State

डिजिटल टेक्नोलॉजी फोरम के लिए प्रभावशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाइनअप की घोषणा की

नई दिल्ली, 21 सितंबर 2024 (यूटीएन)। दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की सह-मेज़बानी में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 15-18 अक्टूबर तक होने वाली एशिया की प्रमुख डिजिटल टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस ने अपने आठवें संस्करण में एआई और जेन एआई पर केंद्रित शोकेस, प्रदर्शनी और परिचर्चा के प्रभावशाली लाइनअप की घोषणा की। आईएमसी 2024 के लिए वर्ष की थीम 'द फ्यूचर इज़ नाउ' है और हाल ही में जुलाई 2024 में माननीय संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री, ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा इसका अनावरण किया गया था। विषय यह दर्शाता है कि भारत तकनीकी विकास के केंद्र में कैसे खड़ा है। इस वर्ष आईएमसी 2024 का प्रमुख रूप से ध्यान एआई और जेन एआई आधारित परिचर्चा और शोकेस पर रहेगा और एआई इन नेटवर्क्स, एआई इन चिपसेट्स, एथिकल एआई जैसी थीम्स में गहन चर्चा की जाएगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस और इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) ‘एआई फॉर गुड’ पर एक विशेष दिनभर का सत्र भी आयोजित करेंगी।   जिसमें दुनिया भर से विशेषज्ञ और प्रतिनिधि इस विषय पर बातचीत करेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में इस आयोजन के चार दिनों में 11 से अधिक विविध परिचर्चा सत्रों में एआई और जेन एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं भारतीय वक्ताओं के शामिल होने की संभावना है। दूरसंचार विभाग के सचिव डॉ नीरज मित्तल ने कहा, “वैश्विक स्तर पर एआई और जेन एआई तेजी से उभर रहा है और विश्व में इसकी भारी संभावना देखी जा रही है. भारत सामाजिक और आर्थिक प्रगति में तेजी लाने के लिए एआई के उपयोग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इस वर्ष भारत, नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 के साथ ही प्रतिष्ठित वर्ल्ड टेलीकॉम स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली  की मेजबानी कर रहा है जहां डब्ल्यू टी एस ए-2024 एआई सहित उभरती प्रौद्योगिकियों के मानकीकरण की व्यवस्था को आकार देने में एक अहम भूमिका अदा करेगा आईएमसी 2024 मैं कई सत्रों का आयोजन होगा जिससे इस विषय पर इस राष्ट्र की आकांक्षाओं की झलक देखने को मिलेगी हम विश्व भर के वक्ताओं के साथ उत्साह पूर्ण बातचीत की आशा करते हैं।   और उम्मीद करते हैं कि यह बातचीत भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी फोरम इंडिया मोबाइल कांग्रेस उद्योग, सरकारों, अकादमिक संस्थानों, स्टार्टअप्स एवं टेक्नोलॉजी पारितंत्र में अन्य प्रमुख भागीदारों के लिए अनूठे सॉल्यूशंस, सेवाएं और अत्याधुनिक यूज़ केसेस प्रदर्शित करने का दुनियाभर में एक प्रख्यात मंच बन गया है। इस वर्ष के आयोजन में क्वांटम टेक्नोलॉजी और सर्कुलर इकोनॉमी जैसे विषय रेखांकित किए जाएंगे और साथ ही 6जी, 5जी यूज़ केस शोकेस, क्लाउड एवं एज कंप्यूटिंग, आईओटी, सेमीकंडक्टर, साइबर सुरक्षा, ग्रीन टेक, सैटकॉम और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पर ज़ोर रहेगा। पिछले संस्करण में प्रारंभ अग्रणी स्टार्टअप प्रोग्राम एस्पायर का आकार इस बार और भी बड़ा रहेगा। एस्पायर प्रोग्राम विभिन्न उद्योगों में एआई आधारित एप्लीकेशंस पर केंद्रित रहने के साथ इसमें 140 से अधिक स्टार्टअप्स हिस्सा लेंगे। उद्योग की भागीदारी के अलावा, आईएमसी 2024 में 15 से अधिक मंत्रालयों की भागीदारी होगी जहां उनके बूथ नजर आएंगे और वे यह भी प्रदर्शित करेंगे कि कैसे उनके विभागों में एआई को एकीकृत किया जा रहा है।    इंडिया मोबाइल कांग्रेस के सीईओ रामकृष्ण पी. ने कहा, “एआई और जेन एआई आज एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय घटना है और दुनिया ने इसकी संभावना और इसके प्रभाव के क्षेत्र को महसूस करना शुरू ही किया है। भारत टेक्नोलॉजी के उद्भव के केंद्र में है और एक अहम भूमिका निभा रहा है। आईएमसी 2024 में हम सही मायने में इस नेतृत्वकारी भूमिका को परिलक्षित कर रहे हैं और कुछ आकर्षक परिचर्चा और इस वृहद विषय पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को ला रहे हैं। हमारा लक्ष्य ना केवल इस विविध दृष्टिकोण को सुगम बनाना है, बल्कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 इस विषय पर ‘विचार पत्र/रिपोर्ट’ पेश करने की भी संभावना तलाशेगा। हम इस वर्ष व्यापक स्तर पर प्रतिनिधियों और आगंतुकों के आने और हमारे सभी साझीदारों से सहयोग की उम्मीद करते हैं।” आईएमसी 2024 के साथ साथ भारत इसी प्रगति मैदान में 14 से 24 अक्टूबर तक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों- वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाजेशन असेंबली नई दिल्ली 2024 (डब्लूटीएसए 2024) और ग्लोबल स्टैंडर्ड्स सिंपोजियम (जीएसएस 2024) की भी मेजबानी कर रहा है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 21, 2024

