State

महान् सेनानी नीरा आर्य की अमर गाथा को देश भर के शैक्षिक पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाए जाने की मांग

बागपत, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। देश के कई बड़े शिक्षा शास्त्रियों ने नीरा आर्या को देशभर में लागू शैक्षिक पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाए जाने की माग की है। अ.भा. साहित्य परिषद् अलवर और आस्था साहित्य संस्थान अलवर के संयुक्त तत्वाधान में महाकवि बलवीर सिंह करुण की 26 वीं कृति ,बलिदानी नीरा महाकाव्य, के लोकार्पण अवसर पर विद्वानों ने क्रांतिकारी एवं आजाद हिंद फौज की प्रथम जासूस नीरा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए यह मांग उठाई।कार्यक्रम राजस्थान के अलवर के निर्वाणा होटल के सभागार में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर 22 महाकाव्यों के सृजन के विश्व रिकॉर्डधारी महाकवि आचार्य देवेंद्र देव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय खेकड़ा उप्र के संस्थापक तेजपालसिंह धामा एवं मधु धामा को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार और राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के डीन प्रो नंदकिशोर पांडेय, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो डॉ नीलम राठी, गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रो डॉ चारुशिला सिंह, वीरांगना कविता सामोता जी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं महाकवि बलवीरसिंह करुण, पृथ्वी सिंह मील, ओज के राष्ट्रीय स्वर विनीत चौहान ने नीरा आर्य को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने की सरकार से मांग की। उल्लेखनीय है कि, नीरा आर्य आज़ाद हिन्द फ़ौज की स्वतंत्रता सेनानी रही थी और दानवीर सेठ छाजूराम लांबा इनके धर्म पिता थे। कालापानी की सजा से लेकर अनेक घोर यातनाएँ इन्होंने झेली थीं। बलवीर सिंह करुण के महाकाव्य ,बलिदानी नीरा ,से इनका व्यक्तित्व हम सबके सामने आ सका है। वहीं बताया गया कि,दक्षिण भारत में कक्षा 4 की हिन्दी की पुस्तक में नीरा आर्य के जीवन पर एक अध्याय पढ़ाया जाता है। विद्वानों ने देशभर में नीरा आर्य के जीवन को छात्रों को पढ़ाने की वकालत की है।  स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 13, 2024

अखंड भारत संकल्प समिति के बैनर तले हिन्दुओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन व नारेबाजी

बागपत, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। क्लक्ट्रेट बागपत पर जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए अखंड भारत संकल्प समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया ज्ञापन। इस मौके पर बताया गया कि, बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रहे अमानवीय व्यवहार व अत्याचार सहित हिन्दू मंदिरों को तोड़े जाने के समाचार दुखद व आक्रोशित करने वाले हैं। आम जनमानस वहां की घटनाओं से उद्वेलित है।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि, जिस तरह से बांग्लादेश में हिन्दुओं को मारा जा रहा है, बहन - बेटियों को बंधक बनाकर उनके साथ बलात्कार किये जा रहे हैं ,लोगो के सामूहिक धर्मांतरण कराये जा रहे हैं तथा उनके घरो को लूटा जा रहा है। व लोगो को जिन्दा जलाया जा रहा हैं वह सब बेहद निंदनीय हैं। ऐसे हालातों को देखते हुए विश्व समुदाय में यह मामला उठाया जाये और हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों को जल्द रोका जाये । कहा कि, आज जो बांग्लादेश मे हिन्दुओं के साथ हो रहा है, वह बेहद ही दिल को झकझोर देने वाला है। ज्ञापन देने वालों में मधुसूदन शास्त्री, अंकित बड़ोली, प्रियंका आर्या, जयकुमार कंडेरा, कपिल शर्मा, पूजा शर्मा, सत्यवीर ठाकुर, राजीव राजपूत, दीपक मानव, हिमांशु कौशिक, राजू चौहान, ललित, मनु, पारुल आर्या, शुभम भारद्वाज, राकेश आर्या, मनोज आर्या, कपिल शास्त्री, राजेश आदि कार्यकर्ता व समाज के लोग मौजूद रहे।  स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 13, 2024

