Other

जर्जर सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार , जनप्रतिनिधियों का कैसे करें आभार!

छपरौली,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र में दर्जनों सड़क जर्जर हालत में होने से उनपर चलने वाले राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि जनप्रतिनिधि इस ओर आंखें मूंदे हुए नजर आ रहे हैं। सरकार व शासन, जहां गांव के लोगों को आवागमन के लिए गांव की सड़कों को चकाचौंध कराने की व्यवस्था कर रहा है, इसके बाद भी क्षेत्र की सड़कों पर ध्यान नहीं दिया जाना चिंता व परेशानी का सबब बन गया है।इस दौरान अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, जिस पर राहगीरों का चलना भी दुश्वार हो गया है।   क्षेत्र के बाछौड- शबगा- जागोस तक जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। कई गावों को जोड़ने वाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही भी लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत अधिकारियों से लेकर नेताओं तक को नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे व उबड़ खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां कर रही है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं, जबाब बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है। जगह-जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है।    ऐसा नहीं है कि, क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की माग जोर शोर से नहीं उठाई हो, लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला शायद कोई नहीं है। तभी तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क कोढ़ में खाज बना हुआ है। शबगा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद पंवार रामपाल ठेकेदार,प्रवीण आर्य, विक्रम सिंह,अंकित,चींकी समोसे वाला, सुनील आर्य, प्रताप आर्य आदि ग्रामीणों ने बताया कि ,इस मार्ग का निर्माण लगभग 15 साल पहले हुआ था ,निर्माण होने के दो साल बाद ही यह मार्ग जर्जर हो चुका था ,जिसमें आज तक भी कोई मरम्मत का कार्य नहीं हुआ । उन्होंने बताया कि, इस मार्ग से काफी संख्या में बाछोड़ गांव से राहगीरों का आवागमन शबगा होता है, जिन्हें काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।   संवाददाता, अमित जैन।

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

जनपद में 15,04757 पौधे लगाने का लक्ष्य, वन पेंशनर वन ट्री अभियान, प्रमुख व प्राचीनतम स्थलों पर भी होगा पौधारोपण