गढी कलंजरी में श्मशान घाट बनवाने की मांग, भाकियू ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

खेकड़ा, 21 सितंबर 2024 (यूटीएन)। गढी कलजंरी गांव में श्मशान घाट बनवाने की मांग को लेकर भाकियू अखंड ने शुक्रवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। उन्होंने तत्काल समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। गढी कलंजरी गांव में श्मशान घाट न होने को लेकर ग्रामीणों को खुले में हिंड़न नदी किनारे शवों का दाह संस्कार करने को मजबूर होना पड़ रहा है।   गत सप्ताह बारिश में तिरपाल ढककर शव दहन करते परेशान ग्रामीणों का वीडियो भी वायरल हुआ था। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अखण्ड के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कसाना इसी मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होने नायब तहसीलदार मोनिका यादव को ज्ञापन देकर गांव में श्मशान घाट बनवाने की मांग की। साथ ही मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान कई भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 21, 2024

भगवान शांतिनाथ की भव्य शोभा यात्रा, कई स्थानों पर हुई पुष्प वर्षा व पूजा अर्चना

खेकड़ा, 21 सितंबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में शुक्रवार को दसलक्षण पर्व के उपलक्ष्य में भगवान शांतिनाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा में मनमोहक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। तेज धूप के बावजूद पूरे समय सैकड़ों धर्मावलम्बी शामिल रहे। रास्ते में जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ। यात्रा दोपहर 12 बजे प्रभु शांतिनाथ के अभिषेक और पूजन के साथ बड़ा जैन मंदिर से शुरू हुई। नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने रथ पर सवार श्रीजी की आरती कर शुभारम्भ किया।   बैंड बाजों और भजन मंडलियों के साथ यात्रा ने छोटा बाजार, बड़ा बाजार और जैन कॉलेज मार्ग पर भ्रमण किया। शाम करीब चार बजे यात्रा जैन इंटर कॉलेज में पहुंची। वहां करीब एक घंटा यात्रा ने विश्राम किया। इस दौरान भगवान शांतिनाथ का जलाभिषेक व पूजन किया गया व इसके बाद यात्रा वापस रवाना हुई तथा करीब दो घंटे से अधिक के भ्रमण के बाद बड़ा जैन मंदिर पहुंची। वहां पूजा अर्चना के साथ प्रभु को वेदी पर विराजमान किया गया। यात्रा में भगवान महावीर, भगवान शांतिनाथ और पारस प्रभु आदि तीर्थंकरों के जीवन पर आधारित मनमोहक झांकियां शामिल रही।   इसके साथ ही विंग कमांडर अभिनंदन जैन की बहादुरी पर आधारित झांकी के संवाद,अभिनय आदि देश प्रेम की भावना भरते रहे। यह सभी झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनी रही। यात्रा में पसीना निकाल देने वाले गर्मी के बावजूद पूरे समय सैकड़ों जैन धर्मावलम्बी शामिल रहे। रास्ते में यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। भगवान शांतिनाथ के रथ पर पुष्प वर्षा की गई। यात्रा में शामिल लोगों के लिए रास्ते में पेयजल और खान-पान के स्टॉल भी लगाए गए। यात्रा का संचालन जिनेश जैन, नरेश जैन, शरद जैन, अंकुश जैन, ओमप्रकाश जैन, राकेश जैन, जनेश्वर दयाल, मनोज जैन, राहुल जैन अशोक जैन, प्रवीण जैन, वीरेन्द्र जैन, राकेश जैन आदि ने किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 21, 2024

