State

सक्रिय हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग चलाया विशेष अभियान

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद में खाद्य एवं पेय पदार्थो में मिलावट पर रोकथाम किए जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जून में शुरू हुए विशेष अभियान के तहत  सहायक आयुक्त खाद्य मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा जिन प्रतिष्ठानों पर गुणवत्ता युक्त भोजन नहीं दिया जा रहा है और रसोई में गंदगी है ,ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित करते हुए उन पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।   साथ ही जिन प्रतिष्ठानों पर एक्सपायरी डेट वाली खाद्य सामग्री प्राप्त हो रही है, उन्हें नष्ट कराया जा रहा है और खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए जा रहे हैं। टीम ने होटल कार्निवल बागपत का निरीक्षण किया, जिसमें किचन में बहुत गंदगी पायी गई व 2 दिन पुरानी ग्रेवी फ्रिज में पाये जाने पर नष्ट कराते हुए तत्काल नोटिस जारी किया गया एवं मिलावट के संदेह पर पनीर एवं बटर का नमूना भी संग्रहित किया गया। सिसाना के प्रतीक मिनी मार्ट  का निरीक्षण करने पर एक्सपायर्ड हल्दी, बेसन, नमकीन आदि पाये जाने पर 10 किग्रा हल्दी व अन्य खाद्य पदार्थ नष्ट कराये गये।   नगर की चमरावल रोड पर रिलायंस जिओ मार्ट से मदर डेरी दूध एवं क्वालिटी वॉल्स फ्रोजेन डेजर्ट का नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य सुरक्षा टीम का यह अभियान तुषार फौजदार बागपत से आइसक्रीम एवं अमूल दूध का नमूना संग्रहित करने, ज़ाहिद डेरी बागपत से आनंदा ब्रांड दूध एवं पनीर के नमूने लेने, खेकड़ा में जेपीएलस फर्म से दूध एवं पनीर के नमूने संग्रहित लेने सहित सलमान से पनीर, राहुल रटोल से रूह अफ़ज़ा शरबत एवं सुधीर रटोल से ड्राई फ्रूट के नमूने संग्रहित करने तक जारी रहा। इस अभियान के दौरान सहायक आयुक्त मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अंकिता श्रीवास्तव, रमेश चंद्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

महर्षि दयानंद की 200 वें जयंती वर्ष में यज्ञों के जरिये नशा व अंधविश्वास मुक्ति अभियान, 198 वां यज्ञ संपन्न

दोघट, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमों में दाहा गांव में चौ यशवीर राणा के आवास पर 198 वां यज्ञ किया गया। आर्य प्रतिनिधि सभा के जिलामंत्री रवि शास्त्री ने कहा, जो कल्याणकारी आचरण हो, वही आचरण धर्म है। हम सभी अपने जीवन को धर्म की शिक्षाओं के साथ आगे बढ़ाएं, जिससे जीवन में  शांति मिल सके। आर्य विदूषी सविता आर्या ने कहा, जो विपत्ति के समय काम आए वही मित्र है।   जिला सभा के द्वारा 200 यज्ञ का कार्यक्रम लगातार जारी है, जिसके जरिये नशा वृत्ति और अंधविश्वास से मुक्ति का भी अभियान सतत जारी है। इस दौरान शामली खरड के भजन गायक ऋषि पाल आर्य ने भजनों के माध्यम से कहा, एक दूसरे से वैर भाव त्यागना होगा। प्रवचन व यज्ञ में प्रिया देवी मजिस्ट्रेट करनाल, पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह तोमर, विजय सिंह राठी, देवेंद्र राणा, राजेंद्र निरपुडा, रामकुमार, सतबीर फौजी, राजपाल, मनोज त्यागी, नीलम देवी, संतोष देवी, अनुष्काआदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की मांग सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए

नई दिल्ली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। शराब घोटाला मामले में 2 घंटे तक चली पूछताछ के बाद देर शाम सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार कर लिए गए। इसके बाद एक बार फिर देश की सियासत गर्म हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल के तत्काल इस्तीफे की मांग की है।    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली का हर नागरिक संतुष्ट है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे मुख्यमंत्री को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने साफ कहा है कि सीएम केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। वह अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला 2021-22 में शुरू हुआ था और एक के बाद एक खुलासे ने यह बताया है कि कैसे भ्रष्टाचार हुआ और मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।   *दिल्ली बीजेपी की मांग- सीएम पद से इस्तीफा दें*   दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग की है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली का हर नागरिक संतुष्ट है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे मुख्यमंत्री को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार की हार है। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।   *कोर्ट से नहीं मिली राहत और देर शाम गिरफ्तारी*   गुरुवार दिनभर केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई चली। सारी दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने सीएम की गिरफ्तारी से सुरक्षा संबंधी मांग को नहीं माना था। इसके तुरंत बाद ईडी ने केजरीवाल को 10वां समन जारी किया था। समन जारी करने के बाद देर शाम ईडी के अधिकारी केजरीवाल के घर पहुंचे। वहां उनके घर और बाकी चीजों की तलाशी के साथ सवाल जवाब हुए। 2 घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद दिल्ली के सीएम को गिरफ्ताक कर लिया गया। एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि 55 वर्षीय आप के राष्ट्रीय संयोजक को शुक्रवार को यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा और ईडी मामले में पूछताछ के लिए उनकी हिरासत मांगेगी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 26, 2024

एनटीए प्रमुख समेत दस अधिकारी भी संदेह के घेरे में, आउटसोर्स कंपनियों से जुड़ी जानकारी जुटा रही सीबीआई

नई दिल्ली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। मेडिकल में दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) में अनियमितता के मामले में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) और उसके प्रमुख प्रदीपकुमार जोशी समेत 10 अधिकारी भी संदेह के दायरे में आ गए हैं। मामले को हाथ में लेने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) परीक्षा प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न आउटसोर्स कंपनियों के अधिकारियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।   सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के रडार पर जोशी के अलावा मुख्य तकनीकी अधिकारी अमरनाथ मिश्र और वरिष्ठ परीक्षा निदेशक साधना पराशर भी हैं। इनके साथ ही परीक्षा परिणाम व छात्रों के डाटा सुरक्षित रखने वाले और परीक्षा अधीक्षकों को प्रश्नपत्र के सेट खोलने की जानकारी देने वाले अधिकारी देवव्रत, प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा, प्रश्नपत्र को शहर व जिले के बैंकों के स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी भी सीबीआई की निगाह में हैं।   सीबीआई परीक्षा प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न आउटसोर्स कंपनियों के अधिकारियों की भी जानकारी जुटा रही है। एनटीए ने पिछले कुछ समय में बड़ी आउटसोर्स कंपनियां बदलीं। हर बार इस पर सवाल उठता था, पर कामकाज की बात बोलकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता था। 2023 में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) से आउटसोर्स का काम लेकर आईटी कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लि. (बेसिल) को दे दिया गया था। इस फैसले पर सवाल उठे थे। बताया गया था कि एनटीए ने एक वरिष्ठ अधिकारी की सिफारिश पर बेसिल को काम दिया गया था।   *अगले सप्ताह घोषित होगी नीट-पीजी की परीक्षा तिथि*   नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष अभिजीत शेठ ने कहा कि पेपर लीक विवाद के कारण स्थगित नीट-पीजी, 2024 की नई परीक्षा तिथि अगले सप्ताह घोषित कर दी जाएगी। उनका यह बयान बोर्ड और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक के बाद आया है।   *गिरफ्तार शिक्षक दो जुलाई तक हिरासत में*   नीट-यूजी में अनियमितता मामले में गिरफ्तार जिला परिषद के स्कूल के शिक्षक संजय जाधव को अदालत ने 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। महाराष्ट्र पुलिस के आतंकी रोधी स्क्वायड (एटीएस) ने उसे पूछताछ के लिए सोमवार को हिरासत में लिया था। एटीएस अब तक इस मामले में जिला परिषद स्कूल के हेडमास्टर जलील खान उमर खान पठान को गिरफ्तार किया है। जांच में एटीएस को पता चलता था कि इन दोनों के साथ कम से कम चार लोग का एक रैकेट ऐसे छात्रों की मदद करता था जो पैसे देकर परीक्षा पास करना चाहते थे। सोमवार को अदालत ने पठान को 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा था। बाकी के दो आरोपियों इराना मशनाजी कोंगालववर और गंगाधर को पुलिस तलाश रही है।   *डार्कनेट से उपजी चुनौतियों पर भी चर्चा*   बैठक में मौजूद रहे सूत्रों के मुताबिक, समिति ने एनटीए की मौजूदा स्थिति और उसकी चुनौतियों का जायजा लिया। समिति यह भी देखा कि कौन-सी परीक्षाएं पेन-पेपर मोड में होती हैं और कौन-सी कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में और दोनों की बारीकियों को भी समझा। बताया जा रहा है कि समिति ने साइबर सुरक्षा के मुद्दों और डार्कनेट के कारण उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा की, जहां यूजीसी-नेट परीक्षा का प्रश्नपत्र पहली बार लीक हुआ था। इसी वजह से शिक्षा मंत्रालय को परीक्षा अगले दिन ही रद्द करनी पड़ी थी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 26, 2024

