State

बरनावा लाक्षागृह की गांधी धाम समिति का निर्विरोध चुनाव संपन्न, यशोधर्मा सोलंकी अध्यक्ष व राजपाल त्यागी मंत्री चयनित

बिनौली, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। बरनावा के लाक्षागृह स्थित महानंद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय की गांधीे धाम समिति का शनिवार को निर्विरोध चुनाव हुआ, जिसमे यशोधर्मा सोलंकी प्रधान व राजपाल त्यागी मंत्री निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी आदेश कुमार त्यागी की देखरेख में प्रबंध समिति की निर्वाचन प्रक्रिया में 27 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन, 28 को आपत्ति व निस्तारण, 29 को अंतिम सूची का प्रकाशन हुआ। तीन अगस्त को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा हुए। छह अगस्त को नाम वापसी होनी थी।नामांकन के दिन प्रत्येक पद पर एक एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ। नाम वापसी के दिन भी कोई नामांकन वापस नहींं हुआ। शनिवार को मतदान की तिथि थी।   हर पद पर एक ही नामांकन होने के कारण प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमे यशोधर्मा सोलंकी प्रधान, संजीवेश्वर प्रकाश वरिष्ठ उप प्रधान, धनवीर दत्त शर्मा सहायक उप प्रधान, राजपाल त्यागी मंत्री/प्रबंधक, यशपाल सिंह उप मंत्री व ठाकुर वीर सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा बालकृष्ण त्यागी, रविदत्त शास्त्री, नरेंद्र सिंह त्यागी, ब्रह्मप्रकाश त्यागी, इंद्र सिंह राणा, सत्यपाल सिंह तोमर, विनोद, विवेक, सोदान सिंह, जयपाल सिंह, कुंवरपाल, भगवान, योगेश, मनोज वर्मा, अवनीश आदि 15 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी आदेश त्यागी ने प्रमाण पत्र दिए तथा डीआईओएस को रिपोर्ट भेजी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री, संजीव आर्य, विजय कुमार, राहुल त्यागी, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

अवैध तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, बैग खोलते ही उड़े अध्यापकों के होश

छपरौली, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। कस्बे में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कक्षा 8 में पढ़ने वाला एक छात्र स्कूल में अवैध तमंचा लेकर पहुंच गया। हालांकि कोई अप्रिय घटना होने से पहले ही इसकी जानकारी अध्यापकों को हो गई। उन्होंने सुझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत इसकी जानकारी छपरौली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । जानकारी के अनुसार छात्र छपरौली कस्बे का निवासी है।    और कस्बे में स्थित शहीद सत्यपाल सिंह उच्च प्राथमिक (कंपोजिट) विद्यालय का छात्र है। सुबह पढ़ाई करने के दौरान छात्र अवैध तमंंचा  लेकर स्कूल पहुंच गया। इस दौरान जब अध्यापकों को छात्र के पास अवैध तमंचे  होने का शक हुआ तो उन्होंने उसकी तलाशी ली। इस दौरान छात्र के बैग में तमंचा मिला, तो स्कूल में सनसनी फैल गई। अध्यापकों  ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और छात्र का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया।   मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र से पूछताछ की। कस्बे में यह यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि लोगों का कहना है कि छात्र से पुलिस ने ना तो यह पता लगाया कि वह अवैध तमंचा कहां से लाया था और क्यों स्कूल में उसको लेकर आया था । किन कारणों से छात्र स्कूल में अवैध तमंचा लेकर पहुंचा क्या छात्र का किसी के साथ झगड़ा तो नहीं हुआ था। कस्बे में इस तरह की बातें हो रही है ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

धर्मेन्द्र भारद्वाज को नियम पुनरीक्षण समिति का सभापति बनाए जाने पर ब्राह्मण समाज गदगद

