Other

राजस्थान सरकार चौकस,डीग कलेक्टर ने किया परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण

गोवर्धन,08 जुलाई 2024 (यूटीएन)। मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर राजस्थान सीमा क्षेत्र में डीग प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को इस बार बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए गुरूवार को राजस्थान सीमा क्षेत्र के गांव पूंछरी में डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत सांवई में जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं को सुना। जिला कलेक्टर भारद्वाज ने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेला में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मेला में वाहनों की पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश, खोया-पाया, स्वास्थ्य केंप आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।   बरसात के चलते परिक्रमा मार्ग व आसपास के क्षेत्र को जल भराव से मुक्त करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। मेला के दृष्टिगत बैठक में तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान एसडीएम रवि कुमार गोयल पंचायत समिति विकास अधिकारी आरती गुप्ता तहसीलदार अनीता चौकी प्रभारी पूछरी का लौठा लोचन सिंह बीट अधिकारी राकेश शर्मा ग्राम विकास अधिकारी प्रेमलता अग्रवाल सरपंच गजाधर शर्मा पंचायत प्रभारी राजेंद्र शर्मा राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के उपाध्यक्ष करन सिंह फौजदार आदि थे।   मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।  

admin

Jul 8, 2024

भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बख्शे न जाएं- सीएम योगी

लखनऊ,08 जुलाई  2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बख्शे न जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सरकार का संकल्प है कि किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जमीन कब्जा करने के मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। बारिश के कारण मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके, इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। करीब 400 लोगों से मुलाकात कर उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सबको न्याय मिलेगा और सबकी पीड़ा दूर की जाएगी। जनता दर्शन में दूसरे जिलों के भी लोग आए थे। सीएम से मिलकर समस्या बताने वालों में महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा काफी अधिक रही। जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने भूमाफिया और दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा। उनके रहते कोई भी किसी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई करें। सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए। मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। सीएम ने अफसरों से कहा कि वे हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि इलाज के लिए उन्हें परेशान न होना पड़े। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दो टूक हिदायत देते दी कि जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी। हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इस दौरान पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। कड़े तेवर के साथ उन्होंने कहा कि संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jul 8, 2024

बागपत के रटौल में हुआ जनपद स्तरीय आम महोत्सव का भव्य आयोजन

बागपत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के रटौल नगर में जनपद स्तरीय आम महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद बागपत के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। नगर पंचायत रटौल के अध्यक्ष जुनैद फरीदी ने आम महोत्सव में आये अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। आम महोत्सव में रटौल आम सहित आम की अनेकों किस्मों की प्रदर्शनी लगायी गयी और विभिन्न किस्मों के आमों की दावत का आयोजन किया। आमों की दावत में आये अतिथियों ने विभिन्न आमों के स्वादों को चखा और हर बार की तरह इस बार भी रटौल के आम को सबसे अधिक पसंद किया गया।    इस अवसर पर जिलाधिकारी बागपत जितेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, रटौल ईओ वीरज कुमार त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी सहित अनेकों वक्ताओं ने आम महोत्सव के शानदार और भव्य आयोजन के लिए रटौल मैंगो प्रोडयूसर एसोसिएशन और जिला उधान विभाग बागपत की प्रशंसा की। इस अवसर पर रटौल मैंगो प्रोडयूसर एसोसिएशन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया।   जिन्होंने वर्ष 2022 में रटौल आम को जी आई टैग संख्या-206 प्रदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और रटौल के आम को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलायी। आम महोत्सव में जिलाधिकारी बागपत द्वारा रटौल आम के पौधे को लगाया गया। रटौल मैंगो प्रोडयूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एड़वोकेट उमर फरीदी ने महोत्सव में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण, नेशनल अवार्डी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, रटौल मैंगो प्रोडयूसर एसोसिएशन के सचिव हबीब खान, एड़वोकेट बूशरा फरीदी, समाज सेवी मनोज अग्रवाल, सभासद महबूब सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Jul 7, 2024

सुभाष कश्यप व प्रमोद गोस्वामी के धरने का असर : पीडब्ल्यूडी ने शुरू कराया पाठशाला रोड का मरम्मत कार्य

खेकड़ा, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कस्बे के मुख्य मार्ग पाठशाला रोड़ पर जलभराव की समस्या का फिलहाल समाधान हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने शनिवार को इस पर अस्थाई निर्माण शुरू करा दिया है। दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे के निर्माण में एनएचएआई ने नाले को ऊंचा उठाकर बना दिया है। इसी नाले से पाठशाला मार्ग का गंदा पानी हसनपुर मंसूरी होते हुए गंदे नाले में गिरता था। पहले आचार संहिता के चलते कोई निर्माण नही हो सका।   अब बरसात का मौसम नवनिर्माण को रोके हुए है। ऐसे में इसका जलभराव प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ था। वहीं जनसाधारण की आवागमन की परेशानी देखते हुए दो दिन पूर्व समाजसेवी सुभाष कश्यप व प्रमोद गोस्वामी के धरना दिया था। इसी क्रम में अगले दिन जलभराव में धान लगाने की सुभाष कश्यप व लोकसभा प्रत्याशी रही उनकी धर्मपत्नी द्वारा की गई पहल से हो रही किरकिरी से बचते हुए पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग पर अस्थाई समाधान शुरू कर दिया। फिलहाल खडंजे के निर्माण से बरसात के मौसम में जलभराव से वाहन चालकों व राहगीरों को राहत मिलेगी। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि, बरसात का मौसम बीत जाने के बाद मार्ग के दोनों ओर नाला बनवाकर बेहतर मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 7, 2024

