Other

बाबा शाहमल की शहादत के बाद खेकड़ा के सूरज ने संभाली थी कमान

खेकडा,15 मई 2024  (यूटीएन)। क्रांति दिवस हो ओर खेकडा के सूरज चौधरी को याद ना किया जाए, ये हो ही नही सकता। बाबा शहामल की शहादत के बाद खेकडा के चौधरी सूरजमल ने आंदोलन की कमान सम्भाली थी। अंग्रेज अफसरों की पत्नियों को बंधक बनाकर खेतों में काम कराया था। बाद में अंग्रेजों ने उनको गिरफतार कर फांसी दे दी थी। खेकडा का इतिहास क्रांतिकारी रहा है। यहां के लोगों ने अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ उठी क्रांतिकारियों की आवाज के साथ अपना सुर मिलाया था। बेगम समरू की मौत के बाद अंग्रेजों के खिलाफ बागपत में क्रान्ति की मशाल जलाने वाले बाबा शाहमल की शहादत से एक ज्वाला फूट पडी थी।   बाबा की शहादत का बदला लेने के लिए  खेकड़ा के चौधरी सूरज मल ने बागियों का नेतृत्व कर फिरंगियों के दांत खट्टे कर दिए थे। बागियों ने अग्रेज अफसरों की पत्‍नियों को बंधक बनाते हुए उनसे खेतों में काम भी कराया था। इसी दौरान एक मुकाबले में सूरजमल अंग्रेजों के हत्थे चढ़ गए और फांसी पर लटका दिए गए।सूरज मल की शहादत की कहानियां बडे बूढे बच्चों को सुनाते रहे हैं।   *16 परिवारों का था कुनबा*   चौधरी सूरजमल कस्बे की पट्टी चक्रसैनपुर के रहने वाले किसान थे। इतिहासविद डा जगदीश कुमार के अनुसार, उनका सोलह परिवार का बड़ा कुनबा था, जिसके वह मुखिया थे।   *किसानों पर लादे थे कर*   बेगम समरू के शासन में इस कुनबे की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत थी। बेगम समरू की मौत के बाद कंपनी शासन आया, तो किसानों पर करों का भारी बोझ लाद दिया गया। इसके विरुद्ध सूरज मल ने बगावत शुरू कर दी थी। *बाबा शाहमल के सहयोगी रहे*   1857 के विद्रोह में वह बाबा शाहमल के प्रमुख सहयोगी रहे। शाहमल की शहादत के बाद उन्होंने किसानों को एकत्र कर अंग्रेजों के खिलाफ हल्ला बोल दिया था।   *अनेक गोरी मेम बनायी थी बंधक , कराया था खेतों में काम*   कस्बे के ऐतिहासिक बीबीसर तालाब पर उन्होंने बंधक बनाई गयी ब्रिटिश अफसरों की पत्‍नियों से खेतों पर काम कराया था। अग्रेजों के हमले के बाद मुकाबला करते हुए उन्होंने एक दर्जन से अधिक अंग्रेज सैनिकों को मार डाला था, लेकिन शहीदों की याद दिलाने वाले कस्बे के ऐतिहासिक बीबीसर तालाब पर शहीदों की याद में कोई स्मारक आज तक नहीं बन पाया।   *इनकों हुई थी फांसी*   अंग्रेज अफसरों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला कर सूरज मल समेत इनके कुनबे के सुरता, हरसा, राजे और भरता समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी जमीन मकान आदि कुर्क कर सभी को बागी घोषित करते हुए फांसी की सजा सुनाई गई।तब से मोहल्ला चक्रसेनपुर बागियों की पट्टी कही जाने लगी थी तथा माली हालत भी बदतर हो गई थी।    *महारम पहलवान ने कराई थी सजा माफ*   फांसी देने से पूर्व नगर के प्रसिद्ध महारम पहलवान को अंग्रेजों के गायब दो बच्चे मिल गए और उन्होंने बच्चे लौटाने के एवज में सभी की फांसी की सजा माफ करने की मांग की। अंग्रेज अफसरों ने अन्य सभी की फांसी तो माफ कर दी, लेकिन सूरजमल की मौत से सजा माफ करने को इंकार कर दिया था।   *बोली एसडीएम*   एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि, क्रांति के समय खेकड़ा का गौरवशाली इतिहास रहा है। जांच कराकर इन सभी ऐतिहासिक तथ्यों का पता लगाया जाएगा। कस्बे में कहीं भी शहीदों की याद दिलाने वाले स्थल मिलेंगे, तो उनका सौन्दर्यकरण कराया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 15, 2024

