Other

दिल्ली जल संकट पर आतिशी बोल रहीं झूठ: योगेंद्र चंदोलिया

नई दिल्ली, 17 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पानी की मांग आम दिनों की तुलना में ज्यादा है। लेकिन दिल्ली पानी की किल्लतों का भी सामना कर रहा है। लोगों को टैंकरों का पानी पाने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है और लड़ झगड़ कर पानी लेना पड़ रहा है।   दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी कई बार यूपी और हरियाणा की सरकार से पानी छोड़ने की मांग कर चुकी हैं। इस बीच उत्तर पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आतिशी का काम केवल झूठ बोलना हैं और जलबोर्ड का पूरा पैसा पावरफुल लोगों तक पहुंच रहा है।   *योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना*   योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "890 क्यूसेक पानी छोड़ने का एग्रीमेंट हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार के बीच है। हरियाणा द्वारा 1049 क्यूसेक पानी हरियाणा लगातार दिल्ली के देता है। टैंकर माफिया यहां से पानी भरते थे। वीरेंद्र सचदेवा और मैंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस अब यहां बैठती है।   1049 क्यूसेक पानी का इस्तेमाल दिल्ली की जनता के लिए होना था। दिल्ली सरकार के 5 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट है। एक ट्रीटमेंट प्लांट का उदाहरण देता हूं। वजीराबाद के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में 250 एमजीडी पानी को साफ करके स्टोर करने की क्षमता है। 2013 के अंदर दिल्ली सरकार ने टेंडर निकाला कि उसमें से गाद निकाला जाए।   *आतिशी केवल झूठ बोलने का काम करती हैं*   आज 11 साल हो गए हैं। हाईकोर्ट के कहने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ। 94 फीसदी गाद वहां पर है। मात्रत्र 15 फीसदी पानी वहां पर आता है। भ्रष्टाचार के चलते जिस व्यक्ति को टेंडर देना चाहते थे, तो उसको इन्होंने नहीं दिया। दूसरी पार्टी को दे दिया। ये कोर्ट चले गए। कोर्ट ने इनके ऑर्डर को रद्द कर दिया लेकिन फिर भी काम शुरू नहीं हो सका।     10 साल से दिल्ली के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी केवल झूठ बोलने का काम करती हैं। 2013 तक दिल्ली का जलबोर्ड फायदे में होता था। आज 82 हजार करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है। सारा पैसा टैंकर माफियाओं के जरिए शक्तिशाली लोगों तक पहुंच गया है। आतिशी हरियाणा को बदनाम करना छोड़ दें।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

Jun 17, 2024

डेटा सुरक्षा कानून के तहत नियमों का मसौदा अंतिम चरण में

नई दिल्ली, 17 जून 2024 (यूटीएन)। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डेटा सुरक्षा कानून के तहत नियमों का मसौदा तैयार करने का काम अंतिम चरण में है. उन्होंने आगे कहा कि उद्योग जगत से व्यापक परामर्श की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन को दोगुना करने और नौकरियों के अवसर बढ़ाने की कोशिश करेगा. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री ने भरोसा दिया कि विनियामक कार्य में निरंतरता देखने को मिलेगी.   माइक्रोन और टाटा समूह के सेमीकंडक्टर संयंत्र भी तय समयसीमा के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं. डिजिटल निजी डेटा संरक्षण डीपीडीपी अधिनियम को लागू करने की प्रक्रिया 'डिजाइन के द्वारा डिजिटल' के सिद्धांत पर आधारित होगी. इससे काम करने के नए तरीके का रास्ता खुलेगा.   वैष्णव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हमने दिसंबर के आसपास नियमों का मसौदा तैयार करने का काम शुरू कर दिया था. डीपीडीपी नियमों का मसौदा काफी हद तक तैयार हो चुका है. हम अब उद्योग से परामर्श शुरू करेंगे और जितना संभव हो उतना व्यापक रूप से आगे बढ़ेंगे.   उन्होंने कहा कि दूरसंचार अधिनियम और डीपीडीपी अधिनियम दोनों में व्यापक परामर्श की जरूरत है. उन्होंने वादा किया कि डीपीडीपी के नियमों को भी जल्दबाजी में नहीं बनाया जाएगा. इस सप्ताह की शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले वैष्णव ने कहा कि उन्होंने डेटा सुरक्षा नियमों पर चल रहे कार्य की समीक्षा की और वह परिणामों से खुश हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग और हितधारकों के विचारों के आधार पर इसमें बदलाव किए जाएंगे.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 17, 2024

