State

नलकूपों पर सौ से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को धर दबोचा

अमीनगर सराय, 10 अगस्त 2024 (यूटीएन)।  पिछले कई महीनो से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सैंकड़ों नलकूपों पर चोरी करने वाले गिरोह को सिंघावली पुलिस ने दबोच लिया है।  पकड़े गए चोरी के कब्जे से पुलिस ने दो कट्टे तांबा और चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए है। पकड़े गए चोर  व कबाड़ी से पुलिस अन्य सामान की बरामदगी करने में जुटी हुई है। पिछले एक माह से चोरी ने नलकूपों को अपना निशाना बनाया हुआ था। चोर जनपद के बलेनी, चांदीनगर, बिनौली सिंघावली अहीर के जंगल को अपना निशाना बनाए हुए थे।अब तक  विभिन्न थानों में करीब 100 नलकूपों से तार, स्टार्टर, केबल, कटाउट चोरी कर चुके हैं।   पुलिस ने बुधवार शाम  मेरठ- बागपत  राष्ट्रीय  राजमार्ग पर बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में दोनो ने क्षेत्र के नलकूपों से चोरी करना स्वीकार किया, वही अपने तीसरे साथी कबाड़ी का नाम भी बताया ।पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनो चोर  सलीम, वकील, माजिद  लिशाडी गेट मेरठ  के रहने वाले है, जिनमे सलीम बालेनी क्षेत्र के दत्तनगर का मूल निवासी है और  यहां के रास्तों से परिचित है।पुलिस ने चोरों के पास से दो कट्टे तांबे के तार  सहित चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।वही पुलिस पूछताछ में और सामान की बरामदगी करने में जुटी हुई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 10, 2024

एनबीसीसी करेगा लोगों के अपने घर का सपना पूरा : महेश पवार

बागपत, 10 अगस्त 2024 (यूटीएन)। भगवान महावीर हनुमान ग्रुप के सीएमडी महेश पवार ने कहा कि एनबीसीसी में लोगों को किफायती कीमतों पर फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि उनका अपने घर का सपना पूरा हो सके। महेश पवार ने बताया कि एनबीसीसी इंडिया और एमएचजी मिलकर बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में एक बेहतरीन रियल एस्टेट परियोजना लेकर आए हैं, जो कि बेहद किफायती कीमतों पर उपलब्ध है। बताया कि अक्षरधाम मंदिर से बीस मिनट की दूरी पर थ्री बीएचके फ्लैट्स मात्र तीस लाख रुपये में उपलब्ध है। यह परियोजना भारत सरकार के नवरत्न उद्यम एनबीसीसी इंडिया द्वारा लाई गई है, जिसमें वन बीएचके फ्लैट मात्र 11.83 लाख में और थ्री बीएचके फ्लैट 30 लाख तक में मिलेंगे।   यह दिल्ली एनसीआर का सबसे सस्ता प्रोजेक्ट है, जो अक्षरधाम से सिर्फ बीस मिनट और आईएसबीटी से सिर्फ 19 किमी की दूरी पर स्थित है और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के तहत आता है। यह गेटेड सोसाइटी न केवल सुरक्षित और संरक्षित है, बल्कि यह रेडी टू मूव फ्लैट्स है। इस परियोजना का कंपलीशन सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो चुका है, जिससे आप बिना किसी चिंता के अपने नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं। बैंक लोन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे आपके सपनों का घर खरीदना और भी आसान हो जाता है। पहले से ही यहाँ 700 से ज़्यादा फैमिली रह रही है और अब बचे हुए फ्लैट्स बिक्री के लिए खुले हैं। इसके अलावा इस परियोजना में दुकान और स्कूल प्लॉट भी उपलब्ध हैं, जो सीमित संख्या में हैं। कहा कि सभी को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहिए और इस अनोखी परियोजना का हिस्सा बनना चाहिए।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Aug 10, 2024