कु रिया व कु तनु को मिला उषा गुप्ता अवार्ड,नियमित पढ़ाई ही सफलता की कुंजी :अभिमन्यु गुप्ता

बागपत,15 मई 2024  (यूटीएन)। अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के लाला देवकरण दास हाल में आयोजित सम्मान समारोह में कु रिया शर्मा को इंटर में तथा कु तनु को हाई स्कूल में सर्वोच्च स्थान लाने पर एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।    बता दें कि,कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या स्व श्रीमती उषा गुप्ता की स्मृति में उनके पुत्र डा देवेश गुप्ता एवं आशीष गुप्ता की ओर से यह पुरस्कार दिया जाता है, जिसमें प्रतिवर्ष 5100 ×2 पुरस्कार दिए जाते हैं। आज उषा गुप्ता सम्मान से प्रसिद्ध समाजसेवी एवं दृष्टि दूत अभिमन्यु गुप्ता, डॉ देवेश गुप्ता  प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री वर्मा व चौ प्रेम सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।    इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता ने छात्राओं को बधाई देते हुए दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया और छात्राओं से नियमित पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। डॉ देवेश गुप्ता ने कहा कि, कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है । इस दौरान उन्होंने अगले वर्ष से कक्षा 6 से 11 तक के प्रथम आने वाली छात्राओं प्रत्येक को भी ₹ 1100 की राशि से सम्मानित करने की घोषणा की।    कालेज प्रधानाचार्य गायत्री वर्मा ने छात्राओं को प्रोत्साहन राशि एवं सम्मान पत्र देने के लिए डॉ देवेश गुप्ता एवं परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती सविता सैनी, श्रीमती मंजू लता, श्रीमती सुमन, श्रीमती प्रतिमा श्रीमती मिथिलेश सचिन कुमार श्रीमती बाला सहित कालेज की छात्राएं भी उपस्थित रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 15, 2024

ब्रहमाकुमारी शिवानी दीदी ने बतायी जीवन को खुशनुमा बनाने की कला

बागपत, 15 मई 2024  (यूटीएन)। जनपद बागपत के बड़ौत शहर में प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरू और महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित ब्रहमाकुमारी शिवानी दीदी ने जीवन को खुशनुमा बनाने की कला सिखायी। दीदी के ऋषभदेव सभागार पहुॅचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। दीदी को सुनने के लिए जनपद बागपत सहित दिल्ली एनसीआर से आयी धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, प्रशासनिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों की जुड़ी हजारों सम्मानित हस्तियां उपस्थित थी। ब्रहमा कुमारी गीता दीदी बागपत ने मंच का संचालन करते हुए उपस्थित लोगों को प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व ओमशान्ति के बारे में विस्तार से बताया। ब्रहमाकुमारी शिवानी दीदी ने कहा कि हमारी जीवन शैली सकारात्मक होनी चाहिए, उसमें तनिक भी नकारात्मकता नही होनी चाहिए। कहा कि हमको ना तो किसी में कोई बुराई ढूढंनी है और ना ही किसी की कोई बुराई करनी है।   कहा कि नकारात्मक सोच से मानसिक और शारीरिक ऊर्जा में कमी आती है। कहा कि हर पल अच्छे विचारों को ग्रहण करें। रात को सोने से पहले सभी नकारात्मक विचारों को त्याग कर सोये। सुबह उठने के बाद परम पिता परमेश्वर का ध्यान करे और जीवन को सकारात्मक बनाने का संकल्प ले।   इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक, उपजिलाधिकारी बड़ौत अमर चन्द वर्मा, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, वंदना गुप्ता, ममता, विकास गुप्ता, रजनीश जैन, डाक्टर मनोज बिश्नोई, अनिल अरोड़ा, मेघा मित्तल, ब्रह्मा कुमारी पल्लवी दीदी बागपत, ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी बागपत, खण्ड़ विकास अधिकारी बड़ौत ज्योति चावला, नगर पालिका परिषद बड़ौत की अध्यक्षा बबीता तोमर, तीर्थंकर ऋषभदेव सभागार समिति बड़ौत के अध्यक्ष धनकुमार जैन, महामंत्री धनेन्द्र कुमार जैन, हरपाल वर्मा, आनन्द वर्मा, सुनील अरोड़ा, मोहिनी दीदी, डाक्टर मनीष तोमर, सुनील, दिगम्बर जैन कॉलिज बड़ौत के प्रधानाचार्य डाक्टर विरेन्द्र सिंह, ब्रहमा कुमारी प्रवेश, उमा, सीमा, संगीता, कला, ऊषा, ललीता, संतोष, अनेकों डाक्टर, स्कूल व कॉलिजों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, विद्यार्थीगण, वकील, व्यापारी वर्ग के हजारों लोग उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

