Other

सांकरौद जंगल में अवैध रेत खनन के कुंड में मुंशी की डूबकर मौत

खेकड़ा,23 मई 2024  (यूटीएन)। सांकरौद गांव जंगल में अवैध रेत खनन धडल्ले से चल रहा है। वहीं मुंशी का काम करने वाले की, बागपत के युवक की जेसीबी के बनाए कुंड में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई , जिससे उसके परिवार में कोहराम मचा है।   बागपत में छपरौली से लेकर सुभानपुर तक यमुना का सीना खोदा जा रहा है। यहां दिन रात प्रशासन की नाक तले बडी जेसीबी, पोकलेन मशीनों से अवैध खनन हो रहा है। इसका मोटा मुनाफा अनेक सफेदफोश नेता, अधिकारी समेत अनेक लोग उठा रहे हैं। बुधवार को खनन का हिसाब रखने वाले बागपत निवासी एक युवक की जेसीबी द्वारा किए गए गहरे कुंड में डूब कर मौत हो गई।    परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए मुकदमा दर्ज कराना चाहा, लेकिन खननकर्मियों की प्रशासन में पकड के चलते उनको डरा दिया गया। आरोप है कि, पुलिस अधिकारी मौत को हार्ट अटैक बता रहे हैं।समाजसेवी आदित्य, देवेन्द्र आदि ने मामले की जांच कर हत्या का खुलासा करने और खनन माफियाओं पर नकेल कसने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 23, 2024

लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक

बागपत, 23 मई 2024  (यूटीएन)। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में, 11 बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनपद की तीन विधानसभा छपरौली ,बड़ौत व बागपत   की 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ की बैठक व दिए आवश्यक दिशा निर्देश।   जिलाधिकारी ने कहा कि, प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबल लगाई जाएंगी, जिसमें एक एआरओ टेबल अलग से लगी होगी तथा जिसके चारों तरफ से मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाएगी और मतगणना हाल के अंदर  फोन कैमरा कैलकुलेटर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगी। बताया कि, छपरौली विधानसभा की मतगणना 27 चक्र में होगी, जबकि बड़ौत विधानसभा की 22 चक्र में और बागपत विधानसभा की 26 चक्र में मतगणना संपन्न होगी।   जिला मजिस्ट्रेट ने कहा , राजनीतिक दल मतगणना के संबंध में अपने अभिकर्ताओं के फोटो आईडी तीन फोटो के साथ डिटेल उपलब्ध करा दें, जिससे कि समय अंतर्गत मतगणना अभिकर्ता का पहचान पत्र बन सके। उन्होंने निर्देश दिए कि, जो व्यक्ति सरकारी सेवा में है या मानदेय प्राप्त कर रहा है, उसे मतगणना अभिकर्ता नहीं बनाया जाएगा। मतगणना अभिकर्ता के लिए आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, मतगणना अभिकर्ता 6.30 बजे तक मतगणना परिसर खेकड़ा के लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में अवश्य पहुंच जाएं । उन्होंने मतगणना अभिकर्ता से संबंधित चुनाव आयोग के भी आवश्यक दिशा निर्देशों के संबंध में अवगत कराया।   इस दौरान बताया गया कि,11 बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनपद में ईटीबीपीएस के अव तक 5537 आवेदन प्राप्त हो गए हैं ,जबकि 928 वोट 80 प्लस के हैं।बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि, मतगणना से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो जानी चाहिए , जिसमें मजबूत बैरिकेटिंग लगाई जाए। उन्होंने पार्किंग स्थल मार्गों पर बड़े-बड़े साइनेज लगाए जाने के भी निर्देश दिए ।   उन्होंने कहा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए और मतगणना संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा ,काउंटिंग हॉल में कोई भी अपना मोबाइल लेकर अंदर नहीं जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल फोन काउंटिंग हाल में पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।    बताया कि,काउंटिंग हाल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे तथा मतगणना स्थल पर बिना आई कार्ड के किसी का भी प्रवेश नहीं किया जाएगा । बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा ,मतगणना के समय पुलिस बल तैनात रहेगा ,पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी तथा कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह की अफवाह फैलाएगा, तो उसे पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी धारा 144 का अनुपालन होगा।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह ,एसडीएम ज्योति शर्मा एसडीम अविनाश त्रिपाठी ,डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, डिप्टी कलेक्टर निकेत वर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा सुखबीर सिंह ,सुबोध  एडवोकेट, सुभाष कश्यप आदि राजनीतिक दल के व्यक्ति भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा खेड़की में एक दिवसीय ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यशाला संपन

