State

राजकीय महाविद्यालय कालका में तीज महोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

पंचकूला, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ की ओर से तीज महोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है। तीज महिलाओं का उत्सव है और महिलाएं इसे बड़े गर्व और उल्लास के साथ मनाती है। यह त्योहार हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इसे सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है। प्रस्तुत कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता, नेल आर्ट प्रतियोगिता, हेयर स्टाइल प्रतियोगिता तथा मेकअप प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की शबाना और बीकॉम तृतीय वर्ष की कृतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरुषि ने द्वितीय स्थान, वसुंधरा व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।    प्रस्तुत कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार डीन कला संकाय, डॉ वीरेंद्र अटवाल डीन कॉमर्स संकाय तथा डॉक्टर रामचंद्र डीन विज्ञान संकाय रहे। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने सभी को हरियाली तीज की बधाई दी तथा कार्यक्रम की सराहना की। मेकअप सज्जा में साक्षी प्रथम रही, खुशप्रीत द्वितीय स्थान पर रही और शबाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेकअप प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और प्रोफेसर डॉक्टर गुरप्रीत रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ की सदस्या डॉक्टर नीरू शर्मा, डॉक्टर इंदु, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता, डॉक्टर शबनम का योगदान रहा।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 8, 2024

फिनटेक नवाचार और समय पर विनियामक प्रतिक्रिया के बीच संतुलन बनाना अनिवार्य: विवेक जोशी

नई दिल्ली, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी ने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक शत्रुता और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के साथ-साथ लंबे समय तक उच्च ब्याज दरों के बावजूद, भारत बाकी दुनिया की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, नागरिकों के लिए व्यापार करने में आसानी और जीवनयापन में आसानी प्रदान करने के लिए विभिन्न नीतिगत उपाय किए गए हैं। सरकार द्वारा जीएसटी, आईबीसी जैसे कई ऐतिहासिक सुधार पेश किए गए हैं जो भारतीय अर्थव्यवस्था को एक सतत और उच्च विकास पथ की ओर ले जा रहे हैं।” फिक्की और आईबीए द्वारा आयोजित ‘पीआईसीयूपी फिनटेक सम्मेलन और पुरस्कार’ को संबोधित करते हुए, जोशी ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है और भारत की आर्थिक वृद्धि में फिनटेक क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है।    उन्होंने कहा, "भारत का फिनटेक क्षेत्र दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है, जिसमें 10,000 से अधिक फिनटेक विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। फिनटेक के योगदान के बिना उच्च-स्तरीय आर्थिक विकास संभव नहीं होता।" फिनटेक की भूमिका पर बोलते हुए, सचिव ने कहा कि फिनटेक ने नए उभरते क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न सेवाओं में अभिनव समाधान प्रदान करके वित्तीय क्षेत्र की संरचना को बदल दिया है। उन्होंने फिनटेक से पहले समाधान बनाने और फिर बैंकों से संपर्क करने के बजाय बैंकों के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया। एमएसएमई क्षेत्र के बड़े और बढ़ते बाजार आकार के साथ-साथ बढ़ते इंटरनेट उपयोगकर्ता आधार और उसके बाद सक्षम नीति और नियामक वातावरण को देखते हुए फिनटेक क्षेत्र के लिए बहुत सारे अवसर हैं। जोशी ने कहा, "उभरती हुई प्रौद्योगिकियां इस क्षेत्र के लिए सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, सुरक्षा उपायों को बढ़ाने।    और पूरे उद्योग में दक्षता बढ़ाने की अपार संभावनाएं रखती हैं।"  उन्होंने कहा कि डिजिटल विकास ने शासन संबंधी मुद्दों, नियामक और वैधानिक अनुपालन, उपभोक्ता संरक्षण के साथ-साथ निष्पक्ष व्यवहार जैसी अनूठी चुनौतियां पेश की हैं। सचिव ने जोर देकर कहा, "फिनटेक नवाचार और समय पर विनियामक प्रतिक्रिया के बीच संतुलन बनाना आवश्यक है।" आईबीए के मुख्य कार्यकारी सुनील मेहता ने कहा कि फिनटेक में चपलता, नवाचार करने की क्षमता, एक सुव्यवस्थित संरचना और लीक से हटकर सोचने की क्षमता है। इसने बैंकिंग प्रणाली के लिए सहयोग करने के लिए वास्तव में बहुत सारे मूल्य प्रस्ताव बनाए हैं। उन्होंने कहा, "भारत भुगतान क्षेत्र में विश्व स्तर पर अग्रणी है; अब ऋण क्षेत्र के डिजिटलीकरण का समय आ गया है। बैंकिंग प्रणाली ने ऋण देने के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने पर काम करना शुरू कर दिया है।"  फिक्की की राष्ट्रीय फिनटेक समिति के सह-अध्यक्ष सब्यसाची गोस्वामी ने कहा कि।    फिनटेक क्षेत्र की क्षमता इसके वर्तमान प्रदर्शन से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा, "संभावनाओं का पूरा दोहन करने के लिए, सरकार ने भारत को एक 'फिनटेक राष्ट्र' के रूप में विकसित करने का विजन निर्धारित किया है, जिसमें सबसे अधिक संख्या में फिनटेक फर्म और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे द्वारा संचालित मौजूदा कंपनियों द्वारा सबसे अधिक फिनटेक अपनाने की दर होगी।" यशराज एरांडे, एमडी और पार्टनर; ग्लोबल लीडर, फिनटेक और इंडिया लीडर, वित्तीय सेवाएँ, बीसीजी ने कहा, "यह स्पष्ट है कि उभरती हुई फिनटेक कंपनियाँ बच गई हैं और फल-फूल रही हैं। यह ज़िम्मेदार, परिपक्व, अच्छी तरह से विकसित फिनटेक का युग है जो राष्ट्र, वित्तीय सेवा पारिस्थितिकी तंत्र और मौजूदा लोगों की सेवा करेगी। बीएन मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार, आईबीए ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। सम्मेलन में बैंकिंग क्षेत्र, फिनटेक क्षेत्र, बीमा क्षेत्र, प्रौद्योगिकी कंपनियों, निवेशकों, राजनयिक समुदाय और शिक्षाविदों के सदस्यों ने भाग लिया।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 8, 2024