घर में घुसा अजगर, परिवार में मची खलबली, वनरक्षक व पशु रक्षक ने पकडकर जंगल में छोडा

अमीनगर सराय, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। चिरचिटा गांव में शनिवार की शाम एक ग्रामीण के घर में आठ फीट लंबे अजगर को देख दहशत में आया परिवार। गृहस्वामी ने वन विभाग को सूचित किया। मौके पर वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा तथा गाँव से बाहर जंगल में छोड़ा, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।   राजेंद्र निवासी चिरचिटा ने बताया कि, शनिवार की शाम उनके घर में करीब आठ फीट लंबा अजगर  घुस आया। अजगर देखकर परिवार के सभी लोग दहशत में आ गए।वहीं अजगर की खबर सुनते ही ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को अजगर के घर में होने की सूचना दी।    मौके पर वन विभाग की ओर से पहुंचे वन रक्षक संजीव कुमार व केटिल गार्ड देवेंद्र ने बामुश्किल अजगर को एक बड़े ड्रम में बंद किया और नदी किनारे  जंगल में छोड़ दिया। अजगर के जंगल में छोड़ने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 7, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप भी

बागपत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद बागपत की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील बागपत में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, शिकायतें लंबित न रखी जायें, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।   इस दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील बागपत में कुल 55 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ने बताया कि तहसील खेकड़ा 23 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 8 का निस्तारण किया गया। एसडीएम बड़ौत अमरचंद वर्मा ने बताया कि, तहसील बड़ौत में 48 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 4 का निस्तारण किया गया।    संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि, सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जन समस्याओं को सुनें तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजित तहसील दिवस में नई पहल प्रारंभ की है  जिसके क्रम में बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस से शुरुआत की गई है, जिसमें समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप लगाए गए।   जिनमें जनसामान्य अपनी आजीविका से संबंधित, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड,किसान सम्मान निधि, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की केवाईसी, पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी इत्यादि के निराकरण हेतु तहसीलों में कैंप को माध्यम से भी समाधान किया गया । बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधित तहसील गैलरी में लगाए स्टालों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और वहां पर आने वाले जन सामान्य से कैंप का फीडबैक भी लिया और मौके पर बनाए गए प्रमाण पत्र वितरित किए। कैंप से संबंधित 72 शिकायत प्राप्त हुई।   जिसमें से सभी 72 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विभागों में ई केवाईसी से संबंधित है और वहां पर कोई जन सामान्य व्यक्ति शिकायत लेकर आता है सतो उसकी ई केवाईसी कार्यालय में अवश्य की जाए ,जन सामान्य को अन्य जगह जाना ना पड़े तथा उसकी गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं। इस अवसर पर एसडीएम अविनाश त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर निकेत वर्मा, मनीष यादव, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर कुमार सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह, डी एच ओ अरुण कुमार दिनेश, सहित आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 7, 2024

वृक्षों की देखभाल करें अपनी संतान की भांति: डॉ जेएस शर्मा

बागपत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं मंडल अध्यक्ष पीएमजेएफ ला एके मित्तल की प्रेरणा से लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी के प्रांगण में अध्यक्ष ला धीरज अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 11 वृक्षों का रोपण किया तथा सभी पौधों की सुरक्षा और संवर्धन होने तक देखभाल करते रहने का संकल्प भी लिया।    इस अवसर पर मुख्य अतिथि जॉन चेयरपर्सन ला डॉक्टर जेएस शर्मा ने कहा कि, हमें वृक्षों की देखभाल पुत्रों के समान करनी चाहिए। वृक्षों से जीवनदायनी ऑक्सीजन सहित फल, फूल, औषधिया प्राप्त होती हैं। कार्यक्रम के चेयरपर्सन ला अनिल गांधी ने बताया कि, क्लब के अध्यक्ष ला धीरज अग्रवाल ने वृक्षों की रक्षा हेतु क्लब के सदस्यों के सहयोग से पांच ट्री गार्ड बनवाने की घोषणा की।   जिसके लिए डॉ जेएस शर्मा, सचिव विभोर जिंदल, कोषाध्यक्ष अंकित जिंदल, अध्यक्ष धीरज अग्रवाल एवं ला अनिल गांधी ने सहयोग किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष के सलाहकार एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता, मंडलीय चेयरमैन एमजेएफ ला पंकज गुप्ता, ला डॉ रामलाल, ला प्रदीप कुमार, कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार सैनी, नितिन वशिष्ठ राम किशोर एवं अनिल कुमार ने सहयोग किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 7, 2024