बुलेट ट्रेन, एशिया-यूरोप कोरिडोर और मेलोनी से क्या डील?इटली से क्या-क्या लेकर लौटे मोदी

नई दिल्ली, 17 जून 2024 (यूटीएन)। जी-7 शिखर सम्मेलन ने पीएम मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही ग्लोबल साउथ के नेता के रूप में भारत की छवि को और मजबूत कर दिया है. इटली के अपुलीया में आयोजित ग्रुप ऑफ सेवन जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत का दबदबा साफ नजर आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात की.    इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई. कई देश महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताते हुए नजर आए. वहीं, यूरोप की ओर से ठोस बुनियादी ढांचे के प्रस्तावों को आगे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई. आइए आपको बताते हैं कि कहां किससे बात बनी और जानिए इटली से क्या-क्या लाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.   *कनाडा से खास रही मुलाकात, ये हुई बात*   भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ समय से रिश्‍तों में तनाव चल रहा है. ऐसे में पीएम मोदी की कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात बेहद खास रही. कई देशों की नजर इस मुलाकात पर टिकी हुई थीं. जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात के बाद कुछ ‘बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों' से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता है.   जी-7 शिखर सम्मेलन के समापन पर मीडिया से कहा, "मैं इस महत्वपूर्ण, संवेदनशील मुद्दे के विवरण में नहीं जाऊंगा, जिस पर हमें आगे काम करने की आवश्यकता है. लेकिन यह आने वाले समय में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए एक साथ काम करने की प्रतिबद्धता है." भारत का कहना रहा है कि दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा अपने भू-भाग से संचालित हो रहे खालिस्तान समर्थक तत्वों को जगह दे रहा है. भारत ने कनाडा को बार-बार अपनी ‘‘गहरी चिंताओं'' से अवगत कराया है और नयी दिल्ली को उम्मीद है कि ओटावा उन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा.   *प्रधानमंत्री मोदी और मेलोनी ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी पर बात*     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे सहित वैश्विक मंचों तथा बहुपक्षीय प्रस्तावों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की.   पीएम मोदी की दक्षिणी इटली के अपुलिया की एक दिवसीय यात्रा के अंत में शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए इटली की प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.   विदेश मंत्रालय ने बैठक के बारे में जारी विज्ञप्ति में कहा कि नेताओं ने खुले एवं मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने साझा दृष्टिकोण को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई तथा भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे पर भी चर्चा की.      क्षेत्र में चीन की आक्रामक गतिविधियों के बीच विदेश मंत्रालय ने कहा, "दोनों नेता मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने साझा दृष्टिकोण को पूरा करने की खातिर तैयार रूपरेखा के तहत क्रियान्वित की जाने वाली संयुक्त गतिविधियों के लिए तत्पर हैं.   *भारत-जापान  द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति*   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के अपुलीया में जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने लगातार तीसरी बार पदभार संभालने पर दी गई बधाई के लिए प्रधानमंत्री किशिदा को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उनके तीसरे कार्यकाल में भी जापान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को प्राथमिकता मिलती रहेगी. दोनों नेताओं ने कहा कि भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी अपने 10वें वर्ष में है और द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. दोनों नेताओं ने पारस्परिक सहयोग को और मजबूत करने, नए एवं उभरते क्षेत्रों को जोड़ने तथा बी2बी एवं पी2पी सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.   भारत और जापान कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं, जिसमें ऐतिहासिक मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना बुलेट ट्रेन भी शामिल है. यह परियोजना भारत में आवागमन के क्षेत्र में अगले चरण की शुरुआत करेगी. वर्ष 2022-2027 की अवधि में भारत में 5 ट्रिलियन येन मूल्य के जापानी निवेश का लक्ष्य है और भारत-जापान औद्योगिक प्रतिस्पर्धात्मकता साझेदारी का उद्देश्य हमारे मैन्यूफैक्चरिंग संबंधी सहयोग में परिवर्तन लाना है. दोनों नेताओं ने अगले भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में अपनी चर्चा जारी रखने के प्रति उत्सुकता दिखाई.   *भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे से खुलेंगी की तरक्‍की की राह*   जी-7 शिखर सम्मेलन के अंत में औद्योगिक देशों के समूह ने भारत-पश्चिम-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) जैसे ठोस बुनियादी ढांचे के प्रस्तावों को आगे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई. भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा आईएमईसी परियोजना के तहत सऊदी अरब, भारत, अमेरिका और यूरोप के बीच एक विशाल सड़क, रेलमार्ग और पोत परिवहन तंत्र की परिकल्पना की गई है ताकि एशिया, पश्चिम एशिया और पश्चिम के बीच जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सके.   जी-7 समिट के आखिर में कहा गया, "हम गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना और निवेश की खातिर परिवर्तनकारी आर्थिक गलियारे विकसित करने के लिए जी-7 पीजीआईआई वैश्विक अवसंरचना और निवेश के लिए साझेदार के ठोस प्रस्ताव, प्रमुख परियोजनाओं और पूरक प्रस्तावों को बढ़ावा देंगे, जैसे कि लोबिटो कॉरिडोर, लुजोन कॉरिडोर, मिडिल कॉरिडोर और भारत-पश्चिम एथिया-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर के लिए हमारे समन्वय तथा वित्तपोषण कार्यक्रम को मजबूत करना, इसके साथ ही ईयू ग्लोबल गेटवे, ग्रेट ग्रीन वॉल पहल और अफ्रीका के लिए इटली द्वारा शुरू की गई मैटेई योजना को तैयार करना..   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 17, 2024

