Other

महिलाएं व बेटियां बनें आत्मनिर्भर , चौ हरलाल ट्रस्ट द्वारा शुरू हुआ निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

अमींनगर सराय,26 मई 2024  (यूटीएन)। चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ धूमधाम से हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता डॉ मांगेराम यादव,मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता व प्रवीण चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।    कार्यक्रम की अध्यक्षता मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता व संचालन एड रणवीर चौधरी ने किया।शिविर में नगर की 45 प्रशिक्षुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मांगेराम यादव ने कहा कि, सिलाई सीखकर बालिका एवं महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। केंद्र पर आकर अनुशासन में रहते हुए मिलने वाली शिक्षा भविष्य में सफलता जरूर दिलाएगी। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों और प्रशिक्षू बेटियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि ,बेटियां घर की शान होती हैं। बेटियां सिलाई व कढ़ाई सीखकर अपना रोजगार कर सकेंगी और भविष्य में दूसरों को सिखा भी सकेंगी। कहा कि, सिलाई का क्षेत्र आज इतना बड़ा हो चुका है  जिसे सीखकर बड़े से बड़ा डिजाइनर बना जा सकता है ।   प्रवीण प्रधान ने बालिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटी आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है , बल्कि आगे बढ़कर सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं । जिला प्रभारी टीना चौधरी ने सभी बालिकाओं और महिलाओं को अनुशासन में रहकर सीखने की हिदायत भी दी ।   चैयरमेन एड रणवीर चौधरी ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर क्षितिज अहलावत, मन्नू सह, जायदा, शायमा, काजल, इकरा, सोनम, सानिया, सुहाना, फरहाना, शानू, ईशा, पारुल, अंशिका, नाजिया, अरबिया, रोबेजा, अना खान, जरीन, नेहा, अलवीरा, वंशिका तान्या, मुस्कान, गुड्डी, कुमकुम,वर्षा, राधिका, पल्लवी, रिया, सोनी, खुशनसीब और सहरीन आदि उपस्थित रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

admin

May 26, 2024

भाजपा विधायक योगेश धामा व रालोद के पूर्व विधायक वीरपाल राठी समेत कई दोषी करार

बागपत,26 मई 2024  (यूटीएन)। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अपर सिविल जज, सीनियर डिवीजन भगत सिंह की कोर्ट ने भाजपा विधायक योगेश धामा, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना, राजू तोमर सिरसली, जिवाना के पूर्व प्रधान अखिलेश और सिंघावली अहीर के पूर्व प्रधान रामपाल यादव को दोषी करार दिया है। इन सभी को एक- एक महीने की सजा और 100-100 रुपये जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर 7 दिन की सजा बढ़ाई जाएगी।    बता दें कि, इन सभी के खिलाफ वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिनौली में बड़ौत रोड पर पैठ मैदान के पास सभा में आचार संहिता उल्लंघन करने पर मामला दर्ज हुआ था, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। इन सभी को दोषी करार देते ही कस्टडी में लिया गया। विधिक औपचारिकता पूरी करने के बाद सभी को जमानत मिल गई है।    जबकि, इसी मामले में पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित व पूर्व विधायक सतेंद्र सोलंकी कोर्ट में पेश नहीं हुए। पेश न होने पर दोनों पूर्व पूर्व विधायकों के नॉन बेल वारंट जारी किए गए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

जमानत खारिज करने को न्याय की जीत बताया ,नगरपालिका चेयरपर्सन परिवार ने प्रयागराज हाईकोर्ट का जताया आभार

