Other

तेंदुए की तलाश में वन विभाग द्वारा शुरू की गश्त, लगाए ट्रिप कैमरे, नहींं मिली सफलता

खेकड़ा,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के सांकरौद गांव जंगल में तेंदुआ दिखाई देने के बाद से वन विभाग के अधिकारी गांव के जंगल में डेरा डाले हुए हैं। वे ट्रिप कैमरे और गश्त के जरिए तेंदुआ की तलाश में जुटे हैं, लेकिन इस सबके बावजूद अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। क्षेत्र के सांकरोद गांव जंगल में दो दिन पहले ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया था। गांव के राहुल धामा समेत तीन युवकों ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद एकाएक वन विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गए।   जिला वन अधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर वन रेंजर अमित कुमार ने टीम के अंकित मलिक आदि के साथ गांव जंगल में डेरा ही जमा लिया व ट्रिप कैमरे लगाए। ग्रामीणों के साथ रातभर जंगल में तेंदुए की तलाश में गश्त की, लेकिन अभी तक तेंदुआ उनकी पकड़ में नहीं आया है। जिला वन अधिकारी का कहना है कि जल्द ही तेंदुए को पकड लिया जाएगा।   *तेंदुए को अफवाह बताने पर ग्रामीणों में रोष*   सांकरौद जंगल में तेंदुआ होने की बात को एक वन अधिकारी द्वारा अफवाह बताने और वीडियो को कहीं अन्य क्षेत्र की बताने पर ग्रामीणों में रोष है। युवा रालोद के जिला उपाध्यक्ष राहुल धामा, समाजसेवी देवेन्द्र धामा आदि का कहना है कि, तेंदुए के कारण ग्रामीण खेतों में नही जा रहे हैं। खुद उन्होने वीडियों बनाई है। ऐसे में वन अधिकारी ग्रामीणों की जान से खिलवाड कर रहे हैं। कहा कि, क्या वे किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उक्त अधिकारी की शिकायत जिलाधिकारी से करने का निर्णय लिया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 18, 2024

सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण में मजदूरी न मिलने पर मजदूर पहुंचे पुलिस चौकी

डिंडोरी/अमरपुर,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)।  सी एम राइज स्कूल भवन निर्माण देवरी अमरपुर में कार्यरत मजदूरों को विगत 2 माह से मजदूरी भुगतान नहीं किया गया हैं। जिससे परेशान मजदूरों ने पुलिस चौकी अमरपुर में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई हैं। आवेदन में उल्लेख किया गया हैं कि ठेकेदार द्वारा 2 माह से मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा हैं। जबकि मजदूरों के बच्चे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। जिनके लिए शैक्षणिक सामग्री कपड़े, जूते आदि नहीं खरीद पा रहे हैं। जिससे बच्चे स्कूल जाना भी बंद कर दिए हैं। ठेकेदार कहीं चला गया हैं, फोन लगाने पर उठा ही नहीं रहा हैं। जिसमें कुछ मजदूर पुलिस चौकी में उपस्थित हुए। चौकी प्रभारी अतुल हरदहा द्वारा भी फोन लगाया गया। परंतु कार्यस्थल पर काम करवाने वाला चिराग नामक व्यक्ति कोई जवाब ही नहीं दिया। आवेदन लेते हुए चौकी प्रभारी द्वारा अगले दिन बुलाया जाकर भुगतान की व्यवस्था करने के आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार ग्राम चौरा निवासी बलराम राजपूत की मिक्सर मशीन का भी एक वर्ष से भुगतान नहीं किया गया हैं।  जिसकी शिकायत भी पुलिस चौकी अमरपुर में दिनांक 26 जून को आवेदन देकर भुगतान कराने का निवेदन किया गया हैं। परंतु वह भी इतने दिनों से भुगतान के लिए आश्वासनों पर चक्कर काट रहा हैं। यह स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब मजदूरी एवं अन्य भुगतान के लिए मजदूर धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम के लिए भी उतर सकते हैं। डिंडोरी संवाददाता:- धरम सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

admin

Jul 18, 2024

सांसद डॉ सांगवान ने डिप्टी सीएम के सामने रखी जिले में डाक्टरों से लेकर स्टाफ की कमी की समस्या, किया आश्वस्त