प्रमुखता से एचएमटी फैक्ट्री को दोबारा चलाये जाने की मांग की गई

कालका, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। कालका पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचने पर कांग्रेस अंबाला लोकसभा सांसद वरुण मुलाना को फुल बुके देते हुए हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा ने उनका भव्य स्वागत किया । वहीं इस मौके पर उन्होंने स्थानीय समस्याओं के बारे में सांसद को अवगत करवाया और प्रमुखता से एचएमटी फैक्ट्री को दोबारा चलाये जाने की मांग की गई। शर्मा ने बताया कि पार्षदों द्वारा कालका में पीने के पानी की समस्या स्ट्रीट लाइट और गार्बेज की समस्या के साथ साथ टूटी हुई मेन रोड बारे में बताया गया। शर्मा ने बताया कि वरुण मुलाना ने आश्वासन दिया है कि वह सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाएंगे। पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि वरुण मुलाना हमारे पहले ऐसे सांसद हैं जो लोगों के बीच जा जाकर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं आज से पहले कभी भी कोई भी संसद इस तरह से लोगों की समस्याएं जानने के लिए यहां पर नहीं पहुंचा।  उन्होंने कहा कि सांसद वरुण मुलाना द्वारा लोगों की आवाज को उठाने का काम किया जा रहा है । वही पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि एचएमटी फैक्ट्री को दोबारा से चालू करने के मुद्दे को भी सांसद में उनके द्वारा उठाया गया और यदि एचएमटी फैक्ट्री को दोबारा चालू किया जाएगा तो पिंजौर कालका क्षेत्र की सबसे बड़ी बेरोजगारी की समस्या को खत्म किया जा सकता है। पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी अपनी जीत का परचम लहराएगी क्योंकि मौजूदा सरकार के शासनकाल में हर वर्ग अब परेशान हो चुका है लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है जिसके नतीजे विधानसभा चुनावों में देखने को मिल जाएंगे। इस मौके पर सुरजीत कौर, पूर्व सरपंच गुरचरण, हर्ष कुमार, पार्षद अश्विनी, पार्षद दर्शन, पार्षद उजाला बक्शी, हरदेव चांदला, राजेश बेनीवाल, सोनू, संजय, रघुवीर सोढ़ी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।  हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 13, 2024

एनआईआरएफ रैंकिंग में प्रबंधन संस्थान में आईआईएम बंगलूरू, मेडिकल श्रेणी में एम्स नई दिल्ली रहा आगे