बागपत, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में पुरा गाँव के खेड़ा धाम पर नवनिर्मित भगवान परशुराम मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज को नियम पुनिरीक्षण समिति के सभापति बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा ब्राह्मण समाज ने एक बड़ी सभा का आयोजन कर जोरदार स्वागत के साथ ही मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। इस मौके पर धर्मेंद्र भारद्वाज ने भगवान परशुराम के मंदिर में पूजन करते हुए आरती उतारी तथा मंदिर परिसर में 21 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। सभा की अध्यक्षता उज्ज्वल खाप के थांबा चौधरी ओंकार शर्मा द्वारा की गई व संचालन मंगल सैन शर्मा नगर अध्यक्ष द्वारा किया गया, संयोजन जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा किया गया।     सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री सुधीरकांत शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। शिव मोहन भारद्वाज राष्ट्रीय महामंत्री ने भी धर्मेंद्र भारद्वाज के जनहित में किए जाने वाले कार्यों के विषय में ब्राह्मण समाज को अवगत कराया। सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा चिन्मय भारद्वाज ने भी धर्मेंद्र भारद्वाज के जनहित में किए जाने वाले कार्यों का व्याख्यान किया। ब्राह्मण महासभा सभा के प्रदेश सचिव लोकेश वत्स ने धर्मेंद्र भारद्वाज को उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज का उभरता हुआ चेहरा बताया तथा मान्य मुख्यमंत्री जी का अति विश्वसनीय बताते हुए कहा कि, धर्मेंद्र भारद्वाज अपने समाज एवं अन्य समाज के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, नियम पुनिरीक्षण समिति, जिसमें उनको सभापति बनाया गया है।   उसमें उनके सहयोगी 9 सदस्य कार्य करेंगे जो एमएलसी स्तर के होते हैं तथा जिनको विधानसभा में इसके लिए एक कार्यालय भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में सेवा करने के लिए दिया गया ।  सभा में लक्ष्य पब्लिक स्कूल के मैनेजर आदेश शर्मा का भी स्वागत किया गया । उपस्थित महामंडलेश्वर सूरज मुनि महाराज ने सभी को अपना शुभाशीष दिया। सभा में मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा तेडा इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मनीषा मिश्रा, महिला जिलाध्यक्ष रेखा शर्मा, पं राधेश्याम शर्मा फाइनेंसर, राजपाल शर्मा वात्सायन, डॉ सुरेश कौशिक, सुशील शर्मा मऊ, देवेंद्र शर्मा, शिव कुमार शर्मा, पवन शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, उमेश शर्मा, मा सतपाल शर्मा, जगबीर शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

नौकरी करने सऊदी गया व्यक्ति तीन महीने से लापता, पत्नी ने परिवार संग पुलिस से लगाई गुहार

अमीनगर सराय, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के बसोद गांव का रहने वाला व्यक्ति पिछले पांच साल पहले सऊदी अरब में नोकरी करने गया था, लेकिन पिछले तीन महीने से  उसका कोई अता पता नहीं है, जबकि एजेंट ने वापस लाने के नाम पर उसके परिजनों से पांच लाख रुपए भी वसूल लिए,लेकिन व्यक्ति का कोई पता नहीं।  लापता व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस से पति की बरामदगी की मांग की है। बशोद निवासी महिला मुनाजरीन ने बताया कि, उसका पति गुलजार पुत्र जुल्फिकार पांच साल पहले सऊदी अरब नौकरी करने गया था, वह हर माह उनको परिवार के लिए रुपए भी भेजता था। कुछ दिन पूर्व उनको आने को कहा, तो उन्होंने एजेंट के रुपए मांगने की बात कही थी। मुनाजरीन ने बताया कि, उन्हे आजाद निवासी अब्दुलपुर थाना शाहपुर ने ही सऊदी भेजा था, जब उन्हें वापस बुलाने को कहा, तो उसने पांच लाख रुपए की मांग की। बताया कि, हमने 2 लाख 80 हजार रुपए घर पर दिए।   और बाकी के 2 लाख 20 हजार रुपए उसके देवर जब्बार ने सऊदी से ऑनलाइन उसके खाते में भेजे थे।आरोप लगाया कि, एजेंट ने पांच लाख रुपए लेकर 6 जून 2024 को वहीं से वीडियो काल करके वापस भारत भेजने की बात कही थी। पत्नी मुनाजरीन का अहना है कि, आजाद खुद तो भारत आ गया, लेकिन उसके पति का पिछले तीन माह से कोई पता नहीं है। ना तो फोन पर बात होती है ना ही उनका कोई समाचार मिला, जबकि  गुलजार के अन्य तीन छोटे भाई मयूर,आरिफ भी सऊदी में ही नौकरी करते हैं। उनसे फोन पर बात हुई, तो उन्होंने वहां काफी जानकारी निकाली ,लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। इस दौरान पीड़ित पत्नी एजेंट आजाद के घर गई, तो उसको वहां से भगा दिया गया। थमुनाजरीन ने पुलिस से आजाद की शिकायत कर पति की बरामदगी की मांग की है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि, आजाद का नंबर सर्विलांस पर लगा दिया गया है तथा उसको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बिनौली, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे टेरेसा हाउस ने कलाम हाउस को 21-10 से हराकर मैच अपने नाम किया। मैच के पहले राउंड में टेरेसा हाउस ने ध्यानचंद हाउस को 21-05 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में कलाम हाउस ने भगत हाउस को नजदीकी मुकाबला 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में टेरेसा हाउस ने कलाम हाउस को 21-10 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।   ध्यानचंद हाउस की तनु धामा व अदिति, कलाम हाउस की भार्गवी, ज्योति, टेरेसा हाउस से आयुषी शर्मा, अनुष्का आदि ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमेन यतेश चौधरी, डायरेक्टर धीरज चौधरी, निदेशक डॉ शिवानी चौधरी, अनुभव चौधरी, उप प्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स, कोच अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल के माध्यम से निर्णय लेने में विवेक बुद्धि की क्षमता बढाने के टिप्स भी दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

