Other

दो लोगों की मौत व लगातार हादसों के बाद जागा एनएचएआई, बहुत दिनों से खुदे गड्ढे को भरवाया

बालैनी, 06 जून 2024  (यूटीएन)। मेरठ-बागपत हाइवे पर टोल प्लाजा के समीप खुदे गड्ढे की वजह से दो लोगों की मौत के बाद ही जाग पाया एनएचआई। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में गड्ढे को कराया गया बंद।   बालैनी टोल प्लाजा के समीप पिछले करीब 20 दिन से एक गड्ढा खुदा हुआ पड़ा था ,जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे थे। 10 दिन पहले इसी गड्ढे की वजह से बाइक सवार बालैनी निवासी अखिलेश की मौत ही गई थी और रविवार की सुबह बिजली विभाग में टीजी टू के पद पर तैनात मेरठ निवासी योगेश भटनागर की भी इसी गड्ढे पर टकराने की वजह से मौत हो गई थी।    लगातार हो रहे हादसों के बाद भी एनएचआई चेन की नींद सो रहा था, लेकिन मीडिया में इस गड्ढे की वजह से दो लोगों की मौत की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद एनएचआई नींद से जागा और सोमवार को एकाएक गड्ढे को ठीक कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ,अगर एनएचआई पहले से ही इस गड्ढे को ठीक करा देता ,तो ये हादसे होने से बच सकते थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

Jun 6, 2024

मतगणना स्थल पर भीषण गर्मी से बचाव हेतु डीएम के निर्देश पर बना शीतल हवादार कमरा

खेकड़ा,06 जून 2024  (यूटीएन)। कस्बे में एलसीपी कालेज के मतगणना स्थल पर सोमवार को कोल्ड रूम बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसमें शीतल हवा के साथ ही जरूरी उपचार की व्यवस्था भी की है।   मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी विभाग सोमवार को दिन भर तैयारी में जुटे रहे। प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते मतदान में जुटे कर्मियों की मौत की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सीएमओ कार्यालय ने मतगणना स्थल पर कोल्ड रूम तैयार किया है।सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, कोल्ड रूम को एसी की शीतल हवा के अलावा ओआरएस घोल, बर्फ की पट्टी समेत आवश्यक औषधियों से पूर्ण किया गया है।   इतना ही नहीं उसमें चिकित्सकों की पूरी टीम दिन भर तैनात रहेगी।मतगणना के दौरान किसी कार्यरत कर्मी को हीट के कारण परेशानी होने पर रूम में उपचार दिया जाएगा। तैयार किए गये कोल्ड रूम का आज सीएमओ डा महावीर सिंह ने भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा,एलसीपी कालेज के संचालक मुकेश जैन भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस : हरियाली कायम रखने की जिम्मेवारी हमारी, लोगों से की गयी अपील

पिंजौर, 06 जून 2024 (यूटीएन)। राइजिंग दिवा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पिंजौर के अरबन पॉलीक्लिनिक अस्पताल में पर्यावरण दिवस मनाया गया स्टॉप के सभी सदस्यों को पौधा देखकर और अस्पताल के प्रांगण में पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने की शुरुआत की फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए अध्यक्ष प्रियंका राठौर कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण पृथ्वी प्रदूषित हो रही है तथा निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है।   ऐसे में जरूरी है कि पेड़-पौधों तथा पशु-पक्षियों की रक्षा की जाए यही हमारा अगली पीढ़ी को तोहफा होगा। डॉ राजीव भारद्वाज जानकारी देते हुए बताया पॉलिथीन व कांच की बोतल के विषात्मक प्रभाव पर चर्चा कि इनके रिसाइकिल में भारी ऊर्जा खर्च होती है। सलाहकार अमिता शर्मा, इवेंट मैनेजर सुरुचि चावला, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा उन्होंने कहा कि विश्व के 10 प्रतिशत देश जो विकसित हैं वह 90 प्रतिशत पर्यावरण प्रदूषण के जिम्मेदार है।   यही नहीं इनके कल कारखाने भी कार्बन उत्सर्जन की मात्रा प्रभावी रूप से कम करने को तैयार नहीं होते, उनका प्रयास है कि शेष विश्व जो अविकसित अथवा विकासशील है पर्यावरण विश्व के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है, लेकिन इसको लेकर कोई जागरूक नहीं है। पर्यावरण से सबसे अधिक खतरा शहरों को है।   बड़े कारखाने पर्यावरण को बहुत अधिक प्रभावित करते है। इस विषय पर गंभीरता से ¨चतन करने की जरूरत है। इस दौरान डॉ राजीव भारद्वाज,अध्यक्ष प्रियंका राठौर, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, इवेंट मैनेजर सुरुचि चावला, सलाहकार अमिता शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे ।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

