Other

टीकरी की नगर पंचायत व कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण, नगर पंचायत की कार्य प्रणाली मिली खराब

दोघट, 07 जून 2024  (यूटीएन)। निकटवृति कस्बा टीकरी की नगर पंचायत व कान्हा गौशाला का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया औचक निरीक्षण। हुई खामियां उजागर। कार्यपालिका मिली असंतोषजनक, जताई नाराजगी।    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय टीकरी का निरीक्षण किया जिसमें ज्यादातर रिकॉर्ड अव्यवस्थित तरीके से मिले। उपस्थिति पंजिका में ईओ जयवीर कुमार द्वारा कर्मचारियों का कोई भी सत्यापन नहीं किया जा रहा था और ना ही उपस्थिति पंजिका में की तिथि की भी किसी कर्मचारी की उपस्थित‌ व अनुपस्थिति दर्ज नहीं थी। उन्होंने उपस्थिति पंजिका की स्थिति को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया और कार्य प्रणाली को असंतोषजनक देखते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सुधार करने के निर्देश दिए।    इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पंचायत टीकरी की कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया ,जिसमें गोवंश तो हैं, लेकिन गौशाला में गोवंशों का कोई भी रिकार्ड व्यवस्थित तरीके से नहीं मिला। कार्य के प्रति इतनी लापरवाही होने पर जिलाधिकारी ने जांच करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तीन माह पूर्व ही संचालित की गई पानी की टंकी खराब स्थिति में मिली, जिसे सही नहीं कराया गया तथा न‌‌ ही उसकी कोई रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।   गर्मी की स्थिति को देखते हुए और इतनी लापरवाही अधिकारी के द्वारा करने पर उन्होंने एडीएम को नगर पंचायत टीकरी की कार्य प्रणाली की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि, गोवंश और नगर के व्यक्ति सुरक्षित रहने चाहिए उन्हें सरकार की मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए । अधिकारी अगर कार्य को लापरवाही से करेंगे, तो जनता को उसका लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि, हमारा मुख्य उद्देश्य व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना है और मूलभूत  सुविधाओं से जोड़ना है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 7, 2024

जिलाधिकारी द्वारा सीएचसी टीकरी का औचक निरीक्षण, गैर हाज़िर डाक्टरों व कर्मियों का रोका एक दिन का वेतन

बागपत,  07 जून 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा परिसर में गंदगी का आलम देख जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी। वहीं भ्रमण पंजिका में भी रिकॉर्ड मेंटेन नहीं मिला।    सीएचसी टीकरी बडे संघर्षों के बाद स्वीकृत और फिर शुरू हुई थी, लेकिन वहां तैनात चिकित्सकों व कर्मियों की औचक निरीक्षण में असलियत सामने आई। औचक निरीक्षण में गंदगी व गैरहाजिरी तो मिली ही, लेकिन ओपीडी रजिस्टर नहीं मिला । पूछने पर पता चला कि, उसे डॉ इमरान अपने साथ लेकर गए हैं, जिलाधिकारी ने इसे घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के साथ ही घोर अनियमितता को प्रदर्शित  होना बताया।    इस दौरान मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौके पर लैब टेक्नीशियन व वार्ड बाय मौके पर जरूर मिले, लेकिन शेष कर्मचारी  अनुपस्थित मिले, जिसपर अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मचारियों का उन्होंने 1 दिन का वेतन रोका और उन सबकी विभागीय कार्यवाही की संस्तुति कर दी। जिलाधिकारी ने कहा,स्वास्थ्य सेवा के प्रति चिकित्सकों की यह लापरवाही है, ऐसे में जो पर्यवेक्षण अधिकारी हैं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी का भी दायित्व तय किया जाएगा कि, उनके द्वारा किस तरह का पर्यवेक्षक किया जा रहा है, कि 2 बजे से पहले ही चिकित्सक चिकित्सालय छोड़कर चले गए ।    इस दौरान केंद्र पर तैनात डॉ नीतू व डॉ बंसल अनुपस्थित मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तीन चिकित्सक तैनात हैं । रिकॉर्ड अपूर्ण मिलने पर रखरखाव ठीक ना मिलने की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की । बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 6 वर्ष पूर्व ही बना है ,लेकिन रखरखाव ठीक नहीं किया जा रहा है, टाइल्स टूट रही हैं, गंदगी बनी हुई है, जिलाधिकारी ने इसमें सुधार करने के भी निर्देश दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 7, 2024