बागपत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान के प्रयास सफल हुए तो जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में वर्षों से चली आ रही डाक्टरों की कमी, लैब टेक्नीशियन का अभाव, नर्सों के रिक्त पदों पर जल्दी ही नयी तैनाती संभव है।    रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान का मानना है कि, हम सत्तारूढ़ एनडीए के घटक व केंद्र तथा राज्य सरकार में शामिल जरूर हैं, लेकिन जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना कर्तव्य भी है। इसी के मद्देनजर सांसद ने लखनऊ में प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखकर जिले की लचर स्वास्थ्य सेवाओं का खाका पेश किया और बताया कि, जिले में चिकित्सा अधिकारियों से लेकर स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन , एसिस्टेंट व एनेस्थेटिस्ट के पद स्वीकृत जरूर हैं, लेकिन कार्यरत कोई नहीं। इतना ही नहीं ट्रामा विंग के 32 के 32 पद खाली हैं। मेटरनिटी हेतु 100 शैय्या की व्यवस्था जरूर है, पर यहां भी 21 पद स्टाफ नर्स के खाली पड़े हैं।    जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में लिखे पत्र में सांसद डॉ सांगवान ने कहा कि, जिले में 9 सीएचसी क्रियाशील हैं, लेकिन उनमें भी विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित टेक्नीशियन स्टाफ की बेहद कमी चिंता का विषय है। उन्होंने जनपद के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र ही स्टाफ की उपलब्धता की मांग की है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आश्वस्त किया कि, जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को ओर भी बेहतर किया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 18, 2024

बसौद गाँव ने मनाया अपना 167 वाँ शहादत दिवस

बागपत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 क्रांति के ऐतिहासिक स्थल महाक्रांति ग्राम बसौद में 167 वें शहादत दिवस पर युवा चेतना मंच के तत्वाधान में खूनी तालाब से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक जामा मस्जिद से होते हुए क्रांति द्वारा पहुंची तथा क्रांति द्वार पर देश पर जान न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों व 17 जुलाई वर्ष 1857 के शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। उसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। मंच संस्थापक मास्टर सत्तार अहमद ने बताया कि प्रत्येक 17 जुलाई को बसोद गांव में युवा चेतना मंच शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करता है तथा अमर बलिदानों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित करता है।   आज ही के दिन बसोद गांव के लोगों की अंग्रेजों से सीधी टक्कर हुई थी, जिसमें ऐतिहासिक जामा मस्जिद के अंदर लगभग 10 घंटे तक युद्ध चला था, जिसमें बसौद गांव के लगभग 180 लोग शहीद हो गए थे। बरगद के वृक्ष पर 15 लोगों को फांसी दे दी गई थी और जाते जाते गौरी पलटन गाँव को आग के हवाले कर गयी थी, जिससे पूरा गांव जल गया था। गांव के कुछ बच्चे अंग्रेजों और अग्निकांड से बचने में सफल रहे, उन्होंने ही फिर से गांव को बसाया। युवा चेतना मंच के महासचिव समीर अहमद ने सभी ग्रामवासियों और आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि गाँव मे विकास की कमी हैं जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। जिससे आने वाली पीढियां इस गांव से देशभक्ति का सबक लेती रहे।    राष्ट्रगान के बाद शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का  समापन किया गया। इस अवसर पर यामीन प्रधान, अब्दुल हई, किसान नेता मुस्ताक, इन्तजार, पप्पू प्रधान, गुलजार प्रधान, किसान मजदूर संगठन के उपाध्यक्ष अन्नू मलिक, नवीन मलिक, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, असगर ठेकेदार, रफीक, इकबाल, यासीन, अलीमुद्दीन, जमील, कासिम, मुरसलीन, नय्यूम, तसलीम, सोएब, आलीशान, आयान, सचिन, वहीद, मुजम्मिल,आदिल , गुलजार, शौकत सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Jul 18, 2024

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यूनिसेफ के साथ साझेदारी में शुरू किया सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज ''सीबीएस

