State

शिविर लगाकर हज यात्रियों के 146 स्वास्थ्य की जांच , बीमारियों से बचाव के लिए किया टीकाकरण

बागपत,05 मई 2024  (यूटीएन)। हज यात्रियों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर। जांच और खानपान के लिए जरूरी हिदायतों के साथ ही बीमारी से रोक टीके भी लगाए गए ।    नगर के नवाब शौकत हमीद पब्लिक स्कूल में हज यात्रियों के लिये स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया , जिसमें 146 हज यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खून, ब्लड प्रेशर , शुगर आदि की जांच की गई तथा पोलियो एवं अन्य बीमारियों का टीकाकरण भी किया गया। शिविर में हज यात्रियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियों भी दी गई और उन्हें बीमारियों से बचाव के जरूरी टिप्स भी दिए गए।    हज यात्रियों को बताया गया कि ,इस समय गर्मी काफी पड़ रही है, इसलिए वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। खाने में दूध, दही, हरी सब्जियां तथा मौसमी फलों का प्रयोग जरूर करें। बीच-बीच में पानी पीते रहें और धूप में निकलने से बचें। नींबू पानी भी स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा है, इसलिए इसका भी सेवन करते रहें। स्वास्थ्य शिविर में कोर एडरा के बीएमसी मुजीबुर्रहमान एवं मंजू शर्मा का विशेष योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 5, 2024

8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस: रेड क्रॉस समिति द्वारा रक्तदान शिविर की सफलता के प्रयास जारी: अभिमन्यु गुप्ता

बागपत,05 मई 2024  (यूटीएन)। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेड क्रॉस समिति , लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 एवं टाटा मोटर्स दिल्ली रोड काठा के सहयोग से लगेगा रक्तदान शिविर। जिला संयुक्त अस्पताल बागपत की रक्त बैंक प्रभारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन काठा - पाली के मध्य स्थित टाटा मोटर्स दिल्ली रोड पर किया जाएगा।    उक्त जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास समिति के सचिव एवं रक्तदान शिविर के मुख्य संयोजक ला अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, विश्व रेडक्रॉस दिवस को इसबार जनपद में बड़े उत्साह से मनाया जाएगा तथा अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।   बताया कि,शिविर को सफल बनाने के लिए शिविर संयोजक व टाटा मोटर्स के प्रबंधक नीरज कपूर, संयोजक ला कपिल गुप्ता ला अंशुल जैन जिला रेड क्रॉस समिति के प्रभारी डॉ एमएम भदोरिया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लगातार लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 5, 2024

बालिका विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव समारोह में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

बिनौली,05 मई 2024  (यूटीएन)।  मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ में स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र छात्राओं ने मधुर संगीत की धुनों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबकों मंत्रमुग्ध किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज दिल्ली में प्रो डा कृष्णा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया।    इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि, हमारी युवा पीढी देश का भविष्य है। लगन व कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। संस्था चेयरमेन विनोद गिरि ने कहा कि, क्षेत्र में बालिकाओं के लिए बेहतर शिक्षा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से संस्था की स्थापना की गई है। हाल ही में संस्था को सीबीएसई से मान्यता मिल गई है।    इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, बम बम बोल मस्ती में डोल, भरत नाट्यम् नृत्य, राम आयेंगे, घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम, चक दुम दुम, हम नहीं सुधरेंगे, केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम, बावन गज का दामन पहर, छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर भाव विभोर किया। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।   शोएब खान के संचालन में हुए समारोह में प्रधानाचार्य रीना गोयल, राजीव गोस्वामी,धर्मेंद्र तोमर, मा सीताराम, एसआई ओमवीर सिंह तोमर, अरुण धामा, अमित धामा, मुनीफ प्रधान, महेंद्र गोस्वामी, नीटू जैन, बिल्लू सिंह आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 5, 2024

एक तरफ संचारी रोग नियंत्रण अभियान दूसरी ओर लूम्ब गांव के मुख्य मार्ग पर गंदगी और दुर्गंयुक्त पानी

छपरौली, 05 मई 2024  (यूटीएन)। लूम्ब गांव की गलियों में भरा पानी, स्वास्थ्य विभाग सहित सरकार के संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सवालिया निशान लगा रहा है।    बता दें कि,इन दिनों जहां एक ओर सरकार संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाकर स्वच्छता का पैगाम दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार की इस योजना की पोल लूम्ब गांव में खुल रही है। यहां पर गलियों में पानी भरा हुआ है तथा पानी पर मच्छर तैर रहे हैं।   बताया तो यह भी जा रहा है कि इस गांव में न तो सफाई अभियान चलाया गया और न ही अभी तक फागिंग की गई। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारी से वार्ता कर समाधान करने का अनुरोध किया।    समाजसेवीे मनीष चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनके गांव में मुख्य मार्ग पर जल भराव की समस्या बनी हुई है, जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला, लिहाज़ा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की गंभीरता पर सवाल उठने लगे हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 5, 2024

खतौनियों में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर वकीलों और दस्तावेज लेखकों का धरना जारी

बडौत,04 मई 2024  (यूटीएन)। तहसील परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला तथा धरना प्रदर्शन करते हुए खसरा खतौनी की विसंगतियों को दूर करने की मांग की।   इस दौरान अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक अपने चैंबरों से निकलकर  इकट्ठा हुए तथा तहसील परिसर में पहुंचे । उन्होंने बताया कि, पिछले कई माह से खतौनी में विसंगतियां चल रही हैं, जिसके कारण रजिस्ट्री सहित अन्य वाद के मामलों में समस्या पैदा हो रही है । इसी के साथ ही उन्होंने एसडीएम कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा अधिवक्ताओं ने खतौनी में हो रही कमियों को दूर करने की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है कि ,जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन होता रहेगा। पूर्व बार अध्यक्ष धर्मवीर सिंह एड के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया ।    इस अवसर पर धरना स्थल पर संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष एड धर्मवीर सिंह तोमर ने कहा कि, इस मामले में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो रही है । धरने पर संजीव कुमार अमरपाल दिनेश कुमार वीरेंद्र शर्मा वीरेश मदनलाल तेजल ओमपाल सिंह योगेंद्र सिंह प्रवीण सुरेंद्र सिंह कुलदीप चौधरी वीरेंद्र चौहान पूर्व अध्यक्ष धर्मवीर सिंह तोमर एडवोकेट कुलदीप तोमर के अलावा दस्तावेज लेखक भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 4, 2024

5 हिंदुत्व का एक नायक जिसने Ram के लिए अपनी सरकार कर दी कुर्बान, BJP का बना

ok

admin

Apr 6, 2024

4 एक नायक जिसने Ram के लिए अपनी सरकार कर दी कुर्बान, BJP का बना

ok

admin

Apr 6, 2024

3 हिंदुत्व का एक नायक जिसने Ram के लिए अपनी सरकार कर दी कुर्बान,

ok

admin

Apr 5, 2024

2 हिंदुत्व का एक नायक जिसने Ram के लिए अपनी सरकार कर दी कुर्बान, BJP का बना

ok

admin

Apr 5, 2024

हिंदुत्व का एक नायक जिसने Ram के लिए अपनी सरकार कर दी कुर्बान, BJP का बना

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के एक जवान ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को परिजनों ने उसकी लाश को कमरे में छत से लटका हुआ पाया. इसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के एक जवान ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को परिजनों ने उसकी लाश को कमरे में छत से लटका हुआ पाया. इसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के एक जवान ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को परिजनों ने उसकी लाश को कमरे में छत से लटका हुआ पाया. इसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

admin

Mar 30, 2024