Other

बाजार से सामान लेने जाएं, तो कपड़े का थैला साथ लाएं

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली के कलाकारों ने बुधवार को कस्बे में लोगों को पॉलिथिन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया तथा नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को पॉलिथिन से पर्यावरण और मानव जीवन पर पडने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। कस्बे में प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथिन बैग का बड़े पैमाने पर प्रयोग हो रहा है। नगर पालिका परिषद प्रशासन ने लोगों को पॉलिथिन के प्रति जागरूक करने के लिए दिल्ली के कलाकार बुलाए। उन्होंने कस्बे में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को पॉलिथिन के दुष्परिणामों की जानकारी दी। बताया कि पॉलिथिन पर्यावरण और मानव जीवन पर भयंकर दुष्प्रभाव डाल रही है। लोग इसके प्रयोग से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं।   नुक्कड़ नाटक करके आम लोगों को प्लास्टिक के बहिष्कार का संदेश दिया और प्रेरित किया कि, वे अपने रोजमर्रा के काम में प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। पॉलिथिन की थैलियों में बाजार से सामान लाने के बजाए कपड़े का थैला साथ में रखने के लिए प्रेरित किया। कस्बे के करीब एक दर्जन स्थानों पर हुए नाटक को देखने भीड़ जुटी रही। नाटक टीम में देव, रूबी, लवकुश, सत्यम, रघुबीर शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

खाफ चौधरी जितेंद्र धामा ने नील गाय के बच्चे को कुत्तो से बचाकर वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के जंगल में किसानों ने कुत्तों से घिरे नील गाय के बच्चे को बचाया। घायल अवस्था में उसे घर लाकर उपचार कराया तथा वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। कस्बे के जंगल में बुधवार सुबह एक नील गाय के बच्चे को कुत्तों के समूह ने घेर लिया। वे उसे घायल करने में लगे थे, तभी खेतों में काम कर रहे खाफ चौधरी जितेन्द्र धामा की नजर उन पर पडी।    उन्होंने शोर मचाकर बाकी किसानों को बुलाकर लाठी डंडों से कुत्तों को भगाया। नील गाय के बच्चे को घर लाकर उपचार दिलाया। वन विभाग बागपत अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम आकर नील गाय के बच्चे को अपने साथ ले गई। बताया कि स्वस्थ होने पर वही जंगल में नील गायों के समूह के साथ छोड दिया जाएगा। नील गाय को देखने के लिए खाफ चौधरी के घर बच्चों व बडों की भीड लगी रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

अंधविश्वास के खिलाफ रेडक्रास सोसाइटी के संयोजन में गुरुकुल विद्यापीठ में मैजिक शो

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ में बुधवार को मैजिक शो के माध्यम से अंधविश्वास के खिलाफ बच्चो को जागरूक किया गया।इस दौरान बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए गए।    रेडक्रास सोसाइटी के सामाजिक जागरूकता और नैतिक शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को गुरुकुल विद्यापीठ में जादूगर रमेश भारती ने जादू दिखाए। शुभारम्भ प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने किया। बताया कि, ये सब हाथ की सफाई से होता है। कोई जादू टोना नजरबंदी नहींं होता है।   ऐसे में किसी के बहकावे में नहींं आना है। जादू के जरिए जादू से अभिभूत होकर बच्चों ने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम में जल ही जीवन है, धूम्रपान जानलेवा है, का संदेश भी दिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ भी दिलाई गई। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, उपप्रधानाचार्या राखी झा, मीनू बंसल, अनिता धामा, दीप्ति गर्ग, प्रियंका तिवारी, मोना वत्स, कोमल जैन आदि स्टाफ मौजूद रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

आपूर्ति श्रृंखला में प्रत्येक हितधारक की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन मिले