स्वच्छ जागरूकता मिशन : घरेलू वेस्ट सामान से सुंदर कलाकृतियां बनाकर बच्चों ने अतिथियों का मन मोहा

बडौत, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। नगर की आजाद नगर कालोनी स्थित समर्थ स्पेशल स्कूल में बच्चों ने घर के वेस्ट सामान से आकर्षक व उपयोगी कलाकृतियां बनाकर सभी का मन मोह लिया साथ ही स्वच्छ जागरूकता अभियान को हर स्तर पर सहयोग का संकल्प भी लिया। वहीं बड़ौत नगर पालिका के अधिकारियों ने बच्चों द्वारा वेस्ट सामान से बनाई गई कलाकृतियों की जमकर तारीफ की। इस दौरान बच्चों ने वेस्ट सामान से फूलदान, पेन स्टैंड, राखी, गुल्लक, पुराने दीपक आदि को बनाया एवं सजाया।   नगर पालिका अधिकारियों से बच्चों ने साइन लैंग्वेज में बात की। बेटियों ने मेहंदी लगाई। प्रतियोगिता में साक्षी जैन, रितिका देवी,सोनिया रानी, आशु तोमर, दिव्या शर्मा, मनु, दिवाकर शर्मा, विपुल मान, शावेज, प्रणव चौधरी, वंश जैन, हर्षिल, हर्ष तोमर आदि बच्चों ने भाग लिया। बच्चों का सहयोग मीनाक्षी सिसोदिया, रजनी शर्मा,कृष्णा चौधरी, राजेश उज्ज्वल, कोमल आदि अध्यापिकाओं द्वारा किया गया। नगर पालिका से मोहित, मुकुल, सफाई नायक पिंकी राम का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन, शत्रु संपत्ति पर अवैध प्लाटिंग, मकान बने, पाइप लाइन भी बिछाए जाने का आरोप

बागपत, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच ने उप जिलाधिकारी बागपत को मुख्य्मंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे माध्यम से बताया गया कि, बागपत के शालीग्राम -काली माता मंदिर के पीछे खसरा नम्बर 158 शत्रु सम्पत्ति हैं। उक्त भूमि पर चोरी छिपे अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं।    आरोप लगाया कि, उक्त भूमि पर अवैध रूप से बहुत से मकान बनाये जा चुके हैंं विकास प्राधिकरण भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हैं। कहा कि, अवैध कॉलोनाइजर व नगर पालिका  बागपत की मिलीभगत से शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर बने मकानों में पानी की पाइप लाइन भी डाली जा रही हैं।    इसलिए प्रकरण की जांच कर कार्यवाही जरूरी हैं। ज्ञापन देने वालों मे जयकुमार कंडेरा, प्रियंका आर्या, सत्यवीर ठाकुर, कपिल शर्मा, पूजा शर्मा, शुभम भारद्वाज, सतीश एडवोकेट, दीपक एडवोकेट, राजीव राजपूत, दीपक मानव, राहुल, अमित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

बागपत की होनहार षोडसी कशिश का राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, रक्षा मंत्रालय ने किया स्वतंत्रता दिवस हेतु चयन

