Other

250 एकड में बनेगा योग एवं आरोग्य केंद्र, डीएम द्वारा मौका मुआयना, औपचारिकताओं पूरी करने के दिए निर्देश

बालैनी, 26 जून 2024 (यूटीएन)। बालैनी-पुरा महादेव मार्ग पर हरियाखेड़ा गांव में पयर्टन विभाग द्वारा 250 एकड़ में बनाए जाने वाले योग एवं आरोग्य केंद्र की तैयारियों को लेकर डीएम ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। डीएम ने प्रोजेक्ट का नक्शा देखकर अधीनस्थों से विचार विमर्श कर जल्द से जल्द सभी औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए।   ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर के समीप हरियाखेड़ा गांव मे पर्यटन विभाग की तरफ से 250 एकड़ मे योग एंव आरोग्य केंद्र बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गांव के किसानों की जमीनों का सर्वे कर बैंक में उनके खाते खुलवाए गए हैं तथा  जल्द ही उनके खातो मे जमीनों का मुआवजा भेजा जाएगा।   बुधवार की दोपहर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह हरियाखेड़ा गांव पहुँचे और वन विभाग व किसानों की जमीनों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता की और प्रोजेक्ट मे सहयोग करने के लिये कहा। डीएम ने प्रोजेक्ट का नक्शा देखकर अधीनस्थों से पूरी जानकारी हासिल की और जल्द से जल्द सभी तैयारियां पूरी करने के लिये कहा। इस दौरान एडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

संस्कृत महाविद्यालय प्रबंध समिति चुनाव, उमाशंकर वैद्य बने अध्यक्ष व रामदत्त प्रबंधक

खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। श्री संस्कृत महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है, क्योंकि बुधवार को नामांकन के अंतिम समय तक सभी पदो पर एक -एक ही नामांकन आया, जो वैध पाया गया। खेकड़ा में संस्कृत महाविद्यालय प्राचीन संस्था है। पाठशाला बस स्टेंड इसी विद्यालय के कारण पुकारा जाता है। फिलहाल वहां प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।मंगलवार नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन था, इसमें सभी पदो पर एक एक ही नामांकन हुआ।   इसमें अध्यक्ष पद के लिए उमाशंकर शर्मा वैद्य, प्रबंधक पद पर रामदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए त्रिलोक चंद गुलेरिया, उपप्रबंधक पद पर अनिरुद्ध, मंत्री पद पर ब्रह्मानंद, उप मंत्री पद पर लोकेन्द्र, कोषाध्यक्ष सत्यपाल शर्मा, लेखा परीक्षक लोकेश के अलावा सदस्य पद पर अशोक, सुभाष त्यागी, गीतानंद त्यागी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि, सभी के नामांकन वैध पाए गए। सभी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। हालांकि इसकी घोषणा 8 जुलाई को होने की औपचारिकता मात्र रह गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

अयोध्या: बारिश में राम मंदिर टपकने पर ट्रस्ट ने दी सफाई

नई दिल्ली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने राम मंदिर में कथित जल रिसाव पर कहा कि मैं अयोध्या में हूं। मैंने पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते हुए देखा है लेकिन ऐसा अपेक्षित है, क्योंकि गुरु मंडप दूसरी मंजिल के रूप में आकाश के सामने खुला है और शिखर के पूरा होने से यह उद्घाटन ढक जाएगा। मैंने कुछ रिसाव भी देखा है। चूंकि पहली मंजिल पर यह काम प्रगति पर है।   इसलिए सैंक्टम सेंटोरम में नाली बंद कर दी जाएगी क्योंकि सभी मंडपों में पानी की ढलान मापी गई है और सैंक्टम सेंटोरम में पानी को मैन्युअल रूप से अवशोषित किया जाता है। भक्त भगवान का अभिषेक नहीं कर रहे हैं, इसमें डिज़ाइन या निर्माण का कोई मुद्दा नहीं है। जो मंडप खुले हैं, उनमें बारिश का पानी गिर सकता है, इस पर बहस हुई थी लेकिन नगर वास्तु मानदंडों के अनुसार उन्हें खुला रखने का निर्णय लिया गया था।   *राममंदिर की सभी सतह पर हो रही वाटर प्रूफिंग*   पहली प्री-मानसून बारिश में राममंदिर की छत टपकने के सवाल पर राममंदिर के ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र ने बताया कि वर्षा से रक्षा करने के लिए मंदिर के सभी सतह पर वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा है। वर्षा शुरू होने से पहले वाटर प्रूफिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य है। प्रथम तल पर कुछ जगहों पर होल्डिंग रखी है, सामान रखा है, वहां केवल वाटर प्रूफिंग का काम बाकी है। प्रथम तल पर 80 फीसदी वाटर प्रूफिंग का काम हो चुका है।   अनिल मिश्र ने बताया कि प्रथम तल पर वायरिंग और वाटर प्रूफिंग काम चल रहा है। वायरिंग के लिए पाइप भी लगाई गई है, इन्हीं पाइपों से पानी नीचे चला गया होगा। बिजली के वायरिंग के लिए जो पाइप लग रही है, वह भी सील की जा रही है। प्रथम व दूसरे तल पर जब वॉटर प्रूफिंग हो जाएगी तो एक भी बूंद पानी भूतल तक नहीं आएगा। वर्तमान में जो स्थितियां हैं वह रोज-रोज बदलती है। पानी जो थोड़ा बहुत नीचे आया है, उसे व्यवस्थित कर लिया गया है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 26, 2024

