State

परशुराम जयंती महोत्सव 10 मई को ,परशुराम खेड़ा परिसर में कार्यक्रम की भव्यता के लिए की बैठक

बागपत,07 मई 2024  (यूटीएन)। भगवान् परशुराम जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा बैठक आयोजित की गई। समारोह में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।    नगर के वात्सायन पैलेस में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि, जिला कार्यकारिणी द्वारा जिलाधिकारी, एसडीएम बडौत, खेकड़ा व बागपत, प्रबंधक सहकारी शुगर मिल बागपत आदि को निष्पक्षतापुर्ण लोकसभा चुनाव कराने में उत्कृष्ट कार्य के लिए फूल व शाल भेट कर सम्मानित किया गया व अक्षय तृतीया 10 मई को परशुराम खेड़ा मंदिर पर होने वाले भगवान परशुराम जयंती समारोह में आमंत्रित किया गया। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष बागपत रवि दत्त शर्मा व अध्यक्षता पं राजपाल शर्मा द्वारा की गई ।    इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम शर्मा डॉ सुरेश चंद्र कौशिक पं राजपाल शर्मा आदि वक्ताओं ने भगवान परशुराम मंदिर पुरा महादेव में होने वाले परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में समाज के अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आह्वान किया।   महंत स्वामी सुरेशानंद वाल्मीकि आश्रम बालैनी , महामंडलेश्वर स्वामी श्री 1008 डॉ स्वामी अनंतेश्वर गिरी जी महाराज , महंत देव मुनि जी महाराज परशुराम खेड़ा, गुड्डू पंडित तेडा,पं शिवकुमार तेडा, जगदीश प्रसाद रंछाड़, राममेहर शर्मा बडोली अरुण तितरोदा, बृजमोहन शर्मा बड़ौत, योगेश शर्मा गाधी उपाध्यक्ष, अशोक शर्मा गाधी ,महिला जिलाध्यक्ष रेखा शर्मा ,सतपाल शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बागपत, संजय शर्मा मंडल अध्यक्ष, राधेश्याम शर्मा, मंगलसेन सराय आदि भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 7, 2024

नताशा सूरी अपनी आने वाली फिल्म 'टिप्सी' की रिलीज को लेकर बेहद हैं उत्साहित

मुंबई-06 मई 2024 (UTN)। नताशा सूरी एक बहु-प्रतिभाशाली व्यक्तित्व हैं।जो सभी एक में समाहित हैं।  पूर्व मिस इंडिया, सुपरमॉडल और टीवी होस्ट से लेकर अब अंततः भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक मुख्यधारा की अभिनेत्री बनने तक, वह वास्तव में अपने करियर में एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं।  उनके असीमित उत्साह, धैर्य, जुनून और कभी हार न मानने की क्षमता के कारण, वह पेशेवर रूप से कुछ बड़ा करने में कामयाब रहीं और उनके वफादार प्रशंसकों की संख्या उस प्यार के बारे में बताती है । जो उन्होंने एक कलाकार के रूप में अपने लिए अर्जित किया है।बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी आखिरी फिल्म 'डेंजरस' में नताशा ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी।अभिनेत्री अब बहुत उत्साहित हैं और अपनी अगली आगामी फिल्म 'टिप्सी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो दीपक तिजोरी द्वारा निर्देशित और राजू चड्ढा द्वारा निर्मित है।  फिल्म 10 मई 2024 को रिलीज होने वाली है और हमें नताशा के साथ बातचीत करने का मौका मिला और उनके बारे में और जानने का मौका मिला कि वह इस समय कैसा महसूस कर रही हैं। पूछताछ करने पर, नताशा ने कहा, "ठीक है, यह वास्तव में इसका हिस्सा बनने के लिए एक शानदार परियोजना है। फिल्म की पटकथा शानदार है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें थ्रिलर, रहस्य, रोमांच और कॉमेडी के दिलचस्प तत्व हैं।पांच लड़कियों का एक समूह।" गोवा की एक यादगार स्नातक यात्रा पर जा रहा हूँ जहाँ उनके लिए चीजें बहुत गलत हो जाती हैं, मैं बस इतना कह सकता हूँ कि यह फिल्म मुझे उस तरह से दिखाएगी जो दर्शकों को अभिनेताओं को पसंद आएगी, इस परियोजना के लिए निर्देशक और निर्माता एक दिलचस्प दृष्टिकोण रखते हैं महिला सौहार्द पर और मुझे उम्मीद है कि रिलीज होने के बाद यह चमकेगी और खूब धूम मचाएगी, खासकर युवाओं के बीच, 10 मई को आप सभी को सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्सुक हूं, मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती।  खैर, मुख्य अभिनेत्री के रूप में व्यावसायिक मुख्यधारा की हिंदी फिल्म बनाने के लिए नताशा सूरी को बधाई, जो सभी का मनोरंजन करने और रोमांचित करने के लिए तैयार है।  मैं कामना और उम्मीद कर रही हूं कि उसकी ओर से सब कुछ ठीक हो जाए।  काम के मोर्चे पर, नताशा सूरी के पास कई अन्य दिलचस्प परियोजनाएँ हैं, जिनकी घोषणा समय पर की जाएगी।हम नताशा को शुभकामनाएं देते हैं।अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

