Other

असाधारण आसूचना कुशलता पदक 2024 से सम्मानित हुए बुढ़सैनी के देवदत्त शर्मा

बागपत,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत को गौरवान्वित करने वाले बुढ़सैनी गांव के देवदत्त शर्मा पुत्र स्वर्गीय ईलमचंद शर्मा को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सैना ने असाधारण आसूचना कुशलता पदक 2024 से पुरस्कृत व सम्मानित किया। देवदत्त शर्मा को असाधारण आसूचना कुशलता पदक 2024, उनके उत्कृष्ट कार्य निष्पादन, अदम्य एवं साहसिक आसूचना सेवा, आतंकवाद, उग्रवाद व विद्रोह की रोकथाम करने, आतंकवाद, उग्रवाद व संगठित अपराधों के मॉड़यूल्स का पता लगाने, इनसे जुड़े सदस्यों को गिरफ्तार करने, गंभीर और व्यापक रूप से अपराध और सार्वजनिक अव्यवस्था के विरूद्ध आसूचना एकत्र करने में असाधारण साहस और कौशल के लिए प्रदान किया गया।   देवदत्त शर्मा प्रेसिडेंट मेड़ल ऑफ गैलेंट्री सहित अनेकों पुरस्कारों से पुरस्कृत व सम्मानित किये जा चुके है। वह 5 बार पुरस्कार स्वरूप कमीशनर ऑफ दिल्ली की और से 5 लाख रूपये कैश रिवार्ड रूप में प्राप्त कर चुके है। उनके कार्यो को देखते हुए उनको तीन बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला। वह वर्ष 1990 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर दिल्ली पुलिस के सुरक्षा विभाग में तैनात हुए। वर्ष 2003 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल में तैनाती हुई। वर्ष 2004 में हैड़ कांस्टेबल, वर्ष 2013 में एएसआई और वर्ष 2019 में सब इंस्पेक्टर बने।   देवदत्त शर्मा ने छोटा शकील एंड़ दाउद के शूटरों, बटला हाउस केस के अपराधियों, जामा मस्जिद शूट एंड़ ब्लास्ट केस में अंड़र वर्ल्ड डान फजलू रहमान की गिरफ्तारी, मुन्ना बजरंगी की गिरफ्तारी सहित अनेकों बड़े अपराधियों को गिरफ्तार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और शुरू से लेकर अब तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल में अपनी अहम सेवा प्रदान कर रहे है। देवदत्त शर्मा ने अपनी समस्त उपलब्ध्यिों को श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों और सहयोगियों को दिया है। कहा कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ भी नही है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

दाहा गाँव के जंगल में शावक सहित दिखा तेंदुआ, पंजे के निसान पर असमंजस, गश्त बढी, किसानों में दहशत

बड़ौत, 09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के दाहा गांव के जंगल में शावक के साथ देखा गया एक तेंदुआ । देखते ही ग्रामीणों में बढी दहशत , जिसके कारण अब खेतों में जाने से भी घबराने लगे हैं। इतना ही नहीं ग्रामीण लाठी डंडों के सहारे पशुओं के लिए खेतों में चारा लेने जा रहे हैं इकठ्ठे होकर।   नलकूपों पर भी सामूहिक रूप से तथा लाठी डंडे आदि लेकर जाने को मजबूर हैं । खेतों में काम कर रहे किसानों ने रविवार की दोपहर में शावक के साथ तेंदुए को देखा ,तो किसानों के होश उड़ गए । सूचना पाकर किसान लाठी डंडों से लैस होकर खेतों में पहुंचे तथा तेंदुए को तलाश किया ,मगर तेंदुआ गन्ने के खेतों में छुप गया।    शैलेंद्र चौधरी बिल्लू चौधरी सुनील चौधरी प्रदीप चौधरी इलियास शौकीनपाल रमेश धर्मपाल चौधरी देवेंद्र पंवार सुरेश पंवार मनोज पवार रविंद्र पवार धर्मपाल सिंह आदि किसानों का कहना है कि ,जंगल में तेंदुए को देखा गया है। वन विभाग की टीम ने भी जंगलों में जाकर छानबीन की है ,मगर तेंदुआ हाथ नहीं लगा। तेंदुए के पंजे के निशान खेतों में देखे गए हैं ,इसकी जांच भी की जा रही है। मामले में दरोगा राहुल कुमार का कहना है कि, किसानों द्वारा दिखाए गए पंजे कुत्ते के भी हो सकते हैं ।   जांच के बाद ही पता लगेगा कि, यह पंजे तेंदुए के हैं या कुत्ते के। फिर भी किसानों को सावधान रहने के लिए वन विभाग की टीम ने सचेत किया है तथा वन विभाग की टीम भी जंगलों में तेंदुए की तलाश में गश्त कर रही है, मगर अभी तक तेंदुए का कोई अता पता नहीं लग रहा है।   संवाददाता,आशीष चंद्रमौलि।  

