Other

3 डिप्टी और 1 एडिशनल एनएसए मिलिए अजित डोभाल की नई टीम से

नई दिल्ली, 04 जुलाई  2024 (यूटीएन)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं. टीवी रविचंद्रन और पवन कपूर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) टीम में नए डिप्टी एनएसए नियुक्त किए गए है. इसके साथ ही डिप्टी एनएसए के पद पर कार्यरत राजेंद्र खन्ना को अतिरिक्त एनएसए  नियुक्त किया गया है. वहीं,पहले से डिप्टी एनएसए के पद पर तैनात पंकज सिंह की जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं. इसके बाद अजित डोभाल की टीम में 3 डिप्टी एनएसए और एक एडिशनल एनएसए हो गए हैं.   *कौन हैं डोभाल की टीम में शामिल रविचंद्रन और पवन कपूर?* अजीत डोभाल की टीम में शामिल टीवी रविचंद्रन1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो के डिप्टी चीफ और स्पेशल डायरेक्टर हैं. उन्हें कई वर्षों के बेहतरीन काम और योग्यता के आधार पर एनएसए बनाया गया है. वहीं, पवन कपूर 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और उन्होंने भारत के लिए विदेश में कई मिशनों में काम किया है. उनके पास विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने का अनुभव है. उन्होंने लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सिविल सेवक के रूप में भी काम किया है.   *कौन हैं एडिशनल एनएसए बने राजिंदर खन्ना?* जनवरी 2018 में डिप्टी एनएसए के रूप में नियुक्त हुए राजिंदर खन्ना को प्रमोट कर एडिशनल एनएसए बनाया गया है. 1978 बैच के अधिकारी राजिंदर खन्ना दिसंबर 2014 से दिसंबर 2016 तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग प्रमुख के रह चुके हैं. इससे पहले राजिंदर खन्ना रॉ में ऑपरेशन डेस्क के इंचार्ज थे और उन्हें पाकिस्तान के अलावा आतंकवाद विरोधी मामलों का विशेषज्ञता माना जाता है.   *अब अजित डोभाल की टीम में 3 डिप्टी और 1 एडिशनल एनएसए* इसके अलावा पंकज सिंह तीसरे डिप्टी एनएसए हैं, जिन्हें जनवरी 2023 में 2 साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था. राजस्थान कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज सिंह 31 दिसंबर 2022 को बीएसएफ प्रमुख के पद से रिटायर हुए थे. इन नई नियुक्तियों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की टीम में 3 डिप्टी एनएसए और 1 एडिशनल एनएसए हो गए हैं.   *तीसरी बार एनएसए बने अजित डोभाल* बता दें कि 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी अजित डोभाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए नियुक्त किया है. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. 20 जनवरी 1945 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे अजित डोभाल 1968 में आईपीएस में शामिल हुए और अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए 1988 में कीर्ति चक्र प्राप्त किया. गौरतलब है कि डोभाल भारतीय पुलिस पदक प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारी थे.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 4, 2024

