-
○ सिरसली के जंगल में शिकारियों के खटके में फंसा तेंदुआ, 4 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू
○ होली चाइल्ड एकेडमी में हुआ मातृ पितृ पूजन
○ भाजपा ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सफाई ठेके व विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत
○ विद्या भवन में मोदी हाऊस बना चैम्पियन
○ कोणार्क के तीन दिवसीय खेलों के समापन अवसर खिलाड़ी किए पुरस्कृत, बढाया हौसला
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
फ्लाइंग आफिसर पारुल दांगी को भाकियू प्रधान ने किया सम्मानित, समाज को बेटियों पर गर्व
बडौत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर बनी गांव लुहारी की पारुल दांगी को समारोह पूर्वक सम्मानित किया भारतीय किसान यूनियन प्रधान द्वारा। बताया, बेटियों के हर क्षेत्र में आगे बढने पर समाज गौरवान्वित। सम्मान समारोह में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुई पारुल दांगी को भारतीय किसान यूनियन प्रधान द्वारा प्रतीक चिन्ह दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ राजेश प्रधान, राष्ट्रीय प्रभारी चौ ईश्वर सिंह चहल, राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ चंद्रवीर राष्ट्रीय महासचिव संजीव दांगी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अमित मलिक, प्रवीण कुमार जिलाध्यक्ष बागपत विक्की बालियान जिला अध्यक्ष मेरठ महिला जिलाध्यक्ष मंजू देवी मोहित ढाका विशाल बालियान रवि तालियान आदि द्वारा कहा गया कि, आगे बढती बेटियों से युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा लेनी होगी। *नये सदस्य शामिल, राजीव दांगी बने प्रतिनिधि राष्ट्रीय महासचिव* दूसरी ओर प्रदीप फौजी के मकान पर भाकियू प्रधान की बैठक की अध्यक्षता चौ सुखबीर सिंह व संजीव दांगी के संचालन में संपन्न हुई, जिसमें किसानों व मजदूरों की समस्या को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई। इस मौके पर राजीव दांगी को प्रतिनिधि राष्ट्रीय महासचिव, प्रदीप फौजी को जिला महासचिव बागपत के पद पर मनोनीत किया गया तथा दर्जनों किसानों को यूनियन की सदस्यता दिलाई गई। बैठक में सुधीर प्रधान डॉ श्यामपाल अनिल तूगाना मा संजीव मा नरेंद्र सिंह नरेश कुमार किरण सिंह, चौ मुकेश कुमार आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
24 घंटे से भी कम समय में लूट की घटना का खुलासा ,लूटी गई नकदी व सामान सहित 3 गिरफ्तार
खेकडा, 20 जून 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने एक महिला से हुई लूट की घटना का किया सफल अनावरण । चौबीस घंटे से भी कम समय में लूटी गई नकदी व अन्य सामान सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। थाना क्षेत्र के गाँव मुबारिकपुर की नहर पुलिया के पास बागपत की एक महिला से उसकी नकदी व अन्य सामान लूट लिया था। घटना के संबंध में महिला के पति गुलफाम निवासी बागपत द्वारा तहरीर देकर बताया कि, तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी पत्नी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक मुकेश कुमार तथा यूटी एसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे से भी कम समय में घटना का खुलासा करते हुए तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की नकदी ₹ 3000, 1 मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त 1 बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल सहित 1, 1 जिन्दा कारतूस व 1 अवैध चाकू भी बरामद किया । स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
संजीव बालियान व पूर्व विधायक संगीत सोम द्वारा एक दूसरे पर लगाए आरोपों की जांच जरूरी
बागपत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। मोदी 2 में राज्यमंत्री रहे डॉ संजीव बालियान तथा पूर्व विधायक संगीत सोम द्वारा एक दूसरे पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच कराने के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया गया जिला मुख्यालय पर। आजाद अधिकार सेना ने गंभीर प्रकृति के आरोपों की सीबीआई से जांच कराने की मांग अपने ज्ञापन में की है। संगठन के मेरठ जोन अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, उपाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र जिला महासचिव राखी शर्म जिला मंत्री योगेश नीरज राजपूत, रविंद्र राजपूत. संजय, विवेक, पंकज आदि द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा एक दूसरे पर लगाए गए। अत्यंत गंभीर आरोपों की सीबीआई जांच हेतु विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि, भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने पिछले दिनों एक प्रेस रिलीज जारी कर पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर गलत तरीके से हजारों करोड़ों की संपत्ति अर्जित किए जाने, शुक्र तीर्थ में लगभग 800 बीघा तथा ऑस्ट्रेलिया में सैकड़ो एकड़ बेनामी जमीन खरीदने तथा हत्या के तीन मामलों में संदिग्ध भूमिका होने के आरोप लगाए थे। इसके बाद संजीव बालियान के निकटस्थ संजीव सहरावत ने एक वीडियो जारी कर संगीत सोम पर गोकशी का अवैध धंधा करने, हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार करने तथा लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए थे। आजाद अधिकार सेना का मानना है कि, आरोपों की झड़ी के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ज्ञापन मैं उक्त प्रकरण की सीबीआई जांच हेतु मांग की गई। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