युवाओं की शारीरिक व मानसिक उन्नति के लिए योग एवं चरित्र निर्माण शिविर शुरू

बडौत,07 जून 2024  (यूटीएन)। नगर के कोताना रोड स्थित जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल बडोत में आर्यवीर योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर का भव्य उद्घाटन बागपत लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद व विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध डॉ सत्यपाल सिंह ने किया। इस दौरान डॉ सत्यपाल सिंह एवं बडौत मेडिसिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मनीष तोमर, सांसदपत्नी अलका तोमर ने यज्ञ एवं ध्वजारोहण किया ।      आवासीय शिविर के मुख्य अतिथि व निवर्तमान सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि, आज का युवा नशे की तरफ अग्रसर होता जा रहा है। युवाओं को नशे की लत से बचना चाहिए। उन्होंने युवा छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि, युवा पीढ़ी संस्कृतियों को पहचानें। उन्हें विश्वास है कि,जो युवा ,आर्य वीर शिविर में जाएगा ,वह हमेशा बुद्धिमान बनेगा। कहा कि माता-पिता जैसे चाहे वैसे ही बच्चे का निर्माण कर सकते हैं।      निवर्तमान सांसद ने कहा कि, सुबह सवेरे छात्र-छात्राएं शिविर में शारीरिक उन्नति के लिए जूडो कराटे, योग , व्यायाम,आसान ,प्राणायाम, लाठी चालन,भाला फेंक आदि करते हुए अपनी दिनचर्या में शामिल करें। कहा कि, शिविर के माध्यम से सामाजिक उन्नति के लिए सेवाभाव ,आपसी सहयोग ,अनुशासन एवं बुराइयों को दूर करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने का काम करें।    इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ,योग शिविर के संचालक व जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री,भाजपा नेता एड दीपक शर्मा पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रमेन्द्र तोमर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता एड राधेश्याम शर्मा प्रधानाचार्य रामपाल तोमर के अलावा शिविर के छात्र-छात्राओं सहित दूरदराज से आए बुजुर्गों के अलावा काफी संख्या ने भाग लिया तथा शिविर के उद्देश्यों को युवा पीढ़ी के हित में बताया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

Jun 7, 2024

नगीना से चंद्रशेखर उर्फ रावण की जीत पर भीम आर्मी द्वारा जश्न, बताया गरीबों व युवाओं की उम्मीदें होंगी पूरी

बड़ौत,07 जून 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के गांव बिराल में ग्रामीणों द्वारा चंद्रशेखर आजाद के लोकसभा क्षेत्र नगीना से सांसद निर्वाचित होने की खुशी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय  वाल्मीकि नवयुवक संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा की गई तथा कहा गया कि, चंद्रशेखर दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर उभरे  हैं तथा युवा पीढ़ी के लिए गर्व की बात है।    जिला प्रचारक रविंद्र कुमार मिस्त्री ने बताया कि  चंद्रशेखर आजाद ने संघर्षों के बल पर बडी जीत हासिल की है तथा दलित समाज को हर क्षेत्र में विकास व युवाओं के मार्गदर्शन की उनसे बहुत उम्मीद है । बैठक में सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि, चंद्रशेखर आजाद एक गरीब परिवार से आते हैं तथा अब संसद में दलितों की आवाज बुलंद करेंगे ।    भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार एवं अनिल कुमार ने आजाद को निर्वाचित होने की हार्दिक बधाई दी एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर यासीन इस्लाम, देशपाल अनिल मनोज कपिल परवेज सिद्दीकी ,इस्लामू साबिर ट्रेलर, इरफान, मोहित, नरेंद्र कश्यप ऋषिपाल आर्यन जैंथ सतीश पीपीपीआरजेपी सरदार ऊर्फ परवीन, राजीव सतनाम सचिन सुनील रोहित मा सुधीर कुमार राजकुमार,मा संजीव सुरेंद्र सिंह सतीश प्रजापत, दीपक, शिवम बाल्मीकि सतेंदर आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 7, 2024