पर्यटन के लिए विकसित होगा लाक्षागृह: डा राजकुमार सांगवान

बिनौली, 21 सितंबर 2024 (यूटीएन)। बरनावा के लाक्षागृह स्थित महानंद संस्कृत गुरुकुल में गांधी धाम समिति के तत्वाधान में ब्रह्मर्षि कृष्णदत्त महाराज के 82 वें जन्मोत्सव पर दो दिवसीय सामवेद पारायण यज्ञ शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कई प्रांतों से आए सैकडों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर राष्ट्र कल्याण की कामना की।    समारोह में वैदिक विद्वान प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री ने वेदोपदेश देते हुए कहा कि, ब्रह्मर्षि कृष्णदत्त महाराज के दिए प्रवचनों का दिव्य ज्ञान हम सबके लिए प्रेरणाप्रद है। उनकी कीर्ति और यश आज भी चहुंओर फैली है। संसार मे जितने भलाई व उपकार के कार्य हैं, उन सबको को जोड़कर चलने को ही यज्ञ कहते हैं। परमपिता परमेश्वर ही यज्ञ का कर्ता है।    यज्ञ के ब्रह्म आचार्य गुरुवचन शास्त्री ने कहा कि, हमे विचार पूर्वक आगे बढ़ना चाहिए, तभी हमें सही दिशा व राह मिलेगी। आयोजन में पहुंचे रालोद सांसद डा राजकुमार सांगवान ने कहा कि , लाक्षागृह हमारी प्राचीन विरासत है, जिसको पर्यटन स्थल के लिए रूप में विकसित कराया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने प्रयास शुरु किए हैं।   स्कृत गुरुकुल की समस्याओं का भी जल्द समाधान कराया जाएगा। गांधी धाम समिति के पदाधिकारियों ने सांसद को शाल व ऋषि साहित्य देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आचार्य विनोद कुमार, देवेंद्र शास्त्री, शोदान शास्त्री, यशोधर्मा सोलंकी, राजपाल त्यागी, राहुल त्यागी शिवकुमार, संजीव मुलसम, विजय कुमार, अरुण त्यागी, साधना सोलंकी आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 21, 2024

खंभा लगाने के लिए रिश्वत नहीं दी, तो गड्ढा ही खुला छोड़ दिया, 5 वर्षीय बालक गिर कर हुआ घायल

बालैनी, 21 सितंबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव मे बिजली का खंभा लगाने के लिये खोदे गए गड्ढे मे गिरने से एक बच्चा हुआ घायल। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि, खंभा लगाने के लिये कर्मचारी पैसे की मांग कर रहे हैं, ना देने पर उन्होने अभी तक खंभा नही लगाया, जिससे यह दुर्घटना घटी।   क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव मे बिजली विभाग द्वारा एक सप्ताह पहले बिजली का खंभा लगाने के लिये गड्ढा खोदा गया था, जो उघडा हुआ छोड दिया गया। ग्रामीण अनिल, राजू, शंकर,पवन और दीपक ने आरोप लगाया कि, बिजली कर्मचारी खंभा लगाने के लिये पैसे की मांग कर रहे हैं, उन्होने नही दिए, तो अभी तक खंभा नहींं लगाया, जिसके चलते गड्ढा खुदा हुआ पड़ा है।    बताया कि, शुक्रवार की सुबह 5 वर्षीय टोनी पुत्र दीपक उस गड्ढे मे गिरकर घायल हो गया । ग्रामीणो ने इसके बाद बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा किया और इनकी शिकायत आलाधिकारियो से करने की बात कही। जेई गजेंद्र का कहना है कि, गांव के ग्रामीण ही खंभा लगाने का विरोध कर रहे हैं, जल्द ही उनसे बात कर करके उसे लगवा दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 21, 2024

