Other

सरकार स्टील सेक्टर को धुले हुए कोकिंग कोल की पेशकश करने की नीति पर काम कर रही है

नई दिल्ली, 28 जून 2024 (यूटीएन)। कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एम नागराजू ने आज कहा कि भारतीय कोयला क्षेत्र में पिछले साल लगभग 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन के साथ मजबूत वृद्धि देखी जा रही है और पिछले 2 वर्षों में 11 प्रतिशत की सीएजीआर है। उन्होंने कहा, "अगले साल, हम लगभग 1100 मिलियन टन कोयला उत्पादन करेंगे।" उन्होंने कहा कि सरकार ने 2030 तक 140 मिलियन टन उत्पादन के लक्ष्य के साथ कोकिंग कोल मिशन शुरू किया है। भारतीय धातु उद्योग के लिए कोयला मैट्रिक्स’ पर फिक्की कार्यशाला को संबोधित करते हुए, नागराजू ने कहा कि सरकार स्टील सेक्टर की मांग को पूरा करने के लिए 8 कोकिंग कोल वॉशरी स्थापित करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा, "2029-30 तक, हमारे पास देश की मांग के अनुसार कोयले का उत्पादन करने की क्षमता होनी चाहिए और हम अन्य देशों को कोयले की आपूर्ति करने की स्थिति में होंगे।"   इस्पात क्षेत्र के लिए, नागराजू ने कहा कि सरकार इस्पात क्षेत्र के लिए एक नीति पर काम कर रही है, जिसके तहत कोकिंग कोल के लिए वाशरी रूट को अंतिम रूट के रूप में लागू किया जाएगा, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने कहा, "हम नीति को अंतिम रूप दे रहे हैं, एक बार मंजूरी मिलने के बाद, हम इस्पात क्षेत्र को आयातित कोयले के साथ मिश्रित करने के लिए धुले हुए कोकिंग कोल की पेशकश कर सकेंगे।" कोयला गैसीकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, नागराजू ने जोर देकर कहा कि सरकार ने देश में कोयला गैसीकरण संयंत्र स्थापित करने के लिए निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों को समर्थन देने के लिए 8,500 करोड़ रुपये की योजना पहले ही शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, "देश में कोयले के क्षेत्र में उद्यम करने और विविधता लाने की जबरदस्त संभावना है।" भारत सरकार के रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (कोयला) डॉ. अविनाश कुमार मिश्रा ने कहा कि।"   कोयला गैसीकरण को स्थापित होने में कुछ समय लगेगा और रेलवे इसके परिवहन के लिए विशेष वैगन उपलब्ध कराएगा।  कोयले के उत्पादन में वृद्धि के साथ, आयातित कोयले पर निर्भरता कम होने की संभावना है, जिससे उद्योग को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में कोयले की उपलब्धता में भारी वृद्धि हुई है, जिसका मुख्य कारण आयातित कोयला है। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अश्विनी कुमार ने कहा कि भारतीय इस्पात उद्योग सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 2.5 प्रतिशत का योगदान देता है, लेकिन इसमें मजबूत पिछड़े और आगे के संबंध हैं। “कोयला गैसीकरण में स्वदेशी तकनीक विकसित करने की आवश्यकता है जो इस क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा देगी। हम वैश्विक इस्पात उद्योग में मध्यम अवधि में मजबूत वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं। वैश्विक इस्पात उद्योग में मंदी के बावजूद, भारतीय इस्पात उद्योग स्वस्थ स्थिति में है, और हमें उम्मीद है कि यह 10 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 28, 2024

सुरजपुर-सुखोमाजरी बाइपास की सड़क टुटने पर जानजोखिम में डालकर नदी से निकल रहे वाहन