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

चौभली के ग्राम प्रधान रहे कांति प्रसाद त्यागी की रस्म पगड़ी व श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा समाज

बड़ौत,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। पांच दशकों तक गाँव, क्षेत्र और जनपद में जनसेवा तथा जनप्रतिनिधि के रूप में निष्पक्ष और निर्विवाद व्यक्तित्व वाले कांति प्रसाद त्यागी की रस्म पगड़ी में उमड़ा समाज। यूपी के विभिन्न जिलों सहित हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों से आए विभिन्न दलों व संगठनों ने उनके कार्यों की सराहना की तथा उनके आदर्श अपनाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।    गाँव चौभली गांव के कई योजनाओं में ग्राम प्रधान रहे कांति प्रसाद त्यागी अपने जातीय समाज सहित बेदाग जनप्रतिनिधि, सेवाभावी तथा हर किसी की समस्या समाधान के लिए तुरंत साथ चलने वाले रहे हैं। जिले में उनकी छवि और पीडितों के लिए सहयोग के साथ ही अतिथि सम्मान में प्रशंसनीय भूमिका की प्रत्येक वक्ता ने सराहना की।   इस अवसर पर उनके बडे बेटे विनोद त्यागी को पगड़ी बांधी गई। रस्म पगड़ी की प्रमुख बात यह रही कि, ओढापुर, जागोस , सिनौली, लोयन, मलकपुर, बसास, कोताना नंगला आदि दर्जनों गांवों के प्रतिनिधियों ने साझा पगड़ी बांधी तथा कहा कि, उनके आदर्श और सेवाभाव जात बिरादरी से ऊपर उठकर रहे।    इस अवसर पर सांसद डॉ राजकुमार सांगवान सहित दर्जनों राजनेताओं ने अपने शोक संवेदना संदेश भी भेजे। अमेरिका में बसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक शिवराज त्यागी ने वहीं से वाइस मैसेज भेजकर उनके व्यक्तित्व को हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।    प्रधानाचार्य डॉ केके त्यागी के संचालन में संपन्न हुई श्रद्धांजलि सभा में रालोद के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ,अश्विनी तोमर, सुखबीर गठीना, आर्य समाज के जिला मंत्री रवि शास्त्री, महामंडलेश्वर विश्रुतपाणी, मा कृष्णपाल शर्मा सिनौली, रामनरेश त्यागी आदि सहित बडी संख्या में लोगों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

सेवा निवृत्त वार्ड ब्वॉय को ट्रक ने कुचला, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

बागपत,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त बाइक सवार वार्ड ब्वॉय को ट्रक ने कुचला। अस्पताल ले जाते समय हुई मौत। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम।    जनपद के टीकरी कस्बे का निवासी धर्मबीर (59) ने जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय की सर्विस की है। उसने कुछ समय पहले वीआरएस ले लिया था। आज सुबह वह बाइक पर टीकरी से किसी काम से बागपत आया था। दिल्ली सहारनपुर रोड पर वन्दना चौक से करीब 100 मीटर स्थित पैट्रोल पंप के निकट एक ट्रक ने धर्मबीर को कुचल दिया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।    टीकरी संवाददाता ने बताया कि, धर्मबीर के एक पुत्र है, जो दिल्ली मैट्रो में सर्विस करता है तथा चार बेटियां हैं, जिनकी शादी की जा चुकी है। धर्मबीर की मौत पर परिवार और आस पड़ोस में शोक की लहर दौड़ गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

बाढ पूर्व तैयारी बैठक में बोली एसडीएम ,नदी उफान की जानकारी में न करें देरी

खेकड़ा,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। तहसील में सोमवार को बाढ पूर्व तैयारी समीक्षा बैठक में एसडीएम ने कहा कि, नदी के उफान व कटान की जानकारी देने में जरा भी देरी न करें तथा निरंतर जलस्तर पर निगाह रखें। सभी विभाग स्थितियों से निबटने की तैयारी पूरी रखें।   एसडीएम ज्योति शर्मा ने सोमवार को तहसील सभागार में बाढ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक ली। सभी सम्बन्धित को अपने स्तर पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कहा कि, यमुना या हिंडन नदी का जलस्तर बढने की समय पर सूचना दें। प्रभावित क्षेत्रों में किसानों, ग्रामीणों को अलर्ट पर रखें। बचाव सामग्री तैयार रखें।   बांध मे किसी सेह आदि जानवर का सुरंगनुमा घर दिखाई दे ,तो तत्काल नियंत्रण कराएं। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी, नगरपालिका, सीएचसी प्रभारी, पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारी विद्युत, सीडीपीओ ग्रामीण व शहरी आदि शामिल हुए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 9, 2024