प्रत्येक जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी को शीघ्र भवन उपलब्ध कराया जाएगा
बागपत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। यूपी की इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की लखनऊ में आयोजित मैनेजिंग कमेटी की बैठक प्रदेश के डिप्टी सीएम व सभापति बृजेश पाठक ने कहा कि, रेड क्रॉस का कार्य और भी अच्छे तरीके से चले, इसके लिए तमाम जिलों में भवन उपलब्ध कराया जाएगा। लखनऊ के रेड क्रॉस भवन केसर बाग मे प्रारंभ हुई बैठक में बागपत जनपद की ओर से सचिव एवं मैनेजिंग कमेटी के सदस्य अभिमन्यु गुप्ता ने पटका पहनाकर एवं पगड़ी ओढाकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का अभिनंदन किया तथा बैठक का संचालन महासचिव डॉ हिमा बिंदु नायक ने किया। बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा कि, जिलों में रेड क्रॉस सोसाइटी को शीघ्र ही जिलाधिकारियों के माध्यम से भवन उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे रेड क्रॉस का कार्य तीव्र गति से सुचारू रूप से चल सके। डिप्टी सीएम पाठक ने 70 जिलों से पधारे प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि, अधिक से अधिक समाज के लोगों को रेड क्रॉस आंदोलन से जोड़ा जाए। उन्होने सभी जिलों के कोष को रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी के नाम खाता संचालन का अधिकार देने का पत्र लिखने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में बागपत जनपद से छपरौली निवासी राहुल गुप्ता व अभिमन्यु गुप्ता बैठक में मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
Arman Apologizes to Abhira, Stands in Rain, Refuses to Leave
Mumbai, June 19, 2024 (UTN). In today's episode of "Yeh Rishta Kya Kehlata Hai" produced by Rajan Shahi( Directors Kut Production), Arman apologizes to Abhira, but Madhav insists that she avoid him. Despite Madhav's repeated demands for Arman to leave, he persists by sending flowers and expressing his love for Abhira. Madhav criticizes Arman for his gesture, suggesting he should have given a more expensive gift. Arman retorts that Madhav's lack of similar gestures towards Vidya makes him dismissive of Arman's effort. The tension escalates as Madhav forcibly expels Arman from the house, but Arman remains undeterred. Meanwhile, Sanjay is anxious as the judge's holiday delays Arman and Abhira's separation proceedings. Abhira worries about Arman's well-being, but Madhav reminds her of Arman's engagement to Ruhi during her time of need. Arman brings Abhira’s bag, claiming he felt her presence during his baraat, and asks if she felt the same. Arman’s family—Manoj, Manisha, Krish, Kiara, and Aryan—query about his meeting with Abhira. Madhav answers for him, asserting that Abhira will not return to the Poddar house. Vidya and Kaveri discover Madhav’s presence with Abhira. Abhira urges Madhav to return to Vidya, but he reveals his efforts to save their relationship, emphasizing that Vidya and Arman are both under Kaveri's influence. Abhira tries to feed Arman, who seeks her forgiveness and vows never to leave her again. He promises to convince Kaveri, but Abhira remains firm, reminding him of his abandonment during her time of need. Arman stands in the rain, refusing to leave. Madhav advises Abhira to stop worrying about Arman, reminding her of her past sufferings. Concerned for Arman's health, Madhav insists he return home. Arman, however, remains resolute in taking Abhira with him. Abhira urges Arman to leave, but he persists in the rain. She calls Ruhi, who questions if Abhira believes she can be happy with Arman. Will Abhira forgive Arman and return to him? Can Arman convince Kaveri and mend their relationship? Stay tuned to find out. Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).