जब तक राहुल गांधी माफी नहीं मांगते तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा:वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली, 04 जुलाई  2024 (यूटीएन)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज दिल्ली भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक समुदाय बताने के ब्यान के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय के समीप जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी को देश के हिंदुओं से माफी मांगने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिगेट्स को तोड़कर कांग्रेस मुख्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद दूसरे बेरिगेट्स  के सामने उन्हें रोका गया और पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद तेजस्वी सूर्या, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर त्यागी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनिस अब्बासी सहित अन्य पदाधिकारियों को डिटेन कर तिलक मार्ग थाने ले गई।   जहां से कुछ देर बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हिंदू संस्कृति को गाली देना, हिंदुओं को गाली देना, उन्हें आतंकवादी कहना, यह सब चुनावी हिन्दू राहुल गांधी की साजिश है जिसका जवाब देश के करोड़ों हिन्दू जरुर देंगे। एक तरफ आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता कहते हैं और दूसरी तरफ हिन्दू हिंसक होता है यह संसद में चिल्ला चिल्ला कर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हिन्दू हिंसक होता तो अब तक काशी एवं मथुरा से मस्जिद हटकर मंदिर बन गये होते। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन के अंदर सोची समझी राजनीतिक चाल चली है क्योंकि उन्हें अपनी बहन प्रियंका गांधी को वायनाड से चुनाव लड़वाना है।   उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो खुद पश्चिमी सभ्यता के बीच बड़े हुए हैं, वे हिन्दू संस्कृति को कभी नहीं समझ सकते, लेकिन राहुल गांधी को हिन्दू समाज के ताकत का अंदाजा नहीं है। सचदेवा ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरी भारतीय संस्कृतिक को गाली दी है और उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी ही पड़ेगी। इस बात को लेकर हम दिल्ली के हर घर-घर तक लेकर जाएंगे और सभी को राहुल गांधी के इस बयान से अवगत कराएंगे। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जिसके पिता ने अपने आप को हिंदू बाई एक्सिडेंट कहा हो उसके बेटे से हमें ऐसी ही उम्मीद थी। राहुल गांधी ने जिस प्रकार से पूरे हिंदू समाज को आतंकवादी, हिंसक कहा है, यह अक्षम्य अपराध है और राहुल गांधी जब तक माफी नहीं मांगते तब तक भाजपा अपना संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि 26/11 के टेरर अटैक को पूरी कांग्रेस पार्टी ने हिंदू संगठनों के उपर डालने की कोशिश की थी।   दिग्विजय सिंह ने तो सैफरन टेरर के ऊपर किताब का विमोचन भी किया था। देश के अंदर 80 फीसदी दंगे कांग्रेस पार्टी की सरकार के रहते हुए हैं। कांग्रेस ने आतंकवाद को पनाह देने का काम किया है और इसलिए संप्रदायिक दंगे होते रहे हैं। जिस धर्म ने 5000 वर्ष से अधिक समय से समाज को सौहार्द और शांति का मंत्र दिया है, ऐसे हिंदू समाज को अपमानित करने की साजिश राहुल गांधी द्वारा कि गई है। मनोज तिवारी ने कहा कि अब चिंतन करने की जरुरत है कि क्या ऐसे ही हिंदू समाज अपना अपमान सहता रहेगा।   कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने भगवा को आतंकवाद से जोड़ा था, इंडी गठबंधन नेता काफी समय से हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते रहे हैं, ऐसी स्थिति में देश के सभी हिंदुओं को सोचने की जरुरत है और हर स्तर पर ऐसे लोगों को जवाब देने की जरुरत है। योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि लोकसभा के अंदर कांग्रेस नेता जिस प्रकार से व्यवहार कर रहे थे, उससे साफ जाहिर होता है कि राहुल गांधी को लोकसभा सदन की मर्यादा का ख्याल भी नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के दौरान भी उनका व्यवहार निंदनीय था। हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना एक साजिश है जो एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए राहुल गांधी ने सदन के अंदर करी थी।   नई दिल्ली से सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी का बयान उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता को दिखाता है। हिंदू तो वसुधैव कटूंबकम वाले हैं जो पूरे विश्व को एक मानते हैं लेकिन राहुल गांधी एक चुनावी हिन्दू हैं जो इसे नहीं समझेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सदन को गुमराह किया और देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं ठेस पहुंचाई है। सरदार अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कांग्रेस एक छटपटाहट के दौर से गुजर रही है जहाँ उसके नेता एक वर्ग को राजनीतिक रूप से खुश करने के लिए कांग्रेस नेता शांति सौहार्द के प्रतीक हिन्दू समाज को बदनाम करने में लगे हैं। दिल्ली एवं देश की जनता अब हिन्दुओं के अपमान के लिए राहुल गांधी को कभी माफ नही करेगी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 4, 2024

प्रदेश के सिंचाई मंत्री ने परखी अलीपुर बांध की ताकत ,पहुंचे सुभानपुर पुस्ता, सांकरोद में अतिरिक्त ठोकर की मांग

