State

सीएम के प्रोग्राम में कीचड़ से बच्चों का निकलना विकास की खुली पोल- प्रदीप चौधरी

कालका, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। सड़कों की हालत कैसी है। शायद मुख्यमंत्री को भी कालका में नजर आ गई होगी। क्योंकि टूटी और बदहाल कीचड़ से लबालब सड़क से बच्चे निकलते रहे। उक्त शब्द कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहे। उन्होने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान किचड़ ओर गड्डो से लबरेज सड़क से स्कूली बच्चे जैसे-तैसे अपना बचाव कर के निकल रहे थे जिसे देख आमजन प्रशासन ओर सरकार को कोस रहा था। उन्होने कहा कि प्रत्येक रविवार को यहां पर सब्जी मंडी लगती है, जहां कालका-पिंजौर व आसपास के एरिया से भारी तादाद में लोग खरीददारी करने पहुंचते हैं, ऐसे में उन्हें सामान के साथ इस खस्ताहाल रोड से गुजरने में कितनी दिक्कतो का सामना करना पड़ता होगा शायद भाजपा नेताओ को अब समझ में आ गया होगा। चौधरी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के आगमन पर भी सड़क का यह हाल था तो अधिकारी जनता की कितनी सुनवाई करते होंगे इसका अंदाजा भी यहीं से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रकार की सड़कों की हालत पुरे विधानसभा क्षेत्र में है। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 12, 2024

हर घर तिरंगा मुहिम के तहत नागरिक अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर लगाएं तिरंगा - मुख्यमंत्री

पंचकूला, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है, जान है और इसका सम्मान बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई हर घर तिरंगा मुहिम में भागीदारी करते हुए अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाएं और देश के लिए मर-मिटने वाले रणबांकुरों द्वारा देखे गए नए भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें।   नायब सिंह सैनी आज जिला पंचकूला के कालका में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता की जय के उदघोषों के साथ तिरंगा यात्रा को रवाना किया। देशभक्ति से ओतप्रोत यह यात्रा कालका मंडी से शुरू होकर काली माता मंदिर, कालका में सम्पन्न हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर कालका में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में भी शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।   काली माता मंदिर से कालका मंडी कार्यक्रम स्थल तक स्थानीय लोगों और बच्चों ने मुख्यमंत्री का फूलों से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी सहर्ष लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। स्वतंत्रता दिवस क्रांतिकारियों और वीर शहीदों को स्मरण करने का दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दिन उन क्रांतिकारियों और वीर शहीदों को स्मरण करने का दिन है,   जिन्होंने हमारी भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है ताकि हम देश को आजादी दिलवाने वाले असंख्य वीरों की शहादत को याद कर सकें। नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और इसे पूरा करने में 140 करोड़ देशवासी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।   उन्होंने कहा कि हरियाणा भी प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने में पीछे नहीं है और प्रदेश का एक-एक नागरिक इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए उन्होंने 'एक पेड़ मां' के नाम अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे जन्मदिन, वर्षगांठ या परिवार में अन्य खुशी के मौकों पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण भी करें।   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्राचीन योग शैली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाई। इस मौके पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, वरिष्ठ नेत्री बंतो कटारिया, उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, बीडीपीओ विनय कुमार, डीईओ सतपाल कौशिक, प्रभारी प्रमोद कौशिक, कृष्ण ढुल, भाग सिंह दमदमा, विशाल सेठ, श्यामलाल बंसल, वीरेंद्र भावू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 12, 2024