admin
Jun 19, 2024
I personally don't have any trouble balancing my personal life with my work schedule
Mumbai, June 19, 2024 (UTN). Megha Sharma, who has been part of shows like Baal Krishna, Mahakali – Anth Hi Aarambh Hai, and Pandya Store, says time management has never been a problem for her, and that’s why she has been able to balance her personal and professional lives so well while working in a daily soap. She said, “It's true that working in daily soaps means hardly any holidays and little time to even catch your breath. But it's all about managing your time well. I personally don't have any trouble balancing my personal life with my work schedule because I know how to prioritize and divide my time effectively. So, time has never been a problem for me in both aspects of my life.” Sharing that she is not a fan of night shoots, she stressed that it not only takes a toll on one’s physical health but mental health too. She said, “I'm a morning person. They really take a toll on my physical health because I don't get enough sleep, and then the next day, it's back to the same schedule. And when it comes to mental health, it definitely affects anyone. When you don't get enough sleep, you tend to get cranky the next day. So yeah, night shoots are not my thing.” But daily soap does mean a daily grind, and it can be physically very exhausting, especially with the summers at the peak. Megha said she makes sure she stays hydrated to battle the heat of the season. “It's absolutely true that working on daily soaps means facing the daily grind, especially in the summer when it gets really hot. The heat makes it tough to work, and you're constantly craving something cold. The fluctuation between hot and cold can mess with your health, leaving you feeling weak and unmotivated. To cope, I make sure to stay hydrated at all times. I drink coconut water, juice, and carry electrolytes with me to replenish whenever I feel dehydrated. I also always have a portable fan handy to keep cool,” she ended. Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).
admin
Jun 19, 2024
The idea of love is shaped in many ways by technology today: Anuraadha Tewari
Mumbai, June 19, 2024 (UTN). Dil Dosti Dilemma writer Anuraadha Tewari feels technology has and will affect relationships. She believes that the relationship presented in the digital world is completely different from the one in the real world. She shared that love has a different meaning on the internet, and it is not a real one. “Technology will affect relationships, just like it affects every other walk of life. It is a revolution, and our beings are altered by it. So even the idea of love, in many ways, is shaped by technology today. It's about the right and left swipes. About a digital persona that may be very different from the real one. It's about having Facebook affairs and Instagram One Night Stands. About breaking up over a text. It is really an alternate universe, and in that, love has a different shade. But in many ways, it has made people lose their inhibitions a lot more and connect with strangers with more elan,” she said. “It is a lonely world out there, and love aided by technology is the way of the future. I am waiting for people to fall in love with AI and bots. It will happen soon,” she added. Anuraadha believes that because of the increasing work pressure, there is a lack of time for everything, not just me time. “I think, in general, there is a lack of time. The work pressures are too high. Added to that are digital distractions. Then there is just too much content to watch. Connecting with friends and traveling are also very high on people's priorities. All of this makes it difficult for people to make too much time for others,” she said. “In fact, a lot more people are focusing on me-time today. It's become quite the trend. So in that sense, 'people time' seems like too much energy to waste, unless absolutely necessary. My own Friends' Circle has shrunk from a very vast circle to maybe three really close friends. I don't feel the need or have the time to reach out to anyone more than that. Yet, I have functioned on dollops of me-time all my life. I feel that is sacrosanct, especially for an artist. People's energy, however, is equally important for a society to remain sane and civil. It is good to keep hanging out with people,” she concluded. Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).