बागपत,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की अहम बैठक में संबंधित अधिकारियों को पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत जनपद बागपत में 1504757 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया तथा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत जनपदवासियों को भावनात्मक रूप से कार्यक्रम से जुडने की प्रेरणा भी दीगई। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को मनोयोग के साथ व्यवस्थित तरीके से वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए व कहा ,जिन विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है,लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण किया जाए। हमें धरती को हरा-भरा बनाना है और पौधों का संरक्षण करना है।   कहा, जनपद स्तर पर बेनिफिशियरी के आधार पर भी वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा तथा वन पेंशनर वन ट्री अभियान जनपद स्तर की मुख्य थीम होगी। इसके तहत प्रत्येक पेंशन धारक को जोड़ा जाएगा व जितनी भी लाभकारी योजनाएं हैं जैसे आयुष्मान योजना, किसान सम्मन निधि, राशन आदि से संबंधित जो भी योजना है उन्हें वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान से जोड़ा जाएगा। वन पेंशन वन ट्री अभियान का नोडल अधिकारी जिला अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव को बनाया है जिसमें जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी को भी इस अभियान में मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया है।    उन्होंने कहा  जनपद बागपत में 1504757 पौधे रोपित किए जाने हैं जिससे धरती को हरा श्रृंगार के रूप में सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, वृक्षारोपण जन अभियान 2024 को जन आंदोलन के रूप में प्रत्येक जनपद में मनाए जाने का कार्य चल रहा है ।जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा उन्होंने कहा जिन विभागों को वन विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसके सापेक्ष वृक्षारोपण करें। उन्होंने मुख्य ,पौधारोपण अभियान 20 जुलाई 2024 को किया जाएगा ,जिसमें उन सभी की जियो टैगिंग की जाए । कोई भी विभाग वृक्षारोपण में अपनी उदासीनता ना दिखाएं, कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें और सभी विभाग अपनी बड़ी दो-दो साइट चयनित अवश्य कर लें।    जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त विभाग  शत प्रतिशत पौध उठान का कार्य कर लें । टूटे व सूखे पौधे न लगाएं, बल्कि उसके स्थान पर दूसरा पौधा स्थापित किया जाए । साथ ही पॉलिथीन युक्त पौधारोपण न किया जाए। पौधारोपण में किसी भी विभाग की प्रगति शून्य नहीं होनी चाहिए। पौधारोपण मे 26 विभागों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया गया ,इनमें ग्राम्य विकास विभाग 658123, वन विभाग 204850. कृषि विभाग 138837, उद्यान विभाग 76000 राजस्व विभाग 52000 पंचायती राज्य विभाग 73000, पर्यावरण विभाग 52000, उच्च शिक्षा 24315 नगर विकास विभाग 25719 शामिल है।वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि स्पेस के अनुसार पौधे लगाए जाएं।   जिलाधिकारी ने कहा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान 2024  को जन आंदोलन के रूप में मनाएं। सभी अधिकारी अपनी अपनी साइट पर पहुंचकर विजिट अवश्य करें, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार जनपद में नगर वन ,नगर वाटिका, नदियों के किनारे एवं अन्य सभी प्रमुख स्थलों पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए । एनसीआर क्षेत्र में वृक्षारोपण से बहुआयामी लाभों को देखते हुए सभी विभाग इस कार्य को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल करें।   बैठक का संचालन प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गया तथा कहा कि,सभी 9 पौध शालाओं में पौध तैयार हो गई है संबंधित विभाग अपने स्टाफ को भेज कर पौध उठान अवश्य करा लें, इसबार पौधशालाओं में 40 प्रजाति की पौध तैयार की गई है और संबंधित विभागों द्वारा अच्छी बड़ी साइट को भी चयनित कर उनमें पौधारोपण किया जाएगा।    और मार्गों पर भी एक जैसे पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ महावीर कुमार डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, निकेत  वर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता विद्युत केपी खान सहित आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

कांवड़ यात्रा में भंडारे की तैयारी सहित ब्राह्मण महासभा ने आगामी कार्यक्रमों के लिए मांगा सक्रिय सहयोग

बागपत,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की एक बैठक में जातीय एकता, संगठन की मजबूती, आपसी भाईचारा तथा आने वाले महीनों में प्रचार प्रसार एवं समाज हित में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक राजपाल शर्मा वात्सायन द्वारा की गई संचालन सुशील शर्मा उपाध्यक्ष द्वारा किया गया.    बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा आने वाले समय में एक पत्रिका का विमोचन, भगवान महादेव कावड़ मेले में योगदान भंडारा ,समाज की एकजुटता,गांव गांव में भ्रमण कार्यक्रम आदि को लेकर विचार व्यक्त किए गए। बैठक में उपस्थित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के उत्तर प्रदेश सचिव इंजी लोकेश वत्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए.   जिसमें ऐसी कोर कमेटी की बैठक का आयोजन सभी जिलों में करने, गांव-गांव तक समाज को एकसूत्र में बांधने तथा जिलों में आए सभी नए अधिकारियों का सहयोग अपने समाज के लिए लेते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ समाज को दिलाने, संस्था के प्रचार प्रसार को देश प्रदेश में बढ़ाने के लिए आग्रह किया।    लव कुश मंदिर बालैनी के महंत अनंत गिरी महाराज द्वारा भी अपना आशीर्वाद देते हुए समाज में सद्भावना बनाए रखने का आह्वान किया। बैठक में योगेश शर्मा मास्टर, मा रवि दत्त शर्मा नगर अध्यक्ष,सुरेंद्र शर्मा मा, देवेंद्र शर्मा बसी, रजनीश शर्मा पुसार, देवदत्त तेडा, मंगल सेन शर्मा सराय, अशोक शर्मा गाधी, ब्रजराज शर्मा गाधी, सुनील शर्मा ललियाना, शिव कुमार शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

