-
○ सिरसली के जंगल में शिकारियों के खटके में फंसा तेंदुआ, 4 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू
○ होली चाइल्ड एकेडमी में हुआ मातृ पितृ पूजन
○ भाजपा ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सफाई ठेके व विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत
○ विद्या भवन में मोदी हाऊस बना चैम्पियन
○ कोणार्क के तीन दिवसीय खेलों के समापन अवसर खिलाड़ी किए पुरस्कृत, बढाया हौसला
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
सरोगेसी से मां बनने वाली महिला कर्मचारी भी ले सकेंगी मैटर्निटी लीव
नई दिल्ली, 25 जून 2024 (यूटीएन)। केंद्र सरकार ने शासकीय महिला कर्मचारियों को सरोगेसी से मां बनने पर भी मैटर्निटी लीव देने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने 50 साल पुराने नियम में बदलाव करते हुए, ऐसी स्थिति में 180 दिनों का मातृत्व अवकाश देने की अनुमति दी है। साथ ही पिता भी 15 दिन का पितृत्व अवकाश ले सकेंगे। कार्मिक मंत्रालय ने केंद्रीय सिविल सेवा (अवकाश) में संशोधित नियमों की अधिसूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। जारी अधिसूचना में बताया गया कि सरोगेसी के मामले में, सरोगेट मां, साथ ही दो से कम जीवित बच्चों वाली कमीशनिंग मां को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश दिया जा सकता है, यदि दोनों में से कोई एक या दोनों सरकारी कर्मचारी हैं। *अब तक नहीं था इससे जुड़ा कोई नियम* गौरतलब है कि अब तक सरोगेसी के जरिए बच्चे के जन्म की स्थिति में महिला सरकारी कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने का कोई नियम नहीं था। नए नियमों के अनुसार, 'सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुए बच्चे के मामले में, कमीशनिंग पिता, जो एक पुरुष सरकारी कर्मचारी है और उसके दो से कम जीवित बच्चे हैं, उसे बच्चे की डिलीवरी की तारीख से 6 महीने की अवधि के भीतर 15 दिनों का पितृत्व अवकाश दिया जा सकता है।' *बच्चे की देखभाल के लिए मिलेगा अवकाश* केंद्रीय सिविल सेवा (अवकाश) (संशोधन) नियम, 2024 के अनुसार, सरोगेसी के मामले में, दो से कम जीवित बच्चों वाली कमीशनिंग मां को बाल देखभाल अवकाश दिया जा सकता है। कार्मिक मंत्रालय ने संशोधित नियमों में स्पष्ट किया है कि "सरोगेट मां" का अर्थ वह महिला है, जो कमीशनिंग मां की ओर से बच्चे को जन्म देती है और इसी तरह "कमीशनिंग पिता" का अर्थ सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुए बच्चे के इच्छुक पिता से है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 25, 2024
जेपी नड्डा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने राज्यसभा में नेता सदन
नई दिल्ली, 25 जून 2024 (यूटीएन)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा में नेता सदन बनाए गए हैं। वो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे। मोदी सरकार 3.0 में जेपी नड्डा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्हें सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय सौंपा गया है। केंद्रीय मंत्री बनाने के बाद अब जेपी नड्डा को राज्यसभा में भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। *पीयूष गोयल की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी* बता दें कि जेपी नड्डा फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पार्टी अध्यक्ष के रूप में 30 जून को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में उनकी जगह किसी नए चेहरे को बीजेपी संगठन की जिम्मेदारी मिल सकती है। जेपी नड्डा को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद ही ये बात साफ हो चुकी थी। अब उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा में नेता सदन की अहम जिम्मेदारी दी है। अब तक पीयूष गोयल राज्यसभा में नेता सदन थे, लेकिन इस बार वो लोकसभा चुनाव जीत गए हैं। वहीं अब ये जिम्मेदारी नड्डा संभालेंगे। लोकसभा में सदस्यों ने ली शपथ इधर 18वीं लोकसभा के लिए संसद सदस्यों के शपथ लेने का सिलसिला जारी है। सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। सदन के नेता होने के नाते लोकसभा में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाई गई। प्रधानमंत्री के बाद कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश का नाम पुकारा गया लेकिन वह सदन में मौजूद नहीं थे। इसके बाद टीआर बालू का नाम प्रोटेम स्पीकर ने पुकारा लेकिन वह भी सदन में मौजूद नहीं थे। *मोदी मंत्रिमंडल ने भी ली संसद सदस्य के रूप में शपथ* फिर राधा मोहन सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके बाद केंद्रीय मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिनमें सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ ली। राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन जयराम गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली। इसके बाद पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सर्वानंद सोनवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रहलाद जोशी, जुएल ओरम, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, चिराग पासवान, किरेन रिजिजू, चंद्रशेखर पेम्मसानी व अन्य मंत्रियों ने शपथ ली। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 25, 2024
देश को नारों की नहीं, ठोस काम की आवश्यकता है: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 25 जून 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के प्रथम सत्र के आरंभ होने से पहले मीडिया को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य का आरंभ करते हुए कहा कि आज का दिन संसदीय लोकतंत्र के लिए गौरव का दिन है, गर्व करने का दिन है क्योंकि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार शपथ ग्रहण समारोह नई संसद में होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, "इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करता हूं और सभी को बधाई देता हूं।" प्रधानमंत्री ने इस संसद के गठन को भारत के आम आदमी के संकल्पों को पूरा करने का माध्यम बताते हुए कहा कि यह नए उत्साह के साथ नई गति और ऊंचाई हासिल करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को साकार करने के लिए आज 18वीं लोकसभा शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि विश्व के सबसे बड़े चुनाव का भव्य आयोजन 140 करोड़ नागरिकों के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने प्रसन्नतापूर्वक कहा, “चुनावी प्रक्रिया में 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि “स्वतंत्रता के बाद दूसरी बार किसी सरकार को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर मिला है। यह अवसर 60 वर्षों के बाद आया है।” प्रधानमंत्री ने तीसरी बार सरकार चुनने के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सरकार की नीयत, नीतियों और लोगों के प्रति समर्पण पर मुहर लगाता है। प्रधानमंत्री ने बल देकर कहा, "पिछले 10 वर्षों में हमने एक परंपरा स्थापित करने का प्रयास किया है क्योंकि हमारा मानना है कि सरकार चलाने के लिए बहुमत की आवश्यकता होती है लेकिन देश चलाने के लिए सर्वसम्मति अत्यधिक आवश्यक है।" उन्होंने कहा कि सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि 140 करोड़ नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सर्वसम्मति हासिल की जाए और सभी को साथ लेकर मां भारती की सेवा की जाए। सभी को साथ लेकर चलने और भारतीय संविधान के दायरे में निर्णय लेने की गति बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने 18वीं लोकसभा में शपथ लेने वाले युवा सांसदों की संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त की। भारतीय परंपराओं के अनुसार 18 की संख्या के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि गीता में 18 अध्याय हैं जो कर्म, कर्तव्य और करुणा का संदेश देते हैं। पुराणों और उपपुराणों की संख्या 18 है, 18 का मूल अंक 9 है जो पूर्णता का प्रतीक है और भारत में मतदान की कानूनी आयु 18 वर्ष है। मोदी ने कहा, "18वीं लोकसभा भारत का अमृत काल है। इस लोकसभा का गठन भी एक शुभ संकेत है।" प्रधानमंत्री ने कल यानी 25 जून को आपातकाल के 50 साल पूरे होने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है। मोदी ने कहा कि भारत की नई पीढ़ी उस दिन को कभी नहीं भूलेगी जब लोकतंत्र को कुचलकर भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था और देश को जेलखाने में बदल दिया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया ताकि