Other

अमीनगर सराय में नैतिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर का हुआ भव्य समापन

बागपत, 01 जून 2024  (यूटीएन)। जनपद बागपत के अमीनगर सराय कस्बे में भारतीय जैन महासंघ की निग्रंन्थ जैन पाठशाला के अन्तर्गत 22 मई से चल रहे दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन नैतिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में भारतीय जैन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष जैन, राष्ट्रीय महामंत्री अखिलेश जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष धार्मिक प्रकोष्ठ प्रदीप जैन ने मुख्य अतिथि व उत्तर प्रदेश महामंत्री अमित जैन, उत्तर प्रदेश मंत्री राजा जैन व अतुल जैन ने अतिथि के रूप में शिरकत की। अतिशा, आगम, पूर्वी, निती, अक्षया, अपेक्षा व उन्नति को परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।   आराध्या, अरनव, हर्ष, देवेश, लक्ष्य, स्वस्तिका, सागर, अदिती, अनन्त, सिद्धार्थ, पारस, अनवी, पीहू व अनाया को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। भव्य सुमेरू पर्वत बनाने के लिए अवनी, अतिशा, निती, देवेश, स्वस्तिका व पीहू को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। आकर्षक तीन लोक का प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए आराध्या, पूर्वी, आगम, अर्नव, लक्ष्य, सागर, अक्षया, अनन्त व उन्नति को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। छहढ़ाला परीक्षा की 26 महिलाओं में से 22 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।   छहढाला परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अंजली, कमलेश, शिल्पी, कमलेश, मीनू, गुंजन, रूचि, राजबाला, पूनम, प्रिया,  शिल्पी, लक्ष्मी, एकता, संगीता, रेनू, राजेश्वरी, उमंग, उषा व सुनीता को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। उपस्थित भारतीय जैन महासंघ के पदाधिकारियों ने नैतिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर के सफल आयोजन के लिए निग्रंन्थ पाठशाला की संचालिका व छहढाला की अध्यापिका ब्रहमचारिणी अनीता दीदी, निग्रंन्थ पाठशाला की अध्यापिका सरोज व अन्नू, अध्यक्ष संदीप जैन,   जिलामंत्री मनोज जैन, महामंत्री विकास जैन, उपाध्यक्ष अंकुर जैन, कोषाध्यक्ष अशीष जैन, प्रचार मंत्री कार्तिक जैन, ज्योतिषाचार्य अभिषेक जैन, शिविर ससंयोजक पारस जैन, मनी जैन, अमित जैन, मनोज जैन, अंकित जैन, शुभम जैन, ऋषभ जैन, प्रिंस, पंकज, विकास, अंकुर, वासु, डब्बर, भव्य जैन की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, वासु जैन, पारस जैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Jun 1, 2024

मतगणना में जुटे स्टाफ को गर्मी से बचाने की कवायद

खेकड़ा, 01 जून 2024  (यूटीएन)। कस्बे के एलसीपी कालेज में मतगणना के दिन गर्मी के प्रकोप से कर्मियों से लेकर मीडिया कर्मियों को बचाने की व्यवस्था होगी।इस संबंध में जिलाधिकारी के शुक्रवार को जरूरी निर्देश दिए।   बागपत लोकसभा के लिए दूसरे चरण में 26 मई को मतदान हुआ था। इसकी ईवीएम मशीनें खेकड़ा के एलसीपी कालेज में बने स्ट्रांग रूम में कडी सुरक्षा में बंद हैं। चार जून को मतगणना होगी। ऐसे में भीषण गर्मी से बचने के लिए कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मियों को भरपूर पेयजल, कूलर आदि की जरूरत रहेगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। सम्बन्धित अधिकारियों को तमाम नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।    उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मजबूत बेरीकेटिंग के साथ अन्य तैयारी करने,मतगणना में प्रतिभाग करने वालो के लिए गर्मी से बचाव के इंतजाम दूरस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा भी मौजूद रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 1, 2024

विश्व सुंदरी कांटेस्ट के बदले सर्वगुण संपन्न नारियों का करें चयन,समारोह में मिले सम्मान: रवि शास्त्री

