-
○ सिरसली के जंगल में शिकारियों के खटके में फंसा तेंदुआ, 4 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू
○ होली चाइल्ड एकेडमी में हुआ मातृ पितृ पूजन
○ भाजपा ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सफाई ठेके व विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत
○ विद्या भवन में मोदी हाऊस बना चैम्पियन
○ कोणार्क के तीन दिवसीय खेलों के समापन अवसर खिलाड़ी किए पुरस्कृत, बढाया हौसला
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
13 से 18 साल के बच्चे बुरी संगति के कारण हो रहे हैं नशाखोरी के शिकार, चलाएं सुधार अभियान
बडौत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा समाज को इसकी लत से हटाने तथा अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में सक्रिय भागीदारी व अभियान चलाने के लिए चौरासी चौधरी ने थांबा चौधरियों सहित वरिष्ठ समाजसेवियों से आगे बढकर दायित्व निभाने का आह्वान किया। नगर की पट्टी चौधरान में ब्राह्मण समाज 84 देश खाप चौधरी सुभाष शर्मा के आवास पर थांबा सहित समाज के लोगों की बैठक में कहा कि, जनपद बागपत में अच्छी सोच रखने वाले युवा पीढ़ी के बच्चे नशा छोड़कर संस्कृतिवान बनें व समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लें । कहा कि, बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और इस कारण वे मानसिक रोगी भी बनते जा रहे हैं, इसका कारण गलत संगत है। 13 से 18 साल के बच्चे इस क़दम को उठा रहे हैं, जिनपर ध्यान देने की विशेष जरूरत है। कहा कि, सभी युवा वर्ग नशे को छोड़कर अपनी संस्कृति को पहचानें व अपने परिवार तथा बड़े बुजुर्गों के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें । इस मौके पर राकेश शर्मा घनश्याम शर्मा पप्पू शर्मा अनिल मुखिया राधेश्याम शर्मा बबली अमित शर्मा मोनू शास्त्री आचार्य संजय शर्मा आचार्य विकास शर्मा के अलावा बैठक में समाज के लोग मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
जिला उद्योग बंधु की बैठक, निवेश मित्र पोर्टल के संदर्भ ना रहे लंबित : जितेंद्र प्रताप सिंह
बागपत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु व व्यापार बंधु के साथ बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा, उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भों की समीक्षा की, जिसमें निवेश मित्र के अंतर्गत कुल 371 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 294 टोटल अप्रूव हुए तथा 14 आवेदन निरस्त किये गएगए, जिनके संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा की। कहा कि, समय अंतर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भ निस्तारित हों और संबंधित आवेदक को भी जानकारी दी जाए कि, किस वजह से आवेदन निरस्त किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा, उद्यमियों को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए व जनपद में उद्योग क्षेत्रों का विकास बृहद् स्तर पर होना चाहिए, इसके लिए उद्यमी की समस्या को संबंधित अधिकारी त्वरित गति व गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें और आपस में समन्वय भी स्थापित करते रहें । बागपत इंडस्ट्री बेलेफेयर एसोसिएशन द्वारा बागपत वॉटर ओवर हेड टैंक को क्रियाशील कराए जाने के साथ ही प्रत्येक पहुंच मार्ग पर पानी की लाइन से कनेक्ट हाइड्रेट लगाए जाने एवं एक भूमिगत पानी का स्टोरेज