पिंजौर, 28 जून 2024 (यूटीएन)। पिंजौर में ट्रैफिक की समस्या के समाधान को लेकर सुरजपुर-सुखोमाजरी बाइपास का निर्माण किया गया, पिंजौर में जाम की समस्या से बचने के लिए ज्यादातर बड़े वाहन निर्माणाधीन बाइपास से निकल रहे हैं, कई दिनों से बाइपास की आरयूबी के नजदीक नदी किनारे सड़क टुटने के बाद वाहन नदी में से निकल रहे जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है, उक्त समस्या से लोगो ने प्रदीप चौधरी विधायक कालका को अवगत करवाया जिसके बाद तुरन्त प्रभाव से शुक्रवार को विधायक चौधरी बाइपास जहा सड़क टुट गई थी वहां पहुंचकर निरीक्षण किया उनके साथ पवन कुमारी शर्मा महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस, नरेश मान पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, चंचल शर्मा उपाध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस, रणदीप राजू पिंजौर इंचार्ज, अशवनी चुन्ना, गुरभाग धमाला, रामकरण, प्रीतम, कृषणा शर्मा, कोरा खान, मदनलाल, रघुबीर, निर्मला, जीतराम, मेवा सिंह और मोनू आदि भी मौजूद रहे।   विधायक चौधरी ने बताया कि सड़क टुटने और आरयूबी का रास्ता बन्द होने के कारण छोटे, बड़े वाहन चालक अपनी जानजोखिम में डालकर नदी में से निकल रहे हैं इससे नदी में वाहन चालकों पर हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। यही नही बरसाते कभी भी शुरू हो सकती है उस समय नदी में ऊपर से काफी ज्यादा पानी आता है जिसके बाद वाहनो का नदी में से भी रास्ता बिल्कुल बन्द हो जाएगा और वाहनो को पिंजौर के मेन बाजार से निकलना पड़ेगा जिससे बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ जाएगी उधर वाहनो का भी समय व तेल बर्बाद होगा। दो माह से आरयूबी का भी रास्ता हुआ बन्द मौके पर निरीक्षण के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक बाइपास में रेलवे लाइन के नीचे आरयूबी का काम चल रहा है जिसमें वाहनो के टूलेन बन चुकी थी जिसमे से वाहनो को निकालना भी शुरू कर दिया गया था परन्तु करीब दो माह से उस रास्ते को भी बन्द कर दिया गया जिससे वाहनो को मजबूरन नदी से निकलना पड़ रहा है। आरयूबी के बॉक्स से आगे पहाड़ी की मिट्टी से बचाव के लिए ओर बॉक्स बनाए जा रहे हैं।   काम के चलते ही रास्ता बन्द किया गया था। मौके से विधायक चौधरी ने एनएच एक्सईएन जोगिंदर सिंह रंगा को फोन करके लोगो की उक्त समस्या का जल्द समाधान करवाने के लिए कहा, विधायक ने बताया कि एक्सईएन रंगा ने बरसात से पहले आरयूबी के रास्ते का काम पूरा करवाकर वाहनो के लिए इसे खोलने का आश्वासन दिया है। 7 वर्ष पहले शुरू हुए बाइपास का काम नही हुआ पूरा पिंजौर शहर में से छोटे-बड़े करीब 70 प्रतिशत वाहन बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ की ओर जाते हैं, सैकड़ों कारखानों में जाने वाले भारी भरकम सामान से लोड बड़े-बड़े वाहन पिंजौर के तंग बाजार से ही होकर निकलते हैं, जिस कारण अवसर यहां पर जाम की समस्या यहती है। इसी के समाधान के लिए सरकार ने पिंजौर को बाईपास करने के लिए सूरजपुर से सुखोमाजरी बाईपास को मंजूरी देकर निर्माण 2017 में शुरू करवाया था। जिसके लिए 1 मई 2017 को केंद्रीय मंत्री ने बाईपास का शिलान्यास किया था। 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी बाइपास का काम पूरा नही हो पाया जिसका खामियाजा प्रतिदिन हजारों वाहनो को परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jun 28, 2024