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारत एक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है, और हमें देश के विशाल कृषि संसाधनों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी महत्वपूर्ण स्थिति को स्वीकार करके इस दिन को मनाना चाहिए। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात संवर्धन प्राधिकरण (एपीडा) के सचिव डॉ. सुधांशु ने पीएचडीसीसीआई के विश्व खाद्य दिवस सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि भारत वैश्विक व्यापार में 8वें स्थान पर है, और यह उपलब्धि कृषि आपूर्ति श्रृंखला में प्रत्येक हितधारक के प्रयासों के कारण है। सम्मेलन का विषय था "सभी के लिए भोजन: अमृत पीढ़ी के लिए सतत खाद्य प्रणाली प्राप्त करना", विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर पीएचडी हाउस, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा और ट्रेसिबिलिटी में भारत की वृद्धि पर प्रकाश डाला और यूरोपीय संघ को अंगूर के निर्यात के उदाहरण पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एक समय में भारतीय अंगूरों के लगभग 2,500 कंटेनरों को संदूषण की चिंताओं के कारण रोक लिया गया था, लेकिन भारत की आईटी ताकत का लाभ उठाकर, हमने ग्रेपनेट नामक पहली ट्रेसेबिलिटी प्रणाली विकसित की, जिसने इन चिंताओं को दूर किया। उन्होंने कहा कि हमने बाद में डॉटनट के साथ मूंगफली के लिए इस प्रणाली को दोहराया, जिससे भारत जमीनी स्तर पर इस तरह की प्रणाली को लागू करने वाला पहला देश बन गया। उन्होंने एक और महत्वपूर्ण सफलता का उल्लेख किया, वह थी भारत का बाजरा की वैश्विक स्थिति, जिसे कभी मोटे अनाज के रूप में जाना जाता था। 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में देखते हुए, किसी ने नहीं सोचा था कि बाजरा पास्ता या नूडल्स वैश्विक व्यंजनों का हिस्सा बन जाएंगे, लेकिन भारतीय बाजरा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंच गया है, जिसने देश की क्षमताओं को प्रदर्शित किया है। हमारे विविध जलवायु क्षेत्र हमें विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ उगाने की अनुमति देते हैं, और उद्योग वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के लिए इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आपूर्ति श्रृंखला में प्रत्येक हितधारक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नागरिकों को उत्पादन को तदनुसार व्यवस्थित करके सुरक्षित और पौष्टिक भोजन मिले। जैसा कि सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में काम करती है, भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों मांग को पूरा करने की क्षमता है, डॉ. सुधांशु ने निष्कर्ष निकाला। पीएचडीसीसीआई के खाद्य प्रसंस्करण समिति के सह-अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य के लिए स्थिरता और पोषण हमारा संकल्प होना चाहिए। खाद्य उत्पादन के हर चरण में स्थिरता पर विचार करना और अनुसंधान को आगे बढ़ाने में शिक्षाविदों की भूमिका को पहचानना आवश्यक है। उन्होंने कहा, सभी के लिए खाद्य सुरक्षित और पौष्टिक दुनिया के लिए बड़े पैमाने पर निवेश, नवाचार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सरकारों, निजी क्षेत्र, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों और नागरिक समाज सहित कई अभिनेताओं के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता है। जब तक सभी को पर्याप्त भोजन का मानव अधिकार नहीं मिल जाता, तब तक हम अन्य मानवाधिकारों और सतत विकास लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाएंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणि ने भारतीय संस्कृति में भोजन के महत्व पर चर्चा की और कहा कि यह हमारी परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है- किसी को भी भूखा नहीं रहना चाहिए। पौष्टिक और स्वस्थ भोजन देश के समग्र स्वास्थ्य में योगदान देने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा, कृषि चुनौतियों का समाधान खोजने में अनुसंधान और विकास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। युवाओं को भूख और कुपोषण को मिटाने में योगदान देने के लिए शिक्षित किया जाना चाहिए, और हमें पौष्टिक खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए नए तंत्र विकसित करने चाहिए। टिकाऊ कृषि के लिए अत्यधिक कीटनाशकों के उपयोग से हटकर जैविक उर्वरकों की ओर रुख करना आवश्यक है। दिल्ली विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी-भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर अवनीश मित्तल ने कार्यक्रम की थीम के बारे में बात की और उद्योग जगत के नेताओं को शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि आज हम जिन चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं, उनका समाधान करने के लिए कई शोध पत्र और बुनियादी ढाँचा उपलब्ध है, अब समय आ गया है कि हम एक साथ आएं और टिकाऊ समाधान खोजें। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 16, 2024

बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बागपत नगर के महाराजा अग्रसैन भवन में महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अग्रवाल समाज बागपत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरान्त अग्रवाल समाज बागपत के अध्यक्ष कपिल गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गोयल, महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, मंत्री संदीप गुप्ता, उप-कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने आये अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज बागपत के अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने महाराजा अग्रसैन जी के महान व्यक्तित्व से लोगों को अवगत कराया और उनके दिखाये मार्ग पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम में दिल्ली के प्रसिद्ध जादूगर विनोद का मैजिक शौ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश गुप्ता, राकेश मोहन गर्ग, बलराम गुप्ता, सतीश गुप्ता, एड़वोकेट विभोर गुप्ता, अमित अग्रवाल, ब्रजमोहन गुप्ता, प्रेमचन्द गुप्ता, रोहताश गुप्ता, राजेन्द्र स्वरूप गोयल, आनन्द गोयल, मुन्नालाल गोयल, विशाल गुप्ता, सतीश गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, अजय गोयल, विनोद गुप्ता, मयंक गोयल, सीताराम गर्ग, विनय गुप्ता, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, अमित गोयल, जयपाल गर्ग, दिनेश गोयल, मनीष गर्ग, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, अरविन्द गोयल, अनिल गुप्ता, अमनदीप गुप्ता, अनिल बंसल, अंकित गर्ग, रोहित गुप्ता, अभिनव अग्रवाल, सचिन गुप्ता, अभिषेक मित्तल, सोनू गुप्ता, हर्षित गोयल, राजेश गोयल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल कुंडली, विनोद गोयल बड़ौत, डॉ योगेश जिन्दल, सचिन गुप्ता बड़ौत, रविन्द्र गुप्ता, अर्चित गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, सन्नी गुप्ता खेकड़ा, ईश्वर दयाल गोयल अमीनगर सराय, पंकज गुप्ता टटीरी, मनोज गर्ग रटौल, सचिन गर्ग, सतीश गर्ग, युगल किशोर गर्ग सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