बांग्लादेश के हिंदू समाज की सुरक्षा हेतु प्रार्थना

नई दिल्ली, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। गोरख पार्क शाहदरा स्थित राजमाता झंडेवाला मंदिर में सावन के पावन अवसर पर आयोजित शिवमहापुराण कथा अनुष्ठान की पूर्णाहुति के अवसर पर यज्ञ किया गया  तथा बांग्लादेश में चल रहे अस्थिरता के माहौल की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस अवसर पर स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने भारत सरकार से आह्वान किया कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है उसे रोकने के लिए समुचित उपाय किए जाएं तथा वहां से उनकी वापसी भी सुनिश्चित करे भारत सरकार। इस संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तथा विदेश मंत्री को पत्र भी लिखा है। शिवमहापुराण कथा अनुष्ठान का समापन सैकडो भक्तों द्वारा "सर्व मंगल मांगले"की गगनभेदी गूंज के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहुति अर्पित करते हुए  शिवभक्तों ने पंचामृत, बेल पत्र,फूल फल आदि के साथ रुद्राभिषेक किया। यज्ञ की पूर्णाहुति करते हुए स्वामी राजेश्वरानंद  द्वारा राष्ट्र की एकता अखंडता के साथ विशेष रूप से बांग्लादेश में हिन्दू समाज की सुरक्षा की कामना एवं दुष्ट लोगो के लिए सद्बुद्धि हेतु सर्व कल्याण अरदास की गई।   शिवमहापुराण कथा विराम पर भक्तजनों को संबोधित करते हुए स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू भाइयों पर अत्याचार के विषय में कहा कि यह चिंतनीय विषय है कि चाहे बात ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान सहित पूरे विश्व की करें तो देखने में आता हैं कि हिंदु मंदिरों पर ही हमले अत्याचार होता हैं जबकि सनातनी संस्कृति के लोग पूरे विश्व में किसी को कष्ट पीड़ा दुःख देने में नही बल्कि आपदा दुःख की घड़ी में सबकी सहायता करने में मदद करते हुए दिखाई देते हैं।बांग्लादेश में हिंदू पूजा स्थलों को तोड़े जाना और हिंदुओ की मार काट के विरुद्ध भारत सरकार सहित संयुक्त राष्ट्र संघ को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करके हिंदुओ की सुरक्षा निश्चित करनी चाहिए।हमें इस बात पर गर्व है कि इतने मुस्लिम देश होने के बावजूद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी सुरक्षा के लिए भारत पर ही भरोसा रखा और दूसरी तरफ शर्म आ रही है कि इस दुख की घड़ी में हिंदू समाज बांग्लादेश में असहाय और अकेला दिखाई दे रहा है।   स्वामीजी ने आगे बोलते हुए कहा कि जब भी अपने पड़ोस हो रहे अत्याचार को हम मात्र दर्शक की तरह देखते हैं तो याद रखें अगला नंबर हमारा ही होता है।इसके लिए संगठित होने की जरूरत है जिसमे सबसे बड़ी कमी और कमजोरी हमारी जात पात में बंटे होने की सिद्ध होती हैं।स्वामी जी ने कहा "हमारे दुश्मनों ने बहुत चालाकी का काम किया,हमें जात पात में बांट दिया"। जात पात से ऊंचा उठकर हमे केवल हिंदू मानसिकता से काम करना चाहिए।सर्वविदित है कि अकेले तिनकों को कोई भी तोड़ देता है लेकिन तिनकों की गांठ को तोड़ना आसान नही होता अतः तिनके नही गांठ बनिए यानी जात पात में बंटने की जगह संगठित हिंदू बनिए। कथा व्यास बृज रसिक पुज्यता किशोरी जी ने बताया कि बैधनाथ,केदारनाथ,विश्वनाथ से जुड़ी कथाओं पर प्रसंग सुनाते हुए कहा कि यह कथाएं हमे भक्ति करते हुए मुक्ति मार्ग पर अग्रसर करती हैं। जिस व्यक्ति ने  गुरु दीक्षा न ली हो उन्हे शिव महामंत्र ॐ नमः शिवाय का जप अवश्य करना चाहिए।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 12, 2024