गाडियों से ईसीएम चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 40 से 45 लाख के 67 ईसीएम बरामद

बागपत, 07 अगस्त 2024 (यूटीएन)। कोतवाली बागपत पुलिस एवं सर्विलांस बागपत की संयुक्त टीम ने धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी किये हुये 67 ईसीएम (कीमत करीब 40 लाख रूपये), घटना में प्रयुक्त एक गाडी मारुति सुजुकी SX4, 02 जोडी फर्जी नम्बर प्लेट, गाडियो से ईसीएम खोलने के उपकरण ( 02 L-KEY, 02 SCREW DRIVER, 01 वायर कटर सहित 05 चाबी भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। अंतर्जनपदीय से शुरुआत करते हुए शातिर अंतर्राज्यीय घटनाओं को भी अंजाम दे रहे थे। बागपत व बडौत सहित हाईवे पर खड़े वाहनों से ईसीएम चोरी करना इनके बायें हाथ का खेल हो गया था। ईसीएम चोरी के बाद उसे दिल्ली के मायापुरी बाजार में बेच दिया जाता था। एकबार ईसीएम चोरी होते ही गाड़ी टस से मस भी नहीं हो सकती। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि, करीब 50 हजार से लेकर डेढ लाख की कीमत वाले ईसीएम की चोरी करने में माहिर इन आरोपियों से करीब चालीस पैंतालीस लाख रुपये मूल्य के 67 ईसीएम बरामद किये गए हैं।    एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने थाना बागपत की टीम सहित सर्विलांस टीम को उनकी कड़ी मेहनत के चलते 25 हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है तथा बताया कि, आरोपियों के अन्य साथियों सहित मायापुरी में इनसे खरीदने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा। पकड़े गये अभियुक्तों में फिरोज यमुना विहार भजनपुरा, दिल्ली, सालिम गढमुक्तेश्शर, राशिद, आदिल व फिरोज नाहन मसूरी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस घटना से जुड़े अन्य अभियुक्तों का भी पता लगाने में जुट गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 7, 2024

सीएम धामी का ऐलान: शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, मिलेगी 25 फीसदी की छूट

