Other

9 जून को जम्मू कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकवादी हमले के विरोध में जिला व तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। जिला और तहसील मुख्यालयों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद की जोरदार नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को दिया।इससे पूर्व आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला भी फूंका।  बता दें कि,जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमले में 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए थे, जिससे संपूर्ण देशवासी स्तब्ध रह गए थे।इस घटना को क्रूरतम दुष्कृत्य बताते हुए बजरंग दल तीव्र आक्रोश में है।   राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि, जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। कहा कि, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी थी, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है और हिंदुओं को चिह्नित कर उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है।  ज्ञापन में कहा गया है कि, देश में नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को ही चुनौती दी है।मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस कायराना कृत्य पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया।    तथा महामहिम राष्ट्रपति से  निवेदन किया कि, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक व कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा ऐसे तत्वों को आश्रय देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो, ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष यशपाल शास्त्री के नेतृत्व में आज विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ौत दिल्ली बस स्टैंड और बागपत में विनोद खिंदोड़ा जिला संपर्क प्रमुख के नेतृत्व उप जिलाधिकारी बड़ौत और एडीएम बागपत को ज्ञापन दिया , जिसमे जिला मंत्री नितिन गोस्वामी, नगर अध्यक्ष विकास जैन,नगर मंत्री संजय सैन, नगर संयोजक सागर कश्यप, रकम, विशु, योगी कुणाल, अंकित, विपिन तोमर आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

करोड़ों रुपए की लागत से तैयार सेट पर फिल्म निर्माण के लिए भुवनेश्वर में बसाया जा रहा है खेकड़ा

बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। भुवनेश्वर के पास जंगलों में करोड़ों रुपए की लागत से खेकड़ा, जिला बागपत का निर्माण किया जा रहा है। यह खेकडा सौ साल पहले के कच्चे घरों का बनाया जा रहा है,जिसमें बिजली नहीं होगी और एक छोटी रेलवे लाइन का रेलवे स्टेशन, एक कुआ, पाण्डव की पुलिया, पुराना थाना, सरस्वती पुस्तकालय एवं खेकडा का आर्य समाज मंदिर, छोटा जैन मंदिर आदि, जो 100 साल पुराने जैसे थे।   उन्हें वैसे बनाया जा रहा है बता दें कि, इस सेट का उपयोग खेकड़ा में जन्मी एक क्रांतिकारी बेटी की जीवनगाथा पर बन रही फिल्म के निर्माण में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अभी तक नीरा आर्य पर तीन निर्देशक फिल्म बना रहे हैं, जिनमें चंद्रप्रकाश द्विवेदी फिल्म में कंगना रनौत नीरा आर्या का किरदार निभा सकती हैं। दूसरी हस्ती कर्नाटक की प्रसिद्ध अभिनेत्री रूपा अय्यर हैं, जो स्वयं नीरा आर्या की भूमिका निभा रही हैं।   तथा जिनकी इच्छा है कि, जल्दी से जल्दी फिल्म का निर्माण पूरा हो, वे फिल्म का निर्देशन भी स्वयं ही कर रही हैं। तीसरी महान् हस्ती जयसेना हैं, जो खेकड़ा का पूरा सेट भुवनेश्वर में तैयार करा रहे हैं। जयसेना उड़ीसा के प्रमुख निर्देशक हैंजो उडीया, बंगाली और हिन्दी में नीरा पर फिल्म बना रहे हैं।इसके लिए भुवनेश्वर के पास जंगलों में करोड़ो रुपए की लागत से 50 बीघा जमीन में कृत्रिम खेकड़ा गाँव बसा रहे हैं।   उन्होंने बताया कि, 15 जौलाई तक भुवनेश्वर में खेकड़ा तैयार हो जाएगा और फिर लगातार शूटिंग का दौर चलेगा। फिल्म के लिए 5 गाने चुने गये है,अभी तक 3 गानों की शूटिंग फाइनल में है।  उम्मीद है कि, दिसम्बर तक फिल्म बनकर तैयार हो जाए। नीरा आर्या टाइटल के साथ बंधु फिल्म के प्रोड्यूसर विश्वबंधु भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिन्होंने कस्बे की लेखिका मधु धामा की पुस्तक "पहली महिला जासूस" के अधिकार एक निश्चित समय सीमा के लिए 2019 में प्राप्त किए थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

कस्बे में विजिलेंस टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई घरों में पकड़ी बिजली चोरी