admin
Jun 19, 2024
Actress Shiwani Chakraborty Remembers Her Late Father: "He Will Always Be My First Hero"
Mumbai, June 19, 2024 (UTN). This Father's Day, actress Shiwani Chakraborty seen in Maati Se Bandhi Dor opened up about the significant impact her father had on her life. In a heartfelt tribute, she remembered her father's valuable lessons and the strong bond they shared. "My father played a very important role in my life. The father-daughter bond is precious and can't be expressed in words. It's about feelings and emotions," she said, reminiscing about her father who passed away in 2019. Shiwani credited her father for teaching her patience, honesty, and the importance of hard work. "He taught me to let time speak and be polite with everyone. I worship my work like God, just like he did," she shared. The actress emphasized the importance of fathers, often overshadowed by mothers. "Fathers are less expressive, but my baba was different. We shared open discussions, even about boyfriends. He taught me to be in others' shoes and was never judgmental," she said. Shiwani connected with the movie Piku, which depicts a similar father-daughter bond. "I remember him every day and can feel his presence and blessings. My baba loved the gym and was into bodybuilding; he also loved teaching me. Additionally, he was passionate about music and was a very good singer, and these two things made him the happiest," she concluded. Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).
admin
Jun 19, 2024
Seeing me happy and pursuing my dreams makes my father happiest: Aradhana Sharma
Mumbai, 19 June 2024 (UTN). Aradhana Sharma, who is currently seen in Suhagan Chudail, says her father is happiest seeing her pursue her dreams. Speaking on the occasion of Father’s Day, which will be celebrated on June 16th, she said, “Seeing me happy and pursuing my dreams makes my father happiest.” He's always encouraged me to follow my passion and stay true to myself. His happiness lies in knowing that he's played a part in my journey and that I'm fulfilling my potential in the industry,” she added. She agrees that her father too is less expressive than other fathers, but as she grew older, she opened up to him. She said, “I think everyone is different. If I talk about my father, he is a little less expressive and vocal, but as I grew older, I started talking to him. He listens to me, and somewhere I feel the distance between him and me has decreased.” “I have always given him attention, always expressed myself to him. I really love him, I want him, and I need him, so I never missed a chance to tell him how much I love him. From his side, too, it kept growing. Initially, it couldn't be so expressive, but yes, gradually, even he became more expressive. And now, the relationship is growing, and it's good,” she added. Aradhana also stressed that mothers' emotions are portrayed more prominently in TV and films, however, she added, “Fathers have a profound impact too, and their roles should be showcased more in our storytelling. In my career, I'd love to portray more nuanced father-daughter relationships on screen.” She also shared that Piku was the film that resonated deeply with her. “Although it focuses on a father-daughter relationship, it beautifully captures the dynamics and emotions involved. I appreciate films that explore such complex relationships, as they allow us to connect with our own experiences and emotions,” she ended. Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).
admin
Jun 19, 2024
वैष्णव संप्रदाय और सनातन धर्म के ऊपर कुठाराघात है आमिर खान की फ़िल्म "महाराज"
