Other

ढिकौली के ग्राम विकास अधिकारी की मौत, अपने आवास पर कूलर से लगा था करंट

खेकड़ा, 28 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे के रहने वाले ग्राम विकास अधिकारी की कूलर के करंट के बाद बालकनी से नीचे गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे का रहने वाला 50 वर्षीय अरविंद कुमार ग्राम विकास अधिकारी था। रेलवे स्टेशन के पास उसका मकान है। फिलहाल में वह पिलाना ब्लॉक में तैनात था।   गुरुवार की सुबह घर में लगे कूलर से उसका हाथ टच हो गया, कूलर में बिजली करंट आया हुआ था, जिससे उसे बिजली करंट का तेज झटका लगा और वह बालकनी से नीचे गिर गया व गम्भीर चोट आने से बेहोश हो गया। परिजन तत्काल उपचार के लिए उसे दिल्ली अस्पताल में ले गए। वहां उसकी मौत हो गई। मौत का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शाम के समय गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

आत्मा योजना से किसान होंगे समृद्ध, कृषि वैज्ञानिक करेंगे मार्गदर्शन, करेंगे अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण

बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। जिले के किसानों की समृद्धि और उन्नत कृषि में आत्मा योजना से बड़ा लाभ मिलेगा। आत्मा योजना के माध्यम से कृषकों और कृषि वैज्ञानिकों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देते हुए खेती में आधुनिक तकनीकी को अपनाने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया जायेगा। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आत्मा योजना के गवर्निंग बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमें योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत की गई और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि, जिले के प्रगतिशील किसानों को ऐसे अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण कराया जाए, जहां कृषि में नवाचार संबंधी महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं ताकि किसान फसल उत्पादन के साथ साथ बागवानी, पशुपालन, मछली पालन आदि का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं, समुचित संसाधनों की उपलब्धता, खाद्य सुरक्षा समूह का गठन, कृष्ण मेले एवं संगोष्ठी, कृषक भ्रमण एवं प्रशिक्षण समय समय पर आयोजित कराए जाएं।   जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादक संगठनों के बनाए उत्पादों के विक्रय हेतु मॉडल शॉप बनाने का सुझाव दिया, जिसको लेकर कृषि विभाग को जगह चिन्हित कर प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया। उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह ने बताया कि आत्मा योजना के अंतर्गत गत वर्ष में किसानो के लिए एक्सपोजर विजिट, उन्नत फसल तकनीकी प्रदर्शन, फार्म स्कूल प्रदर्शन आदि कराया गया है और प्रगतिशील किसानों के सम्मान के साथ ही नई तकनीकी के प्रचार प्रसार के लिए विकास खंड स्तर पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इस वर्ष भी किसानों के लिए उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु विशेष कार्यक्रम संचालित किए जायेंगे। वहीं रसायनिकों के अंधाधुंध प्रयोग को कम करने के उद्देश्य से परंपरागत कृषि एवं प्राकृतिक खेती को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन से कृष्ण गोपाल ने किसानोंं के लिए संचालित संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और पूर्व में किसानों के सशक्तिकरण हेतु नाबार्ड के सहयोग से आयोजित हुए कैट कार्यक्रमों के विषय में बताया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

मेरठ के हर्रा में आवारा गौवंश को बचाने के चक्कर में हुए सड़क हादसे में जिवाना की दो महिलाओं की मौत

बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद के बिनौली थाना क्षेत्र के जिवाना गुलियान गांव की दो महिलाओं की देर रात हुए सड़क हादसे में मौत, पांच घायल एक की हालत गंभीर। घटना मेरठ के हर्रा गाँव के पास आवारा गोवंश को बचाने के कारण गाड़ी का असंतुलन होना बताया गया है। मंगलवार को गंगा स्नान करने के लिए अपनी गाड़ी टाटा ऐश में सवार होकर सतीश प्रजापति परिवार तथा पडौस के सदस्यों के साथ गये थे।    गत रात्रि वापसी में मेरठ के हर्रा गाँव के पास सड़क पर आए आवारा गौवंश को बचाने में चालक मनीष पुत्र सतीश गाड़ी का संतुलन नहींं रख पाया और उसकी गाड़ी का पिछला हिस्सा ट्रक से टकरा जाने से हुए हादसे में उसकी मां सावित्री 47 व संतोष 60 पत्नी लक्ष्मण कश्यप की मौत हो गई। गाड़ी में सवार अन्य कई घायल हुए हैं, जबकि सतीश को गंभीर चोटें आई हैं। गांव में दो महिलाओं की मौत की सूचना पर शोक की लहर दौड़ गई तथा दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