उत्तराखंड, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ था. लैंडस्लाइड एक स्थान पर नहीं, ब्लकि पूरे यात्रा मार्ग पर कई जगह पर हुआ. कई स्थानों पर 100 मीटर रास्ता वॉश आउट हो गया था. कई तीर्थयात्री केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर फंस गए थे. तब से लगातार 6 दिन से यात्रियों का रेस्क्यू जारी है. सरकार रेस्क्यू के लिए 5 हेलीकॉप्टर, एम आई-17 और चिनूक की मदद ले रही है. लिहाजा, आपदा से अब तक केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 7 अगस्त (बुधवार) से केदारनाथ यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है. केदारनाथ यात्रा को लेकर जारी घोषणा में धामी सरकार ने केदारनाथ यात्रा सुचारू करने का ऐलान किया है. हालांकि, ये यात्रा सिर्फ और सिर्फ हेलीकॉप्टर से ही की जा सकेगी.    ये ऐलान सीएम धामी ने आज रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए की. सीएम धामी ने कहा, 'जो श्रद्धालु अपना टिकट बुक करवा चुके हैं और उत्तराखंड में आ चुके हैं, उनके लिए यह यात्रा कल से शुरू हो जाएगी. हम चाहते हैं कि यात्रा जल्द से जल्द शुरू हो. ताकि श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकें. एक हफ्ते से भक्त भगवान से दूर हैं. ऐसे में जब तक सड़क ठीक नहीं हो जाती, तब तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे'. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और बड़ी घोषणा की है. सीएम धामी ने कहा कि, जो श्रद्धालु ऋषिकेश, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम जाने के लिए पहुंच गए हैं या जाना चाहते हैं, उन्हें हेलीकॉप्टर के किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इस 25 फीसदी छूट का किराया राज्य सरकार वहन करेगी. इतना ही नहीं, आने वाले एक हफ्ते में हम यह कोशिश करेंगे कि.   पैदल मार्ग से भी श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम में भेजा जाए. हम किसी तरह से भी श्रद्धालुओं के मन से यह डर निकालना चाहते हैं कि केदारनाथ यात्रा सुरक्षित नहीं है. इतनी बड़ी आपदा के बाद इतना सफल रेस्क्यू इसलिए संभव हो पाया क्योंकि तमाम एजंसियों ने अपना काम बेहतर तरीके से किया है.रुद्रप्रयाग में स्थलीय और हवाई निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केदारनाथ यात्रा के दौरान जिन जगहों से श्रद्धालु केदारनाथ धाम तक पहुंचे थे, उस जगह पर 29 ऐसे बिंदु हैं जहां पर अधिक भूस्खलन की वजह से सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है. इतना ही नहीं, सड़क का 150 मीटर का एक हिस्सा पूरी तरह से नदी में समा गया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस आपदा के दौरान इस पूरे क्षेत्र को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी केंद्र सरकार को दी जा रही है. केंद्र सरकार इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार के साथ है.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 6, 2024