लॉजिस्टिक्स शक्ति समिट में देश कैसे बनेगा 2047 तक विकसित भारत पर चर्चा हुई

नई दिल्ली, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। लॉजिस्टिक्स शक्ति समिट और अवार्ड्स 2024 नई दिल्ली के होटल हयात रीजेंसी में आयोजित किया गया। इसमें उद्योग जगत के प्रमुख व्यक्ति और विशेषज्ञ शामिल हुए। सभी ने लॉजिस्टिक सेक्टर की उन्नति को बढ़ावा देने के लिए नए विचार प्रस्तुत किए और विकसित भारत 2047 मिशन को प्राप्त करने की क्षमता पर चर्चा की। आईएचडब्लयू मीडिया और मिलियन माइंड्स मैनेजमेंट कंसल्टेंसी द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण समिट में उद्योग जगत के दिग्गज, नीति निर्माता और प्रमुख स्टेकहोल्डर भारत में लॉजिस्टिक्स के भविष्य पर चर्चा करने और उसे नया रूप देने के लिए एक साथ आए। उद्घाटन सेशन वर्तमान लॉजिस्टिक्स लैंडस्केप और विकसित भारत पर केंद्रित था।   मुख्य भाषणों में देश के डायनामिक लॉजिस्टिक्स इको सिस्टम, बाजार के रुझान और डिजिटल परिवर्तन लक्ष्यों को रेखांकित किया गया। गणमान्य व्यक्तियों ने 2027-28 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और 2047 तक डिजिटल रूप से एडवांस्ड, इको फ्रेंडली लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने में टिकाऊपन, सहयोग और नीतिगत पहलों के महत्व पर जोर दिया। अपने संबोधन में भारतीय सेना के जनरल ऑर्डनेंस सर्विसेज के पूर्व डायरेक्टर (सेवानिवृत्त) लेफ्टिनेंट जनरल धरम वीर कालरा ने कहा, "कारोबार की सफलता के लिए अच्छी सप्लाई चेन महत्वपूर्ण होती हैं, और मजबूत लॉजिस्टिक्स क्षमता सप्लाई चेन की प्रभावशीलता की कुंजी होती है। इंफ्रास्ट्रक्चर में रणनीतिक निवेश महत्वपूर्ण है, क्योंकि इतिहास से पता चलता है।   कि खराब लॉजिस्टिक्स पतन का कारण बन सकता है। ब्लॉकचेन और डेटा एनालिटिक्स जैसी उभरती टेक्नोलॉजी से व्यवसाय और सप्लाई चेन रणनीतियों को साथ में अमल में लाना पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। लॉजिस्टिक्स सेक्टर को वह पहचान मिलते देखना रोमांचक है जिसका वह हकदार है, और मुझे इस उभरते उद्योग का हिस्सा होने पर गर्व है।” गति शक्ति विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) मनोज चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "हम 2030 तक नेट जीरो एमिशन हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में महत्वपूर्ण प्रगति करनी होगी। अच्छी बात यह है कि इसके लिए ₹11 लाख करोड़ के बजट आवंटन से समर्थन मिला है। वंदे भारत, फ्रेट कॉरिडोर विस्तार और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास जैसी प्रमुख पहल आर्थिक विकास को गति दे रही हैं।   चूंकि हमारा 90% व्यापार समुद्री मार्गों पर निर्भर करता है, इसलिए हम लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं और तेजी से डिजिटलीकरण को अपना रहे हैं। गति शक्ति विश्वविद्यालय में हम इस महत्वपूर्ण सेक्टर की उभरती मांगों को पूरा करने के लिए स्नातकों को तैयार कर रहे हैं।” कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए म्यांमार के एंबेसडर मो क्यॉ आंग ने कहा, "इस कार्यक्रम में म्यांमार का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। भारत के साथ हमारे गहरे ऐतिहासिक संबंध कुशल लॉजिस्टिक्स के माध्यम से विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। म्यांमार का रणनीतिक स्थान और नदी नेटवर्क डेवलपमेंट हमें एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब के रूप में स्थापित करता है। हम मिजोरम-म्यांमार कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट जैसी पहलों के साथ इस लक्ष्य को आगे बढ़ा रहे हैं।   