May 6, 2024

इस्कॉन आईजीसी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन

वृंदावन, 06 मई 2024  (यूटीएन)। वरिष्ठ संन्यासियों में से एक और इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन हो गया है। रविवार सुबह देहरादून में उनका निधन हुआ। उनके निधन की खबर से भक्तों व वृंदावन सहित विश्व के सभी मंदिरों में शोक की लहर है। सोमवार को गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का पार्थिव शरीर वृंदावन लाया जाएगा। इस्कॉन मंदिर में प्रभुपाद की समाधि के पास ही अंतिम दर्शन को सुबह 11 बजे से रखा जाएगा। दोपहर 2.30 बजे करीब उनको इस्कॉन की गोशाला के पास समाधि दी जाएगी। इस्कॉन मंदिर, वृंदावन के पदाधिकारी बृजधाम दास की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विश्व भर में उनके लाखों भक्त हैं। वे भक्त अंतिम दर्शन के लिए वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में आएंगे। भक्तों में उनके निधन से शोक की लहर है। बता दें कि  गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उनके फेफड़ों में पंक्चर हो गया था। तीन दिनों से उनका इलाज सिनर्जी अस्पताल में चल रहा था। रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 1944 में नई दिल्ली में जन्मे गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज एक मेधावी छात्र थे, जिन्हें सोरबोन विश्वविद्यालय (फ्रांस) और मैकगिल विश्वविद्यालय (कनाडा) में अध्ययन करने के लिए दो छात्रवृत्तियां प्रदान की गई थीं। उन्होंने 1968 में कनाडा में अपने गुरु और इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद से मुलाकात की और तब से उन्होंने सभी की शांति और कल्याण के लिए भगवान कृष्ण और सनातन धर्म की शिक्षाओं को दुनिया के साथ साझा करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के पार्थिव शरीर को समाधि देने की तैयारी वृंदावन इस्कॉन में की जा रही है। इधर, पुलिस-प्रशासन के लिए भी भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करना चुनौती रहेगा। आशंका जताई जा रही है कि करीब दो से ढाई लाख भक्त उनके अंतिम दर्शन को वृंदावन आ सकते हैं।