योग शिविर में उद्बोधन, सभ्यताएं बदलती रहती हैं, संस्कृति रहती है अक्षुण्ण : उपाध्याय

छपरौली,  28 जून 2024 (यूटीएन)। योग शिविर में पहुंचे गुरुकुल कुरुक्षेत्र के मुख्य संरक्षक डॉ संजीव आर्य ने पढाया संस्कार, संस्कृति और चरित्र का पाठ। वहीं साधकों ने योगासन करते हुए उनसे होने वाले लाभ को भी जाना। नगर स्थित ऐम एज्युकेशन पब्लिक स्कूल में चल रहे निःशुल्क दस दिवसीय योग शिविर के सातवें दिन योग शिक्षार्थियों ने प्राणायाम, ध्यान और रस्सा आसन के अभ्यास के बाद यज्ञमान एड रविकुमार व यज्ञ की पुरोहित दीपिका आर्य के नेतृत्व में वेदमंत्रो द्वारा ब्रह्म यज्ञ सम्पन्न किया।   मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुरुकुल कुरुक्षेत्र के मुख्य संरक्षक एवं आर्यवीर दल के अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक  डॉ संजीव आर्य ने कहा, आज संस्कारों को पोषित करने की आवश्यकता है, क्योंकि ये सनातन संस्कार चरित्र का निर्माण करते हैं और चरित्र भारतीय संस्कृति का मूल आधार है। कहा, जिस देश के नागरिकों का चरित्र मजबूत होता है, निश्चित ही वह राष्ट्र मजबूत होता है। बौद्धिक सत्र को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा, हम बडे भाग्यशाली हैं, क्योंकि हमारे पास संस्कृति है,जबकि दुनियाँ के अन्य देशों के पास सभ्यता है।   सभ्यतायें तो  कुछ काल के बाद नष्ट हो जाती हैं, लेकिन संस्कृति कभी नष्ट नहीं होती। इस अवसर पर रविकुमार एडवोकेट, दीपिका आर्य, डॉ संजीव कुमार आर्य, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार आर्य, प्रधानाचार्य संजीव कौशिक, डॉ रामकुमार, मा सोमदत्त शर्मा, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, महेश कुमार आर्य, नरेन्द्र आर्य, योग शिक्षक हरेन्द्र आर्य, दयानंद आर्य, हिमांशु आर्य, अक्षित, जीत, देव, आदित्य, आर्यन, कार्तिक, शिवा, युवराज सुर्या उपाध्याय, देव, अर्जुन, देवांश, केशव, रोहन, अर्पित, गौरव, हर्षित, शिवम, शिवा आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

मनरेगा मजदूरों ने रोजगार दिलाए जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)। पढे लिखों को ही नहीं, मनरेगा मजदूरों को भी नहीं मिल पा रहे हैं संतोषजनक रोजगार। मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए की रोजगार दिलाए जाने की मांग।    संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष कविता, प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी संजीव कश्यप आदि ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में रोजगार दिलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि, श्रमिकों को जाब कार्ड जारी किये जाएं। ग्राम पंचायत में मनरेगा‌ श्रमिकों को अतिशीघ्र कार्य उपलब्ध कराए जाएं। संगठन को वृक्षारोपण कार्यक्रम मे सहयोगी बनाया जाए।    तथा जनपद की महिला मैट्रो की सूची संगठन को उपलब्ध कराई जाए, जिससे पुराने जाब कार्ड धारकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर संजीव कश्यप , जिलाध्यक्ष सविता, रेणू कश्यप, पूनम सेहरावत, सविता चौहान, रीतू बरखा चौहान, सतेंद्र चौहान सुभाष चंद्र तथा महासचिव कविता आदि ने भी मनरेगा में रोजगार दिलाए जाने की मांग की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

जनपद में संचालित जन सेवा केंद्रों के सम्बंध में हुई समीक्षा बैठक, रेट लिस्ट लगाने के निर्देश