खेकड़ा,26 मई 2024  (यूटीएन)। नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन नीलम धामा के देवर व उसके साथी को गोली बरसा कर मौत के घाट उतरने के सजायाफ्ताओं की जमानत याचिका खारिज होने को चेयरपर्सन और उनके परिजन न्याय की जीत बता रहे हैं। उन्होंने निर्णय के लिए प्रयागराज उच्च न्यायालय का आभार जताया है।   बता दें कि, कस्बे में फरवरी 2017 में चेयरपर्सन नीलम धामा के देवर पुष्पेंद्र और उसके साथी बासिद को गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुष्पेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र धामा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूर्व चेयरपर्सन संगीता धामा के पति रोहतास सहित कर्मवीर, सहदेव, जयवीर, रोहन, रामकुमार, परविंदर को नामजद किया गया था व दो हमलावरों को अज्ञात दर्शाया था। मुकदमे की सुनवाई के बाद बागपत न्यायाधीश ने सातों नामजदो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।    जेल में रहते हुए इन सभी ने उच्च न्यायालय प्रयागराज में जमानत के लिए रिट दायर की थी। न्यायालय ने मंगलवार को दोनों पक्षों के वकीलों के तर्कों को सुनने के बाद सभी की जमानत याचिका निरस्त कर दी। चेयरपर्सन नीलम धामा, उनके परिजन सुनील धामा व डा सुरेंद्र धामा आदि ने इसे न्याय की जीत बताया। कहा कि, उच्च न्यायालय ने न्याय हित में फैसला कर उनके परिजनों और समर्थको को बड़ी राहत पहुंचाई है। इसके लिए उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

अवर अभियंता से बदसलूकी कर अभीलेख फाड़ने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

अमीनगर सराय, 26 मई 2024  (यूटीएन)। तीन दिन पूर्व क्षेत्र के कमाला गांव के 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता के वसूली करने गांव में जाने पर ग्रामीणों ने की बदसलूकी। साथ ही सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का प्रयास कर दोबारा गांव आने पर जान से मरने की दी गई धमकी। घटना के संबंध में अवर अभियंता ने चार के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।   33/11विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता विशाल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, 20 मई को अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ राजस्व वसूली के लिए गांव गया हुआ था।गांव पहुंचने पर वसूली करने लगे, तो वहां गांव के ही सोनू,जेनू ,जयप्रकाश व जितेंद्र वहां आ गए और उनके साथ गली गलोच करने लगे। जब इसका विरोध किया, तो चारो ने बकायेदारों की सूची फाड़ने का प्रयास किया और सभी को दोबारा गांव में घुसने पर जान से मरने की धमकी दी।     पीड़ित अवर अभियंता विशाल कुमार ने सिंघावली अहीर थाने में घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल का कहना है कि  सोनू, जेनु ,जयप्रकाश, जितेंद्र के विरुद्ध सरकारी कार्य ने बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी के संबंधी के निधन पर शोक,शहर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

बडौत,26 मई 2024  (यूटीएन)। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी के संबंधी तथा लखनऊ के प्रसिद्ध समाजसेवी बीसी मिश्रा के निधन के समाचार से स्थानीय शहर कांग्रेस ने शोकसभा आयोजित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि व रखा दो मिनट का मौन।    शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में महान समाजसेवी तथा शिक्षा के क्षेत्र में नामचीन संस्था अंबालिका इंस्टिट्यूट के संस्थापक बीसी मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनके कार्यों को हजारों युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल करने वाला बताया तथा  भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।    बता दें कि, महान शिक्षाविद बीसी मिश्रा, राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता तथा उत्तर भारत के प्रसिद्ध कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समधी तथा सीएलपी लीडर विधान सभा सदस्य आराधना मिश्रा मोना के ससुर थे। मिश्रा के लंबी बीमारी से चलते लखनऊ के बड़े चिकित्सालय में निधन  पर बागपत जनपद में कांग्रेसियों में शोक की लहर फैल गई।    शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्व बीसी मिश्रा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने वालों में पं घनश्याम शर्मा, चौ रामकुमार सिंह, चौ यशवीर सिंह, शिक्षक नेता मनीष जैन, सुशील कुमार प्रधानाचार्य,संजय कुमार,राकेश कुमार समीम खान, किसान नेता समरपाल, मैनेजर सतपाल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।संचालन सोनू पंडित बिजरोल ने किया। सुधीर कान्त शर्मा मेरठ, अशोक शर्मा हापुड़, मुकेश शर्मा खतौली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

भीषण गर्मी और हैंडपंप खराब, कुछ कीजिये साहब!

