State

जम्मू-कश्मीर में चुनावी हलचल तेज, दिल्ली में फैसला, 20 अगस्त को हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली, 14 अगस्त 2024 (यूटीएन)। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का इंतजार खत्म होने वाला है और तारीखों का ऐलान 20 से अगस्त तक हो सकता है. निर्वाचन आयोग की टीम ने 9 अगस्त को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था और चुनावी तैयारियों की जायजा लिया था. इसके बाद चुनाव आयोग केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक करेगा और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा.    बैठक में सुरक्षा बलों की उपलब्धता सहित तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा हो सकती है. इसके बाद से ही अंदेशा लगाया जा रहा है कि जल्द चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है. आमतौर पर चुनाव आयोग की टीम के दौरे के 15-20 दिनों के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाता है. बता दें कि साल 2019 में धारा 370 हटने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहला चुनाव होगा.   *19 अगस्त के बाद क्यों होगा चुनाव का ऐलान* निर्वाचन आयोग ने इस महीने में कभी भी चुनाव का ऐलान करने के संकेत दिए है. संभावना है कि चुनाव की घोषणा 19 अगस्त के बाद की जा सकती है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में अभी जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा चल रही है और 19 अगस्त को खत्म हो रही है. अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और इसके खत्म होने के बाद चुनाव का ऐलान हो सकता है.   *6 चरणों में हो सकता है चुनाव* जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अक्टूबर से नवंबर के बीच कराए जा सकते हैं. इसके लिए 6 फेज में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 से 25 अगस्त के बीच कर सकता है.   *जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव* बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे. आखिरी बार यहां साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसके बाद 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दिया था और राज्य को 2 हिस्सों में बांट दिया था. मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांट दिया था और दोनों को ही केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं हुए हैं.   *2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे* साल 2014 में जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने सबसे ज्यादा 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) दूसरे नंबर पर रही थी और 25 सीटों पर कब्जा किया था. इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15, कांग्रेस ने 12, अन्य ने 4 और निर्दलीय ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव के बाद बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन में सरकार बनाई और महबूबा मुफ्ती राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं. लेकिन, 2018 में बीजेपी ने गठबंधन तोड़ लिया, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती सरकार गिर गई.   *सुप्रीम कोर्ट ने दिया था 30 सितंबर तक चुनाव कराने का निर्देश* जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिसंबर 2023 को चुनाव आयोग को 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को जल्द राज्य का दर्जा दिया जाए और चुनाव कराए जाएं. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला बरकरार रखा था.   *हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी होंगे चुनाव* जम्म-कश्मीर के साथ ही हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की टीम हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा के दौरे पर गई थी और चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. टीम को महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा करना अभी बाकी है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म हो रहा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 में जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का आदेश जारी किया था.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 14, 2024