ई-पॉस मशीन की दिक्कत से राशन वितरण में परेशानी, उपभोक्ता व डीलर भी चाहते हैं पुरानी व्यवस्था

खेकड़ा,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। राशन वितरण के लिए आपूर्ति विभाग की ई-पॉस मशीन कार्ड धारकों और कोटेदार के लिए समस्या बन गई हैं। नेटवर्क की समस्या राशन वितरण व्यवस्था पर भारी पड़ रही है। कार्ड धारकों को राशन उठाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने प्रशासन से इस समस्या को दूर कराने या फिर पूर्व की भांति राशन वितरण कराने की मांग की है।   कस्बे की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर शुक्रवार को भीड़ रही। वितरण की इस नई व्यवस्था में ई-पॉस मशीन पर फिंगर प्रिंट लगाकर ही राशन खारिज होने से लगातार दूसरे दिन भी राशन वितरण नहींं हो सका। परेशान उपभोक्ता दिन भर परेशान रहे। कोटेदार अनुज शर्मा ने बताया कि, वितरण व्यवस्था में नेटवर्क की समस्या आड़े आ रही है।   कार्ड धारकों को बहुत इंतजार करना पड़ रहा है। इस समस्या को विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। कार्ड धारकों ने प्रशासन से इस समस्या को दूर कराने या फिर पूर्व की भांति राशन वितरण कराने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

बचपन से थी खाकी पहनने की तमन्ना, मेहनत कर बन गई दारोगा...

नालंदा,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। बचपन से थी खाकी पहनने की तमन्ना, मेहनत कर बन गई दारोगा लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ला निवासी पेंटर दिनेश प्रसाद की पुत्री सुमन कुमारी दारोगा परीक्षा में सफल हुई है। सुमन ने बताया कि खाकी बचपन से आकर्षित करती थी। उनका सपना था कि बड़ी होकर वह भी पुलिस पदाधिकारी बने।    इस कारण कड़ी मेहनत से पढ़ाई में लगी रहीं। कई बार असफल भी हुईं। इसके बाद भी प्रयास जारी रहा। इस बार उनका सपना साकार हो गया। दारोगा परीक्षा वह पास कर गईं।  सुमन ने बताया कि लड़कियों को अपनी लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए। सफलता एक दिन में नहीं मिलती। लगातार प्रयास से एक दिन मिल जाती है। दारोगा की तैयारी के लिए उन्होंने ऑनलाइन क्लास किया। सुमन ने सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षक व दोस्तों को दिया।   *परिवार में खुशी* सुमन की सफलता पर परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है। पड़ोसियों ने सुमन को मिठाई खिलाकर उसकी हौसला अफजाई की। उसके पिता पेंटर का काम करते हैं। कम आमदनी में भी वह बेटी को पढ़ाते रहे।   बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