सब दल सोचते ही रह गए, 'क्रीमी लेयर' पर स्टैंड लेकर बीजेपी ने ले लिया अडवांटेज

नई दिल्ली, 10 अगस्त 2024 (यूटीएन)। केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में 'क्रीमी लेयर' के प्रावधान पर अपना रुख साफ कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में 'क्रीमीलेयर' बनाने के सुझाव पर सरकार ने अपना स्टैंड साफ कर दिया. कैबिनेट बैठक के बाद सरकार ने संविधान का हवाला दिया.   और साफ संकेत दिया कि आरक्षण के सिस्टम से छेड़छाड़ का उसका कोई इरादा नहीं है. सियासी तौर पर इस बेहद संवेदनशील मसले पर प्रमुख विपक्षी दलों की चुप्पी के   बीच सरकार के इस स्टैंड को एडवांटेज लेने के तौर पर देखा जा रहा है.सरकार ने इसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह आरक्षण के मसले पर दलितों और पिछड़ों के साथ खड़ी है. दरअसल इस फैसले के जरिए सरकार ने दो तरफ से बढ़त लेने की कोशिश की है.   *केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की इस लाइन के बड़े हैं मायने* 'बीआर आंबेडकर के संविधान के अनुसार एसी-एसटी के आरक्षण में क्रिमीलेयर का कोई प्रावधान नहीं है.' यह लाइन शुक्रवार देर रात कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते केंद्रीय सूचना प्रसारण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही. इस लाइन को गौर से पढ़ेंगे तो कई चीजें समझ आती हैं. इसमें बाबा साहेब बीआर आंबेडकर की भी बात है, संविधान का भी जिक्र है और साफतौर पर पूरी लाइन का निचोड़ यही है कि पार्टी दलितों के साथ मजबूती से खड़ी है और संविधान में शामिल उनके हितों की रक्षक है. ऐसे में अब विपक्षी दलों के लिए सरकार पर दलित या संविधान विरोधी होने का आरोप लगाना मुश्किल होगा.   बीजेपी अपने इस फैसले के जरिए जवाब दे सकती है. आगामी चुनावों में बीजेपी इस मूव के जरिए दलितो हितों की हितैषी पार्टी के तौर पर खुद को और मजबूती से स्थापित करने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही संविधान की बात कर बीजेपी ने विपक्ष की काट भी खोज ली है, जो उस पर चुनाव से लेकर संसद तक लगातार संविधान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए घेर रहा था. हालांकि आपको ये भी बता दें कि केंद्र सरकार ने साफ तौर पर 'क्रीमी लेयर' को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन जिस तरह की टिप्पणी केंद्रीय मंत्री ने किया है उसे इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.   *क्रीमी लेयर को लागू करने का क्या है मतलब ?*  सरल शब्दों में अगर 'क्रीमी लेयर' के प्रावधान को समझाने की कोशिश करें तो हम इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण का फायदा लेते हुए जो लोग अब समृद्ध और संपन्न हो चुके हैं, उन्हें अब पहले की तरह ही आरक्षण का पूरा फायदा नहीं मिल पाएगा. जबकि इन जातियों में जो लोग अभी गरीब हैं या पिछड़े हैं उन्हें संपन्न लोगों की तुलना में अब ज्यादा आरक्षण दिए जाने का प्रावधान करने की बात की जा रही है.सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण देते समय ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें 'क्रीमी लेयर' में रखने की बात कही थी जो लोग आरक्षण लेने के बाद अब बेहद संपन्न हो चुके हैं.   *संविधान की बात कर केंद्र ने विपक्ष को दिया करारा जवाब ?* केंद्र सरकार ने'क्रीमी लेयर' को जो जवाब दिया है उससे सरकार ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा है. आपको बता दें कि इसी साल हुए आम चुनाव और उसके शुरू होने से कुछ महीने पहले से विपक्षी दलों का कहना था कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सरकार में वापसी करती है तो वह संविधान को बदल देगी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने क्रीमी लेयर को लेकर जो जवाब दिया है. उससे ये साफ है कि सरकार के लिए संविधान ही सर्वोपरी है और वह संविधान में दर्ज प्रावधानों के तहत ही कोई फैसला ले रही है. ऐसे में विपक्षी दलों द्वारा संविधान को लेकर सरकार के खिलाफ जो नेरेटिव सेट किया जा रहा है उसे भी अब सरकार ने पूरी तरह से नाकार दिया है.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 10, 2024