भारत नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित करेगा

नई दिल्ली, 14 अगस्त 2024 (यूटीएन)। भारत नामीबिया में अपना अगला उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित करने के लिए तैयार है, जो अफ्रीकी देशों के साथ अपने शैक्षिक सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह घोषणा पुनीत आर. कुंडल, अतिरिक्त सचिव (पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका प्रभाग) द्वारा अफ्रीकी मिशन प्रमुखों के साथ “आईआईटी-मद्रास सहयोग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच का विस्तार” विषय पर आयोजित फिक्की संवाद में की गई। यह पहल 2022 में रवांडा में भारत द्वारा उद्यमिता विकास केंद्र के सफल कार्यान्वयन पर आधारित है, जिसका उद्देश्य उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना और नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी प्रदाता बनाना है।    "हम अब नामीबिया में अगला उद्यमिता विकास केंद्र बनाने के लगभग अंतिम चरण में हैं। "हमें जल्द ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने चाहिए।" यह विकास अफ्रीका में अपने शैक्षिक पदचिह्न का विस्तार करने के लिए भारत की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जो अफ्रीकी संघ द्वारा 2024 को शिक्षा वर्ष के रूप में नामित करने के साथ संरेखित है। भारत विभिन्न पहलों के माध्यम से पूरे महाद्वीप में शिक्षा का सक्रिय रूप से समर्थन कर रहा है, जिसमें भारतीय विश्वविद्यालयों में 25,000 से अधिक अफ्रीकी छात्रों की मेजबानी करना और ई-विद्या भारती मंच के माध्यम से लगभग 27,000 छात्रों को दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करना शामिल है। अफ्रीका में भारत की शैक्षिक पहुंच पारंपरिक शैक्षणिक कार्यक्रमों से परे है।   देश ने विशेष संस्थानों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जैसे कि युगांडा में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर, अफ्रीका में खुद को स्थापित करने वाला पहला भारतीय सार्वजनिक विश्वविद्यालय। इसके अतिरिक्त, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने तंजानिया के ज़ांज़ीबार में एक परिसर खोला है। अतिरिक्त सचिव ने केन्या के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान इग्नू और केन्या के मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन का भी उल्लेख किया, जिसमें कहा गया, "हम केन्या भर में अध्ययन केंद्र स्थापित करके उस समझौता ज्ञापन को साकार करने की प्रक्रिया में हैं, और हम अन्य इसमें शामिल देश।" उन्होंने सहयोग बढ़ाने के लिए चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला, जिसमें त्रिपक्षीय सहयोग समझौते के हिस्से के रूप में केन्या भर में अध्ययन केंद्रों को वित्तपोषित करने के लिए यूएसएआईडी और यूएसडीएफसी के साथ चर्चा शामिल है।   ये पहल एक महत्वपूर्ण समय पर आई है, क्योंकि वैश्विक मंच पर अफ्रीका का जनसांख्यिकीय महत्व नाटकीय रूप से बढ़ने वाला है। श्री कुंडल ने कहा, "1950 में, दुनिया की 10% आबादी अफ्रीका में रहती थी। 2050 में, यह संख्या बढ़कर 25% हो जाएगी," उन्होंने महाद्वीप पर मजबूत शैक्षिक बुनियादी ढांचे की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित किया। भारत-अफ्रीका संबंधों को मजबूत करने में शिक्षा के महत्व पर भारत में मोजाम्बिक गणराज्य के उच्चायुक्त और भारत में अफ्रीकी समूह प्रमुखों के डीन महामहिम एर्मिंडो ऑगस्टो फेरेरा ने और जोर दिया। अपने संबोधन में, फेरेरा ने शिक्षा को एक परिवर्तनकारी शक्ति और भारत और अफ्रीका के बीच एक मजबूत पुल के रूप में उजागर किया। फेरेरा ने कहा, "शिक्षा में निवेश करके और अपने शैक्षिक संबंधों को मजबूत करके, हम एक ऐसा भविष्य बना सकते हैं, जहाँ अफ्रीका और भारत एक साथ साझेदार के रूप में खड़े हों और साझा लक्ष्यों और साझा समृद्धि की दिशा में काम करें।"    उन्होंने क्षमता निर्माण, छात्र गतिशीलता, सहयोगी अनुसंधान और डिजिटल शिक्षा में सहयोग की संभावना को रेखांकित किया, इन्हें साझा चुनौतियों का समाधान करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना। तंजानिया के जंजीबार में आईआईटी मद्रास की स्थापना को भारत में संयुक्त गणराज्य तंजानिया की उच्चायुक्त महामहिम अनीसा कपुफी मबेगा ने भारत-अफ्रीका शैक्षिक सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। मबेगा ने कहा, "तंजानिया सरकार एक बार फिर भारत सरकार और आईआईटी मद्रास के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करना चाहती है, जिन्होंने तंजानिया को मेजबान के रूप में चुना है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान तंजानिया, अफ्रीका और अन्य जगहों के छात्रों को डेटा विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में किफायती, विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करेगा। तंजानिया सरकार ने स्थायी परिसर के निर्माण के लिए लगभग 14.8 मिलियन अमरीकी डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है, जो इस सहयोगी उद्यम के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपने स्वागत भाषण में, फिक्की अफ्रीका परिषद के अध्यक्ष आर. गणपति ने भारत-अफ्रीका सहयोग में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।    उन्होंने भारत के शैक्षिक परिदृश्य और अर्थव्यवस्था को बदलने में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की सफलता पर प्रकाश डाला। गणपति ने तंजानिया के ज़ांज़ीबार में आईआईटी मद्रास के अपतटीय परिसर की हाल ही में स्थापना को अफ्रीका में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की पहल अफ्रीका के एजेंडा 2063 के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी में तृतीयक शिक्षा को बढ़ाना है। गणपति ने अफ्रीका में आईआईटी की उद्यमिता को बढ़ावा देने, कुशल कार्यबल तैयार करने और महाद्वीप के आर्थिक विकास में योगदान देने की क्षमता को रेखांकित किया, तथा अफ्रीकी देशों में आईआईटी की उपस्थिति का और विस्तार करने का आग्रह किया। प्रो. रघुनाथन रेंगस्वामी, डीन (ग्लोबल एंगेजमेंट), आईआईटी मद्रास, भारत; प्रो. प्रीति अघालयम, डीन और प्रभारी निदेशक, आईआईटी मद्रास, ज़ांज़ीबार परिसर; और  मनब मजूमदार, वरिष्ठ सलाहकार, फिक्की ने भी इस अवसर पर बात की।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 14, 2024

