Other

ऐतिहासिक, दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही है आम बजट: पुष्कर सिंह धामी

नई दिल्ली, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में आम बजट 2024-25 को लेकर प्रेस वार्ता की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह बजट भारतवासियों की आकांक्षाओं को साकार करेगा व  देश को नई दिशा और गति प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जो बजट सदन के पटल पर रखा है वह ऐतिहासिक, दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही है।    *पैकेज पर जताया पीएम व वित्त मंत्री का आभार* मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखण्ड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष सहायता पैकेज देने की घोषणा करने हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं वित्त मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस विशेष पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य की विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 25,000 ग्रामीण क्षेत्रों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का चरण चार शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी को और मज़बूती मिलेगी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 24, 2024

ये शक्ति देने वाला बजट है: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। बजट में किए गए प्रावधानों पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई और कहा कि यह बजट देश को समृद्धि की ओर लेकर जाएगा और इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'ये शक्ति देने वाला बजट है। ये किसानों-युवाओं को प्रगति की राह पर ले जाना वाला बजट है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये उनकी आर्थिक प्रगति में निरंतरता का बजट है। ये युवाओं को अनगिनत मौके देने वाला बजट है। इस बजट से मिडिल क्लास को नई ताकत मिलेगी। ये जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।' *रोजगार और स्वरोजगार पैदा करना हमारी सरकार की पहचान'*   प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'इस बजट से व्यापारियों, लघु उद्योगों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में उत्पादन पर भी बल है, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है। इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी और गति को भी निरंतरता मिलेगी। रोजगार और स्वरोजगारों को पैदा करना हमारी सरकार की पहचान रही है। आज का बजट इसे और सुदृढ़ करता है।' प्रधानमंत्री के अनुसार, 'इस बजट में सरकार ने एमप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव का एलान किया है। इस योजना के तहत जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली तनख्वाह हमारी सरकार देगी। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर एक करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप की योजना, इसे युवाओं के, गरीब के, मेरे बेटे-बेटी, देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे। उनके लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।'   *'लघु उद्योग देश का केंद्र बना'*    प्रधानमंत्री के अनुसार, 'हमें हर शहर, हर गांव, हर घर आंत्रप्रेन्योर्स बनाने हैं। हमने बिना गारंटी मुद्रा लोन की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख किया गया है। इससे पिछड़े, दलितों, आदिवासियों को लाभ मिलेगा। हम मिलकर देश को औद्योगिक हब बनाएंगे। देश का एमएसएमई सेक्टर देश का केंद्र बना है। छोटे उद्योगों की बड़ी ताकत हमारा अहम कदम है। इस बजट में उनके लिए ईज ऑफ क्रेडिट बढ़ाने का इंतजाम किया गया है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम सब मिलकर भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाएंगे। इस बजट में लघु उद्योगों के लिए ऋण की आसानी बढ़ाने वाली नई योजनाओं का ऐलान किया गया है। विनिर्माण और निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणा की गई है। यह बजट स्टार्टअप, नवप्रवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है।'   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 24, 2024

इनर व्हील क्लब कालका हिल्स की 2024-25 के लिये नई कार्यकारिणी का गठन, संगीता राणा बनी प्रेसिडेंट

कालका, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। इनर व्हील क्लब कालका हिल्स ने एक निजी होटल में नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सर्व सम्मति से 2024 -25 के लिए संगीता राणा को प्रेसिडेंट चुना गया। नव निर्वाचित प्रेसिडेंट संगीता राणा को क्लब की पूर्व प्रेजिडेंट गुलशन गांधी ने कालर पहना कर प्रेसिडेंट का पदभार सोपा तथा अपनी पूरी टीम को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया इसके साथ ही क्लब के नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में वाइस प्रेसिडेंट आरती चंदला, सेक्रेटरी नितिका सेठी, ट्रेजर रीना बिंदल आइसो प्रीति शर्मा, एडिटर सोनम को घोषित किया गया। क्लब की नवनिर्वाचित प्रधान ने अपने संबोधन मैं बताया कि क्लब इस साल महिलाओं को अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक करने के लिए विषेष अभियान चलाएगा ।  क्लब की ओर से कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव के लिए कैम्प लगाए जाएंगे। महिलाओं को स्किल्ड करने के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम शरू किये जायेंगे। इस अवसर पर अंजलि नेगी तथा कृतिका को मुख्य अतिथि द्वारा पिनिंग कर नया सदस्य बनाया व क्लब मे उनका स्वागत किया गया ।इस अवसर पर मौजूद सभी सदस्य जोनल काउंसलर कांता कपूर, जैड सी सी सोनिया गुप्ता, रेखा थापर, मोनिका खोसला तथा वहां उपस्थित मुख्य अतिथि मनवीर कौर गिल का प्रेसिडेंट संगीता राणा ने उपहार देकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब कालका हेरिटेज के प्रधान रो0 नवीन गुप्ता व ऐसेक्युटिव्र सेक्रेटरी रो0 गौरव सेठी विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। क्लब की ओर से सभी अतिथियों का भी फूल देकर स्वागत किया गया । प्रोग्राम के अंत मे क्लब की वाईस प्रेसिडेंट आरती चंदला ने सभी का धन्यवाद किया।  हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