कालका जी मंदिर में निःशुल्क नेत्र जाँच कैम्प

नई दिल्ली, 10 अगस्त 2024 (यूटीएन)। महंत निवास परिसर, निकट श्री कालका मंदिर नई दिल्ली में डॉक्टर तक्षशिला भूषण और डॉक्टर प्रिया त्रिपाठी के नेतृत्व में महंत राम नाथ चैरिटेबल डिस्पेंसरी और नेत्रम आई फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया ।    शिविर का उद्घाटन कालका जी क्षेत्र की निगम पार्षदा मति योगिता सिंह जी ने किया ।शिविर में सैंकड़ों लोगों ने अपनी आँखों की जाँच कराई ।नेत्रम आई फाउंडेशन की तरफ़ से मुफ़्त दवाई भी बाँटी गई । शिविर में तकनीकी सहायक सुश्री शैली और नीरज का सहयोग अनुकरणीय रहा।   शिविर को सुचारू रूप से आयोजित करने और व्यवस्था बनाये रखने में विक्रम गोस्वामी और उनकी टीम ने भरपूर सहयोग किया । महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत की ने भविष्य में भी लोक कल्याण के अन्य शिविर आयोजित करने का वादा किया ।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 10, 2024

विवेकानंद सोसायटी ने किया वार्षिक रिपोर्ट पत्रिका का अनावरण एवं वृक्षारोपण

पंचकूला, 10 अगस्त 2024 (यूटीएन)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी, कालका-पिंजौर द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट पत्रिका का अनावरण रामकृष्ण मिशन आश्रम, चंडीगढ़ के सचिव स्वामी भीतिहरानंद जी की गरिमामयी उपस्थित में सभी सदस्यों के साथ किया गया। कार्यक्रम का अयोजन सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर के प्रांगण में किया गया। सर्वप्रथम सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ० अजय वर्मा द्वारा सभी का स्वागत किया गया, इसके बाद सोसाइटी के ऑर्गेनाइजर  पीयूष पुंज द्वारा वार्षिक रिपोर्ट के उद्देश्यों को बताते हुए कहा गया कि पत्रिका किसी भी संस्था का दर्पण होता है। इसी तरह से हमारी वार्षिक रिपोर्ट भी पूरी तरह से पारदर्शी है।   इसमें हमारे संपूर्ण वर्ष के आय-व्यय के एक-एक रुपए का विवरण है। तत्पश्चात स्वामी भीतिहरानंद जी के कर कमलों से वार्षिक रिपोर्ट का अनावरण किया गया । अंत में स्वामी भीतिहरानंद जी द्वारा सोसायटी के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया गया। वार्षिक रिपोर्ट के अनावरण के साथ ही प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी विद्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसमें सोसाइटी के सदस्यों द्वारा विभिन्न औषधीय एवं फल वाले पौधों के साथ पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के सलाहकार जसकरण जीत सिंह,उप प्रधान  शेर चंद चावला, परमजीत शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा, सेक्रेटरी रोहित पुंज, सेक्रेटरी एवम प्रवक्ता आचार्य सुनील गौतम, खजांची राजकमल शर्मा एवं सदस्य मुकेश पशरिचा भी उपस्थित थे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 10, 2024