admin

May 6, 2024

संबंधियों को छोड़कर संत धर्म का पालन करने में लगे हैं ब्रजवासी गौ रक्षक सेना

मथुरा, 06 मई 2024  (यूटीएन)। आपकों बता दें कि सगे संबंधियों को छोड़कर संत धर्म का पालन करने में लगे हैं ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ पुत्र धर्म दास महाराज सही बात है अपने सगे भाई डाक्टर राम किशोर के छोटे बेटे कुंवर उदयभानु सिंह कुछ समय पहले शादी थी तथा डॉ राम किशोर गांव मुस्तफाबाद फरह ब्लाक के रहने वाले हैं उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं सबसे बड़े बेटे का नाम कुंवर योगेश कुमार, दुसरे बेटे का नाम डॉ विनोद कुमार तथा तीसरे बेटे का नाम कुंवर उदयभान सिंह तथा बेटी पिंकी,उमा है उन्होंने गौ पुत्र धर्म दास महाराज को निमंत्रण दिया था। तथा जिस दिन लग्न आई उस दिन भी फोन कर बुलाया। लेकिन गौ पुत्र धर्म दास महाराज ने कहा कि सारा संसार हमारे भाई बहन हैं जब हम संत समाज में है तो हमारा रिश्ता पहले था जिस दिन हमारा नाम कर्ण हुआ था उसी दिन हमारा पुराना जीवन खत्म हो गया। अब केवल हम संत गुरु की आज्ञानुसार काम कर रहे हैं तथा शादी के सात दिन बाद गौ पुत्र धर्म दास महाराज मथुरा से फरह ब्लाक के गांव मुस्तफाबाद में पहुंचे और सभी परिवारी जन से मिले और आशिर्वाद देकर भृमण में निकल गये। संत समाज की महिमा अपरम्पार है उन्होंने ना किसी प्रकार की चिंता ना किसी प्रकार का भंय। केवल निस्वार्थ भाव से भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं। संसार सागर में भृमण करते रहते हैं ना खाने की चिंता ना रहने की चिंता ना पैसे की चिंता ना सोने की चिंता केवल चिंता है तो गौ माताओं की सेवा और रक्षा की है। ऐसे लोग बहुत कम होते हैं जो निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। संत समाज में भी केवल नागा साधु, नाथ साधु और वैष्णव सम्प्रदाय के संत समाज ही निस्वार्थ भाव से भगवान की भक्ति करते हैं बाकी संत तो केवल परिवार को पालने के लिए संत समाज में रह कर लोगों को ठगने में लगे हैं जैसे महामंडलेश्वर राजेन्द्र गिरी महाराज जैसे लोग केवल परिवार को पालने में लगे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कुछ संत समाज तो सही है लेकिन कुछ संत समाज का चोला ओढ़कर संत समाज को बदनाम करने में लगे हैं। संत समाज का हाथ सिर पर होता है लेकिन आज कुछ संत समाज तो भिक्षा मांगने में लगे हैं। हम उन लोगों से एक अपील करते हैं क्या आपका जीवन बड़ी बड़ी गाड़ियों में घुमाने के लिए हुआ है, क्या कारण है जो भगवान की भक्ति को छोड़कर पैसे कमाने पर ध्यान दें रहे हों।  इतिहास गवाह है जब जब संत समाज ने एकसाथ होकर धर्म के लिए कदम उठाया है तब तब भगवान श्री कृष्ण ने उनका साथ दिया है।आज हमारी गौ माता की हालत गंभीर बनी हुई है संत समाज से अनुरोध है कृपया गौ माताओं की पिडा को देखो और एकजुट होकर संघर्ष करों। संत रुप भगवान श्री हरि का प्रिय रुप होता है अगर किसी संत समाज के दिल को ठेस पहुंची हो तो आपके चरणों की रज से हम ने ऐसा कथन किया है सच्चाई यह है।

Ujjwal Times News

May 6, 2024

बिजली चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वृंदावन, 06 मई 2024  (यूटीएन)। चोरी की बिजली से चार्जिंग स्टेशन का संचालन किया जा रहा था। विद्युत निगम के अधिकारियों ने छापा मारकर इसका खुलासा किया। बिजली चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। मामला वृंदावन के रुक्मिणी विहार का है। यहां लंबे समय से चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन संचालित किया जा रहा था। एक बार में करीब 30 ई-रिक्शा की बैटरी को चार्ज किया जा रहा था। दिन-रात चार्जिंग स्टेशन पर ई-रिक्शा चालकों की भीड़ लगी रहती थी। इस बात की जानकारी निगम अधिकारियों को मिल गई।शनिवार सुबह टीम ने एसडीओ संदीप कुमार वार्ष्णेय के नेतृत्व में चार्जिंग स्टेशन पर छापा मारा। निगम की टीम के पहुंचते ही मौके पर भगदड़ मच गई। टीम को तीस ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज होते मिले। टीम ने जांच की तो पता चला कि चार्जिंग स्टेशन चोरी की बिजली से चलाया जा रहा था। चोरी की बिजली इस्तेमाल करके स्टेशन संचालक हर महीने मोटी कमाई कर रहा था। टीम ने चोरी पकड़ में आने के बाद मौके पर ही कनेक्शन काट दिया है। एसडीओ वृंदावन संदीप कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन संचालक प्रीतम यादव और कोमल यादव के खिलाफ बिजली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। दोनों से निर्धारित जुर्माना भी वसूला जाएगा।