सुप्रीम कोर्ट:एक शख्स को बचाने में क्यों जुटा शासन', संदेशखाली केस में सीबीआई जांच के खिलाफ बंगाल सरकार की याचिका खारिज

नई दिल्ली, 09 जुलाई  2024 (यूटीएन)। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार की उस याचिका खारिज कर दिया, जिसमें संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध करने और जमीन हड़पने के आरोपों की सीबीआई जांच कराने का निर्देश देने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि पहले ही राज्य ने इस मामले में महीनों तक कुछ नहीं कर रहा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर शासन एक शख्स को बचाने में क्यों जुटा है।    जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने कहा, ‘‘किसी को बचाने में राज्य की रूचि क्यों होनी चाहिए?’’ बेंच ने कहा कि पिछली सुनवाई में जब शीर्ष अदालत ने यह विशेष प्रश्न पूछा था तो राज्य सरकार के वकील ने कहा था कि मामले को स्थगित किया जाए। जजों ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा, ‘‘धन्यवाद।   याचिका खारिज की जाती है। इससे पहले 29 अप्रैल को याचिका पर सुनवाई करते हुए भी सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा था कि निजी क्षेत्र के कुछ लोगों के हितों को बचाने के लिए राज्य को एक याचिकाकर्ता के रूप में क्यों आना चाहिए?   *बंगाल सरकार ने याचिका में क्या कहा था?* पश्चिम बंगाल सरकार ने शीर्ष अदालत में अपनी याचिका में कहा था कि उच्च न्यायालय के आदेश ने पुलिस बल समेत राज्य के संपूर्ण तंत्र का मनोबल कमजोर कर दिया। संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के मामले की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है और उसने पांच जनवरी की घटनाओं से संबंधित तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 9, 2024

यदि शुचिता नष्ट हो जाए तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना पड़ता है', नीट मामले में 'सुप्रीम' टिप्पणी