योगी सरकार में पत्रकारों का विशेष सम्मान - धर्मपाल सिंह

पीलीभीत,14 जुलाई  2024 (यूटीएन)। जिले में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पीलीभीत इकाई का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सूबे के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि मेयर बरेली डा. उमेश गौतम ने शिरकत की, कैबिनेट मंत्री, बरेली महापौर डा. उमेश गौतम ने पत्रकारों को गोपनीयता की शपथ ग्रहण दिलाई । कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार में पत्रकारों का सम्मान बढ़ा हैं।कैबिनेट मंत्री ने कहा सरकार निरंतर पत्रकारों के हित में काम कर रही है। वहीं विशिष्ट अतिथि बरेली मेयर डा.उमेश गौतम ने कार्यक्रम में समा बांधते हुए पत्रकारों की बात करते हुए कहा किसी भी विषम परिस्थितियों में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया हैं।   कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह व बरेली के मेयर डा.उमेश गौतम ने विशेषकर बरेली से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार सहारा समय से कुमार विनय , भारत समाचार से दीपक शर्मा,राष्ट्रीय सहारा से अमित नारायण शर्मा, राशिद अली आदि को उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया । कार्यक्रम में जिला सूचना आफिस की बिल्डिंग को लेकर मंत्री धर्म पाल सिंह ने कहा कि सरकार पहली प्राथमिकता विकास की है । पीलीभीत जिले में सूचना विभाग की अपनी जमीन है लेकिन किसी कारण बस बजट आवंटित नहीं हो सका है । सरकार शासन से इस मामले में खास पैरवी की जायेगी और आश्वस्त करता हु कि इसमें प्रभावी पैरवी की जायेगी ।    *इन लोगो ने ली गोपनीयता की शपथ..   शहर के निजी बैकट लॉन में पीलीभीत की गजरौला इकाई, पूरनपुर इकाई, बिलसंडा इकाई, बरखेड़ा इकाई, बीसलपुर इकाई, अमरिया इकाई, समेत जिले की इकाई के पदाधिकारियों समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने गोपनीयता की शपथ ली । कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य साक्षी बने ।   *कार्यक्रम में दिग्गज रहे मौजूद सभी ने दी शुभकामनाएं,..   उधर शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्म पाल सिंह, विशिष्ट अतिथि बरेली महापौर डा. उमेश गौतम, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, पीलीभीत जिले के जिलाध्यक्ष हरि पाल सिंह, जिले के वरिष्ट उपाध्यक्ष अर्जदेव सिंह, उपाध्यक्ष करन सिंह चौहान, संगठन मंत्री, विक्रांत शर्मा,सह संगठन मंत्री महेश कौशल बीसलपुर अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, बिलसंडा अध्यक्ष सुरेश जायसवाल जी, पूरनपुर अध्यक्ष राम करन शर्मा, गजरौला अध्यक्ष सर्वेश शर्मा, अमरिया अध्यक्ष मो. आरिफ, समेत सात इकाई के सभी पदाधिकारी और सदस्य ने शपथ ली ।      *जिला सूचना विभाग की बिल्डिंग का उठा मुद्दा मंत्री बोले जल्द होगा बजट आवंटन*   कार्यक्रम में जिला सूचना विभाग के कार्यालय की बिल्डिंग का मुद्दा गूंजा कैबिनेट मंत्री धर्म पाल सिंह ने कहा कि विभाग की अपनी जमीन है लेकिन बजट किस कारण बस नही आया इसको दिखवाया जायेगा और इस समस्या का समाधान के लिए शासन से बात की जायेगी ।   पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

Ujjwal Times News

Jul 14, 2024

नए भारत को सुस्त रवैया पसंद नहीं, उत्प्रेरक एजेंट बने: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 12 जुलाई  2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस 2022 बैच के उन 181 प्रशिक्षुओं से मिले जिन्हें विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सहायक सचिव के तौर पर शामिल किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए भारत को सुस्त रवैया पसंद नहीं है। इसलिए अधिकारियों को उत्प्रेरक एजेंट के तौर पर काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र प्रथम सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने इसे सफल बनाने में साथ देने का आह्वान भी किया।   पीएम के साथ इस बातचीत के दौरान विभिन्न अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए। वहीं, प्रधानमंत्री ने 2022 में आरंभिक पाठ्यक्रम के दौरान उनके साथ पिछली बातचीत को याद किया। सहायक सचिव पाठ्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए।   उन्होंने कहा कि इसके पीछे का उद्देश्य प्रशासनिक पिरामिड के शीर्ष से नीचे तक युवा अधिकारियों को अनुभव के आधार पर सीखने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आईएएस के रूप में चयन के बाद उन्हें जो सराहना मिली थी, वह अब अतीत की बात हो गई है और अतीत में रहने के बजाय उन्हें भविष्य की ओर बढ़ना चाहिए। जब वे अपनी आंखों के सामने बदलाव होते देखेंगे तो उन्हें संतुष्टि महसूस होगी। साथ ही कहा कि अब यह उनकी पसंद है कि वे सेवा वितरण में स्पीड ब्रेकर बनना चाहते हैं या सुपरफास्ट हाईवे।    *संपूर्णता का दृष्टिकोण अपनाएं* उन्हें सभी नागरिकों को सर्वोत्तम संभव शासन, विनिर्माण की गुणवत्ता और जीवन की गुणवत्ता प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए। लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, पीएम आवास योजना आदि योजनाओं के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा कि इन सभी को इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए संपूर्णता के दृष्टिकोण के साथ काम करना चाहिए। संपूर्णता का दृष्टिकोण सामाजिक न्याय सुनिश्चित करता है और भेदभाव को रोकता है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 12, 2024

