Other

विद्युत समस्याओं को लेकर जिवाना उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन, ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा हंगामा व नारेबाजी

बिनौली, 16 मई 2024  (यूटीएन)। विद्युत समस्याओं को लेकर क्षेत्र के कई गांवों के उपभोक्ताओं ने मंगलवार को जिवाना उपकेंद्र पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान ऊर्जा निगम के अधिकारियों से उपभोक्ताओं की तीखी झडप भी हुई, जिसपर मामला शांत करने के लिए मौजूद पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा। पांच सूत्रीय मांगपत्र अधिकारियों को दिया गया तथा अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।    आंधी तूफान से जिवाना के जंगल में पांच खंबे चार दिन से टूटे होने से करीब 60 नलकूपों की आपूर्ति ठप्प होने से सिचाई कार्य प्रभावित है और पछेती गन्ने की बुआई व अगेती फसल की सिचाई प्रभावित है, जिसको लेकर जिवाना, मालमाजरा, सिरसली व रंछाड के उपभोक्ता एकत्र होकर जिवाना उपकेंद्र पर पहुंचे। वहां जोरदार नारेबाजी कर धरना देकर बैठ गए।    धरना स्थल पर विश्वपाल सोलंकी ने कहा कि ,ऊर्जा निगम के स्थानीय अधिकारी मनमानी करके घरेलू कनेक्शन पर भार बढ़ा रहे हैं, जिसका पता उपभोक्ता को बिल आने पर चलता है। ऊर्जा निगम की यह कार्रवाई बर्दाश्त नहींं की जाएगी। ग्राम प्रधान विपिन सोलंकी ने कहा, ऊर्जा निगम का कोई अधिकारी उपकेंद्र पर नही मिलता।    धरने के कई घंटे बाद एसडीओ अमित कुमार सैनी व जेई सुदेश कुमार वहां पहुंचे।इस दौरान आक्रोशित बिजली उपभोक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर आधिकारियों का घेराव कर दिया तथा उपभोक्ताओं व अधिकारियों के बीच तमाम आरोप प्रत्यारोप के बीच तीखी झडप होती रही।    इस दौरान कई बार हालात बिगड़ने की नौबत आई ,तो मौजूद पुलिसबल को बीच बचाव करना पड़ा। इसके बाद जेई सुदेश कुमार को यहां से अविलंब हटाने, बढे लौड कम कराने, फाल्ट जल्द ठीक कराने, बिना ग्राम प्रधान को सूचना दिए चैकिंग नहींं कराने सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र धरनास्थल पर एसडीओ को दिया। अधिकारियों के मांग पूरी करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।   धरने में विजय कुमार, जनार्दन शर्मा, बाबूराम सोलंकी, हरेंद्र सोलंकी, सोहनपाल, सुरेंद्र, दीपक, नीरज सोलंकी,तेजबीर, प्रवीण, कविंद्र,  ओमवीर, मोनू तोमर, देवेंद्र तोमर, आदित्य प्रधान, दिनेश सोलंकी, अरविंद, ब्रिजेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