इस तरह का विकास क्षेत्रीय विकास और सहयोग के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” मिलियन माइंड्स के फाउंडर डायरेक्टर अमित शंखधर ने इस बात पर जोर दिया कि लॉजिस्टिक्स शक्ति किस तरह से विकसित भारत मिशन को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने इस बारे में कहा, "यह समिट हमें विकसित भारत के सपने को पूरा करने में लॉजिस्टिक्स सेक्टर की भूमिका पर विचार करने के लिए प्रेरित करता है। यह ट्रक ड्राइवरों से लेकर नीति निर्माताओं तक सभी स्टेकहोल्डर के सामूहिक प्रयासों का जश्न मनाता है, और इस बात पर जोर देता है कि प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाती है। जैसा कि हम इस परिवर्तनकारी यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं, हमारा लक्ष्य लॉजिस्टिक्स में विकास और इनोवेशन को गति देना है। लॉजिस्टिक्स शक्ति सिर्फ एक शुरुआत है।   और आईएचडब्लयू मीडिया और मिलियन माइंड्स की एक पहल है, लेकिन इस यात्रा का कोई अंत नहीं है। इस सेक्टर में आगे भी काम होते रहेंगे।” इस आयोजन के अवसर पर एयरोस्पेस और एविएशन सेक्टर की डीप-टेक कंपनी बोन वी एयरो ने डिजास्टर मैनेजमेंट स्टडीज एंड सस्टेंबिलिटी के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। बॉन वी एयरो के सीईओ सत्यब्रत सत्पथी ने कहा, "हमारे एरियल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म, आर एम001 ने हिमालय में भारतीय सेना की मदद करके सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में अपनी लचीलापन और विश्वसनीयता साबित की है। इस नई साझेदारी के साथ हम कमर्शियल लॉजिस्टिक्स सेक्टर में अपनी विशेषज्ञता का विस्तार करने के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि हमारी तकनीक प्रभावशाली परिवर्तन और सतत विकास को आगे बढ़ाती रहे।”   इसके अलावा भारतमाला एक्सप्रेसवे पर शून्य उत्सर्जन माल ढुलाई आंदोलन का संचालन कर रहा है भारत विषय पर एक जानकारी भरा पहला सेशन भी आयोजित किया गया। ‘ड्राइवर लॉजिस्टिक्स उद्योग के पायलट हैं; सतत और लचीले विकास के लिए उनकी भलाई में निवेश करना' विषय पर दूसरे सेशन में लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में ड्राइवरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया, उन्हें पायलटों के समान बताया गया। इसके अलावा भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव एन शिवसैलम ने भारत में लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कई बारीकियों, चुनौतियों और संभावित समाधानों पर भाषण दिया।   दूसरे भाग में 'लॉजिस्टिक्स में गिग वर्कर्स - कल्याण, चुनौतियां और अवसर', 'स्टार्टअप्स और निवेश के अवसरों को सशक्त बनाना', 'स्मार्ट लॉजिस्टिक्स और कनेक्टेड मोबिलिटी: कुशल और टिकाऊ संचालन के लिए डिजिटल तकनीकों की शक्ति को लागू करना', 'विकसित भारत लक्ष्य की दिशा में प्रगति को बढ़ावा देने के लिए उद्यमी और रोजगार सृजक बनाने के लिए फ्रैंचाइज़ी शक्ति का उपयोग करना' आदि विषयों पर और सेशन हुए, जिसके बाद 'डायग्नोस्टिक्स और फार्मा सप्लाई चेन के लिए स्पेशलिटी लॉजिस्टिक्स को बदलना: राष्ट्र के स्वास्थ्य की रक्षा करना' पर फोकस सेशन हुआ। इन सेशन का संचालन आईएचडब्लयू काउंसिल के सीईओ कमल नारायण ओमर ने किया। शाम को एक पुरस्कार समारोह और समिट के समग्र परिणाम पर निर्णायक मंडल की टिप्पणियों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 12, 2024