नारी शक्ति की अनुपम मिसाल है तिलवाड़ा की प्रिया उपाध्याय

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के तिलवाड़ा गांव की रहने वाली प्रिया उपाध्याय नारी शक्ति की अनुपम मिसाल है। विलक्षण प्रतिभा की धनी प्रिया उपाध्याय का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है। उनके पिता आरआरडी उपाध्याय एक जाने-माने पत्रकार और प्रमुख समाजसेवी है। प्रिया उपाध्याय अपने संस्कारों, देशभक्ति, परोपकार, आदि से अपने परिजनों का नाम रोशन कर रही है और जनपद बागपत को देशभर में गौरवान्वित कर रही है। प्रिया उपाध्याय ने वर्ष 2022 में श्री दिगम्बर जैन इंटर कॉलिज छपरौली से 85 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं व वर्ष 2024 में 81 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ पीसीएम विषय में 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्ष 2022 में प्रिया उपाध्याय ने कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान प्राप्त किया था और अब वह कम्प्यूटर में टैली विषय का अध्ययन कर रही है।    वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की धनी है और देशभक्ति की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी है। वर्तमान में वह एक अच्छी योग गुरू है और शुद्ध मंत्र उच्चारण और गायन में उनकी अच्छी पकड़ है। वह लाठी चलाना जानती है और एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है। वह एक कुशल मंच संचालक भी है। वह समय-समय पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करती है ओर उनको पर्यावरण की महत्ता से अवगत कराती है। वह लोगों को स्वदेशी अपनाने को जागरूक करती है। वह कभी भी अपना समय व्यर्थ नही जाने देती और अपना समस्त समय स्वाध्याय और दूसरों की भलाई में लगाती है। वर्तमान में 12 वीं परीक्षा देने के उपरान्त छुट्टियों के दिनों में उन्होंने बच्चों को ज्ञान प्रदान करने के लिए एक समर कैंप का आयोजन किया है। कैंप में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के सीबीएसई और यूपी बोर्ड के बच्चों को टयूशन क्लास दे रही है, जिसमें वह कक्षा 9 व कक्षा 10 की छात्राओं को निशुल्क टयूशन प्रदान कर रही है।    प्रिया उपाध्याय अपनी समस्त उपलब्धियों का श्रेय अपने गुरूजनों, अपनी माता रेखा रानी, पिता आरआरडी उपाध्याय, छोटे भाई युवराज सूर्या और सहयोगियों को देती है। प्रिया उपाध्याय कहती है कि हर घड़ी अंतिम घड़ी है, ऐसी सोच के साथ हमें कर्म और पुरूषार्थ करना चाहिए और विपरीत परिस्थतियों में हमें विचलित नही होना चाहिए। हर घड़ी हमें सत्य को स्वीकार करना चाहिए। सत्य कुछ समय के लिए परेशान तो हो सकता है, लेकिन वह पराजित नही हो सकता। परमेश्वर का हर समय ध्यान करना चाहिए। समय को नाम मात्र भी व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए और ऐसे कार्य करने चाहिए, जिससे सभी का कल्याण हो। प्रिया उपाध्याय कहती है कि अच्छी शिक्षा व्यक्ति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वह व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है। शिक्षा सामाजिक बुराईयों को दूर करने में मद्द करती है और समाज और राष्ट्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान करती है। प्रिया उपाध्याय ने बताया कि वे एक अच्छी शिक्षक बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा करना चाहती है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Jun 26, 2024