बागपत, 23 मई 2024  (यूटीएन)। भारतीय मानक ब्यूरो यानि बीआईएस ने जमीनी स्तर पर लोगों में जागरूकता पैदा करने और भारतीय मानकों के अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए मिशन के तहत सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के प्रयास में, गाज़ियाबाद शाखा ने बागपत की खेड़की पंचायत में ग्राम प्रधान आशीष शर्मा की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई।    ग्राम पंचायत खेड़की के सभागार में ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य, ठेकेदार, और आम जनमानस को संवेदनशील बनाने हेतु एक दिवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य ग्राम पंचायतों के बीच भारतीय मानकों के पालन के महत्व की समझ पैदा करना और ग्रामीण स्तर पर सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करते समय इन मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना है। साथ ही इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों के बीच मानकीकरण की संस्कृति व भारतीय मानकों के अनुरूप उत्पादों के उपयोग के लाभों को बढ़ावा देना भी है।   कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो गाज़ियाबाद शाखा से आए मानक संवर्धन अधिकारी आयुष राज, रिसोर्स पर्सन प्रियांशु आर्या एवं राजू प्रजापति  ने विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण और उपयोगी भारतीय मानकों की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अध्यक्षों और सचिवों का प्रशिक्षण  शुरू किया। साथ ही ग्रामीण स्तर पर कार्यान्वित सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की समग्र गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ाने तथा उत्पाद व सेवाएं निर्दिष्ट गुणवत्ता और सुरक्षा मानदंडों को पूरा कर, उपभोक्ताओं को घटिया या असुरक्षित उत्पादों से बचाव के लिए बीआईएस केयर एप की भी जानकारी दी गई।   मानकों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों के साथ ग्राम पंचायत अधिकारियों को सशक्त बनाने के लिए यह संवेदीकरण कार्यशालाएँ बागपत जनपद के सभी प्रखंड कार्यालय में आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमे जिले के सभी ग्राम पंचायत को जागरूक किया गया।   इस मौके पर आए प्रदीप शर्मा प्रमुख गांव के संपादित व्यक्ति संचालनकर्ता राधाकृष्ण भारद्वाज ग्राम प्रधान निवाड़ा हसरत ग्राम प्रधान निनाना रोहित धनकर सुधीर चौधरी ठेकेदार प्रवीण राजपूत ठेकेदार अशोक शर्मा पोस्टमास्टर हरिश्चंद्र ओमपाल शर्मा मुकेश शर्मा मनोज शर्मा मोहन शर्मा आदि मौजूद।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

बाजारों में साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर बड़ौत तहसील परिसर में प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