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देकर जीता जनता का दिल

पंचकूला, 10 अगस्त 2024 (यूटीएन)। कालका विधानसभा से भाजपा नेता वीरेंद्र भाऊ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में ब्लैक गैस सिलेंडर लेने के लिए भी जनता को लाइन में लगना पड़ता था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में एक समय वह भी था जब परिवार के दो व्यक्ति अपनी पूरी दिहाड़ी गैस सिलेंडर लेने में लगाते थे और पूरी दिहाड़ी लगाने के बावजूद ब्लैक में गैस सिलेंडर मिले या ना मिले इसकी कोई गारंटी नहीं थी लोग खाली हाथ भी अपने घर वापिस जाते थे।    भाजपा नेता वीरेंद्र भाऊ ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वारा 1 लाख 80 हजार रुपए तक की इनकम वाले जो परिवार है उनके लिए गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए का कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता के हित में लिए गए इस फैसले के लिए वो हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा हित में मुख्यमंत्री नायब सैनी की गाड़ी नॉन स्टॉप दौड़ रही है।    वीरेंद्र भाऊ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पत्रकारों की मांगों को मानते हुए पति- पत्नी दोनों को पेंशन सुविधा देने, पत्रकारों के खिलाफ कभी भी कोई आपराधिक मामले दर्ज होने की स्थिति में पेंशन बंद करने के नियम को हटाने, मीडियाकर्मी का आचरण पत्रकारिता के निर्धारित सिद्धांतों नैतिकता के विरूद्ध पाये जाने पर उनकी पेंशन बंद करने व परिवार पहचान पत्र के अनुसार प्रति परिवार केवल एक सदस्य ही मासिक पेंशन के लिए पात्र होने के नियम को हटाने का भी वो स्वागत करते हैं।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 10, 2024

जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल की मीटिंग का किया गया आयोजन

कालका, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता प्रधान ललित धीमान द्वारा की गई जिस में कई मुदों पर चर्चा की गई l उप प्रधान सुमीर भूषण द्वारा कॉउंसिल की बैठक में सबसे पहला मुद्दा रखा गया कैसे युवाओं को नशे से दूर रखा जाए।युवाओं को कैसे मोटीवेट किया जाये। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले समाप्त हो जाता है। उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।युवाओ को नशा करने से रोकने के लिये जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल जल्द सेमिनार का आयोजन करेगी। जिसमें युवाओं को मोटिवेट किया जाएगा नशे से कैसे दूर रहे। इसी तरह गांव-गांव में युवाओं को प्रेरित करेंगे कि वह नशे से कैसे दूर रहे। नशीले पदार्थों का सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है।  नशे से बचने के लिए सबसे पहले जरूरी है युवा अपने आप को तनाव से दूर रखे। खेल व शिक्षा व अन्य चीज़ों के साथ जुड़े। कुछ कार्यक्रम सेट किये जायेंगे और कोर्सेज भी तैयार किये जायेंगे जिससे युवाओं को नशे की लत को छोड़ने में मदद मिल सके। जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल का दूसरा मुद्दा रहा कि बहुत सारे बुजुर्ग हैं जो जोड़ों के दर्द से पीड़ित है। अपना इलाज करवाने में असमर्थ है। क्योंकि वह अकेले रहते हैं, उनके बच्चे बहुत दूर रहते हैं। जिसकी वजह से उन्हें समय पर सहायता नहीं मिल पाती है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनके लिए बहुत जल्द जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल कैंप लगाएगी और सेमिनार का भी आयोजन करेगी। जिसमें ऐसे बुजुर्गों को मुफ्त में दवाई दी जाएगी। ऐसी दवाई दी जाएगी जिसका परिणाम पहले दिन से ही आने लगेगा । ऐसे बुजुर्ग जो आर्थिक तंगी की वजह से अपना इलाज नहीं करवा पाते उनको मुफ्त में दवाई तब तक दी जाएगी। जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते। इस मौके पर जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल के पुनीत भास्कर, अजीत सिंह, विपुल मंगला, नंद किशोर सैनी, प्रवीण कुमार, रंजना शुक्ला, सचिन बराड़ ,अख्तर फ़ारूक़ी आदि मौजूद रहे । हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 8, 2024

सुनीता शर्मा बनी विप्र फाउंडेशन की हरियाणा महिला अध्यक्ष

पंचकूला, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। पंचकुला में हरियाली तीज के दिन विप्र फाउंडेशन द्वारा हरियाणा जोन में महिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गयी। यह नियुक्ति विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवी जितेंद्र भारद्वाज व हरियाणा विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ  द्वारा की गई। पंचकुला हरियाणा की यशस्वी सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ सोशल एक्टिविस्ट  सुनीता शर्मा को हरियाणा जोन की अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सुनीता शर्मा ऊर्जावान, दूरदर्शी और सामाजिक कार्यों में दक्ष हैं। वे पर फाउंडेशन समाज हित में अनेक कार्यकर्ता है जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शिक्षा में सहायता करता है जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह व सहायता के कार्यक्रम किए जाते हैं। सुनीता शर्मा ने कहा कि वह जल्दी ही हरियाणा महिलाओं की कार्यकारिणी का गठन करने का कार्य करेंगी। इस मौके पर ब्राह्मण समाज की अनेक प्रतिष्ठित महिलाएं मौजूद रही सोनल वशिष्ठ, मुस्कान शर्मा, संतोष शर्मा संगीता कौशल, बीनू, प्रीति कश्यप, सरोज शर्मा। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 8, 2024