ऐसी घटना फिर कभी न हो। प्रधानमंत्री ने कहा, "हम एक जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे और भारत के संविधान के अनुसार आम नागरिकों के सपनों को पूरा करेंगे।" प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि सरकार की जिम्मेदारी तीन गुना बढ़ गई है क्योंकि लोगों ने तीसरी बार सरकार चुनी है। उन्होंने नागरिकों को विश्वास दिलाया कि सरकार पहले से तीन गुना अधिक श्रम करेगी और तीन गुना बेहतर परिणाम भी लाएगी। नवनिर्वाचित सांसदों से देश की बड़ी उम्मीदों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से आग्रह किया कि। वे इस अवसर का उपयोग जन कल्याण और जन सेवा के लिए करें तथा जनहित में हर संभव कदम उठाएं। विपक्ष की भूमिका की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की जनता उनसे लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखते हुए अपनी भूमिका पूरी तरह निभाने की अपेक्षा करती है। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि विपक्ष इस पर खरा उतरेगा।" मोदी ने जोर देकर कहा कि लोग नारों के बजाय ठोस काम चाहते हैं तथा उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सांसद आम नागरिकों की उन अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों की जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए कहा कि वे सामूहिक रूप से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करें और लोगों का भरोसा मजबूत करें। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ नागरिकों का निर्धनता से बाहर आना एक नया विश्वास पैदा करता है कि भारत सफल हो सकता है और अतिशीघ्र निर्धनता से मुक्ति पा सकता है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, "हमारे देश के 140 करोड़ नागरिक कड़ी मेहनत करने में पीछे नहीं हटते। हमें उन्हें अधिकतम अवसर प्रदान करने चाहिए।" उन्होंने कहा कि यह सदन संकल्पों का सदन बनेगा और 18वीं लोकसभा आम नागरिकों के सपनों को साकार करेगी। प्रधानमंत्री ने सांसदों को बधाई देते हुए अपने वक्तव्य का समापन किया और उनसे अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाने का आग्रह किया। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 25, 2024
पिंजौर कामधेनु गौशाला प्राचीन शिव मंदिर के समीप स्थानीय लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया
पिंजौर, 25 जून 2024 (यूटीएन)। पिंजौर कामधेनु गौशाला प्राचीन शिव मंदिर के समीप स्थानीय लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा, वार्ड नंबर 12 के पार्षद अश्विनी कुमार, चंचल शर्मा, रणदीप राजू भी मौजूद रहे। इस दौरान वार्ड नंबर 12 के पार्षद अश्विनी कुमार ने लोगों को बताया कि उनकी पेयजल की समस्या का जल्द ही समाधान होने जा रहा है क्योंकि हल्का कालका विधायक प्रदीप चौधरी और हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा द्वारा निरंतर उनको पेयजल की आपूर्ति करवाने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखी गई। जिसको लेकर जल्द ही डैम से उनको पेयजल की आपूर्ति करवाई जाएगी। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही वहां के लोगों की वोट की समस्या थी जिसको मौके पर ही डी0एल0ओ को बुलाकर उनकी वोट बनवाई जाएंगी। वहीं अन्य कई समस्याओं के बारे में स्थानीय लोगों ने पवन कुमारी शर्मा को अवगत करवाया जिस पर तुरंत प्रभाव से संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर कुछ समस्याएं हल करवाई गई और कुछ समस्याओं का जल्द ही पूर्ण रूप से हल करवाने को लेकर आश्वासन दिया गया। वही इस दौरान वार्ड नंबर 12 के पार्षद अश्विनी कुमार ने लोगों को बताया कि पवन कुमारी शर्मा निरंतर हम लोगों के बीच रहते हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाने के लिए सदैव तत्पर रहती है। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Jun 25, 2024
आकाशीय बिजली गिरने से मां सहित दो मासूम बच्चों की मौत