बागपत में महिला जनसुनवाई: राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत द्वारा 55 प्रकरणों की सुनवाई

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने की। इस जनसुनवाई में जिला प्रोबेशन अधिकारी मुशफेकिन और सीओ खेकड़ा प्रीता भी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 55 प्रकरण प्राप्त हुए, जो महिला अपराध, शोषण, दहेज उत्पीड़न, प्रॉपर्टी विवाद, घरेलू हिंसा और बलात्कार से संबंधित थे।   महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि,राशन कार्ड बनाने, बच्चों की शिक्षा, न्याय और रोजगार में उनकी पूरी सहायता की जाए। इसके साथ ही, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को प्राथमिकता से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि, इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।   सम्मानित सदस्या मनीषा अहलावत ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ,सभी प्रकरण पुलिस के संज्ञान में हैं और उन पर कार्यवाही की जा रही है।कहा कि, पुलिस प्रशासन पीड़ित महिलाओं के साथ समन्वय से काम कर रहा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान, चार बच्चों को लैपटॉप भी वितरित किए गए, ताकि उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने मनीषा अहलावत को लेखिका अमृता प्रीतम की पुस्तक 'सात सौ बीस कदम' भेंट की और महिला सशक्तिकरण सहित युवाओं के सशक्तिकरण के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।   जनसुनवाई के बाद, मनीषा अहलावत ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और इलाज की गुणवत्ता का फीडबैक प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉफ़ सेंटर और जिला कारागार खेकड़ा का दौरा कर महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकार प्रीता , डिप्टी सीएमओ डॉ रॉबिन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, यूनिसेफ इंडिया के यूथ एम्बेसडर अमन कुमार भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

महिला ई-रिक्शा चालकों को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलेभर में 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करना रहा। इन कार्यक्रमों में स्कूल, कॉलेज, संस्थान एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।   पखवाड़े के समापन समारोह में विशेष रूप से जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला ई-रिक्शा चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन महिला चालकों ने अपने साहसिक कदम से न केवल अपने परिवार के भरण-पोषण का मार्ग चुना है, बल्कि समाज में एक मिसाल भी कायम की है। जिलाधिकारी ने कहा, महिला ई-रिक्शा चालकों ने समाज की रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए स्वावलंबी बनने का साहसिक निर्णय लिया है।   जो प्रेरणादायक है। इनके इस प्रयास को हम सभी को सराहना और समर्थन देना चाहिए। समापन समारोह की रैली का अंत आरटीओ कार्यालय में हुआ, जहां सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, संभागीय निरीक्षक विंध्याचल गुप्ता व परिवहन विभाग के स्टाफ ने उपस्थित चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। विशेष रूप से महिला ई-रिक्शा चालकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।   ताकि उनके इस साहसिक प्रयास को समाज में एक नई दिशा मिल सके। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि, सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सड़क सुरक्षा नियमों पर चर्चा, ट्रैफिक पुलिस की भूमिका, और आम जनता को सुरक्षित यात्रा के टिप्स दिए गए। इसके साथ ही प्रमुख मार्गों और स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित होर्डिंग्स लगाए गए और जागरूकता रैलियों का भी आयोजन किया गया।पूरे पखवाड़े के दौरान छात्रों, युवाओं, और विभिन्न संगठनों की सहभागिता से जागरूकता का व्यापक संदेश दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

मां वैष्णो सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने किया समाजसेवी लोगों का सम्मान

