State

नकाबपोश हमलावरों ने युवक को मारी गोली, पास खेल रहा किशोर भी गोली लगने से हुआ घायल

खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे में मंगलवार शाम दो बाइक पर आए चार नकाबपोश हमलावरों ने एक युवक पर फायर झोक दिया, जिसमें युवक के पैर में गोली लग गई, जबकि पास में खेल रहा एक किशोर भी गोली की चपेट में आकर गम्भीर घायल हो गया।   उक्त घटना मौहल्ला अहिरान में कश्यप चौपाल के पास मंगलवार शाम को घटी, जहां चार नकाबपोश हमलावर युवक दो बाइकों से पहुंचे। उन्होने वहां खडे युवक रोहन पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी। रोहन बचकर भागा, लेकिन उसके पैर में गोली लग गई। गोलीबारी में वहां खेल रहे एक 13 वर्षीय किशोर लक्की को पेट में गोली लगी। शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए। भीड जमा होते देख हमलावर वहां से फरार हो गए।   सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया, जबकि पेट में गोली लगने के कारण लक्की की हालत गम्भीर देखते हुए उसे दिल्ली अस्पताल भेजा गया। गोलीबारी का मामला किसी पुराने चले आ रहे विवाद का माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाते हुए आसपास के सीसीटीवी खंगाले तथा आसपास मौजूद रहे लोगों व ताश खेल रहे लोगों से भी जानकारी ली, साथ ही घायलों के परिजनों से पूछताछ की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

गुरु श्री राम की 26 वीं पुण्यतिथि पर हवन और भंडारे दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के श्रद्धालु हुए शामिल

छपरौली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव तिलवाड़ा में महाराज श्री राम की 26 वीं पुण्यतिथि पर चेयरमैन धूमसिंह द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित क्षेत्र के हजारों प्रबुद्ध व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा गुरु महिमा को अपरंपार बताया।    इस अवसर पर सुबह यज्ञ एवं महाराज श्री राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके भंडारा प्रारंभ किया गया। यज्ञ में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन धूमसिंह ने कहा, गुरु की प्रतिछाया में हम ईश्वर और माता पिता के दर्शन करते हैं। गुरु ही हमें धर्म पर चलने की शिक्षा एवं ईश्वर प्राप्ति का मार्ग बताते हैंं। गुरु अपने आशीर्वाद व ज्ञान से अपने शिष्यों के जीवन को सरल बनाते हैं। सांसारिक शरीर रूप में न होते हुए भी वें स्मृतिरूपेण हमारे साथ हैं।   आयोजित भण्डारे में मुख्य रूप से भाकियू युवा के गौरव टिकैत, संदीप उज्ज्वल पूर्व मंत्री, ओमबीर तोमर पूर्व राज्यमंत्री, कुलदीप उज्ज्वल पूर्व राज्यमंत्री, वीरपाल पूर्व विधायक, जसबीर सोलंकी, अपर आयुक्त अमित कुमार, चेयरमैन धूम सिंह, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, कृष्णपाल शर्मा, चौ सुमनपाल, प्रधान धर्मेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, बिजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, ठेकेदार संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