बडौत,23 मई 2024  (यूटीएन)। लगभग तीन वर्षों से एक अदद साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और तहसील दिवसों पर की गई समस्या निवारण के तमाम प्रयास तथा उप मुख्यमंत्री तक से आदेश - निर्देश कराए जाने के बावजूद नियमानुसार अनुमन्य साप्ताहिक अवकाश की मांग पूरी किए जाने के विपरीत साप्ताहिक छुट्टी के दिन बाजार धडल्ले से खुल रहे हैं और असंगठित क्षेत्र के ये श्रमिक काम के ज्यादा घंटे व‌ हर दिन नौकरी का दिन का दंश झेलने को मजबूर हैं।    श्रमिक एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदर्शन कर सालों पुरानी बुधवार साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग पुरज़ोर तरीके से एकबार फिर उठाई। इस दोरान अमित वर्मा, सचिन ,अली खान,प्रमोद कुमार, फरीद,रवी आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने कहा कि, पिछले दो वर्षों से हम सप्ताह में एक दिन बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन अवकाश दिए जाने की मांग करते आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें रविवार को भी अवकाश नहीं मिलता। यदि वे अवकाश मांगते हैं, तो एक दिन का वेतन रोक दिया जाता है।   बताया कि, प्रशासन कई बार बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश जारी कर चुका है,फिर भी उक्त आदेश का सख्ताई से पालन न होने के चलते बड़ौत का मार्केट आम दिनों की तरह ही गुलजार रहता है। इसलिए इस दिन भी अवकाश नहीं मिल पाता। कहा कि, पूरे बड़ौत के दुकानदारों पर यह आदेश यदि प्रभावी ढंग से लागू कर मार्केट बंद करा दिया जाए ,तो श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश स्वत: मिल जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 23, 2024

सिरसली के हौद तालाब की खोदाई व सफाई हेतु ग्रांट जारी कराने हेतु शिक्षक नेता ने दिया ज्ञापन

बागपत,23 मई 2024  (यूटीएन)। करीब दो साल पहले सिरसली गाँव के हौद तालाब की खोदाई के लिए 43 लाख 39 हजार रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया था, लेकिन तब से अब तक धन आवंटन न होने से कार्य शुरू ही नहीं हो पाया। इस दौरान जहां समस्या यथावत् बनी है ,वहीं ग्रामीणों में रोष भी पनप रहा है। इस संबंध में शिक्षक नेता जितेंद्र तोमर ने ज्ञापन देकर ग्रांट जारी कर तालाब खोदाई कराने की मांग की है।    शिक्षक नेता ने आरोप लगाया कि,उत्तर प्रदेश सरकार के किसी भी अधिकारी को जिला स्तर से अब तक उक्त अनुदान राशि प्राप्ति हेतु विगत दो साल में एक बार भी पत्रावली नहींं भेजी गई। यही कारण है कि, अधिकारियों की इसी लापरवाही से हौद तालाब की खोदाई व सफाई हेतु 43 लाख रुपए मंजूर नहीं हो पाए।   22 बीघे से भी अधिक के रकबे में दर्ज यह हौद तालाब अपना वजूद खो चुका है तथा वर्षा जल संग्रहण क्षमता भी काफी कम रह गई है।उक्त अनुदान प्राप्ति हेतु एक बार फिर सेवानिवृत्त शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने डीएम कार्यालय पर आज धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को जगाते हुए डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा , वहीं दोनों अधिकारियों ने भी शीघ्र अनुदान ग्रांट जारी करने का भरोसा जताया। शिक्षक नेता ने चेतावनी दी है कि, ग्रांट जारी न होने पर 15 जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

कालका की इनफॉर्मल मीटिंग सहायक मंडल अभियंता/शिमला के साथ शाखा सचिव विकास तलवाड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई

कालका, 22 मई 2024  (यूटीएन)। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन, वर्कशॉप ब्रांच, कालका की इनफॉर्मल मीटिंग सहायक मंडल अभियंता/शिमला के साथ शाखा सचिव  विकास तलवाड़  की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे विशेष तौर पर रेलवे आवासों में आ रही पानी की कमी को दूर करने पर जोर दिया गया व पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया। शाखा सचिव  विकास तलवाड़ द्वारा पानी की कमी को देखते हुए प्रशासन से पूरी जानकारी ली गयी। इस मौके पर प्रशासन की तरफ से एसएसई/डब्ल्यू/केएलके और जेई/डब्ल्यू/केएलके और एसएसई/पावर/केएलके और यूनियन की तरफ से शाखा अध्यक्ष प्यारेलाल, सहायक मंडल सचिव (वर्कशॉप) रविन्द्र शर्मा, जैल सिंह, कपिल देव नेगी, अवतार सिंह पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर वार्तालाप हुआ। सभी रेलवे कॉलोनी में पानी की सप्लाई की सुचारूरूप से व्यवस्था करना। वाशिंग लाईन पर प्रयोग हो रहे पानी को 27 मई 2024 से 15 जुलाई 2024 तक बंद कर उस पानी की सप्लाई को रेलवे आवासों में देना। जोन वर्क में जो कार्य प्रसासन द्वारा करवाये जा रहे है । यूनियन द्वारा दिये गये एजेंडे में जिन कर्मचारियों की कार्य करवाने के लिए शिकायत आई हुई है उन कर्मचारियों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाना। स्पोर्टस ग्राउंड के चारों तरफ फुटपाथ बनाना।    लोअर ब्रॉड गेज के पार्क में बच्चों के लिए झूला लगाना। पानी की सप्लाई का समय वर्कशॉप की ड्यूटी को ध्यान में रखकर बनाना। रेलवे फाटक व आर्मी गेट के पास टूटे हुए रोड को ठीक करना। सभी रेलवे कॉलोनी में जितने भी टूटे हुए कूड़ेदान बने हुए है। उनको रिपेयर करवाना। सभी रेलवे कॉलोनी के सिवरेज हॉल जिनके ढक्कन टूटे हुए व खुले पड़े है सुरक्षा की दृष्टि से प्राथमिकता के आधार पर बंद करवाना। जिससे भविष्य में कोई भी दुर्घटना नही घट सके।   उपरोक्त बिंदुओ पर बहुत ही सकारात्मक माहौल में वार्तालाप हुआ। जिस पर सहायक मंडल अभियंता/शिमला द्वारा यूनियन द्वारा दिये गये एजेंडे पर तुरंत प्रभाव से कार्य करने के आदेश दिए गये। और जल्द से जल्द सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया गया।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 22, 2024

राजकीय माॅडल स्कूल के 1000 विद्यार्थियों ने हाथों में स्लोगन व पेंटिंग लेकर जागरूकता के नारे लगाते हुए रैली से मतदान के प्रति किया जागरूक

पंचकूला, 22 मई 2024  (यूटीएन)।  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 01-कालका विधानसभा में सब्जी मंडी कालका में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालका के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक किया व जागरूकता रैली निकाली।    सब्जी मंडी में वोटिंग का प्रतीक उंगली की प्रतिमा बनाई गई। जहां पर बुधवार सुबह राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के करीब 1000 विद्यार्थी इकट्ठा हुए। यहां पर जागरूकता का संदेश देने वाला नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा ‘वाइस आॅफ कालका‘ काॅमिक का विमोचन किया गया।   इसके उपरांत 1000 विद्यार्थियों ने सब्जी मंडी से शुरू होकर गांधी चैक से होते हुए राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान हाथों में स्लोगन व पेंटिंग लेकर मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता नारे लगाए।   अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने कहा कि एआरओ कालका ने आज स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली है। बच्चों से चुनाव पर पेंटिंग भी बनवाई गई थी। बच्चों से अपील है कि वो अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए जरूर भेजें। साथ में अपने पड़ोसियों को भी मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए लेकर जाएं।   उन्होंने कहा कि हर नागरिक को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो अपने माता-पिता के मतदान के बाद उंगली के स्याही के निशान वाली फोटो लेकर एप पर अपलोड करें। ड्रा के माध्यम से बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।   एसडीएम एवं एआरओ कालका लक्षित सरीन ने बताया कि चुनाव में समाज के हर वर्ग को हिस्सा लेना चाहिए। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या या शिकायत को प्रशासन तक फोन काॅल, एप व स्वयं प्रस्तुत होकर पहुंचा सकते हैं। प्रशासन द्वारा गठित टीमें समय रहते उनकी शिकायतों पर एक्शन लेंगी और उनका समाधान करेंगे।   उन्होंने कालका के लोगों से 25 मई का मतदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम में एसीपी जोगिन्द्र शर्मा, तहसीलदार कालका विवेक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर विनय प्रताप, राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार आर्य, नायब तहसीलदार कालका साहिल, नायब तहसीलदार मोरनी राकेश खुराना समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