टैंक भी स्थापित कराई जाने की मांग की गई थी, जिसमें 90 उद्यमियों की सहमति के आधार पर संबंधित विभाग से ₹5,00000 का बजट मिल गया है, जिससे जल निगम द्वारा सर्वे कराकर इस पर शीघ्र ही कार्य कराया जाएगा, जिससे उद्यमियों एवं आसपास के क्षेत्र को लाभ प्राप्त होगा। त्रिशिव टेक्सटाइल खेकड़ा धारा 80 संबंधित जो समस्या थी, उसमें धारा 116 के अंतर्गत आवेदन करने के निर्देश दिए और कहा कि इस प्रकरण को 15 दिन में हल किया जाए तथा अपर जिला अधिकारी को अवगत कराया जाए। वहीं आकृति ज्वेलरी क्राफ्ट्स प्रा लि सिसाना को विद्युत संयोजन की स्वीकृति भाग 400 किलोवाट को 600 किलोवाट करने के लिए विद्युत विभाग से अपेक्षा की गई है, जिसपर जिलाधिकारी ने उपकरण 7 दिन में लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि संबंधित प्रकरण का टेंडर कर दिया गया है, जल्दी कार्य हो जाएगा। बैठक में कॉन्टिनेंटल होम फर्निशिंग खेकड़ा इकाई की थिंक गैस कनेक्शन की लंबित समस्या पर जिलाधिकारी ने गैस पाइपलाइन समस्या का समाधान 15 अगस्त तक करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, जीएम डीआईसी अर्चना तिवारी, अधीक्षण अभियंता केपी खान, उद्यमी अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
स्कार्पियो में धक्का लगाने से मना करने पर पीएसी कांस्टेबल से गाली गलौज व मारपीट, मुकदमा दर्ज
बालैनी, 20 जून 2024 (यूटीएन)। स्कार्पियो में धक्का न लगाने पर पीएसी के कांस्टेबल के साथ की गई मारपीट के मामले में गांव के मिंटू पुत्र विनोद व एक अज्ञात के खिलाफ हुआ मुकदमा कायम। क्षेत्र के गांव मतातनगर निवासी अमित कुमार मेरठ स्थित पीएसी 44 वीं वाहिनी में तैनात हैं, वह 17 जून को अपने गांव मतातनगर आया हुआ था और किसी काम से बुडसेनी गया था। जैसे ही वह काम करके अपने गांव चलने लगा, तो सराय की तरफ से एक स्कार्पियो आ कर रुकी और पीएसी के कांस्टेबल को गाड़ी में धक्का लगाने के लिए कहने लगे तथा गाड़ी सवार गाली गलोच करने लगे। पीएसी के जवान ने विरोध किया, तो गाड़ी सवार युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।गांव के आसपास से ग्रामीणों ने पीएसी के जवान को बचाया । इसके बाद वे पीएसी जवान को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना पुलिस का कहना है की पी ए सी के जवान की तहरीर पर गांव मतातनग्र निवासी मिंटू पुत्र विनोद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है जांच के आधार पर कार्यवाही की जायेगी स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
कार बचाने के चक्कर में टेंकर पलटकर खाई में गिरा, चालक व परिचालक घायल
बालैनी, 20 जून 2024 (यूटीएन)। पुरा महादेव- हिंडन नदी पुल के समीप कार को बचाने के प्रयास मे टेंकर अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गया, जिसमें चालक और परिचालक दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार की शाम एक केंटर किनोनी मिल से चीनी लेने के लिये जा रहा था। जैसे ही वह पुरा महादेव -हिंडन नदी के समीप पहुँचा,तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में केंटर अनियंत्रित हो गया और बराबर मे खाई मे जा गिरा, जिसमें केंटर चालक बदायूं निवासी मनीष व परिचालक लोनी निवासी अमरपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया हादसे को दावत दे रहा है खतरनाक मोड़ पूरा महादेव से मेरठ रोहटा रोड पर जाने वाले रास्ते पर पुरा महादेव हिंडन नदी पर खतरनाक मोड़ बना हुवा है, जहां पर रोज हादसे होते हैं। गन्नों के सीजन में तो इस खतरनाक मोड़ पर कई बार गन्ने के ट्रक पलट जाते हैं तथा रोज बाइक सवार भी गिरकर घायल होते रहते हैं। इस मोड पर अतिरिक्त सुविधा या सडक को चौड़ा किए जाने की मांग की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