जयपुर, 18 जुलाई  2024 (यूटीएन)। स्वास्थ्य प्रबंधन से संबंधित रिसर्च में अग्रणी आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यूनिसेफ के साथ मिलकर अपने परिसर में ‘सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज (सीबीएस)’ की शुरुआत करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी इस केंद्र के माध्यम से साक्ष्य और अधिकार-धारक-केंद्रित समाधानों के माध्यम से बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यक्रमों को और अधिक असरकारक बनाने की दिशा में काम करेगा।   सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज के उद्घाटन समारोह में, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा, ‘‘सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज की शुरुआत करते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने नीति नियोजन और कार्यक्रम प्रबंधन के लिए प्रामाणिक और साक्ष्य-आधारित रिसर्च को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह केंद्र सरकार, गैर-सरकारी संगठनों और विकास भागीदारों के साथ मिलकर काम करेगा और इस तरह प्रदेश में स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगा।’’यूनिसेफ राजस्थान के प्रमुख श्री ऋषभ हेमानी ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के साथ यह महत्वपूर्ण साझेदारी बेहतर भविष्य के लिए एक नया विजन प्रदान करेगी। हमारा मानना है कि व्यवहार विज्ञान दरअसल मानव व्यवहार के मामले में एक गहरा विजन प्रदान करता है, जिससे हमें सामाजिक मुद्दों से निपटने के लिए लगातार अधिक प्रभावी रणनीति विकसित करने में मदद मिलती है।’’इस अवसर पर सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज के लोगो का अनावरण भी किया गया।  आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ पी. आर. सोडानी, राजस्थान सरकार के निदेशक (आरसीएच) डॉ एस एस राणावत, यूनिसेफ के अधिकारी चीफ एसबीसी श्री डेनिस लार्सन, यूनिसेफ की चीफ न्यूट्रिशन सुश्री सिल्वी चामोइस और यूनिसेफ राजस्थान के प्रमुख श्री ऋषभ हेमानी ने संयुक्त रूप से लोगो को जारी किया।इस केंद्र के तत्वावधान में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और यूनिसेफ साझा तौर पर बेहतर नीति निर्माण, कार्यक्रम नियोजन और कार्यान्वयन में योगदान करेंगे, ताकि प्रभावशाली बदलाव को संभव बनाया जा सके। शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, नीति प्रारूपकारों और चिकित्सकों के नेटवर्क को प्रभावी सहयोग प्रदान करके और क्यूरेट करके, केंद्र का उद्देश्य सार्थक ज्ञान उत्पन्न करना है। एक अन्य प्रमुख उद्देश्य जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यवहार विज्ञान और अंतर्दृष्टि से प्रेरित अत्याधुनिक सामाजिक अनुसंधान का नेतृत्व करना, इसे एकीकृत करना और लोगों तक पहुंचाना है।यूनिसेफ के अधिकारी चीफ एसबीसी श्री डेनिस लार्सन ने इस सहयोग के महत्व पर जोर दिया और कहा, ‘‘लोगों के व्यवहार को बेहतर ढंग से समझने के लिए स्थापित यह केंद्र विकास संबंधी सस्टेनेबल लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है और इन अर्थों में यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

admin

Jul 18, 2024

कालका एस एच ओ हरिराम ने नाका लगाकर 30 वाहनों के काटे चालान

पंचकूला,18 जुलाई  2024 (यूटीएन)। बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 30 वाहनों के चालान काटे तथा एक वाहन को सीज कर दिया। इलाके में विशेष नाका लगाया। यहां 80 से अधिक वाहनों के दस्तावेज आदि की जांच की गई, जिनमें यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 30 वाहनों के चालान काटे गए। कालका एस एच ओ हरिराम इसके साथ ही चालकों व सहचालकों को यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि वे ओवर लो¨डग न करें।   वाहन को नियंत्रित गति के साथ चलाने के साथ ही सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहनने को कहा गया। वाहन चलाते समय किसी भी तरह की नशा न करने और म्यूजिक सिस्टम न बजाने के साथ ही मोबाइल का भी इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई।   कहा कि सड़क दुघर्टनाओं में कई कीमती जानें चली जाती हैं जिससे कई परिवार तबाह हो जाते हैं। कई लोग घायल होकर पूरी उम्र के लिए अपने लिए मुसीबत बना लेते हैं। उन्होंने यात्रियों से भी कहा कि वे ओवर लोड वाहन में न बैठें। इसके पालन के लिए आम यात्रियों का भी सहयोग काफी जरूरी है। इन सावधानियों से सड़क दुघटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 18, 2024