Ujjwal Times News

May 22, 2024

स्टेयरिंग कमेटी की बैठक, अतिवृष्टि वर्षा व बाढ़ से बचाव के लिए दूर दृष्टि सोच के साथ कार्य योजना बनाने के निर्देश

बागपत,22 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़  क्षेत्रों में अनुश्रवण हेतु स्टेरिंग कमेटी के साथ बैठक की तथा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को निर्देशित किया कि,कार्य शैली में सुधार लाया जाए और कार्य के प्रति गंभीर हों। कहा कि,आने वाले मौसम के दृष्टिगत अपनी अच्छी कार्य योजना बनाएं ,जिन स्थानों पर कार्य करने हैं, उन स्थानों पर कार्य प्रारंभ किया जाए ।   उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत व अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित 4 सदस्यीय टीम गठित की , जो पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिन गांवों में समस्या आई थी, उसका अध्ययन करेगी कि, वह समस्या क्यों आई थी, क्या कारण था तथा इसके संबंध में रिपोर्ट भी देंगे कि भविष्य में बाढ़ ना आए । साथ ही उसके लिए क्या तैयारी की गई है उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।    बैठक में निर्देश दिए कि,जनपद के प्रत्येक तटबंध बांध का सर्वे हो तथा जहां समस्या है उसका तत्काल समाधान हो ,समस्या को नजर अंदाज न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि, सड़क बांध, बधे सभी जनपद में सुरक्षित रहने चाहिए व‌ छोटी मोटी समस्याओं को भी नजर अंदाज ना करें। आपदा के समय छोटी समस्या ही बड़ी बन जाती है ,इसलिए गंभीरता के साथ सभी कमेटी के सदस्य इसमें कार्य करें । सर्वे करने वाली टीम रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगी।    उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से नाराजगी व्यक्त की और कहा कि, बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आएं। बाढ़ संबंधित तैयारी के लिए गंभीर रहें। कार्य में गंभीरता होनी चाहिए, साथ ही उन्हें अपने कार्यों के प्रति सचेत किया । जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के एई वीरपाल व एसडीओ अमित को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि जहां-जहां समस्या है उसका तत्काल समाधान हो जाए और उन समस्याओं को दुरुस्त कर लिया जाए । जिलाधिकारी ने 24 मई 2024 को 1 बजे स्टेयरिंग कमेटी के साथ पुनः बैठक करने के निर्देश दिए।    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम ज्योति शर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप तहसीलदार बड़ौत आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

May 22, 2024

अब खेकड़ा बाईपास से भी दिल्ली जा सकेंगे लोग ,मीतली रजवाहे पर मंडौला तक काली सडक निर्माण शुरू

खेकड़ा,22 मई 2024  (यूटीएन)। क्षतिग्रस्त होने के साथ गड्ढों में तब्दील हो चुके मीतली रजवाहा मार्ग पर नई काली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसका कस्बे के साथ क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। मीतली रजवाहा मार्ग दिल्ली जाने आने को खेकड़ा का बाईपास मार्ग है। इससे दिल्ली की दूरी भी 7 से 8 किमी कम होती है।   गांव देहात क्षेत्र के लोग तो खेकड़ा के जाम से बचने के लिए इसी मार्ग से दिल्ली आते जाते हैं। खेकड़ा के भी ज्यादातर लोग इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं, लेकिन काफी दिनों से यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ गड्ढों में तब्दील बना हुआ था। कुछ गड्ढे तो एक-एक फिट से भी ज्यादा गहरे हो चुके थे  जिससे वाहनों की तो बात अलग, लोगों का इस पर पैदल चलना भी दुश्वार बना हुआ था। क्षेत्र की इस ज्वलंत समस्या को उजागर किया जाता रहा,तब जाकर विभाग सक्रिय हुआ।   अब मार्ग पर नई काली सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। यह सड़क खेकड़ा से मंडोला दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे तक बनेगी। सड़क बनने से कस्बे के साथ क्षेत्र के मुबारिकपुर, निरोजपुर, फिरोजपुर, फखरपुर, गोठरा, घिटौरा आदि गांवों के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।   सडक बनते ही खेकड़ा के जाम से बचते हुए 15 मिनट में ट्रोनिका सिटी और 30 मिनट में दिल्ली पहुंच जाया करेंगे। एसडीएम ज्योति शर्मा का कहना है कि, मीतली रजवाहा मार्ग क्षेत्र की जरूरत है। इसका तेजी से निर्माण पूरा कराया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |      