पीएनजीआरबी करों को कम करने के लिए राज्यों के साथ सहयोग कर रहा है

नई दिल्ली, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) भारत भर में गैस की पहुंच का विस्तार करने के प्रयासों को तेज कर रहा है, शहरी गैस वितरण (सीजीडी) क्षेत्र में विनियामक बाधाओं को दूर करने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह प्रयास ऐसे समय में किया जा रहा है जब देश में गैस के बुनियादी ढांचे और खपत में उल्लेखनीय विस्तार हो रहा है, जिसमें सीजीडी नेटवर्क द्वारा कवर किए गए भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) की संख्या पीएनजीआरबी की स्थापना से पहले 34 से बढ़कर वर्तमान में 307 हो गई है। पीएनजीआरबी के सदस्य गजेंद्र सिंह ने फिक्की के शहरी गैस वितरण शिखर सम्मेलन 2024 में बोलते हुए विनियामक के प्राथमिक उद्देश्य पर जोर दिया: "हमारा लक्ष्य सभी उपभोक्ताओं को गैस की पहुंच प्रदान करना है, चाहे वह पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस), औद्योगिक और वाणिज्यिक उपयोग, या सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) के लिए हो।" सीजीडी क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिसमें गैस की खपत 2007 में 86 मिलियन मीट्रिक मानक क्यूबिक मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) से बढ़कर वर्तमान में 189 एमएमएससीएमडी हो गई है।    यह वृद्धि राष्ट्रीय गैस पाइपलाइन नेटवर्क के विस्तार में परिलक्षित होती है, जो 2018 में 14,000 किमी से बढ़कर आज 24,000 किमी हो गई है। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि औद्योगिक और वाणिज्यिक गैस उपभोक्ताओं में वृद्धि हुई है जो मुख्य रूप से रीगैसीफाइड लिक्विफाइड नेचुरल गैस (आरएलएनजी) का उपयोग करते हैं। सीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर में भी नाटकीय रूप से विस्तार हुआ है, जिसमें 2006 में 280 से बढ़कर 2024 में 7,000 स्टेशन हो गए हैं। हालांकि, घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी को अपनाने में चुनौतियां बनी हुई हैं। 1.31 करोड़ कनेक्शन तक पहुंचने के बावजूद, पीएनजी को बेहतर एलपीजी सेवाओं से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। सिंह ने उपभोक्ता हिचकिचाहट और कनेक्शन सेटअप से जुड़ी लागतों का हवाला देते हुए स्वीकार किया, "एलपीजी को पीएनजी से बदलना थोड़ा मुश्किल काम है।" इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए,पीएनजीआरबी  कर असमानताओं और बुनियादी ढांचे की चुनौतियों को दूर करने के लिए राज्य अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रहा है। सिंह ने कहा, "हम करों को कैसे कम कर सकते हैं, इस पर चर्चा करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।   आपूर्ति के मोर्चे पर, सिंह ने आश्वासन दिया कि कोई बड़ी बाधा नहीं है, घरेलू गैस और आर एल एन जी दोनों आसानी से उपलब्ध हैं। वर्तमान मिश्रण 52% घरेलू गैस और 48% आर एल एन जी है। नियामक अपने दृष्टिकोण में लचीला बना हुआ है, बाजार की जरूरतों और हितधारकों की प्रतिक्रिया के आधार पर नियमों को बदलने के लिए तैयार है। यह कोविड-19 व्यवधानों के बाद सभी संस्थाओं को दो साल का विस्तार देने के उनके फैसले में स्पष्ट था। इस अवसर पर दीपक माहुरकर ने इस बात पर जोर दिया कि ग्राहक अर्थशास्त्र गैस अपनाने को बढ़ावा देता है, जिसमें लागत प्राथमिक कारक है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षा न केवल गैस की खपत को बढ़ाना है, बल्कि आपूर्ति श्रृंखला कार्बन लागत को भी काफी कम करना है। कार्यक्रम के दौरान, फिक्की-पीडब्ल्यूसी नॉलेज पेपर "सीजीडी में आगे का रास्ता तय करना: उभरते रुझान और अंतर्दृष्टि" का अनावरण किया गया। रिपोर्ट प्राकृतिक गैस को अपनाने और इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों में क्षेत्र-विशिष्ट चुनौतियों और अवसरों का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करती है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 6, 2024

इंदौर की मंडियों में आडत प्रथा की आड़ में मंडी टैक्स चोरी कर किसान और सरकार के साथ की जा रही बेईमानी