बागपत, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। भारत सरकार के माय गर्वनमेंट प्लेटफार्म पर 20 जुलाई से 31 जुलाई की अवधि में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, भारत की सैन्य शक्ति, राष्ट्रीय प्रतीक एवं परंपराएं विषयों पर क्विज आयोजित किए गए थे,जिसमें 250 विजेताओं का चयन करते हुए उपहार स्वरूप स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की बागपत की कक्षा 11 की छात्रा तथा ट्यौढी निवासी कशिश (16) ने माय गर्वनमेंट प्लेटफार्म पर रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े 20 प्रश्नों का केवल तीन मिनट की समयावधि में सही जवाब देकर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 250 प्रतिभागियों की सूची में स्थान पाया।    जिसके लिए उनको रक्षा मंत्रालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह का निमंत्रण मिला है। कशिश ने बताया कि, वह अपने बड़े भाई वासु कुमार के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनेगी और आजादी के जश्न को पहली बार करीब से देखेगी। रक्षा मंत्रालय निमंत्रण प्रभाग के ओएसडी सुभाष चंदेर ने ईमेल भेजकर चयन की सूचना दी है। कशिश ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में मेरठ से जुड़े प्रश्न भी शामिल थे और प्रत्येक प्रश्न के लिए औसत 9 सेकंड के समय में उन्होंने सटीक जवाब दिया, जिसके उपरांत उनका चयन हुआ। उल्लेखनीय है कि, हाल ही में बागपत के अमन कुमार का भी चयन स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में किया गया है, जो अपनी माता अनीता देवी के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

चोरी के माल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बागपत, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। इधर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई और उधर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक्शन करते हुए टीम गठित कर न केवल घटना का खुलासा किया, बल्कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया। वहीं व्यापारियों ने भी पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है।    हुआ यूं कि, अतुल जैन की अरिहंत ट्रेडर्स के नाम से बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान पर चोरों की घटना को अंजाम दिया गया। व्यापारी ने आज कोतवाली में आकर चोरी गये सामान का विस्तृत विवरण देते हुए शिकायत दर्ज कराई, जिसपर थाना प्रभारी ने बिना देरी किए टीम गठित कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए।    उप निरीक्षक अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह व अंडर ट्रेनिंग एसआई विपिन कुमार आदि की टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा जिनके कब्जे से चोरी किये हुए 2 कट्टे प्लास्टिक सकरनी वालगार्ड वजन 20 किग्रा, एक कट्टा प्लास्टिक, जेके सीमेंट वजन 50 किग्रा व एशियन पेन्ट्स की 3 बाल्टी बरामद की गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

बली गांव में वन विभाग द्वारा तैयार शहीद स्मृति वाटिका में 101 पौधे रोपित, राज्य मंत्री ने सेनानी परिवारों को किया सम्मानित

बागपत, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। जनपद के बली गांव में वन विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के शुभारंभ पर की गई शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री केपी मलिक ने काकोरी शहीद स्मृतिवाटिक में आम का पौधा लगाया। कार्यक्रम में,मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन एनके जानू भी उपस्थित रहे। प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार  के द्वारा बताया  गया कि, काकोरी शहीद स्मृति वाटिका में शहीदों की स्मृति में 101 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें आम अमरूद जामुन नाशपाती  इत्यादि प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं । शहीदों की याद में लगाए गए ये पौधे दिन प्रतिदिन जितनी वृद्धि करेंगे उतना ही हम शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि और अपने मन के भाव अर्पण कर पाएंगे। कार्यक्रम की  शुरुआत अतिथियों को पौधा व स्मृति चिह्न भेंट करके की गई ।   मंत्री केपी मलिक ने कहा कि, पौधे हमारे जीवन का अनमोल उपहार हैं, जिस तरह से हम शहीदों की श्रद्धांजलि हेतु पौधारोपण कर रहे हैं, वह हमारी प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जिसमें शोलाल जी टटीरी भंवर सिंह टटीरी ,सदा राम (ब्राह्मण पुट्टी ), लाछीराम राम (टटीरी ), सुखपाल निरोजपुर गुर्जर, ओमपाल सिंह हजूराबाद गढी, भोले राम बली, राजेंद्र सिंह के स्थान पर उनके भाई सेंहसरपाल जी को शॉल एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी सरवन कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी बड़ौत सुरेंद्र कुमार एवं बागपत रेंज का स्टाफ भी मौजूद रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024