बागपत, 28 जून 2024 (यूटीएन)।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जन सेवा केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही जन सुविधाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि,जनपद में 1272 जन सेवा केंद्र संचालित हैं, जिनमें ग्राम पंचायत में भी जन सेवा केंद्र संचालित किए गए हैं जिन पर 217 पंचायत सहायक कार्यरत हैं । इन जन सेवा केंद्रों के माध्यम से आय जाति मूल निवास आधार कार्ड राशन कार्ड आदि सुविधाएं लेने के लिए जाता है ।    जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि, जिन जन सेवा केंद्रों पर जो गाइडलाइन के अनुसार सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, उनकी रेट लिस्ट अवश्य लगी होनी चाहिए, अगर ऐसे जनसेवा केंद्रों पर रेट लिस्ट लगी हुई नहीं है और आमजन से अपनी मनमर्जी पैसा ले रहे हैं, ऐसे जन सेवा केंद्र संचालक के विरूद्ध संबंधित एसडीएम को शिकायत कर सकते हैं। बैठक में स्पष्ट कहा गया कि,जन सेवा केंद्रों पर किसी भी तरह की सुविधा लेने के लिए मनमर्जी पैसे की वसूली नहीं होने देंगे।    प्रत्येक जन सेवा केंद्र के बाहर वाल पेंटिंग से जो जन सेवा केंद्र पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, उसकी रेट लिस्ट अवश्य लगी हो। रेट लिस्ट पर एडीएम 9454417633 व संबंधित एसडीएम बागपत 9454416713 ,बड़ौत एसडीम 9454416714, खेकड़ा एसडीम 9454416715 का भी मोबाइल नंबर अवश्य लिखा हो । जन सेवा केंद्र संचालक  यदि आमजन से किसी तरह से ओवर रेट लेता है, तो संबंधित अधिकारी को तत्काल उक्त नंबर पर फोन करें, जो जन सेवा केंद्र रेट लिस्ट नहीं लगाएंगे उनकी ईआईडी बंद कर दी जाएगी।   उन पर वैधानिक कार्यवाही करने के जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए और कहा, जन सेवा केंद्र के संचालन के लिए योग्यता निर्धारित हो, अनावश्यक किसी भी अयोग्य व्यक्ति को केंद्र संचालक की आईडी ना दी जाए । अगर बिना योग्यता के कोई केंद्र संचालन कर रहा है, तो उनकी आईडी ब्लॉक करते हुए उन पर कानूनी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी बागपत अविनाश त्रिपाठी, खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा, बड़ौत तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा ,भंवर सिंह, ई-डिस्टिक मैनेजर नंदकिशोर, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव सहित आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 28, 2024