Ujjwal Times News

Jun 6, 2024

भावी शिक्षकों के लिए भी उपयोगी रहेगा चरित्र निर्माण एवं योग शिविर, संतानों की सुरक्षा का भी अचूक अस्त्र:रवि शास्त्री

बडौत,06 जून 2024  (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा 6 जून से नगर के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के लिए हिमालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट लोयन मलकपुर में भावी शिक्षक बीएड की छात्राओं को सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि, आर्य वीर वीरांगना प्रशिक्षण शिविर संतानों की सुरक्षा का अचूक संबल है। माता बच्चों की प्रथम गुरु होती है। वह जैसा चाहें वैसे ही बच्चे का निर्माण कर सकती हैं।    बताया कि, युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक एवं आत्मिक विकास हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बालकों व बालिकाओं की शारीरिक उन्नति के लिए योग,व्यायाम , आसान, प्राणायाम, जूडो कराटे, लाठी, भाला, नान चाकू, शूटिंग के साथ ही आत्मिक उन्नति, बौद्धिक ज्ञान, नैतिक शिक्षा, सुसंस्कार एवं सामाजिक उन्नति के लिए सेवा भाव, आपसी सहयोग, अनुशासन एवं बुराइयों को दूर करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।   भावी शिक्षकों सहित समाज सुधार के उद्देश्य की भी सफलता का माध्यम है। इस अवसर पर प्रबंधक विपिन राणा, पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल त्यागी, कपिल आर्य, प्राचार्य कुलदीप तोमर, बरखा चौधरी, चंचल शर्मा, पूजा गुप्ता, जुना, प्रधानाचार्य रामपाल तोमर आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

आबकारी विभाग ने शीरे से भरा टेंकर पकड़ा ,तीन अभियुक्तों समेत पुलिस को सोंपा

खेकड़ा, 06 जून 2024  (यूटीएन)। आबकारी विभाग ने दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर एक शीरे से भरा टेंकर अवैध रूप से ले जाते हुए तीन लोगों को पकडकर पुलिस को सोंप दिया। पुलिस ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।   आबकारी निरीक्षण अमर सिंह बोनाल को मुखबिर से सूचना मिली कि ,अवैध रूप से शीरा भरकर ले जाया जा रहा है। उन्होने टीम के साथ उक्त टैंकर को खेकड़ा पाठशाला पुलिस चौकी के पास रोक लिया। उसमें मौजूद तीन लोगों से कागजात मांगे, तो नही मिले।    टेंकर का वजन करीब 317 कुंतल पाया गया। तीनों की पहचान सउद निवासी देवबंद, सहारनपुर, बबलू निवासी छपार मुजफफर नगर और भूरा निवासी शाहपुर मुजफफर नगर के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस ने आकर तीनों को गिरफतारी कर टेंकर को सीज कर दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

निर्माण में देरी, श्रमिक भेजे अलावलपुर, खेकड़ा में रुका रेलवे के अंडरपास का निर्माण