नई दिल्ली, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। इंदौर की देवी अहिल्याबाई मंडी में किसानों के साथ करोड़ों रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। मंडी में आडत प्रथा की आड़ में मंडी टैक्स की चोरी कर किसानों को भाव पत्रक, तोल पत्रक, और भुगतान पत्रक नहीं दिए जाते, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश की 254 मंडियों में से इंदौर, उज्जैन, बदनावर, और शाजापुर मंडियों में किसानों और सरकार से लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला किया गया है। इन मंडियों में व्यापारियों द्वारा अपने ही कानून लागू किए जाते हैं, जिससे सरकार और किसान दोनों को लूटा जा रहा है।   किसानों की शिकायतों के बावजूद शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन अध्यक्ष अनिल यादव और किसानों के हितकारी मुकेश सोमानी ने दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  किसानों के हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा और उम्मीद है कि शासन-प्रशासन जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा। जिससे किसानों को फायदा मिल सकेगा और सरकार के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी हो सकेगी। याचिकाकर्ता मुकेश सोमानी जो किसानों के हित के लिए लड़ रहे हैं, ने बताया कि 2006 में माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेंच, इंदौर में पहला केस दायर किया गया था।   2007 में हाईकोर्ट ने किसानों के पक्ष में फैसला लेते हुए अवैध वसूली को बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन 2015 में मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड के डायरेक्टर अरुण पांडे ने कोर्ट के फैसले को पलट दिया। उन्होंने बताया कि 2017 में कृषि प्रमुख सचिव राजेश को इस बारे में पूरी जानकारी दी गई, जिसके बाद राजेश जी ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया और एमडी के फैसले को गलत बताया, लेकिन व्यापारियों ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया, जिससे किसानों को न्याय नहीं मिल पाया। 23 जनवरी 2024 को माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने किसान हित में फैसला देते हुए आडत प्रथा को बंद किया, लेकिन 6 महीने बाद उसी बेंच ने अपना फैसला पलटते हुए आडतियों के पक्ष में फैसला दे दिया। इससे किसानों को बहुत निराशा हुई।    *किसान यूनियन ने उठाई थी मांग* किसानों के हित में मुकेश सोमानी के साथ लड़ रहे मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि किसान यूनियन ने भी मांग की थी कि आडतियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली बंद की जाए। भारती किसान यूनियन की प्रमुख मांग है कि इंदौर मंडी को मध्य प्रदेश की अन्य शासकीय मंडियों की तरह संचालित किया जाए। हालांकि इंदौर मंडी के आडतियों ने अपनी एक अलग प्रथा चला रखी है, जिसे बंद करवाने की कोशिशें बार-बार विफल हो जाती हैं। इस प्रथा को समाप्त कराने के उद्देश्य से ही अब दिल्ली का रूख किया गया है, उम्मीद है कि दिल्ली में किसानों के इस मुद्दे को जरूर उठाया जाएगा। इससे न केवल किसानों को बल्कि सरकार को भी नुकसान हो रहा है।   मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन उपाध्यक्ष सुभाष मल्होत्रा ने  प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि किसान समाज का मानना है कि दलालों के पैसे और प्रभाव के चलते किसान समाज हमेशा पीछे रह जाता है। लंबे समय से यह लड़ाई लड़ी जा रही है, सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि किसानों के साथ सरकार के राजस्व को भी इससे नुकसान हो रहा है। मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन के सचिव संजय सकल्ले ने कहा कि इंदौर मंडी में आड़त प्रथा के माध्यम से मंडी टैक्स की चोरी कर किसानों को ठगा जा रहा है। किसानों को भाव पत्रक, तोलपत्रक, और भुगतान पत्रक नहीं दिए जा रहे हैं। सरकार और किसानों को लूटने का काम मंडियों में हो रहा है। मुकेश सोमानी ने इस अन्याय के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी और हाईकोर्ट ने किसानों के पक्ष में निर्णय लिया, परंतु व्यापारियों ने फैसले को पलटवा दिया। किसानों की मदद के लिए ही दिल्ली का रूख किया गया है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 6, 2024

Will Jethalal give up his sleep to spend some quality time with Babita

Mumbai, 06 August 2024 (UTN). It's been 16 years since we have been watching Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah. Being fans and loyal viewers, we are well aware of one thing - that Jethalal cannot stay away from food and sleep. However, Jethalal, who loves to sleep as much as he can, has to give up his sleep for work. In the upcoming episode, Jethalal has to catch an early morning flight to Hyderabad for business reasons, but as we all know, this is going to be a big challenge for him, especially as he might have trouble waking up early as he has to do the packing and preparation for the travel till late night.   In this entire situation, the one thing that will increase Jethalal's excitement is not his journey but the promise made by Babita ji. Jethalal ji was promised by Babita and Iyer bhai to drop him at the airport in the morning. Will Jethalal be able to wake up early in the morning? Or will he miss the chance to meet Babita ji early in the morning? Or will he miss his flight and get into another trouble? To know more, keep watching Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah.   Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma is undoubtedly one of the most loved and longest running sitcoms of the audience which first aired in 2008 and has now entered its 17th year with over 4100 episodes. Apart from its flagship show, Neela Film Productions Pvt Ltd streams Gukuldhamchi Duniyadari in Marathi and Tarak Mama Ayo Rama in Telugu on YouTube. The world of the show and characters is written and created by Asit Kumar Modi.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Aug 6, 2024