admin

May 22, 2024

जनपद में संचालित जन सेवा केंद्रों की समीक्षा बैठक,दस्तावेज बनाए जाने के लिए लगी हो रेट लिस्ट

बागपत, 22 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जन सेवा केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।    बताया गया कि,जनपद में 1272 जन सेवा केंद्र संचालित हैं व ग्राम पंचायत द्वारा भी जन सेवा केंद्र संचालित किए गए हैं ,जिन पर 217 पंचायत सहायक कार्यरत हैं। इन जन सेवा केन्द्रो द्वारा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल, कुटुम्ब रजिस्टर की नकल एवं राशन कार्ड आदि सुविधाएं लेने के लिए संबंधित दस्तावेज बनवाने के लिए कोई भी जरूरतमंद जाता है, उसे यह सभी मूलभूत सुविधाएं  निर्धारित शुल्क में उपलब्ध कराई जाती हैं।   जिसके क्रम में कुछ जन सेवा केन्द्रों द्वारा पिछले एक वर्ष में 01से 100 की ट्रांजैक्शन ई डिस्टिक पोर्टल पर की है उन में श्री सहज कंपनी के 240 व सीएससी वाई-फाई चौपाल के 223 केन्द्र है ,जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की है और ई डिस्टिक पर कम ट्रांजैक्शन करने पर ऐसे जन सेवा केन्द्रों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।    उन्होंने कहा  कि, प्रत्येक जन सेवा केंद्र के बाहर वाल पेंटिंग से जो जन सेवा केंद्र पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं उसकी रेट लिस्ट अवश्य लगी हो रेट लिस्ट पर एडीएम 9454417633 व संबंधित एसडीएम बागपत 9454416713 ,बड़ौत एसडीम 9454416714, खेकड़ा एसडीम 9454416715 का भी मोबाइल नंबर अवश्य लिखा हो ।कहा कि, जन सेवा केंद्र संचालक, यदि आम जनमानस से किसी तरह की ओवर रेट लेता है, तो संबंधित अधिकारी को तत्काल उक्त नंबर पर फोन करें ।   कहा कि  जो जन सेवा केंद्र रेट लिस्ट नहीं लगाएंगे उनकी ईआईडी बंद कर दी जाएगी और साथ ही उन पर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने यह भी निर्देश दिए  कि, जो व्यक्ति जन सेवा केंद्र पर सेवा ले रहा है ,फीस जमा करते समय अपनी फीस रशीद जन सेवा केंद्र संचालक से अवश्य लें, जो नहीं देता है ,उसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दें । जिलाधिकारी ने कहा, समस्त जन सेवा केंद्र जनपद में नियमानुसार संचालित रहें।   पंचायत सहायक सक्रिय होकर कार्य करें ,किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए । जन सुविधा केंद्र पर अधिक मूल्य में कार्य करना अवैध वसूली भ्रष्टाचार से संबंधित अगर सूचना मिलती है ,तो संबंधित जन सुविधा केंद्र संचालक पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।    समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी बागपत अविनाश त्रिपाठी, खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा ,बड़ौत एसडीएम अमरचंद वर्मा, खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा , भंवर सिंह, ई-डिस्टिक मैनेजर नन्द किशोर, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव सहित खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 22, 2024