अभिनेत्री सिंपल कौल ने बांद्रा में बीच सफाई अभियान में हिस्सा लिया

मुंबई, 16 मई 2024 (UTN)। जिद्दी दिल माने ना, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और शरारत जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री सिंपल कौल ने 12 मई को मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड बीच पर आयोजित बीच सफाई अभियान में भाग लिया। अभिनेता राकेश बेदी और रजत बेदी भी उपस्थित थे और यह पहली बार था कि वह इस पहल से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि हालांकि लोग समुद्र तट को साफ रखना चाहते हैं, फिर भी वे वहां गंदगी फैलाते हैं।   "जाहिर है, कोई भी समुद्र तट को कचरा क्षेत्र नहीं मानना चाहता, लेकिन फिर भी लोग गंदगी फैलाते हैं। मैं जानना चाहता हूं कि ये लोग कौन हैं। कुछ लोग कहेंगे कि वे ज्यादातर अशिक्षित हैं और गरीबी रेखा से नीचे हैं, लेकिन कई शिक्षित गुंडे भी हैं जो समुद्र तटों और समुद्र में हर तरह का कचरा फेंकते हैं,'' उन्होंने कहा।   उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी हरकतों को रोकने के लिए जुर्माना लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, “इस बारे में और अधिक चर्चा होनी चाहिए। और गणेश चतुर्थी के अवसर पर केवल बायोडिग्रेडेबल गणपति मूर्तियों को ही समुद्र में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। सरकार को सख्त कानून बनाने की जरूरत है. अधिक लोगों को समुद्र तट की सफाई की वकालत करने के लिए आगे आना चाहिए, शारीरिक रूप से भाग लेकर एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए और दूसरों को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा करनी चाहिए।''   अपने द्वारा समर्थित अन्य कारणों के बारे में बात करते हुए, सिंपल ने कहा, “मैं एकल-उपयोग प्लास्टिक के गैर-उपयोग की वकालत करती हूं और बायोडिग्रेडेबल उत्पादों का समर्थन करती हूं। मैंने हाल ही में द हिमालयन पाइन कंपनी नामक एक ब्रांड के लिए एक अभियान और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जो पाइन सुइयों (जंगलों में देवदार के पेड़ों से ली गई) का उपयोग करके टिकाऊ सामान बनाती है।   “चीड़ की सुइयां जंगल में आग का कारण बन सकती हैं, इसलिए उत्पाद बनाने के लिए उनका उपयोग करके, आप वास्तव में जंगल की आग को रोक सकते हैं। यह पर्यावरण के अनुकूल कारण है। हम लोगों को अधिक से अधिक बायोडिग्रेडेबल, टिकाऊ उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जो प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, ”उसने कहा।   "सरकार को समुद्र तटों और सड़कों के किनारे कूड़ा फैलाने से रोकने के लिए हर जगह कूड़ेदान रखना चाहिए। इस बार जब मैं गया, तो मैंने समुद्र से आने वाले मैंग्रोव में बहुत सारी बोतलों के ढक्कन और बहुत सारा प्लास्टिक उलझा हुआ देखा। इसमें बहुत समय लगता है।" उन्हें हटाओ, और तुम्हें उन्हें कैंची और चाकू से पेड़ों से काटना होगा।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

Ujjwal Times News

May 16, 2024

नगर व जिला स्तर से लेकर प्रांतीय चुनाव की तैयारी,उप्र उद्योग व्यापार मंडल का सदस्यता अभियान 15 जून तक

बागपत, 16 मई 2024  (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के  प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा द्वारा प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मेरठ मंडल प्रभारी विष्णु दत्त पाराशर ने जिले के व्यापारियों से त्रि वार्षिक चुनाव के लिए रणवीर व सदस्यता अभियान पूरा करने का आह्वान किया।     बागपत के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के आवास पर व्यापारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया ,संगठन का 3 वर्ष में चुनाव हेतु सभी नगर इकाइयों का पुनर्गठन किया जाना आवश्यक है तथा इसकी सूचना प्रांतीय कार्यालय कानपुर को भेजनी है। सभी नगर इकाइयों का रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य रूप से करें व नगर इकाई से अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष पदेन प्रांतीय बैठकों एवं चुनावमें डेलीगेट के रूप में भाग लेने के अधिकारी होंगे।   बताया कि,कुछ वरिष्ठ व्यापारियों को प्रांतीय समिति का सदस्य बनाया जाएगा, यह समस्त कार्य 15 जून से पूर्व पूरा करना है। बैठक में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,महामंत्री हंसराज गुप्ता पंकज गुप्ता, जिला मंत्री दीपक गोयल, मनोज मित्तल, नगर कोषाध्यक्ष श्रेयांश जैन हेमकांत आर्य प्रमोद जैन संदीप गोयल सचिन सिंघल नरेश अग्रवाल सहित अनेक व्यापारियों ने भाग लिया। अभिमन्यु गुप्ता ने 15 जून तक समस्त कार्य को पूर्ण करने का भरोसा दिया।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