रटौल का आम महोत्सव संपन्न, नर्सरी तैयार कर आम उत्पादकों को मिलेंगी नई पौध, होगी नर्सरी तैयार

खेकड़ा, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। रटौल में शनिवार को आम महोत्सव मनाया गया। जिलाधिकारी ने आम उत्पादक किसानों को आम की और अधिक नस्ल तैयार करने का आह्वान किया। बताया कि, इसके लिए जल्द ही रटौल में नर्सरी तैयार होगी, जहां आम उत्पादकों को नई पौध प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। रटौल में शनिवार को नगर पंचायत चेयरमेन जुनैद फरीदी के फार्म हाऊस पर आम महोत्सव का आयोजन हुआ।   मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर आम की सभी नस्लों की जानकारी ली व रटौल आम के इतिहास को जाना तथा खुशबूदार रटौल आम का स्वाद चखा। उन्होने कहा कि, आम उत्पादक और अधिक नस्ल तैयार करें। इसके लिए जिला प्रशासन ने यहां एक नर्सरी बनाना प्रस्तावित कर दिया है। इससे आम उत्पादकों को नई पौध मिल सकेंगी। नई नस्ल के लिए कलम तैयार होगी। कहा कि, रटौल आम का इतिहास बहुत पुराना है और यह आम बागपत की एक अलग पहचान बनाता है।     जिलाधिकारी ने कहा कि, रटौल के युवा, आम की और अधिक नस्ल तैयार कर आने वाली पीढ़ी को संदेश दें व कस्बे तथा जनपद का नाम रौशन करें। जिलाधिकारी ने आम के एक पौधे का रोपण भी किया। कार्यक्रम में हबीब खान और उमर फरीदी को बेस्ट फार्मर के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम में एसपी अर्पित विजय वर्गीय, एसडीएम ज्योति शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण, एएसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डा लक्ष्मीकांत ,दुर्ग विजय सिंह, सभासद इमरान, महबूब, उबैद, वसीम, सुरेन्द्र, देवेन्द्र अरोरा आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 7, 2024

पौधारोपण के साथ ही जालीदार सुरक्षा कवच का जुनून है अनिल महादेव का, संवर्धन को भी हैं संकल्पित

बडौत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। वृक्ष धरा के है आभूषण, करते यही हैं दूर प्रदूषण, के उद्घोष के साथ पौधारोपण हर दिन के संकल्प के साथ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल महादेव प्रतिदिन एक पौधे का रोपण स्वयं करते हैं तथा बाद में समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण करते हैं। अनिल महादेव के पौधारोपण की खास बात यह है कि, वे जिस पौधे को लगाते हैं, उसके संरक्षण के लिए भी जालीदार सुरक्षा कवच भी लगाते हैं।    अनिल महादेव बताते हैं कि, प्रतिदिन पौधारोपण उनकी जीवन शैली का हिस्सा बन गया है, इसके लिए वे पहले दिन स्थान का चयन करते हैं तथा आसपास के लोगों से सहमति लेते हुए उन्हें भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हैं तथा उनके लिए पौधे उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेते हैं। महादेव सेवा समिति के पौधारोपण अभियान में शिवाजी, प्रताप, रुद्र प्रताप, अमित जैन, रामू, श्रवण, अंकित आदि भी शामिल हैं, जिनका संकल्प है कि, पौधारोपण के साथ ही  संरक्षण और संवर्धन तक की जिम्मेदारी निभाएंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 7, 2024

अपात्रों ने बनवा लिए राशनकार्ड, पात्र व्यक्ति काट रहे हैं चक्कर, भाजपा पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई शिकायत

बडौत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। वर्ष 2016 से 2017 तक बना दिये गये अपात्र परिवारों के राशन कार्ड। पात्र व्यक्ति और परिवार काट रहे हैं खाद्य आपूर्ति विभाग के चक्कर। भाजपा के नगर महामंत्री राकेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन देकर की गई सकारात्मक कार्रवाई की मांग। पात्र परिवारों के राशन कार्ड न बन पाने की स्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे लापरवाह अधिकारियों की शिकायत।    संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील में राशन कार्ड बनवाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए नगर की महिलाओं ने एसडीएम अमरचंद वर्मा को ज्ञापन देकर नगर में राशन कार्ड बनवाए जाने की मांग की। वहीं एसडीएम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मामले का संज्ञान लेते हुए अवगत कराया तथा राशन कार्ड बनवाए जाने के लिए निर्देश दिए।  बताया गया है कि,काफी समय से पात्र परिवारों के मुखिया व परिजन अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन सफलता नहींं मिल रही थी।   महिलाओं ने नगर के राशन डीलरों पर राशन कार्ड नहीं बनाने का आरोप लगाया था। आरोप था कि, डीलरों ने विभाग से साठगांठ कर अपात्र परिवारों के राशनकार्ड बनवा लिए तथा बाद में पात्र परिवारों को कहा जाने लगा कि, नगर में राशनकार्ड का कोटा पूरा हो चुका है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने तुरंत समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में भाजपा के नगर महामंत्री राकेश विश्वकर्मा नीलम सीमा विकास रूपचंद मिथिलेश ज्योति हेमलता जैन पूनम रेखा रचना आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 7, 2024