अमीनगर सराय, 12 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे में विद्युत् व्यवस्था लचर होने पर ऊर्जा निगम कर्मचारियों सहित विजिलेंस की टीम ने चलाया बिजली चोरी रोकने के लिए सघन अभियान। पहले ही दिन की गई ताबड़तोड़ छापेमारी में आधा दर्जन बिजली चोरी के केस आए सामने। विजिलेंस टीम लगातार घरों में चेकिंग कर  बिजली चोरी रोकने व नियमों के तहत कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि, अमीनगर सराय में पिछले एक महीने से खराब विद्युत् व्यवस्था को लेकर विद्युत निगम कर्मचारियों ने विजिलेंस टीम के साथ कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड 9 व मुख्य बाजार में करीब 5 घरों में  बिजली चोरी पकड़ी गई।   बताया गया है कि, जिन घरों में बिजली चोरी होते हुए पकड़ी गई ,उन घरों में एसी सहित कूलर पंखे भी चलते मिले। वहीं टीम लगातार वार्ड 9 सहित कस्बे में चेकिंग चलाकर बिजली चोरी पकड़ने में लगी हुई है।समझा जाता है कि, लो वोल्टेज के कारण हो रही उपभोक्ताओं की परेशानी की वजह खोजने के लिए यह चेकिंग अभियान चलाया गया है।  एसडीओ नरेश कुमार ने बताया, कस्बे के बहुत से घरों में एसी चल रहे हैं,   बिजली को स्वीकृत भार से अत्यधिक प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे भी उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कनेक्शन के बिना ही अपने घरों में तमाम तरह के बिजली उपकरणों का फायदा उठा रहे हैं ,जिसकी वजह से चेकिंग अभियान चलाया गया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

श्रम विभाग की शिथिलता के चलते साप्ताहिक बंदी बेअसर, श्रमिकों में रोष, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बडौत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। बाजार में श्रम विभाग की लापरवाही व अनदेखी के चलते कस्बे के बाजार साप्ताहिक अवकाश में भी रहते हैं गुलज़ार। नहीं मिल पाती श्रमिकों को सप्ताह भर में एक भी छुट्टी। घर के जरूरी कामकाज और हारी- बीमारी में भी परिवार की सहायता करने से रह जाते हैं वंचित। अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में की व्यक्त। तहसील परिसर में पहुंचकर आक्रोशित श्रमिकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।    श्रमिकों का आरोप है कि, सहायक श्रमायुक्त की शिथिलता के चलते साप्ताहिक बंदी के नियत दिन बुधवार में भी दुकानें खुल रही है तथा व्यापारी अपने कर्मचारियों को भी बुलाकर दुकानों पर काम करा रहे हैं। बता दें कि, सप्ताह में 1 दिन की राहत देने के लिए साप्ताहिक बंदी का प्रावधान है, लेकिन यहां साप्ताहिक बंदी कागजों में सिमट कर रह गई है। बुधवार को शहर के बाजार बावली रोड कोताना रोड गांधी रोड गट्टा बाजार में दुकानदार अपनी दुकान खोलकर बैठे रहते हैं। ऐसे में दुकान खुली रहने से श्रमिकों में रोष व्याप्त है इसके अलावा शहर के रेलवे रोड पर भी दिन भर दुकान खुली रही।   श्रमिकों यूनियन ने आरोप लगाया कि, साप्ताहिक बंदी में दुकान खुलने के कारण श्रमिकों का शोषण हो रहा है। इस संबंध में पहले भी श्रमिक संगठनों ने कई बार जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देकर साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन करने की मांग की गई, लेकिन श्रम विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से स्थिति यथावत् है। श्रमिक यूनियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन तहसील मुख्यालय पर देते हुए मांग की है कि, बाजारों में साप्ताहिक बंदी सुनिश्चित कराई जाए। श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं, काम के घंटे निश्चित हों तथा न्यूनतम वेतन भी दिलाया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष प्रवीण कुमार, अमित सचिन, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

