Other

जिला उद्योग बंधु की बैठक, निवेश मित्र पोर्टल के संदर्भ ना रहे लंबित : जितेंद्र प्रताप सिंह

बागपत, 20 जून 2024 (यूटीएन)।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु व व्यापार बंधु के साथ बैठक कर  संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा, उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भों की समीक्षा की, जिसमें निवेश मित्र के अंतर्गत कुल 371 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 294 टोटल अप्रूव हुए तथा 14 आवेदन निरस्त किये गएगए, जिनके संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा की। कहा कि, समय अंतर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भ निस्तारित हों और संबंधित आवेदक को भी जानकारी दी जाए कि, किस वजह से आवेदन निरस्त किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा, उद्यमियों को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए व जनपद में उद्योग क्षेत्रों का विकास बृहद् स्तर पर होना चाहिए, इसके लिए उद्यमी की समस्या को संबंधित अधिकारी त्वरित गति व गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें और आपस में समन्वय भी स्थापित करते रहें । बागपत इंडस्ट्री बेलेफेयर एसोसिएशन द्वारा बागपत वॉटर ओवर हेड टैंक को क्रियाशील कराए जाने के साथ ही प्रत्येक पहुंच मार्ग पर पानी की लाइन से कनेक्ट हाइड्रेट लगाए जाने एवं एक भूमिगत पानी का स्टोरेज टैंक भी स्थापित कराई जाने की मांग की गई थी, जिसमें 90 उद्यमियों की सहमति के आधार पर संबंधित विभाग से ₹5,00000 का बजट मिल गया है, जिससे जल निगम द्वारा सर्वे कराकर इस पर शीघ्र ही कार्य कराया जाएगा, जिससे उद्यमियों एवं आसपास के क्षेत्र को लाभ प्राप्त होगा। त्रिशिव टेक्सटाइल खेकड़ा धारा 80 संबंधित जो समस्या थी, उसमें धारा 116 के अंतर्गत आवेदन करने के निर्देश दिए और कहा कि इस प्रकरण को 15 दिन में हल किया जाए तथा अपर जिला अधिकारी को अवगत कराया जाए। वहीं आकृति ज्वेलरी क्राफ्ट्स प्रा लि सिसाना को विद्युत संयोजन की स्वीकृति भाग 400 किलोवाट को 600 किलोवाट करने के लिए विद्युत विभाग से अपेक्षा की गई है, जिसपर जिलाधिकारी ने उपकरण 7 दिन में लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि संबंधित प्रकरण का टेंडर कर दिया गया है, जल्दी कार्य हो जाएगा। बैठक में कॉन्टिनेंटल होम फर्निशिंग खेकड़ा इकाई की थिंक गैस कनेक्शन की लंबित समस्या पर जिलाधिकारी ने गैस पाइपलाइन समस्या का समाधान 15 अगस्त तक करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, जीएम डीआईसी अर्चना तिवारी, अधीक्षण अभियंता केपी खान, उद्यमी अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

स्कार्पियो में धक्का लगाने से मना करने पर पीएसी कांस्टेबल से गाली गलौज व मारपीट, मुकदमा दर्ज

बालैनी, 20 जून 2024 (यूटीएन)। स्कार्पियो में धक्का न लगाने पर पीएसी के कांस्टेबल के साथ की गई मारपीट के मामले में गांव के मिंटू पुत्र विनोद व एक अज्ञात के खिलाफ हुआ मुकदमा कायम। क्षेत्र के गांव मतातनगर निवासी अमित कुमार मेरठ स्थित पीएसी 44 वीं वाहिनी में तैनात हैं, वह 17 जून को अपने गांव मतातनगर आया हुआ था और किसी काम से बुडसेनी गया था। जैसे ही वह काम करके अपने गांव चलने लगा, तो सराय की तरफ से एक स्कार्पियो आ कर रुकी और पीएसी के कांस्टेबल को गाड़ी में धक्का लगाने के लिए कहने लगे तथा गाड़ी सवार गाली गलोच करने लगे। पीएसी के जवान ने विरोध किया, तो गाड़ी सवार युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।गांव के आसपास से ग्रामीणों ने पीएसी के जवान को बचाया । इसके बाद वे पीएसी जवान को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना पुलिस का कहना है की पी ए सी के जवान की तहरीर पर गांव मतातनग्र निवासी मिंटू पुत्र विनोद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है जांच के आधार पर कार्यवाही की जायेगी स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