यमुना तटबंध के निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ हों पूर्ण, सिंचाई विभाग के अधिकारी करें स्थलीय निरीक्षण

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। वर्षा के मौसम में यमुना नदी के उफान और बाढ की संभावना के मद्देनजर जन जीवन प्रभावित न हो, इस हेतु जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां और देखरेख में जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता बरती जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने यमुना तटबंध उस हिस्से का भी निरीक्षण किया जहां गतवर्ष हुए रिसाव और फिर कटान के कारण जनपद के कई गाँव व गाजियाबाद का ट्रोनिका सिटी भी बाढ की विभिषिका में घिर गए थे।    बता दें कि, खेकड़ा तहसील क्षेत्र के अलीपुर तटबंध पर 3 करोड़ 59 लाख रुपए की परियोजना के अंतर्गत 8.4 किलोमीटर सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस तटबंध का निरीक्षण किया तथा  सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा बरसात का समय आने वाला है, कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाना चाहिए, किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो और जनपद के जितने भी तटबंध हैं, उनका स्थलीय निरीक्षण अवश्य किया जाए। साथ ही कहा,जो कमियां रह गई हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए । तटबंध से संबंधित किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

कांवड़ मेले की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी व एसपी द्वारा बैठक, सकुशल संपन्न कराये कावड़ यात्रा

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। महाभारतकालीन लाक्षागृह, आधुनिक त्रिलोकतीर्थ, ऐतिहासिक पुरावशेष स्थली सिनौली साइट से लेकर धार्मिक क्षेत्र में पुरा महादेव मंदिर के लिए भी जाना जाता है जनपद बागपत। इस मंदिर पर प्रतिवर्ष श्रावण मास में शिवरात्रि के मौके पर विशाल मेला लगाया जाता है  जिसमें लाखों श्रद्धालु कांवड़ में जल लेकर परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं जिसका मुख्य पर्व इस बार 2 अगस्त को है। प्रशासन ने इसके लिए गंभीरता के साथ तैयारी शुरू कर दी है।    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने संबंधित विभागों के अधिकारियो व  मेला समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में कावड़ यात्रा व मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक कर संबंधित को जिम्मेदारी के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा  भगवान की सेवा के लिए और श्रद्धालुओं की आस्था के लिए श्रावण मास की शिवरात्रि के मेले की तैयारी में अधिकारी अपने विभाग से संबंधित अपना शत प्रतिशत योगदान दें। श्रद्धालुओं को कावड़ मार्ग पर या अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए बागपत जनपद की सीमा में किसी भी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आनी चाहिए।   श्रद्धालुओं का सम्मान और उन्हें सुविधा देना हमारी मुख्य प्राथमिकता है, जिस पर शासन गंभीर है। शासन की संवेदनशीलता को समझ कर अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें । उन्होंने कहा मेले को बहुत ही भव्य और दिव्य रूप दिया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो। जिन स्थानों पर सड़क टूटी फूटी है उन्हें तत्काल ठीक कराए जाने के पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए व साफ सफाई के निर्देश नगर पंचायत, नगर पालिका और डीपीआरओ को दिए।कहा, जो गांव कावड़ मार्ग पर पडते हैं उनमें विद्युतीकरण शत प्रतिशत ठीक होना चाहिए किसी भी स्थान पर जमीन पर ट्रांसफार्मर रखा न हो, प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त रहे, कावड़ मार्ग पर जो ड्यूटी पॉइंट बनाए जाएं उन पर संबंधित कार्मिक का नाम और मोबाइल नंबर साइनेज बोर्ड पर अवश्य लिखा हो।    जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग में किसी भी स्थान पर गूलर का पेड़ की टहनी अगर मार्ग पर आ रही हैं, तो उन्हें तत्काल साफ करा दिया जाए और गूलर के पेड़ पर लाल झंडे को संकेत के रूप में लगाया जाए । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर लाइटों की पर्याप्त व्यवस्था हो जगह-जगह साइनेज बोर्ड लगे हों और किस दिशा में कौन सा केंद्र बना हुआ कितनी दूरी पर है साइनेज बोर्ड पर यह आवश्यक लिखा हो जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी से जानकारी लेने के लिए परेशान होना ना पड़े व साइनेज बोर्ड  के आधार पर श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएं।कावड़ मार्ग के सभी हैंडपंप सुचारु रुप से संचालित रहें व जिन स्थानों पर शिविर लगाए जाएं उनके पास पानी का टैंक ,टॉयलेट की व्यवस्था ,चिकित्सा व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले हों, जिससे कि एक स्थान पर ही व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार सुविधाओं का लाभ ले सकें।   किसी भी बिजली के खंबे के पास शिविर लगाए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी । खाद्य सुरक्षा विभाग का सर्टिफिकेट अवश्य हो।शिविर में काम करने वाले व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन हो शिविर के पास टॉयलेट की व्यवस्था डस्टबिन की व्यवस्था आदि व्यवस्था होनी चाहिए । जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि, जिन स्थानों पर जर्जर तार ,जर्जर पोल हैं, उन्हें तत्काल परिवर्तित किया जाए और जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग की जाए। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले पोल पर पन्नी लगाई जाए, प्रकाश व्यबस्था का बिशेष ध्यान दिया जाए।खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक दुकान पर रेट लिस्ट लगी हो ,रेट लिस्ट का निर्धारण करें शिविरों पर वृहद स्तर पर चेकिंग की जाए किसी भी मीट की दुकान को खोलने की अनुमति नहीं दी जाए। कावड़ मार्ग पर पढ़ने वाली समस्त शराब की व मीट की दुकान पूर्णत बंद रहेंगी व जिन स्थानों पर चिकन की दुकान हैं, वहां चिकन डिस्प्ले बोर्ड को भी कपड़े के माध्यम से कवर किया जाए जिससे कि वह पढ़ने में न आए।    कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारु रुप से संचालित रहें। जिलाधिकारी ने मेला समिति को निर्देश दिए कि, सड़क पर दुकान न लगें, सड़क पर केवल आवागमन होगा और कावड़िया रहेंगे, दुकानों के लिए अलग जगह चिन्हित करें। पार्किंग की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए और वैलेंटीयर एक ड्रेस में हों व सभी का पुलिस सत्यापन हो। उन्होंने कहा, बागपत में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत होगा और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक सुविधा दिए जाने के प्रयास रहेंगे। बागपत की पहचान है पुरा महादेव मंदिर, उसे और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा, समस्त थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के डीजे संचालक शिविर संचालकों के साथ बैठक कर लें व कावड़ मार्ग से जुड़े हुए बिंदुओं पर आवश्यक चर्चा करें। इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव,सीएमओ डॉ महावीर कुमार, एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