खेकड़ा, 06 जून 2024  (यूटीएन)। मशीनों और श्रमिकों को अलावलपुर के अंडरपास का काम शुरू करने में लगाने से खेकड़ा के अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है, जिससे कस्बे और क्षेत्र के लोगों को फाटक बंद हो जाने के दौरान प्रचंड गर्मी में खुले आसमान के नीचे काफी काफी देर तक खड़े रहना पड़ रहा है, जिसका उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड रहा है।   रेलवे प्रशासन ने वर्ष 2024 की शुरुआत में खेकड़ा के बड़ागांव रेलवे फाटक को अंडरपास में परिवर्तित कराने का कार्य शुरू किया था। टु लाइन के अंडरपास का कार्य तब तेजी के साथ शुरू हुआ था। ठेकेदार ने दो महीने के भीतर ही कंक्रीट, लोहे के सरिया और सीमेंट के आधा दर्जन हाल तैयार करा दिए थे। तीन महीने से अधिक समय तक उन्हें सुखाया गया था। फिर अप्रैल माह में उन्हें आधुनिक तकनीक के जरिए रेलवे ट्रैक के नीचे लगाया भी गया था।    अंडरपास को दोनों और मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क बनाने का कार्य शुरू कराने की तैयारी शुरू हुई, लेकिन सड़क बनने का कार्य शुरू होता, इससे पूर्व ही यहां की सभी मशीनों और श्रमिकों को अलावलपुर के अंडर पास के निर्माण कार्य में लगा दिया गया, जिससे इस अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में लटक गया।   पिछले कुछ दिनों से आसमान से सूर्य आग बरसा रहा है। दोपहर के समय मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों की वजह से बड़ागांव फाटक 15 से 20 मिनट तक बंद रखा जा रहा है, जिससे कस्बे और क्षेत्र के लोगों को इस दौरान खुले आसमान के नीचे प्रचंड गर्मी में वहां खड़े रहना पड़ रहा है,जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड रहा है।   रेल पथ निरीक्षक हेम सिंह मीणा का कहना है कि अलावलपुर के अंडरपास के शुरू होने पर ही इस अंडरपास को शुरू करने का कार्य शुरू कराया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

admin

Jun 6, 2024

अवैध खनन से भडके सांकरौद के ग्रामीण, जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक की शिकायत

खेकड़ा, 06 जून 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के सांकरौद गांव खादर में पोकलेन मशीन से यमुना नदी में किए जा रहे अवैध रेत खनन के विरोध में ग्रामीण एकजुट हो चले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजते हुए अवैध रेत खनन पर रोक लगाये जाने और खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।   ग्राम प्रधान इंद्रजीत का आरोप है कि, गांव खादर में पॉकलेन मशीन से अवैध रूप में यमुना नदी से रेत खनन किया जा रहा है, जिससे यमुना नदी में गहरे गड्ढे बनते जा रहे हैं। 21 मई को इन्हीं गड्ढों में बागपत का युवक डूबकर अकाल मौत का शिकार हो चुका है।   अब लोगों का कहना है कि,इस अवैध खनन से बांध को भी खतरा बन चला है। बताया कि,पिछले वर्ष जैसे सुभानपुर में बांध टूटा था, वैसे ही स्थिति इस बार यहां भी बन गई है। खनन माफिया पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनके ओवरलोड वाहन बांध पर फिलहाल में बनी सड़क को भी क्षतिग्रस्त कर चुके हैं तथा विरोध करने पर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं व भुगत लेने की धमकी दे रहे हैं।    शिकायत के बावजूद बागपत प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होने बागपत में जिलाधिकारी को भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। अब ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजी शिकायत में अवैध खनन पर रोक लगाए जाने और खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों में ग्राम प्रधान इंद्रजीत, देवेन्द्र धामा, ओमबीर, प्रदीप, गौरव, रूपेन्द्र, रविन्द्र आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

गर्मी और लू रही बेअसर, सारथी की रसोई में सेवा को आए बडे लोग व भरपेट भोजन करने वालों की लगी कतारें

