Other

जेई और लाइनमैन ने ढीले तारों को ठीक न कराए जाने के कारण उठी चिंगारी ने जला दिए किसान के सपने

बडौत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। तैंतीस हजारी बिजली लाइन के तार आपस में टच होते रहने की जानकारी तथा ठीक कराने की मांग करते करते किसान थक गया किंतु , जेई व लाइनमैन की लापरवाही के चलते उठी चिंगारी ने ही आखिरकार किसान की फसल को राख कर दिया। पीड़ित किसान ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मुआवजा व लाइन ठीक कराने की मांग की है।    ग्राम लुहारी के नाबालिग किसान अनुज कुमार उर्फ प्रेमराज पुत्र गौरव कुमार ने अपने ज्ञापन में बताया कि,उसके ईख की फसल जलकर राख हो जाने के बाद जब वह संबंधित लाइनमैन व जेई से लाइन ठीक कराने के लिए मिला, तो उस समय भी दोनों ने धमकी देते हुए लाइन ठीक न कराने की धमकी दी। दोषी और लापरवाह दोनों के विरुद्ध कार्रवाई, लाइन को ठीक कराने तथा जली फसल का मुआवजा शीघ्र दिलाने की मांग की गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 28, 2024

नोटों की खनाखन यानि अवैध रेत खनन, सडकें टूटी, चेक बाउंस हुए ,पर नहीं सुनी गई पीड़ित ग्रामवासियों की

बडौत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। नोटों की खनाखन यानि रेत खनन का धंधा। दबंगई और सेटिंग के चलते खूब फलता फूलता है, फिर चाहे किसी को धमकी दे दो, चैक बाउंस हो जाएं, सब चलता रहता है, क्योंकि कोई कार्रवाई न होने के चलते बेबस ग्रामीण और किसान मौन रहना ही बेहतर समझते हैं। लेकिन, जब पानी सर के ऊपर से उतरने लगे तो एकजुट होकर आवाज बुलंद करना भी वे लोग जानते हैं।    तहसील क्षेत्र के कोताना गांव के रेत खनन से पीड़ित किसानों ने तहसील में पहुंचकर अपनी आपस अधिकारियों के सम्मुख रखने की ठानी व कोताना गांव के लोगों ने रेत खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसडीएम अमरचंद वर्मा के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अतुल कुमार रघुवंशी को सोपा । ज्ञापन में ग्रामवासियों ने कहा कि, कोताना गांव में अवैध तरीके से रेत खनन का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा, चाहे इसका कुछ भी परिणाम क्यों ना हो।    बताया कि,जागोस गांव से कोताना गांव की लिंक रोड रेत खनन माफियाओं के वाहनों की आवाजाही के कारण पूरी तरह टूट चुकी है, जिसपर साइकिल सवार भी पैदल चलने को मजबूर होता है, ग्रामवासियों के आवागमन की परेशानियों का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं कई वाहन चालकों को अपने ट्रैक्टर ट्रॉली खेत में ले जाने के लिए बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।    ज्ञापन में बताया गया कि, गड्ढेदार सड़क पर पलट कर एक मकान पर गिरे रेत के ट्रक के खिलाफ आवाज उठाने पर  गांव के लोगों को खनन माफियाओं द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। बताया, सड़क पर खड़े होकर माफिया खुलेआम धमकियां देते हैं । बताया कि,कभी भी ग्रामवासियों और खनन माफियाओं में भारी टकराव हो सकता है ।    ग्राम वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से रेत खनन का धंधा बंद करवाने की मांग की । इससे पूर्व में गांव के लोगों ने खनन माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांव के शिव चौक पर प्रदर्शन किया तथा लगातार 2 दिन तक धरना भी दिया था , लेकिन धरने पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था। इस दौरान रेत भरे डंपरों को खनन माफियाओं ने अपने स्टैंड पर पहुंचा दिया था। किसानों ने बताया कि, अब कुछ किसानों की जमीन खरीद कर ठेकेदार गांव से बाहर को रास्ता बना रहे हैं , ग्राम वासी उसका भी विरोध प्रकट कर रहे हैं ।    ज्ञापन देने वालों में विजय त्यागी राशो खान संजय त्यागी विनीत शर्मा अख्तर चौधरी शरीफ गयासुद्दीन हरीश चौधरी प्रकाश चौधरी बबलू चौधरी मुकेश त्यागी जाहिद इकराम मोनू कुमार मुकेश खन्ना चौधरी अजय चौधरी धन्ना सिंह मेहरबान मुकेश कुमार लालला महेश सुरेश प्रदीप बाल्मीकि रमेश चौधरी विनोद कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे तथा बताया कि, रास्ते के लिए किसानों को चेक दिए गए, जो बाउंस हो गये हैं।   ऐसे में पीड़ित किसानों की आवाज सुनी जाए तथा टूटी सडक का निर्माण हो, रेत ढुलाई में लगे वाहनों की गति आबादी व भीड वाले रास्तों पर धीमी रहे, किसानों को दिए गए चेक का भुगतान होने के बाद ही उनकी जमीन में बनाए रास्ते पर वाहनों को चलने दिया जाए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 28, 2024