बिजली समस्या को लेकर कस्बेवासियों ने दिया धरना, रखी आठ मांगे, मिला आश्वासन

अमीनगर सराय, 12 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे में पिछले एक महीने से चल रही लो वोल्टेज और फाल्ट के कारण कस्बे के व्यापारी 132/11विद्युत उपकेंद्र पर धरने देकर बैठ गए। व्यापारियों ने मुख्य बाजार के लिए ट्रांसफार्मर की मांग की ,जिससे  लो वोल्टेज और फाल्ट से  निजात मिल सके। कस्बा अमीनगर सराय में पिछले एक महीने से भीषण गर्मी के चलते ऊर्जा निगम की लापरवाही सामने आ गई। कस्बे में जगह जगह लो वोल्टेज के कारण कस्बेवासियों का जीना मुहाल हो गया है।   कम वोल्टेज के कारण कूलर, पंखे, एसी, यहां तक कि फ्रीज भी ठप पड़े हुए हैं, वोल्टेज इतनी कम आती है की विद्युत उपकरण फुंकने का डर बना रहता है, वहीं पीने के पानी के लिए समर्सिबल से पानी निकलना भी मुश्किल है। व्यापारियों  सहित भाजपा कार्यकर्ता शशांक मलिक ने नगर पंचायत की ओर से आठ मांगे रखी जिसमें, जर्जर तारों को बदलना, मुख्य बाजार में दो मेन लाइन, मोबाइल ट्रांसफार्मर, तीन नए ट्रांसफार्मर,10 एमवीए की मशीन को बदलना व क्षमता वृद्धि सहित मांगे रखी गई।    धरने पर अवर अभियंता विवेक आनंद सहित एसडीओ नरेश कुमार को भी घंटों  धूप में बैठाया तथा अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार वर्मा के आश्वासन पर धरना समापत किया गया। वहीं धरने के दौरान कस्बे की लाइन भी कटवा दी गई, जिससे कस्बे वासियों को करीब चार घंटे बिना आपूर्ति के रहना पड़ा। इस दौरान मंगलसेन शर्मा, शशांक मलिक, राधेश्याम अरोड़ा, रोहित शर्मा, श्रीधर, पवन गोयल, संजय गर्ग, मुकेश प्रजापति, आदिल मलिक, अंकित वर्मा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

झोलाछाप डाक्टर का क्लीनिक सील, रिपोर्ट दर्ज, जांच टीम देख शटर डाल भागे कई अवैध क्लीनिक संचालक

खेकड़ा, 12 जून 2024 (यूटीएन)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रटौल में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया, जहां एक कथित चिकित्सक के क्लीनिक पर एक्सपायरी दवा भी मिली। वह अपनी डिग्री रजिस्ट्रेशन भी नही दिखा सका। जांच टीम द्वारा उसका क्लीनिक सील कर कोतवाली में एफआईआर करा दी गई।   वहीं टीम आने की सूचना पर कई झोलाछाप शटर डालकर फरार हो गए। सीएचसी अधीक्षक डिप्टी सीएमओ डा मसूद अनवर के नेतृत्व में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मय पुलिस फोर्स रटौल में झोला छाप कथित चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया, इसमें एक कथित चिकित्सक के क्लीनिक पर बडी मात्रा में एक्पायरी दवा मिली। वह अपनी डिग्री व रजिस्ट्रेशन भी नही दिखा सका।   इस पर तत्काल उसके क्लीनिक सील कर दिया गया। उसके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर कराई गई। अभियान की सूचना पर अधिकांश झोलाछाप दुकान बंद कर फरार हो गए। मसूद अनवर ने बताया कि रटौल में बडी संख्या में झोलाछाप चिकित्सक होने की शिकायत मिल रही थी। ये कथित चिकित्सक मरीजों को गलत दवाइयां देकर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करते हैं, इनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा तथा कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

तुगाना का लाल हर्ष चौहान लैफ्टिनेंट बनकर लौटा, जोरदार स्वागत व जुलूस, युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान

छपरौली, 12 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव तुगाना में भारतीय सेना में अधिकारी बनकर अपने गाँव पहुँचे लेफ्टिनेंट हर्ष चौहान का गाँव व क्षेत्र के लोगों ने किया जोरदार स्वागत। लै हर्ष चौहान को मिठाई खिलाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित। सीडीएस 2022 में आईएमए 154 रेग्युलर कोर्स के लिए चयनित हुए तुगाना निवासी हर्ष चौहान सुपुत्र वीरेन्द्र सिंह 8 जून को भारतीय सेना की 122 इंजीनियर रेजिमेंट में कमिशन होकर अधिकारी बन अपने गाँव पहुँचे । लेफ्टिनेंट हर्ष चौहान का गाँव व क्षेत्र के व्यक्तियों ने जोरदार स्वागत करते हुए हर्षोल्लास के साथ गाँव में मार्च किया। जगह-जगह गाँव वालों ने फूल मालायें पहनाकर व फूल बरसाकर हर्ष चौहान का स्वागत किया।    इस दौरान आर्य समाज भवन में हर्ष चौहान के सम्मान में सभा आयोजित की गयी,जहाँ लेफ्टिनेंट हर्ष का उत्साह वर्धन करते हुए उसे मिठाई खिलाकर स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। परिवार व गाँव के लोग हर्ष चौहान की उपलब्धि से प्रसन्न नजर आये। वक्ताओं ने युवाओं को हर्ष चौहान से प्रेरणा लेकर गाँव का नाम रोशन करने का आह्वान किया। सभा का संचालन राष्ट्रवर्धन मुनि (मा०राजबीर सिंह) ने किया तथा युवाओं में संस्कारों को पोषित करने व नशीले पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह दी। सभा में राष्ट्रवर्धन मुनि, सत्येन्द्र सिंह चैयरमैन रमाला शुगर मिल, धर्मेन्द्र प्रधान तुगाना,  मा विजयपाल सिंह, मा चौहल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, एड जगवीर सिंह, मा गौरव डब्बास, तुषार चौहान, अमृतादेवी, मोनिका, अंजलि, सोनिका आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