दिल्ली के वीरांगना म्यूजियम में नीरा आर्य की प्रतिमा लगाने की मांग

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। साहित्यकार व फिल्मों के स्टोरी राइटर तेजपाल सिंह धामा ने जनपद की महान वीरांगना नीरा आर्या के दिल्ली में रहकर आजादी के संघर्ष में सक्रिय सहयोग के चलते उनकी प्रतिमा को दिल्ली में बनाए जा रहे वीरांगना संग्रहालय में स्थापित करने की मांग की है।   वहीं इस मांग के समर्थन में आर्य समाज व रालोद से संबद्ध नेताओं ने भी आवाज उठाई है। साहित्यकार तेजपाल सिंह धामा ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय को पत्र लिखकर दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के ऐतिहासिक गोल मार्केट में बन रहे।   वीरांगना संग्रहालय में नीरा आर्या की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है।उन्होंने कहा कि नीरा आर्य ने दिल्ली के शाहदरा में पति से संबंध विच्छेद के बाद डेढ़ महीना गरीब बच्चों को पढ़ाते हुए आजादी के लिए दीवानगी का मंत्र फूंका था। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानि एनडीएमसी को निर्देश दिया है कि ,वह अगले साल जुलाई तक प्रतिष्ठित गोल मार्केट को संग्रहालय के रूप में बहाल करने का काम पूरा कर ले।    जबकि पिछले साल अक्टूबर में गोल मार्केट का काम शुरू हुआ था और इसकी डेडलाइन अक्टूबर 2025 रखी गई थी। गौरतलब है कि,प्रस्तावित संग्रहालय का विषय "वीरांगना" है, जो आजादी के आंदोलन, साहित्य, संस्कृति, खेल, शिक्षा, राजनीति, स्वास्थ्य, प्रदर्शन और दृश्य कला सहित विभिन्न क्षेत्रों की पृष्ठभूमि वाली प्रतिष्ठित महिलाओं के जीवन और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा तथा जिन्होंने राजधानी शहर को गौरवान्वित किया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

लोकसभा चुनाव में ई गवर्नेंस को बढ़ावा देने पर युवा प्रतिभा अमन को जिलाधिकारी ने दिया प्रमाणपत्र

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जिले के ट्यौढी गांव निवासी अग्रणी युवा प्रतिभा अमन कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान दिए गए स्वैच्छिक योगदान के  लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।    उल्लेखनीय है कि, नेहरू युवा केन्द्रू बागपत के जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी के नेतृत्व में युवा अमन कुमार द्वारा बनाए गए स्वीप बागपत एप के माध्यम से निर्वाचन में ई गवर्नेंस को बढ़ावा मिला और मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की विभिन्न सुविधाओं से जोड़ा गया।   इसके साथ ही जिले की स्वीप कोर कमेटी के तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में भी अमन कुमार ने सराहनीय कार्य किया था। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।अमन कुमार ने कहा कि, जिले के युवाओं को अपने हुनर के बल पर अपने गांव व समाज के लिए संपदा बनने के प्रयास करने चाहिए। लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ भुगतान की माग, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, आश्वासन पर आंदोलन स्थगित

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। वर्ष 2023 व 2024 से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक अपने जीपीएफ व अन्य देयकों के लिए जिले और मंडल के शिक्षा अधिकारियों के चक्कर काट काट कर थकने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसी क्रम में शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर के नेतृत्व में आए शिक्षकों ने धरना किया।    धरने में जितेन्द्र तोमर ने शिक्षकों से सहयोग की अपील के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षक संघ के चेतनारायण गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष कोमबीर तोमर मेरठ परिक्षेत्र प्रभारी स्वराज पाल दुहूण, जिलाध्यक्ष राजबीर तोमर जिला मंत्री हरिन्द्र नाथ सहाय, उपाध्यक्ष राजेंद्र तोमर पूर्व जिलामंत्री जितेन्द्र तोमर, पूर्व अध्यक्ष ओमबीर तोमर, कंवरपाल सिंह, नरेशपाल तोमर आदि ने सहयोग किया।    इस दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि, जौलाई के प्रथम सप्ताह तक जीपीएफ आदि का भुगतान करा दिया जाएगा, जिसपर शिक्षकों ने चेतावनी दी कि, 15 जौलाई तक जीपीएफ फंड का भुगतान नहीं हुआ तो फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान सचिवालय भवन का निर्माण कार्य मिला अपूर्ण, जांच समिति की गठित

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम सचिवालय साकरौद का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं मिलने पर गठित की जांच समिति। सांकरौद के जिलाधिकारी ने पी डब्लू ग्राम सचिवालय की अपूर्णता पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए पीडब्ल्यूडी के एई व खंड विकास अधिकारी खेकड़ा की जांच कमेटी गठित की।   जो इस पंचायत सचिवालय के निर्माण कार्य की जांच कर जिला अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। वहीं पंचायत घर में गंदगी मिलने पर, तारों की फिटिंग सही नहीं मिलने पर और पंचायत सचिवालय में घास मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा उसमें सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, गांव के आम आदमी से इस कार्यालय का जुडाव है, वह इतना गंदा होगा, तो गांव की स्थिति क्या होगी। उन्होंने गांव के साथ-साथ पंचायत घर की भी साफ सफाई करने के निर्देश दिए।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

