-
○ सिरसली के जंगल में शिकारियों के खटके में फंसा तेंदुआ, 4 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू
○ होली चाइल्ड एकेडमी में हुआ मातृ पितृ पूजन
○ भाजपा ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सफाई ठेके व विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत
○ विद्या भवन में मोदी हाऊस बना चैम्पियन
○ कोणार्क के तीन दिवसीय खेलों के समापन अवसर खिलाड़ी किए पुरस्कृत, बढाया हौसला
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट करने पर ब्राह्मणों समाज में आक्रोश
पीलीभीत,19 जून 2024 (यूटीएन)। बिलसंडा थाना क्षेत्र से सटी ग्राम पंचायत सिंबुआ निवासी दो युवकों ने फेसबुक पर पोस्ट की वीडियो में ब्राह्मणी को जाटव बिरादरी की पत्नी के रूप में दिखाया गया है । जिस कारण ब्राह्मण समाज के लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है उक्त लोगों ने आरोपियों से फेसबुक पर वायरस की गई। पोस्ट को डिलीट करने को कहा आरोपियों ने मामले को हल्के में लेकर अनसुना दिया। वहीं दूसरी ओर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने मामले को गंभीरता से लेकर फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। खबर लिखे जाने तक बिलसंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की अखिल भारतीय ब्रह्मण सभा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बताया अगर पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नही करती है जनपद के उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी अगर जरूरत पड़ी दो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |
admin
Jun 19, 2024
झाझरा नदी में सुरक्षा दीवार (डंगा) लगाने की हुई शुरुआत- लतिका शर्मा
पिंजौर, 19 जून 2024 (यूटीएन)। सोमवार को गाँव रज़्ज़ीपुर-सूरजपुर के साथ लगती झाझरा नदी में डंगा लगाने के काम का शुभारंभ किया गया। पिछले वर्ष भारी बरसात के कारण झाझरा नदी में आये अत्यधिक पानी की वजह से स्थानीय लोगों को भारी आर्थिक नुक़सान का सामना करना पड़ा था। झाजरा नदी के साथ बस्सी आबादी के पूरे के पूरे घर तेज बहाव में बह गए थे और जीवन अस्थ-व्यस्त हो गया था। स्थानीय निवासियों की मांग थी कि नदी में सुरक्षा दीवार (डंगा) लगायी जाये। पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने मुख्यमंत्री के सिंचाई विभाग सलाहकार देवेंद्र सिंह से भेंट कर कालका क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान से अवगत करवाया था तथा नदी-नहरों से भविष्य में आबादी को नुक़सान ना हो इस बारे में ज़रूरी मुरम्मत कार्य भी जल्द से जल्द करवाने कि मांग को रखा था, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग को मानते हुए 80लाख रुपये इस काम के लिए मंज़ूर किये है । सोमवार को इसका शुभारंभ सिंचाई विभाग द्वारा विधिवत रूप से किया जा चुका है। कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल ने बताया कि इस कार्य में 1096 फीट लंबी दीवार को तीन स्तरीय स्टीनिंग के साथ बनाया जाएगा। ज्ञात रहे एक माह बाद फिर मानसून की शुरुआत होने वाली है अधिकारियों का कहना है कि मानसून से पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान पार्षद रेखा देवी, बाबा रामपाल सोढ़ी, गुरमीत भाग्गा, सतीश कुमार, गुरमुख सिंह, बबली रावत द्वारा पूर्व विधायक लतिका शर्मा का धन्यवाद किया गया। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
Ujjwal Times News
Jun 19, 2024
घग्घर नदी में धारा 144 लगे होने के बावजूद आकार मचाते है हुडदंग
पिंजौर, 19 जून 2024 (यूटीएन)। रायतन क्षेत्र के गांव बुर्ज कोटिया, जल्लाह, फतेहपुर दीवानवाला, मगनी वाला, केदारपुर ढालुवाल रायपुर आदि के साथ लगती घग्घर नदी में बाहर से आने वाले लड़के एवम् लड़कियों ने क्षेत्र का माहौल ख़राब कर रखा है। नदी में आकर युवा नशा करते है और नदी में मौज मस्ती के नाम पे अश्लीलता फैलाई जा रही है। जानकारी देते हुए जिला परिषद पंचकुला वार्ड 3 से पार्षद प्रतिनिधि गुरुचरण अंबका ने बताया की उन्होंने आज अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डीसीपी पंचकुला को एक ज्ञापन सौंपकर इससे निजात दिलाने की गुहार लगाई। ज्ञापन में बताया की । ज्ञापन में बताया की बाहर से