admin

May 6, 2024

भगवान् के मस्तकाभिषेक में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

बिनौली,06 मई 2024  (यूटीएन)। बरनावा के श्री चंद्रप्रभ  दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में रविवार को भगवान का मस्तकाभिषेक धूमधाम के साथ भक्तिभाव पूर्वक किया गया ,जिसमें आसपास के जनपदों सहित कई प्रांतों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।    मस्ताभिषेक सर्वप्रथम सौभाग्य विवेक जैन, विकास जैन, अमित जैन के परिवार को मिला। इसके उपरांत मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं ने क्रमवार भगवान का महाभिषेक किया। इस दौरान कार्यक्रम में चमत्कारी दिव्य शांतिमंत्रों के साथ भगवान के मस्तक पर  विश्वशांति की कामना  के साथ शांतिधारा की गई। अमित जैन ने भगवान का मार्जन किया। मार्जन के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान की भक्ति की।    विधानाचार्य पं अंशुल जैन शास्त्री ने धर्म सभा में कहा कि, धर्म अभिव्यक्ति नहीं अनुभूति है,धर्म वाणी का विलास नहीं, जीवन का निचोड़ है। धर्म अहिंसा संयम तप है। धर्महीन जीवन बकरी के गले में लगे धन के समान अकार्यकारी है। धर्म आत्मा का जागरण है, तो परमात्मा मार्ग का प्रकाश है। जैसे कोयल और कौवे में एक रंगरुपता होने के उपरांत भी अभिव्यक्ति दोनों की एक नहीं है, हंस और बगुला में भी रंग की एकरूपता है, किंतु दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है।   एक के अंदर छल कपट माया की कलुषता है। दूसरे के अंदर शांत परिणाम तथा नीर क्षीर को पृथक पृथक करने की सामर्थ्य है। उस धर्म का जागरण होना चाहिए ,जो तुम्हें परमहंस बना दे। आयोजन में क्षेत्र अध्यक्ष जीवंधर जैन, महामंत्री पंकज जैन, पवन जैन, भागचंद जैन, संदीप जैन, हंस कुमार जैन, विनेश जैन,प्रवीण जैन,सतेंद्र जैन अशोक जैन, ललित  शास्त्री, नेहा जैन आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 6, 2024

खाना खाने के दौरान छींटाकशी हुई गुस्से में तब्दील दुल्हा हुआ फरार, बारातियों को किया बंधक

बडौत,06 मई 2024  (यूटीएन)। खाने को लेकर हुई छींटाकशी के बाद दूल्हे पर लगा दहेज का आरोप। मामले को गंभीर होता देख दूल्हा हुआ विवाह मंडप से फरार।कन्या पक्ष ने दूल्हे पक्ष के लोगों को बनाया बंधक।बाद में बड़े बुजुर्गों की सूझबूझ से मामला सुलझा लिया गया।    नगर में एक विवाह मंडप में एक गांव से शनिवार की रात एक बारात आई थी ,जिसमें किसी मामले को लेकर दूल्हा पक्ष एवं दुल्हन पक्ष के बीच खाना खाने के दौरान महिलाओं में कहासुनी हो गई । इस दौरान दूल्हा भी महिलाओं के बीच बैठा हुआ था, तभी महिलाओं ने दूल्हे पर आरोप जड दिया कि ,दूल्हा दहेज में 10 लाख रुपए व एक गाड़ी मांग रहा है।   इस बात का पता दुल्हन पक्ष को लगा ,तो वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। मामले की गंभीरता व लोगों का गुस्सा बढता देख दूल्हा बारात से अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया।वहीं घटना को लेकर बडी देर तक हंगामा होता रहा। तब कहीं समाज के वरिष्ठ लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और शादी की रस्में पूरी कराकर दुल्हन को विदा कराया।    उक्त वाकये शनिवार की रात, नगर के एक मैरिज होम में हुआ है। इस दौरान विवाह मंडप के अंदर बरातियों में मारपीट भी हुई। मामला यहां तक पहुंच गया था कि ,लड़की पक्ष के लोगों ने बारात को बंधक तक बना लिया। समझौता और दुल्हन की विदाई के बाद उक्त मामले में दूल्हा व दुल्हन पक्ष की तरफ से कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई , लेकिन यह घटना दिन भर लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 6, 2024

स्वामी वैष्णव बैरागी समाज के एकता सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन, अध्यक्ष बने मा भोपाल स्वामी