बडौत,01 जून 2024  (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा 6 जून से चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में होने वाले योग एवं चरित्र निर्माण के आवासीय शिविर के लिए हिमालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट लोयन मलकपुर में छात्राओं को प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया।    सभा मंत्री रवि शास्त्री ने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा ,संस्कारित बेटियां ही समाज का दर्पण होती हैं। आज विश्व सुंदरी प्रतियोगिताओं की बजाय सर्वगुण संपन्न नारियों की प्रतियोगिताएं होनी चाहिएं ,जिससे समाज के हर क्षेत्र में अच्छा बनने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिले। त्याग ,सेवा, बड़ों का सम्मान, शालीनता आदि गुणों से युक्त नारी ही समाज को वैचारिक रूप से स्वस्थ कर सकती हैं।कहा कि, अंग प्रदर्शन का चलन बंद होना चाहिए। नारी का स्थान समाज में ऊंचा है। गुण संपन्न नारियां ही वीरों तथा वीरांगनाओं को जन्म देती हैं ,जिनसे राष्ट्र मजबूत बनता है।    शिविर के विषय में विस्तार से बताया गया कि, चरित्र निर्माण के साथ ही बेटियों को जूडो कराटे, योगासन, आत्मरक्षा के अभ्यासों को सिखाया जाएगा। इस अवसर पर प्रबंधक विपिन राणा, आदेश राणा, प्राचार्य कुलदीप तोमर, मनीष गोयल, पूजा गुप्ता, चंचल शर्मा, विधि चौधरी आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 1, 2024

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, 31 मई 2024  (यूटीएन)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में आज आई.टी,ओ, स्थिति शहीदी पार्क के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के कारण पैदा हुए दिल्ली में पानी संकट को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और अरविंद केजरीवाल एवं जलमंत्री सुश्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की। धारा 144 लगी होने के कारण वीरेन्द्र सचदेवा एवं लगभग 100 कार्यकर्ताओं को आई.पी. स्टेट थाने ले गई जहां से उन्हे कुछ देर बाद चेतावनी दे कर छोड़ दिया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का जल संकट प्राकृतिक नही है यह अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं अक्रमणयता से उत्पन्न हुआ है और  इस बात को दिल्ली की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आज अगर एक-एक बूंद पानी के लिए तड़प रही है तो उसके इकलौते जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं।     वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 2014 के बाद हरियाणा सरकार द्वारा सीएलसी का निर्माण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य पानी की बर्बादी को रोकना था और पानी एक कैनल के माध्यम से होते हुए लोगों तक पहुंचे और उस वक्त मुनक नहर से 1049 क्यूसेक पानी हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली को दिया गया।   दिल्ली सरकार द्वारा फिर उसे बवाना, हैदरपुर, द्वारका अलग अलग चैनल की तरफ डाइवर्ट किया जाता था और यही से शुरू हुआ भ्रष्टाचार का खेल। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1 मई से 29 मई तक प्रतिदिन 1049 क्यूसेक पानी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को दिया है। जलमंत्री सुश्री आतिशी कोर्ट जाने की बात कह रही है लेकिन यह पहली बार नहीं है जब पानी की कमी को लेकर दिल्ली सरकार कोर्ट जाएगी।    केजरीवाल सरकार इससे पहले भी 2021 में कोर्ट जा चुकी है जहां कोर्ट द्वारा फटकार लगाते हुए कहा गया कि पानी दिल्ली सरकार को पूरा मिल रहा है लेकिन केजरीवाल सरकार सिर्फ पानी की बर्बादी को रोकने मे असफल रही है। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का  53% पानी सप्लाई के दौरान चोरी हो जाता है या बर्बाद हो जाता है। अगर उस पूरे पानी को बर्बाद होने से रोक लिया जाता तो ही दिल्ली वालों को काफी पानी मिलेगा।   सचदेवा ने आप विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि टैंकर के माध्यम से आम आदमी पार्टी के विधायक पानी को बेचते हैं और पानी चोरी कर अपनी जेबे भरते हैं। मंच का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि वजीराबाद बैराज में पानी स्टोर किया जाता है पर उसमें 94% सिर्फ गाद होती है। 10 साल से वहाँ से गाद नही निकाली गई है। अगर वहाँ पूरी स्टोरेज हो पाती तो दिल्ली की आधी आबादी को पानी मिल सकता था लेकिन केजरीवाल सरकार ने ऐसा नहीं किया।    उन्होंने कहा कि अब तो जल बोर्ड के अधिकारी भी कह रहे हैं कि जल बोर्ड में घोटाला हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए जो व्यक्ति दिल्ली को पानी नहीं दे सकता है उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। 2 दिन बाद वैसे भी केजरीवाल अपने होम टाऊन जाने वाले है। इसलिए अब केजरीवाल को कुछ करने की जरूरत नहीं है। बांसुरी स्वराज ने कहा कि इस झुलसती हुई गर्मी में दिल्ली पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है और यह पूरे का पूरा पानी का संकट सिर्फ केजरीवाल द्वारा बनाया गया है।  वह दिल्ली जल बोर्ड जो 2013 में 600 करोड़ रुपए के मुनाफे में था आज 73000 करोड़ रुपए के घाटे में है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इस बात का जवाब देना चाहिए क्योंकि यह इतनी निकम्मी सरकार है जो सिर्फ प्रचार और प्रचार के अलावा भ्रष्टाचार में लिप्त रहती है और पानी की किल्लत कराकर प्रोत्साहन देना चाहती है टैंकर माफियाओं को।   यह तानाशाही नहीं चलेगी और भाजपा का एक एक कार्यकर्ता तब तक लड़ता रहेगा जब तक केजरीवाल इसका जवाब नहीं दे देते। आज अगर मार्च महीने में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर जल वितरण एक्शन प्लान पर काम किया होता तो शायद आज दिल्ली बूंद बूंद पानी के लिए नहीं तड़पती। प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर पानी संकट सिर्फ केजरीवाल की नाकामी और भ्रष्टाचार का प्रमाण है। जेल के अंदर से पानी की चिंता दिखाने वाले केजरीवाल लोगों को गुमराह करने के लिए वह चिट्ठी तक लिखा करते थे लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह पानी की संकट का समाधान करने की जगह वे चुनाव प्रचार में निकल गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं दिल्ली की जनता उनके इस छलावे में नहीं आने वाली है क्योंकि दिल्ली के अंदर गर्मियों में हमेशा जल संकट का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पिछले 10 सालों से केजरीवाल सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