युवक युवतीया यहां पर आते है और आकर शराब एवम अन्य मादक पदार्थों से यहा हुडदंग मचाते है। जिसके कारण हमारे क्षेत्र का माहौल ख़राब हो रहा है तथा हमारे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया की संबंधित अधिकारियों सख्त दिशा निर्देश देकर हमारे क्षेत्र में हो रहे इन असमाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। ज्ञात रहे इसी जगह पर पहले भी अचानक नदी में पानी आने से कई लोग अपनी जान गवां चुके है। पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में हो रही इन असमाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पीसीआर वैन की ड्यूटी लगाई जाए। इस मौके पे जिला पार्षद प्रतिनिधि गुरचरण अम्बका जिला पार्षद बहादुर राणा ककराली, अमन सरपंच सरकपुर आदि मौजूद थे। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
Ujjwal Times News
Jun 19, 2024
भक्तिमय माहौल में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सह प्रज्ञा पुराण कथा संपन्न
नालंदा,18 जून 2024 (यूटीएन)। बिहारशरीफ के अयोध्यानगर में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का सोमवार को भक्ति में माहौल में संपन्न हो गया। हरिद्वार के शांतिकुंज से आए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के प्रकांड पंडित वा कथावाचक सुरेश बाबू के द्वारा कथा और प्रवचन और भजन कीर्तन किया गया जिसमे लोगो ने आनंद पूर्वक सुना । समापन के मौके पर बढ़ते ग्लोबिंग वार्मिंग को देखते हुए हर व्यक्ति एक एक पेड़ लगाने के साथ साथ अपने अंदर के छुपे बुराइयों को मिटाने का संकल्प लिया गया । पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा रात्रि ब्रह्म दीप महायज्ञ जो काफी मनमोहक था। श्रद्धालु अपने घरों से दीप लेकर आए और दीप प्रज्वलित कन्याओं के द्वारा रंगोली बनाया गया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री शक्ति पीठ के पुजारी पहलाद कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, आयोजक सुरेश यादव ,अनुज कुमार, अंकित कुमार ,मीना देवी रेखा देवी सुनैना देवी गीतांजलि देवी, राखी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिला प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुस्तैद रहे। जिला प्रशासन वा स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान मुस्तैद दिखे और हमेशा गस्ति के साथ साथ कार्यक्रम स्थल पर अपनी पैनी नजर बनाए रखे और उपस्थित रहे। सैकड़ो लोगो ने लिया गुरुदीक्षा और दीक्षा, सैकड़ो बच्चो का हुआ विद्यारंभ संस्कार, दर्जनों लोगों का हुआ पुंसवन संस्कार और एक बच्चे का हुआ नामकरण। बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |
admin
Jun 18, 2024
बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में 107 भूमिहीनों के बीच मंत्री श्रवण कुमार ने किया बासगीत पर्चा का वितरण
नालंदा - बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में 107 भूमिहीनों के बीच मंत्री श्रवण कुमार ने किया बासगीत पर्चा का वितरणऑपरेशन बसेरा 2 टू के तहत सोमवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 107 भूमिहीनों के बासगीत पर्चा का वितरण किया । इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ प्रखंड के चिन्हित 126 भूमिहीनों को जमीन देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था । जिसमें से 107 लोगों का पर्चा आने के बाद आज वितरण किया गया। वास भूमिहीन श्रेणी के परिवारों को घर बनाने के लिए तीन से पांच डिसमिल जमीन देने दिए जाने का प्रावधान है । मुख्यत सरकारी जमीन चिन्हित कर ही ऐसे परिवार को बसाया जाता है । जमीन मुहैया होने के बाद मकान बनाने के लिए भी ग्रामीण आवास योजना, पीएम और सीएम आवास योजना का लाभ इन लोगों को दिया जाएगा । मकान बनाने के लिए 1लाख 20 हजार और शौचालय बनाने के लिए 12 हजार दिए जाएंगे । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता अंचलाधिकारी प्रभात रंजन, जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव , संजय कुशवाहा, धनंजय मुखिया, प्रमोद कुमार ,प्रदीप मुखिया, मुन्ना पासवान, राजकुमार मांझी ,उपेंद्र दिलवाला, मुन्ना मांझी ,बिट्टू कुशवाहा, आकाश कुमार काजल, इंदु चौहान, संजीत पटेल, सोनू रविदास, राम जन्म रविदास , सत्येंद्र पासवान व अन्य मौजूद थे। *किस पंचायत में कितने लोगों में मिला पर्चा* पचौड़ी पंचायत 46 तिऊरी पंचायत 4, सरबहदी पंचायत 4 , सिंग्थु पंचायत 4, तेतरावां 3, वियवानी पंचायत 5, पावा पंचायत 10 व अन्य । बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |
admin
Jun 18, 2024
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बीघा गांव में सन्दिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत
नालंदा,18 जून 2024 (यूटीएन)। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बीघा गांव में सन्दिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि व्यापार में लगाए रुपए हड़पने के लिए उनका पार्टनर और उसकी पत्नी ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया । मृतक पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के खरजमा गांव निवासी स्व सर्वे सिंह के 58 वर्षीय पुत्र विजेंद्र प्रसाद है। उनका एकंगरसराय बाजार में आयुर्वेद का दुकान है और वह पेशे से वैध थे।मृतक के बेटे जयप्रकाश ने बताया कि उसके पिता गड़ेरिया बीघा गांव निवासी ओम प्रकाश और उनकी पत्नी संजू देवी के साथ पार्टनरी पर गड़ेरिया बिगहा गांव में हर्बल मच्छर अगरबत्ती का उद्योग लगाए थे। संजू देवी की जमीन थी जबकि उसके पिता ने फैक्ट्री लगाने में अपना पैसा इन्वेस्टमेंट किया था। काम के सिलसिले में उसके पिता बीती रात निर्माणाधीन फैक्ट्री में ही रुक गए थे।सोमवार की सुबह संजू देवी ने फोन कर बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। फैक्ट्री पहुँचे जहाँ देखा कि शव जमीन पर पड़ा हुआ है। पार्टनर और उसकी पत्नी मौके से फरार थी । बेटे ने बताया कि उसे संदेह है कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। अगले दो दिनों के बाद मच्छर के अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री शुरू होने वाली थी। इसके लिए सारी जरूरी कागजातों को पूरा कर लिया गया था वहीं गुजरात से अगरबत्ती बनाने के मशीन भी पहुंच चुकी थी। एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया की मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टिया जांच में यह बात सामने आई की चाय पीने के बाद अचानक उनकी मौत हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |
admin
Jun 18, 2024
संपत्ति बटवारा को लेकर गोतिया के बीच जमकर मारपीट , आधा दर्जन जख्मी
नालंदा,18 जून 2024 (यूटीएन)। रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में संपत्ति बटवारा को लेकर दो पक्षों के बीच हुए जमकर मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं । सभी जख्मी को परिवार वाले इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ।एक पक्ष का जख्मी सिद्धेश्वर यादव, सरिता देवी और विवेक कुमार जबकि दूसरे पद से नागेश्वर यादव ,संतोष यादव और अनीता देवी है ।दूसरे पक्ष के नागेश्वरी यादव का आरोप है कि वह खेत देखने जा रहे थे इसी दौरान पूर्व से घात लगाए चचेरे भाई ने लोहे चीन रोड और लाठी डंडे से पिटाई करने लगा शोर सुन उनका पुत्र उन्हें बचाने आया तो उन लोगों ने उसके साथ भी यहां तक कि जब घर की महिलाएं बीच बचाव करने पहुंची तो उनलोगों उसके साथ भी मारपीट किया । दोनों पक्षों का आरोप है कि संपत्ति बंटवारे को लेकर कई बार पंचायती भी हुई मगर बटवारा नहीं करना चाहते हैं। जिसके कारण खेत बेकार पड़ा रह जाता है । जबकि दूसरे पक्ष का कहना यह है कि हमारे पूर्वजों के भी जमीन को यह लोग अपना बताकर बटवारा करने का दबाव बना रहे हैं । इसपर हमलोग राजी नहीं है । इसी को लेकर बार-बार मारपीट और गाली गलौज किया करता है ।रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि भूमि विवाद में गोतिया के बीच मारपीट की घटना घटी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |
admin
Jun 18, 2024
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर हुए चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन, चोरी के सामान के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार
नालंदा,18 जून 2024 (यूटीएन)। परवलपुर थाना इलाके के मई गांव में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के बंद पड़े पुस्तैनी मकान में हुए चोरी की घटना का पुलिस उद्भेदन करने का दावा कर रही है । पुलिस ने चोरी के समान के साथ 7 बदमाश को गिरफ्तार किया है ।हिलसा डीएसपी 2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि 15 जून को रजिस्टार बृजेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह द्वारा थाने में चोरी की घटना का एफआईआर दर्ज कराया था । जिसमें उन्होंने नगदी समेत 5 लाख के सामान की चोरी की बात बताई थी। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 24 घंटे के भीतर चोरी में शामिल तीन नाबालिग समेत 7 लोगों को चोरी की सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों में शैलेश कुमार,नंदलाल गोप, बिहारी गोप और संजीत कुमार शामिल है।पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच चांदी की दुर्गा की प्रतिमा, एक एलसीडी, एक मोटर, गैस सिलेंडर सोलर प्लेट और पंखा को बरामद किया है ।छापेमारी टीम में सीआई श्रीकांत, थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, दरोगा राहुल कुमार , मनोज कुमार व जवान शामिल थे । बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |
admin
Jun 18, 2024
पीएम के आगमन को लेकर सज धज कर तैयार है नालंदा यूनिवर्सिटी,नवनिर्मित भवन का करेगें उद्घाटन
नालंदा,18 जून 2024 (यूटीएन)। पीएम नरेंद्र मोदी 19 जून को राजगीर स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। पीएम के आगमन के पहले एसपीजी पहुंच गई। प्रधानमंत्री गया का हवाई जहाज गया में लैंड करेगा। जहां से वह राजगीर पहुचेगे। सबसे पहले 9 बजकर 45 मिनट पर प्राचीन नालंदा विश्व विद्यालय के भग्नावेशष देखने नालंदा आयेंगे। इसके बाद नालंदा यूनिवर्सिटी जाएंगे ।नालंदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने बताया कि यह हमारी यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही यादगार क्षण होगा। यह हमारे लिए उत्सव जैसा है। पीएम के आगमन को ले राजगीर में सुरक्षा के लिहाज से हेलीकॉप्टर से रिहर्सल किया गया। एसपीजी के अधिकारी चप्पे-चप्पे की जांच कर रहे हैं।ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीएम के आगमन को लेकर रुट में बदलाव किया गया है। कारगिल चौक से नालंदा, सिलाव होते हुए राजगीर जाने वाली हाईवे पर सभी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। राजगीर जाने वाली वाहन पावापुरी, गिरियक होते हुए राजगीर जायेंगे। नवादा से आनेवाली सभी गाड़ियाँ गिरीयक पावापुरी होते हुए बिहारशरीफ आएगी। गया से बिहारशरीफ की ओर आने वाली गाड़ियाँ सरवहदा से खुदागंज, इस्लामपुर, एकंगरसराय होते हुए बिहारशरीफ आएगी। छबिलापुर से आनेवाली सभी गाड़ियां परवलपुर होते हुए बिहारशरीफ आएगी। छबिलापुर से राजगीर आनेवाली सभी गाड़ियाँ कटारीमोड़, सी०आर०पी०एफ० कैम्प, विरायतन होते हुए राजगीर जाएगी। नवादा से राजगीर आनेवाली सभी गाड़ियों झूला मोड़, अम्बेदकर चौक, पी०टी० जे०एम० कॉलेज होते हुए राजगीर बाजार आएगी। दीपनगर बाजार से राजगीर आनेवाली सभी गाड़ियां वास्तु विहार, नानंद, गिरीयक रोड होते हुए राजगीर आएगी। बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |
admin
Jun 18, 2024
किरठल गांव के पंचायतघर में ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा, दस्तावेज फाड़े,हुई नामजद रिपोर्ट
बडौत,18 जून 2024 (यूटीएन)। किरठल गांव के पंचायतघर में ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार शर्मा को पिटाई कर घायल कर दिया गया। साथ ही सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए गए। तहरीर मिलने पर पुलिस ने नामजद आरोपी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, 15 जून को वह किरठल गांव के पंचायतघर में सरकारी कार्य कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही राजकुमार बाइक लेकर वहां आया और बिना कारण गालियां देने लगा। विरोध करने पर राजकुमार ने मेज पर रखी फाइलें, रजिस्टर फाड़कर फेंक दिए। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर शुभम् बचाने आया, तो उसके साथ भी गाली-गलौच की। पुलिस का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ मारपीट और सरकारी दस्तावेज फाड़ने के मामले में आरोपित राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाददाता, आशीष चंद्रमौलि।
admin
Jun 18, 2024