May 15, 2024

विवेकानंद सोसाइटी ने बच्चों को खिलाई डीवार्मिंग की दवाई

पिंजौर, 15 मई 2024  (यूटीएन)। विवेकानंद मानव सेवा सोसाइटी , कालका द्वारा कालका पिंजौर की झुग्गी झोपड़ियां में जाकर डीवार्मिग की दवाई खिलाई गई। जाती पाती एवं राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक सेवा के कार्यों में सदैव आगे रहने वाली सोसाइटी, स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर मानवता की सेवा करने का प्रयास करती है। इसी के अंतर्गत अनेक जनकल्याण के कार्यों को करती है इन्हीं में से एक है प्रतिवर्ष झुग्गी झोपड़ियां में जाकर डीवार्मिंग की दवाइयां खिलाना।   जनरल सेक्रेटरी डॉ अजय वर्मा के नेतृत्व में दवाइयां खिलाने का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को दवाइयां खिलाई गई। जिन बच्चों ने कुछ नहीं खाया था उन्हें पहले बिस्किट खिलाए गए उसके बाद ही दवाई खिलाई गई। इसके साथ ही बदलते हुए मौसम को देखकर बच्चों को आवश्यकता अनुसार बच्चों को कफ सिरप भी बांटे गए। इस अवसर पर सोसाइटी के उप प्रधान परमजीत शर्मा सहित इंद्रजीत शर्मा, रोहित पुंज, धर्मेंद्र शर्मा, आचार्य सुनील दत्त गौतम एवं मुकेश पसरिचा आदि उपस्थित रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।    