बाल और किशोर श्रम उन्मूलन के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक, जनपद में 29 जून तक रेस्क्यू अभियान

बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी  जितेंद्र प्रताप सिंह  ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाल और किशोर श्रम उन्मूलन के अंतर्गत गठित जिला टास्क फोर्स  की मासिक बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि, जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे व किशोरों से श्रम नहींं कराया जा सकता। बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जिलाधिकारी बागपत द्वारा जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है।   बाल एंव किशोर श्रम रोकने के लिए रेस्क्यू अभियान जनपद में 29 जून तक चलाया जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देश कि, यदि जनपद में कहीं भी बाल श्रम कराया जा रहा है अथवा कहीं भी बाल व किशोर का उत्पीडन हो रहा है, तो उसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर-1098 पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि 25 जून तक श्रम विभाग के अधिकारी चिह्नांंकन करते हुए 20 स्थान का निरीक्षण करेंगे, जबकि प्रत्येक तहसील अपने तहसील क्षेत्र में 10-10 निरीक्षण करेंगे। इस तरह 25 जून तक 50 निरीक्षण करने होंगे।   जिलाधिकारी ने कहा, श्रम विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है 18 साल से कम उम्र के बच्चे श्रम कार्य नहीं करेंगे, उसके लिए टीम जनपद में गठित कर दी गई है तथा टीम भ्रमणशील रहे। जनपद में बाल श्रम के अंतर्गत चिन्हांकन अभियान निरंतर चलता रहेगा। बैठक मेन मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा तहसीलदार बड़ौत जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

खोए हुए 10 मोबाइल पुलिस ने लौटाए, लोगों ने कहा : हमारे लिए सरप्राइज जैसा

छपरौली, 12 जून 2024 (यूटीएन)। थाने में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 10 खोए हुए मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। इन मोबाइल की कीमत 1 लाख 40 हजार के करीब है।वहीं खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा से मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मोबाइल मिलने पर लोगों ने सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम और थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सिरोही का आभार प्रकट किया। मोबाइल पाने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों ने कहा ,उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि खोया मोबाइल वापस मिलेगा।    ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने खोये हुए मोबाइल लौटाकर खोई मुस्कान भी लौटा दी है। इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम ने कहा कि, मोबाइल झपटने से जुड़ी घटनाओं को देखते हुए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ऐसे मोबाइल को ट्रेस पर लगाकर उन्हें लगातार रिकवर कर रही है। इसके तहत लोगों को 10 मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपये है। इनमें विभिन्न ब्रांडों के मोबाइल फोन शामिल हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

जयंत चौधरी को कौशल विकास के साथ ही शिक्षा मंत्रालय मिलने पर जताई खुशी

बिनौली, 12 जून 2024 (यूटीएन)। जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को हुए कार्यक्रम मे जयंत चौधरी को कौशल विकास मंत्रालय के साथ ही शिक्षा राज्यमंत्री का प्रभार मिलने पर स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।    कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक व वरिष्ठ रालोद नेता डा अनिल आर्य ने कहा कि, केंद्र में रालोद अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के मंत्री बनने से क्षेत्र सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश का विकास होगा। साथ ही देश के युवाओं को भी कौशल विकास व शिक्षा के क्षेत्र में नई राह मिलेगी। डॉ अनिल आर्य ने प्रधानमंत्री मोदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निदेशक डा सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर, सचिन तोमर, चंद्रवीर सिंह, सौरभ जैन, जोगराज, ओमपाल, अमित सोलंकी, बिलाल खान आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024