नई दिल्ली, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 के तहत कॉलेज श्रेणी की रैंकिंग 2017 में शुरू की गई थी। सोमवार को शिक्षा मंत्रालय से केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा इसकी घोषणा कर आधिकारिक वेबसाइट पर रैंकिंग जारी की गई। इसमें प्रबंधन श्रेणी में शीर्ष स्थान पर अहमदाबाद रहा। उधर मेडिकल श्रेणी में एम्स नई दिल्ली आगे रहा।   एनआईआरएफ रैंकिंग में प्रबंधन संस्थानों में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ), 2024 में प्रबंधन श्रेणी में अहमदाबाद के बाद आईआईएम बंगलूरू और आईआईएम कोझिकोड का स्थान है। दो आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली भी प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए शीर्ष दस सूची में शामिल हैं। '   वहीं मेडिकल कॉलेजों की श्रेणी में एम्स नई दिल्ली शीर्ष पर है। वहीं पीजीआईएमई चंडीगढ़ तथा सीएमसी वेल्लोर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। रैंकिंग में फार्मेसी में जामिया हमदर्द पिछले साल के दूसरे स्थान से ऊपर उठकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, जबकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद दूसरे स्थान पर खिसक गया है।    बिट्स पिलानी ने इस श्रेणी में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। विधि संस्थानों में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बंगलूरू शीर्ष पर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली दूसरे स्थान पर और नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद तीसरे स्थान पर रहे हैं। अनुसंधान के क्षेत्र में आईआईएससी बंगलूरू को शीर्ष पर रखा गया है, वहीं आईआईटी मद्रास और आईआईटी दिल्ली क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे हैं।   *16 श्रेणियों में बांटा गया*   इस साल इन 16 श्रेणियों में रैंकिंग जारी की गई है-समग्र, यूनिवर्सिटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर, कॉलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूट, फार्मेसी, डेंटल, एग्रीकल्चर एवं संबंधित क्षेत्र और इनोवेशन। इस साल तीन नई श्रेणियां ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और राज्य से वित्तपोषित सरकारी विश्वविद्यालय शामिल हैं। *डेंटल में चेन्नई का सविता इंस्टीट्यूट भी* डेंटल कॉलेजों में सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई और मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज ने शीर्ष दो स्थान बरकरार रखे हैं, जबकि मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली ने तीसरा स्थान हासिल किया है।   *जामिया ने लगातार तीसरे वर्ष विश्वविद्यालय की श्रेणी में तृतीय स्थान पाया* एनआईआरएफ 2024 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने तृतीय स्थान हासिल किया है। यह लगातार तीसरी बार है जब विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त किया है। जामिया के कार्यवाहक कुलसचिव एम नसीम हैदर ने मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से इस पुरस्कार को प्राप्त किया। जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद शकील ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि एनआईआरएफ रैंकिंग में लगातार तीसरे वर्ष तीसरा स्थान बरकरार रखने पर खुशी है।   इसका श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत व छात्रों के अनुशासन को जाता है। विश्वविद्यालय के मानक को बनाए रखने में गैर-शैक्षिक कर्मचारी भी सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि शीर्ष स्थान पर पहुंचना आसान है, लेकिन उसे कायम रखना कठिन है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शोधार्थियों ने गुणवत्तापूर्ण शोध द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बता दें कि वर्ष 2016 में एनआईआरएफ रैंकिंग में 83वें स्थान पर रहने वाला विश्वविद्यालय वर्ष 2022 में तीसरे स्थान पर पहुंच गया और विगत दो वर्षों से यह अपना तीसरा स्थान कायम रखे हुए है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 13, 2024

सावन के चौथे सोमवार को 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया भगवान आशुतोष का जलाभिषेक

बालैनी, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के पुरा महादेव गांव स्थित ऐतिहासिक भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम तक 1 लाख से अधिक श्रदालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर परिवार मे सुख शांति की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के बाहर और अंदर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। सावन के चौथे सोमवार को ऐतिहासिक परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर, सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं के जयकारो से गूंज उठा। सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर पहुँचना शुरू हो गया और मंदिर के बाहर लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी। श्रद्धालुओं ने लंबी लंबी लाइनों मे घण्टो इंतजार करने के बाद भगवान आशुतोष पर भांग, दुध, धतुरा, शहद चढ़ाकर जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगी।  मंदिर के मुख्य पुजारी पं जयभगवान शर्मा ने बताया कि शाम तक 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा, साथ ही सीसीटीवी कैमरो से भी मेले की निगरानी की गई। मंदिर के बाहर और अंदर पीएससी और आरएएफ टीमें भी डयूटी पर मौजूद रही। उमस के चलते कई महिलाए हुई बेहोश। पुरा महादेव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिये आये श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने के लिये घण्टो लाइनो मे इंतजार करना पड़ा। गर्मी और उमस के चलते लाइनो मे लगी कई महिलाएं बेहोश हो गई, जिन्हे डयूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियो ने उपचार के लिये डॉक्टरो को दिखाया।इसके बाद दोपहर में हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, तो श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और वह काफी खुश नजर आए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 12, 2024