डिंडोरी, 22 जून 2024 (यूटीएन)। करंजिया थाना क्षेत्र के चौरादादर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मां सहित दो मासूम बच्चों की मौत, खेत में बनी झोपड़ी में थे मां और दोनो बेटा बेटी, तेज़ बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली गांव में छाया मातम। मिली जानकारी के मुताबिक करंजिया विकासखंड अंतर्गत चौरादादर गांव में विगत दिन शुक्रवार को बारिश और तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मां सहित दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। दरअसल तेज आंधी तूफान के बीच तेज बारिश से बचने के लिए एक मां अपने दोनो मासूम बच्चों के साथ खेत में बनी झोपड़ी में छुपी हुई थी। इसी दरमियान आकाशीय बिजली गिर गई जिसमे मां सहित दोनो बेटा, बेटी की मौत हो गई, बताया जा रहा है की मृतिका रूतन मार्को पति विश्राम मार्को उम्र, 26 वर्ष, वर्षा पिता विश्राम उम्र 04 वर्ष, वर्जित पिता विश्राम उम्र दो वर्ष की मौत हुई है। वहीं इस घटना के बाद पूरी गांव में मातम छा गया है। मौके पर पहुंचे लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और उनको करंजिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। मध्य प्रदेश-रिपोर्टर, (धरम सिंह ठाकुर) |
admin
Jun 22, 2024
जमानत मिलने के बाद भी अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे केजरीवाल, हाई कोर्ट ने बेल ऑर्डर पर रोक लगाई
नई दिल्ली, 22 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. बीते दिन गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी वो तिहाड़ से जेल से अगले कुछ दिनों तक बाहर नहीं आ पाएंगे. उनकी जमानत याचिका को ईडी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है जिस पर लगातार सुनवाई चल हो रही है. कोर्ट ने सोमवार तक लिखित दलील देने को कहा है, इसका मतलब मंगलवार या बुधवार तक ही आदेश आएगा. यानि केजरीवाल को तब तक जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा. प्रवर्तन निदेशालय के वकील एसपी राजू ने कहा कि अदालत ने हमारी याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, तब तक केजरीवाल की रिहाई पर लगी रोक जारी रहेगी. *क्या कहा ईडी के वकील ने?* दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर रोक लगाने पर एएसजी एसवी राजू ने कहा, "केजरीवाल के जमानत आदेश पर रोक लगा दी गई है और अंतिम आदेश 2-4 दिनों में आएगा और जमानत याचिका रद्द करने पर सुनवाई बाद में होगी और इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है. *राऊज ऐवेन्यू कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची ईडी* ईडी ने जस्टिस सुधीर कुमार जैन और जस्टिस रविन्द्र डुडेजा की पीठ के समक्ष निचली अदालत के जमानत आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया. इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि जब तक वह याचिका पर सुनवाई नहीं कर लेता, निचली अदालत के आदेश पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. *निचली अदालत ने एक लाख के मुचलके पर दी थी जमानत* कल गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया, लेकिन उन्हें राहत देने से पहले कुछ शर्तें भी लगाईं, जिसमें यह भी शामिल है कि वह जांच में बाधा डालने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे. अदालत ने उनकी इस दलील को स्वीकार कर लिया था कि जांच एजेंसी ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के बाद से पर्याप्त सबूत पेश नहीं किए हैं. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 22, 2024
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट: देश के जलाशयों में बचा सिर्फ 21 फीसदी पानी
नई दिल्ली, 22 जून 2024 (यूटीएन)। देश में भीषण गर्मी ने जहां लोगों के पसीने छुड़ाए हुए हैं, वहीं पानी के स्त्रोतों को भी सुखा दिया है। केंद्रीय जल आयोग की हालिया रिपोर्ट में कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जो सभी की चिंताएं बढ़ा सकते हैं। जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के 150 मुख्य जलाशयों में पानी घटकर महज 21 प्रतिशत रह गया है। जलविद्युत परियोजनाओं और जल आपूर्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले इन जलाशयों की संयुक्त भंडारण क्षमता 178.784 अरब क्यूबिक मीटर (बीसीएम) है, जो देश की कुल जल भंडारण क्षमता का लगभग 69.35 प्रतिशत है। *जलाशयों में जल भंडारण क्षमता घटी* गुरुवार तक, इन जलाशयों में उपलब्ध भंडारण 37.662 बीसीएम है, जो उनकी कुल क्षमता का 21 प्रतिशत है। कुल मिलाकर, 150 जलाशयों में उपलब्ध लाइव स्टोरेज 257.812 बीसीएम की अनुमानित कुल क्षमता के मुकाबले 54.310 बीसीएम है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के आंकड़ों से कम है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि जलाशयों में मौजूदा भंडारण बीते दस वर्षों के औसत भंडारण से भी कम है। दो सप्ताह में पहले जलाशयों में कुल भंडारण करीब 22 प्रतिशत था, जबकि उससे एक सप्ताह पहले यह 23 प्रतिशत था। *कहां-कितनी जल भंडारण क्षमता, कितनी आई कमी?* आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर और पूर्वी भारत में भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली समेत देश के कई क्षेत्रों में जल संकट देखने को मिल रहा है। जलाशयों में जल भंडारण पर नजर डालें तो दक्षिण भारत के राज्यों पर इसका गहरा असर पड़ा है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में मौजूद 42 जलाशयों की कुल क्षमता 53.334 बीसीएम है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इन जलाशयों में उपलब्ध भंडारण अब 8.508 बीसीएम रह गया है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 21 प्रतिशत कम है। उत्तर भारत की बात करें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में मौजूद कुल 10 जलाशयों में कुल मिलाकर 19.663 बीसीएम जल भंडारण क्षमता है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इन जलाशयों में मौजूदा जल भंडारण 5.488 बीसीएम रह गया है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 39 प्रतिशत कम है। पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो असम, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नगालैंड और बिहार के 23 जलाशयों की कुल भंडारण क्षमता 20.430 बीसीएम है। इन जलाशयों में मौजूदा जल भंडारण 3.873 बीसीएम रह गया है, जो कि कुल क्षमता का 19 प्रतिशत है। हालांकि पिछले वर्ष 18 प्रतिशत के मुकाबले इन 23 जलाशयों में जल भंडारण थोड़ा सा बढ़ा है। भारत के पश्चिमी राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र में कुल मिलाकर 49 जलाशय हैं। इनकी जल भंडारण क्षमता 37.130 बीसीएम है। इन 49 जलाशयों में मौजूदा जल भंडारण 7.608 बीसीएम रह गया है। यह भंडारण पिछले वर्ष 24 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 20.49 प्रतिशत पर आ गया है। इसी तरह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौजूद कुल 26 जलाशयों की कुल जल भंडारण क्षमता 48.227 बीसीएम है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो इन 26 जलाशयों में 12.185 बीसीएम जल भंडारण है। यह भंडारण पिछले वर्ष 32 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 25 प्रतिशत पर आ गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के सभी जलाशयों की जल भंडारण क्षमता में पिछले वर्ष के मुकाबले कमी देखने को मिली है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 22, 2024
अपनी दैनिक दिनचर्या में योग के अभ्यास को अपने जीवन का एक अभिन्न भाग बनाए : नड्डा
नई दिल्ली, 22 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली भाजपा ने आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया। जगत प्रकाश नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा,हर्ष मल्होत्रा ओम प्रकाश शर्मा और वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली सहित राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयुख, प्रदेश मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने आज प्रातः यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित विशाल योग दिवस समारोह में सम्मिलित होकर योग किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योगा की महत्ता को ना सिर्फ देश भर में बल्कि पूरे विश्व में मान्यता दिलाई है। यह योग की विधा जो हमारे देश तक सीमित थी उसे आज पूरा विश्व ने अपनाया है। आज हम 10 वां योग दिवस मना रहे हैं। नड्डा ने सभी से आवाहन किया कि अपनी दैनिक दिनचर्या में योग के अभ्यास को अपने जीवन का एक अभिन्न भाग बनाए ताकि हम स्वास्थ्य रहे और हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक के समावेश से हमारा जीवन सुचारु रूप से आगे बढ़ सके। योग से जहां हमारा शरीर उत्तम रहता है वही हमारी आंतरिक शक्ति भी जागृत होती है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आईये