खेकड़ा,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को क्षेत्र में यमुना पुस्ते का निरीक्षण किया। बाढ सुरक्षा के लिए पुस्ते पर लगाए जा रहे पत्थरों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें यमुना नदी में हो रहे रेत खनन की जानकारी दी तथा बाढ सुरक्षा के मद्देनजर नई ठोकर बनवाने की मांग की।   यमुना पुस्ते पर बाढ सुरक्षा के लिए पत्थर लगाए जा रहे हैं। सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को अलीपुर बांध पुस्ते का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे तथा मवीकलां से सुभानपुर गांव तक पुस्ते का निरीक्षण किया। वहीं पुस्ते की क्षतिग्रस्त सड़क को देखा, साथ ही पुस्ते पर बाढ नियंत्रण के लिए लगाए जा रहे पत्थरों की गुणवत्ता को परखा व उनको लगाए जाने के तरीके को देखा। उन्होंने बाढ सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।    सुभानपुर गांव के ग्रामीणों ने उन्हें पिछले वर्ष यमुना नदी के रौद्र रूप से गांव के पास टूटे पुस्ते और उससे ग्रामीणों को पहुंची क्षति की जानकारी दी व पुस्ते की माकूल मरम्मत करवाने की मांग की। सांकरौद गांव के ग्रामीणों ने उन्हें यमुना नदी में अवैध रूप में हो रहे रेत खनन की जानकारी दी। पर्यावरण सुरक्षा के लिए उस पर रोक लगवाने की मांग की।   गांव की सुरक्षा के लिए पुस्ते से यमुना नदी तक नई ठोकर बनवाने की मांग की। मंत्री ने उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही अधिकारियों को यमुना नदी से अवैध खनन न होने देने के निर्देश दिए। सुभानपुर प्रधान गजेन्द्र त्यागी, नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति के देवेन्द्र धामा समेत बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 4, 2024

बीडीसी बैठक में ग्राम प्रधानों द्वारा बताए कार्यों के लिए चार करोड के प्रस्ताव पारित

खेकड़ा,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र विकास समिति की बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में विकास के लिए चार करोड़ रुपए के प्रस्ताव पास किए गए। गांवो और ग्रामीणों के उत्थान हेतु सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। खंड विकास कार्यालय पर बुधवार को ब्लॉक प्रमुख रश्मि धामा की अध्यक्षता में क्षेत्र विकास समिति की बैठक हुई, जिसमें बीडीसी सदस्यो और ग्राम प्रधानों ने गांवो की समस्याओं को उठाया। कहा कि ,गांवो में पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। हाई मास्क लाइट लगवाई जाएं।   गांवो में विश्रामघर नहीं है, ग्रामीणों की सुविधा के लिए उनमें विश्रामघर बनवाए जाएं। ज्यादातर गांवों में तालाबों पर अतिक्रमण बना हुआ है। उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका सौंदर्यकरण कराया जाए। बरसाती मौसम में ग्रामीणों को जल भराव की समस्या से बचाने के लिए नालों की सफाई कराई जाए।क्षतिग्रस्त मार्गो पर इंटरलॉकिंग खंडजे लगवाए जाएं।    बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने उनके विभागों के माध्यम से ग्रामीणों और गांवो के विकास की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं बताई गई व बीडीसी सदस्यो और ग्राम प्रधानों से ग्रामीणों को उनका लाभ दिलवाने की अपील की गई। बैठक में बीड़ीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों द्वारा बताए गए कार्यों को पूरा करने के लिए 4 करोड रुपए के प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र त्यागी भाजपा नेता मनुपाल बंसल परमिंदर धामा सीडीपीओ अलका देवी, बीडीसी सदस्य व ग्राम प्रधान शामिल रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 4, 2024

माल भरे ट्रक खडे कर होगा खेकड़ा अक्षरधाम एलिवेटिड रोड का लोड टेस्ट एनएचएआई 30 जुलाई तक शुरू होगा मार्ग

खेकड़ा,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे के एक भाग खेकड़ा अक्षरधाम एलिवेटिड एक्सप्रेस वे को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए माल भरे हुए ट्रक खडे कर इसका लोड टेस्ट भी शुरू हो गया है। इसके चालू होने से खेकड़ा समेत पूरे बागपत जनपद वासियों के लिए दिल्ली का सफर चंद मिनटो की दूरी का रह जाएगा।   दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे के पहले चरण के 32 किमी के दो स्ट्रेच खेकड़ा से अक्षरधाम तक तैयार हो चुके हैं। एनएचएआई के सूत्रों की माने तो इस भाग में 30 जुलाई से वाहन दौडने लगेंगे। इसके लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भरे हुए ट्रकों को एलिवेटिड मार्ग पर खड़ा कर लोड टेस्ट शुरू कर दिया है।   लोड टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद इस एक्सप्रेस वे को खोला जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के खुल जाने से बागपत से दिल्ली जाने की बेहतर सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा नवंबर से दिसंबर के बीच में देहरादून तक इसे बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। जिससे बागपत से देहरादून का सफर दो घंटे के भीतर तय हो जाएगा।   एनएचएआई के जीएम माजिद खान ने बताया कि लोड टेस्टिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद अक्षरधाम से खेकड़ा ईपीई तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इससे ईपीई की कनेक्टिविटी का भी लाभ बागपत समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र को मिलेगा।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 4, 2024