गर्मी और लूओं को नजर अंदाज कर भगवान् परशुराम के भक्त द्वारा 11धूनों के मध्य तपस्या व मौनव्रत शुरू
बालैनी, 20 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के परशुराम खेड़ा मंदिर पर पं योगेंद्र ने जगत कल्याण के लिए 11 धूनों के मध्य बैठकर शुरू किया मौन व्रत व तपस्या। उन्होंने मौनव्रत व तपस्या शुरू करने से पूर्व कहा कि,सबसे बड़ी पूजा मां बाप की सेवा होती है। जीवन में इंसान को सच्चे रास्ते पर चलकर जीवो पर दया करनी चाहिए तथा वृक्ष कभी न फल भखें दी ने संचे नीर को आत्मसात् कर तथा संतों से समाज हित के लिए की जारही साधना के मद्देनजर जनहित को सर्वोपरि मानना चाहिए और बिना स्वार्थ के कर्म करने चाहिएं। तपस्वी पं योगेंद्र ने बताया कि, उनके गुरु भगवान परशुराम होने के कारण उन्हें यहां पर तपस्या करने का सुनहरी अवसर मिला। समाज कल्याण के लिए अंत समय तक भी हार नहीं माननी चाहिए और निरंतर अच्छा प्रयास करने चाहिएं, जिससे मानव जीवन सफल हो सके।इस मौके पर सूरज मुनि जी महाराज देव मुनि जी महाराज, केवल सोनी, चंद्रपाल सिंह सुनहरा योगेंद्र नीतू आदि मौजूद रहे। हर साल 11 दिन की तपस्या करने वाले पं योगेंद्र, भगवान परशुराम को अपना गुरु मानते हैं। उनकी यह तपस्या से शुरू होकर 30 जून तक होगी तथा उसदिन भंडारे एवं प्रसाद का वितरण भी होगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
चाहत खन्ना को अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत और गहनता से प्रशिक्षण लेते देखा गया
मुंबई, 20 जून 2024 (यूटीएन)। एक कलाकार के रूप में, चाहत खन्ना एक ऐसी शख्स हैं जिन्होंने हमेशा खुद को नियमित सीमाओं से परे धकेला है। वह सबसे अविश्वसनीय और मेहनती व्यक्तियों में से एक है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, उसके पास प्रशंसकों की एक वफादार सेना है जो हमेशा सभी सही कारणों से उसका समर्थन करती है। वह वास्तव में लोगों की कलाकार हैं और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, उनके लगभग सभी प्रदर्शनों ने उनके दर्शकों को जबरदस्त खुशी दी है। आप सभी को उनके पिछले प्रदर्शनों के बारे में थोड़ा बताने के लिए, हमने उन्हें अतीत में बड़े अच्छे लगते हैं, यात्री, प्रस्थानम, कुबूल है और कई अन्य गानों से दिल जीतते देखा है। कुछ दिन पहले चाहत की तस्वीरें उनके सेट से वायरल हुई थीं, जहां वह अपने किरदार की पोशाक में सजी-धजी थीं। उन्हें अपने सह-अभिनेताओं विशाल कोटियन और क्रिस्नन बैरेटो करमचंदानी के साथ देखा गया और हम निश्चित रूप से और अधिक उत्सुक हो गए। अच्छा अंदाजा लगाए, उस प्रोजेक्ट के अलावा, उनकी ओर से और भी बहुत कुछ हो रहा है। चाहत फिलहाल अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए अपने फिटनेस गेम को बढ़ाने में काफी व्यस्त हैं। अक्सर, हमें जिम में उनकी कसरत और पसीना बहाते हुए वीडियो वायरल होते हुए देखने को मिलते हैं और खैर, इसके साथ उनका एक समर्पित उद्देश्य भी जुड़ा हुआ है। इसके बारे में अधिक पूछे जाने पर, उत्साहित और प्रेरित चाहत ने कहा और हम उद्धृत करते हैं। "ठीक है, फिटनेस