बडौत,06 मई 2024  (यूटीएन)। नगर के होटल में आयोजित भारतवर्षीय स्वामी, वैष्णव, बैरागी समाज द्वारा एकता सम्मेलन में किया गया राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन ।नव नियुक्त कार्यकारिणी को पगड़ी बाँधकर संगठन के प्रति समर्पित रहने की शपथ भी दिलायी गयी।    बिजरौल रोड़ स्थित टाऊन क्रश में भारतवर्षीय स्वामी, वैष्णव, बैरागी समाज द्वारा आयोजित एकता सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन करते हुए संरक्षक के रूप में रामेश्वर दयाल व चरणसिंह स्वामी, अध्यक्ष पद पर मा भोपाल स्वामी, उपाध्यक्ष केपी स्वामी, महासचिव जितेन्द्र कुमार बली, संगठन मंत्री बिजेन्द्र दीक्षित सहारनपुर, कोषाध्यक्ष सचिन स्वामी, विधिक सलाहकार रविकुमार एडवोकेट, सदस्य सोनू स्वामी, प्रदीप, सचिन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है।   इस अवसर पर भारतवर्षीय स्वामी, वैष्णव, बैरागी समाज की नव नियुक्त कार्यकारिणी को फूल-माला पहनाकर व पगड़ी बाँधकर सम्मानित किया गया तथा समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय द्वारा नव नियुक्त कार्यकारिणी को समाज व संगठन के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलायी गयी। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी रविकुमार कुमार एडवोकेट ने कहा कि, भारतवर्षीय स्वामी, वैष्णव, बैरागी समाज राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए वैष्णव समाज के उत्थान व युवाओं के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगा।    नवनियुक्तअध्यक्ष मा भोपाल स्वामी ने कहा ,वैष्णव समाज द्वारा संगठन की जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव के साथ निर्वाह होगा। समाज में युवाओं महिलाओं की भागीदारी निश्चित की जाएगी।इस मौके पर ओमपाल स्वामी, सेवा राम स्वामी विपिन प्रधान, कुमारी रूद्राक्षी, रामनारायण आदि ने एकता सम्मेलन को सम्बोधित किया।   सम्मेलन की अध्यक्षता रामेश्वर दयाल स्वामी और संचालन रविकुमार एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर पर मुख्य रूप से सत्य प्रकाश, सुभाष, जितेन्द्र कुमार बली, सुधीर स्वामी, डॉक्टर भजनलाल, सोनू,  अरूण प्रधान, नितिन, नीरज, कवरपाल आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 6, 2024

एंबुलेंस चालक ने बाइक में मारी टक्कर , तीन घायल, लगा जाम

अमींनगर सराय, 06 मई 2024  (यूटीएन)। मेरठ- बागपत मार्ग पर एम्बुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन घायल। घटनास्थल पर लगा जाम। मेरठ -बागपत हाईवे पर सराय मोड़ पर सड़क पार कर रहे बाइक सवार को प्राइवेट एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों  को सीएचसी भेजा।बताया कि,दत्तनगर निवासी रोहित अपनी मां राजवती व बहन मोनी को कस्बा सराय से लेकर अपने गांव जा रहा था।     जैसे ही रोहित ने सराय मोड़ चौराहे पार करना चाहा , वैसे ही मेरठ की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट एम्बुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों घायल हो दूर जा पड़े। दुर्घटना देख आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पिलाना सीएचसी भेजा। दुर्घटना की वजह से लगे जाम हटवाने के लिए दुकानदारों ने एम्बुलेंस को सड़क से हटवाया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 6, 2024

पडोस की महिलाओं ने किया हमला, कुंडल भी खींच ले गये, घायल के उपचार को भेजा अस्पताल

खेकड़ा,06 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे की नाला पार धोबियान बस्ती में एक महिला पर उसके घर में घुसकर हमला बोला गया। हमलावर उसके कान के कुंडल भी खींच ले गए, जिससे उसके कान भी घायल हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।   कस्बे की नाला पार धोबियान बस्ती में शमशाद का परिवार रहता है। शनिवार की सुबह परिवार के सभी लोग काम पर चले गए। घर में अकेले उसकी पुत्रवधु गुलसाना रह गई। तभी पड़ोसी परिवार की महिलाएं लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुसी और उस पर हमला बोल दिया।   हमले के दौरान उन्होंने उसके कान से सोने के कुंडल भी खींच लिए ,जिससे उसके कान भी घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि ,मामला नाली विवाद का है। घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। घायल महिला को उपचार दिलवाने के साथ चोटों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। हमलावरों को गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

May 6, 2024