ज्ञापन :नये दांडिक कानूनों का उद्देश्य न्याय व्यवस्था में सुधार से ज्यादा राजनीतिक एजेंडे को पूरा करना लक्ष्य

बागपत,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। आजाद अधिकार सेना ने 1 जुलाई से लागू हुए नये दांडिक कानूनों की आलोचना करते हुए प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति महोदया के लिए ज्ञापन देकर इन्हें पुनर्मूल्यांकन कराने की मांग की गई। आजाद‌ अधिकार सेना के मेरठ व सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ,जिलाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य , जिला महासचिव राखी शर्मा आदि के नेतृत्व में 1 जुलाई 2024 को लागू नए दांडिक कानूनों के संबंध में डीएम कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के उपरांत राष्ट्रपति के नाम प्रत्यावेदन दिया, जिसमें कहा गया है कि, आपराधिक कानूनों में जो भी परिवर्तन किए गए हैं, उनका उद्देश्य देश की न्याय व्यवस्था को सुधारना नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करना तथा अपने विरोधियों को फंसाने का कार्य करने के साथ ही लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को कम करना है।    प्रत्यावेदन में भारतीय न्याय संहिता तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तमाम प्रावधानों के जन विरोधी होने के संबंध में स्थिति स्पष्ट की गई है व इनमें आतंकवाद की नई परिभाषा, अभियुक्त की जानकारी को डिजिटल मोड में पब्लिक डोमेन में रखे जाने, हथकड़ी की व्यवस्था को दोबारा लागू करने जैसे तथ्य शामिल हैं।प्रत्यावेदन में इन कानूनों का पुनर्मूल्यांकन कराकर नवीन ढंग से लागू करने की मांग की गई है।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 4, 2024

बिहारशरीफ: मुरौरा पंचायत में बालिकाओं को माहवारी प्रबंधन और स्वच्छता के बारे में किया गया जागरूक

बिहार,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा पंचायत के हवेली ग्राम स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बालिकाओं को माहवारी प्रबंधन के तरीके और इससे जुड़े स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन 15वें वित्त आयोग के अनटाइड फंड से किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरौरा पंचायत की मुखिया सोनाली उपस्थित थीं।   इस दौरान मुरौरा पंचायत की मुखिया सोनाली ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विद्यालय में एक सम्मान कक्ष का भी शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर 200 छात्राओं को सैनिटरी पैड वितरित किए।   इस मौके पर मुखिया सोनाली ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छात्राएं माहवारी के बारे में खुलकर बात कर सकें और इससे जुड़ी स्वच्छता को अपनाएं। उन्होंने कहा कि पीरियड्स के बारे में लड़कियों को शर्म करने की कोई बात नहीं है।   वहीं पंचायत सचिव कुमारी कंचन गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं को आत्मविश्वास से भर देगा और उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने में मदद करेगा।   कार्यक्रम में छात्राओं को सैनिटरी पैड के उपयोग और निपटान के सही तरीकों के बारे में भी बताया गया। छात्रा अंकिता कुमारी ने कहा कि हमें सिखाया गया कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसे लेकर शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है।   यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।   इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल अभय कुमार आर्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार, वार्ड सदस्य पप्पू पासवान, मुरौरा पंचायत के पंचायत सचिव कुमारी कंचन, लेखापाल कविता कुमारी एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।   बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) | 

admin

Jul 4, 2024

जदयू के कार्यक्रम में बार बालाओं के जमकर लगे ठुमके, व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम किया गया था आयोजित