मुख्यमंत्री ने पिंजौर में एशिया की सबसे बड़ी आधुनिक सेब, फल एवं सब्जी मंडी के प्रथम चरण का किया उद्घाटन

पंचकूला, 18 जुलाई  2024 (यूटीएन)। हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने आज  पिंजौर में एशिया की सबसे बड़ी आधुनिक सेब, फल एवं सब्जी मंडी पिंजौर के प्रथम चरण का उद्घाटन किया और किसानों व व्यापारियों के कल्याण के लिए अनेक सौगात दी। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने आधुनिक सेब, फल एवं सब्जी मंडी, पिंजौर में व्यापार को बढ़ाने के लिए इस मंडी में मार्केट फीस 1 प्रतिशत से घटाकर 0.5 प्रतिशत करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना, 2013 के तहत प्रार्थी की आयु को वर्तमान 10 से 65 वर्ष से बढ़ाकर अब 10 से 75 वर्ष तक करने की भी घोषणा की।   इस मौके पर हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री कंवर पाल, लोकसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, समाजसेवी संत राम शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. राजा सेखर वुंदरू, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक  मुकेश आहूजा, सचिव  राकेश संधू, उपायुक्त डा. यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त  हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, नगर निगम पंचकूला के महापौर  कुलभूषण गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष  ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष  बंतो कटारिया, जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा और परमजीत कौर, भाजपा नेता श्याबमलाल बंसल, आनंद बिष्ट, प्रमोद कौशिक, रनजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।   -------- क्या कहा मुख्यमंत्री ने ----------  मुख्यमंत्री  कहा कि इस योजना में किसान एवं खेतीहर मजदूर पर आसमानी बिजली गिरने से हुई दुर्घटना पर कोई राशि नहीं दी जाती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों व मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली की रियायती दर से वर्षभर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए 100 मण्डियों में कैंटीन खोलने का निर्णय लिया गया है। अब तक 48 मण्डियों में  कैंटीन  शुरू की जा चुकी है। उन्होंने घोषणा की कि अन्य मंडियों में भी अटल किसान मजदूर कैंटीन जल्द खोली जाएगी।   उन्होंने विवादों के समाधान नीति के संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि मंडी प्रांगण में सभी प्लॉट धारकों से चक्रवृद्धि ब्याज की वसूली नहीं की जायेगी और सभी बकाया राशि की गणना केवल साधारण ब्याज से ही की जायेगी। इसके अतिरिक्त यह भी घोषणा की कि यदि किस्त का भुगतान देय तिथि के बाद 20 दिनों के अन्दर किया जाता है तो कोई दंडात्मक ब्याज नहीं लिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने सभी फल एवं सब्जी पर एचआरडीएफ समाप्त करने और विवादों का समाधान योजना को 30 सितम्बर 2024 तक बढ़ाने की घोषणा भी की।   *मुख्यमंत्री ने 15.68 करोड़ रूपये की लागत से मंडियों के निर्माण व मरम्मत कार्यों का किया शिलान्यास* इससे पूर्व उन्होंने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला द्वारा जिला करनाल के गांव सग्गा में 8.99 करोड़ की लागत से बनने वाली नई अनाज मंडी के निर्माण कार्य व जिला कुरूक्षेत्र की बाबैन अनाज मंडी की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए 6.69 करोड़ रूपये से विशेष मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही कालका विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रूपये की राशि देने की घोषणा भी की।   *मंडी के दूसरे चरण का कार्य 31 दिसंबर, 2024 तक हो जाएगा पूरा* मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आधुनिक सेब, फल व सब्जी मंडी पिंजौर एशिया की सबसे बड़ी आधुनिक मंडी होगी। 