छोटे परिवारों से पूरा होगा विकसित भारत का लक्ष्य: जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 12 जुलाई  2024 (यूटीएन)। विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब भारत का हर परिवार स्वस्थ होगा। यह केवल छोटे परिवारों से ही संभव है। इसके लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहीं। नड्डा ने कहा कि महिलाओं को परिवार नियोजन के अधिकारों और अनचाहे गर्भधारण के मामलों को रोकने के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।    मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्भधारण का सही समय और अंतराल विषय पर आयोजित बैठक में नड्डा ने कहा कि केंद्र और राज्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अधिक बोझ वाले राज्यों, जिलों और ब्लॉक तक गर्भनिरोधकों की पहुंच हो। उन्होंने कहा कि वैश्विक आबादी में भारत का पांचवां स्थान है। जनसंख्या दिवस पर हमें जनसंख्या को स्थिर करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करने का संकल्प लेना होगा।   उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को इच्छा और सूचना के बाद जन्म के उद्देश्य के साथ चलाया जाए। सरकार का फोकस युवा, किशोर, महिला, बुजु्र्ग समेत सभी के सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य पर है। इसके लिए सहयोगी रवैये के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। सही समय, जन्म के बीच अंतराल, परिवार का सही आकार और गर्भनिरोधकों को स्वैच्छिक रूप से अपनाने को सशक्त बनाना स्वस्थ और खुशहाल परिवारों के पोषण के लिए महत्वपूर्ण है।    *मिशन परिवार विकास पर की बात* बैठक के दौरान नड्डा ने मिशन परिवार विकास पर भी बात की। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम की सबसे सफल योजना है। इसे शुरुआत में सात राज्यों के 14 बड़े जिलों में लागू किया गया है। बाद में इसे अन्य सभी जिलों और छह पूर्वोत्तर राज्यों में लागू किया जाएगा। उन्होनें योजना के प्रभाव के बारे में बताते हुए राज्यों में गर्भनिरोधकों की पहुंच और मातृ-शिशु दर में आई कमी को लेकर भी चर्चा की। इस योजना से राज्यों में कुल प्रजनन दर टीएफआर में कमी आई।    नड्डा ने कहा कि टीएफआर को स्थिर रखने के लिए लगातार काम करने की जरूरत है। नड्डा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीएफआर स्तर को कम करने के प्रयासों में लापरवाही न बरतने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि राज्यों के इनपुट और एनएफएचएस डाटा के आधार पर उन इलाकों के लिए योजनाएं बनाई जाएं, जहां टीएफआर अच्छा नहीं है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 12, 2024

कैसी होगी 'मोदी बजट' की पहली चाय? कड़वे घूंट में दिखेगा अमृतकाल का विजन!