Having a true friend nowadays is a blessing: Jhumma Mitra

Mumbai, 06 August 2024 (UTN). With International Friendship Day just around the corner, Jhumma Mitra, who plays Padma in Prateek Sharma and Parth Shah’s Studio LSD’s Pyaar Ka Pehla Adhyaya: Shiv Shakti, believes true friends are very rare these days.  She said, “With the lack of time and our ever-rising busy schedules, having a true friend nowadays is a blessing; it is what keeps us grounded and connected to reality, be it on screen or off screen. Friends are very important.” She stressed that, for her, honesty is very important in friendship. She added, “As an actor, the whole world praises you and gives you a sense of superiority, but a friend is someone who should be honest enough to point out your good and bad qualities rather than creating a fake cocoon of only praise; he or she should keep your ego in check and make you humble.”   Jhumma has two best friends: Roma Sinha, my childhood friend, and Niveen Ramani, my bestie from the entertainment world, and she shares everything with them. She said that there are times that she doesn’t speak to her childhood bestie for months because of her busy schedules, but at the end of the day, she knows they are there for each other no matter what. She added, “Thanks to social media and all the messaging apps that allow video calling, keeping in touch is not very difficult, but being truthful rather than making excuses for not keeping in touch helps maintain a healthy friendship.” In her ongoing show, she made friends with Parineeta Borthakur, who was seen as Mandira in the show. “Our friendship was very evidently seen in our scenes too, and we have had many fans compliment our onscreen Jodi, so a great friend on set always makes work more fun, and the outcome is amazing too,” she said.   She also pointed out that the characters’s friendships in the show are obviously fabricated by the writers. She said, “On screen, Padma is a selfish, self-centered person who only makes friends to get something out of the other person. Except for Mandira, who has become a very dear friend, and I couldn't stop my tears on her last day of shooting. But in reality, Jhumma is nowhere close to Padma in her nature. If I make friends, it's for life, and I'm very choosy about making friends.” How has friendship contributed to your personal and professional growth? “Personally, my friends don't treat me special; they don't praise me for unnecessary things; they remind me of my roots; they keep me grounded and humble. Professionally, I think friends on set or from the fraternity once in a while help in getting a new project if I fit in; they might help with a dialogue or a phrase or grammar in my case,” Jhumma ended.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Aug 6, 2024

Friendship is unique because it’s the only relationship you create for yourself, says Shiwani Chakraborty

Mumbai, 06 August 2024 (UTN). Actress Shiwani Chakraborty, who is currently seen in the show Maati Se Bandhi Dor, says that her friends will always be special for her. She adds that she is very particular about how she chooses her friends. “Friends are the best part of life. God has made every relationship, and some are said to be made in heaven. But friendship is unique because it’s the only relationship you create for yourself. It's a gift that we get to choose our friends, and choosing the right ones is a very important task. Sometimes we become friends without much thought or judgment, but in this world, it's crucial to be clear about who should be your friend and who shouldn't. It may sound harsh, but it's necessary, especially for emotional people like me,” she says.   She adds, “You don't need to have a lot of friends; having a bunch of friends is great, but the best friend is always one because ‘best’ is singular. For me, friendship is a bond that can exist with anyone—your mother, sister, brother, or anyone else. Your best friend could be someone from your nursery days to college or even for life. What's essential in a friend is that they don't judge you. Friendship is a beautiful relationship to celebrate.” Talking about her best friend, she says, “I have a best friend, Simran Wadhwa, who has been with me since nursery school. We didn't know how it started; maybe we were just sitting together on a bench, sharing something through little gestures. As we grew up, we realised that we were best friends in every situation—school, college, tuition, coaching, and whatever came our way.   We were partners in crime in our hometown. Simran's name brings back so many memories, especially since I'm a filmy girl. She's happily married now, living in Bangalore with her family, but those memories of giggling, laughing, teasing, and all the crazy stuff from school remain.” She adds, “About ten or twelve years after school, we met again. It was hectic; I remember rushing from a shoot, and she was in Mumbai with her friends. It was raining, but I made sure we met. The same energy, smile, and innocence were still there. There are so many stories from school, but one I’ll share is about a picnic; I even have a picture from it.” She wishes that everyone finds such a good friend. “I wish everyone finds a great best friend, whether in your family, school, or college. I feel blessed to have good friends, not many, but a few who are very close to me. We love each other without judgment or grudges. Happy Friendship Day!” she says.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Aug 6, 2024