संकल्प लें योग करें निरोग रहें। उन्होंने याद दिलाया कि जब संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योग होते देखा गया तब हर भारतीय गौरवांवित हुआ था और हमें गर्व है कि आज भारत को विश्व योग गुरू के रूप में देख रहा है। संगठन महामंत्री पवन राणा ने शास्त्री पार्क दिल्ली गेट में, सांसद मनोज तिवारी ने मल्टीपरपस हाल दिल्ली विश्वविद्यालय में, रामवीर सिंह बिधूड़ी ने द्वारका राज नगर पार्क दिल्ली में, योगेंद्र चंदोलिया ने रोहिणी स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर 14 में, सुश्री बांसुरी स्वराज आरएमएल अस्पताल कंपाउंड में और प्रवीन खंडेलवाल लाल किले पर आयुष मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल हुए। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 22, 2024
दिल्ली एम्स अस्पताल में 3000 लोगों ने एक साथ किया योग
नई दिल्ली, 22 जून 2024 (यूटीएन)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में योगा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी यहां शिरकत की. एम्स अस्पताल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लगभग 3000 लोगों ने एक साथ योगासन किया. योग दिवस के मौके पर एम्स अस्पताल की फैकल्टी,डॉक्टर्स,नर्स, सुरक्षा गार्ड और अस्पताल में आए मरीजों ने भी इस योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बता दें कि एम्स अस्पताल में हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है और काफी संख्या में लोग इसमें हिस्सा लेते है एक तरफ जहां दिल्ली में अभी तक कई दिनों से भीषण गर्मी का सितम जारी था, वहीं आज मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूरी मिली. सबसे खास बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली का मौसम काफी सुहावना रहा. एम्स अस्पताल की मीडिया सेल की इंचार्ज प्रोफेसर डॉक्टर रीमा दादा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एम्स अस्पताल में योग का आयोजन किया गया, लोगों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर काफी ज्यादा उत्साह दिखा. करीब ढाई से 3000 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. एम्स में आयोजित योग दिवस के मौके पर राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, हेल्थ सेक्रेटरी और एम्स अस्पताल के डायरेक्टर एम श्रीनिवास, डॉक्टर नर्स सिक्योरिटी गार्ड और तो और मरीजों ने भी इसमें भाग लिया. एम्स में तो योग थेरेपी के लिए एक केंद्र भी है जहां डॉक्टर योग के ऊपर रिसर्च करते रहते हैं और यह देखा गया है कि योग के माध्यम से हम बीमारियों से बच सकते हैं. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
Jun 22, 2024
झरना घुघरी में आज मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
डिंडोरी/अमरपुर, 21 जून 2024 (यूटीएन)। भाजपा मंडल अमरपुर के दूरस्थ वन ग्राम झरना घुघरी में आज मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री आकाश नामदेव के द्वारा उपस्थित जन समुदाय को योग के बारे में विस्तार से बताए तत्पश्चात मोटे अनाज के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया. हमारे दैनिक जीवन में हम कैसे योग का प्रयोग करें एवं योग के माध्यम से कैसे बीमारियों से बचा जा सकता है योग के क्या-क्या फायदे हैं इन सब पर विस्तार से प्रकाश डाला गया साथ ही मोटे अनाज का हमारे जीवन काल में क्या-क्या फायदे हो सकते हैं इसके बारे में भी उपस्थित जन समुदाय को विस्तार पूर्वक बताया गया. साथ ही झरना घुघरी मतदान केंद्र के वरिष्ठ नेता पितृ पुरुष स्वर्गीय गंगा राम मरकाम जिनकी अभी कुछ दिनों पूर्व मृत्यु हो गई उनको भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आकाश नामदेव ने कहा कि मतदान केंद्र झरना घुघरी में जो भी संघात्मक बैठक होगी उस बैठक या कार्यक्रम में स्वर्गीय गंगा राम मरकाम जी को अवश्य याद किया. जावेगा कार्यक्रम मेँ छत्तर सिँह मरकाम सुक्रित धुर्वे रामदीन मरकाम फुल्लू मरकाम रूप सिंह परस्ते सुखदीन पट्टा कार्यक्रम के अध्यक्ष हनुमत मरकाम देवसिंह मरकाम नवल धुर्वे मोहन सिंह धुर्वे चरण सिंह मरकाम नोहर यादव नंदनी कोठिया जमनी कोठिया दिनेश्वरी कोठिया ज्योति यादव बिहारी मरकाम आदि लोग उपस्थित रहे। डिंडोरी-धरम सिंह ठाकुर |
admin
Jun 21, 2024