नई दिल्ली, 12 जुलाई  2024 (यूटीएन)। रूस यात्रा से लौटने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहली बैठक अर्थव्यवस्था के शीर्ष जानकार लोगों के साथ की है। 23 जुलाई को बजट पेश करने से पूर्व हुई इस सबसे महत्वपूर्ण बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी के अलावा राव इंद्रजीत सिंह, मुख्य आर्थिक सलाहकार वीए नागेश्वरन और बैंकिंग क्षेत्र के प्रमुख लोग भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के शीर्ष अर्थशास्त्रियों की बैठक में सबके विचार सुने और कुछ बिंदुओं पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आर्थिक बेहतरी के लिए कड़े कदम उठाने के पक्षधर रहे हैं।   वे लोगों को तात्कालिक लाभ वाली 'मीठी गोली' देने की बजाय दूरगामी बेहतरी के लिए 'कड़वे काढ़े' को बेहतर बताते रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद सत्र की शुरुआत में ही इस बात का संकेत दिया था कि आने वाले बजट में देश के शताब्दी वर्ष तक की उपलब्धियों का खाका खींचा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अपने इस तीसरे कार्यकाल में देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की बात कहते रहे हैं। वे आजादी के शताब्दी वर्ष यानी 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की बात भी करते रहे थे। ऐसे में माना यही जा रहा है कि केंद्र सरकार आज़ादी के 75वें वर्ष में देश को विकसित देश बनाने के लिए बजट में अहम कदमों की घोषणा की जा सकती है।    *क्या होंगे उपाय?* केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए मूलभूत ढांचे में निवेश को अपना मूलमंत्र बना रखा है। रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने और प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में मांग को बनाए रखने के लिए सरकार एक बार फिर मूलभूत ढांचे में निवेश को अपनी प्राथमिकता बनाए रख सकती है। इसके साथ ही विदेशी निवेश और निजी निवेशकों के द्वारा सौर ऊर्जा, वाहनों के निर्माण, मोबाइल उद्योग सहित प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करवा कर वह देश की अर्थव्यवस्था को तेज गति देने की कोशिश कर सकती है। अहम क्षेत्रों में निवेश करने पर औद्योगिक इकाइयों को विशेष छूट दिए जाने का विकल्प भी आजमाया जा सकता है।   *राजनीतिक स्थिति का असर* केंद्र सरकार की राजनीतिक स्थिति पिछली बार की तरह संसद में उतनी मजबूत नहीं रह गई है। अब तक अनुमान यही जताया जा रहा था कि बजट में कठोर कदम उठाने पर उसे सहयोगी दलों का दबाव झेलना पड़ सकता है। अगले डेढ़ साल के बीच भाजपा को छह प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव का सामना भी करना है। लेकिन सरकार से जुड़े सूत्रों का दावा है कि देश की अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए वह कड़े कदम उठाना जारी रखेगी।     वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट निर्माण की प्रक्रिया में अब तक लगभग हर क्षेत्रों के प्रमुख स्टेक होल्डर्स से मुलाकात कर चुकी हैं। कुछ प्रतिनिधियों ने आज की महंगाई के दौर से उपभोक्ताओं के हाथों में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा छोड़ने के उद्देश्य से आयकर सीमा बढाने की मांग की थी। लेकिन जिस तरह सरकार पर आर्थिक दबाव हैं, माना यही जा रहा है कि आयकर में छूट मिलने के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, बजट में गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष योजनाओं में खर्च बढ़ाया जा सकता है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 12, 2024

आठ हाईकोर्ट्स में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश

नई दिल्ली, 12 जुलाई  2024 (यूटीएन)। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने देश के आठ अलग-अलग हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिसों की नियुक्ति की सिफारिश की है। दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, मध्य प्रदेश, केरल मेघालय और मद्रास हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिसों की नियुक्ति की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही चीफ जस्टिसों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा।   सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, और जस्टिस बीआर गवई की कॉलेजियम ने इस प्रस्ताव को पारित किया। जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया। वे अभी दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस हैं। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के नाम का प्रस्ताव रखा गया है। उन्हें वर्तमान चीफ जस्टिस बीआर सारंगी के सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद पर ट्रांसफर किया जाएगा।   वर्तमान समय में दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस गुरमीत सिंह संधावलिया को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट के जज जस्टिस नितिन जामदार को केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस आर श्रीराम को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है। बता दें कि जस्टिस श्रीराम भी बॉम्बे हाईकोर्ट के ही जज हैं। जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस ताशी रबस्तान को मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 12, 2024