हमेशा मेरे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा रही है और मैंने हमेशा अच्छा और सही दिखने पर ध्यान केंद्रित किया है। हालांकि, जब किसी प्रोजेक्ट के लिए भी आवश्यकता आवश्यक है, तो यह समझना महत्वपूर्ण है कि आपको और भी बहुत कुछ चाहिए।" यह एक बहुत ही दिलचस्प आगामी परियोजना है जिसके लिए मैं शूटिंग कर रहा हूं, जहां मैं एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहा हूं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे किसी भी प्रकार का व्यंग्य बनाने के बजाय सम्मानजनक होना चाहिए। मेरी भूमिका मुझसे एक निश्चित स्तर पर फिट रहने की मांग करती है और इसीलिए, मैं वजन-प्रशिक्षण के साथ-साथ हृदय व्यायाम दोनों के साथ उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-प्रतिदिन कड़ी मेहनत कर रहा हूं। और मेरा आहार भी उच्च-प्रोटीन और कम कार्ब वाला है जिसमें बहुत अधिक फाइबर होता है, मैं इस विश्वास को सही ठहराने के लिए सब कुछ करने के लिए दृढ़ हूं। निर्माताओं ने मुझमें दिखाया है। मुझे विश्वास है कि यह प्रोजेक्ट मेरे प्रशंसकों को भी बहुत खुश करेगा। अधिक विवरण जल्द ही आने वाले हैं। वायरल वीडियो देखें जहां वह अपनी मुख्य मांसपेशियों को प्रशिक्षित करते हुए अपने कैजुअल ब्लैक जिम वियर में जबरदस्त लग रही हैं खैर, ऐसा लगता है कि चाहत का आगे का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं ताकि वह अपनी खुशहाल जिंदगी को सफलतापूर्वक जारी रखें। उम्मीद है कि यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री आगे भी अपनी सभी आगामी परियोजनाओं में जलवा बिखेरती रहेगी। अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
admin
Jun 20, 2024
अलंकृता सहाय भारतीय मनोरंजन उद्योग में सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित युवा अभिनेत्रियों में से एक हैं
मुंबई, 20 जून 2024 (यूटीएन)। मनोरंजन के क्षेत्र में उन्होंने जिस तरह की यात्रा की है वह वास्तव में अभूतपूर्व और अच्छी है, साथ ही वहां से शुरुआत करने वाले कई युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी है। वह वर्तमान में अपने नवीनतम प्रोजेक्ट 'टिप्सी' की सुपर सफलता से ताज़ा हैं और इस तथ्य में कोई संदेह नहीं है कि उन्हें वास्तव में अपने अभिनय और चरित्र के लिए बहुत प्यार मिला है। पिछले कुछ साल फिल्मों, वेब प्रोजेक्ट्स और म्यूजिक वीडियो के मामले में अलंकृता के लिए काफी अद्भुत रहे हैं। और इतना ही नहीं, वह धीरे-धीरे ब्रांडों के बीच भी पसंदीदा बनती जा रही हैं। वह हाल ही में एक विशेष ब्रांड शूट के लिए चीन रवाना हुई और इस दिवा के लिए वास्तव में आकाश ही उसकी सीमा है। काफी समय से, खासकर उनके आखिरी प्रोजेक्ट की सफलता के बाद, उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। अच्छा, अंदाज़ा लगाओ क्या दोस्तों? आखिरकार हमारे पास एक अपडेट है। प्रतिभाशाली और मेहनती अभिनेत्री अब अपनी अगली वेब श्रृंखला 'पति पत्नी और कांड' के लिए पूरी तरह तैयार है। जो एमएक्स प्लेयर, अतरंगी और जियो सिनेमा के सहयोग से है। अलंकृता इस प्रोजेक्ट में सुनैना का किरदार निभा रही हैं और हम बेहद उत्साहित हैं। इसके बारे में अधिक पूछे जाने पर, अलंकृता ने चुप्पी साधे हुए कहा, ठीक है, भगवान का शुक्रिया, पिछला साल विशेष रूप से मेरे लिए काफी अच्छा रहा है। मेरे काम को अच्छे पुरस्कारों के साथ मान्य किया गया है और उन्हें नए अच्छे काम के साथ आगे बढ़ाया गया है। टिप्पी विशेष थी और उसके लिए मुझे जो प्यार मिला उसके बाद। मैं अपनी अगली फिल्म में कुछ दिलचस्प और अलग करने की उम्मीद कर रहा था और तभी 'पति पत्नी और कांड' मेरे पास आई जिसमें मेरा किरदार सुनैना है। मैं वास्तव में इस परियोजना में अच्छा प्रदर्शन करने और एक बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं। सर्वोत्तम संभव तरीके से।"