दिल्ली के वीरांगना म्यूजियम में नीरा आर्य की प्रतिमा लगाने की मांग

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। साहित्यकार व फिल्मों के स्टोरी राइटर तेजपाल सिंह धामा ने जनपद की महान वीरांगना नीरा आर्या के दिल्ली में रहकर आजादी के संघर्ष में सक्रिय सहयोग के चलते उनकी प्रतिमा को दिल्ली में बनाए जा रहे वीरांगना संग्रहालय में स्थापित करने की मांग की है।   वहीं इस मांग के समर्थन में आर्य समाज व रालोद से संबद्ध नेताओं ने भी आवाज उठाई है। साहित्यकार तेजपाल सिंह धामा ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय को पत्र लिखकर दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के ऐतिहासिक गोल मार्केट में बन रहे।   वीरांगना संग्रहालय में नीरा आर्या की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है।उन्होंने कहा कि नीरा आर्य ने दिल्ली के शाहदरा में पति से संबंध विच्छेद के बाद डेढ़ महीना गरीब बच्चों को पढ़ाते हुए आजादी के लिए दीवानगी का मंत्र फूंका था। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानि एनडीएमसी को निर्देश दिया है कि ,वह अगले साल जुलाई तक प्रतिष्ठित गोल मार्केट को संग्रहालय के रूप में बहाल करने का काम पूरा कर ले।    जबकि पिछले साल अक्टूबर में गोल मार्केट का काम शुरू हुआ था और इसकी डेडलाइन अक्टूबर 2025 रखी गई थी। गौरतलब है कि,प्रस्तावित संग्रहालय का विषय "वीरांगना" है, जो आजादी के आंदोलन, साहित्य, संस्कृति, खेल, शिक्षा, राजनीति, स्वास्थ्य, प्रदर्शन और दृश्य कला सहित विभिन्न क्षेत्रों की पृष्ठभूमि वाली प्रतिष्ठित महिलाओं के जीवन और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा तथा जिन्होंने राजधानी शहर को गौरवान्वित किया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ भुगतान की माग, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, आश्वासन पर आंदोलन स्थगित