78 एकड़ क्षेत्र में फैली इस मंडी के निर्माण पर 220 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके प्रथम चरण का निर्माण 14 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से 10 एकड़ क्षेत्र में किया गया है। इसके दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है, जो 31 दिसम्बर, 2024 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर मण्डी बनने से हरियाणा के फल व सब्जी उत्पादक किसानों व कारोबारियों को लाभ होगा। इसके साथ ही हिमाचल व जम्मू-कश्मी र के सेब उत्पादकों व सेब से जुड़े कारोबारियों को भी लाभ होगा।   *कारोबारी फल व सब्जियों की खरीद व बिक्री दिल्ली की बजाए पिंजौर मंडी में कर सकेंगे* मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की विभिन्न मंडियों में सालभर में औसतन 210 लाख क्विंटल फल व सब्जियों की आवक होती है। इस समय पंचकूला के सेक्टर-20 में सबसे बड़ी सेब मण्डी है। वर्ष 2016 में इस मण्डी में सेब का व्यापार शुरू हुआ था। इसमें हर वर्ष लगभग 35 लाख सेब के डिब्बों का व्यापार होता है। यहां पर वर्ष में चार महीने अगस्त से नवम्बर के दौरान सेब की आवक होती है। उन्होंने कहा कि सेब की आवक के दृष्टिगत पंचकूला मण्डी में पर्याप्त स्थल नहीं होने के कारण पिंजौर में यह विशाल मंडी स्थापित की जा रही है।   हरियाणा के फल कारोबारी हिमाचल व जम्मू-कश्मीर से फल खरीदकर सीधे दिल्ली ले जाकर बेचते थे। अब इस मण्डी के बनने से कारोबारी फल व सब्जियों की खरीद व बिक्री इस मंडी में कर सकेंगे। इस क्षेत्र के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। यह मण्डी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली तथा उत्तरी क्षेत्र की आवश्यसकताओं को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पिंजौर की इस सेब मण्डी में 77 दुकानों व प्लाटों को ई-नीलामी के जरिए बेचा जा चुका है। यहां पर सेब मण्डी की स्थापना से व्यापारियों व उत्पादकों को फलों एवं सब्जियों के रखरखाव व क्रय-विक्रय के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।   *मण्डी की स्थापना से इस क्षेत्र में कारोबार बढ़ेगा और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे* नायब सिंह सैनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की सीमा से जुड़ा पिंजौर हरियाणा का प्रवेश द्वार है। हिमाचल के साथ-साथ जम्मू और कश्मीौर के भी सेब व्यापारी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के साथ सेब व्यापार के लिए सम्पर्क में हैं, इसलिए पिंजौर सेब के कारोबार के लिए एक मुख्य केन्द्र के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि पिंजौर में इस सेब, फल और सब्जी मण्डी की स्थापना से इस क्षेत्र में कारोबार बढ़ेगा और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।   *100 करोड़ रुपये की लागत से 14 नई मण्डियों के निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर* मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल में नई मण्डियों के निर्माण, विस्तार और उन्नयन पर 2 हजार 322 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। इस समय लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से 14 नई मण्डियों के निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर हैं। गन्नौर में अंतर्राष्ट्री्य स्तर की बागवानी मार्केट स्थापित की जा रही है। इसी प्रकार, गुरुग्राम में 25 करोड़ रुपये की लागत से फलावर मार्केट स्थापित की जा रही है।   सोनीपत के सेरसा में लगभग 16 एकड़ भूमि पर 35 करोड़ रुपये की लागत से मसाला मंडी स्थापित की जा रही है। प्रदेष की 108 मण्डियों को ई-नेम पोर्टल से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्नों की खरीद के सभी स्तरों पर पारदर्शिता लाने, व्यापार को सुगम बनाने व किसानों को उनकी उपज के सही मूल्य दिलाने तथा समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में ई-खरीद परियोजना शुरू की गई है। पंचकूला सेक्टर-20 तथा गुरुग्राम में किसान बाजार शुरू किये गये हैं।   *सरकार ने किसानों के हितों को रखा सर्वोपरि, हर दुख-सुख में किसानों के साथ खड़ी रही* मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा है। सरकार हर सुख-दुख में किसान के साथ खड़ी रही है। सरकार ने किसान को प्राकृतिक आपदा आने पर फसलों का मुआवजा दिया है। बीज से बाजार तक किसान को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई है। इसी के परिणामस्वरूप प्रदेश का खाद्यान्न उत्पादन बढ़कर वर्ष  2022-23 में 184 लाख 32 हजार मीट्रिक टन हो गया। गर्व की बात है कि हरियाणा प्रदेश का केन्द्रीय खाद्यान्न भण्डार में योगदान देने में दूसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य दिलवाने और उन्हें जोखिम मुक्त बनाने के लिए 21 बागवानी फसलों के लिए देश की पहली ‘भावांतर भरपाई स्कीम’ लागू की है।   अब तक 23 हजार 221 किसानों को 104 करोड़ 89 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है। यहीं नहीं, इस योजना में बाजरा व सूरजमुखी को भी शामिल किया गया है। अब तक बाजरा किसानों के बैंक खातों में 717 करोड़ रुपये की राशि सीधे ही डाली गई है। उन्होंने किसानों की फसलों को मौसम की अनिश्चितताओं से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ शुरू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इस योजना में 46 बागवानी फसलें शामिल हैं। फलों और सब्जियों के लिए 750 रुपये से 1,000 रुपये तक प्रति एकड़ प्रीमियम के साथ बीमा किया जाता है तथा सब्जियों व मसाला फसलों में 30 हजार रुपये तथा फलों में 40 हजार रुपये तक मुआवजा देने का प्रावधान है। योजना के तहत वर्ष 2023-24 में कुल 27 लाख 71 हजार रुपये प्रीमियम के रूप में जमा किए गए तथा 92 किसानों को 68 लाख 34 हजार रुपये नुकसान के मुआवजे के रूप में दिए गए।   *वर्ष 2030 तक बागवानी के अधीन क्षेत्र को दो गुणा करके 22 लाख एकड़ करने का लक्ष्य*   उन्होंने बताया कि पौने 10 वर्षों में प्रदेश में इजराइली तकनीक पर आधारित नवीनतम प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने के लिए 7 सेंटर आफ एक्सीलेंस भी स्थापित किये गये हैं और 2 पर कार्य चल रहा है। करनाल में महाराणा प्रताप के नाम पर एक बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। वर्तमान में हरियाणा के कुल फसली क्षेत्र के लगभग 7 प्रतिशत में बागवानी होती है। हमारा लक्ष्य वर्ष 2030 तक बागवानी के अधीन क्षेत्र को दो गुणा करके 22 लाख एकड़ करने का तथा उत्पादन को तीन गुणा करने का है।   इसके लिए बागवानी फसल क्लस्टर विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताजे फल और सब्जियों के लिए आपूर्ति श्रृंखला स्थापित की जा रही है, पैक हाउस की स्थापना की जा रही है, किसान उत्पादक संगठनों का गठन किया जा रहा है। इसके अलावा, बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हमने फूड प्रोसेसिंग नीति बनाई है। इस नीति के तहत कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे उद्योगों की स्थापना से किसानों को उनकी पैदावार के और अधिक लाभकारी मूल्य मिलेंगे।    *व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का किया गठन*   उन्होंने बताया कि सरकार ने वादे के अनुसार व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है। यह बोर्ड सरकार और व्यापारियों के बीच एक सेतु का काम कर रहा है। व्यापारियों के लिए समूह जीवन बीमा स्कीम बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ई-रिफंड की ऑनलाइन सुविधा आरम्भ की गई है। जी.एस.टी. के संग्रहण में देश में हम छठे स्थान पर पर है।      हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 18, 2024