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जुटेंगे दुनियाभर के नेता

नई दिल्ली, 07 जून 2024 (यूटीएन)। कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते के आखिर में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। साल 2014 की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के नेता जुटेंगे। इनमें श्रीलंका, नेपाल, मॉरिशस आदि के राष्ट्र प्रमुख शामिल हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भी स्वीकार कर लिया है।   *श्रीलंका के राष्ट्रपति होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल*   श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को बुधवार को लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए की जीत की बधाई दी। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि 'इस जीत से पता चलता है कि भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तरक्की और समृद्धि में विश्वास जताया है। सबसे करीबी पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका की सरकार भारत के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करने की तरफ देख रही है।   श्रीलंकाई राष्ट्रपति के मीडिया विभाग ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति विक्रमासिंघे को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया, जिसे राष्ट्रपति विक्रमासिंघे ने स्वीकार कर लिया।   *नेपाली पीएम प्रचंड भी हो सकते हैं शामिल*   नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। नेपाल के विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की दिल्ली यात्रा का कार्यक्रम बनाने में व्यस्त है, जहां वे प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हालांकि मंत्रालय ने बताया कि अभी तक दौरे की पुष्टि होनी बाकी है। जैसे ही तारीख तय हो जाएगी तो औपचारिक एलान कर दिया जाएगा।    नेपाल के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को फोन करके पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई भी दी थी। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत भी हुई। साल 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के नेताओं को आमंत्रित किया  गया था, तो नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री सुशीला कोइराला भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।    *इन नेताओं को भी किया गया आमंत्रित*   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी तक दोनों नेताओं के भारत दौरे की पुष्टि नहीं हुई है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 7, 2024

मोक्ष कल्याणक के मौके पर श्री शांतिनाथ भगवान की निकाली गई भव्य पालकी यात्रा

बडौत,06 जून 2024  (यूटीएन)। शांतिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर, कैनाल रोड स्थित  शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। इस मौके पर  शांतिनाथ भगवान की शांति धारा का सौभाग्य विकास जैन खाद वालों, सुभाष जैन लोहड्डे वालों और सचिन जैन बर्तन वालों को प्राप्त हुआ ।          मोक्ष कल्याणक पर्व के लिए सुबह 8 बजे पीत वस्त्रधारी जैन श्रद्धालुओं ने शांतिनाथ भगवान की भव्य पालकी यात्रा निकाली। पालकी को ले जाने का सौभाग्य सुभाष जैन, अमित जैन ,अनिल जैन और राजकुमार जैन लोहड्डे वालों को प्राप्त हुआ । चवर ढुराने का सौभाग्य सचिन जैन बर्तन वाले और दीपक जैन ककडीपुर वालों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कुबेर का सौभाग्य अनिल जैन राजदूत और नवीन जैन पद्मावती को मिला।    पालकी यात्रा शांतिनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर, गांधी रोड ,अतिथि भवन ,नेहरू मूर्ति, महावीर मार्ग ,अजीतनाथ मंदिर होते हुए वापिस  शांतिनाथ मंदिर पहुंची, जहां पर पांडूशिला पर भगवान का अभिषेक किया गया ।रास्ते में जगह-जगह अनेक धार्मिक संस्थाओं और जैन श्रद्धालुओं के द्वारा प्रभावना का वितरण किया गया और भगवान की आरती की गई। यात्रा में धार्मिक बैंड धुन बजाते हुए चल रहे थे । साथ ही जैन श्रद्धालु शांतिनाथ भगवान का जयकारा लगाते चल रहे थे।   पालकी यात्रा में शांतिनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री विवेक जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, शरद जैन नवीन बब्बल, राजकुमार जैन, प्रवीण जैन, सचिन जैन आदि उपस्थित थे।   *तीन मुनिराज चातुर्मास करेंगे धर्मनगरी में : वरदान जैन*   मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि इस वर्ष 2024 हेतु आचार्य विमर्श सागर जी महाराज के संघ के तीन मुनिराजों का नगर के  अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंडी में चातुर्मास वर्षा योग होना सुनिश्चित हुआ है। यह घोषणा आचार्य  तिजारा प्रवास मे की। सूचना मिलते ही बड़ौत नगर के जैन श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई।   संवाददाता, आशीष चंद्रमौलि। 