May 31, 2024

जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार

नई दिल्ली, 31 मई 2024  (यूटीएन)। जल संकट से जूझ रही दिल्ली के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। शुक्रवार को दाखिल की गई याचिका में केजरीवाल सरकार ने अपील की है कि कोर्ट हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए एक्स्ट्रा पानी देने के लिए निर्देश दे। दिल्ली सरकार ने कहा है कि गर्मी की वजह से शहर में पानी की मांग काफी बढ़ गई है और पड़ोसी राज्यों को एक महीने के लिए और ज्यादा पानी देने का निर्देश दिया जाना चाहिए।   राजधानी में पानी की बहुत ज्यादा कमी है और जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा से अपील की है कि वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपनी सरकारों से एक महीने के लिए पानी देने के लिए कहे।   *केजरीवाल ने लिखा- इस वक्त राजनीति न करें* केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है। जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमें भी कमी कर दी गई है। यानी सप्लाई कम हो गई है। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।   इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। यदि बीजेपी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दे तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं, लेकिन हम सब मिलकर।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) | 

admin

May 31, 2024

साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ, हरियाणा में भी बीजेपी बिल्कुल साफ: पवन कुमारी शर्मा

पिंजौर,31 मई 2024  (यूटीएन)। महिला कांग्रेस प्रदेश की महासचिव एवं प्रसिद्ध समाजसेवी पवन कुमारी शर्मा ने बीजेपी पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि अभी तक हुए 6 चरणों के लोकसभा चुनाव में जनता की बीजेपी सरकार के विरुद्ध नाराजगी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ और हरियाणा में भी बीजेपी बिल्कुल साफ। कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार अल्पमत में आ चुकी है मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देकर मध्यावधि चुनाव करवाने चाहिए।   उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों से खुद उसकी पार्टी के विधायक कार्यकर्ता तक भी दुखी हैं। यदि आज ही विधानसभा के चुनाव होते हैं तो हरियाणा में बीजेपी का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा। कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि गत 25 मई को हुए लोकसभा के चुनाव में हरियाणा में लोगों ने बीजेपी के विरुद्ध मतदान किया है जैसे रुझान लोगों में देखने को मिल रहे हैं उससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में बीजेपी की लोकसभा की एक भी सीट नहीं आने वाली।    पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश सहित देश की जनता कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से बहुत दुखी है पिछले कई दिनों से पिंजौर, कालका क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती के कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।   लेकिन सरकार ने बिजली संकट को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि बिजली का कट कब लग जाए यह किसी को पता नहीं और बिजली कितने घंटे के बाद आएगी यह भी खुद बिजली कर्मचारी और अधिकारी भी बता पाने की स्थिति में नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती का प्रभाव सीधे पीने के पानी की सप्लाई पर भी पड़ता है। बिजली जाने के बाद ट्यूबवेल नहीं चल पाते जिससे पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। विशेष कर कालका, पिंजौर और दून, रायतन के क्षेत्र के गांवो में बिजली का इतना बुरा हाल है कि लोगो में भीषण गर्मी में बिजली और पानी के संकट को लेकर हाहाकार मची हुई है।   पवन कुमारी शर्मा ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में लोगों द्वारा भाजपा के सभी प्रत्याशियों को नकार दिया है। अब वह विधानसभा चुनावों की का इंतजार कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा प्रदेश के लोग भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देंगे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 31, 2024

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पिंजौर, 31 मई 2024  (यूटीएन)। पिंजौर के अरबन पॉलीक्लिनिक विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्था की दंतक सर्जन डॉक्टर सुनीता मंगल ने जागरूक अभियान चलाकर संस्था में आए मरीजों को तम्बाकू से होने वाले रोग जैसे कि मुंह का कैंसर और दूसरे नुकसान बारे जानकारी दी।   इसके साथ ही नशे से दूरी बनाने के लिए लोगों से अपील की। डॉक्टर सुनीता मंगल ने लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने और इसको छोड़ने को लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि तंबाकू गंभीर बीमारी का कारण बनता है और एक दिन लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है।   इसलिए तंबाकू का सेवन जितनी जल्दी हो छोड़ दें। यदि लोग तंबाकू का सेवन करना छोड़ देते हैं तो पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी। खैनी, पान और गुटखा खाकर लोग जहां तहां थूकते हैं, इससे गंदगी फैलती है। दूसरी तरफ बीड़ी सिगरेट आदि पीकर धुआं छोड़ते रहते हैं। इससे भी पर्यावरण का नुकसान होता है।   अगर लोग इन चीजों को छोड़ देंगे तो पर्यावरण की सुरक्षा खुद ही हो जाएगी। इसके साथ ही सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को भी धूम्रपान, या दूसरे तम्बाकू उत्पादों से दूर रहने बारे भी सचेत किया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 31, 2024