छपरौली, 26 मई 2024  (यूटीएन)। सरकार स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का लाख दावा कर ले, लेकिन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों तक में पेयजल की स्थिति अभी भी जस की तस है।  सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए इंडिया मार्का हैंडपंपों को शीघ्र मरम्मत कराए जाने का फरमान जारी किया था, इसके बावजूद अधिकतर नल खराब हैं या दूषित जल दे रहे हैं। इस दौरान लोगों के बार-बार शिकायत किए जाने पर भी विभाग मौन है।   छपरौली नगर पंचायत क्षेत्र के इंडिया मार्का हैंडपंपों की स्थिति यह है कि, विभिन्न वार्डों में लगे आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप या तो खराब हैं, या फिर दूषित जल दे रहे हैं।अंजान कोई व्यक्ति छपरौली में इंडिया मार्का हैंडपंप देखकर अपनी प्यास बुझाने हैंडपंप पर जाता है, तो तेज आवाज आती है, यह पानी मत पीजिए, यह दूषित पानी है, बीमार पड़ जाएंगे। इसी तरह अन्य पर भी यही सवाल खड़ा होता है। ऐसे में राहगीरों के समक्ष प्यास के चलते , आगे कुआं, पीछे खाई की स्थिति आ जाती है।   लोग मजबूरी में बोतल का पानी खरीद कर पीते हैं। नगर के इलाहबाद बैंक निकट, देवगौड़ा रोड, विद्या मंदिर, पाठशाला रोड, टांडा रोड के अधिकांश इंडिया मार्का हैंडपंपों की स्थिति यही है। यही हालत थाना चौराहे का भी है। यहां भी अधिकतर नल खराब पड़े हैं, जो दूषित जल दे रहे हैंं। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।   वहीं बता दें कि,प्राथमिक विद्यालय के बाहर का हैंडपंप तो पिछले एक साल से खराब है । इस नल को ठीक कराने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया गया, लेकिन विभाग मौन है। छपरौली निवासी श्रीपाल ने बताया कि, यह नल दो सालों से खराब है। भीषण गर्मी में यहां राहगीर व गांव के कई परिवार के लोग पानी पीते थे। अब नल न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।    कस्बा निवासी लोगों ने बताया कि कई नल बंद पड़े हैं और लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं।अधिकांश बीमारी भी दूषित जल पीने से होती हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में नल का खराब होना विभाग की उदासीनता को दिखाता है, जल्द कार्रवाई नहीं की गई ,तो लोग आंदोलन के लिए भी विवश होंगे। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र खोखर ने बताया कि, नगर क्षेत्र में हैंडपंपों की रिबोरिंग की जानी है, विभाग को लिखा गया है, टीम के आने का इंतजार है, उनके आने पर जल्दी ही स्वच्छ जल मिलने लगेगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 26, 2024

बिजली विभाग: हटाए गए लाइनमैनों को फिर से ड्यूटी पर लेने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