Ujjwal Times News

May 15, 2024

हरियाणा में बाढ़ आई तो ट्रैक्टर पर गांव-गांव जाकर की थी मदद – दुष्यंत चौटाला

पंचकुला,15 मई 2024  (यूटीएन)। पूर्व डिप्टी सीएम एवं जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हमने सदैव किसान, कमेरे वर्ग के हित में काम किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में जब बाढ़ आई तो, वे गांव दर गांव ट्रैक्टर पर जाकर बाढ़ पीड़ित किसानों और ग्रामीणों से मिले थे। उन्होंने कहा कि जेजेपी की पूर्व गठबंधन सरकार में हिस्सेदारी थी तो इतिहास में पहली बार हरियाणा में बाढ़ घोषित हुई और जान-माल व पशुओं के नुकसान की भरपाई पीड़ितों को मुआवजा देकर की गई। वे बुधवार को अंबाला लोकसभा के दौरे के दौरान जेजेपी उम्मीदवार डॉ किरण पूनिया के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे।    उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने आम लोगों के हकों की लड़ाई लड़ते हुए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसीए वर्ग को आठ प्रतिशत हिस्सेदारी, किसानों की समय पर फसल खरीद व उसका भुगतान, राशन डिपुओं में महिलाओं की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी, ऑनलाइन फर्द निकालने की सुविधा, 20 हजार किलोमीटर सड़कों का सुधार जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्य किए है। दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जेजेपी द्वारा कराए गए विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि आज जनता राष्ट्रीय पार्टियों के सांसदों से छुटकारा पाना चाहती है और अपने क्षेत्र की आवाज बुलंद करने के लिए जेजेपी उम्मीदवारों को सांसद बनाकर संसद भेजना चाहती है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि आज भाजपा और कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पुत्र मोह में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है और दोगली राजनीति करने वाले भूपेंद्र हुड्डा को जनता वोट की चोट से करारा जवाब देगी।   इससे पहले अम्बाला लोकसभा के पिंजौर में जनसभा संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस क्षेत्र से जुड़ा एचएमटी ट्रैक्टर की इंडस्ट्री का मुद्दा हो या उत्तर भारत में नई फिल्म सिटी बनाने का विषय हो, उन्होंने सांसद और प्रदेश सरकार का हिस्सा रहते हुए अनेकों बार केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का काम किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्थानीय सांसद द्वारा पैरवी की कमी के चलते ज्यादा प्रगति नहीं हो पाई।   दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी प्रत्याशी डॉ किरण पूनिया के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि अब अम्बाला वासियों के पास सुनहरा अवसर है कि वे अम्बाला के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए मेहनती, शिक्षित और भरोसेमंद सांसद के रूप में डॉ किरण पूनिया को अपना सांसद बनाकर लोकसभा में भेजें।   इस दौरान देवीलाल सरकार में मंत्री रहे किरपा राम पुनिया, पार्षद मयंक लांबा,जजपा हल्का अध्यक्ष कालका सोनू बागवाला, पंचकुला हल्का अध्यक्ष सुशील गर्ग, जिला परिषद प्रतिनिधि गुरचरण अम्बाक, निर्मल नानकपुर, प्रीतम मढ़ावाला,जतिंदर संधू,बलवंत नालाघाट,बलकार ठरवा माम चंद शर्मा,चेयरमैन वीरेंद्र मामल,पार्षद राजेश निषाद,अरविंद जाखड़,क्षितिज पुनिया, नरेंद्र राणा टाबर अजय गौतम,रमेश चौधरी,ओमी चौधरी, गुरबचन पुंज कोटिया,,गुरदेव जट्ट चरनिया, रेखा बाली, रजनी धीमान महेंद्र सिहाग,गुरदेव राणा चरणीय,'''   राजेंद्र लही जिंदर पापलोहा विजय पंचाल,सतविंदर जट्टनमाजरी सुरेंद्र चड्डा सतबीर धनखड़,सतबीर मालिक,अमित सोनकर,राजेंद्र दमदमा,निर्मल दमदमा, जिंदर पापलोहा,दीपक अमरावती,पिंदर हकीमपुर विनोद सरपंच,गुरदेव सरपंच चिकन,रमन सरपंच खड़कुआ,कृष्ण सरपंच केदारपुर,प्रतीक अहलावत,रमेश नंबरदार, हेमराज चौधरी,शुभम पांडे,विनोद रविदास,क्षितिज पुनिया विशंभर पाठक,कांति राम,कृष्ण मैनेजर,यश पाल नन्हा,श्याम लाल नंदपुर अनूप हिमशिखा,पिंकी इशरनगर ओमपाल सरपंच, कशिश शर्मा,ममता,मोहन मुरादनगर,रघुवीर रामपुर,पवन,गुरचरण कंडरवाला,देव राज मांधना,टोनी माजरा जीतू झंडा,मोहित राणा,रिमी टगरा,विनोद सरपंच तुरो अनिल सरपंच जस्सी मोहलिवाला, सोढ़ी पंच लेही देवेश्वरानंद,उपेंद्र दुबे,सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 15, 2024

गरीब लड़कियों के शादी के सपनों को पूरा कर रही है संस्था राइजिंग दिवाज वेल्फेयर एसोसिएसन