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर अनेक मांगें रखी

नई दिल्ली, 28 जून 2024 (यूटीएन)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले कई दिनों से दिल्ली में हैं तथा उत्तराखंड के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस संदर्भ में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से मुलाकात करी। धामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी को बताया कि भारत सरकार द्वारा 2016 में राज्य के 06 मार्गों खैरना-रानीखेत, बुआखाल-देवप्रयाग, देवप्रयाग-गजा-खाड़ी, पाण्डुवाखाल नागचुलाखाल-बैजरों, बिहारीगढ़-रोशनाबाद तथा लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-मोहन-रानीखेत  को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकृत किये जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। उन्होंने उक्त मागों की अधिसूचना निर्गत किए जाने का अनुरोध किया।    मुख्यमंत्री ने कुमाऊँ एवं गढ़वाल को जोड़ने वाले 256.90 किमी० लम्बे खैरना-रानीखेत- भतरौंजखान-भिकियासैंण-देघाट-महलचौरी-नागचुलाखाल-बुंगीधार-बैंजरों सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध करते हुए बताया कि इसे राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जाने से कुमाऊं एवं गढ़वाल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि के साथ-साथ क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। यह मार्ग 05 विधानसभा क्षेत्रों- नैनीताल, रानीखेत, सल्ट, कर्णप्रयाग एवं थैलीसैंण को संयोजित करेगा। मुख्यमंत्री ने 189 किमी० लम्बे काठगोदाम-भीमताल-धानाचूली- मोरनौला- खेतीखान-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जाने का आग्रह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से किया। पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मोहकमपुर आर०ओ०बी० से अजबपुर आर०ओ०बी० तक (विधान सभा चौक से मोहकमपुर तक) के मार्ग को ऐलिवेटेट मार्ग के रूप में परिवर्तित किये जाने  का अनुरोध करते हुए कहा कि इसकी लागत रू0  452.00 करोड़ आगणित की गई है।   उन्होंने प्रस्तावित कार्य को वार्षिक योजना में सम्मिलित किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून शहर की वाहनों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत 51.59 कीमी. लम्बी देहरादून रिंग रोड का निर्माण प्रस्तावित है। वर्तमान में देहरादून रिंग रोड का कार्य एन०एच०ए०आई० द्वारा किया जा रहा है। आशारोडी से झाझरा तक कुल 12.00 कि.मी० लम्बाई में 04-लेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जबकि अवशेष कार्य का संरेखण कर मार्ग की डी०पी०आर० गठन की कार्रवाई की जा रही है, मुख्यमंत्री ने इसके शेष कार्य की स्वीकृति के  साथ ही 1432 करोड़ लागत की 17.88 कि.मी ऋषिकेश बाईपास सड़क निर्माण हेतु भी केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया। इन प्रस्तावों पर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने गडकरी को अवगत कराया कि कुमाँऊ क्षेत्र में एन०एच०ए०आई० द्वारा अफजलगढ़ भागूवाला बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिये संरेखण के अंतिमीकरण की कार्यवाही की जा रही है, तथा एल०ए०सी० के प्रस्ताव को एन०एच०ए०आई० मुख्यालय से स्वीकृति प्राप्त है।   मुख्यमंत्री ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार में विचाराधीन उक्त परियोजनाओं पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। इस पर भी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को मसूरी-देहरादून के मध्य बढते यातायात के दबाव की समस्या से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि 40 कीमी0 लम्बे देहरादून-मसूरी मार्ग की संयोजकता को भी स्वीकृति प्रदान की जाए। इस मार्ग के निर्माण से देहरादून व मसूरी में अतिरिक्त कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे और हिमाचल प्रदेश, पंजाब आदि के लिए मसूरी जाने वाले यातायात को देहरादून शहर में प्रवेश किए बिना इस कनेक्टिविटी का उपयोग करने और शहर को भीड़भाड़ से मुक्त करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी के लिये प्रस्तावित कनेक्टिविटी एन. एच. 07 पर झाझरा गोल चक्कर से प्रारम्भ होकर लाईब्रेरी चौक के पास मसूरी में समाप्त होगा। परियोजना की अनुमानित लागत 3425 करोड़ की डी.पी.आर. के गठन की कार्यवाही गतिमान है।   इस पर भी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से कैंचीधाम बाईपास के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध करते हुए कहा कि कैंचीधाम, ज्योलीकोट-अल्मोड़ा मोटर मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के किमी0 24 पर स्थित है। इस स्थल पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने एवं सड़क पर वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है। वर्तमान में इस मार्ग का (ज्योलीकोट से खैरना) 2 लेन में चौड़ीकरण प्रस्तावित है, जिसका एलाइन्मेंट स्वीकृति हेतु मुख्य अभियन्ता क्षेत्रीय अधिकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किया गया है। इस बाईपास की लम्बाई 1.900 किमी० होगी। इस बाई पास के प्रारम्भ बिन्दु के 275 मी० बाद एक 325 मी० की सुरंग भी प्रस्तावित है। इन प्रस्तावों पर भी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने खटीमा शहर हेतु रिंग रोड़ निर्माण, हल्द्वानी बाईपास निर्माण, पंतनगर एयरपोर्ट हेतु बाईपास निर्माण के साथ ही चंपावत बाईपास, लोहाघाट बाईपास, पिथौरागढ़ बाईपास के निर्माण का भी अनुरोध किया।   *नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले*   मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने के संबंध में अनुमोदन प्रदान कर सम्बंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर के पंतनगर में स्थित रनवे छोटा होने के कारण इस एयरपोर्ट पर बड़े वायुयानों को उतारना संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके लिए रनवे को बढ़ा कर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई वर्तमान में 1372 मीटर है जिसे बढ़ाकर 3000 मीटर किया जाना है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में विभिन्न विभागों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सिडकुल की कुल 804.0162 एकड़ अथवा 325.5126 हैक्टेएयर भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है। जिसमें से 212.4868 (524.78 एकड़) भूमि नागरिक उड्डयन विभाग के नाम हस्तान्तरित की जा चुकी है।   मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु वन विभाग की 87.0815 हेक्टेयर भूमि के हस्तातंरण के संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुरोध करते हुए विस्तारीकरण पर कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान करने का भी अनुरोध किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से काठमांडू(नेपाल) के लिए वायुयान सेवा संचालित किए जाने के लिए निविदा की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। जिसके दृष्टिगत जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का दर्जा देने की कार्यवाही को गति देने की नितांत आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग की 87.0815 हेक्टेयर भूमि को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय को हस्तांतरित करने में कोई अवरोध नहीं है।  मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से केदारनाथ धाम और देहरादून के सहस्त्रधारा हेलिड्रोम पर एटीसी की स्थापना के सम्बंध में अनुरोध करते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में उत्तराखंड के तीन हवाई अड्डे हैं जहां वीएचएफ संचार सहित वायु यातायात सेवा उपलब्ध हैं।   हालांकि वीएचएफ संचार व्यवस्था एक लाइन ऑफ साइट कम्युनिकेशन व्यवस्था होने तथा राज्य की पर्वतीय भौगोलिक परिस्थितियों के कारण उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र अभी भी इस व्यवस्था से आच्छादित नहीं हो पाए हैं। इसके मद्देनजर श्री केदारनाथ धाम और सहस्त्रधारा हेलिड्रोम में वायु यातायात नियंत्रण स्थापित किया जाए।  मुख्यमंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य के सीमावर्ती शहर पिथौरागढ़ के लिए अलायन्स एयर द्वारा द्वारा उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत दिल्ली-पिथौरागढ़-दिल्ली उड़ान संचालन हेतु सहमति हो गई है। राज्य सरकार द्वारा हवाई अड्डे के लिए 2 सी श्रेणी का लाइसेंस प्राप्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एटीआर 42 विमानों के संचालन हेतु पायलट्स के लिए सिम्युलेटर ट्रेनिंग आवश्यक है।  उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अलायन्स एयर को सिम्युलेटर ट्रेनिंग प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया।इससे पहले धामी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री तथा वित्त मंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 28, 2024