नालंदा,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जदयू के कार्यक्रम में बार बालाओं के जमकर लगे ठुमके, व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम किया गया था आयोजित नालंदा जदयू जिला व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत के द्वारा राजगीर के एक होटल में सांसद कौशलेंद्र कुमार की जीत तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय झा को बनाए जाने की खुशी में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।     इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए बार-बालाओं को भी बुलाया गया था। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार अश्लील गानों पर बार-बालाएं ठुमके लगा रही हैं और मौजूद लोग इसका आनंद ले रहे हैं।   राजगीर प्रशासन से न तो राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति तो ली गई थी और न ही बार बालाओं के नृत्य का परमिशन हीं लिया गया था। वहीं जब व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष विजयकांत का पक्ष जाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।    जदयू के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है।   व्यवसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा अपने स्तर से कार्यक्रम कराया गया है। पूर्व में भी ऑडियो और वीडियो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का वायरल हुआ है। जिसकी जांच प्रदेश के पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है यह बेहद ही निंदनीय है।   बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) | 

admin

Jul 4, 2024

सोगरा कॉलेज प्रबंधन ने लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को बताया निराधार

नालंदा,04 जुलाई 2024 (यूटीएन)। सोगरा कॉलेज प्रबंधन ने लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को बताया निराधार सोगरा वक्फ इस्टेट और सोगरा कॉलेज के प्रबंधन ने हाल ही में लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं और अवैध नियुक्तियों के आरोपों का सोगरा बफ स्टेट के मोतबल्ली मोहखतरूल हक ने खंडन किया।   सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली मोख्तारुल हक, कॉलेज सचिव एम.बी. शहाबुद्दीन, और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं।   25 लाख रुपये की निकासी के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि कोविड-19 के दौरान वक्फ इस्टेट की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कर्ज के रूप में ली गई थी। इसका उपयोग कर्मचारियों के वेतन और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए किया गया।   इंटर कॉलेज के नए भवन निर्माण और विज्ञान खंड के निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव पहले से ही पारित किए जा चुके हैं और इन पर कार्य प्रगति पर है।   अवैध नियुक्तियों के आरोप को खारिज करते हुए प्रबंधन ने कहा कि केवल दैनिक मानदेय पर कुछ लोगों को रखा गया है, कोई स्थायी नियुक्ति नहीं की गई है।   प्रबंधन ने जोर देकर कहा कि सभी कार्य नियमानुसार और प्रबंधन समिति की सहमति से किए गए हैं। उन्होंने इन आरोपों को राजनीतिक प्रेरित बताया और कहा कि वे किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं।   बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) | 

admin

Jul 4, 2024

मध्य और दक्षिण के क्षेत्र में हल्की बारिश के आसार, छत्तीसगढ़ के जिलों में जमकर बरसेंगे बारिश

छत्तीसगढ़,04 जुलाई  2024 (यूटीएन)। इसके वजह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। मानसून छह दिन पहले ही पूरे भारत में सक्रिय हो गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दो जुलाई को पूरे देश को कवर कर लिया है। मानसून छह दिन पहले ही पूरे भारत में सक्रिय हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी मानसून सक्रिय है। इसके वजह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। लगातार बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के उत्तर भागों के जिलों में दो दिन तक भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही एक दो जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही प्रदेश के मध्य और दक्षिण भागों में अगले तीन दिन तक बारिश की गतिविधि में हल्की कमी आने की संभावना है। हालांकि बारिश की गतिविधि जारी रहेगी। मानसून सक्रिय होने से प्रदेशभर में गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, एक द्रोणिका पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से असम के ऊपर स्थित चक्रवती परिसंचरण तक समुद्र तल से 3.8 किलोमीटर ऊपर स्थित है। साथ ही एक चक्रवर्ती परिसंचरण पूर्वी बिहार और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 4.5 और 5.8 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर भागों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं हवाएं भी चल रही है। बारिश की स्थिति बनी हुई है। यहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस गौरेला पेंड्रा मरवाही में दर्ज किया गया है। रायपुर में अधिकतम तापमान 31.6, माना एयरपोर्ट, राजनांदगांव में 31, जगदलपुर में 30.4, बिलासपुर में 28.2, दुर्ग में 29.8, पेंड्रा रोड में 25.7 और अंबिकापुर में 24.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। 

admin

Jul 4, 2024