ओम बिरला चुने गए लोकसभा के अध्यक्ष; प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी आसन तक लेकर गए

नई दिल्ली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। भाजपा सांसद और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार ओम बिरला लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। विपक्ष की ओर से के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा गया। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए प्रस्ताव का सभी के सामने रखा।   ध्वनिमत के आधार पर उन्होंने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान खास बात यह भी रही कि आम बिरला को आसन तक ले जाने के लिए पीएम मोदी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी साथ आए। राहुल को बीती रात ही कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। ओम बिरला सबसे सक्रिय सांसदों में रहे, स्पीकर के रूप में कड़े फैसले लेने के लिए भी जाने गए।    राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद ओम बिरला राजस्थान में तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे। बतौर सांसद पहले कार्यकाल में  86 फीसदी उपस्थिति के साथ 671 प्रश्न और 163 बहसों में भागीदारी की थी। 2019 में दूसरी बार सांसद बनने पर लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया। बिरला के कार्यकाल में नए संसद भवन का निर्माण हुआ।  तीन आपराधिक कानून, अनुच्छेद 370 को हटाने, नागरिकता संशोधन अधिनियम समेत कई ऐतिहासिक कानून भी पारित हुए।  उन्होंने लोकसभा के 100 सांसदों के निलंबन व संसद की सुरक्षा पर कुछ कड़े फैसले लिए।   *बिरला के नाम दर्ज होगा यह रिकॉर्ड*   पांचवीं बार ऐसा हो रहा है कि कोई अध्यक्ष एक लोकसभा से अधिक कार्यकाल तक इस पद पर आसीन रहेगा। कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ एकमात्र ऐसे पीठासीन अधिकारी रहे, जिन्होंने सातवीं और आठवीं लोकसभा में दो कार्यकाल पूरे किए हैं। बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार की रात को राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना। 16वीं लोकसभा में कांग्रेस के 44 व 17वीं में 52 सांसद जीते थे। इस बार पार्टी के 99 सांसद जीते हैं। हालांकि राहुल गांधी की ओर से वायनाड सीट खाली करने से यह संख्या 98 रह गई है। इसके बावजूद नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने के लिए यह पर्याप्त है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 26, 2024

28 को स्वतंत्रता सेनानी अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर नेत्र ऑपरेशन, श्रवण यंत्र व चश्मे वितरण शिविर

बागपत, 25 जून 2024 (यूटीएन)। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1, दृष्टिदूत फाउंडेशन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, इन्डियन रेडक्रॉस सोसाईटी बागपत व इंडियन गुडविल सोसाइटी बागपत के संयुक्त तत्वाधान में प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी स्व लाला अर्जुन सिंह की 32 वीं पुण्य तिथि 28 जून को अग्रवाल धर्मशाला टटीरी में निशुल्क नेत्र जांच एवं आईओएल लेंस युक्त मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नंबर के चश्मे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। शिविर मे कम सुनाई देने वाले रोगियों को जांच के बाद श्रवण यंत्र भी वितरित किए जाएंगे ।    इस संबंध में रोगियों को आगाह किया गया है कि, वे आधार कार्ड की कॉपी साथ लाएं। शिविर के मुख्य संयोजक व दृष्टिदूत फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, शिविर में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहेंगे तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मित्तल पूर्व मंडल अध्यक्ष ला आलोक भटनागर, प्रसिद्ध समाजसेवी व आर्य समाज सूरजमल विहार दिल्ली के प्रधान अशोक गुप्ता उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव ला पंकज गुप्ता ला डॉक्टर कमला अग्रवाल ला हंसराज गुप्ता, मनोज मित्तल विभोर जिंदल अंकित जिंदल नरेश अग्रवाल आदि जन सम्पर्क में जुटे हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 25, 2024