एक फाल्ट ठीक करने में छह घंटे रही बिजली आपूर्ति बाधित,गर्मी से उबलते रहे कस्बावासी

खेकड़ा,17 जून 2024 (यूटीएन)। लाइन में फाल्ट के चलते खेकड़ा कस्बे में रविवार को 6 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प रही,जिससे लोगों का गर्मी में बुरा हाल बना रहा। उद्योग धंधे भी प्रभावित  रहे।   कस्बे में रविवार सुबह करीब 8 बजे बिजली लाइन में फाल्ट बन गया। संविदाकर्मी लाइनमेन फाल्ट को तलाशने में जुट गए। दोपहर 12 बजे जाकर उन्हें फाल्ट मिला। इसके बाद उन्होंने फाल्ट को ठीक कर आपूर्ति शुरू कराई,लेकिन इसके बाद हर आधा पौने घंटे में लाइनों में फाल्ट बनते रहे और बिजली आपूर्ति ठप्प होती रही। कुल मिलाकर 6 घंटे से अधिक समय तक कस्बे में आपूर्ति ठप्प रही, जिससे लोगों का गर्मी में बुरा हाल बना रहा। पेयजल तक के लिए भी वे तरसते रहे। उद्योग धंधों में भी उत्पादन प्रभावित बना रहा।    शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी के कारण दोपहर में बाजार भी सूना पड़ा रहा। विभागीय जेई चन्द्रप्रकाश का कहना है कि ,भीषण गर्मी में आपूर्ति का निर्बाध बनाए रखना चुनौती बना हुआ है, फिर भी विभागीय कर्मी लगातार जुटे रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 17, 2024

दिल्ली में जल संकट को लेकर सड़क पर उतरी भाजपा

नई दिल्ली, 17 जून 2024 (यूटीएन)। देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार जारी है। दिल्ली की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है। पानी की किल्लत को लेकर भाजपा ने रविवार को दिल्ली में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया। दिल्ली के सदर बाजार में प्रवीण शंकर कपूर, पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी और तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।   भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो कहां हैं। दिल्ली की जनता पानी की समस्या से परेशान है, उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। इस दौरान वह सदर बाजार के विधायक इमरान हुसैन पर भी हमलावर नजर आए। पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी ने कहा कि सदर बाजार में दिल्ली की जनता के पैसे से बोरिंग की पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। बोरिंग की इस पाइप लाइन में भी बड़ा घोटाला किया गया है।   दिल्ली की जनता इस सरकार को माफ नहीं करेगी। संगम विहार के पास महरौली-बदरपुर रोड पर भी भाजपा नेताओं ने पानी की किल्लत को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के नवनिर्वाचित सांसद रामवीर बिधूड़ी भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल संकट के लिए भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया।   दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पानी की समस्या को लेकर हम लोगों ने प्रदर्शन किया है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली की जनता अगर पानी के लिए तरस रही है तो इसके लिए आम आदमी पार्टी और उनकी सरकार जिम्मेदार है। इनके विधायक और मंत्री पानी की चोरी करते हैं, पानी की बर्बादी रोक नहीं पाए। लीकेज और चोरी रोक ली जाती तो दिल्ली की जनता को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता।   बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से जल संकट बना हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा है। जल संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी भी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है और दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 17, 2024

साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2024 की घोषणा

नई दिल्ली, 17 जून 2024 (यूटीएन)। साहित्य अकादमी अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी बोर्ड की बैठक में 23 लेखकों के चयन को मंजूरी दी। के वैशाली को उनके संस्मरण ‘होमलेस: ग्रोइंग अप लेस्बियन एंड डिस्लेक्सिक इन इंडिया’ के लिए, जबकि गौरव पांडे को उनके कविता संग्रह ‘स्मृतियों के बीच घिरी है पृथ्वी’ के लिए प्रतिष्ठित युवा पुरस्कार दिया जाएगा। युवा पुरस्कार 10 कविता पुस्तकों, सात कहानी संग्रहों, दो लेख और एक निबंध संग्रह, एक उपन्यास, एक गजल पुस्तक और एक संस्मरण के लिए प्रदान किया गया।     *इन्हें मिला युवा पुरस्कार*   युवा पुरस्कार जीतने वाले अन्य लेखक हैं नयनज्योति शर्मा (असमिया), सुतपा चक्रवर्ती (बंगाली), सेल्फ मेड रानी बारो (बोडो) और हीना चौधरी (डोगरी)। इनके अलावा रिंकू राठौड़ (गुजराती), श्रुति बी आर (कन्नड़), मोहम्मद अशरफ जिया (कश्मीरी), अद्वैत सालगांवकर (कोंकणी), रिंकी झा ऋषिका (मैथिली) और श्यामकृष्णन आर (मलयालम) भी विजेताओं में शामिल हैं। वाइखोम चिंगखिंगनबा (मणिपुरी), देवीदास सौदागर (मराठी), सूरज चपागैन (नेपाली), संजय कुमार पांडा (उड़िया), रणधीर (पंजाबी), सोनाली सुतार (राजस्थानी) को भी युवा पुरस्कार के लिए चुना गया है। अन्य विजेता अंजन करमाकर (संथाली), गीता प्रदीप रूपानी (सिंधी), लोकेश रघुरामन (तमिल), रमेश कार्तिक नायक (तेलुगु) और जावेद अंबर मिस्बाही (उर्दू) हैं।   *देवेंद्र व नंदिनी को बाल साहित्य पुरस्कार*   बाल साहित्य पुरस्कार के लिए अकादमी ने अंग्रेजी लेखिका नंदिनी सेनगुप्ता को उनके ऐतिहासिक उपन्यास ‘द ब्लू हॉर्स एंड अदर अमेजिंग एनिमल स्टोरीज फ्रॉम इंडियन हिस्ट्री’ और देवेंद्र कुमार को बच्चों की कहानियों के संग्रह ‘51 बाल कहानियां’ के लिए चुना है।   इसके अलावा रंजू हजारिका (असमिया), दीपनविता रॉय (बंगाली), बिरगिन जेकोवा मचाहारी (बोडो), बिशन सिंह ‘दर्दी’ (डोगरी), गिरा पिनाकिन भट्ट (गुजराती) और कृष्णमूर्ति बिलिगेरे (कन्नड़), मुजफ्फर हुसैन दिलबर (कश्मीरी), हर्ष सद्गुरु शेट्टी (कोंकणी), नारायणगी (मैथिली), उन्नी अम्मायम्बलम (मलयालम), क्षेत्रिमायुं सुबदानी (मणिपुरी), भारत सासाने (मराठी), बसंत थापा (नेपाली), मानस रंजन सामल (उड़िया), कुलदीप सिंह दीप (पंजाबी), प्रह्लाद सिंह ‘झोरड़ा’ (राजस्थानी), हर्षदेव माधव (संस्कृत), दुगल टुडू (संथाली), लाल होतचंदानी ‘लाचार’ (सिंधी), युवा वासुकी (तमिल), पी चंद्रशेखर आजाद (तेलुगु) और शम्सुल इस्लाम फारूकी (उर्दू)। बाल साहित्य पुरस्कार विजेताओं को एक तांबे की पट्टिका वाला एक छोटा संदूक व 50,000 रुपये का चेक मिलेगा।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 17, 2024