सामाजिक संस्था जया गोयल सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने किया वार्षिक उत्सव उद्यम का आयोजन

पंचकूला, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। समाज सेवा के क्षेत्र में संस्थाओं की भूमिका सराहनीय है तथा आज लोगों के सहयोग और उनके सुख-दुख में तथा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संस्थाओं की भूमिका सराहनीय है। यह शब्द जया गोयल सोशल वेलफेयर सोसाइटी की प्रेसिडेंट जया गोयल  वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह में अपने संबोधन में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का जज्बा समाजिक संस्थाओं का कोविड के समय में देखने को मिला, जब सगे संबंधी रिश्तेदार दोस्त सभी छोड़ कर भाग रहे थे। उस समय लोगों के लिए संस्थाएं जनहित में सेवा के कार्य में लगी हुई थी।  उन्होंने कहा कि ऐसे-ऐसे कार्य कोविड के दौरान संस्थाओं द्वारा किए गए हैं जोकि सराहनीय है। हमारी संस्था के द्वारा हमेशा जनहित के कार्यों मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है अपने सालाना वार्षिक उत्सव के अंदर नए उभरते गायको को के साथ अपना मंच सांझा किया जिसमें दूर-दूर से आए हुए गायको ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी व अपनी प्रस्तुति के द्वारा लोगों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर कर्नल (रिटायर्ड)सीएम शर्मा, कर्नल विक्रम सिंह तथा राइजिंग दिवा वेलफेयर फाउंडेशन" अध्यक्ष प्रियंका राठौर, वाईस प्रेसिडेंट सोनिया शर्मा, महासचिव अमिता शर्मा ने शिरकत की। इस दौरान उनका स्वागत कार्यक्रम के आयोजक, समाज सेवी सोसायटी की प्रेसिडेंट जया गोयल, तथा सोसायटी के सदस्य उमेश कुमार गोयल, ने पुष्पगुच्छ देकर किया।  जिसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समाजसेवी व सोसायटी की प्रेसिडेंट जया गोयल ने अपने प्रारम्भिक भाषण में सोसायटी द्वारा किए गए समाज कल्याण कार्यों का विवरण दिया और जया गोयल ने कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य और श्रोतागणों का आभार जताया, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे ओम सन्स और जेपी हेल्थकेयर का आभार प्रकट करती हैं। जया ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अव्यवसायिक गायकों को मंच प्रदान करना था, ताकि वे अपने अंदर के छुपे हुनर को जगजाहिर कर सके। कार्यक्रम के अंत में आयोजक जया गोयल व गणमान्यों द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगीत का प्रबंधन राजबीर द्वारा किया गया था जबकि मंच का संचालन कंचन भल्ला ने किया। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 12, 2024

कालका में युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा में 500 से अधिक कारों ने देशभक्ति का प्रदर्शन किया

कालका, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के भव्य जश्न में, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने रेलवे ग्राउंड कालका से काली माता मंदिर, कालका तक एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो के प्रदेश मंत्री हरीश गुर्जर ने किया और इसमें कालका की जनता की उत्साही भागीदारी देखी गई, जिसमें 500 से अधिक कारों ने शहर में देशभक्तिपूर्ण यात्रा निकाला। यह यात्रा राष्ट्रीय गौरव और एकता का एक भावपूर्ण प्रदर्शन थी।   सभी उम्र के नागरिक देश भक्ति की भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए, सभी गाडियां गर्व से भारतीय ध्वज प्रदर्शित करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोषों के साथ ऐतिहासिक काली माता मंदिर की ओर बढ़ीं। इस अवसर पर बोलते हुए, हरीश गुज्जर ने कहा, "इस तिरंगा यात्रा को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया देश भक्ति की भावना की गहरी जड़ों का प्रमाण है।  कालका के नागरिकों को हमारे बलिदानों का सम्मान करने के लिए एक साथ आते देखना मुझे बेहद गर्व से भर देता है।"   स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे देश की आजादी को इतने उत्साह के साथ मनाने के लिए यह यात्रा आयोजित की गई थी। यह यात्रा सिर्फ एक यात्रा नहीं है, यह हमारे महान राष्ट्र के लिए एक श्रद्धांजलि है और उन मूल्यों को बनाए रखने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाती है जिनके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लड़ाई लड़ी थी।"यह कार्यक्रम काली माता मंदिर में एक श्रद्धांजलि समारोह के साथ संपन्न हुआ, जहां प्रतिभागी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए एकत्र हुए और भारत को परिभाषित करने वाली स्वतंत्रता और एकता के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उद्गोषित किया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 12, 2024