वीरांगना दुर्गावती प्रशासनिक क्षमता व शौर्य की मिसाल तथा समाज उत्थान के संकल्प की प्रेरक

बागपत, 25 जून 2024 (यूटीएन)। सपा के जनपदीय कार्यालय पर वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्वाभिमान सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रविंद्र देव ने कहा कि, गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस समाज के लोगोंं को एकजुट करने का एक अवसर है। ऐसी वीरांगना से शिक्षा लेकर हमें समाज के उत्थान का संकल्प लेना चाहिए।   जिलाध्यक्ष रविंद्र देव ने बताया कि, रानी दुर्गावती का जन्म 05 अक्टूबर 1524 में बांदा जिले के चंदोल वंश के राजा कृति सिंह के यहां हुआ था। विवाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा संग्राम सिंह के पुत्र दलपत शाह से हुआ, लेकिन दुर्भाग्यवश 04 वर्ष बाद ही राजा दलपत शाह का निधन हो गया था। पति के निधन के समय दुर्गावती का पुत्र नारायण तीन वर्ष का ही था, इसलिए रानी को स्वयं शासन संभालना पड़ा।    सपा नेता ने बताया कि, वर्तमान जबलपुर शहर उनके राज्य का केंद्र था। रानी ने 16 वर्ष तक इस क्षेत्र में शासन किया। इनकी प्रशासनिक क्षमता और शौर्य के चर्चे आज तक प्रेरित करते हैं। 24 जून, 1564 को वह युद्धभूमि में लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुईं। इनके संघर्षों से आज की युवा पीढ़ी और बालिकाओं को प्रेरणा लेने की जरुरत है। इस मौके पर दिलशाद उस्मानी, संजय डीलर, रिजवान, सुरेंद्र सिंह, राहुल यादव, विक्रांत यादव, मेहबूब अल्वी, सन्नी सुलानिया, फुरकान पहलवान, मातू जाटव आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 25, 2024

गांवों में विकास कार्य कराने के लिये 78 लाख रुपये के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

बालैनी, 25 जून 2024 (यूटीएन)। पिलाना ब्लॉक में विकास कार्यों की लगेगी झडी। ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकरी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लाखों रुपये से विभिन्न गांवों में विकास कराने संबंधी प्रस्ताव पास कराए। सोमवार को पिलाना ब्लॉक प्रमुख अनीश यादव ने ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यो की मीटिंग में गांवो में इंटर लॉकिंग खड़ंजे, नाले, सोलर लाइट, हाईमास्क लाइट और अन्य विकास कार्य कराने के लिये 77 लाख 90 हजार रुपये के विकास कार्यों को सर्वसम्मति से पास कराए।   मीटिंग में ब्लॉक प्रमुख अनीश यादव ने कहा कि, गर्मी की वजह से बीमारिया बढ़ रही हैं इसलिये इस मौसम मे गर्मी से बचें और गांवों में भी लोगों को जागरूक करें। साथ ही सभी जनप्रतिनिधि गांवो में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें, क्योंकि आने वाले समय में यही हमारे जीवन की रक्षा करेंगे। मीटिंग में पिलाना सीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर शर्मा, अतुल पूनिया, इस्तियाक अंसारी, अशर मोहम्मद, दिनेश यादव, रोहित ठेकेदार, धीरज यादव,अशोक मलिक, संजय यादव आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 25, 2024

छुट्टा घूम रहे सांड़ के हमले से किसान घायल, ग्रामीणों द्वारा आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग

चांदीनगर, 25 जून 2024 (यूटीएन)। लहचौड़ा गांव में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर सांड़ ने हमला बोलकर घायल कर दिया। वहीं आयेदिन आवारा पशुओं द्वारा लोगों पर हमला किए जाने की घटना से ग्रामीणों में रोष है तथा प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की जा रही है।   लहचौड़ा निवासी महीपाल पुत्र राजगीर अपने खेतों पर काम कर रहा था  तभी एक सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। पडौस में ही काम कर रहे उसके पुत्र ने देखा ,तो बचाने दौड़ पड़ा, लेकिन सांड़ उसे भी टक्कर मारने लगा, तभी अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और सांड़ को भगाया तथा किसान को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया ।   *बंदरों के हमले से महिला घायल*   रटौल मे बंदरों की तादाद और आतंक दिन पर दिन बढ रहा है, कपड़े उठाना, घुडकी देना, निकलने न देना आदि घटनाओं से आगे बढकर अब बंदरों के झुंड़ रोजाना एक न एक गंभीर वारदात को अंजाम देकर बच्चों से लेकर बडोन तक को घायल कर रहे हैं। एक महिला पर हमला बोल घायल कर दिया, जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहाँ कराया गया।ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियो से बंदरो को पकड़वाने की मांग की है।   रटौल में पिछले तीन वर्षो से बंदरो का आतंक बना हुआ है। बंदर रोजाना किसी न किसी पर हमला बोल घायल करते रहते है। रटौल निवासी जमीला पत्नी खुरशेद अपने घर की छत पर सोयी हुई थी ,तभी बंदरों का एक झुंड़ वहां पहुंचा और महिला पर हमला बोल दिया। महिला के शोर मचाने पर परिजन वहां पहुंचे और बंदरों को भगाया, लेकिन तब तक महिला को बंदरों ने घायल कर दिया था, जिसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 25, 2024

30 हजार किलोमीटर हाईवे का प्लान, नितिन गडकरी ने मांगे 22 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 25 जून 2024 (यूटीएन)। मोदी सरकार अपने दो टर्म के रिपोर्ट कार्ड में हाइवेज और एक्सप्रेस के निर्माण का जिक्र करती रही है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्टर तैयार भी हुआ है। अब तीसरे कार्यकाल में भी एनडीए सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करने पर जो दे रही है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कैबिनेट से 22 लाख करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी मांगी है। मंत्रालय का कहना है कि वह 2031-32 तक देश में 30,600 किलोमीटर हाइवे बनाएगा। यह प्लान वित्त मंत्रालय को सौंपा गया है। इस प्लान के मुताबिक, पूरे देश में 18 हजार किलोमीटर एक्सप्रेसवे और हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने की तैयारी है। इसके अलावा शहरों के आसपास 4 हजार किलोमीटर हाईवेज को जाममुक्त करने का भी प्लान है। वहीं सीमांत इलाकों में भी सड़क बनाने की योजनाएं हैं, जो रणनीतिक लिहाज से बेहद अहम हैं। मंत्रालय की योजना के मुताबिक, इसमें 25 फीसदी रकम प्राइवेट सेक्टर से आएगी। सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार, दो चरणों में योजना तैयार की गई है।   पहले राउंड के तहत 2028-29 तक सभी टेंडर जारी हो जाएंगे और उन पर 2031 तक काम पूरा कर लिया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स में 22 लाख करोड़ रुपये की पूंजी लगेगी। मंत्रालय ने सालाना 10 फीसदी बजट आवंटन बढ़ाने की मांग की है। ताकि परियोजनाओं को समय पर सुचारु रूप से पूरा किया जा सके। बता दें, सरकार ने अंतरिम बजट में हाईवेज मिनिस्ट्री को 2.78 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया था। यह बीते वित्त वर्ष की तुलना में 2.7 फीसदी ज्यादा था। सड़क परिवहन मंत्रालय ने दूसरे चरण की जो योजना तैयार की है, उसके तहत 28,400 किलोमीटर हाइवे बनेगा। इस प्लान के तहत पूरी कार्ययोजना और टेंडर का काम 2033-34 तक निपटा लिया जाएगा और इन पर काम 2036-37 तक निपटा लिया जाएगा। हालांकि, इसको लेकर अभी तक किसी तरह के फंड की मांग नहीं गई है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद इस पर फोकस किया जाएगा। बता दें, सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कामकाज को लेकर तारीफ होती रहती है। ऐसे में सरकार भी चाहती है कि हाइवेज पर काम तेजी से चलता रहे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 25, 2024