पंचकूला कि नामचर्चा सैक्टर-23 पंचकूला के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मे संपन्न हुई

पंचकूला, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। रविवार आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ब्लॉक पंचकूला, रामगढ़, पिंजौर कालका, मोरनी व ब्लॉक रायपुर रानी सहित सभी ब्लॉको की नामचर्चा अपने अपने ब्लाक के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्रों मे आयोजित कि गई व पंचकूला कि नामचर्चा सैक्टर-23 पंचकूला के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मे संपन्न हुई । नाम चर्चा के उपरांत सभी ब्लॉकों के सेवादारों में अपने-अपने ब्लॉकों में अति जरूरतमंद बच्चों को किताबें का कापियां, कपड़े, जूते,पेन,पेंसिल, ड्राइंग बाक्स सहित व सभी ब्लाकों मे ठंडे मीठे पानी कि छबीले लगाकार राहगीरों कि प्यास बुझाई गई । पंचकूला के सेवादारों ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला मे पानी छबील लगाकर आने जाने वालें लोगों को पानी पिलाया गया । इस मौके पर अनिल इन्सां, उषा पटवारी, मीनू, बलविन्द्र सहित 85 मेंबर व 15 मैंबर भाई बहनें व शाह सतनाम जी ग्रीन एस के सभी सेवादार मौजूद रहे ।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

लोगों ने बताईं समस्याएं 'हरियाणा मांगे हिसाब' के तहत पिंजौर रतनपुर कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित

पिंजौर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। कार्यक्रम के तहत रथपुर कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता मनवीर कौर गिल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। लोगों ने उनको क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मनवीर ने कहा कि हलका कालका में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। आलम यह है कि जनता बिजली, पानी, गलियां, नालियां, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है। गिल ने कहा कि आज के समय में हरियाणा बेरोजगारी में पहले पायदान पर पहुंच गया है। कालका का युवा रोजगार के लिए पड़ोसी राज्य पर निर्भर है। भाजपा ने हरियाणा को पिछड़े राज्यों में सम्मिलित कर दिया है। दस साल से भाजपा केवल भाषणों में ही काम कर रही।   सड़कों की हालत दयनीय है। एचएमटी बंद होने के कगार पर है। रथपुर कॉलोनी निवासी कमलजीत बताया कि कालका शहर में कई बार कम आने का कार्यक्रम हो चुका है परंतु गलियों का हाल आज भी बुरा है बरसाती के दिनों में गलियों में और वही स्थानीय लोगों ने टूटी हुई गलियों का हाल बताया कहा कि कोई भी अधिकारी सुनते नहीं आता हमारी प्रॉब्लम आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है गलियां टूटी होने के कारण बरसाती पानी इकट्ठा हो जाता है तू व्हीलरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है परंतु प्रशासन के आधिकारिक कुंभकरणीय नींद सोए हुए हैं शायद किसी बड़ी आपदा का इंतजार कर रहे हैं इस मौके पर सभी स्थानीय लोगों ने मनवीर को अपनी समस्याओं से अद्भुत करवाया उन्होंने अवशोषण देते हुए कहा कि जल्द ही इसकी और करवाई करवाई जाएगी और संबंधित विभागों से मिल जाएगा।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

सामाजिक दायित्व को निभाते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग शिमला को ट्रैफिक बैरिकेड्स प्रदान किये