ओयो व कोयो होटलों को बंद कराने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, दी गई आंदोलन की चेतावनी

बागपत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। बंद‌ करो भई बंद करो, आयो कोयो बंद करो की जोरदार नारेबाजी करते हुए हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच की ओर से बागपत बडौत खेकड़ा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को दिया गया ज्ञापन। इन होटलों में अनैतिक धंधे होने का लगाया आरोप ।    हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच उत्तर प्रदेश द्वारा जिले में ओयो और कोयो व अन्य नाम से चल रहे अवैध होटलों पर हो रहे अनैतिक कार्यों के खिलाफ एक ज्ञापन उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण बागपत को सौपा गया । बताया गया कि, जिले मे एकाएक ओयो होटलों की बाढ़ सी आई हुई हैं ,जो अन्य नाम से भी संचालित हैं। इतना ही नहीं ऐसे होटल स्कूल कालेजों के आसपास बना दिए गए हैं ,जिनमे अनैतिक धंधे होते हैं तथा जिनका स्कूल कालेज जाने वाले बच्चो पर दुष्प्रभाव पड़ता है।    ज्ञापन में बताया गया है कि,न ही ये होटल विकास प्राधिकरण के मानको को ध्यान मे रखकर बनाये गए हैं ,जो पूर्णतया अवैध हैं। कहा कि,अगर ऐसे होटलों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती हैं तो, हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच आंदोलन करेगा ।    ज्ञापन देने वालों मे जयकुमार कंडेरा, प्रियंका आर्या, सत्यवीर ठाकुर, कपिल शर्मा, राकेश आर्य, पूजा शर्मा, अशोक शर्मा, दीपक मानव, राजीव राजपूत, राजीव विश्वकर्मा, ललित, पारुल भारद्वाज, शुभम भारद्वाज, मीनाक्षी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

May 28, 2024

तत्परता, सौहार्द और अपराध नियंत्रण के लिए बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन के कार्यकाल का कायल है बागपत

बागपत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों व पदाधिकारियों को बिजनौर के वर्तमान एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा बागपत के पुलिस अधीक्षक के रूप में की गई सेवा, सुरक्षा, सौहार्द के साथ ही अपराध नियंत्रण और ईमानदारी का जलवा , समय समय पर उन्हें सम्मानित करता रहा है।   इसी क्रम में भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के पदाधिकारियों ने बिजनौर जाकर उन्हें सम्मानित किया। वैश्य संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने बिजनौर जाकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मिलकर , उनको उनकी बहादुरी ईमानदारी और सूझबूझ के लिए सम्मानित किया।   डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने बताया, एसपी बिजनौर कार्यालय पर पहुंचकर संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता के साथ मिलकर एसपी नीरज कुमार जादौन को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बिजनौर के एसपी से समाज की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, व्यापारियो को सशस्त्र लाईसेंस देने पर भी बातचीत की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह व्यापारियों का यथोचित सहयोग करेंगे।इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