खैर, अलंकृता सहाय को एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने और एक और खास प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए बधाई। हमें वास्तव में विश्वास है कि यह परियोजना निश्चित रूप से उसकी सफलता की लय को पहले की तरह जारी रखने में मदद करेगी। उनके अच्छे भाग्य और सफलता की कामना करता हूं अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
admin
Jun 20, 2024
सोनू कक्कड़ अपने मसालेदार लाल हॉट ऑफ-शोल्डर मिडी गाउन और स्टिलेटोज़ में सबका ध्यान खींच रही हैं
मुंबई, 20 जून 2024 (यूटीएन)। सोनू कक्कड़ भारतीय मनोरंजन उद्योग में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और प्रशंसित गायिकाओं में से एक हैं और उन्होंने अपने जीवन में जिस तरह की यात्रा की है वह वास्तव में प्रेरणादायक है। एक कलाकार के रूप में, वह हमेशा खुद को नियमित सीमाओं से आगे बढ़ाने की कोशिश करती रहती हैं और उनका काम खुद बहुत कुछ कहता है। उन्होंने हाल ही में अपने नवीनतम चार्टबस्टर 'ओ रंगरेजा' से सभी का दिल जीता और उससे पहले, उनके कुछ सबसे अद्भुत ट्रैक में लंदन ठुमकदा, बाबूजी ज़रा धीरे चलो, ये कसूर मेरा है। कोक स्टूडियो से मदारी, हिचकी और जैसे गाने शामिल हैं। बहुत अधिक जब भी सोनू कोई गाना गाती हैं या मंच पर लाइव प्रस्तुति देती हैं, तो वह वास्तव में मनोरंजन के स्तर पर हावी हो जाती हैं और हम यह अच्छी तरह से जानते हैं। लेकिन अंदाज़ा लगाओ कि क्या है? सिर्फ संगीत क्षेत्र ही नहीं, वह फैशन विभाग में भी काफी शानदार हैं। वह मारने और मारने के लिए कपड़े पहनती है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि। वह देश के किसी भी अन्य गायक की तुलना में बेहतर तरीके से उत्साह बढ़ाती है। हर बार जब सोनू अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक आश्चर्यजनक तस्वीर पोस्ट करती है, तो हमारा दिल पिघल जाता है और हम वास्तव में मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। खैर, हाल ही में, उनकी कुछ हालिया 'स्पाइसी रेड हॉट' तस्वीरें पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और हम अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं। सोनू लाल ऑफ-शोल्डर मिडी गाउन में आकर्षक और मनमोहक लग रही हैं और उनके समन्वित लाल स्टिलटोज़ आकर्षण को और भी अधिक बढ़ाते हैं। इस तथ्य को देखते हुए कि वह एक सर्वोत्कृष्ट प्राकृतिक सुंदरता है। उसका न्यूनतम मेकअप उसके लुक को और अधिक निखारता है, खासकर उसके चेहरे पर चुंबकीय और संक्रामक मुस्कान के साथ। नीचे दी गई तस्वीरें देखें और प्यार में पड़ने के लिए तैयार हो जाएं बिल्कुल हत्यारा और वोग गेम में 10/10, है ना दोस्तों? काम के मोर्चे पर, ओ रंगरेज़ा की सफलता के बाद, सोनू के पास कई अन्य दिलचस्प ट्रैक आने वाले हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही आदर्श समयसीमा के अनुसार होगी। अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
admin