सांकरौद खादर में फिर तेंदुए की दस्तक,ग्रामीणों ने किया वीडिया वॉयरल ,वन विभाग ने मंगाया पिंजरा

खेकड़ा,16 जुलाई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के सांकरौद गांव के यमुना खादर जंगल में फिर से तेंदुआ देखा गया है। ग्रामीणों ने तेंदुए की एक वीडियो भी वायरल की है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में पिंजरा मंगाया है।दूसरी ओर किसानों ने गांव में खेतों की ओर ना जाने की मुनादी कराई है।   सांकरौद गांव जंगल में पहले भी तेंदुआ होने की बात की गई थी। हालांकि वन विभाग की जांच में कोई निशान नही मिले थे। सोमवार की बीती रात ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुआ होने की बात कही है। अपने दावे के समर्थन में एक वीडियों भी वायरल की है। किसानों ने रात्रि में तेंदुए को देखा। वीडियो बनाई और वापिस गांव भाग आए।   अब तेंदुए के डर से ग्रामीण खेतों में भी नहींं जा रहे हैं। गांव में भी खेतों की ओर ना जाने का ऐलान करा दिया गया है। रालोद नेता राहुल धामा, देवेन्द्र धामा, नरेन्द्र सिंह समेत कई ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दी गई सूचना के बाद भी तेंदुए को पकडवाने की व्यवस्था ना करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर अंकित कुमार ने बताया कि, तेंदुए की सूचना मिल गई है, उसकी सही लोकेशन लेकर पकडवाने का काम किया जाएगा। पिंजरा मंगाकर लगाया जा रहा है।   *क्या बोली एसडीएम*   एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि, तेंदुए की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों को सांकरौद जंगल में भेजा गया है। पिंजरा लगाकर जानवर को पकडने का प्रयास किया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 16, 2024

नशे के खिलाफ जनता कालेज बसी के छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली

खेकड़ा, 16 जुलाई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के बसी के जनता इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को नशे के खिलाफ रैली निकाली। उन्होने ग्रामीणों को नशीली दवाओं के उपयोग न करने के प्रति जागरूक किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।   बसी गांव में सोमवार को रैली के माध्यम से नशीले पदार्थो से दूर रहने के लिए आह्वान किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजपाल सिंह ने कहा कि नशा ही सभी प्रकार के अपराधों की जड़ है। युवा, यदि अपने जीवन मे कामयाब होना चाहता है, तो नशे से दूर रहना होगा। नशा करने वाला व्यक्ति ही नहींं, बल्कि उसका पूरा परिवार पतन की ओर बढ़ता चला जाता है।    उन्होंने कहा कि, नशे की लत की चपेट में युवा पीढ़ी आ रही है। शराब, तंबाकू सिगरेट एवं अन्य जानलेवा ड्रग्स का सेवन युवा वर्ग में बढ़ रहा है। इसे हर हाल में रोकना होगा। रैली ने पूरे गांव का भ्रमण किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित किए गए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 16, 2024

एक पेड़ मां के नाम, रटौल में शुरू हुई मुहिम, बढते तापमान और प्रदूषण का बेहतर इलाज है पौधारोपण: हसमत

चांदीनगर,16 जुलाई 2024 (यूटीएन)। वन पेंशनर-वन ट्री अभियान के तहत रटौल में पेंशनधारकों को पौधे वितरित किये गये । इस मौके पर सभासद हसमत चौधरी ने कहा कि पर्यावरण बचानें के लिए पेड़ लगाना बहुत जरुरी है सभी को एक पेड़ मां के नाम का भी लगाना चाहिए।   रटौल नगर पंचायत पर वन पेंशनर वन ट्री अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जहा पेंशनधारको को पौधें वितरित किये गये। मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें सभासद हसमत चौधरी ने पेंशनधारको को पौधे वितरित किये । इस मौके पर उन्होंने कहा, पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाने जरूरी हैं। आज बढता तापमान लोगो को परेशान कर रहा है। लगातार तापमान बढ रहा है वहीं प्रदूषण भी लगातार बढ रहा है, जिसके लिए पेड़ लगाना जरूरी है ।   उन्होंने कहा कि, सभी संकल्प लें कि, मां के नाम एक पेड़ जरूर लगायें,जिससे पर्यावरण शूद्व होगा और बीमारियां भी घटेंगी। उन्होंने कहा पेंशनधारको के अलावा अन्य लोगो को भी पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए । इस मौकें पर महबूब, सचिन,मोन्टी,महबूब चौधरी,सहित अन्य लोग मौजूद थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 16, 2024