Friends Understand the Demands of My Career,” Sandeep Sachdev on Navigating a Busy Schedule

Mumbai, 08 August 2024 (UTN). As we celebrate Friendship Day, it’s a perfect moment to delve into how friendships shape and influence the lives of individuals, including those in the spotlight. Sandeep Sachdev, who is currently captivating audiences with his role as Kamalnath in the popular show Pyaar Ka Pehla Adhyaya Shiv Shakti produced by Prateek Sharma and Parth Shah (Studio LSD), provides a fascinating perspective on the role of friendship both on and off the screen. For Sandeep Sachdev, friendship is incredibly important. He truly values connecting with people and holds his friendships in high regard. Whether he's on set or in his personal life, Sachdev is always there for his friends. "I'm just a phone call away if anyone needs to talk, whether it's something troubling them or just a light-hearted chat. Friendship is very important to me."   When it comes to identifying his best friend, Sachdev finds it challenging to pinpoint just one individual from the various groups he’s been part of over the years.  He acknowledges his mother as his closest confidante. "I would say that my mom is my best friend. I don't hesitate to talk to her about everything."  When it comes to the qualities he values most in his friends, Sachdev emphasizes, "The qualities that I really value the most in my friends and best friends are who is there for you when you need them, and secondly, there is no judgment. Why he called, why is he asking me this, whether you do not meet them for months and whenever you meet you just feel like you have met him just yesterday. I think the quality of love which you get from best friends is of course amazing." The fast-paced and competitive world of television often makes maintaining friendships challenging.    Despite his busy schedule, Sachdev ensures that he makes time for important occasions like birthdays and anniversaries. "Friends really do understand if you can't always make it to every event, but no matter what, if it's a significant moment for a friend, I am always there," he notes. Sachdev’s experience on the set of Pyaar Ka Pehla Adhyaya Shiv Shakti has been marked by the development of close bonds with his co-stars. "Oh, yes, I have a lot of close friends on the set of the show. From my son Kirtan to my on-screen sister Padma, to my on-screen mother Minakshi ji and my brother, Reva, who plays Rimjim, Aditi, and Nandu is played by Vrushab. We all share a great bond. Arjun, Nikki, and Parineeta have always been there, and I love shooting with them." He believes that strong friendships on set translate well on screen, making the work environment more enjoyable and productive.    "If you develop close friendships on set, it really translates well on the screen because the energy and chemistry come across naturally." He finds that the friendships depicted in his role as Kamalnath mirror the authenticity and warmth of his real-life relationships. He believes that both his on-screen and off-screen friendships are marked by transparency and genuine connection. Sandeep credits his friends for significantly contributing to his personal and professional growth. Friends offer invaluable advice and perspectives that help him navigate life's decisions. " It’s always good to get advice from friends, especially when there's a lot of confusion in decision-making. Sometimes, you might not even know the right decision until you hear it from someone you trust. Hearing different perspectives can make you feel more confident and provide you with clearer information. Friendship has greatly contributed to my journey by offering genuine advice without any filters. Friends are honest and straightforward, telling you the truth whether it's good or bad," he ends.   Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).

