Other

धोखाधड़ी करने वाला कोई डॉक्टर बन गया तो- नीट पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 19 जून 2024 (यूटीएन)। नीट यूजी परीक्षा 2024 के पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करने वाला कोई डॉक्टर बन गया तो गलत होगा. इस साल हुई नीट परीक्षा में धांधली के आरोप लगाए गए हैं, जिन्हें लेकर देशभर में छात्र और अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं.  सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दाखिल कर जांच की मांग की गई है. आज इस मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई और कहा कि अगर 0.001 प्रतिशत भी धांधली पाई गई तो स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाएगा. जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी. कोर्ट ने कहा कि हम छात्रों की मेहनत को नहीं भूल सकते हैं. बच्चे इसके लिए तैयारी करते हैं और हम उनकी मेहनत को नजरअंदाज नहीं कर सकते.   *धोखाधड़ी करने वाला डॉक्टर बन गया तो... सुप्रीम कोर्ट ने कहा* कोर्ट ने  आगे कहा कि अगर सिस्टम में धांधली करने वाला डॉक्टर बन गया तो समाज के लिए यह कितना हानिकारक हो सकता है. बेंच ने एनटीए से कहा, 'कल्पना कीजिए कि सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति डॉक्टर बन जाता है, वह समाज के लिए ज्यादा हानिकारक होगा.' अब कोर्ट 8 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा. तब तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  और केंद्र को भी पूरे मामले पर जवाब देना होगा.   *1,563 छात्र फिर देंगे नीट की परीक्षा* जस्टिस विक्रमनाथ ने एनटीए से कहा कि कोर्ट उम्मीद करता है कि एजेंसी इस पर समय से कार्रवाई करेगी. पीठ ने एनटीए के वकीलों से कहा, ''परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार एजेंसी का प्रतिनिधित्व करते हुए, आपको दृढ़ रहना चाहिए. अगर कोई गलती है, तो हां यह गलती हुई है और हम यह कार्रवाई करने जा रहे हैं. कम से कम इससे आपके कामकाज में विश्वास तो पैदा होगा. जब कुछ याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रख रहे एक अधिवक्ता ने परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न से संबंधित मुद्दा उठाया तो पीठ ने कहा, 'वे (एनटीए और केंद्र) इस पर जवाब देंगे.' कोर्ट ने कहा, 'पहले हम आपकी दलीलों का मकसद समझ लें. इन मामलों में हम शाम तक बैठने को तैयार हैं.   इससे पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 1,563 छात्रों की परीक्षा दोबारा करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि दो जगह से धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था. एनटीए ने देरी से पेपर मिलने और समय का नुकसान होने पर इन छात्रों को 718 से 719 के ग्रेस मार्क्स दिए थे और अब इनका स्कोरकार्ड रद्द कर दिया गया है.   20 मेडिकल एस्पायरेंट ने याचिका दाखिल कर नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है. याचिकाकर्ताओं ने सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से मामले की जांच की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि इस साल 720 अंकों के साथ 67 बच्चों ने टॉप किया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि यह बहुत अजीब बात है कि इस बार 400 फीसदी बच्चों को 620-720 मार्क्स मिले हैं.   *4 जून को आया था नीट परीक्षा का रिजल्ट* एनटीए देशभर की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा के जरिए छात्रों को देशभर के सबसे अच्छे सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है. नीट एग्जाम के मार्क्स और रैंक पर छात्रों को एडमिशन मिलता है. इस साल 571 शहरों के 4,750 सेंटर्स पर 5 मई को नीट की परीक्षा हुई थी और 4 जून को रिजल्ट जारी किया गया.   *भाजपा शासित राज्य पेपर लीक के एपिसेंटर बन चुके हैं':राहुल गांधी* वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र की मोदी पर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी इस मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं और बीजेपी शासित राज्य पेपर लीक के एपिसेंटर बन चुके हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, नीट परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं. बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं.   *हम सड़क से संसद तक उठाएंगे आवाज* रायबरेली से सांसद राहुल ने कहा, हमारे न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बना कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमने गारंटी दी थी. विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए हम देश भर के युवाओं की आवाज सड़क से संसद तक मजबूती से उठा कर और सरकार पर दबाव डाल कर ऐसी कठोर नीतियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 19, 2024

फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट करने पर ब्राह्मणों समाज में आक्रोश