सर्व समाज खाप चौधरी के बडौत ब्लॉक अध्यक्ष पद पर राममेहर शर्मा की ताजपोशी

बडौत,28 मई 2024  (यूटीएन)। चौधरी चौरासी देशखाप एवं सर्वसमाज खाप चौधरी संगठन के अध्यक्ष पं सुभाष शर्मा के नेतृत्व में बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष व लंबरदार मुखिया पद पर राममेहर शर्मा को किया गया नियुक्त।जनपद और प्रांतीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में समारोह पूर्वक हुआ शपथ ग्रहण एवं कार्यभार ग्रहण।    बडौत क्षेत्र पंचायत सदस्य पं राममेहर शर्मा को बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष पद पर वंशानुगत एवं खाप परंपरा के अनुसार सर्वसम्मति से लंबरदार नियुक्त किया गया।इस अवसर पर चौधरी देशखाप पं सुभाष शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पं राममेहर शर्मा के पूर्वज इस पद पर रहते हुए समाज की सेवा करते रहे। उनके द्वारा ब्राह्मण समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा एवं समाज में एकता स्थापित करने के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य के चलते अब राममेहर शर्मा भी उस जिम्मेदारी को निभाएंगे।   इस अवसर पर सभी थांबा चौधरियों ब्राह्मण संगठनों के जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों सहित ब्लॉक अध्यक्षों लंबरदार एवं मुखियाओं द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पं राममेहर शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा समाज की एकता एवं युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य,समाज में बढ़ते आपराधिक मामलों पर कैसे रोक लगे,आदि मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये । मंच संचालन कर्ता बिल्लू शास्त्री रहे ।    समारोह में पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, महंत महामंडलेश्वर बालैनी पं घनश्याम शर्मा ,चौ बावली नीतिश शर्मा,चौ ओमकार दत्त शर्मा,सपा के प्रदेश सचिव राजपाल शरू जागोस,ब्राह्मण महासभा महेंद्र दत्त शर्मा महंत पंचमुखी संदीप शास्त्री,कृष्णा शर्मा विनीत शर्मा,लोकेश् वत्स,योगेश्वर प्रधान, रमेश सभासद,महेंद्र गौड किरठल,दीपक चिरंजी,राकेश शर्मा जिलाध्यक्ष,शिक्षक नेता पंकज शर्मा,आशीष प्रधान खेड़की, विजयपाल शर्मा,श्रद्धानंद शर्मा, मा नरेंद्र शर्मा बरवाला,मुकेश नांगल,प्रदेश सचिव लोकेश वत्स,   विक्रम प्रधान,चौ कृष्ण कुमार,चौ बिजरोल शिव कुमार शर्मा,चौधरी बामडोली हरिओम शर्मा,चौ छपरौली अनिल शर्मा,पट्टी मेहर जाट समाज चौ बृजपाल सिंह,एड राधेश्याम शर्मा, चौ ऋषिपाल शर्मा बिराल,जगदीश शर्मा,प्रदेश सचिव रविंद्र भारद्वाज, राजपाल शर्मा वात्सायन,दिनेश शर्मा संस्कृति स्कूल, राधेश्याम दरोगा, मां रामकिशोर शर्मा,वीरेंद्र शर्मा शिकोहपुर राधेश्याम बिजली, अनिल शर्मा, प्रमोद शर्मा बेगमाबाद गढ़ी , देवदत्त जागोस आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एकता, सहयोग व शिक्षा पर बल दिया तथा दुर्व्यसनों से मुक्त रहकर गौ, गंगा गायत्री की संस्कृति से जीवन को धन्य बनाने का आह्वान किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

भीषण गर्मी में लोग बिजली - पानी की समस्या से हो रहे परेशान - प्रदीप चौधरी

पिंजौर, 26 मई 2024  (यूटीएन)। विधानसभा में इन दिनों लोगों को कम वोल्टेज की बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है और बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके चलते लोगों को पेयजल समस्या भी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में गर्मी के मौसम में लोग बिजली और पानी दोनों की समस्या झेल रहे हैं।   इस संबंध में सोमवार को विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि लगातार मल्लाह, जबरोट,, भोज राजपुरा, गोलपुरा और घाटीवाला, दून और रायतन के साथ ही पिंजौर और कालका शहर के अलावा विधानसभा में कई स्थानों पर लोग भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या से जुझ रहे हैं।   विधायक ने कहा कि मोरनी में जंगलो की आग से कई गांवों में पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन खराब हो गई हैं। विधायक ने बताया कि बिजली के आने का पता है और न जाने का, कभी-कभी तो पूरी रात बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को बैठे-बैठे ही निकालनी पड़ती है।   बिजली और पेयजल की खराब आपूर्ति व कुप्रबंधन व्यवस्था का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। ऐसे में मवेशियों के लिए भी पानी की व्यवस्था नही हो पा रही है। शहरों में ती पहले से ही पानी की समस्या बनी हुई हैं। वहीं खासकर गांवों में भी लोग पेयजल को लेकर परेशान हो रहे हैं। मोरनी के दुर्गम क्षेत्र में समस्या बहुत ज्यादा गंभीर हैं।   अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। जलापूर्ति के समय बिजली गुल हो जाने से लोगों को बिजली संकट के साथ पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई कॉलोनियों में रात के समय कम वोल्टेज आने की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में बिजली के उपकरण तक नहीं चल पा रहे है। ऐसे में लोगों को रात के समय छतों में गुजारनी पड़ रही है।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 27, 2024