गनीमत: थाना प्रभारी निरीक्षक के आफिस की छत गिरने के समय कक्ष में कोई नहींं था

बालैनी, 21 सितंबर 2024 (यूटीएन)। एक सप्ताह से लगातार हुई बारिश के चलते बालैनी थाने के प्रभारी निरीक्षक के ऑफिस की छत गिरी। गनीमत यह रही कि, उस समय ऑफिस मे कोई मौजूद नहीं था। ऑफिस की छत गिरते ही थाने में अफरा तफरी मच गई । बालैनी थाने की बिल्डिंग के जर्जर हालत मे होने के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते जगह जगह लोगों को बहुत सी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। वही गुरुवार को बारिश के चलते बालैनी थाने के प्रभारी निरीक्षक के ऑफिस की छत भरभराकर गिर गई।   गनीमत यह रही कि, उस समय ऑफिस मे कोई मौजूद नहीँ था । बता दें कि, बालैनी थाने की बिल्डिंग 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है और अधिकतर बिल्डिंग जर्जर हालत में है, जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जर्जर बिल्डिंग के चलते थाने मे तैनात पुलिसकर्मियो में भी दहशत व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि थाने की बिल्डिंग का प्रपोजल बनाकर मांगा गया था, जो भेज दिया गया है, जल्द ही नई बिल्डिंग बनने का कार्य शुरू हो जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 21, 2024