दिव्य, भव्य एवं अलौकिक होगा भगवान श्रीकृष्ण जी का 5251वां जन्मोत्सव समारोह

]मथुरा, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मा0 मंत्री जयवीर सिंह ने उत्तर प्रदेष ब्रज तीर्थ विकास परिशद के सभागार में साधु संतों, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ श्रीकृश्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम (श्रीकृश्ण जन्माश्टमी) पर्व को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में मा0 मंत्री जी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वा जन्मोत्सव समारोह इस बार दिव्य और अलौकिक होगा। इसके लिए प्रदेश से बजट की कोई कमी नहीं होगी। ब्रज के संतों के सुझाव और मा0 मुख्यमंत्री जी की इच्छा के अनुरूप इस खास उत्सव को यादगार बनाया जायेगा। सोमवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय सभागार में 5251 वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मा0 मंत्री जयवीर सिंह ने संतों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के संदेश के माध्यम से जीवन दर्शन देने का काम किया है। भगवान के 5251 वे जन्मोत्सव समारोह में इस बार अलौकिक और अनूठे कार्यक्रम होंगे। इन्हें धरातल पर उतरने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और जिला प्रशासन की है। इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। ब्रज में उत्सव की धूम रहेगी। इस दौरान वत्स गोस्वामी ने इस वर्ष गांठ के रहस्य बताते हुए इसे वर्ष भर निरंतर मनाए जाने की आवश्यकता बताई।    साथ ही सम्पूर्ण ब्रज को 5251 से ओत प्रोत कर दिया जाए। जिससे 5251वां जन्मोत्सव मानव चेतना में शामिल हो जाए। संत फूलडोल महाराज ने ब्रज 84 कोस परिक्रमा क्षेत्र को इस आयोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने पर जोर दिया और कहा कि सम्पूर्ण ब्रज 84 कोस परिक्रमा मार्ग में होर्डिंग, बैनर, स्टैण्डी, चित्रकला आदि के माध्यम से इस पावन पर्व को दर्षाया जाये, जिसे लोग इससे जुड़ते हुए हर्शोल्लास से मनायेंगे। श्रीकृष्ण जन्म स्थान से आए गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने ब्रज के साथ इस खास उत्सव से भगवान की लीलाओं के अन्य स्थल जैसे द्वारिका और कुरु क्षेत्र को भी जोड़े जाने का सुझाव दिया वल्लभकुल संप्रदाय के आचार्य पंकज बाबा, पूरन कौशिक, सुशील गोस्वामी, कांतानाथ चतुर्वेदी सहित अनेक संत, मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे। मा0 एमएलसी ओम प्रकाश सिंह और मा0 एमएलसी योगेश नोहवार ने मथुरा वृंदावन में विशेष सफाई व्यवस्था का सुझाव रखा। इस पर अमल का आश्वासन मा0 महापौर विनोद अग्रवाल ने दिया। मा0 विधायक पूरन प्रकाश ने बलदेव और मा0 विधायक मेघश्याम सिंह ने गोवर्धन क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव रखे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मा0 उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने तैयारियों को लेकर मार्ग दर्शन किया    जिलाधिकारी षैलेन्द्र कुमार सिंह ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराया कि जन्माश्टमी के संबंध में जिला प्रषासन द्वारा कई बैठकें आयोजित की गई हैं, जिसमें सभी व्यवस्थाओं सुदृढ़ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को उत्कृश्ट सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रषासन एवं पुलिस विभाग कटिबद्ध है। जन्मोत्सव हेतु स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, आवागमन मार्ग, विद्युत, साफ सफाई, पेयजल, षौचालय, साज सज्जा आदि हेतु निर्देष जारी कर दिये गये हैं तथा सभी अधिकारी अपने अपने कार्यों में जुटे हुए हैं, जिन्हें षीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। जनपद के सभी चैराहों, मुख्य मार्गों, प्रमुख मन्दिरों आदि स्थानों पर उत्तम साज सजावट की जायेगी तथा लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी। मा0 मंत्री जी ने वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देष दिये कि विष्व प्रसिद्ध जन्मोत्सव कार्यक्रम हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें तथा आवष्यकतानुसार अतिरिक्त फोर्स की मांग की जाये। सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव का पोस्टर का अनावरण किया। बैठक में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष चैधरी किशन सिंह, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त शशांक चैधरी आदि मौजूद रहे।    मथुरा-रिपोर्ट, ( राजू कश्यप ) |

admin

Aug 6, 2024