पंचकूला, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। विश्वविद्यालय कालूझंडा बद्दी द्वारा शिमला में यातायात को सुचारू बनाने हेतु एवं सामाजिक दायित्व को निभाते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग शिमला को ट्रैफिक बैरिकेड्स प्रदान किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस विभाग की तरफ से डी इस पी संदीप शर्मा व आशीष सामुएल और विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर विवि के IGID विभाग के क्लस्टर हेड.नरेश कुमार ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और संक्षेप मे इक्फ़ाई ग्रुप की जानकारी दी। उन्होंने बताया की इक्फ़ाई विवि विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की स्कॉलरशिपों भी प्रदान करती है। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार, निरंजलि, ऋतू कोटवी, कनिष्क रचित एवं पुलिस विभाग शिमला और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। आखिर में पुलिस विभाग ने विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया और भविष्य मैं भी इसी तरह के सहयोग की कामना की। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

सांसद वरुण चौधरी से मिले विजय बंसल, एचएमटी फैक्ट्री रिवाइव करने और यमुनानगर रेलवे लाइन चलाने की मांग

पिंजौर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी से शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने मुलाकात करके इलाके की समस्याओं से सांसद वरुण को अवगत करवाया। विजय बंसल ने प्रमुख्तः एचएमटी फैक्ट्री को रिवाईव करने और यमुनानगर से चंडीगढ़ रेलवे लाइन मंजूर करवाकर निर्माण करवाने की मांग की। इसके साथ ही विजय बंसल ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी सकारात्मक चर्चा की। सांसद वरुण चौधरी ने विजय बंसल को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान संसद की पटल पर आवाज उठाकर करवाया जाएगा।    विजय बंसल के साथ एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जिला चेयरमैन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल आरटीआई ह्यूमन राइट्स सेल दीपांशु बंसल एडवोकेट, सदरू खान, गुरुप्यरा आदि मौजूद रहे। विजय बंसल ने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2013-14 में यमुनानगर-चंडीगढ़ रेल लाइन वाया नारायणगढ़ सढौरा मंजूर की गई थी लेकिन पिछले बजट के दौरान केंद्र सरकार ने हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा कोई रुचि ना दिखाने के कारण परियोजना को रद्द कर दिया गया था और अब इस मुद्दे को संसद में उठाकर रद्द किए गए प्रोजेक्ट को पुनः आरंभ करवाने का प्रयास करने की मांग बंसल ने वरुण से की।   भारत सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए रेल बजट 2021-22 में हरियाणा प्रदेश के लिए किसी नए रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी नही मिली थी। इसी प्रकार से एच एम टी ट्रेक्टर प्लांट को भाजपा सरकार द्वारा बिना किसी सोच के साथ बंद किया गया था, मशीन टूल्स की हालत भी इसी प्रकार से खस्ता है। विजय बंसल ने डिटेल्ड मांग पत्र इस संदर्भ में सांसद वरुण को सौंपा जिसमें विशेष रूप से एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट को रिवाइव करने को लेकर मांग रखी गई है। विजय बंसल ने कहा कि एचएमटी में किसी नए प्लांट को लाने की बजाए सेब मंडी खोली गई, जिससे आमजन और युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिलने वाला जबकि यहां कोई बड़ा प्लांट लगाकर हजारों युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है। इसी प्रकार से बंसल ने अन्य मुद्दो पर भी चर्चा की।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

पिंजौर के गांव मानकपुर के स्थानीय लोगों ने एक बैठक,नीय समस्याओं के बारे में अवगत करवाया

 पिंजौर,20 जुलाई  2024 (यूटीएन)। खंड पिंजौर के गांव मानकपुर के स्थानीय लोगों ने एक बैठक के माध्यम से हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा को स्थानीय समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ता अंजू दहिया, गुरजीत सिंह, दासगिरी, डिंपल कुमार, काला, शारदा रानी, किरण, बाला, लाभ कौर, घनश्याम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। लोगों ने बताया कि उनके गांव में एक नाला बना हुआ है जो कच्चा है व नाले में हर समय गंदगी का आलम बना रहता है.    इसलिए आने वाले बरसात के मौसम में नाले से उठने वाली बदबू से लोगों का यहां से गुजरना और आसपास रहना दुर्लभ हो जाता है । वहीं लोगों ने कहा कि नाले में गंदा पानी खड़ा होने की वजह से मच्छर और मक्खियों भिन्न-भिन्नाते हैं जिससे कई भयंकर बीमारियां भी फैलने का लोगों में भय बना रहता है । लोगों की मांग है कि उक्त नाले को पक्का करवाया जाए। वहीं लोगों ने बताया कि उनके गांव में कोई भी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से रात के समय में हादसे और चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है।   इसके साथ ही पीने के पानी की समस्या भी लोगों के लिए बड़ी समस्या है क्योंकि यदि पानी आता भी है तो वह सुबह जल्दी आता है जो की सही समय नहीं है और लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी भी प्राप्त नहीं हो रहा है। वहीं पवन कुमारी शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखकर जल्द से जल्द इन्हें हल करवाया जाएगा। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 20, 2024