25 हजार दे दिए, अब 15 हजार और भी मांगे जा रहे हैं, डीएम को लिखे पत्र में डूडा कर्मियों पर आरोप

खेकड़ा, 28 जून 2024 (यूटीएन)। रटौल के एक युवक ने जिलाधिकारी बागपत को शिकायती पत्र देते हुए डूडा कर्मचारियो पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने की एवज मे पच्चीस हजार रूपये लेने का आरोप लगाया है। रटौल निवासी सोनू सैनी पुत्र अमरपाल सैनी से बागपत जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उसका आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनना है। जिसके लिए डूडा कर्मचारियो ने दो किस्त डालने के बदले उससे पच्चीस हजार रूपये लिए। अब अन्य किस्त डालने के लिए डूडा कर्मचारी पन्द्रह हजार रूपये मांग रहे हैं।बताया कि, वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है, और पन्द्रह हजार रूपये नही दे सकता है। जिलाधिकारी से अपने मकान की किस्त दिलाने और मामले की जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की मांग की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

शास्त्रीय संगीत पर आधारित रागों के सुनने से कष्टकारी रोगों से मुक्ति की सामर्थ्य

खेकड़ा, 28 जून 2024 (यूटीएन)। अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ की नगर शाखा के तत्वाधान में विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में बीती रात आयोजित कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत व रागों पर चर्चा में उनकी महत्ता और क्षमता को अद्वितीय बताया गया। नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक शाम संगीत के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोलकाता से पधारे संगीतज्ञ सौरव बनर्जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित किया तथा कहा कि, भारतीय शास्त्रीय संगीत मानव जीवन के लिए आवश्यक है। शास्त्रीय संगीत रागों द्वारा मनुष्य के कष्टकारी रोगों का निवारण भी किया जा सकता है।   कार्यक्रम में धर्म संघ के उमेश शर्मा, नरेंद्र धामा, डॉ दीपक धामा, कुलदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि संगीतज्ञ सौरव बनर्जी को पगड़ी, पटका, माला, पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर संगीतज्ञ सौरभ बनर्जी ने बताया कि, हर राग में रोग निरोधी क्षमता होती है। रागों पर आधारित भजन एवं गानों को सुनने से रोगी जटिल रोगों से भी मुक्ति पा जाता है। बताया कि, राग पुनिया, धनाश्री अनिद्रा रोग को दूर करता है, तो राग मालकोंश मनुष्य को तनाव से निजात दिलाता है। राग भैरवी और राग देश मस्तिष्क की बीमारियों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं, जबकि रात पीलू रक्तहीनता के उपचार में लाभकारी है। राग सारंग पित्तनाशक है तथा मिर्गी के रोगियों को राहत प्रदान करता है। धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने बताया कि, संगीत सुनना हर किसी को पसंद है। संगीत हमेशा से ही लोगों के जीवन का हिस्सा रहा है।    संगीत, नृत्य के द्वारा ही मनुष्य से लेकर ईश्वर तक को प्रसन्न किया जा सकता है।यही कारण है कि, राजा महाराजाओं के दरबार में संगीतज्ञ और नृत्य कला के उच्च कोटि के कलाकार रहते थे। वहीं युद्ध काल में भी संगीत के द्वारा ही सैनिकों में जोश और उमंग का संचार किया जाता था। कार्यक्रम में राजू दीवाना टिन्नू पार्टी ने भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित भक्ति गीतों की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि संगीतज्ञ सौरव बनर्जी ने नगर के संगीत कलाकार राजू पांचाल, राजेश रुहेला, सचिन रुहेला को पगड़ी व पटका पहनाकर कार्यक्रम में सम्मानित किया।कार्यक्रम में महिला चिकित्साधिकारी डॉ सोनल धामा, प्राचार्या मीनाक्षी स्वामी, गीता शर्मा, कुलदीप शर्मा, नरेंद्र धामा, डा दीपक धामा, उमाशंकर शर्मा, डॉ मनोज, संयम गौड़, प्रज्ञ शर्मा, सौरभ जैन, अखिलेश कौशिक, सचिन कुमार, राजेश कुमार आदि ने शास्त्रीय संगीत पर आधारित भजनों एवं गीतों की सराहना की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