सुख व शांति के लिए पाप तजो और प्रभु भजो : तत्वचिंतक उत्तम मुनि

बडौत, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। जैन स्थानक मंडी में चातुर्मास कर रहे राष्ट्रसंत व उत्तर भारत के प्रमुख प्रवर्तक आशीष मुनि ने प्रवचन धारा प्रवाहित करते हुए कहा कि, दुनिया में सदा पुण्य पाप का खेल चलता रहता है। जब तक पुण्य-साथ देता है, सब अनुकूल ही होता है। पर, जब पापोदय होता है, कुछ भी करो तब सब उलटा ही होता है, अपने भी पराये बन जाते हैं। अनुकूल भी प्रतिकूलता में बदल जाता है। राष्ट्रसंत ने बुन्देलखण्ड के राजा छत्रसाल का उदाहरण देते हुए कहा कि, जब छत्रसाल बच्चे थे, तब पड़ोसी राजा ने उसदेश में आक्रमण किया, तब बालक को वहीं छोडकर मां-बाप भाग गये। कुछ देर बाद मां की ममता जागी, बच्चे की खोज में मां वापस आयी, तो देखकर दंग रह गयी। बच्चा प्रसन्न होकर किलकारियां कर रहा है। ऊपर देखा, तो पेड में छत्ता लटका है, उसी में से शहद की बूंद बच्चे के मुख‌ में टपक रही हैं। कहा कि, पुण्यवान का साथ तो प्रकृति भी देती है। इस मौके पर सर्वप्रथम साध्वी सलोनी जी म. ने भजन प्रस्तुत किया, फिर तत्व चिन्तक उत्तममुनि जी ने फरमाया, जीवात्मा सुख चाहता है, पर सुख मिले, ऐसा काम नहीं करता। पाप तजो, प्रभु भजो, यही सुख शांति के स्रोत हैं। धर्म सभा में शिखर चंद्र जैन, संजय जैन, डॉ अमित राय जैन, अमरचंद, पवन जैन, मनोज जैन, इंद्राणी जैन, मोनिका जैन आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 12, 2024

भगवान पार्श्वनाथ को समर्पित किया 23 किग्रा का निर्वाण लड्डू

छपरौली, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर व भगवान महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। श्रावण शुक्ल के पवित्र दिन रविवार को जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक के मौके पर जैन श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाया। इस दौरान संगीतमय वातावरण के बीच प्रातः वेला में भगवान पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक किया गया व शांतिधारा की गई। ब्रह्मचारी भैया गौरव जैन ने बताया कि मुकुट सप्तमी का पर्व जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर जैन धर्म के लोग बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। भगवान पार्श्वनाथ को झारखंड के तीर्थराज सम्मेद शिखर जी स्वर्ण भद्र टोंक से मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर कौशल जैन, बा ब्र गौरव भैया प्रिंस जैन ऋषभ जैन द्वारा 23 किलो का निर्वाण लड्डू समर्पित किया गया। समाज के लोगों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया व महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र जैन, अजय जैन, भुनेंद्र जैन, गौरव जैन, जिनेंद्र जैन, महेश जैन, राजीव जैन, राजेश जैन, सत्येंद्र जैन, मोहित जैन, अंकुर जैन, प्रिंस जैन, ऋषभ जैन, आदि समाज के लोग उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 12, 2024

मेरठ के जैन नगर के संस्थापक फूलचंद महाराज की स्मृतियां भी जैन समाज के लिए जीवंत पथप्रदर्शक