Sumbul Touqeer as the Next Rani? Fans Can’t Get Enough of Her Alia Bhatt Vibes

Mumbai, August 11, 2024 (UTN). The Bollywood fan community is buzzing with excitement as Popular star Sumbul recently stepped out in a look that has everyone reminiscing about Alia Bhatt’s iconic character, Rani, from "Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani." Dressed in a dazzling blue outfit, Sumbul exuded the same charm and vivacity that made Rani a beloved character. Social media platforms like Twitter and Instagram are flooded with side-by-side comparisons of Sumbul and Alia, highlighting the uncanny resemblance. From the radiant smile to the effortless grace, fans can’t help but draw parallels between the two actresses.   Fans are now eagerly dreaming of a future collaboration between Sumbul and Alia Bhatt. The idea of these two powerhouse performers sharing the screen has sparked a frenzy of excitement and anticipation. Hashtags like #SumbulAsRani, #RaniVibes, and #SumbulAndAlia are trending, as fans express their desire to see this dream duo in action. The Bollywood industry is taking note, and there is a growing hope that this much-anticipated collaboration might become a reality.  Stay tuned, Bollywood lovers! The future looks bright with the promise of more magic and memorable performances from our favorite stars.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Aug 11, 2024

Chhathi Maiyya Ki Bitiya Actress Sara Khan Spills The Beans Her Birthday plans and What’s Next in Her Career

Mumbai, August 11, 2024 (UTN). Actress Sara Khan, who has been in the entertainment industry for over 15 years, is currently captivating audiences with her role as Goddess Kritikayein in Sun Neo's new show, Chhathi Maiyya Ki Bitiya. As she prepares to celebrate her birthday on August 6th, she shared her plans and aspirations for the future. Sara Khan revealed, "I don't have too many plans since I'm swamped with work and don't have much time to celebrate. I'm not sure if I'll be shooting on my birthday or not. But right now, I'm focused on producing a project for Shemaroo Entertainment's OTT platform, Shemaroo Me, and the work is non-stop. So, we'll see how the birthday turns out. I'm happy and excited about it, whatever happens."   Birthday Plans and Work "I actually enjoy working on my birthday; it feels like a great way to start the year on a positive note. I'm working on several new projects and songs from my production house, and I hope everything goes smoothly and that people truly enjoy what we're creating," she added. When asked about her most anticipated event this year, Sara expressed her excitement for her new song. "I'm thrilled about my new song, Black Heart 2, which will be released soon. The first part received a lot of love and praise. I've written and composed the second one myself, and it's a project I'm truly passionate about," she said. Sara also discussed her professional goals.   "Professionally, I hope everyone enjoys Sun Neo's Chhathi Maiyya Ki Bitiya, where I play a key role. I'd love for the show to be a big hit and have a long run. On a personal note, she aims to stay happy and positive. In Chhathi Maiyya Ki Bitiya, Sara plays Goddess Kritikayein alongside Brinda Dahal as Vaishnavi and Devoleena Bhattacharjee as Chhathi Maiyya. The show airs every Monday to Friday at 7:00 pm on Sun Neo. Sara Khan's dedication to her craft is evident as she balances multiple projects while celebrating another year of life. Her enthusiasm for work even on special days highlights her commitment to delivering quality entertainment. As Sara continues to work on various projects from her production house, fans eagerly await the release of Black Heart 2. Her passion for music and storytelling promises an engaging experience for her audience.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Aug 11, 2024