पिंजौर,15 मई 2024  (यूटीएन)।  किसी भी गरीब लड़की की शादी कराना पुण्य का काम होता है. इसी पुण्य के कार्य को पिछले कई साल से राइजिंग दिवाज वेल्फेयर एसोसिएसन द्वारा किया जा रहा है. इस बार इस संस्था द्वारा एक गरीब लड़की की शादी धूम धाम से कराई गई है. संस्था के अध्यक्ष प्रियंका राठौर ने बताया कि मां बाप की इच्छा होती है कि उसकी बच्ची की शादी धूमधाम से हो लेकिन कुछ आर्थिक परिस्थितिया ऐसी होती है कि वह इस सपने को पूरा नहीं कर पाते. ऐसे ही मां-बाप के साथ बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए हमारी संस्था के द्वारा खुद के खर्चे पर प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं की शादी धूमधाम से करवाई जाती है.   शादी में कुछ धनराशि देकर सहयोग किया इस शादी समारोह में संस्था के प्रत्येक सदस्य के द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाता है. इस तरह का शादी समारोह संस्था पिछले कई सालों से करती आ रही है. आगे भी यही भविष्य में भी गरीब कन्याओं की शादी का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा. संस्था द्वारा कराई जा रही गरीब लड़कियों की शादी से परिजन बेहद खुश है इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रियंका राठौर,अध्यक्ष सोनिया शर्मा,सलाहकार अमिता शर्मा,इवेंट मैनेजर सुरुचि चावला आदि सदस्य मौजूद रहे.   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 15, 2024

स्मार्ट किड्स स्कूल द्वारा मदर्स डे का अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पंचकूला,11 मई 2024  (यूटीएन)।  स्मार्ट किड्स स्कूल द्वारा मदर डे के अवसर पर, गढ़वाल भवन टगरा कलीराम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल की प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम की संयोजक ममता सहगल ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी।   कार्यक्रम में अपने संबोधन में रंजीत उप्पल ने कहा कि ईश्वर के बाद प्रथम स्थान माता का होता है। माता त्याग एवं बलिदान की जीवंत मूर्ति होती है। उन्होंने कहा मां का सम्मान करना चाहिए और कभी भी किसी भी हालत में मां की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा जिसके पास मां है वह मां के बारे में बखूबी जानता है। उन्होंने कहा कि आज के युग में मां का भी है नैतिक कर्तव्य बनता है कि अपने बच्चों को शिक्षित करें। यदि बच्चे शिक्षित होंगे तो अच्छे संस्कार उनमें प्रवाहित होंगे तभी हमारे देश का कल्याण होगा।   रंजीत उप्पल ने कहा कि आम आदमी पार्टी नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, शिक्षा, चिकित्सा ,रोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है,और आप सभी से एक विनम्र निवेदन है कि आप यदि अपने बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा दिलाना चाहते हैं और उनका भविष्य बनाना चाहते हैं, तो एक मौका केजरीवाल को देना होगा। रंजीत उप्पल ने स्कूल की प्रिंसिपल ममता सहगल एवं सभी स्कूल स्टाफ की भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने पर मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में गुरुचरण सिंह करणपुर, नेक मोहम्मद, रवि पुरोहित मौजूद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 11, 2024

हरे पौधों से धरती का श्रृंगार हेतु जिले को मिला 1 करोड 42 लाख से अधिक का लक्ष्य, बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