मुंबई, 19 जून 2024 (यूटीएन)। भारतीय फिल्म जगत में कुछ लोग विवादों में जानबूझकर बने रहना चाहते हैं शायद उनको लगता है कि बिवादों के बगैर उनको शोहरत हासिल नहीं हो सकती है । और इस विवादों को बढ़ावा देने के लिए वे किसी ना किसी हिन्दू भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर उसे अभिव्यक्ति की आज़ादी और सिनेमैटिक लिबर्टी के नाम पर दर्शकों के सामने परोसकर उसपर पैसा कमाना चाहते हैं। ऐसी ही धृष्टता करने की हिमाकत इसबार किया है यशराज प्रोडक्शंस ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर । दरअसल यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स ने महान वैष्णव सम्प्रदाय के ऊपर मनगढ़ंत तरीके से बेबुनियाद चीजों को जोड़ते हुए एक फ़िल्म "महाराज" बनाई है जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद को लॉन्च करने की प्लानिंग किये हुए हैं । अब आमिर खान का नाम आये तो बिना विवादों के यह इंसान फिल्में बना ही नहीं सकता । इनके द्वारा पहले बनाई गई फ़िल्म पीके, थ्री इडियट जैसी फिल्में भी विवादों का हिस्सा बनी थी जिसमें इनकी हरकतें सिर्फ हिन्दू समाज को बदनाम करने वाली ही थीं जबकि इन्होंने कभी भी मुखर होकर या किसी भी फ़िल्म के माध्यम से मुस्लिम समाज की कुरीतियों के ऊपर एक डॉक्युमेंट्री तक बनाना उचित नहीं समझा है । इसी बात को लेकर इसबार वैष्णव सम्प्रदाय को मानने वाले अनुयाइयों ने गुजरात उच्च न्यायालय में फ़िल्म महाराज की स्ट्रीमिंग को लेकर एक याचिका दायर कर दिया जिसपर सुनवाई करते हुए गुजरात उच्च न्यायालय ने यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी करते हुए स्ट्रीमिंग को तत्काल रोकने का आदेश पारित कर दिया । फ़िल्म की स्ट्रीमिंग आज से होना निश्चित हुआ था। दरअसल फ़िल्म महाराज के बनाने वालों की दलील है की वे एक किताब से प्रेरित होकर यह फ़िल्म बना रहे हैं जबकि उस किताब की मूल अवधारणा ही हिंदुत्व के ख़िलाफ़ एक साजिश है । इसमें सन 1962 में हुए एक मुकदमें को केंद्रबिंदु में रखकर फ़िल्म की पटकथा तैयार की गई है जिसमें बिना किसी आधार के ही पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर अंग्रेज जज ने सनातनी विचारों के खिलाफ निर्णय दिया था। इस केस में यदुनाथ जी बृजनाथ जी महाराज हिन्दू समाज की पैरवी एक तथाकथित समाज सुधारक पत्रकार करसनदास मुलजी के उस आलेख के बारे में किया था जिसमें उसने महराज पर सेक्सुअल गतिविधियों में लिप्त होने का निराधार आरोप लगाकर षड्यंत्र रचा था। इस केस में पूरा पब्लिक अटेंशन महराज के साथ था लेकिन उस अंग्रेज जज ने अपने मनमाने तरीके से उस मुलजी के पक्ष में फैसला सुनाया था । दरअसल आनंद प्रज्ञा टीवी ओटीटी के संस्थापक और मालिक संजय भट्ट उसी वैष्णव परम्परा को मानने वाले एक आध्यात्मिक प्रवक्ता भी हैं जो अपने वैष्णव सम्प्रदाय और सनातन समाज मे राजीव लोचन महराज के रूप में जाने जाते हैं। वैष्णव परम्परा को मानने वाले राजीव लोचन महाराज वल्लभ कुल से बेहद नजदीकी सम्बंध रखते हैं। वो कहते हैं कि भट्ट तैलंग गोस्वामी परिवार और वल्लभ कुलीन परिवारों में वैवाहिक सम्बन्धों तक कि घनिष्ठता सदियों पूर्व से बनी हुई है । संजय भट्ट का कहना है कि ये महराज फ़िल्म जो बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की तैयारी कर लिए थे इसलिए इनकी इस हरकत से सनातन धर्म को लेकर गलत मंशा ही परिलक्षित प्रतीत होती है । सदियों पहले मुगल शासकों ने सनातन पर प्रहार किया और अब उनके अनुयायी भी उसी नक्शे कदम पर कदमताल करते हुए चल रहे हैं । हम इनकी इन्हीं मंशाओं को कभी भी सफल नहीं होने देंगे । सदियों पूर्व मुगलों ने भी गुस्ताख़ी किया टैब भी सनातन मजबूती से अपने पथ पर टिका रहा ,उसके बाद अंग्रेज आये और उन्होंने भी अपने तरीके से हमें बदनाम करने, हमें नीचा दिखाने और अपमानित करने के हजारों प्रयास किये, हमारे क्रांतिकारियों को उन्होंने आतंकवादी करार दिया लेकिन फिर भी सनातन के उपासकों ने उनके ऊपर विजय पताका फहराते हुए देश को उनके चंगुल से आजाद कराया। अब एकबार पुनः साइलेंट तरीके से फ़िल्म बनाकर एकबार फिर से उन्हीं कुरीतियों के भ्रामक आवरण बनाकर ये विदेशी मानसिकता के पोषक लोग हमारी सनातन संस्कृति को बदनाम करने की ओछी कोशिश कर रहे हैं । हम उन्हें इस कोशिश में कत्तई नहीं कामयाब होने देंगे । मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
admin
Jun 19, 2024