नई दिल्ली, 09 जुलाई  2024 (यूटीएन)। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। याचिका में पांच मई को हुई परीक्षा रद्द करने, एनटीए को दोबारा परीक्षा कराने का आदेश देने और अनियमितताओं के संबंध में कोर्ट की निगरानी में जांच किए जाने की मांग की गई। कुछ याचिकाकर्ताओं के वकील ने कोर्ट से दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि कसूरवार और बेकसूरों की पहचान करना संभव नहीं है। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने एनटीए को परीक्षा रद्द करने से रोकने की मांग वाली गुजरात के 50 से अधिक सफल परीक्षार्थियों की याचिका पर भी सुनवाई की।   शीर्ष कोर्ट ने कहा, 'एक बात तो साफ है कि प्रश्न-पत्र लीक हुआ है। सवाल यह है कि इसकी पहुंच कितनी व्यापक है? पेपर लीक होना एक स्वीकार्य तथ्य है। लीक की प्रकृति कुछ ऐसी है, जिसका हम पता लगा रहे हैं। आप केवल इसलिए पूरी परीक्षा रद्द नहीं कर सकते, क्योंकि दो छात्र धांधली में शामिल थे। इसलिए हमें लीक की प्रकृति के बारे में सावधान रहना चाहिए। दोबारा परीक्षा का आदेश देने से पहले हमें लीक की सीमा के बारे में जानना होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि हम 23 लाख छात्रों के मामले को सुन रहे हैं।' सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि केंद्र और एनटीए ने इस गड़बड़ी से किन-किन छात्रों को फायदा पहुंचा? यह जानने के लिए क्या कार्रवाई की?'   *'लीक होने के कारण कितने छात्रों के परिणाम रोके गए?'* सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि लीक होने के कारण कितने छात्रों के परिणाम रोके गए। कोर्ट ने पूछा कि ये छात्र कहां हैं? भौगोलिक तौर पर ये छात्र कहां कहां हैं? क्या हम अभी भी गलत काम करने वालों का पता लगा रहे हैं और क्या हम लाभार्थियों की पहचान कर भी पाएं हैं? सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि परीक्षा को दोबारा से कराना सबसे आखिरी विकल्प होना चाहिए। मामले में जो कुछ भी हुआ, उसकी जांच देश भर के विशेषज्ञों की एक बहु-अनुशासनात्मक समिति से कराई जानी चाहिए।   *'क्या हम काउंसलिंग होने देंगे?'* सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम पढ़ाई-लिखाई की सबसे प्रतिष्ठित शाखा से निपट रहे हैं। हर मध्यम वर्ग का व्यक्ति चाहता है कि उनके बच्चे या तो चिकित्सा या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें। यह मानते हुए कि हम परीक्षा रद्द नहीं करने जा रहे हैं। हम ऐसे लोगों की पहचान कैसे करेंगे, जिन्हें इस धांधली का फायदा हुआ है। क्या हम काउंसलिंग होने देंगे और अब तक क्या हुआ है?   *कोर्ट ने दिए कई अहम निर्देश* सुप्रीम कोर्ट ने साइबर फोरेंसिक यूनिट को शामिल करने, एआई का उपयोग करके गलत काम करने वालों की संख्या का पता लगाने और उनके लिए फिर से परीक्षा की संभावना तलाशने के बारे में पूछा। कोर्ट ने सीबीआई को जांच की स्थिति बताते हुए रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया कि वह बताए कि प्रश्नपत्र पहली बार कब लीक हुआ। वह प्रश्नपत्र लीक होने की घटना और 5 मई को परीक्षा आयोजित होने के बीच की समय अवधि के बारे में भी बताए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख तय की।   देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा नीट-यूजी आयोजित की जाती है। पेपर लीक सहित अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। इस पर जमकर राजनीति भी हुई। केंद्र और एनटीए ने 13 जून को अदालत को बताया था कि उन्होंने 1,563 अभ्यर्थियों को दिए गए कृपांक ग्रेस मार्क रद्द कर दिए हैं। उन्हें दोबारा परीक्षा या प्रतिपूरक अंकों को छोड़ने का विकल्प दिया गया था। एनटीए ने 23 जून को आयोजित पुन: परीक्षा के परिणाम जारी करने के बाद एक जुलाई को संशोधित रैंक सूची जारी की।   *कैसे संदेह पैदा हुआ?* पांच मई को हुई परीक्षा में कुल 67 छात्रों ने पूरे 720 अंक प्राप्त किए। यह एनटीए के इतिहास में अभूतपूर्व था। इसमें सूची में हरियाणा केंद्र के छह छात्र शामिल हैं। इसके बाद परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर संदेह शुरू हुआ। आरोप लगाया गया कि कृपांक के चलते 67 छात्रों को शीर्ष रैंक मिली। इसके बाद एनटीए ने एक जुलाई को संशोधित परिणाम घोषित किया। इसके बाद नीट-यूजी में शीर्ष रैंक वाले अभ्यर्थियों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई।   *सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणियां* 1- यदि परीक्षा की शुचिता नष्ट हो जाए तो पुनः परीक्षा का आदेश देना पड़ता है। 2- अगर हम दोषियों की पहचान करने में असमर्थ हैं तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा। 3- यदि प्रश्न पत्र लीक सोशल मीडिया के जरिए हुआ, तो दोबारा परीक्षा कराने का आदेश देना होगा। 4- कुछ ध्यान देने वाली बातें हैं, 67 उम्मीदवार 720 में से 720 अंक प्राप्त कर रहे हैं, जबकि पिछले वर्षों में यह अनुपात बहुत कम था। 5-यदि प्रश्नपत्र टेलीग्राम, व्हाट्सएप और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से लीक होता है, तो यह जंगल की आग की तरह फैलता है। 6-यह साफ है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है। 7-इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है, हम लीक की सीमा का पता लगा रहे हैं। 8-हम प्रश्न पत्र लीक के लाभार्थियों की संख्या जानना चाहते हैं, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। कितने गलत कृत्य करने वालों के परिणाम रोके गए हैं, ऐसे लाभार्थियों का भौगोलिक वितरण जानना चाहते हैं। 9-यह मानते हुए कि सरकार परीक्षा रद्द नहीं करेगी, वह प्रश्न पत्र लीक के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए क्या करेगी? 10-जो हुआ उसे हमें नकारना नहीं चाहिए।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 9, 2024

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सचिन कर रहे मुर्गा और शराब की मांग

मध्यप्रदेश/डिंडोरी,08 जुलाई 2024 (यूटीएन)। डिंडोरी जिले के ग्राम पंचायत पड़रिया कला में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के नाम पर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने हितग्राही से ₹3000 लिए हैं प्रधानमंत्री आवास की हितग्राही ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जाने के लिए.   गांव के सरपंच सचिव ने उनसे ₹3000 ले लिए तो वहीं अब प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त दिलाने के नाम पर उनसे मुर्गा और शराब की मांग की जा रही है वहीं मुर्गा शराब और पैसे ना देने पर इस गांव में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति नहीं मिलती आलम यह है.   प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं. वहीं आवास पूरे ना होने की वजह से प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को बरसात के समय में झोपड़ी बनाकर रहना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।   डिंडोरी संवाददाता:- धरम सिंह ठाकुर। 

admin

Jul 8, 2024

वृंदावन में नगर आयुक्त द्वारा नगरीय इलाके में निगम की रिक्त पड़ी भूमियों का निरीक्षण किया गया