बागपत, 09 मई 2024  (यूटीएन)। वर्ष 2024-25 में पौधारोपण के लिए जनपद को मिला 1 करोड 42 लाख से अधिक का लक्ष्य। इसबार जिले के प्रमुख व प्राचीन स्थलों पर भी होगा पौधारोपण। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को पौधारोपण की तैयारी हेतु शत प्रतिशत गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।साथ ही वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाये जाने व सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करने के दिए निर्देश। इसबार हरे पौधों से धरती का़ होगा श्रृंगार।    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण जन आंदोलन के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा जनपद बागपत में 1,420,100 पौधे रोपित किए जाने हैं जिससे धरती को हरित श्रृंगार में सजाया जाएगा। कहा ,वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में प्रत्येक जनपद में मनाए जाने का कार्य चल रहा है । जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा।    उन्होंने कहा, जिन विभागों को वन विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसके सापेक्ष वृक्षारोपण करें ,साथ ही जिन स्थानों पर गड्ढा खुदान का कार्य किया गया है ,उन सभी की जियो टैगिंग की जाए  कोई भी विभाग वृक्षारोपण में अपनी उदासीनता न दिखाएं ,कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें । निर्देश दिए कि समस्त विभाग शत प्रतिशत गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण कर लें, किसी भी विभाग की प्रगति शून्य नहीं होनी चाहिए।    जनपद के पौधारोपण लक्ष्य 1 करोड 42 लाख से अधिक का है, जिसमे 26 विभागों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया गया। इनमें सर्वाधिक लक्ष्य वाले विभागों में ग्राम्य विकास विभाग (6,38,000), वन विभाग (2,04100). कृषि विभाग (1,24,000), उद्यान विभाग (76,000) राजस्व विभाग (52,000) पंचायती राज्य विभाग (73,000).  पर्यावरण विभाग ( 52,000), उच्च शिक्षा (20,000) नगर विकास विभाग (20000) शामिल हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्पेस के अनुसार पौधे लगाए जाएं ।   जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को जिले में नगर वन,नगर वाटिका, नदियों के किनारे एवं अन्य सभी प्रमुख स्थलों पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए तथा वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, वृक्षारोपण से सामान्य जन एवं वन्य जीवों को फल, भोजन, लकडी, शुद्ध हवा आदि प्राप्त होती है।   वातावरण प्रदूषण पर नियंत्रण एवं तापमान कम रहता है तथा मिट्टी क्षरण एवं प्रदूषण भी नियन्त्रित होता है। अतः एनसीआर क्षेत्र में वृक्षारोपण से बहुआयामी लाभों को देखते हुए सभी विभाग इस कार्य को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल करें।   बैठक का संचालन प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह ,एसडीएम , तहसीलदार  जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता आदि सम्मिलित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 10, 2024

जिलाधिकारी द्वारा गाँव काकौर में 1 करोड़ 60 लाख ₹ की लागत से बन रहे गौ संरक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण

छपरौली,09 मई 2024  (यूटीएन)।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज ग्राम काकौर में एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन वृहद् गौ संरक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया । इस केंद्र में चार शेड व एक भूसा गोदाम भी बन रहे हैं । इस संरक्षण केंद्र की क्षमता 300 गौवंश संरक्षित करने की है। निरीक्षण के दौरान कार्य की खराब गुणवत्ता मिलने पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित टेक्निकल टीम गठित की , जो कार्य की गुणवत्ता की जांच करेंगी ।   बता दें कि, इस बृहद् गौसंरक्षण बनने से क्षेत्र व आसपास के गांवों के जो निराश्रित गोवंश है उन्हें लाभ प्राप्त होगा, इस केंद्र को 25 मई तक क्रियान्वित कर दिया जाएगा ,जिससे आसपास के किसानों को फसलों की सुरक्षा में राहत मिल सकेगी और इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।    ••गौसंरक्षण केंद्र में फेंसिंग के रूप में अच्छी गुणवत्ता का जाल लगाने के निर्देश ••गौशाला की खराब गुणवत्ता देख जिलाधिकारी ने की टेक्निकल टीम  गठित ••गौसंरक्षण केंद्र में 300 गोवंश हो सकते हैं संरक्षित ••गौसंरक्षण केंद्र 25 मई तक क्रियान्वित करने के निर्देश ••पुण्य के साथ सम्मान भी पाएं ,गौ संरक्षण के लिए भूसा लाएं: जितेंद्र प्रताप सिंह ••बदरखा की गौशाला देख जिलाधिकारी हुए प्रसन्न, लोगों ने आपसी सहयोग से कर रहे हैं भूसा दान   जिलाधिकारी को निरीक्षण में फेंसिंग की कमी मिली, जो अत्यधिक निम्न स्तर की लगी हुई थी तथा उसे बदलने के निर्देश दिए । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि, जो खोर के पीछे नाली बनाई है, उसे लोहे के जाल से कवर किया जाए, जिससे गोवंश को आवागमन होने के लिए कोई समस्या न हो । उन्होंने कहा परियोजना 90% तक पूर्ण हो गई है ,शीघ्र ही इसे पूर्ण कर क्रियान्वित किया जाएगा।   जिलाधिकारी ने कहा ,कार्य साफ सुथरा होना चाहिए। कहा,स्ट्रक्चर जो एक बार बन जाता है वह काफी समय तक चलना चाहिए । उन्होंने हल्का फ्रेम लगाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की और उसमें तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। जानवरों के लिए जो खोर नाद बनाई जा रही थी ,उसकी लेंथ भी खराब मिली ,इसमें भी सुधार करने के निर्देश दिए।   जिलाधिकारी ने बदरखा की गौशाला का भी निरीक्षण किया जिसमें 334 गोवंश संरक्षित हैं ,जिसका संचालन करने के लिए ग्रामवासी भी आपसी सहयोग से आगे आ रहे हैं। इस कार्य को देखकर जिलाधिकारी को अत्यधिक प्रसन्नता हुई। बदरखा ग्रामवासियों ने अपने गांव की गौशाला में आपसी सहयोग से भूसा दान भी किया है। जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से अपील की है, कि कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से गौशालाओं में भूसा दान कर सकता है, जिससे उसका लाभ गोवंश को प्राप्त होगा।    उन्होंने कहा कि, बदरखा गौशाला का मॉडल जनपद की हर गौशाला में क्रियान्वित हो, सभी व्यक्ति अपनी इच्छा से भूसा दान कर सकते हैंं।इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एके त्रिपाठी ,खंड विकास अधिकारी भंवर सिंह ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 10, 2024