कार बचाने के चक्कर में टेंकर पलटकर खाई में गिरा, चालक व परिचालक घायल

बालैनी, 20 जून 2024 (यूटीएन)। पुरा महादेव- हिंडन नदी पुल के समीप कार को बचाने के प्रयास मे टेंकर अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गया, जिसमें चालक और परिचालक दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार की शाम एक केंटर किनोनी मिल से चीनी लेने के लिये जा रहा था। जैसे ही वह पुरा महादेव -हिंडन नदी के समीप पहुँचा,तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में केंटर अनियंत्रित हो गया और बराबर मे खाई मे जा गिरा, जिसमें केंटर चालक बदायूं निवासी मनीष व परिचालक लोनी निवासी अमरपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया हादसे को दावत दे रहा है खतरनाक मोड़ पूरा महादेव से मेरठ रोहटा रोड पर जाने वाले रास्ते पर पुरा महादेव हिंडन नदी पर खतरनाक मोड़ बना हुवा है, जहां पर रोज हादसे होते हैं। गन्नों के सीजन में तो इस खतरनाक मोड़ पर कई बार गन्ने के ट्रक पलट जाते हैं तथा रोज बाइक सवार भी गिरकर घायल होते रहते हैं। इस मोड पर अतिरिक्त सुविधा या सडक को चौड़ा किए जाने की मांग की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

गर्मी और लूओं को नजर अंदाज कर भगवान् परशुराम के भक्त द्वारा 11धूनों के मध्य तपस्या व मौनव्रत शुरू

बालैनी, 20 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के परशुराम खेड़ा मंदिर पर पं योगेंद्र ने जगत कल्याण के लिए 11 धूनों के मध्य बैठकर शुरू किया मौन व्रत व तपस्या। उन्होंने मौनव्रत व तपस्या शुरू करने से पूर्व कहा कि,सबसे बड़ी पूजा मां बाप की सेवा होती है। जीवन में इंसान को सच्चे रास्ते पर चलकर जीवो पर दया करनी चाहिए तथा वृक्ष कभी न फल भखें दी ने संचे नीर को आत्मसात् कर तथा संतों से समाज हित के लिए की जारही साधना के मद्देनजर जनहित को सर्वोपरि मानना चाहिए और बिना स्वार्थ के कर्म करने चाहिएं। तपस्वी पं योगेंद्र ने बताया कि, उनके गुरु भगवान परशुराम होने के कारण उन्हें यहां पर तपस्या करने का सुनहरी अवसर मिला। समाज कल्याण के लिए अंत समय तक भी हार नहीं माननी चाहिए और निरंतर अच्छा प्रयास करने चाहिएं, जिससे मानव जीवन सफल हो सके।इस मौके पर सूरज मुनि जी महाराज देव मुनि जी महाराज, केवल सोनी, चंद्रपाल सिंह सुनहरा योगेंद्र नीतू आदि मौजूद रहे। हर साल 11 दिन की तपस्या करने वाले पं योगेंद्र, भगवान परशुराम को अपना गुरु मानते हैं। उनकी यह तपस्या से शुरू होकर 30 जून तक होगी तथा उसदिन भंडारे एवं प्रसाद का वितरण भी होगा।  स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