May 16, 2024

अंग प्रदर्शन न संस्कृति हमारी, वीरांगना बन समाज सुधारें नारी :रवि शास्त्री

बागपत,16 मई 2024  (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा जून माह में आयोजित होने वाले योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के लिए शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज फजलपुर सुंदर नगर में सभा मंत्री रवि शास्त्री ने बेटियों को आने का आह्वान किया और कहा कि, समय की मांग है ,हमारी बेटियां लक्ष्मीबाई की तरह बहादुर वीरांगना बनें। अंग प्रदर्शन करना हमारी संस्कृति नहीं है। ऐसे विकारों से दूर रहें।   कहा कि, हम प्रतिदिन महिलाओं का ,माताओं ,बहनों का सम्मान करते हैं और माताओं बहनों से दोनों हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करते हैं कि वे स्वयं अपने स्वाभिमान की रक्षा करें। ऐसे अभद्र अंग प्रदर्शन न करें, जैसा कि आजकल सोशल मीडिया पर और नाटकों, टीवी सीरियलों, फिल्मों आदि में वे प्रदर्शन कर रही हैं।महिलाओं से आग्रह पूर्वक निवेदन किया कि, वे अंग प्रदर्शन का विरोध भी अवश्य करें, तभी माताओं बहनों के सम्मान की रक्षा हो सकेगी।   आह्वान किया कि, अपनी रक्षा के लिए जूडो कराटे आदि मार्शल आर्ट्स विद्याओं को सीखें।बताया कि, आर्य समाज द्वारा शिविरों के माध्यम से बेटियों को योग तथा प्राणायाम सहितआत्मरक्षा के अभ्यास, नैतिक शिक्षा आदि सिखाने का प्रयास लगातार जारी है ,जिससे बेटे व बेटियों का भविष्य उज्ज्वल हो,बढ़ती अश्लीलता को रोका जा सके ,यही हम सब का कर्तव्य है। इस मुहिम के तहत गुरुकुल लाक्षागृह बरनावा एवं हजूराबाद गढ़ी में भी जनसंपर्क किया गया।   इस अवसर पर प्रधानाचार्य सपना शर्मा, प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री, विश्व बंधु शास्त्री, भाई जी, प्रबंधक नरेश वर्मा  ज्योत्सना वर्मा, मुनेश ,संगीता, निधि,वंदना आदि उपस्थित रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

May 16, 2024

गतवर्ष के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए टीम गठित,अगले तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश

बागपत, 16 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ क्षेत्रों में अनुश्रवण हेतु स्टेयरिंग कमेटी के साथ बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को कार्यशैली में सुधार लाने को किया निर्देशित।इतना ही नहीं कार्य के प्रति गंभीर होने की बात भी कही।   बैठक में जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत व अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित तीन सदस्यीय टीम गठित की है, जो पूर्व के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिन गांवों में समस्या आई थी ,उनकी अगले तीन दिन में रिपोर्ट बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करेगी।   उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि,बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आएं व बाढ़ संबंधित तैयारी के लिए गंभीर रहें, साथ ही कार्य में गंभीरता होनी लाएं।उन्हें अपने कार्यों के प्रति सचेत भी किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप ,तहसीलदार बड़ौत आदि भी उपस्थित रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