सिंनौली में मित्र वन की स्थापना विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पौधों से की गयी

बागपत, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज सिंनौली मे पड़ोसी देश तथा पड़ोसी राज्यों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती 35 जनपदों मे व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में मित्र वन की स्थापना किया गया विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पौधों को रोपण। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अशोक कुमार प्रधान मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन विकास उत्तर प्रदेश ने लखनऊ से शिरकत की l  प्रभागीय वनाधिकारी बागपत राजेश कुमार की अध्यक्षता मे कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ l पड़ोसी राज्य हरियाणा की ओर से समलखा रेंज पानीपत वन प्रभाग से रेंज अधिकारी  वीरेंद्र एवं सोनीपत वन प्रभाग से पवन मलिक ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया l कार्यक्रम मे अपर जिलाधिकारी  पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी बड़ौत अमर चंद्र वर्मा, सारथी फाउंडेशन से वंदना गुप्ता, आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सिँह, वन क्षेत्राधिकारी बड़ौत सुनेन्द्र सिँह, बागपत वन क्षेत्राधिकारी श्रवण कुमार एवं  उप वन क्षेत्राधिकारी बड़ौत मोहम्मद तालिब उपस्थित रहे एवं वनप्रभाग बागपत का स्टॉफ भी उपस्थित रहा l  स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 13, 2024

हिंडन नदी के उफान से किसान चिंतित, कटाव को बचाने के लिए किनारों की पहरेदारी कर रहे हैं किसान

खेकडा, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। हिंडन नदी का जलस्तर बढने से किसानों की चिंता भी बढ गई है। कई गावों के जंगल में पानी घुसने से फसल जलमग्न हो गई हैं, जिससे किसानों को नुकसान पहुंचा है। किसान किसी बढे कटान को रोकने के लिए नदी के किनारों पर पहरा दे रहे हैं। पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश के चलते हिंडन नदी उफान पर है। बागपत जनपद के कहरका मुकारी, हरसिया, ललियाना, पुरनपुर नवादा, गढी कलंजरी आदि गावों से हिंडन नदी होकर गुजर रही है। नदी का जलस्तर बढने से इन गावों के खेतो में पानी घुसने लगा है। किसान किसी बडे कटान को रोकने के लिए नदी के किनारों पर पहरा दे रहे हैं। किसान राकेश, सतबीर आदि ने बताया कि खेतों में धान, सब्जी आदि की फसल बो रखी है। नदी का जलस्तर बढने से खेतो में पानी भरने लगा है। सभी गावों के सैकड़ों बीघा खेतों में पानी घुस चुका है। पिछले वर्ष भी खेतो में नदी का पानी भरने से भारी नुकसान हुआ था। उधर प्रशासन टीम भी सभी गांव पर नजर बनाए हुए हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 13, 2024