पीलीभीत,19 जून 2024 (यूटीएन)। बिलसंडा थाना क्षेत्र से सटी ग्राम पंचायत  सिंबुआ निवासी दो युवकों ने फेसबुक पर पोस्ट की वीडियो में ब्राह्मणी को जाटव बिरादरी की पत्नी के रूप में दिखाया गया है । जिस कारण ब्राह्मण समाज के लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है उक्त लोगों ने आरोपियों से फेसबुक पर वायरस की गई।    पोस्ट को डिलीट करने को कहा आरोपियों ने मामले को हल्के में लेकर अनसुना दिया। वहीं दूसरी ओर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने मामले को गंभीरता से लेकर फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।   खबर लिखे जाने तक बिलसंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की अखिल भारतीय ब्रह्मण सभा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बताया अगर पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नही करती है जनपद के उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी अगर जरूरत पड़ी दो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।   पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

Jun 19, 2024

झाझरा नदी में सुरक्षा दीवार (डंगा) लगाने की हुई शुरुआत- लतिका शर्मा

पिंजौर, 19 जून 2024 (यूटीएन)।  सोमवार को गाँव रज़्ज़ीपुर-सूरजपुर के साथ लगती झाझरा नदी में डंगा लगाने के काम का शुभारंभ किया गया। पिछले वर्ष भारी बरसात के कारण झाझरा नदी में आये अत्यधिक पानी की वजह से स्थानीय लोगों को भारी आर्थिक नुक़सान का सामना करना पड़ा था। झाजरा नदी के साथ बस्सी आबादी के पूरे के पूरे घर तेज बहाव में बह गए थे और जीवन अस्थ-व्यस्त हो गया था। स्थानीय निवासियों की मांग थी कि नदी में सुरक्षा दीवार (डंगा) लगायी जाये।   पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने मुख्यमंत्री के सिंचाई विभाग सलाहकार देवेंद्र सिंह से भेंट कर कालका क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान से अवगत करवाया था तथा नदी-नहरों से भविष्य में आबादी को नुक़सान ना हो इस बारे में ज़रूरी मुरम्मत कार्य भी जल्द से जल्द करवाने कि मांग को रखा था, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग को मानते हुए 80लाख रुपये इस काम के लिए मंज़ूर किये है ।   सोमवार को इसका शुभारंभ सिंचाई विभाग द्वारा विधिवत रूप से किया जा चुका है। कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल ने बताया कि इस कार्य में 1096 फीट लंबी दीवार को तीन स्तरीय स्टीनिंग के साथ बनाया जाएगा। ज्ञात रहे एक माह बाद फिर मानसून की शुरुआत होने वाली है अधिकारियों का कहना है कि मानसून से पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान पार्षद रेखा देवी, बाबा रामपाल सोढ़ी, गुरमीत भाग्गा, सतीश कुमार, गुरमुख सिंह, बबली रावत द्वारा पूर्व विधायक लतिका शर्मा का धन्यवाद किया गया।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

Ujjwal Times News

Jun 19, 2024

घग्घर नदी में धारा 144 लगे होने के बावजूद आकार मचाते है हुडदंग

पिंजौर, 19 जून 2024 (यूटीएन)। रायतन क्षेत्र के गांव बुर्ज कोटिया, जल्लाह, फतेहपुर दीवानवाला, मगनी वाला, केदारपुर ढालुवाल रायपुर आदि के साथ लगती घग्घर नदी में बाहर से आने वाले लड़के एवम् लड़कियों ने क्षेत्र का माहौल ख़राब कर रखा है। नदी में आकर युवा नशा करते है और नदी में मौज मस्ती के नाम पे अश्लीलता फैलाई जा रही है।    जानकारी देते हुए जिला परिषद पंचकुला वार्ड 3 से पार्षद प्रतिनिधि गुरुचरण अंबका ने बताया की उन्होंने आज अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डीसीपी पंचकुला को एक ज्ञापन सौंपकर इससे निजात दिलाने की गुहार लगाई।    ज्ञापन में बताया की । ज्ञापन में बताया की बाहर से युवक युवतीया यहां पर आते है और आकर शराब एवम अन्य मादक पदार्थों से यहा हुडदंग मचाते है। जिसके कारण हमारे क्षेत्र का माहौल ख़राब हो रहा है तथा हमारे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया की संबंधित अधिकारियों सख्त दिशा निर्देश देकर हमारे क्षेत्र में हो रहे इन असमाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।   ज्ञात रहे इसी जगह पर पहले भी अचानक नदी में पानी आने से कई लोग अपनी जान गवां चुके है। पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में हो रही इन असमाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पीसीआर वैन की ड्यूटी लगाई जाए। इस मौके पे जिला पार्षद प्रतिनिधि गुरचरण अम्बका जिला पार्षद बहादुर राणा ककराली, अमन सरपंच सरकपुर आदि मौजूद थे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