हिट एंड रन के पीड़ित ,आरटीओ ऑफिस में जिला स्तरीय टीम के समक्ष कर सकते हैं दावा

बागपत,16 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में हिट एंड रन मोटर एक्सीडेंट कंपंनशेसन से संबंधित जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा बताया कि,टक्कर मार कर भाग जाने की स्थिति में मोटर यान दुर्घटना पीडित प्रतिकर स्कीम में कुछ वाहन दुर्घटना में पता नहींं चल पाता कि, कौन टक्कर मार कर भाग गया और पीडित को कहीं पर भी न्याय मिल नही मिल पाता, लेकिन अब ऐसा नही होगा।    बताया कि,अब हिट एंड रन योजन के तहत पीडित अपना दावा जिलास्तर समिति के समक्ष रख सकता है और उसको जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम के द्वारा आर्थिक सहायता सही समय पर मिल जाएगी। यह स्कीम 2022 से पहले की है। इसका संज्ञान माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी लिया है और पीडितो के मुआवजे को सही ठहराया है।ऐसे दुर्घटना पीडितों की सहायता के लिये जनपद बागपत हर तरह से तैयार है तथा इसके संबंध में हिट एंड रन कमेटी मेजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी कमेटी, पुलिस अधीक्षक या नामित क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सदस्य सहित, हिम्मत सिंह-सचिव मेरठ, मनीश बीबीसी इन्चार्च आदि शामिल हैं।   बताया कि,हिट एंड रन के अंतर्गत पीडितों को दुर्घटना और घायल की अवस्था में 50 हजार और मृत्यु की दशा में 2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सीओ ट्रैफिक को हिट एंड रन के अंतर्गत हुई घटनाओं का रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

मातृ दिवस :विद्यांचल मोंटेसरी में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रेलवे स्टेशन पर काव्य गोष्ठी

खेकड़ा, 16 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे के विद्यांचल मोंटेसरी स्कूल में मदर्स-डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मां की महिमा में कविताएं पढी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा शगुन गौड ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। एंजेल, मिस्टी, काकू, अक्ष, टिन्नी, श्रीधा, दर्श, गोलू, पलक, सोफिया, हयात, दीपू, बोबी, आकांक्षा आदि बच्चों ने मां की प्रशंसा में कविताएं पढ़ी। महक, तपिश बुलबुल,आकाश, सन्नी, पांखुरी,आशू, कन्हैया आदि बच्चों ने विभिन्न गीतों पर समूह नृत्य कर तालियां बटोरी। देश की कई भाषा में मां के सम्बोधन पोस्टर लहराए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। प्रबंधन  द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गुरलीन, पायल, कोमल, मीनू, चंचल, सोनिया सहित सभी शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।   *मातृ दिवस पर काव्य गोष्ठी:लिखा जो मां का नाम, कलम बोली हो गए चारो धाम*   नगर के रेलवे स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने मां की महिमा का बखान किया तथा इंसान के जीवन में मां के महत्व को सर्वोपरि बताया।  कवि गजेन्द्र कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ।  मां की महिमा का गुणगान करते हुए कवि कश्यप राजेश राज ने सुनाया, मन में ममता की मूरत महान होती है, मां परमात्मा का दूसरा रूप होती है। कवि सुरेन्द्र जैन ने सुनाया, तुझसे मिला है साहस तुमने ही दिखलाए सपने, मां तुझसे बढकर कोई नही, हो चाहे कितने भी अपने।  कवि दीपक दीपांकर ने सुनाया, कागज पर लिखा जो मैने मां का नाम, कलम बोल उठी हो गए चारों धाम।    कवियत्री वैशाली ने सुनाया, मां संस्कृति है, पिता संस्कार है, मां की गोद में ही सारा संसार है। कवयित्री आराध्या ने सुनाया, मां तूने जन्म दिया धन्यवाद तेरा, आराधना करती है आराध्य तेरा। कवि मंगल नसीम ने सुनाया, अम्मा एक मूर्ति अम्मा एक जरूरत थी, उसकी छाया में बनते थे काम, अम्मा एक शुभ मुहुर्त थी। कवि गजेन्द्र गजानन ने सुनाया, तेरे जाने के बाद ए मेरी मां, तेरी याद में भीगी आंखे तेरे लिए जन्नत की दुआ करती है। गोष्ठी में बडी संख्या में रेलयात्री श्रोता के रूप में मौजूद रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

योग एवं आरोग्य निर्माण केंद्र बनाने की कवायद तेज, किसानों व अधिकारियों के मध्य वार्ता जारी