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023,जनपद गौरवान्वित व हर्षित

बागपत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। अपने प्रशासनिक कौशल, विभागीय तालमेल तथा सरकारी योजनाओं के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन में गजब के समन्वय के साथ ही पीड़ित, वृद्ध और अक्षम के लिए स्वयं ही आगे बढकर सहायता के लिए तत्पर रहने वाले जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सौहार्द, मधुरता और कार्यशैली का हर कोई कायल है। सामाजिक संगठनों को सक्रिय रखने की उनकी मुहिम का आलम यह है कि, गांव से लेकर शहर तक रक्तदान शिविर आयोजित होते रहते हैं।    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उल्लेखनीय सेवाओं के मद्देनजर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा लखनऊ द्वारा संस्था की अध्यक्षा व प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा सामाजिक कार्यों एवं समाजहित कार्यों में व्यापक योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023 से सम्मानित किये जाने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य एवं कुशलता की कामना की गई। सम्मान समारोह लखनऊ राजभवन में आयोजित किया गया ,जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी उपस्थित रहे।   बता दें कि, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की व्यक्तिगत पहल पर ही संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उनकी अध्यक्षता में दिव्यांग व जरूरी प्रमाण पत्र बनाए जाने लगे, सरकारी योजनाओं से जुडने के लिए इसी दौरान शिविर, सहयोग और आवेदन की पूर्ति तक हुई और अब वन पेंशनर वन ट्री का जलवा जनपद मुख्यालय से शुरू होकर ब्लॉक, गांव और पैंशनर को उत्साहित कर रहा है। ऐसे में प्रदेश की राज्यपाल के हाथों जिलाधिकारी को मिला सम्मान जनपद को गौरवान्वित व हर्षित कर रहा है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 18, 2024

निरपुडा के ग्रामीणों की बिजली समस्या का कब होगा निदान, धरने पर बैठे पूछ रहे हैं किसान

बडौत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। दोघट क्षेत्र के गाँव निरपुडा में बिजली समस्या को लेकर किसानों का आंदोलन , अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील हो गया। गाँव के सैकड़ों किसान व युवा आंदोलन से सक्रिय जुड रहे हैं तथा जल्द से जल्द बिजली की समस्याओं के निदान की मांग कर रहे हैं।    जनपद के गाँव निरपुडा स्थित बिजली घर पर 11 हजारी लाइन गांव से बाहर हो, बिजली ट्रांसफार्मर भी आबादी क्षैत्र से बाहर हो। इतना ही नहीं, बिजली आपूर्ति करती जर्जर व खराब हुई मशीनें बदली जाएं। इन तमाम मुद्दों को लेकर कल से शुरू हुए जोरदार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।   वहीं आज आजाद समाज पार्टी के नेता व आगामी जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनने की घोषणा कर चुके आशीष अंबेडकर ने अपनी टीम के साथ समर्थन दिया और कहा,अगर शासन व प्रशाशन के अधिकारी तमाम मांगे नहीं मानते हैं ,तो जल्द ही गाँव निरपुडा के अंदर एक महापंचायत कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।   जनपद बागपत के गाँव निरपुडा स्थित बिजली घर पर 11 हजारी लाइन गांव से बाहर हो व बिजली ट्रांस फार्म आबादी क्षैत्र से बाहर व बिजली आपूर्ति खराब मशीन बदली जाए इन तमाम मुद्दों को विजेन्द्र राणा, ऋषि पाल सिंह ,विकास मास्टर ,चांदबीर सिंह ,ईश्वर सिंह, जवाहर सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 18, 2024