बड़ौत, 26 मई 2024  (यूटीएन)। एक तरफ जनपद में बिजली संकट गहराया हुआ है और लोग सड़कों पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा-प्रदर्शन करने में लगे हैं, वहीं बिजली विभाग के अधिकारी, बिजली आपूर्ति को दुरस्त करने की बजाए लाइनमैनों को हटाने व लगाने की कार्रवाई में जुटे हैं।    आरोप है कि, शिकायतों के बाद हटाएं गए छह लाइनमैनों मेें से दो लाइनमैनों से मोटी रकम वसूलकर फिर से ड्यूटी पर बुला लिया गया है। बता दें कि, मुख्य शिकायत केंद्र पर तैनात अवर अभियंता गुलशन कन्नौजिया ने कुछ महीने पहले छह संविदा कर्मियों को उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करने, ड्यूटी में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर हटा दिया था।   अब फिर से उन 6 में से ही 2 लाइनमैनों को ड्यूटी पर रख लिया गया है।इस संबंध में उपभोक्ता बबलू मलिक, सोनू तोमर, हिमांशु, योगेश तोमर, विकास आदि का आरोप है कि, विभागीय अधिकारियों का बिजली आपूर्ति पर कोई ध्यान के बदले संविदा कार्मिको की नियुक्ति और निष्कासन में ध्यान ज्यादा है।    आरोप है कि,पहले लाइनमैनों को हटाया जाता है और फिर मोटी रकम वसूलकर ड्यूटी पर लगा दिया जाता है। पूरे शहर में इस समय बिजली संकट गहराया हुआ है। स्थानीय अधिकारी बिजली आपूर्ति को दुरस्त करने की बजाएं इस कार्रवाई में जुटे हैं। उन्होंने डीएम से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।    उधर इस संबंध में अवर अभियंता गुलशन कन्नौजिया ने बताया कि, उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करने, ड्यूटी में लापरवाही करने व अन्य कारणों पर 6 लाइनमैनों को मेरे द्वारा हटाया गया था। अब फिर से बिना मेरी सहमति के 2 लाइनमैन ड्यूटी पर बुलाए गए हैं। यह किसका आदेश है, उनकी जानकारी में नहीं है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 26, 2024

जिलाधिकारी की अपील का असर, गौ संरक्षण के लिए भूसा दान हेतु दानदाताओं के बढते कदम

बागपत,26 मई 2024  (यूटीएन)। जनपद में निराश्रित बेसहारा गोवंश के संरक्षण की महत्ता के दृष्टिगत जनपद में स्थापित 27  गौशालाओ , वृहद गौ संरक्षण केंद्र ,अस्थाई गोआश्रय स्थल एवं कान्हा उपवन में कुल 5983 गोवंश संरक्षित हैं। गौ संरक्षण हेतु भूसा, हरा चारा चोकर व अन्य जरूरी सामान की पर्याप्त उपलब्धता हेतु जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व्यक्तिगत रूप से रुचि ले रहे हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा जनपद में एक अच्छी नई पहल प्रारंभ की गई है ,जिससे गोवंश के संरक्षण के लिए जनपद में ग्राम प्रधान ,किसान व अन्य नागरिक दानवीर के रूप में भूसा दान कर रहे हैं ।   मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि, गौशालाओं की व्यवस्था हेतु 18 क्यूआर कोड के माध्यम से दानवीरों द्वारा गौशालाओं को अच्छी तरीके से क्रियान्विति कराई जाने के लिए संकल्पित हैं, जिसमें दानवीरों द्वारा गौशालाओं की व्यवस्था में चारा, चौकर आदि के लिए दान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी की पहल से लोग प्रेरित हो रहे हैं तथा क्यूआर कोड के माध्यम से अभी तक ₹ 31500 की धनराशि भी प्राप्त हुई है ,जो गौशालाओं में भूसा आदि के काम आएगी। अभी तक चार गौशालाओं में यह कलेक्शन हुआ है ,जो रमाला, किरठल,लुम्व व बदरखा में हैं। इसके साथ ही अब तक जनपद को 5100 कुंतल भूसा भी दान में प्राप्त हुआ है।    इस संबंध में जनपदवासियों से पुनः अपील की गई है कि, भूसा दान ,हरा चारा व अन्य जरूरत का पदार्थ दान करने के लिए आगे आएं और भूसा दान अभियान से जुड़ें तथा भूसा दान करने में अपनी सहभागिता दें। कहा गया है कि, गौ संरक्षण के लिये किया गया दान बहुत ही पुण्य कार्य है।गौ संरक्षण के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में भूसा क्रय करने हेतु 61146 कुंतल का लक्ष्य प्राप्त हुआ था  जिसके क्रम में जनपद बागपत में 49534 कुंतल भूसा अब तक ट्रैक कर लिया है।   बता दें कि, जनपद में तीन बृह्द गो संरक्षण केंद्र काकोर कला, विजवाड़ा, भगोट ग्राम पंचायत के अंतर्गत तथा नगला  में बृहद गोसंरक्षण केंद्र बनाए जा रहे हैं जो जल्द ही क्रियान्वित कर दिए जाएंगे ,जिससे गोवंशों को इनका लाभ प्राप्त होगा । भूसा दान अभियान जनपद में 31 मई तक चलेगा । उन्होंने कहा ,ऐसे भूसा दानवीर व दानदाता, भूसा दान या क्यूआर कोड के माध्यम से आर्थिक सहायता में अपनी सहभागिता और जन सहयोग कर रहे हैं, उनके द्वारा यह एक सराहनीय पहल है और उनके द्वारा यह एक पुण्य कार्य है ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