बालैनी, 16 मई 2024  (यूटीएन)। दूसरे दिन भी अधिकारी पहुंचे हरियाखेड़ा गांव ,किसानों के साथ की बैठक। प्रशासन व किसानों के बीच नही बन पा रही सहमति। किसान 30 लाख रुपए पर अड़ लगा रहे, जबकि प्रशासन 10 या 12 लाख रुपए बीघा किसानों की जमीन की बात कह रहे हैं। आज करीब एक बजे प्रशासन के अधिकारी  राजस्व विभाग की टीम फिर पहुंची हरियाखेड़ा गांव में किसानों के साथ की बैठक, लेकिन किसान अपने फैसले पर डटे हुए हैं। बालैनी-पुरा महादेव मार्ग  हरियाखेड़ा गाँव मे पर्यटन विभाग की मुहिम तेज। दूसरे दिन भी विभागीय अधिकारियों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर वार्ता व सर्वे।   बता दें कि,पर्यटन विभाग की तरफ से यहाँ 250 एकड़ भूमि में योग एवं आरोग्य केंद्र बनाया जाएगा, जिसके लिये तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने जमीनों का सर्वे का काम दूसरे दिन भी जारी रखा। रविवार  होने के बावजूद राजस्व विभाग की टीम अपनी छुट्टी को दरकिनार कर हरियाखेड़ा गाँव पहुँची और किसानों से बातचीत की।   ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर के समीप हरियाखेड़ा गाँव में पर्यटन विभाग की तरफ से  250 एकड़ में योग एवं आरोग्य केंद्र बनाने के लिये युद्धस्तर पर कार्य शुरू हो गया है। रविवार को तहसीलदार अजय कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम हरियाखेड़ा गाँव पहुँची और किसानों के साथ बैठक की तथा इसके बाद गाँव के मंदिर में ग्रामीणो के साथ वार्ता कर उनको प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में 24 एकड़ जमीन वन विभाग की 22 एकड़ ग्राम सभा की और 185 एकड़ जमीन किसानों की अधिग्रहण की जाएगी ,जिसके लिये उन्हें मुहावजा दिया जाएगा।साथ ही जो जमीन वन विभाग की ,लोगो ने कब्जा रखी है, उसे भी कब्जा मुक्त कराकर इसे पूरी 250 एकड़ की जाएगी।    *बोले किसान :मजूर नहींं होगा,जमीन का मुआवजा तीस लाख ₹₹ बीघा से कम*   इतने बड़े प्रोजेक्ट के आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है ,लेकिन किसानों का कहना  है कि, कम रेट पर जमीन नही देंगे । कम से कम 30 लाख रुपए बीघा रेट चाहिए । समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की किसानों से वार्ता चल रही है और हर तरफ इसी की चर्चा भी रही है। ग्रामीणो का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के आने से यहां विकास को चार चांद लग जाएंगे और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 16, 2024

दो दिन से विद्युत् पोल मकान की दीवार से अटका, बिजली गायब, नागरिकों द्वारा हंगामा

बडौत,16 मई 2024  (यूटीएन)। नगर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में दो दिन से एक विद्युत पोल मकान पर गिरा पड़ा है तथा बिजली नहीं आ रही है ,लेकिन बिजली विभाग इस संबंध में लापरवाही बरत रहा है। आक्रोशित व प्रभावित नागरिकों ने प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा व प्रदर्शन किया।    समाजसेवी एड अमित वशिष्ठ के नेतृत्व में मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया तथा बताया कि, उनके मौहल्ले में 2 दिन से बिजली का पोल टूटा पड़ा है , जो हल्का सा मकान की छत व दीवार का सहारा लेकर टिका है तथा कभी भी बडी दुर्घटना का कारण बन सकता है,मगर विद्युत विभाग ने अभी तक इसकी कोई सुध नहीं ली है। नगर के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा प्रदर्शन किया।    प्रदर्शन करने वालों में अनिल मुकेश वर्मा अनुज शर्मा गोलू चौधरी अमर वशिष्ठ रवि रूबी चौधरी अनु चौधरी गोविंद चौधरी चेतन लाल राम अवतार श्रीनिवास अतुल सभासद नरेश चौधरी के अलावा काफी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 16, 2024