Jun 20, 2024
कालका के कांग्रेसी नेताओ और हजारों कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने पहुंचे वरुण चौधरी
पिंजौर, 20 जून 2024 (यूटीएन)। अंबाला लोकसभा से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी अंबाला लोकसभा जीतने के बाद पहली बार देर शाम पिंजौर में हल्का कालका के कांग्रेसी नेताओ और हजारों कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने पहुंचे जहां भारी संख्या में कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता और इलाकावासी मौजूद रहे। वरुण चौधरी ने कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट करते हुए ऐतिहासिक जीत पर इलाकावसियो का आभार प्रकट किया। इसके साथ ही सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि हल्का कालका की समस्याओं को संसद के पटल पर मजबूती से उठाकर हल करवाने का कार्य भी किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का जन्मदिन भी वरुण चौधरी द्वारा केक काटकर मनाया गया । और कांग्रेसियों के साथ हर्षोल्लास से जन्मदिन को मनाया गया जहां राहुल गांधी के स्वस्थ और सफल जीवन के लिए मनोकामना की।दरअसल वरुण चौधरी अंबाला लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के उपरांत हर विधानसभा में जाकर कांग्रेसी नेताओ और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर रहे है, इसी श्रृंखला में वह कालका विधानसभा का धन्यवाद करने पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन विजय बंसल, नवदीप शर्मा, दीपांशु बंसल द्वारा किया गया जिसको विधायक कालका प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक लहरी सिंह, मनवीर गिल, पवन कुमारी, अजय सिंगला, बलविंदर चौधरी, सुनील शर्मा, सागर सोनकर, फोम लाल फिरोजपुर, शशि शर्मा, मनदीप, राजिंदर, अश्वनी नागरा, आदि नेताओ ने संबोधित कर कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Jun 20, 2024
सड़कों एवं पीने के पानी की समस्या को रखा मंत्री के समक्ष- लतिका शर्मा
पिंजौर, 20 जून 2024 (यूटीएन)। मंगलवार को पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने हल्का कालका की सड़कों एवं पीने के पानी की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल से मुलाक़ात की। रविवार-सोमवार को पूर्व विधायक के कालका व पिंजौर में हुए दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने अवगत करवाया था कि पीने के पानी की बहुत समस्या आ रही है। पीने के पानी का कोई समय नहीं है और कई जगह तो पानी का प्रेशर भी बहुत लो रहता है। यहाँ की सड़कों की हालात भी बहुत दयनीय हो रखी है। फिर चाहे मल्लाह चौक से काली माता मंदिर हो, पिंजौर-मल्लाह से दमदमा, पिंजौर-मल्लाह से जनौली, लिंक रोड़ भवाना-नौल्टा से डकरोग हो। इन सभी माँगों पर शीघ्र कार्यवाही के लिए जन स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री डॉ. बनवारी लाल को सौंपा गया। मंत्री जी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए पूरा करवाने बारे आश्वस्त किया है। 15 करोड़ के एस्टीमेट सरकार को मंज़ूरी के लिए भेजे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक़्त लगभग सभी सड़कों के 15करोड़ के एस्टीमेट बनाकर सरकार की मंज़ूरी के लिए भेजे जा चुके है। मंज़ूरी मिलते ही आगे की प्रक्रिया पर जल्द कार्यवाही शुरू कर दी जाएगा। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Jun 20, 2024