बडौत, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। जैन स्थानक मंडी में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए प्रवर्तक आशीष मुनि महाराज ने कहा कि, इस संसार में प्रतिदिन लाखों- लाख बच्चे जन्म लेते हैं, उन बच्चों को यदि एक जगह पर एकत्रित किया जाए तो एक विशाल नगर बसाया जा सकता है। जन्म लेने वाले बच्चों में कोई हिंसाजन्य कार्य में लगते हैं, कोई दुराचार -पापाचार आदि में पड़कर जीवन का विनाश करते हैं। उनमें से पूजनीय,वंदनीय श्रद्धास्पद कोई- कोई विरल विभूति ही हो पता है। पप्रवर्तक जैन मुनि ने बताया कि, अरिष्ट नेमिनाथ भगवान एवं वासुदेव कृष्ण के वंशज यादव परिवार में जन्म लेने वाले फूलचंद महाराज अपने पिता का अनुसरण करते हुए मुनि जीवन में दीक्षित हो कर।  विद्वत्ता हासिल कर जनमानस को सेवा, दया सहानुभूति, करुणा आदि मानवीय गुणों के इंसानियत का पाठ पढ़ाने वाले बने ।1947 में देश विभाजन के समय रावलपिंडी से समाज को सुरक्षित निकालकर जैन नगर मेरठ में बसाने का गुरुत्व कार्य उन्हीं के द्वारा किया गया। ऐसे समाज के मसीहा संघ संरक्षक फूलचंद  महाराज की दीक्षा जयंती के पावन प्रसंग पर उत्तर भारत प्रवर्तक से आशीष मुनि महाराज, तत्व चिंतक उत्तम मुनि महाराज, भरत मुनि की महाराज, साध्वी वृद्धि जी महाराज ने अपने मनोगत भाव रखें। इस अवसर पर लुधियाना, दिल्ली आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु भाई-बहन दर्शनार्थ पधारे थे। अंत में डॉ. अमित राय जैन ने संघ संरक्षक फूलचंद महाराज साहब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा विभिन्न सूचनाएं दी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 12, 2024

राम नाम के प्रताप से पत्थर भी नहीं डूब पाते, ऐसे में संसार सागर से साधारण मनुष्य रहे निश्चिंत

अमीनगर सराय, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। तेडा गांव में कर्मगिरि  समाधि मंदिर में चल रही श्री राम कथा में पं दिनेश चन्द शास्त्री ने कहा कि, राम का नाम ही सर्वोत्तम है। राम  नाम का जप करने से मनुष्य इस जीवन से मुक्ति पा जाता है। कहा कि, श्री राम का जीवन मनुष्य के लिए एक जीवंत उदाहरण है।  कथा मर्मज्ञ पंडित दिनेश शास्त्री ने कहा,किसी भी परिस्थिति में विवेक से काम लेते हुए सदैव मानवता के लिए जीवन जीना  चाहिए। राम की महिमा का गुणगान करते उन्होंने समुद्र पर पुल बनाते समय का उल्लेख किया और बताया कि, जिस तरह राम नाम के लिखे हुए पत्थर भी पानी पर तैर गए थे। उसी तरह मनुष्य भी राम नाम लेने से मोक्ष को प्राप्त हो जाता है और अलग अलग योनियों में नहीं भटकता। कथा के उपरांत सांयकाल गोस्वामी  तुलसीदास की जयंती कार्यक्रम भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सभी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।कथा में राहुल गिरी, राकेश गिरी, कृष्णपाल, मनोज शर्मा, ओमपाल आदि का विशेष सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 12, 2024

मुख्यमंत्री का कालका मंडी में आयोजित तिरंगा यात्रा मे गर्म जोशी से विरेंद्र सिंह भाऊ ने किया स्वागत

पंचकूला, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। नायब सिंह सैनी आज जिला पंचकूला के कालका में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता की जय के उदघोषों के साथ तिरंगा यात्रा को रवाना किया। कालका विधानसभा से भाजपा नेता वीरेंद्र भाऊ ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पुष्प देकर उनका स्वागत किया और अपने इलाके कि समस्याओं का ज्ञापन भी दिया।    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ तिरंगा यात्रा में वीरेंद्र सिंह भाऊ ने मंच सांझा किया। देशभक्ति से ओतप्रोत यह यात्रा कालका मंडी से शुरू होकर काली माता मंदिर, कालका में सम्पन्न हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक काली माता मंदिर कालका में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में भी शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। काली माता मंदिर से कालका मंडी कार्यक्रम स्थल तक स्थानीय लोगों और बच्चों ने मुख्यमंत्री का फूलों से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी सहर्ष लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 12, 2024