जीव दया संस्थान अमीनगर सराय ने की 500 से अधिक बकरों के जीवन की रक्षा

बागपत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के अमीनगर सराय कस्बे में हिसावदा रोड़ पर स्थित जीव दया संस्थान बकराशाला ने अपना पहला स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने बकरा ईद पर बली के लिए बिकने वाले 500 से अधिक बकरों के जीवन की रक्षा के लिए धन का संग्रह किया। जीव दया संस्थान में पक्षियों के नये अस्पताल और पक्षियों के जीवन की रक्षा के लिए बाईक एम्बुलेंस का शुभारम्भ हुआ। संस्थान की और से समाज सेवी दिनेश जैन ने बताया कि पक्षियों का यह अस्पताल जनपद बागपत और आस-पास के क्षेत्र के पक्षियों की जीवन की रक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अब अनेकों बीमार और घायल पक्षियों का समय पर ईलाज हो सकेगा और हजारों पक्षियों के जीवन की रक्षा की जा सकेगी। इस अवसर पर संस्थान परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर और हड्ड़ी से जुड़ी बीमारियो की जांच लिए निशुल्क शिविर लगाया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों ने अपनी जांच करायी। जीव दया संस्थान के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।   जिसमें भगवान की भक्तिमय अराधना के साथ-साथ जीवों की रक्षा पर आधारित बहुत ही सुन्दर नाटिका प्रस्तुत की गयी। संस्थान की और से सभी अतिथियों को पगड़ी, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और संस्थान को अर्थिक सहयोग करने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आये हजारों लोगों ने पिछले वर्ष बचाये गये सैंकडों बकरों को आहार खिलाया और जीव दया संस्थान बकराशाला में श्रमदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मिक्की फैशन के मनोज जैन, सराय के सर्राफ अनिल जैन, अग्रवाल मिष्ठान भण्ड़ार सराय के ईश्वर अग्रवाल, समाज सेवी संजय गर्ग, एसएस जैन सभा सराय के प्रधान विरेन्द्र जैन, जैन समाज सराय के प्रधान विनोद जैन, सराय के सर्राफ अभिषेक जैन, सराय के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जैन, विकास जैन उर्फ टोनी, सराय के ऋषभ जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अमीनगर सराय की चेयरमैन सुनीता मलिक, मनोज जैन, प्रदीप जैन, संदीप जैन, विकास जैन, अनुज जैन बड़ौत, आशीष जैन बड़ौत सहित हजारों लोग उपस्थित थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 16, 2024

सफाई कर्मी की उदासीनता से गांव में लगे कूड़े के ढेर चोक नालियां

पीलीभीत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत का ताजा मामला सामने आया है, जहां गांव की गलियों में जगह जगह लगे कूड़ा करकट के ढेर, नालियां कीचड़ व गन्दे पानी से भरी बजबजाती नजर आ रही है। सफाई कर्मचारी की बड़ी उदासीनता के उजागर होने की बात प्रकाश में सामने आई है। महोलिया के ग्रामीणों ने बताया है कि दो दो हफ्ते हो जाते हैं और सफ़ाई कर्मी गांव की कुछ गलियों को नजर अंदाज कर सफाई व्यवस्था की तरफ ध्यान नहीं रखता है।   ग्रामीणों ने कई बार सफाई कर्मचारी से गलियों में लगे ढेर व नालियों में भरे कीचड़ से बजबजाती नालियों की सफाई व्यवस्था को करने के लिए कहा तो सफ़ाई कर्मी पर ग्रामीणों का कोई असर दिखाई नहीं दिया। उनका कहना है कि सफ़ाई कर्मचारी अपने अड़ियल रवैया के चलते ही कुछ गलियों की तरफ ही ध्यान देता देखा जाता है जो या तो मुख्य मार्ग से लगी हुई हैं ,वही गांव के कोटेदार के घर के सामने की गली में आये दिन कीचड़ भरा बजबजाता नजर आता है और सफ़ाई कर्मी की बडी लापरवाही बरतने की बात उजागर हो रही है।   ब्लॉक कार्यालय में बैठे एडीओ पंचायत के उदासीन कार्यो के चलते सफ़ाई कर्मी लापरवाह मौज मस्ती करने में प्रगतिशील बने हुए हैं। क्योंकि एक तो इस दौरान भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है, और गांव में कीचड़ से भरी नालियां बजबजाती नजर आ रही है जिस कारण गांव में बिषैले जीवाणुओं के उतपन्न होने का खतरा बना हुआ है। इस मामले में एडीओ पंचायत की लापरवाही के कारण ही कुछ सफ़ाई कर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर ड्यूटी न करके या तो किसी अन्य से कार्य कराते हैं या फिर ड्यूटी वाले स्थल पर जाते ही नहीं है कोई किसी अधिकारी की गाड़ी में सफर कर रहा है या फिर किसी अन्य कार्यो में व्यस्त रहते हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में कब संज्ञान लेता है।'   पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