पेंशन कैंप के पहले दिन बड़ी संख्या में समस्या लेकर पहुंचे वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पैंशन धारक व नये आवेदक

बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। पति की मृत्युपरांत निराश्रित विधवा पेंशन, वृ़द्धावस्था पेंशन व दिव्यांग पेंशन योजना के तहत जनपद बागपत में लाभार्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं आधार प्रमाणीकरण इत्यादि हेतु विकास भवन परिसर से शुरू हुए दो दिवसीय कैंप में बड़ी संख्या में लोगों की समस्या सुनकर मौके पर ही समाधान किया गया, जिससे बार बार के दफ्तरों के चक्कर लगाने के झंझट से भी राहत मिली। इस दौरान नवीन आवेदकों ने भी पैंशन पाने के लिए फार्म भरे।    जनपद में दिनांक 28 एवं 29 जून को वृद्ध, दिव्यांग व विधवा पैंशन धारकों व नये आवेदकों के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की पहल पर विशेष कैंप विधिवत् पूर्वाह्न 10 बजे शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक कल भी लगेगा। कैंप की शुरुआत होने से पहले ही बड़ी संख्या में पैंशन धारक विकास भवन पहुंच चुके थे, जिनकी पैंशन किन्हीं कारणों से बंद हो गयी है, या फिर नयी पैंशन पाने के लिए आवेदन करना था। विकास भवन में चल रहे कैम्प में पेंशन से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।   जिन लाभार्थियों की आधार केवाईसी लम्बित है, उन लाभार्थियों की आधार केवाईसी की जाती रही। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी विकास भवन में कैम्प स्थल पर पहुंच कर पेंशन धारकों से उनकी समस्या सुनी और कहा कि, जो पेंशन के काउंटर बनाए गए हैं, उन पर पेंशन संबंधी कार्य व्यवस्थित तरीके से हो तथा कोई भी व्यक्ति समस्या लेकर घर नहीं जाएगा, समस्या का समाधान होने पर ही घर जाएं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

योग और प्राणायाम सीखकर नशा मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भाग लें युवा : सुशील खन्ना

छपरौली, 28 जून 2024 (यूटीएन)। योग शिविर के आठवें दिन योगासन, प्राणायाम के साथ ही नशे को समाज के लिए अभिशाप बताया गया तथा नशामुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। नशामुक्ति अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील खन्ना ने योग शिक्षार्थियों को नशा मुक्त भारत का निर्माण करने एवं नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। नगर स्थित ऐम एज्युकेशन पब्लिक स्कूल में चल रहे निःशुल्क दस दिवसीय योग शिविर के आठवें दिन योग शिक्षार्थियों ने जमीन व रस्से पर योगासन के अनूठे प्रयोगों का अभ्यास किया। इस मौके पर आयोजित यज्ञ में यज्ञमान युवराज सुर्या उपाध्याय व यज्ञ के पुरोहित जितेन्द्र कुमार आर्य रहे। मुख्य अतिथि नशा मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील खन्ना ने कहा ,नशा एक अभिशाप है, जो समाज, राष्ट्र और परिवार के समन्वय को नष्ट कर शान्ति के वातावरण को निगल रहा है। नशे के कारण प्रति दिन हजारों लोग मौत के मुँह में समा जाते हैं। हम सभी को धुम्रपान व अन्य सभी मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहकर नशा मुक्त भारत का निर्माण करना है।  उपेन्द्र कुमार वशिष्ठ ने कहा, शिविर में अच्छी बातें सुनना व सीखना जितना महत्वपूर्ण है उससे भी अधिक महत्वपूर्ण उनका जीवन में उतारना है। अच्छी बातों का अनुसरण व्यक्ति के जीवन में अद्भुत परिवर्तन लाता है। इस अवसर पर मा राकेश सरोहा, सुनील कुमार आर्य, प्रधानाचार्य विनोद सरोहा, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार आर्य, सोमदत्त शर्मा, महेश कुमार आर्य, नरेन्द्र आर्य, योग शिक्षक हरेन्द्र आर्य, दयानंद आर्य, हिमांशु आर्य, अक्षित, जीत, देव, आदित्य, आर्यन आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