बडौत, 06 जून 2024  (यूटीएन)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की 18 वीं रसोई का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा को भोग लगा कर किया गया ।रसोई का उद्घाटन जोहर पब्लिक स्कूल की प्रबन्धक रचना जौहर द्वारा किया गया।    अपने संबोधन में शिक्षाविद रचना जौहर ने कहा कि ,ऐसी रसोई चलती रहनी चाहिए ताकि जरूरतमंद की मदद निस्वार्थ भाव से होती रहे। उन्होंने सारथी की इस मुहिम को समाजसेवा की मिसाल बताया। इस मौके पर जाह्नवी चौधरी ने बताया, इस रसोई के प्रसाद के रूप में, बिना किसी भेदभाव के आम जनों को ,गरीबों को, मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, राहगीरों को एवं अन्य वर्ग के सभी लोगों को ₹5 में भरपेट भोजन कराया जाता है।     राकेश चन्ना,  हर्ष चन्ना, (फैट टाइगर रेस्टोरेंट) ने बताया कि, जितनी उत्सुकता खाने वालों को होती है, उतनी ही उत्सुकता एवं सेवाभाव खिलाने वालों में भी होती है।दीपांशु वर्मा ने भी इस रसोई में आकर सेवा की और बताया, किसी भूखे को भरपेट भोजन कराना ही वास्तव में पुण्य का कार्य है , ₹ 5 में भोजन प्राप्त करने को लोगों की कतारें इस बात को प्रमाणित भी करती हैं।शेखर वर्मा ने बताया, सारथी की रसोई में  लगभग 800 से लगभग 1000 लोग भोजन करते हैं,  सबके साथ ओर सहयोग से ये रसोई निरन्तर ऐसे ही चलती रहे, यही कामना है। सुमित चौधरी ग्रीन रेसोर्ट ने रसोई में की गई सेवा को शुकून देने वाला बताया।   इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन व रसोई की संयोजिका वन्दना गुप्ता,मीता अरोरा , विभु जैन,जाह्नवी चौधरी ,ममता अरोरा,शिवानी जैन,हेमा, जया वाधवा, मीनाक्षी ,रेणु ,विकास गुप्ता,अनिल अरोरा,रजनीश जैन,सुमित ग्रीन रेसोर्ट , नितिंन जैन,मनीष जैन,विपिन सिंघल, अभिषेक जैन, आदित्य भारद्वाज अंकुज खोकर,सचिन खोकर,वरदान जैन,हंसराज गुप्ता,दीपांशु वर्मा,आनन्द जी, अजित जैन, सत्यम जैन ,सत्यम जैन, ध्रुव जैन,आदित्या भारद्वाज, कपिल , अंकुज बदरखा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

साईकिल चलाने से शरीर स्वस्थ व प्रसन्न रहता है और यह हार्ट अटैक, कैंसर, मधुमेह जैसी अनेकों बीमारियों की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान

बागपत, उत्तर प्रदेश, 06 जून 2024  (यूटीएन)। जनपदभर में विश्व साईकिल दिवस पर पर्यावरणविदों, डाक्टरों व साईकिल प्रेमियों सहित अनेकों समाजसेवियों व विभिन्न संस्थाओं ने लोगो को विभिन्न माध्यमों से साईकिल चलाने से होने वाले फायदों से अवगत कराया। जनपद बागपत के प्रमुख समाजसेवी और अग्रवाल मंड़ी टटीरी के निवासी पंकज गुप्ता ने बताया कि साईकिल चलाने से हमारे स्वास्थ्य को बहुत लाभ होता है। साईकिल कसरत का एक प्रमुख स्रोत है। यह एक हल्की सवारी होने के साथ-साथ हमारी शारीरिक गतिविधि को बढ़ाती है।   इसे चलाने के लिए लाईसेंस की जरूरत नही पड़ती है और यह एक सुरक्षित सवारी होती है। इसे बच्चों से लेकर घरेलू महिलाएं और उम्रदराज लोग आसानी से चला लेते है। पंकज गुप्ता ने कहा कि साईकिल हार्ट अटैक, कैंसर, मधुमेह जैसी अनेकों बीमारियों की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान करती है। साईकिल में पेट्रोल व डीजल जैसे ईधनों का इस्तेमाल नही होता जिस कारण यह पर्यावरण के अनुकुल होती है और आवागमन के ईधन चालित वाहनों की तुलना में साइकिल वायु प्रदूषण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।   और पर्यावरण को कोई भी नुकसान नही पहुॅंचाती है। कहा कि बढ़ते प्रदुषण और बढ़ती बीमारियों के प्रति लोग अब जागरूक होने लगे है और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए छोटी मोटी दूरी के लिए साईकिल का इस्तेमाल कर रहे है। पंकज गुप्ता ने कहा कि विश्व साईकिल दिवस साईकिल की विशिष्टता और बहुमुखी प्रतिभा को मान्यता देता है।   कहा कि साईकिल चलाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साईकिल चलाने के लिए अच्छी सड़कों का निर्माण होना भी नितान्त आवश्यक है और इस दिशा में कार्य और भी अधिक तेजी से किया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से स्वस्थ जीवन और हरित भविष्य के लिए साईकिल का प्रयोग करने की बात कही।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Jun 6, 2024