बागपत में भूकंप और अग्नि आपदा के बीच राहत और बचाव कार्यों का सफल अभ्यास

बागपत, 21 सितंबर 2024 (यूटीएन)। उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता व आपदा प्रबंधन क्षमताओं को परखने के लिए राज्यभर में मॉक एक्सरसाइज के आयोजन के क्रम में नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में आज बागपत जिले में मॉक एक्सरसाइज का सफल संचालन हुआ। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य जिले की आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा, विभिन्न विभागीय योजनाओं का मूल्यांकन और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की उपयोगिता को सुदृढ़ करना था।     *मॉक एक्सरसाइज का संचालन*     मॉक एक्सरसाइज की शुरुआत लखनऊ स्थित मुख्य आपदा प्रबंधन केंद्र से सुबह 11 बजे भूकंप की चेतावनी के प्रसारण से हुई। बागपत में भूकंप की आपदा की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने जिले की इंसीडेंट रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय किया। विकास भवन से मिली सूचना के अनुसार, भूकंप के बाद डीआरडीए बिल्डिंग में आग लगने और कुछ लोगों के फंसे होने की खबर आई। इस आपात स्थिति को देखते हुए तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया।    *रेस्क्यू ऑपरेशन*   रेस्क्यू टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अग्निशमन विभाग ने बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए पानी के फव्वारे और फोम का इस्तेमाल किया। सीढ़ियों का उपयोग कर बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्थाई फील्ड अस्पताल में भेजा गया, जो नजदीकी मैदान में स्थापित किया गया था। रेस्क्यू टीम ने अंदर जाकर आग से प्रभावित हिस्सों की जांच की और वहां फंसे लोगों को ढूंढकर सुरक्षित बाहर निकाला। बिल्डिंग के अंदर भारी धुआं होने के कारण 'स्मोक एक्ज़हॉस्टर' का इस्तेमाल किया गया, जिससे धुएं को बाहर निकाला जा सका और राहत कार्य तेज़ी से आगे बढ़ा।   *स्वास्थ्य सेवाएं और राहत कार्य*     घायलों के इलाज के लिए पहले से तैयार अस्थाई फील्ड अस्पताल में चिकित्सकीय टीम तैनात थी। डॉक्टरों की टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे, तुरंत राहत के लिए सक्रिय हो गए। अग्नि से झुलसे हुए छह लोगों में से चार को मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दी गई, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। भूकंप के मलबे में दबे 14 लोगों को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, जिनमें से छह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया और शेष आठ लोगों को गंभीर चोटों की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया।     *स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका*     मॉल एक्सरसाइज के दौरान यूथ लीडर अमन कुमार के नेतृत्व में नेहरू युवा केंद्र, मेरा युवा भारत, एनसीसी, युवक मंगल दल, उड़ान यूथ क्लब, और आपदा मित्र के स्वयंसेवकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन संगठनों के स्वयंसेवकों ने राहत और बचाव कार्य में सहयोग कर आपदा प्रबंधन के प्रति अपनी जागरूकता और प्रतिबद्धता को दर्शाया। उन्होंने शिविरों में घायलों की मदद की, बचाव कार्यों में शामिल टीमों के साथ काम किया और आपदा के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की।    *एनडीआरएफ और एनडीआरएफ की निगरानी*     इस मॉक एक्सरसाइज के दौरान आए विशेषज्ञों में एनडीआरएफ गाज़ियाबाद से श्रीकांत महाली और एसडीआरएफ लखनऊ से बृजेश सिंह और अमरकांत ने भी संचालन की निगरानी की और स्थानीय टीमों को जरूरी मार्गदर्शन दिया। इन विशेषज्ञों ने जिले के आपदा प्रबंधन तंत्र की क्षमता का आकलन किया और राहत कार्यों में आ रही समस्याओं को चिह्नित कर उनका समाधान सुझाया। उन्होंने घटना प्रतिक्रिया प्रणाली के तहत प्रत्येक विभाग की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों का परीक्षण किया, जिससे आपदा प्रबंधन योजनाओं की समीक्षा हो सके।     *जागरूकता और संसाधनों की पहचान*   पूरी ड्रिल के दौरान जिले में आपदा प्रबंधन से संबंधित उपकरणों और सुविधाओं का प्रदर्शन किया गया। अग्निशमन सेवाओं,चिकित्सा सहायता, संचार साधनों व अन्य आवश्यक संसाधनों का भी आकलन किया गया ताकि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके। विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और संचार को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए, ताकि आपदा के समय में कोई देरी न हो और सभी विभाग मिलकर काम कर सकें।   *समीक्षा और सुधार की योजना*    इस मॉक एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य जिले की आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा करना था, ताकि इसमें किसी भी प्रकार की खामियों को पहचाना जा सके और उन्हें सुधारा जा सके। इस दौरान एडीएम पंकज वर्मा ने स्वयं सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि मॉक एक्सरसाइज के माध्यम से मिली सीख के आधार पर आपदा प्रबंधन में सुधार की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आयोजन का एक अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्य विभिन्न हितधारकों के बीच समन्वय स्थापित करना था, ताकि आपातकालीन स्थिति में सभी विभागों के बीच तालमेल बना रहे और किसी भी तरह की कमी या असहमति से बचा जा सके। इसके अलावा, सभी संचार साधनों और उपकरणों की कार्यक्षमता का भी मूल्यांकन किया गया और उनमें परिलक्षित कमियों को दूर करने की योजना बनाई गई।   इस सफल मॉक एक्सरसाइज के बाद उम्मीद है कि जिले की आपदा प्रबंधन प्रणाली और अधिक प्रभावी हो जाएगी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बेहतर रूप से तैयार रहेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, एसडीएम खेकड़ा, ज्योति शर्मा, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर निकेत वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के चौधरी पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर सुरची शर्मा, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 21, 2024