वृंदावन,08 जुलाई 2024 (यूटीएन)। नगर आयुक्त द्वारा नगरीय इलाके में निगम की रिक्त पड़ी भूमियों का निरीक्षण किया गया जिस दौरान उन्होंने वर्षा काल में वृक्षारोपण करने के आदेश किए। निरीक्षण में उनके साथ संपत्ति प्रभारी सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी मौजूद रहे। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने सर्वप्रथम तारसी गांव में निगम की भूमि का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को भूमि की सघन निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे भूमि पर किसी प्रकार का कब्जा न हो सके। इसके उपरांत वृंदावन छटीकरा मार्ग पर निर्माणाधीन स्मार्ट रोड पर निरीक्षण के दौरान मार्ग पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। तदोपरांत नगर आयुक्त द्वारा वृंदावन परिक्रमा मार्ग में अधिकृत संस्था के माध्यम से किए जा रहे सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि से कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई एवं कड़ी चेतावनी दी गई की संपूर्ण परिक्रमा मार्ग में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था रहनी चाहिए । इसके उपरांत वृंदावन में सौभरि वन के निकट निगम की खाली पड़ी भूमि पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने वृंदावन जोन कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि आगामी जन्माष्टमी एवं मुड़िया पूर्णिमा मेला पर्व पर श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आगमन के दृष्टिगत संपूर्ण वृंदावन के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए एवं अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही के उपरांत संबंधित थानों में सूचना दे दी जाए जिससे अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थल पर पुनः अतिक्रमण न हो। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jul 8, 2024

पुलिस द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों के संचालकों से सहयोग की अपील,गोवर्धन मुड़िया मेला में दंडवती परिक्रमा पर रहेगी रोक

मथुरा,08 जुलाई 2024 (यूटीएन)। गोवर्धन में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेला की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आईजी आगरा दीपक कुमार ने थाना परिसर में समीक्षा बैठक ली। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडेय भी रहे। गौरतलब है कि मुड़िया पूर्णिमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, अस्थाई पुलिस चौकी वाॅच टाॅवर आदि के खास इंतजाम किए जायेंगे । सुरक्षा की दृष्टि से अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। आई जी आगरा ने बैठक में सीसीटीवी कैमरे, कंट्रेाल रूम पार्किंग स्थल आदि की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेला के पूर्व के अनुभव को साझा करते हुए खास इंतजाम किए जाएंगे। मथुरा जनपद के अलावा अलीगढ़ आगरा इटावा हाथरस व अन्य जनपदों से पुलिस फोर्स ड्यूटी पर रहेगा। गिरिराज जी की परिक्रमा में श्रद्धालुओें के लिए चलते रहो की रणनीति रहेगी। लेटकर दंडवती करने पर रोक रहेगी। पुलिस द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों के संचालकों से सहयोग की अपील की है। प्रमुख दानघाटी मंदिर, मुखारविंद मंदिर व जतीपुरा के मुखारविंद मंदिर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि विगत वर्षों की भांति गोवर्धन में लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन सीओ अलोक सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा आदि थे।  *मुड़िया मेला में छोटे बच्चों व वृद्धजनों को लेकर न आएं*गोवर्धन अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे ने बताया है कि 17 से 22 जुलाई तक गोवर्धन में विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला आयोजित होगा। पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य सुरक्षा यातायात परिवहन साफ सफाई पेयजल शौचालय, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाएं सुदृंढ़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम सड़को की मरम्मत नालों की सफाई पार्किंग बैरिकेडिंग बैरियर कुंडो की सफाई परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण आदि का कार्य किया जा रहा है। मुड़िया पूर्णिमा मेला 2024 में अधिक संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करने आएंगे तथा इस वर्ष मुड़िया पूर्णिमा मेला वर्षा ऋतु में है जिसमें वर्षा होने की संभावनाएं है। प्रशासन द्वारा सभी देश प्रदेश एवं जनपदवासियों से अनुरोध किया गया है कि गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेले में बीमार वृद्ध व छोटे बच्चों को साथ लेकर न आए। सुदृंढ़ सुविधाएं बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करे।   मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jul 8, 2024