बढ़ती गर्मी में बेजुबान पशु और पक्षियों के खाने-पीने का रखें विशेष ध्यान - बिलासचंद जैन

मेरठ, उत्तर प्रदेश,06 जून 2024  (यूटीएन)। प्रमुख समाजसेवी और पशुप्रेमी बिलासचंद जैन व्यक्तिगत रूप से व विभिन्न सोशल मीड़िया के माध्यमों से लोगों को बढ़ती गर्मी के मध्यनजर बेजुबान पशु और पक्षियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने के प्रति जागरूक कर रहे है। बिलासचंद जैन ने कहा कि पशु पक्षियों में हमारी तरह ही भावनाएं होती है और उनको भी भूख व प्यास लगती है। हमारे आस-पास रहने वाले बेजुबान पशु-पक्षी इंसानों पर ही निर्भर करते है। बेजुबान पशु-पक्षियों के भोजन व पानी की व्यवस्था करना इंसानों की नैतिक जिम्मेदारी है।    बिलासचन्द जैन ने कहा कि गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है ऐसी गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए घरों के बाहर व छतों के ऊपर छायादार स्थानों पर पीने के लिए साफ पानी रखें और यथा सार्म्थय सुबह और शाम इनके खाने की व्यवस्था करें। बिलासचन्द जैन ने कहा कि हो सके तो पानी मिट्टी के बर्तन में ही रखें ऐसा करने से पानी की शीतलता बनी रहती है। ऐसा करने से बहुत से पशु-पक्षियों की जान बचायी जा सकती है। हमारे बीच रहने वाले पशु-पक्षियों को केवल हमारा ही सहारा है। कहा कि पक्षी बहुत ही कोमल और संवेदनशील होते है।   गर्मी का मौसम पक्षियों के लिए बेहद कष्टप्रद होता है। गर्मी में बेजुबान पक्षियों का जीवन बचाकर मानवता धर्म निभाएं। बेजुबान पशु-पक्षी भले ही बोल ना सकते हो लेकिन उनमें भी मनुष्य की तरह दर्द, भावनाएं एवं प्यार होता है। पशु-पक्षी भी खुश और दुखी होते है। पशु-पक्षी भी हर बात को समझते और महसूस करते है। पशु-पक्षियों और पेड़ पोधो से प्रेम करना प्रकृति एवम ईश्वर से प्रेम करने जैसा ही है। हमें कभी भी पशु-पक्षियों को ना तो तंग करना चाहिए और ना ही उनको मारना चाहिए।   पशु-पक्षी भी इंसानों की तरह भगवान के द्वारा बनाये गये जीव है इसलिए हमें उनके साथ अच्छे से रहना चाहिए। हम सभी मिलकर जानवरों की मदद कर सकते हैं और उन्हें एक सुरक्षित और स्वस्थ दुनिया प्रदान कर सकते हैं। बिलासचंद जैन ने बेजुबान पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकारों से भी निवेदन किया कि गर्मी के दिनों में तलाबों-पोखरों आदि में सफाई करायी जाये और उनमें पर्याप्त मात्रा में पानी रखा जाये।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Jun 6, 2024