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। वर्ष 2023 व 2024 से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक अपने जीपीएफ व अन्य देयकों के लिए जिले और मंडल के शिक्षा अधिकारियों के चक्कर काट काट कर थकने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसी क्रम में शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर के नेतृत्व में आए शिक्षकों ने धरना किया।    धरने में जितेन्द्र तोमर ने शिक्षकों से सहयोग की अपील के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षक संघ के चेतनारायण गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष कोमबीर तोमर मेरठ परिक्षेत्र प्रभारी स्वराज पाल दुहूण, जिलाध्यक्ष राजबीर तोमर जिला मंत्री हरिन्द्र नाथ सहाय, उपाध्यक्ष राजेंद्र तोमर पूर्व जिलामंत्री जितेन्द्र तोमर, पूर्व अध्यक्ष ओमबीर तोमर, कंवरपाल सिंह, नरेशपाल तोमर आदि ने सहयोग किया।    इस दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि, जौलाई के प्रथम सप्ताह तक जीपीएफ आदि का भुगतान करा दिया जाएगा, जिसपर शिक्षकों ने चेतावनी दी कि, 15 जौलाई तक जीपीएफ फंड का भुगतान नहीं हुआ तो फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान सचिवालय भवन का निर्माण कार्य मिला अपूर्ण, जांच समिति की गठित

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम सचिवालय साकरौद का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं मिलने पर गठित की जांच समिति। सांकरौद के जिलाधिकारी ने पी डब्लू ग्राम सचिवालय की अपूर्णता पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए पीडब्ल्यूडी के एई व खंड विकास अधिकारी खेकड़ा की जांच कमेटी गठित की।   जो इस पंचायत सचिवालय के निर्माण कार्य की जांच कर जिला अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। वहीं पंचायत घर में गंदगी मिलने पर, तारों की फिटिंग सही नहीं मिलने पर और पंचायत सचिवालय में घास मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा उसमें सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, गांव के आम आदमी से इस कार्यालय का जुडाव है, वह इतना गंदा होगा, तो गांव की स्थिति क्या होगी। उन्होंने गांव के साथ-साथ पंचायत घर की भी साफ सफाई करने के निर्देश दिए।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

सक्रिय हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग चलाया विशेष अभियान

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद में खाद्य एवं पेय पदार्थो में मिलावट पर रोकथाम किए जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जून में शुरू हुए विशेष अभियान के तहत  सहायक आयुक्त खाद्य मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा जिन प्रतिष्ठानों पर गुणवत्ता युक्त भोजन नहीं दिया जा रहा है और रसोई में गंदगी है ,ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित करते हुए उन पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।   साथ ही जिन प्रतिष्ठानों पर एक्सपायरी डेट वाली खाद्य सामग्री प्राप्त हो रही है, उन्हें नष्ट कराया जा रहा है और खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए जा रहे हैं। टीम ने होटल कार्निवल बागपत का निरीक्षण किया, जिसमें किचन में बहुत गंदगी पायी गई व 2 दिन पुरानी ग्रेवी फ्रिज में पाये जाने पर नष्ट कराते हुए तत्काल नोटिस जारी किया गया एवं मिलावट के संदेह पर पनीर एवं बटर का नमूना भी संग्रहित किया गया। सिसाना के प्रतीक मिनी मार्ट  का निरीक्षण करने पर एक्सपायर्ड हल्दी, बेसन, नमकीन आदि पाये जाने पर 10 किग्रा हल्दी व अन्य खाद्य पदार्थ नष्ट कराये गये।   नगर की चमरावल रोड पर रिलायंस जिओ मार्ट से मदर डेरी दूध एवं क्वालिटी वॉल्स फ्रोजेन डेजर्ट का नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य सुरक्षा टीम का यह अभियान तुषार फौजदार बागपत से आइसक्रीम एवं अमूल दूध का नमूना संग्रहित करने, ज़ाहिद डेरी बागपत से आनंदा ब्रांड दूध एवं पनीर के नमूने लेने, खेकड़ा में जेपीएलस फर्म से दूध एवं पनीर के नमूने संग्रहित लेने सहित सलमान से पनीर, राहुल रटोल से रूह अफ़ज़ा शरबत एवं सुधीर रटोल से ड्राई फ्रूट के नमूने संग्रहित करने तक जारी रहा। इस अभियान के दौरान सहायक आयुक्त मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अंकिता श्रीवास्तव, रमेश चंद्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024