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मां वैष्णो सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा चांदन की द्वादशी को बडौत में बाबा खाटू श्याम जी का कीर्तन कराया गया। इस मौके पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन व सुप्रसिद्ध समाज सेवी रितिक तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने बाबा खाटू श्याम जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कीर्तन का शुभारंभ किया।   इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, सचिव शुभम गुप्ता व योगेंद्र गुप्ता ने समाजसेवी लोगों, धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले व्यक्तियों तथा सोसायटी के सभी पदाधिकारियो व मेम्बर्स का पटका पहनाकर तथा खाटू श्याम जी का चित्र देकर सम्मान किया। इस मौके पर उन्होंने श्री श्याम बालाजी सेवा समिति का भी सम्मान किया।   कीर्तन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सुनील कुमार गुप्ता अध्यक्ष, शुभम गुप्ता सचिव, सोनम जैन कोषाध्यक्ष, रामहरि चौधरी उपाध्यक्ष, राकेश कश्यप उपसचिव, योगेंद्र गुप्ता मेम्बर, इशान गुप्ता मेम्बर, विजय जैन मेम्बर, पवन ठाकुर मेम्बर, आलोक जैन मेम्बर, महेश अंतल मेम्बर, जयपाल कश्यप मेम्बर, बिजेन्द्र दीक्षित मेम्बर आदि थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 16, 2024

किसानों व गरीबों को मांगों को लेकर भाकियू प्रधान ने किया प्रदर्शन, दिया जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी पर तुरंत रोक, पिछले सत्र के गन्ना भुगतान न होने से सरकारी देयकों व बैंक ऋण चुकाने में आ रही किल्लत सहित 60 वर्ष आयु से ऊपर वाले किसानों को दस हजार रुपये पैंशन दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन प्रधान ने प्रदर्शन करते हुए सीडीओ को ज्ञापन दिया।    जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान व संजीव दांगी के नेतृत्व में आए किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि, बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की जो तैयारी की जा रहीं है, उसपर बिलकुल रोक लगाई जाएं और किसान लंबे समय से गन्ना भुगतान न होने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है तथा बैंक व अन्य विभागों के ऋण चुकाने में भी असमर्थ है, इसलिए किसानों का जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराया जाए। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि।    गन्ने का भुगतान तो ही नहीं रहा, ऊपर से आवारा गोवंशों को भी नहीं पकड़ा जा रहा, जिसके कारण किसानों की फैसले बर्बाद हो रही हैं, जो सरासर गलत है, आवारा गोवंशु को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि, गांवों में रात के अंधेरे में किसानों के घरों पर बिजली विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है, उसके बदले किसानों से अवैध उघाई की जाती है, उसे पूर्ण रूप से रोका जाए। भाकियू प्रधान ने कहा, गरीबों के पूर्व में हुई मूसलाधार बरसात के चलते गांवों में बहुत से गरीबों के मकान गिर गये थे, उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है, सभी पीड़ितों को चिन्हित कर मुआवजा दिलवाया जाए।    जिले भर में सैकड़ों गरीब हर रोज राशन कार्ड बनवाने के लिये अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, उन सभी गरीबों के राशन कार्ड बनवायें जाएं। किसानों को फ्री बिजली देने का सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जाए ना की किसानों की ट्यूबवेलो पर मीटर लगाए जाएं ,किसान किसी भी कीमत पर अपनी ट्यूबलों पर मीटर नहीं लगने देगा। 60 साल से ऊपर के किसान व विधवा महिलाओं को ₹10000 पेंशन दी जाए और गांव-गांव कैंप लगाकर राशन कार्ड व पेंशन का कार्य किया जाए। मांगे जल्द से जल्द पूरा न होने की स्थिति में भाकियू प्रधान ने धरने प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

घासीपुरा में भी चख सकेंगे अब लोग भगत जी की बालूशाही का स्वाद

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भगत जी टटीरी बालूशाही वालों की नई ब्रांच भगत जी स्वीट हाउस एनएच-58 हीरो शोरूम के सामने घासीपुरा मुजफ्फरनगर में भी खुल गई है। अब घासीपुरा व आसपास के लोग भगत जी टटीरी बालूशाही वालों की बालूशाही का स्वाद चख सकेंगे। दुकान व रेस्टोरेंट के शुभारंभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया, इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डाली। इस मौके पर दुकान स्वामी सोनिया जाखड़, अनिरुद्ध जाखड़ व देवेंद्र भगत जी ने कहा कि।    उनके यहां पर शुद्ध मावे व शुद्ध देशी घी से बनी मिठाईयों की बिक्री की जाएगी और ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका पहला कार्य होगा, वह इसमें किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगे। बताया कि मिठाई के अलावा फास्ट फूड आइटम जैसे-डोसा सांभर, छोले- भटूरे, पकौड़ी, स्नैक्स, बेड़मी-पूरी पनीर पकोड़ा आदि व्यंजनों की बिक्री भी की जाएगी। पंडित नवनीत शर्मा ने मंत्रोचार के साथ हवन व पूजन कार्य संपन्न कराया। उसके बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर बाला देवी, सुनीता भगत जी, अक्षय भगत जी, आकांक्षा आदि समेत काफी लोग मौजूद रहे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 16, 2024