धामी ने खट्टर से उत्तराखंड के लिए 500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति स्थायी रूप से आवंटित किये जाने का अनुरोध किया

नई दिल्ली, 28 जून 2024 (यूटीएन)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिष्टाचार भेंट कर केंद्रीय मंत्री, आवास एवं शहरी मामले और केंद्रीय मंत्री ऊर्जा के दायित्व का कार्यभार ग्रहण किये जाने पर बधाई और शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से केन्द्रीय तापीय संयंत्रों से 500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति उत्तराखण्ड राज्य को स्थायी रूप से आवंटित किये जाने का अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध किया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में विद्युत उत्पादन हेतु केवल जल विद्युत ऊर्जा उत्पादन केन्द्रों की उपलब्धता है जिसके फलस्वरूप राज्य के कुल ऊर्जा मिश्रण में 55% से अधिक ऊर्जा जल विद्युत ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त होती है। कोयला आधारित संयंत्रों से राज्य के Energy Mix में केवल 15% ऊर्जा ही प्राप्त होती है। जिसके फलस्वरूप राज्य में बेस लोड क्षमता का अभाव राज्य की ऊर्जा सुरक्षा के लिये कठिन चुनौती बनता जा रहा है। शीत ऋतु में राज्य के जल विद्युत ऊर्जा स्रोतों से औसतन 300-400 मेगावाट ऊर्जा ही प्राप्त हो पाती है   , जो ऊर्जा सुरक्षा की स्थिति को और गम्भीर बनाती है। राज्य में लगभग 4800 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजनाओं का निर्माण मुख्यतः पर्यावरणीय कारणों से विभिन्न मा० न्यायालयों अथवा अन्य स्तरों पर लम्बित है जिस कारण राज्य में उपलब्ध जल शक्ति का विकास न हो पाने के कारण राज्य में विद्युत की माँग एवं उपलब्धता का अन्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष सम्पादित की गई संसाधन पर्याप्तता अध्ययन में भी उत्तराखण्ड राज्य के ऊर्जा मिश्रण में वर्ष 2027-28 तक 1200 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत कोयला आधारित तापीय संयत्रों से प्राप्त किये जाने की संस्तुति की गई है।   आगामी पाँच वर्षों में राज्य की आर्थिकी को दोगुना करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु राज्य के आधारभूत ढ़ाँचे में व्यापक वृद्धि की जानी है, जिसमें राज्य में औद्योगिकीकरण, सेवा क्षेत्र जिसमें पर्यटन से जुड़ा आधारभूत ढाँचा मुख्य है, कृषि एवं वानिकी तथा शिक्षा आदि क्षेत्रों में मुख्य रूप से निवेश आकर्षित हो रहा है, जिसके फलस्वरूप निकट भविष्य में विद्युत की मांग में तेज वृद्धि अपेक्षित है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राज्य की बेस लोड की आवश्यकताओं को पूर्ण किये जाने और विद्युत की मांग तथा उपलब्धता के अन्तर को कम किये जाने के लिए केन्द्रीय तापीय संयंत्रों से 500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति उत्तराखण्ड राज्य को स्थायी रूप से आवंटित किये जाने का अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध किया।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 28, 2024