गजरौला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के इकाई का गठन कार्यक्रम किया गया

पीलीभीत,26 मई 2024  (यूटीएन)। गजरौला श्रम जीवी पत्रकार यूनियन पंजी. का बीसलपुर, पूरनपुर, बिलसंडा के बाद आज गजरौला में इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से सर्वेश शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया व योगेश को महामंत्री साथ ही सर्वेश शर्मा को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है । जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह ने सभी पत्रकार साथियों को पत्रकारो के हितो में मजबूती में कार्य करने और आपस में एकजुट होकर जिले एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह के नेतृत्व में गजरौला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के इकाई का गठन कार्यक्रम किया गया। पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी करन सिंह चौहान को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह ने कहा पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है. जिसमें सभी को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। हरिपाल सिंह ने कहा पत्रकारों की एकजुटता के संदेश के साथ वह जिले के आखिरी छोर तक संगठन को मजबूत करेंगे ताकि एकता की मजबूत शक्ति के सामने किसी पत्रकार के उत्पीड़न की किसी की हिम्मत न पड़ सके ।  जिलाध्यक्ष ने कहा संगठन का मकसद पत्रकारों के हितों की रक्षा और आपसी मतभेद खत्म कर सभी को एक धागे में पोने के लिए लगातार सभी प्रयासरत रहेंगे । पत्रकारिता के क्षेत्र में आज युवाओं की काफी मांग और युवा पत्रकारिता की कमान संभाले हुए है मौका है सभी युवा पत्रकारों को साथ आना चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि अगर हमारे किसी पत्रकार भाई का उत्पीड़न या कोई कठिनाई आयेगी तो सब मिलकर उसका मुकाबला करेगे । आपको बता दे इस दौरान कार्यक्रम में महेंद्रपाल शर्मा बंटी, इंद्रजीत, सर्वेश कुमार, अवधेश वर्मा, राही मोहम्मद रजा, राकेश बाबू समेत कई पत्रकार साथी मौजूद रहे । पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

May 26, 2024

लाइन में फाल्ट से कई दुकानों की लाइन में लगी आग, सेफ्टी वामर की मांग

अमीनगर सराय,23 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे के बुधसेनी चौराहे पर जा रही हाई टेंशन लाइन में आए दिन फाल्ट के कारण, नीचे बनी दुकानों में भारी नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने कई बार ऊर्जा निगम कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया ,लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। परेशान व्यापारियों ने  उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत की बात कही।    बुढसेनी चौराहे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में आए दिन बंदरों व अन्य कारणो से ब्लास्ट होते हैं  जिसकी वजह से नीचे जाने वाली एलटी लाइन में फाल्ट होता है और वोल्टेज बढ जाती है। हाई वोल्टेज से व्यापारियों की दुकानों की लाइन तक ब्लास्ट हो जाती है।    परेशान व्यापारी इस समस्या से मुक्ति के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं  लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। बुधवार शाम भी बंदरों की वजह से लाइन में फाल्ट आया और नीचे दुकान  की सारी लाइन में आग लग गई और हजारों का नुकसान हो गया।   मौके पर उपस्थित करीब आधा दर्जन व्यापारियों ने लाइन के नीचे सेफ्टी वायर लगवाने व उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की । जेई विवेक आनंद का कहना है कि, सेफ्टी वायर के लिए अधिकारियों की अनुमति बिना कार्य नही किया जा सकता।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024