माता पिता एवं आचार्य, बच्चे के उपकारी रक्षक , सदैव आदरणीय: रवि शास्त्री

अमीनगर सराय,09 मई 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल तितरौदा में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने जून माह में लगने वाले योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के लिए आह्वान करते हुए कहा कि, तीन उत्तम शिक्षकों का सम्मान अवश्य करें ,क्योंकि उनकी तपस्या से ही मनुष्य, यथार्थ में मनुष्य व महापुरुष बनता है।    उन्होंने कहा,जिस बालक को तीन उत्तम शिक्षक माता, पिता और आचार्य मिले हों, वह बहुत ही भाग्यशाली है। संसार में ऐसा एक भी व्यक्ति आपको नहीं मिलेगा ,जिसने तीन रक्षकों के प्रशिक्षण के बिना कोई विशेष प्रगति की हो। बच्चों की सफलता में वीर माता जीजाबाई जैसी माता की तपस्या रही है या महाराज दशरथ जैसे पिता की तपस्या रही है तथा गुरु विरजानंद  जैसे आचार्य की तपस्या रही है ,अथवा तीनों की तपस्या रही है ।   कहा कि,यह तीन उत्तम शिक्षक हमेशा मोमबत्ती की तरह जलते हैं, स्वयं तपते हैं और उनकी तपस्या से बालकों का निर्माण होता है,परंतु आज कल इन तीन उत्तम गुरुओं की तपस्या का मूल्य नहीं समझा जा रहा हैं ,यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। अपने इस दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलें ,जरा इनके मूल्य को समझने का प्रयत्न करें । अपने माता-पिता की तपस्या को पहचानें इन तीनों के साथ किसी प्रकार का भी दुर्व्यवहार करना या इनका अपमान करना ,मनुष्यता नहीं है।   इस दौरान जिला मंत्री रवि शास्त्री ने आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज तेड़ा, महर्षि दयानंद बाल विद्यालय मवी कला, हजूराबाद गढी, फतेहपुर पुट्टी आदि में संपर्क किया।इस अवसर पर डॉ मनीषा मिश्रा, डॉ केपी सिंह, प्रो सुरेंद्र पाल आर्य, चौ विक्रम सिंह, विश्व बंधु शास्त्री,राष्ट्रभरत मुनि आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 10, 2024