In the Entertainment Industry, Staying Adaptable to Changes is Important: Charul Malik

Mumbai, August 11, 2024 (UTN). Bhabhiji Ghar Par Hai! actress  Charul Malik believes every actor should be adaptable. She mentioned that she is grateful for her background as a news anchor, which has helped her become more prepared. “In the entertainment industry, staying adaptable to changes is important. Coming from a background where 99.9% of actors don't come from, I feel more prepared because I have experience with live broadcasting, handling emotions, delivering the best performance, and maintaining punctuality,” she said.   “Even when faced with setbacks, I never let them show on my face because I learned to stay composed from my news background. I was already well-prepared and had learned a lot before entering the industry,” she added. She stressed, however, that in this field, what matters most is skill and talent. “Success often depends on how talented you are and the connections you have, like having a godfather or being related to someone in the industry. Many people work hard on their own, but it’s true that having connections can make a difference,” she said.   “After three years of acting, I’ve gained a lot of clarity. I believe I am well-prepared compared to many other actors. The key is that those who get opportunities are prepared for them, while others are working on being ready for future chances,” she added. Being a public figure means one is constantly judged and observed, but Charul feels there is no need to feel pressure about it. “It’s our choice to be in this field. If you stay true to yourself, you won’t feel pressure. If you manipulate, pretend, or are fake, then you’ll feel the pressure.   I believe that if you’re flowing naturally, you won’t feel pressure. Today, I don’t feel any pressure because I am natural and genuine. I don’t pretend or judge others. I speak honestly and never talk behind people’s backs,” she said. “I am open and appreciative, whether it’s on social media, wishing someone well, or attending a party. I express my feelings openly and don’t understand how one could hold back. Smart and responsible people judge others, but those who have their own flaws and haven’t achieved much are the ones judging others. If you’re natural, you’ll have zero pressure,” Charul concluded.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Aug 11, 2024

It’s about being versatile to the dynamics around us

Mumbai, August 11, 2024 (UTN). Singer Alok Singh, who is enjoying the success of his latest song, Rang Ishq Da, feels there are different sides of us that we present with different sets of people. He said, “Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain)., showing different aspects of ourselves depending on who we're with. It's not about being fake, but about being versatile and responsive to the dynamics around us. In fact, he pointed out that there is a side of us that we let out when there is no one watching us. He said, “There's a private side of me that comes out when I'm alone, where I can be completely vulnerable or creatively free without any external expectations or judgments.”      Alok calls himself a passionate, soulful, expressive, introspective, and evolving person, however, he stressed that it’s not easy to describe what kind of person he is.   “Understanding oneself is an ongoing journey, full of surprises and self-discoveries. It takes time to peel back the layers and truly grasp who I am beneath the surface,” he said.   Alok also pointed out that, as humans, we all seek validation, and it is very natural.   “It can affirm our efforts and boost our confidence. But relying too much on external validation can be limiting. I've learned to balance it by trusting my own instincts and inner compass, which gives me a deeper sense of fulfillment and authenticity,” he said.      He also stressed that growth happens outside of comfort zones, adding, “Staying comfortable might feel safe, but it doesn't push us to evolve or achieve new heights. It's important to challenge ourselves and embrace discomfort as a catalyst for personal and professional growth.”   Sharing a personal experience where moving out of his comfort zone helped him, he said, “Moving out of my comfort zone, especially in my music career, has been transformative. There was a time when I hesitated to experiment with new sounds and styles, fearing how they might be received. But when I took the leap and explored unfamiliar territories, I discovered new creative depths and connected with audiences in ways I hadn't imagined. It taught me resilience, expanded my artistic horizons, and ultimately helped me evolve both as a person and as an artist.”   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Aug 11, 2024