सिलाई प्रशिक्षण शुरू, बेटियों को शिक्षित करना उद्देश्य ही नहींं परम कर्तव्य हो : योगाचार्य राजीव जैन

बडौत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। बड़का गांव में लाला रामकुमार गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगाचार्य राजीव जैन ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर फीता काटने की रस्म अदायगी से किया। योगाचार्य ने प्रशिक्षुओं को सन्देश दिया कि, वह मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षित होकर किसी भी एक बेटी को प्रशिक्षण जरूर दें, ताकि ट्रस्ट का बेटियों को प्रशिक्षित करने का उद्देश्य आगे बढ़ सके। इस अवसर पर ट्रस्ट के चैयरमेन डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि, एक बेटी के शिक्षित होने से उसके साथ एक परिवार भी शिक्षित व आत्मनिर्भर होता है, इसलिए बेटियों को सभी अवश्य पढ़ायें, रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाएं ओर उनको आगे बढ़ने दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर सचिन गुप्ता ओर संचालन प्रियांशु गुप्ता ने किया। प्रशिक्षण शिविर की प्रशिक्षिका बबली ने बताया कि, शुभारंभ के दिन ही 37 बेटियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

बढा जनपद का गौरव : अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर बने टीम इंडिया के कोच

बडौत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर ने फिर एकबार जनपद का नाम रोशन कर दिया जब उन्हें एशियन चैंपियनशिप मे अपना दिशा निर्देशन में टीम इंडिया को पदक बटोरने में कामयाबी मिलेगी।  अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर के नेतृत्व में पहलवानों का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार की देर शाम मलकपुर गांव से रवाना हो गया। सभी चयनित पहलवान चैंपियनशिप में हिस्सा लेने को रवाना हो गए हैं । बता दें कि, यह चैंपियनशिप जॉर्डन में आज से 30 जून तक आयोजित हो रही है। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले पहलवानों का ट्रायल नोएडा में हुआ था। ट्रायल में चयनित हुए पहलवान बृहस्पतिवार को जॉर्डन के लिए रवाना हो गए। इन सभी पहलवानों का नेतृत्व मलकपुर गांव निवासी अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर कर रहे हैं। बता दें कि, राजीव तोमर को इंडियन टीम का कोच बनाकर भेजा गया है। वहीं राजीव तोमर ने दावा किया कि, सभी पहलवान देश के लिए निश्चित ही पदक लाएंगे।चयनित हुए पहलवानों में शुभम, निखिल, रोहित, अभिमन्यु, जयदीप, अमित, अश्व, जोंटी, अनिरुद्ध, साहिल आदि शामिल हैं। उल्लेखनीय यह भी है कि, अर्जन अवार्डी राजीव तोमर गुरु हनुमान अखाड़ा के खलीफा हैं और मलकपुर गांव के रहने वाले हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालयों कोभव्य रूप देते हुए बच्चों का स्वागत, जिलाधिकारी ने किया रोली टीका

  बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। ग्रीष्मावकाश के बाद 29 जून से विद्यालयों का संचालन प्रारम्भ किये जाने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। विद्यालयों का वातावरण छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षक एवं अनुकूल बनाने के लिए सरकार की नयी पहल से बच्चों में स्कूल जाने की बढ़ी रुचि। सत्र के शुभारंभ पर विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। इतना ही नहीं स्वयं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह स्वयं प्राथमिक विद्यालय महाबतपुर में पहुंचे और छात्र-छात्राओं का स्वागत करते रहे। जिलाधिलारी ने कहा  इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रति तथा विद्यालय के अध्यापकों के प्रति जुडाव पैदा होता है। जिसके फलस्वरूप विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति तथा पठन-पाठन गतिविधियों में सक्रियता एवं रूचि भी बढेगी। जनपद के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए विद्यालय भवन को फूल, पत्तों, रंगोली, झंडियों, गुब्बारों आदि से आकर्षक तरीके से सजाया गया और विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही मिड डे मील में भी सामान्य मीनू से हटकर बच्चों के लिए रुचिकर हलवा, खीर आदि भी खिलाये जाते रहे । 28 जून को परिषदीय विद्यालयों में सभी शिक्षक एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक उत्सव का रूप देते हुए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये गए । इसी क्रम में कक्षा-1 तथा कक्षा 6 में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान छात्रों ने भी भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए गुरु वंदन भी करते देखा गया। महावतपुर बावली में तो छात्र-छात्राओं ने अपने हाथ द्वारा तैयार किए गए।  वेलकम कार्ड देकर जिलाधिकारी को सम्मानित भी किया, जिसके जिलाधिकारी ने सराहना की। सत्रारंभ के दिन जनपद के 531 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए उत्सव का नजारा देखने को मिला,जिसमे समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, डायट के प्राचार्य व प्रवक्ता  खण्ड शिक्षा अधिकारी, स्टेट रिसोर्स ग्रुप, अकादमिक रिसोर्स पर्सन एवं जिला समन्वयक द्वारा भी जनपद के किसी एक विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर विद्यालय में छात्र छात्राओं के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने महावतपुर के विद्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए बरसात के समय में सभी को अधिक से अधिक पौधा रोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा पौधे लगाने से वातावरण हरा भरा और शुद्ध वायु मंडल रहता है।बावली स्कूल में बच्चों के स्वागत समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत सहित शिक्षक भी उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

एसडीएम को नही मिले कई फैक्ट्रियों में अग्निशमन यंत्र,-42 फैक्ट्रियों को नोटिस

खेकड़ा, 28 जून 2024 (यूटीएन)। एसडीएम ने गुरुवार को अग्निशमन अधिकारियों के साथ हेंडलूम समेत अन्य फैक्ट्रियों में छापेमारी की। जांच में कई फैक्ट्रियों में अग्नि से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं मिले। इस पर 42 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किया गया। तत्काल व्यवस्था ना करने पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। आगजनी की बढती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन कडे रूख पर उतर आया है। गुरुवार को एसडीएम ज्योति शर्मा ने फायर अधिकारी विश्वास मलिक समेत मय फोर्स क्षेत्र की फैक्ट्रियों में छापेमारी की।   इनमें अधिकांश में अग्निशमन के पर्याप्त साधन ना मिलने पर नाराजगी जताई व फैक्ट्रियों के संचालकों को कडी फटकार लगाई। तत्काल व्यवस्था ना करने पर फैक्ट्रियों पर सील लगाने समेत कडी कार्रवाई की चेतावनी दी।इस संबंध में करीब 42 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किए। एसडीएम ने बताया कि, यदि तय सीमा के अंदर फैक्ट्रियों के संचालकों ने अग्निशमन की समुचित व्यवस्था नही की तो कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   *फर्जी आधार कार्ड की शिकायतों पर चेक किए साइबर कैफे*   एसडीएम ज्योति शर्मा ने गुरुवार को कस्बे के दर्जन भर साइबर कैफो का भी निरीक्षण किया। उनके अभिलेखों को देखा। बताया कि, फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की सूचनाएं मिल रही है। यदि कोई मामला मिलता है तो कैफे संचालक को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के भ्रमण से साईबर कैफे संचालकों में हडकम्प मचा रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024