गृह मंत्रालय में हुई बड़ी बैठक, वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा से मुक्त हुई एनएसजी तो सीआरपीएफ को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली, 31 मई 2024  (यूटीएन)। देश में अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नया खाका खींचा जा रहा है। इस बाबत बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक में एक अहम बैठक हुई। कई घंटे तक चली इस बैठक में सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल सिंह, एनएसजी के डीजी नलिन प्रभात और आईबी से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, संसद की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप 'पीडीजी' को हटाए जाने के बाद अब वीवीआईपी सुरक्षा घेरे में बड़ा बदलाव किया जाएगा।   जो नई व्यवस्था तैयार हो रही है, उसमें एनएसजी को वीआईपी सुरक्षा से पूरी तरह हटा लिया जाएगा। एनएसजी की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट, स्पेशल रेंजर ग्रुप (एसआरजी) की ड्यूटी, पूरी तरह से सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी इकाई को सौंप दी जाएगी। सूत्रों ने बताया, गृह मंत्रालय में हुई बैठक में कई बातों पर विचार हुआ है। सीआरपीएफ के अलावा दूसरे ऐसे केंद्रीय बल, जो वीआईपी सुरक्षा में तैनात हैं, उन्हें लेकर भी एक संयुक्त पॉलिसी तैयार करने पर चर्चा हुई है। अभी तक वीआईपी सुरक्षा में ज्यादातर एनएसजी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व आईटीबीपी के जवान तैनात रहते हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का दायित्व 'एसपीजी' के कंधों पर है। एसपीजी में अधिकांश जवान, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से आते हैं।   पांच वर्ष पहले कई अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप 'एसपीजी' के पास थी, उनकी सुरक्षा भी सीआरपीएफ को सौंपी गई थी। अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) से वीआईपी सुरक्षा की जिम्मेदारी वापस ली जा रही है। अब सीआरपीएफ के पीडीजी दस्ते का दायरा बढ़ाया जा सकता है। वजह, संसद की ड्यूटी से अब पीडीजी को मुक्त कर दिया गया है। एनएसजी की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट, स्पेशल रेंजर ग्रुप (एसआरजी) की ड्यूटी, पूरी तरह से सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी इकाई को सौंप दी जाएगी।   एनएसजी को उसके मूल काम यानी आतंकवाद विरोधी और अपहरण रोधी अभियानों का विशिष्ट दायित्व सौंपा जाएगा। एनएसजी अपने मूल चार्टर और उच्च जोखिम वाले वीआईपी की सुरक्षा के कार्य पर ध्यान केंद्रित करेगी। अमित शाह द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद इस प्रपोजल पर विचार शुरू हुआ था कि एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो को वीवीआईपी सुरक्षा से मुक्त कर दिया जाए। जिन वीवीआईपी की सुरक्षा, एनएसजी को सौंपी गई थी, उसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया जाए।   पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप की ट्रेनिंग एवं उपकरणों पर बहुत पैसा खर्च हुआ है। पीडीजी एक स्पेशल फोर्स रही है। ऐसे में अब इस फोर्स को क्या जिम्मेदारी दी जाए। यह तय हुआ कि पीडीजी को वीआईपी सुरक्षा में तैनात किया जाए। सीआरपीएफ के पास, तो पहले से ही अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा के लिए एक खास विंग है। इस प्रस्ताव के साथ ही कई वर्षों से फाइलों में चल रहा 'एनएसजी' का मसला भी आगे बढ़ गया। इस बाबत कई माह पहले एक अहम बैठक हो चुकी है। उसमें आईबी चीफ, सीआरपीएफ डीजी और एनएसजी डीजी मौजूद रहे थे।   सूत्रों के अनुसार, नॉर्थ ब्लॉक में हुई बैठक में इस बात पर चर्चा हुई है कि एनएसजी सुरक्षा प्राप्त लोगों की हिफाजत का काम अब सीआरपीएफ को सौंप दिया जाए। पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद, बसपा प्रमुख मायावती, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के पास एनएसजी सुरक्षा है।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

May 31, 2024

टैक्सी की अवैध वसूली व अभद्रता को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने डीएम के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत, 31 मई 2024  (यूटीएन)। बीजेपी सरकार द्वारा अवैध टैक्सी स्टैंड को बंद कराए जाने के प्रशासन को  सख्त निर्देश दिए गए हैं वहीं दूसरी ओर अवैध टैक्सी स्टैंड का धंधा स्टैंड  का धंधा जोरों पर चल रहा है और आए दिन टैक्सी सवारी तथा टैक्सी ड्राइवर से टैक्सी स्टैंड वाले वसूली के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं.   पीलीभीत के बीसलपुर बारह पत्थर पर टैक्सी स्टैंड के नाम से ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष के ड्राइवर से टैक्सी स्टैंड के नाम से दीपक गंगवार v do अज्ञात द्वारा रंगदारी मांगी गई ड्राइवर द्वारा मालिक से बात कराने पर दीपक द्वारा अभद्रता भाषा प्रयोग किया गया।    एक विशेष जाति व विशेष पद को गाली दी गई जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहा है उसी से आहत होकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बीसलपुर तहसील प्रभारी अरविंद अवस्थी ने समेत दर्जनों पदाधिकारियों के साथ डीएम के नाम बीसलपुर एडीएम को कार्यवाही हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया.   बही गाड़ी मालिक सत्यवीर मिश्र  ने अवैध वसूली व अभद्रता से आहत होकर पीलीभीत एसपी को एक शिकायती पत्र भेजकर कानूनी कार्यवाही की मांग की .   पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |    