admin

Aug 8, 2024

Friendships are extremely important to me: Sukhada Khandkekar

Mumbai, 08 August 2024 (UTN). Sukhada Khandkekar, who is seen as Saraswati in Prateek Sharma and Parth Shah’s Pukaar: Dil Se Dil Tak, which is produced under their banner, LSD Studios, says her friends are sometimes more important than her relatives. For her, it’s crucial that her vibe matches with the other person and she takes those relationships very seriously. Speaking on the occasion of International Friendship Day, which will be observed on August 4, she said, “Friendships are extremely important to me, and I’d even say that sometimes they can be more important than my relatives. I believe that friends are those relatives, whom we choose & eventually nurture into relationships. This connection is something that goes beyond age, gender, caste, religion, or profession.”   “ I take relationships very seriously. I clearly distinguish between a co-actor, colleague, friend, best friend, and family. When I say someone is my friend or family, I truly mean it. I take my time to understand the role each person plays in my life and build the relationship accordingly,” she added. On-screen and off-screen, friendships are very important to her. Professionally, when she decides to join a project, she gets deeply involved with her character. “I research and watch world cinema, television, and regional works in various languages—Hindi, English, Marathi, Bengali, Gujarati, Tamil, Telugu—anything that helps me resonate with my character. However, amidst all this, building relationships on a television set can be challenging due to the busy schedule. And the process of building my character inch by inch, is beautifully consuming.    But, when I do get a chance to connect with people on set, organically, I consider myself very fortunate,” she said. “I make sure to nourish these friendships and protect them, even after the project ends. I see these relationships as precious. As they've come to me organically. When it comes to on-set friendships, I view them through a professional lens. It's important to have great coordination with co-actors, DOPs, the team, and the director. Being blessed with fantastic people around you on-set is invaluable. And team Pukar is one such best example.” she added. Sukhada mentioned that she is a very private person, and mostly, her best friends are her childhood friends. People she has known for 25 years, 32 years, friends from school and beyond. “As life progressed, our friendships evolved, but we’ve managed to stay close.   Since moving to Mumbai, I’ve been here for eleven years, and during that time too, I’ve had some very important friendships. I proudly say that my husband is my best friend. I don’t know when my husband, Abhijeet, realized he was in love with me, but he directly asked me to marry him. I agreed to this relationship because he was already my best friend ,” she said. “Falling in love with him happened quickly, and I’m still in love with him. They it changes as time passes, well not with us (touchwood) Even eleven years into our marriage, he still remains my best friend who unconditionally loves me for who i am, infact has brought the best out of me. He’s the first person I want to share everything with, even if I’ve made mistakes.l, I feel he should glbe the first one to know about it. He’s my favorite travel partner, and I’m always excited to spend time with him.   When I get a day off, I come home excited to relax with him and watch something together. So, if you ask me who my best friend is, it’s my husband, Abhijeet. Of course, I have many other friends whom I value deeply, and they have all shaped who I am,” she added. Asked about the qualities she values most in her best friend, she stressed that they are deeply rooted in her experiences over the years. “Friends who have been with me since childhood have shown me how lives can evolve, and their presence remains invaluable. They stand out because even though our lives have changed and we all have experienced ups n downs in our respective carriers. Our bonds remained unaffected, pure. I believe honesty is very important. True friends are those who always keep you grounded, even when you stray off track.   They are the ones who bring out the best in you,” she said. “Secondly, being non-judgmental is important. Friends qre the ones who accept and support, regardless of the circumstances. They listen to you without judgment and offer unconditional support. I have a set of friends who embody these qualities and ibsee them as my pillars,” she added. Speaking of her friendship on the set of the show, she said she would rather describe it as chemistry as the shooting has begun just a few months ago “I have a great time shooting with Sumukhi Pendse (Rajeshwari), even though our characters are very different. We enjoy working together. Abhishek Nigam (Sagar) and I also share a great chemistry.   Whether we're doing emotional scenes or light-hearted ones, the atmosphere becomes enjoyable,” she said. “With Sayli Salunke (Vedika), and Anushka Merchande (Koel), the chemistry is diffferent. More layered. Even though our characters might not always align, we align beautifully with each other. We have fun together. We laugh and joke around, especially before scenes or during readings. But when we start working, it’s a different dynamic.” she added. How has friendship contributed to your personal and professional growth? “I believe I am who I am because of my friends. They help me recognize my strengths and areas where I can improve. They give me honest feedbacks, bring out the best in me and I trust their advice without question. I know I need to make those changes and grow. I owe a lot to my friends. They are like a blessing, and I value them immensely." Sukhada ended.   Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).

admin

Aug 8, 2024