सड़कों एवं पीने के पानी की समस्या को रखा मंत्री के समक्ष- लतिका शर्मा

पिंजौर, 20 जून 2024 (यूटीएन)। मंगलवार को पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने हल्का कालका की सड़कों एवं पीने के पानी की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल से मुलाक़ात की। रविवार-सोमवार को पूर्व विधायक के कालका व पिंजौर में हुए दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने अवगत करवाया था कि पीने के पानी की बहुत समस्या आ रही है। पीने के पानी का कोई समय नहीं है और कई जगह तो पानी का प्रेशर भी बहुत लो रहता है। यहाँ की सड़कों की हालात भी बहुत दयनीय हो रखी है।   फिर चाहे मल्लाह चौक से काली माता मंदिर हो, पिंजौर-मल्लाह से दमदमा, पिंजौर-मल्लाह से जनौली, लिंक रोड़ भवाना-नौल्टा से डकरोग हो। इन सभी माँगों पर शीघ्र कार्यवाही के लिए जन स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री डॉ. बनवारी लाल को सौंपा गया। मंत्री जी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए पूरा करवाने बारे आश्वस्त किया है। 15 करोड़ के एस्टीमेट सरकार को मंज़ूरी के लिए भेजे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक़्त लगभग सभी सड़कों के 15करोड़ के एस्टीमेट बनाकर सरकार की मंज़ूरी के लिए भेजे जा चुके है। मंज़ूरी मिलते ही आगे की प्रक्रिया पर जल्द कार्यवाही शुरू कर दी जाएगा।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।  

admin

Jun 20, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस, सैकड़ो स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

पीलीभीत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। बिलसंडा के गाँधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कालेज मे बुधवार प्रातः काल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू साम्राज्य दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर बौद्धिक प्रमुख राम रतन शर्मा ने किया l   कार्यक्रम  मे मुख्य अतिथि भद्रपाल गंगवार सह विभाग कार्यवाह ने संघ के प्रमुख छे उत्सवों में से एक हिंदू साम्राज्य दिवस मनाए जाने की परंपरा को लेकर विस्तार से छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में बताया l उन्होंने कहा । कि पूरे हिन्दुस्तान मे यह बहुत ही गौरवमयी दिन के रूप मे मनाया जाता है। मुगलों को परास्त करके शिवाजी छत्रपति महाराज वापस अपने घर लौटे थे। यही वजह है कि उनका सम्राट के रूप मे राज्याभिषेक हुआ था।   इसी दिन से प्रत्येक वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को हिन्दू साम्राज्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश शरण गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे जिला योग प्रमुख रघुवंश तिवारी, खंड प्रचार प्रमुख संतोष वर्मा, नगर संघ चालक अशोक शुक्ला, नगर कार्यवाह विमल कुमार जयसवाल, विमल गुप्ता, रामरतन शर्मा, महेश्वर नाथ दुबे, अशोक गुप्ता, अंकित, बागेश मिश्रा, अमित, सुनील, रवि समेत सैकड़ो स्वयंसेवक कार्यक्रम में मौजूद रहे l   पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

Jun 20, 2024

800 साल बाद एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है ज्ञान की भूमि नालंदा

नालंदा, 20 जून 2024 (यूटीएन)। विश्वविद्यालय को भारत लूटने आए आक्रांताओं ने तबाह कर दिया था.  करीब आठ सौ साल बाद नालंदा एक बार फिर  शिक्षा का केंद्र बनकर इतिहास बनाने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र आज यानी  बुधवार को नालंदा यूनिवर्सिटी के नेट जीरो परिसर का शुभारंभ करने वाले हैं पीएम प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को देखने भी जाएंगे. पीएम मोदी के आगमन से पहले कार्यक्रम सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. नालंदा विवि के  निर्माण में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका महनीय रही. नालंदा विश्वविद्यालय एक मात्र कार्बन मुक्त नेट जीरो कैंपस है. इसका डिजाइन व निर्माण पर्यावरण और वास्तुकला के अनुकूल किया गया है. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के इर्द-गिर्द जितने तालाब थे. लगभग उतने तालाब इस विश्वविद्यालय परिसर में भी हैं.   पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर,  राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश , नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्थापना में अहम योगदान देने वाले 17 देशों के राजदूत भी शामिल होंगे. करीब नौ सौ  साल बाद फिर से पुनर्जीवित नालंदा विश्वविद्यालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. राजगीर और नालंदा विश्वविद्यालय नरेंद्र मोदी और समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार है. पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. विश्वविद्यालय परिसर और विश्व धरोहर परिसर के चप्पे चप्पे में पुलिस और दण्डाधिकारी को तैनात किया गया है.   बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |

admin

Jun 20, 2024

नलकूप पर पानी पी रहे किशोर की करंट से मौत

अमीनगर सराय, 20 जून 2024 (यूटीएन)। गोशपुर निवासी किशोर की नलकूप पर पानी पीते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई। युवक डोला अपने चचेरे भाई को छोड़कर वापस आ रहा था।  ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा। किशोर की मौत से परिवार वालो में हाहाकार मचा हुआ है। गौसपुर निवासी नितिन पुत्र बाबू उम्र 15 वर्ष मेरठ में कार डेटिंग का काम  सीख रहा था, शाम अपने घर से चचेरे भाई को डोला गांव छोड़ने गया था।   वापस आते समय गांव के ही रियाजु के नलकूप पर पानी पीने के लिए रुका। पानी पीते समय नलकूप में आए करंट से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आस पड़ोस के लोगो ने परिजनों को व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर  परिजन और पुलिस पहुंची, पुलिस ने घटना की जांच कर शव को पीएम के लिए बागपत भेज दिया। वही मृतक नितिन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, नितिन के तीन बड़ी बहन व एक छोटी बहन है। नितिन के पिता की मृत्यु भी  कई वर्ष पहले हो चुकी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

जल जीवन मिशन कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक कर बताया स्वच्छ जल का महत्व

खेकड़ा,  20 जून 2024 (यूटीएन)। खंड विकास कार्यालय पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड नाटक का आयोजन हुआ। इस दौरान जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बीडीओ बाल गोविंद यादव और बाल पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ अलका देवी ने किया।    प्रदेश सरकार के कार्यक्रम जल जीवन मिशन, राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे के तहत जल आपूर्ति विभाग के तत्वाधान में खंड विकास कार्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल के महत्व को बताया किया। इसके तहत स्वच्छता मेला आयोजन की जानकारी दी।    स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक में कार्यक्रमों में स्कूलों के कला प्रतियोगिता ,वॉल राइटिंग, रैली आदि की जानकारी दी। जागरूकता गाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में आईएसए कोऑर्डिनेटर विनीत कुमार, सीबीएनटी मनीष यादव, डीपीसी विद्यासागर चौरसिया समेत अनेक आंगनबाडी कार्यकर्त्री व कर्मचारी शामिल हुए   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

होमगार्ड, कम वेतन पर जज्बा ज्यादा : नींबू पानी व शरबत गर्मी व लू में गुणकारी ज्यादा

बडौत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। नगर के दिल्ली बस स्टैंड पर लू व गर्मी के चलते होमगार्ड के जवान भी पीछे नहीं हैं। वेतन कम भले ही हो, लेकिन सेवा का जज्बा दूसरों को आगे बढने की प्रेरणा देने वाला है। तपती धूप और गर्म हवा को दरकिनार करते हुए होमगार्ड शरबत व नींबू पानी वितरित करते हुए दिखे तो हर कोई उनके इस कार्क्ष का प्रशंसक बना।    गर्मी से राहत दिलाने के लिए मुसाफिरों की प्यास बुझाने को लेकर होमगार्ड के जवानों ने दिल्ली बस स्टैंड पर शिविर लगाकर लोगों को नींबू पानी पिलाने का काम किया। इस सराहनीय व जरूरत के मुताबिक सेवा देखते हुए नींबू पानी पीने वालों की लंबी कतार लग गई ।   होमगार्ड के जवानों ने लोगों को पानी पिलाने को स्टॉल लगाकर आने-जाने वाले मुसाफिरों को नींबू पानी पिलाकर पुण्य कार्य किया। इस मौके पर पीसी सुनील कुमार पीसी जितेंद्र कुमार संजीव ढाका अश्वनी कुमार सुधीर कुमार सुभाष मलिक बसंत कुमार मुकेश कुमार गजेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह चांदराम आर्य आदि होमगार्ड के जवानों का सहयोग रहा। होमगार्ड के साथ पुलिस के जवानों ने भी नींबू पानी पिलाने में सहयोग किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024