Jun 15, 2024

जिलाधिकारी ने 15-21 जून तक योग सप्ताह, कलेक्ट्रेट लोकमंच से जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ

बागपत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। योग स्वयं एवं समाज के लिये, की थीम पर दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने योग सप्ताह कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट लोकमंच  से शुभारंभ किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक हर्ष गौरव ने योग के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को योग कराया। योग में करीब 500 से अधिक नने प्रतिभाग किया।  जिलाधिकारी ने कहा, योग व्यक्ति के जीवन को स्वस्थ रखता है, मन को शांति मिलती है, इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन में प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए। वहीं टीम सहायक सीमा चौहान के नेतृत्व में ओम योगी टीम ने योग के माध्यम से आकर्षक योगासनों को प्रदर्शित किया।   विशाल भारद्वाज ने योग के माध्यम से योगा दीर्घा में बैठे सभी को आकर्षित किया और उनकी सभी ने सराहना की। बताया गया कि, योग में आसन, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मन, स्वांस और शरीर के विभिन्न अंगों में सामंजस्य बनाना सीखते हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया कि, योग सप्ताह के अंतर्गत 16 जून को बड़ागांव के जैन मंदिर परिसर में योग कार्यक्रम का 6 बजे से 7 बजे के मध्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पकंज वर्मा, एसडीएम ज्योति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, निकेत वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता योग प्रशिक्षक, हर्ष गौरव, मनीष, अरुण व योग सहायक, निशा, ममता, अनुज आदि उपस्थित रहे।    *खेकड़ा के पीएचसी पर स्वास्थ्यकर्मियों ने भी किया योगाभ्यास*   खेकड़ा।कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को योग सप्ताह के तहत योगाभ्यास का आयोजन हुआ। चिकित्सक व कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास करते हुए लोगों को भी प्रोत्साहित किया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक और कर्मचारियों ने योग किया। इसमें प्राणायाम, भ्रस्तिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित कई योग क्रियाओं की गई। चिकित्सकों ने आने वाले रोगियों को योग के लाभ बताए। आगामी 21 जून को योग दिवस पर विशाल शिविर के आयोजन की जानकारी दी। डा दीप्ति चौधरी, प्रिया राज, राजेश देवी, कुसुमपाल, सतीश कुमार, लक्ष्मी देवी आदि शामिल हुए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 15, 2024

जिलाधिकारी द्वारा नगला अगरी में ₹ 1 करोड़ 60 लाख की लागत से तैयार हो रहे गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण

बागपत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ₹1 करोड़ 60 लाख की परियोजना बृहत् गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। यह केंद्र खेकड़ा विकास खंड के ग्राम नगला अगरी में तैयार किया जा रहा है। इस गौ संरक्षण केंद्र में चार शेड व भूसा गोदाम बनाया गया है तथा इसमें 300 गौवंश तक संरक्षित किये जा सकते हैं।    माना जा रहा है कि इस बृहद् गौसंरक्षण के शुरू होने से क्षेत्र के या आसपास के इलाके के, जो निराश्रित गोवंश हैं उन्हें लाभ प्राप्त होगा। इस केंद्र को 18 जून तक क्रियान्वित कर दिए जाने के निर्देश आज निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दिए, जिससे कि यहां के आसपास के लोगों को इससे राहत मिल सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके।   जिलाधिकारी को निरीक्षण में लेबलिंग में कमी लगी, जिसमें उन्होंने सुधार करने के निर्देश दिए और कुछ स्थानों पर इंटरलॉकिंग लगाए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पशुओं के चारे के लिए जो खोर बनाई गई थी,उसकी गुणवत्ता को देखा, वहीं शेड में गोवंशों के लिए पंखे की भी व्यवस्था  भी मिली। जिलाधिकारी ने कहा, कार्य साफ सुथरा होना चाहिए, क्योंकि स्ट्रक्चर जो एक बार बन जाता है, वह काफी समय तक चलना चाहिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बाल गोविंद यादव उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 15, 2024