Ujjwal Times News

Jun 19, 2024

पीएम के आगमन को लेकर सज धज कर तैयार है नालंदा यूनिवर्सिटी,नवनिर्मित भवन का करेगें उद्घाटन

नालंदा,18 जून 2024 (यूटीएन)। पीएम नरेंद्र मोदी 19 जून को राजगीर स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। पीएम के आगमन के पहले एसपीजी पहुंच गई। प्रधानमंत्री गया का हवाई जहाज गया में लैंड करेगा। जहां से वह राजगीर पहुचेगे। सबसे पहले 9 बजकर 45 मिनट पर प्राचीन नालंदा विश्व विद्यालय के भग्नावेशष देखने नालंदा आयेंगे। इसके बाद नालंदा यूनिवर्सिटी जाएंगे ।नालंदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने बताया कि यह हमारी यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही यादगार क्षण होगा। यह हमारे लिए उत्सव जैसा है। पीएम के आगमन को ले राजगीर में सुरक्षा के लिहाज से हेलीकॉप्टर से रिहर्सल किया गया। एसपीजी के अधिकारी चप्पे-चप्पे की जांच कर रहे हैं।ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीएम के आगमन को लेकर रुट में बदलाव किया गया है। कारगिल चौक से नालंदा, सिलाव होते हुए राजगीर जाने वाली हाईवे पर सभी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। राजगीर जाने वाली वाहन पावापुरी, गिरियक होते हुए राजगीर जायेंगे। नवादा से आनेवाली सभी गाड़ियाँ गिरीयक पावापुरी होते हुए बिहारशरीफ आएगी। गया से बिहारशरीफ की ओर आने वाली गाड़ियाँ सरवहदा से खुदागंज, इस्लामपुर, एकंगरसराय होते हुए बिहारशरीफ आएगी। छबिलापुर से आनेवाली सभी गाड़ियां परवलपुर होते हुए बिहारशरीफ आएगी। छबिलापुर से राजगीर आनेवाली सभी गाड़ियाँ कटारीमोड़, सी०आर०पी०एफ० कैम्प, विरायतन होते हुए राजगीर जाएगी। नवादा से राजगीर आनेवाली सभी गाड़ियों झूला मोड़, अम्बेदकर चौक, पी०टी० जे०एम० कॉलेज होते हुए राजगीर बाजार आएगी। दीपनगर बाजार से राजगीर आनेवाली सभी गाड़ियां वास्तु विहार, नानंद, गिरीयक रोड होते हुए राजगीर आएगी।  बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |

admin

Jun 18, 2024

भ्रष्टाचार खत्म करा दो अथवा कम करा दो, भाजपा के नगर महामंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बडौत, 18 जून 2024 (यूटीएन)। अब तो भाजपाई भी तहसील और विभागों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने लगे हैं। इतना ही नहीं, भ्रष्टाचार को कम अथवा समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखने को मजबूर हो रहे हैं।    भाजपा के नगर महामंत्री तथा पूर्व सभासद राकेश विश्वकर्मा, तहसील में दस्तावेज लेखक भी हैं, जो भ्रष्टाचार के तरीके को बड़ी नजदीकी से देखते और सहन करते रहते हैं। अपने पत्र में राकेश विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि, तहसील में कार्यरत ज्यादातर लेखपाल आदि ने अपने सहायक रखे हुए हैं, जिनकी मार्फत रिश्वत ली जाती है। भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद् आदि संगठनों से संबद्ध राकेश विश्वकर्मा ने भ्रष्टाचार को खत्म करने अथवा कम कराने का विकल्प भी अपने पत्र में दिया है।    अब देखना है कि, भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के पदाधिकारी द्वारा लिखे पत्र को कब और कैसे संज्ञान लिया जाता है या फिर रिश्वत यूं ही चलती रहेगी। अब तो भाजपाई भी तहसील और विभागों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने लगे हैं। इतना ही नहीं, भ्रष्टाचार को कम अथवा समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखने को मजबूर हो रहे हैं।    भाजपा के नगर महामंत्री तथा पूर्व सभासद राकेश विश्वकर्मा, तहसील में दस्तावेज लेखक भी हैं, जो भ्रष्टाचार के तरीके को बड़ी नजदीकी से देखते और सहन करते रहते हैं। अपने पत्र में राकेश विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि, तहसील में कार्यरत ज्यादातर लेखपाल आदि ने अपने सहायक रखे हुए हैं, जिनकी मार्फत रिश्वत ली जाती है। भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद् आदि संगठनों से संबद्ध राकेश विश्वकर्मा ने भ्रष्टाचार को खत्म करने अथवा कम कराने का विकल्प भी अपने पत्र में दिया है।    अब देखना है कि, भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के पदाधिकारी द्वारा लिखे पत्र को कब और कैसे संज्ञान लिया जाता है या फिर रिश्वत यूं ही चलती रहेगी।   संवाददाता, आशीष चंद्रमौलि।।