खेकड़ा आवागमन के लिए लाइफलाइन पाठशाला मार्ग: नाले का पानी जमा रहने, गहरे गड्ढे होने से आमजन परेशान

खेकड़ा, 27 जून 2024 (यूटीएन)। पूर्वी यमुना नहर में भले ही एक बूंद भी पानी गर्मियों में नहीं आया हो लेकिन खेकड़ा के आवागमन की लाइफ लाइन पाठशाला मार्ग नहर के रूप में जरूर तब्दील हो गया है। सुभाष चंद्र कश्यप सहित आम नागरिक इसे नहर कहने से इतिफाक नहीं रखते, क्योंकि सड़क पर दुर्गंध युक्त नाले का पानी, जगह जगह गड्ढे लोगों को परेशानियां ही परोस रहे हैं। बता दें कि, सुभाष चंद्र कश्यप ने जन समस्या के समाधान को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को पत्र लिखकर पूर्व में चेतावनी दी थी कि।   सडक पर जलभराव रोका जाए और गहरे गहरे गड्ढे भरे जाएं, अन्यथा 27 जून से टूटी सडक के मध्य बैठकर अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर देंगे। धरने की शुरुआत सुबह बारिश की टीम टीम के मध्य शुरू हुई, धूप भी निकली, समुचित स्थान बैठने को नहीं मिल पा रहा था, तो सडक के दोनों ओर लगे पेड़ों के नीचे बैठने की कोशिश की, किंतु 11 हजारी बिजली लाइन के पेड़ों को छूने की हालत में सुरक्षा के मद्देनजर इरादा बदला और खड़े होकर ही आंदोलन करने लगे। इस दौरान पुलिस कर्मी भी वहां आए तथा धरने के संबंध में जानकारी जुटाई।    इस दौरान आते जाते आम नागरिकों ने भी उन्हें समर्थन देने की बात कही, समाजसेवी तथा विधानसभा चुनाव लडे प्रमोद गोस्वामी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा हाथ में लिए मुखौटे को खेकड़ा की सडक की दुर्दशा व जलभराव का नजारा दिखाते रहे। फिलहाल तक सुभाष चंद्र कश्यप के धरना स्थल पर किसी भी संबंधित अधिकारी ने वहां आने की अथवा उनसे बात कर आश्वासन आदि भी नहींं दिया, जिसके चलते उन्होंने उन्होंने आगे भी आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 27, 2024

बीडीसी बैठक में गांवों के 31 विकास कार्यों के लिए 1.15 करोड़ के प्रस्ताव हुए पारित, पौधारोपण की अपील

बिनौली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई‌, जिसमें विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु ₹ 1.15 करोड़ के प्रस्ताव पारित किये गए। बैठक का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर उर्फ चीकू ने किया। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र पंचायत निधि से गांवों में अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस बार 31 विकास कार्यो हेतु 1 करोड़ 15 लाख की धनराशि के प्रस्ताव पारित किए गए। उन्होंने ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों से गांव में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने तथा सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया। बीडीओ ज्योति बाला ने प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ,ग्राम पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं।    एडीओ (समाज कल्याण) प्रवेंद्र सिंह ने पिछले वर्ष की बैठक में पारित हुए प्रस्तावों के अंतर्गत हुए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और विधवा, वृद्धा पेंशन तथा सामूहिक विवाह योजना के बारें में बताया। बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी ने सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रनिधियों से सहयोग की अपील की। एडीओ (कृषि रक्षा) सत्यपाल सिंह ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। एडीओ (आइएसबी) सचिन कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह गठन व उनके कार्यों की जानकारी दी। बैठक के दौरान प्रभारी सीडीपीओ अनिता ने आंगनबाडी केंद्रों पर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में मा प्रह्लाद सिंह, राजेंद्र चौधरी, पूर्व प्रमुख प्रवीण तोमर, राजीव प्रधान, उपेंद्र प्रधान, प्रताप सिंह, वैभव, गुड्डू ठेकेदार, प्रशांत अहलावत, रामपाल हिलवाड़ी, अनिल मान, फिरोज खान, अमित गिरि, गौरव राणा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024