पुलिस ने मारुति वर्कशॉप की चोरी का किया खुलासा, तीन बदमाशों को गिरफतार, चोरी का माल किया बरामद

खेकड़ा, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। कस्बे में दिल्ली- सहारनपुर नेशनल हाइवे पर मारुति वर्कशॉप की बडी चोरी समेत दो अन्य चोरी की वारदात का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। खेकड़ा में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर  कैलाश मोटर्स मारुति वर्कशॉप में 5 अगस्त की रात बदमाशों ने 15 लाख रुपए से ज्यादा के सामान की चोरी की थी। चोरों ने वर्कशॉप में लगी इलेक्ट्रिक सपोर्ट वेल्डिंग मशीन और इलेक्ट्रिक मिग वेल्डिंग मशीनों को काटकर उनके कलपुर्जे, स्पेशल टूल और तांबे के सभी कीमती उपकरण चोरी किए थे। चोरी की यह पूरी घटना वर्कशॉप के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो में भी कैद हुई थी। संचालक मधुर अग्रवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  पुलिस ने सोमवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। गिरफ्तार बदमाश खेकड़ा के रहने वाले दिलशाद शाहिद और शोएब हैं। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया ककि, ह तीनों बदमाश शातिर किस्म के हैं। इन्होंने  3 जून को तहसील के पास भारत ट्रेवल्स के ऑफिस से बैटरी, इनवर्टर, एलईडी और डीडीआर चोरी किया था। 7 जुलाई को तहसील में स्टांप विक्रेता रविंद्र कुमार के चेंबर से एयर कंडीशनर चोरी किया था। मारुति वर्कशॉप में यह तीनों बदमाश पीछे की दीवार में लगे जाल को उखाड़ कर घुसे थे। फिर वहीं से चोरी का सामान लेकर बाहर निकले थे। तीनों चोरी से एकत्र किए माल को बेचने के प्रयासो में लगे थे। तीनों के पास से तीनों चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। तीनों बदमाशों का चोरी और माल बरामदगी की धाराओं में चालान कर दिया गया।  स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 13, 2024

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रक्तदान शिविर, फैज़पुर निनाना के पीएचसी पर हुआ 21 यूनिट रक्तदान

बागपत, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा जिला ब्लड बैंक के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत फैज़पुर निनाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया और 21 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित धनकड़ ने सबसे पहले रक्तदान कर किया।  जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ ऐश्वर्या ने बताया कि, वर्तमान में प्रदेश का स्वैच्छिक रक्तदान प्रतिशत 54 है, जो कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 60% से कम है, जिसके क्रम में रक्तदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। काउंसलर प्रीति वर्मा ने रक्तदाताओं की रक्तदान संबंधी भ्रांतियों को दूर किया और रक्तदान के फायदों से अवगत कराया। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने कहा कि, स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने में युवाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है। जिसके लिए रक्तदान शिविर आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की पहल की गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित धनकड़ ने कहा कि, ग्राम पंचायत का लक्ष्य है कि, सामाजिक कार्यक्रमों से जन जन को जोड़ा जाए, जिसके क्रम में गांव में रक्तदान शिविर आयोजित कर 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन निश्चित ही किया जाएगा। शिविर में डॉ सत्यवीर सिंह, अनुज कुमार शर्मा, अमन कुमार, जसबीर सिंह, गौरव धनकड़, उज्ज्वल धनकड़, वीता, सादून, धर्मवीर सिंह, बिजेंद्र, तुषार चौहान, आदि ने रक्तदान किया।  स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 13, 2024

अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत, ट्रैक पर दूर तक बिखर गये शव के टुकडे

खेकड़ा, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। कस्बे में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक पर उसके क्षतविक्षत शरीर के टुकड़े बिखर गए। रेलवे पुलिस ने उन्हें इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।  कस्बे में रविवार की रात एक अज्ञात व्यक्ति बड़ागांव रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेन की टक्कर से उसका शव भी बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया। शरीर के अंगों के टुकड़े और मांस के लोथड़े 20 मीटर तक ट्रेक पर फैल गए। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने उन टुकड़ों को एकत्र किया और मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद लावारिस में पंचनामा भर शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।  स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 13, 2024

रटौल कस्बे में 4 मकानो में आई दरार, बढी दहशत, पेयजल लाइन में रिसाव को मान रहे हैं इसका कारण

चांदीनगर, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। रटौल कस्बे में चार मकानो में दरार आ गयी है, जिससे मकान मालिक दहशत में हैं। नगर पंचायत प्रशासन ने तत्काल पेयजल लाइन को चैक करने आदेश दिए हैं। रटौल कस्बे के मौहल्ला पीरजियान के फिरोज, राजा, शिब्बू और जमील ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि, उनके मकानों में दरार आ रही है। उनको शक है कि, भूमिगत पेयजल लाइन में रिसाव है और उनके मकानों की नींव में पानी जा रहा है।  सूचना पर नगर पंचायत चेयरमेन जुनैद फरीदी और ईओ विरज सिंह त्रिपाठी ने मौके पर जाकर दरारों को देखा। उन्होंने मामले का गम्भीरता से लेते हुए कर्मचारियों को पेयजल लाइन को चैक करने के निर्देश दिए। चेयरमेन ने बताया कि, करीब 14 वर्ष पूर्व पेयजल लाइन डाली गई थी। फिलहाल लाइन में पानी भी नहींं आ रहा है, फिर भी जांच कराई जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 13, 2024

हरसिया गांव के शिव मंदिर से हजारों की चोरी

खेकड़ा, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। हरसिया गांव के शिव मंदिर से अज्ञात चोर दो घटें, दान पात्र से हजारो की नगदी, माता की माला चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। हरसिया गांव में रविवार रात्रि अज्ञात चोर शिव मंदिर में घुस गए। वहां से दो घन्टे, दान पात्र से हजारों की नगदी और माता की माला चोरी कर ले गए।इस दौरान चोरों ने 51 किग्रा वजन की माता की प्रतिमा को भी उठाने का प्रयास किया,जिसमें वह सफल नहीं हो पाए।  ग्रामीणों ने बताया कि, एक माह पहले भी मंदिर के दान पात्र से रुपये चोरी हुए थे। चोरी के बाद ग्रामीणों ने 112 पर पुलिस को सूचना भी दी। इसके अलावा थाने मे तहरीर भी दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 13, 2024

राजनीति भी और खेल भी : रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने जीते तीन पदक

बिनौली, 13 अगस्त 2024 (यूटीएन)। रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने देहरादून में हुई उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीते। राजनीति के साथ साथ खेल में भी महारथ हासिल करने पर आरएलडी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी में 5 अगस्त से 11 अगस्त तक उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था, जिसमें उत्तराखंड सहित कई राज्यों के निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के पुसार गांव निवासी व रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने 50 मीटर राईफल(पीप साइट) सीनियर पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं ओपन साइट स्पर्धा का भी स्वर्ण उन्होंने जीता, जबकि टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। विजेता निशानेबाजों को  उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन सचिव सुभाष राणा, सुधीर तोमर व पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड द्रोणाचार्य अवार्डी नारायण सिंह राणा ने मैडल देकर पुरस्कृत किया।  स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 13, 2024