सूबेदार महक सिंह की शोकसभा में शामिल हुए भाजपा व रालोद नेताओं सहित विधायक व मंत्री

बड़ौत,27 मई 2024  (यूटीएन)। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर के दादा रिटायर्ड सूबेदार महक सिंह की शोकसभा में रालोद के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तथा राज्यमंत्री केपी मलिक ने दी श्रद्धांजलि व देश सीमाओं की रक्षा के लिए उनके योगदान को प्रेरक बताया।     इस अवसर पर शोक सभा में शामिल लोगों ने सूबेदार महक सिंह के देश प्रेम तथा युवाओं को हमेशा अच्छी प्रेरणा देते रहने की प्रशंसा की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ चन्द्रमोहन, एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजकुमार सागंवान, विधायक डॉ अजय कुमार, पूर्व मंत्री चौधरी सहाब सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र सतवई, जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जसवीर सोलंकी, डॉ नीरज कौशिक, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, राकेश जैन, व्यापारी नेता मुदित जैन,सत्यव्रत आर्य विक्रम राणा,   सुधीर मान,राजेश चौहान राजीव तोमर, एड संदीप शर्मा, सचिन मलिक, सचिन शर्मा, विनोद पांचाल, मनोज कटारिया, सत्यबीर सिंह बड़का, दीपक भारती, श्रवण भारद्वाज, संजय शर्मा, रालोद के प्रदेश प्रवक्ता विश्वास चौधरी, बसंत तोमर, राजेन्द्र चौधरी, यशपाल चौधरी, डॉ वरुण तोमर के अलावा भाजपा व रालोद के नेतागण व कार्यकर्ताओं सहित समाजसेवी भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 27, 2024

गुरु गोरक्षनाथ जयंती महोत्सव, ईर्ष्यालु व मंदबुद्धि लोगों द्वारा गुरु की छवि को धूमिल करने की साजिश: उपाध्याय

छपरौली,27 मई 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव ककौर कला में उपाध्याय समाज के नेतृत्व में मनाया गया श्री गुरु गोरक्षनाथ महापर्व।इस दौरान उपाध्याय समाज, गोस्वामी, वैष्णव-बैरागी समुदाय सहित विभिन्न जातियों के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने महापर्व समारोह में सम्मिलित होकर नाथ सम्प्रदाय व गुरू गोरक्षनाथ के जीवन पर प्रकाश डाला। समारोह में मुख्य अतिथि अशोक कुमार उपाध्याय को पगड़ी बाँधकर सम्मानित किया गया।   एक्सल टेक कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट कंपनी के सीईओ ने मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा ,नाथ सम्प्रदाय के आराध्य गुरु गोरक्षनाथ की जो छवि दर्शायी गयी, वह नाथ सम्प्रदाय को बदनाम करने की साजिश है। गुरु गोरक्षनाथ ने वसुधैव कुटुंबकम् के सद्भाव को प्रदर्शित किया है। गुरु गोरक्षनाथ महापर्व के प्रेरक तथा समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा कि, कुछ ईर्ष्यालु व मंदबुद्धि लोगों द्वारा उनके जीवन चरित्र को काल्पनिक कहानियों की तरह दर्शाया गया। वह योग की कायाकल्प से भी आगे की अवस्था तक पहुँचे। दार्शनिक ओशो रजनीश, योग गुरु बाबा रामदेव सहित अन्य अन्तराष्ट्रीय विचारकों ने गुरु गोरक्ष नाथ के योग साधना की चर्चा कर महत्व स्वीकार किया है।   इस मौके पर एड रविकुमार स्वामी, विजेन्द्र गोस्वामी,चौ योगेन्द्र सरोहा, डॉ कोकिल, मा रवि कुमार उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, बैरागी जितेन्द्र कुमार बली, हवलदार चंदकीराम कश्यप आदि ने सम्बोधित किया तथा वक्ताओं ने चोरबाजारी, तस्करी आदि के लिए प्रयोग किये जाने वाले गोरख धंधा शब्द पर आपत्ति करते हुए इसे प्रतिबंधित करने की आवाज उठाने की मांग की।अध्यक्षता विनोद भारद्वाज और संचालन चौधरी अमित कुमार हुड्डा ने किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