उपराष्ट्रपति की नसीहत:आईएएस-आईपीएस बनने का 'मोह' छोड़ दीजिए

नई दिल्ली, 16 अगस्त 2024 (यूटीएन)। अखबारों के पन्ने कोचिंग सेंटरों के विज्ञापनों से भरे रहते हैं. हर पन्ने पर वही चेहरे नजर आते हैं. अलग-अलग कोचिंग सेंटर एक ही चेहरे को अपने विज्ञापनों में दिखाते हैं. इन विज्ञापनों का खर्च तो उन युवाओं और युवतियों के पास से आया है जो कड़ी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं... सिविल सर्विस की नौकरियों के मोह से बाहर आइए. अन्य क्षेत्रों में 'आकर्षक' मौके हैं, वहां प्रयास कीजिए.' युवाओं को यह नसीहत दी है उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने. वह दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पीजी बैच के 'इंडक्शन' में स्टूडेंट्स से मुखातिब थे.   समाचार पत्रों में 'कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों की भरमार' की ओर इशारा करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने शुक्रवार को सिविल सेवाओं के प्रति छात्रों के 'मोह' पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, '... अब, मुझे समाचार पत्रों में कुल मिलाकर कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों की भरमार मिलती है ... पेज एक, पेज दो, पेज तीन... उन लड़कों और लड़कियों के चेहरों से भरे हुए रहते हैं जिन्होंने सफलता हासिल की होती है. एक ही चेहरे का उपयोग कई संस्थानों द्वारा किया जा रहा है.   *सिविल सेवा के मोह से बाहर निकलें'* धनखड़ ने कहा, 'इन विज्ञापनों की भरमार को देखें लागत और एक-एक पैसा उन युवा लड़कों और लड़कियों के पास से आया है, जो अपने लिए भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश में हैं.' उपराष्ट्रपति ने युवाओं से कहा कि वे अन्य क्षेत्रों में भी अवसरों की तलाश करें. उन्होंने कहा, 'समय आ गया है, आइए, हम सिविल सेवा की नौकरियों के मोह से बाहर आएं. हम जानते हैं कि अवसर सीमित हैं, हमें दूसरी आरे भी देखना होगा और यह खोजना होगा कि अवसरों के विशाल परिदृश्य कहीं अधिक आकर्षक हैं जो आपको बड़े पैमाने पर (राष्ट्र के लिए) योगदान करने में सक्षम बनाते हैं.   उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वार्थ को देश के हित से ऊपर रखने वाली ताकतों को किनारे लगाएं और उन्हें निष्प्रभावी करें. वह यूनिवर्सिटी में बौद्धिक संपदा कानून और प्रबंधन में संयुक्त स्नातकोत्तर व एलएलएम डिग्री के पहले बैच के ‘इंडक्शन’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 16, 2024

कबड्डी में प्रदेश स्तर पर अव्वल रहने पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बडौत, 14 अगस्त 2024 (यूटीएन)। युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में प्रयागराज में युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोग्ता में मेरठ मंडल के बागपत जिले ने कबड्डी सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  जिनको क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व बड़ौत विधान सभा प्रत्याशी जयबीर सिंह तोमर ने विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी मेडल व प्रमाण पत्र के साथ समान्नित किया ,जिसमें टीम कैप्टन दीपक कुमार पुत्र तीरथ राम ग्राम निवासी मलकपुर को एड रामकुमार तोमर अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बागपत, और बेस्ट ऑलराउंडर मो सारिक को कपिल डेढ़ा ( महामंत्री) द्वारा समानित किया गया ।  बेस्ट रेडर के रूप में शुभम राजपूत को सतेंद्र खोकर पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बागपत द्वारा समानित किया गया, जिसमे खिलाड़ी अजत सिंह उर्फ टीटू, विजय कुमार, वंश तोमर, मो० सुहैल, आदि को भी समान्नित किया गया, जिसमे एड विशेष तोमर जिला अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, एड योगिंद्र सिंह, एड इफ्तकार हसन एड मोहित दलाल, एड लोकिंद्र सिंह, सागर तोमर एड. रोहित चौहान, एड. रजत तोमर, सचिन चौहान आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 14, 2024

मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

बिनौली, 14 अगस्त 2024 (यूटीएन)। तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। जिसमे मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में कक्षा छह की हिमांशी, कक्षा सात के शिवम्, कक्षा आठ की छात्रा आरोही पांचाल, कक्षा नौ के हर्ष पांचाल, कक्षा दसवीं की साक्षी, ग्यारहवी के ईशू व बारहवीं की सपना को अपनी कक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष करण सिंह व पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया।  समारोह में प्रधानाचार्य डा मनीषा मिश्रा ने अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया। योग प्रचारक विनेश योगाचार्य ने योगासनो के अभ्यास व उनके लाभ बताए। इस दौरान परिसर में बने साईकिल स्टैंड का उद्घाटन भी किया गया। श्याम कुमार के संचालन में हुए समारोह में पूर्व प्रबंधक विजयपाल सिंह, राजवीर सिंह, ग्राम प्रधान विजेंद्र शर्मा, खुशी, अंशु, नैंसी शर्मा, आरिष आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 14, 2024