admin

Jun 18, 2024

केंद्र की आदतन लेटलतीफ कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी

नई दिल्ली, 18 जून 2024 (यूटीएन)। केंद्र सरकार ने लेटलतीफी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। केंद्र ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि देर से कार्यालय आकर जल्दी जाने जाने वाले कर्मचारियों के मामलों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।  दरअसल इस बात की शिकायत मिली है कि कई कर्मचारी बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (एईबीएएस) में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे। इसके अलावा यह भी शिकायत मिली थी कि कुछ कर्मचारी नियमित आधार पर देरी से आ रहे हैं।   *कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश*    कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर मोबाइल फोन-आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली का उपयोग करने का सुझाव दिया है। आदेश में बताया गया है कि एईबीएएस के सख्त कार्यान्वयन के मामले की समीक्षा की गई। मंत्रालय ने पाया कि एईबीएएस के कार्यान्वयन में ढिलाई बरती जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए मंत्रालय ने कहा कि सभी विभाग नियमित रूप से उपस्थिति रिपोर्ट की निगरानी करेंगे।   *लेटलतीफी करने वाले कर्मचारियों की लगेगी आधे दिन की छुट्टी*   आदेश में आगे कहा गया ‘आदतन देर से आने और जल्दी कार्यालय छोड़ने वाले कर्मचारियों के मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ अनिवार्य रूप से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’ कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि देर से आने पर कर्मचारियों की आधे दिन की आकस्मिक छुट्टी (सीएल) लगनी चाहिए यानी ऐसे कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी लगनी चाहिए। यह भी कहा गया है कि एक महीने में एक या बार उचित कारणों से देरी की वजह से उपस्थिति को अधिकारियों द्वारा माफ किया जा सकता है।   सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि कर्मचारियों की उपस्थिति एईबीएएस पर हर हाल में दर्ज होनी चाहिए। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कौन कर्मचारी कार्यलय पहंचने में लगातार लेटलतीफी कर रहा है। सभी विभागों के अपने कर्मचारियों को कार्यालय समय और देर से उपस्थिति से संबंधित निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 18, 2024

साप्ताहिक मार्केट बंदी कराने के लिए डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

बडौत,18 जून 2024 (यूटीएन)। बाजारों में साप्ताहिक बंदी संघर्ष के श्रमिकों को एक बार फिर मिला उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य का साथ। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उन्होंने साप्ताहिक बंदी लागू कराने के दिए निर्देश। वहीं पत्र प्राप्ति से उत्साहित श्रमिकों ने आदेश का पालन न करा पाने की स्थिति में श्रम प्रवर्तन अधिकारी का पुतला दहन करने की दे डाली चेतावनी। बाजारों में साप्ताहिक बंदी के आदेश को प्रभावी तरीके से लागू कराने को संघर्ष कर रहे बडौत श्रमिक एसो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आगामी बुधवार को नगर के बाजार गुलज़ार रहने की स्थिति में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पुतला दहन करने की चेतावनी दी है।   समझा जाता है कि,उनकी यह चेतावनी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा एसो के अध्यक्ष को लिखे गए पत्र से उत्साहित होकर की गई है। डिप्टी सीएम ने बागपत के डीएम को बुधवार में साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कराने को लिखित निर्देश दिए हैं।   बता दें कि, 11 जून को बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करा कर साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग की थी।जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 14 जून पत्र द्वारा डीएम बागपत को आदेश दिए जाने की बात कही।   अब श्रमिक एसोसिएशन ने तय किया है कि,इस आदेश के बावजूद अगर आगामी बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन बड़ौत का मार्केट गुलजार रहता है, तो बड़ौत के श्रमिक बड़ौत श्रम प्रवर्तन अधिकारी का पुतला दहन किया जाएगा। यह कार्यक्रम नगर के बीच बाज़ार लगी नेहरू मूर्ति के सामने दहन करेंगे ।   संवाददाता,आशीष चंद्रमौलि ।

admin

Jun 18, 2024

पूर्वी नहर यमन में पानी न आने से सूख रही फसलें, रालोद नेता राजेन्द्र शर्मा ने दिल्ली में चीफ से की वार्ता