admin

May 31, 2024

गर्मी का प्रकोपभीषण गर्मी में रेल पटरियां फैलने का खतरा ,सेमिनार आयोजित कर दिया प्रशिक्षण

खेकड़ा,31 मई 2024  (यूटीएन)। भीषण गर्मी के चलते रेल पटरियों के फैलने के खतरे को देखते हुए रेल विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। गुरुवार को खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर सेमिनार आयोजित कर सुरक्षा के पहलुओं के प्रमुख बिन्दुओं का प्रशिक्षण दिया गया। पूरे देश में गर्मी कहर ढा रही है। आलम यह है कि, बागपत समेत दिल्ली एनसीआर का तापमान 45-48 और 50 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू रहा है। आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर ओर भी ज्यादा तीखे होने की आशंका है।    भीषण गर्मी में जहां लोग बेहाल हैं, वहीं रेलवे अधिकारियों की चिंता भी बढ़ गई है। अत्यधिक तापमान में रेल पटरियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है, ऐसी हालत में तेज रफ्तार से भागने वाली ट्रेनों के हादसे का शिकार होने का खतरा है। हालात को देखते हुए गुरुवार को रेल पथ निरीक्षक विभाग की ओर से खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों की सेमिनार आयोजित की गई, इसमें प्रशिक्षण देते हुए क्षेत्रीय अभियंता शामली वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि, दिन और रात में अतिरिक्त पेट्रेालिंग करें। हर किमी पर पटरियों की फिटनेस पर नजर रखें। सभी गर्डर पुलों और मोड़ पर विशेष निगरानी रखें। कही कोई बदलाव लगता है तो तुरंत लाल कपडा बांधकर सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल सूचित करें।    बताया कि, सामान्य दिनों में भी रेलवे ट्रैक की निगरानी यानि अनुरक्षण के लिए गश्ती दल तैनात रहता है, लेकिन कड़ाके की ठंड हो या भीषण गर्मी में इसकी निगरानी बेहद जरूरी हो जाती है। अधिक सर्दी में लोहे की पटरियां सिकुड़ जाती हैं, वहीं तेज गर्मी में तापमान बढ़ने से पटरियां फैल जाती हैं, दोनों ही स्थिति सुरक्षित परिचालन में बड़ा खतरा है। इसे लेकर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। सेमिनार में पीडब्ल्यूआई हेमसिंह मीणा, मोहित कुमार के अलावा टेकमेन अजय कुमार, इंद्रपाल, गौरव कुमार, अमित कुमार, हरेन्द्र, नरेन्द्र, रविन्द्र आदि शामिल हुए।   *पेट्रोलिंग स्टाफ भी गर्मी में बेहाल*   दिन और रात में पेट्रोलिंग करने वाले रेलकर्मियों की हालत भी खराब बनी हुई है। भीषण गर्मी में तेज धूप, लू के थपेड़ों के बीच कर्मचारी ट्रैक पर चलते हैं, हालांकि इन्हें रेलवे से जूते एवं अन्य उपकरण दिए जाते हैं, लेकिन गर्मी की तपिश इतनी ज्यादा है कि, पटरियों पर चलने में कर्मचारियों का दम फूलने लगता है।   रात में भी पेट्रोलिंग पर जो स्टाफ जाता है, उसे उमस महसूस होती है। अपने सेक्शन में करीब 10-12 किमी पैदल चलकर रेलकर्मी रेल पथ की जांच करते हैं। प्रशिक्षण में अधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 31, 2024