आपातकाल के विरोध में कालादिवस मनाते हुए भाजपा द्वारा संगोष्ठी, उस दौरान प्रताड़ित हुओं को किया सम्मानित

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। सन् 1975 में देश की प्रधानमंत्री रहीं स्व इंदिरा गांधी की ओर से उस समय 25 जून से लगाई गई इमरजेंसी को याद करते हुए भाजपा नेताओं ने काला दिवस के रूप में मनाया तथा संगोष्ठी का आयोजन कर उस दौरान हुई ज्यादतियों के लिए कांग्रेस की आलोचना की। भाजपा के जिला कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता रहे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पौशवाल ने कहा कि, आपातकाल इस देश में आजादी की दूसरी लड़ाई की तरह था। सत्ता पर काबिज रहने के लिए देश में आपातकाल लगाया गया। मीडिया पर शिकंजा कसा गया। आज यह काला दिवस हमें याद दिलाता है कि।    कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रताओं को नष्ट किया और भारत के उस संविधान को रौंदा, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है। कहा कि,  देश‌-प्रदेश के साथ ही बागपत में भी अच्छी सड़कें हैं। यहाँ से दिल्ली की दूरी 2 घंटे से आधे घंटे में हो गयी है। एक - दो नहीं 3 एक्सप्रेस-वे बागपत जिले को मिले हैं। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि , उस दौरान कांग्रेस से असहमत होने वाले हर व्यक्ति को प्रताड़ित किया गया। सबसे कमजोर वर्गों को निशाना बनाया गया और सामाजिक रूप से प्रतिगामी नीतियां लागू की गईं। याद दिलाया कि, उस समय विपक्ष के बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया था।   कार्यक्रम में आपातकाल के समय प्रताड़ना झेलने वाले व परिजनों को शाल औढाककर सम्मान दिया गया।संचालन जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजिका सरिता चौधरी ने किया।महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा, विनोद बाल्मीकि,उपाध्यक्ष राकेश जैन, कवरपाल गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, महेन्द्र भड़ाना, सत्यपाल उपाध्याय, सुधीर ठाकुर, मंडल अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ, सत्यबीर सिंह बड़का, मनीष कुशवाहा, सन्दीप प्रजापति, मंजीत गुर्जर, कपिल देव दोघट, देवेन्द्र खौखर, मंडल प्रभारी डॉ विनय त्यागी, आत्माराम मौर्य, शराफत अली, अंजू खौखर, प्रतिभा शर्मा डिमरी, रोकी शर्मा, पदम सिंह, सचिन आर्य आदि मौजूद रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

बिजनौर में प्रधानाचार्य को सम्मान की खुशी तो आईआईटी में छात्र चिराग गुप्ता के चयन पर हर्ष

खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कोणार्क विद्यापीठ के छात्र चिराग गुप्ता का आईआईटी में चयन होने से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। सोमवार को मेधावी छात्र का सम्मानित भी किया गया। बता दें कि, कोणार्क के छात्र चिराग गुप्ता ने जेईई मेंस परीक्षा में 99.46 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जो जनपद के लिए गौरव की बात है। सोमवार को प्रबंधक देवेन्द्र धामा ने चिराग को कालेज प्रांगण में सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी, अमित गुप्ता, सुषम गुप्ता, नरेश कुमार, मेघा, मनीष आदि मौजूद रहे। प्रबंधक देवेंद्र धामा ने बताया कि, विद्यालय नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, जहां प्रधानाचार्य बिजनौर में पद्म सम्मान मिलने से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है वहीं अपने छात्र चिराग के आईआईटी में ऊंची उड़ान के साथ चयनित होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

बिजनौर अधिवेशन में शिक्षा पद्म सम्मान से अलंकृत हुए कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य

खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य को ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन ने शिक्षा पद्म सम्मान से सम्मानित किया है। स्कूल स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्यों ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्यों के प्रति मिले सम्मान पर हर्ष जताया।   बिजनौर के रूट्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित सम्मान समारोह में कस्बे की शिक्षण संस्था कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी को ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवदीप भारद्वाज व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शेखर अवस्थी ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें शिक्षा पद्म सम्मान से अलंकृत किया गया।   सोमवार को कोणार्क विद्यापीठ के प्रबंधक देवेन्द्र धामा समेत स्टाफ ने उनको सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान उप प्रबंधक अंकित धामा, रामचंद्र शर्मा, शक्ति राजदान, नरेश कुमार, मेघा धामा, सुमन, सविता शर्मा, शालु जैन, मोनिका कौशिक, नलिनी शर्मा, शालिनी शर्मा, विचित्र मणि त्यागी, अंशु तोमर, रुचिका यादव, बिशप शर्मा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

सक्रिय हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग चलाया विशेष अभियान

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद में खाद्य एवं पेय पदार्थो में मिलावट पर रोकथाम किए जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जून में शुरू हुए विशेष अभियान के तहत  सहायक आयुक्त खाद्य मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा जिन प्रतिष्ठानों पर गुणवत्ता युक्त भोजन नहीं दिया जा रहा है और रसोई में गंदगी है ,ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित करते हुए उन पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।   साथ ही जिन प्रतिष्ठानों पर एक्सपायरी डेट वाली खाद्य सामग्री प्राप्त हो रही है, उन्हें नष्ट कराया जा रहा है और खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए जा रहे हैं। टीम ने होटल कार्निवल बागपत का निरीक्षण किया, जिसमें किचन में बहुत गंदगी पायी गई व 2 दिन पुरानी ग्रेवी फ्रिज में पाये जाने पर नष्ट कराते हुए तत्काल नोटिस जारी किया गया एवं मिलावट के संदेह पर पनीर एवं बटर का नमूना भी संग्रहित किया गया। सिसाना के प्रतीक मिनी मार्ट  का निरीक्षण करने पर एक्सपायर्ड हल्दी, बेसन, नमकीन आदि पाये जाने पर 10 किग्रा हल्दी व अन्य खाद्य पदार्थ नष्ट कराये गये।   नगर की चमरावल रोड पर रिलायंस जिओ मार्ट से मदर डेरी दूध एवं क्वालिटी वॉल्स फ्रोजेन डेजर्ट का नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य सुरक्षा टीम का यह अभियान तुषार फौजदार बागपत से आइसक्रीम एवं अमूल दूध का नमूना संग्रहित करने, ज़ाहिद डेरी बागपत से आनंदा ब्रांड दूध एवं पनीर के नमूने लेने, खेकड़ा में जेपीएलस फर्म से दूध एवं पनीर के नमूने संग्रहित लेने सहित सलमान से पनीर, राहुल रटोल से रूह अफ़ज़ा शरबत एवं सुधीर रटोल से ड्राई फ्रूट के नमूने संग्रहित करने तक जारी रहा। इस अभियान के दौरान सहायक आयुक्त मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अंकिता श्रीवास्तव, रमेश चंद्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

लेटेस्ट न्यूज़

बागपत को जल्द मिलेगी एक नई ट्रेन, जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर कराने पर बल

Regional

Dec 22, 2024

प्रदेशव्यापी आंदोलन : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक के नेतृत्व में किसान मजदूर संगठन द्वारा धरना-प्रदर्शन

Regional

Dec 22, 2024

बिजरौल में स्वच्छ भारत अभियान व अतिक्रमण हटाओ अभियान बे असर, ग्रामीणों ने ज्ञापन के साथ ही दी चेतावनी

Regional

Dec 22, 2024

पैट्रोल पंप चौराहे के बराबर गली में गंदगी, जलभराव से परेशान नागरिकों ने किया प्रदर्शन, शीघ्र सफाई की मांग

Regional

Dec 22, 2024

बिनोली मार्ग पर अब बनकर तैयार है अंडरपास, आवागमन की सुविधा जल्द

Regional

Dec 22, 2024

रालोद ने नेताओं ने गोष्ठी में की, सामाजिक समरसता की अपील, गाँव में किया रात्रि भोज व प्रवास

Regional

Dec 22, 2024