Ujjwal Times News

Jun 6, 2024

पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प

बिनौली,06 जून 2024  (यूटीएन)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल, विभाग और अस्पताल के डाक्टर भी पौधारोपण करते दिखाई दिए तथा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति हर किसी को संवेदनशील होते हुए पौधारोपण को प्राथमिकता का आह्वान किया गया।    जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही स्कूल परिसर में कंजी, पापडी, कचनार, पीपल आदि के पौधे लगाए।    स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य ने कहा कि, दिनोंदिन बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधारोपण ही है। हमें पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर, डा सुनील आर्य, अश्वनी तोमर, सचिन तोमर, चन्द्रवीर सिवाच, कपिल तोमर, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।    उधर सीएचसी परिसर में अधीक्षक डा अमित गुप्ता ने सहयोगी चिकित्सकों के साथ पौधारोपण किया। इसके अलावा बुढेडा के नेहरु स्मारक इंटर कालेज, जय पारस पब्लिक स्कूल, मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ, तेडा के आर्य विद्यालय इंटर कालेज, बामनौली के श्री जवाहर इंटर कालेज में भी पौधारोपण किया गया।   संवाददाता, मनोज कलीना ।

admin

Jun 6, 2024

जिलाधिकारी ने आम और आंवला के पौधों का रोपण कर पर्यावरण की रक्षा रक्षा का किया आह्वान

बागपत,06 जून 2024  (यूटीएन)। विश्व पर्यावरण के अवसर पर जिलाधिकारी, कैम्प कार्यालय में क्षेत्रीय वन अधिकारी, बागपत एवं बड़ौत द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आम एवं आँवला के पौधों का रोपण किया गया।    इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनों एवं जनपदवासियों से पर्यावरण हितैषी जीवन पद्धति अपनाने का आह्वान किया। उन्होने याद दिलाया कि, पर्यावरण नजर अंदाज कर हम अपना जीवन सही रूप से व्यतीत नहीं कर सकते।   उनके द्वारा बताया गया कि, सभी के द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये, जिससे गर्मी से बचा जा सकता है। उनके द्वारा बताया कि पेड़ लगाने से वातावरण हरा भरा होगा पक्षियों को छाया मिलेगी तथा सभी लोगों को भी छाया मिलेगी।    अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु अनुरोध किया तथा जिलाधिकारी,  द्वारा पक्षियों तथा पशुओ हेतु गर्मियों में पानी रखने हेतु जनपद वासियों से अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न ,एक दूसरे को खिलाए लड्डू

खेकड़ा,06 जून 2024  (यूटीएन)। कस्बे के रालोद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जीत का जश्न मनाया तथा एक दूसरे को लड्डू खिलाए। इसके साथ ही उन्होने जयंत चौधरी के केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने की कामना की।   रालोद का लोकसभा चुनाव शतप्रतिशत सफल और कार्यकर्ताओं में नवीन उत्साह का संचार करने वाला रहा है। रालोद के डा राजकुमार सांगवान बागपत से और चंदन चौहान बिजनौर से सांसद चुने गए हैं। बुधवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने इस पर खुशी जताई।   एक दूसरे को लड्डू खिलाए। रालोद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह सभासद ने कहा कि, यह ऐतिहासिक जीत है।कहा, रालोद मुखिया जयंत चौधरी केन्द्र मेंं केबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं। इससे सभी रालोद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं में धर्म सिंह, नीरज धामा, सोनू चौहान, रामकुमार धामा आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

आंधी से आम बागानों को लाखों का नुकसान, 30 प्रतिशत गिर गया कच्चा आम

चांदीनगर, 06 जून 2024  (यूटीएन)। रटौल क्षेत्र में आंधी के चलते कच्चे आम गिरने से बागान मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। इससे आम उत्पादन पर भी असर पडेगा।   गर्मी के चलते जहां लोग बेहाल हैं, वही बीती रात्रि आयी तेज आंधी के चलते रटौल के आम बागानों में कच्चा आम गिरने से बागान मालिकों को नुकसान हुआ है। आम बागान मालिक हबीब खान, उमर फरीदी ने बताया कि, मौसम की मार के चलते पहले ही आम बागानो मे फसल कम आयी थी।   वहीं बारिश और प्रदूषण ने भी आम बागानो पर असर डाला था। अब आंधी के चलते 30 प्रतिशत कच्चा आम टूटकर गिर गया। जिससे आम बागान मालिको को नुकसान पहुंचा है। इससे इस बार उत्पादन पर असर पडेगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 6, 2024