बडौत,18 जून 2024 (यूटीएन)। प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए रालोद कार्यकर्ता चलाएंगे अभियान।किसानों,  कमेरों, व्यापारियों सहित युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए भी रालोद रहेगा सक्रिय।    रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि, प्रदेश और केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी के चलते हमारा नैतिक दायित्व है कि, अपने नेता तथा पार्टी सुप्रीम जयंत चौधरी के दिशा निर्देशों के तहत जन जन की उम्मीदों को पूरा करने के लिए सतत् प्रयास जारी रखें। कहा कि, योजनाबद्ध तरीके से हर क्षेत्र में वरीयता के आधार पर विकास व समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इसी क्रम में भीषण गर्मी के बावजूद पूर्वी नहर यमन में पानी न आने से जहां किसानों की फसलें सूख रही हैं।   इसके लिए तत्काल ही दिल्ली में नहर यमन के चीफ से वार्ता कर नहर में पानी छोडे जाने की मांग की गई, जिस पर उन्होंने अगले दो दिन में नहर यमन और उसके सहायक राजबाहों में पानी छोडे जाने की बात कही।    रालोद नेता राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जितेंद्र प्रधान सूप, सतेन्द्र नसौली, सुभाष बावली तथा प्रदीप शर्मा खेडकी आदि ने सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर को पश्चिम उप्र की चौगामा नहर में बरसों से पानी न छोडे जाने की बात भी रखी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 18, 2024

सेब (फल) व सब्ज़ी मंडी की आधिकारिक उद्घाटन की घोषणा पर जताया आभार

पिंजौर, 18 जून 2024 (यूटीएन)। पिंजौर के एक निजी होटल में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि एचएमटी में नवनिर्मित सेब (फल) व सब्ज़ी मंडी के आधिकारिक उद्घाटन की घोषणा सूबे की नायाब सरकार द्वारा की जा चुकी है। आगामी 15 जुलाई को इसका विधिवत तरीक़े से शुभारंभ कर दिया जाएगा। तारीख़ का ऐलान होने से आढ़ती एसोसिएशन में ख़ुशी की लहर छा गई है। पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री कँवर पाल गुज्जर का आभार व्यक्त किया है। ज्ञात रहे विगत मंगलवार को ही पूर्व विधायक लतिका शर्मा सेब (फल) व सब्ज़ी मंडी के आढ़तियों को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री कँवर पाल गुज्जर से मुलाक़ात की थी। पूर्व विधायक की माँग पर कार्यवाही करते हुए कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध करवाने को कहा था। इस मौक़े पर नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाल लाम्बा, मण्डल महामंत्री हरीश मोंगा-राजेंद्र शर्मा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि तिलकराज शर्मा, वाईस चेयरमैन राम कृष्ण वर्मा, चेयरमैन सतबीर राणा, ज़िला पार्षद बहादुर राणा ककराली, आढ़ती अनूप चौहान, ब्लॉक समिति सदस्य देवेंद्र शास्त्री, वरिष्ठ नेता विजय कलिया, आदि उपस्थित रहे। *सरसों के ख़राबे पर बोई सूरजमुखी, ख़रीद की माँग को किया पूरा* ज़िला परिषद सदस्य बहादुर राणा ककराली ने बताया कि रायपुररानी में किसानों द्वारा सरसों फ़सल की बिजाई की गई थी पिछले दिनों बेमोसामी बरसात के कारण फसल ख़राब हो गई और फिर किसानों द्वारा सरसों की जगह सूरजमुखी की बिजाई कर दी थी। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर सरसों पंजीकृत होने के कारण किसानों को अपनी सूरजमुखी फसल बेचने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा था जिसे पूर्व विधायक लतिका शर्मा के सामने रखा गया। पूर्व विधायक ने इस पर संज्ञान लेते हुए सरकार में बैठे उच्च अधिकारियों से बात कर हमारी इस समस्या से निदान दिलाया। अब हम सभी किसान अपनी सूरजमुखी की फसल को सरकार द्वारा निर्धारित क़ीमतों पर बेच सकेंगे। हम सब किसान साथी मैडम लतिका शर्मा का आभार व्यक्त करते हैं। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

Ujjwal Times News

Jun 18, 2024