May 27, 2024

स्था मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ऊपरी मंजिल में भीषण आग , मरीज, प्रबंधन और स्टाफ की सूझबूझ से मरीज सुरक्षित

बडौत, 27 मई 2024  (यूटीएन)। नगर के आस्था मल्टीस्पेशलिटीढ हॉस्पिटल में लगी भीषण आग  जररूर। आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी का बना माहौल।प्रबंधन और स्टाफ की सूझबूझ से आनन फानन में मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट। दूसरी ओर आग बुझाने में कम पड़ रही है फायर बिग्रेड की गाड़ियां। फिलहाल मरीजों को सुरक्षित निकाल कर अन्य अस्पताल में भेजा गया है‌   जनपद के सबसे बड़ा अस्पताल आस्था मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में मध्यरात्रि के बाद करीब 4.25 पर अचानक आग लग गई और एकाएक विकराल रूप धारण कर लिया। शुक्र है कि, उठते धुंए और आग का यह मंजर अस्पताल की ऊपरी मंजिल में होने के चलते प्रबंधन और स्टाफ को मरीजों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। एहतराम के तौर पर सावधानी बरतते हुए अपने संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए तत्काल फायर स्टेशन को भी सूचना दे दी गई तथा जब तक आग नीचे की मंजिल को अपनी चपेट में लेती, तब तक उसे पूरी तरह खाली भी कर दिया गया था, वरना अस्पताल में बच्चों की नर्सरी केयर की भी व्यवस्था है।    फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई गाडियां आग बुझाने के लिए लगी हैं तथा कोई जनहानि की सूचना भी नहीं है। आग लगने के कारणों सहित आग से हुए नुकसान का आकलन भी अभी तक नही हो सका है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 27, 2024

आचार संहिता हटने का इंतजार, जिला पंचायत द्वारा आएगी विकास कार्यों से बहार

बागपत,27 मई 2024  (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव हेतु लगी आचार संहिता हटाए जाने के साथ ही जिला पंचायत करीब पांच करोड़ रुपये से वार्डों में विकास कार्य कराएगी।इसके लिए कार्य योजना भी लगभग तैयार बताई गई है। इस धनराशि से सड़क, गलियों व पानी निकासी के लिए नालों के कार्य होंगे, साथ ही अन्य स्वीकृत कार्य भी कराए जाएंगे।    बता दें कि, जिला पंचायत को लोकसभा चुनाव से पहले एक साल में करीब 15 करोड़ से ज्यादा का बजट मिला था, जिसे बैठक न होने के कारण खर्च नहीं किया जा सका था । बाद में लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बैठक कराई गई और उसमें विकास कार्य स्वीकृत कराकर उनकी निविदा जारी की गई।   इसके बावजूद भी दस करोड़ से कम के कार्य ही शुरू कराए जा सके थे।समझा जाता है कि ,अब जिला पंचायत के पास करीब पांच करोड़ रुपये बाकी रह गए हैं। इस बजट को विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए योजना बनाई गई है।    जिला पंचायत अध्यक्ष के करीबी सूत्र बताते हैं कि, इसबार उन कार्यों को शामिल किया गया है, जिनको जिला पंचायत के सदस्यों ने पहले दिया हुआ था और वह पहली कार्य योजना में शामिल नहीं हो सके थे। इसके अलावा कोई अन्य कार्य की जरूरत पड़ेगी ,तो उनको भी शामिल किया जाएगा।   इनमें सड़क, गलियां, नालियां, लाइट आदि कार्य शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही विकास कार्य शुरू कराने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 27, 2024