रबी फसल सर्वेक्षण कार्य में लगें 246 कर्मचारियों को मिला 16 लाख 54 हजार 370 ₹ मानदेय

बागपत,15 मई 2024  (यूटीएन)। कृषि विभाग की एग्रीस्टैक योजना के तहत हर खेत में बोई जाने वाली फसलों के सटीक आंकड़े जुटाने के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे शुरू किया गया। इसी क्रम में रबी सीजन की फसलों की बुवाई जनवरी से शुरू होने के साथ ही जिले में सर्वे कार्य ने गति पकड़ी।    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ,विभिन्न विभागों के समन्वय से 219762 गाटो के सर्वे कार्य को समय से पूरा किया गया, जिसके लिए सर्वे में जुटे कुल 246 कर्मचारियों को सर्वे पूरा करने के लिए मानदेय के रूप में कुल 16 लाख 54 हजार 370 रुपए का भुगतान हुआ।   जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ने बताया कि, किसानो को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विभाग द्वारा एग्रीस्टैक योजना संचालित कर ई-पड़ताल की कवायद को आगे बढ़ाया गया है। इसमें मोबाइल एप 'एग्री स्टैक' के माध्यम से हर खेत में लगी फसल का सर्वे किया जाता है ,ताकि उत्पादन के सटीक आकलन के साथ साथ आपदा एवं अन्य विषम परिस्थितियों में किसानों को क्षतिपूर्ति भी समय से दी जा सके।    जनपद बागपत में रबी की बुवाई शुरू होने के साथ ही सर्वे शुरू किया गया।था। सर्वे कार्य को समय से पूरा करना चुनौती थी ,लेकिन अन्य विभागों के कर्मचारियों का सहयोग मिला, जिसमें राजस्व विभाग से 64, पंचायती राज विभाग से 97, कृषि विभाग से 34 और गन्ना विभाग से 51 कर्मचारियों ने योगदान देने में रुचि दिखाई। कर्मचारियों को डिजिटल सर्वे करने का प्रशिक्षण देते हुए सभी 246 कर्मचारियों को फील्ड पर सर्वे करने के लिए भेजा गया। कर्मचारियों ने कृषि विभाग के कार्य में विशेष रुचि ली और सर्वे को अपेक्षित समय में पूरा किया।    सर्वे में जुटे प्रत्येक कर्मचारी को इंटरनेट के लिए 750 रुपए और पावरबैंक के लिए 1000 रुपए का भुगतान किया गया। साथ ही मानदेय के रूप में कुल 16 लाख 54 हजार 370 रुपए मानदेय का भुगतान सीधे खाते में जाएगा । राजस्व विभाग के कर्मचारियों को 550210, पंचायती विभाग के कर्मचारियों को 483270, कृषि विभाग के कर्मचारियों को 293000 तथा गन्ना विभाग के कर्मचारियों को 327890 रुपये मानदेय का भुगतान हुआ। कर्मचारियों को आगामी सीजन में भी फसल सर्वेक्षण का कार्य सौंपा जाएगा।    *यह है सर्वे का विशेष लाभ* इसकी मदद से विभाग, न केवल उत्पादन का सटीक आकलन कर पाता है, बल्कि आपदा आदि में फसल की क्षति होने पर किसानों को क्षतिपूर्ति भी समय से दी जा सकती है। इसके साथ ही डिजिटल फसल सर्वे का उद्देश्य किसानों के लिए सस्ता ऋण, उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट,स्थानीयकृत और विशिष्ट सलाह, बाजारों तक सुविधाजनक पहुंच बनाना, हितधारकों द्वारा विभिन्न किसान और कृषि-केंद्रित लाभदायी योजनाएं बनाना व उन्हें लागू करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

admin

May 15, 2024