National

पंचकूला कि नामचर्चा सैक्टर-23 पंचकूला के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मे संपन्न हुई

पंचकूला, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। रविवार आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ब्लॉक पंचकूला, रामगढ़, पिंजौर कालका, मोरनी व ब्लॉक रायपुर रानी सहित सभी ब्लॉको की नामचर्चा अपने अपने ब्लाक के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्रों मे आयोजित कि गई व पंचकूला कि नामचर्चा सैक्टर-23 पंचकूला के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मे संपन्न हुई । नाम चर्चा के उपरांत सभी ब्लॉकों के सेवादारों में अपने-अपने ब्लॉकों में अति जरूरतमंद बच्चों को किताबें का कापियां, कपड़े, जूते,पेन,पेंसिल, ड्राइंग बाक्स सहित व सभी ब्लाकों मे ठंडे मीठे पानी कि छबीले लगाकार राहगीरों कि प्यास बुझाई गई । पंचकूला के सेवादारों ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला मे पानी छबील लगाकर आने जाने वालें लोगों को पानी पिलाया गया । इस मौके पर अनिल इन्सां, उषा पटवारी, मीनू, बलविन्द्र सहित 85 मेंबर व 15 मैंबर भाई बहनें व शाह सतनाम जी ग्रीन एस के सभी सेवादार मौजूद रहे ।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

नगर परिषद कार्यालय के समीप बैठक का आयोजन, लोगो ने सुनाई समस्यांए

पंचकूला, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। नगर परिषद कार्यालय कालका के समीप एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा नेता एवं पिंजौर व्हाइट हाउस के एमडी संत राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मोहल्ला वासियों ने पुष्पगुच्छा भेंट कर एवं फूलों के हार पहना मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस दौरान लोगो ने शर्मा को समस्याओ से अवगत करवाया, वहीं शर्मा ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। भारी वाहनो से बना रहता है हादसे का डर स्थानीय निवासी नरेश धीमान ने बताया की।    कालका में सुबह से लेकर रात तक भारी वाहन बेलगाम दोड़ते हैं, इनकी पहले की तरह समय सीमा निर्धारित की जाए। कहा कि भारी वाहनों के कारण पहले भी कई हादसे घटित हो चुके है, जिसमे कई लोगों के घरों के चिराग तक बुझ चूके हैं। बताया की इसके साथ ही शहर के कुछ प्वाइंट जहां पर जाम लगता है वहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की जाए, बताया कि ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी कालका-परवाणू बैरियर के पास बैठे चालान काटने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन शहर में लग रहे जाम की ओर किसी का कोई ध्यान नही है।    *मंदिर की पार्किंग जल्द बनवाने व वाहन पूजन शुल्क हटाने की मांग*   नरेश, बॉबी, अनिल, विजय वर्मा सहित अन्य ने बताया कि प्राचीन काली माता मंदिर की पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध करवाने के बावजूद काफी समय बीत जाने के बाद भी मंदिर पार्किंग का निर्माण नही हो पा रहा है। इसके साथ ही उन्होने काली माता मंदिर का अलग से श्राइन बोर्ड बनाने की मांग करते हुए कहा कि नया बोर्ड बनने के बाद उसमें कालका-पिंजौर के लोगों को सदस्य बनाया जाए ताकि वह काली माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया करवा सकें। उन्होने कहा कि यदि स्थानीय सदस्य होंगे तो वह मंदिर की समस्याओं के समाधान पर ज्यादा समय दे सकेंगे, इसके साथ ही उन्होने मंदिर में लगे वाहन पूजन पर शुल्क को हटाने की मांग रखी।    *पानी की किल्लत ओर स्ट्रे डाग्स से लोग परेशान*   स्थानीय निवासी रजनी व सरोज बाला ने शर्मा के समक्ष एरिया की पानी की समस्या को रखते हुए बताया कि आलम यह है कि केवल पन्द्रह से बीस मीनट पानी आता है वह भी लो प्रेशर जिसके चलते रोजमर्रा की जरूरतो के लिए भी पानी पूरा नही हो पाता। बताया कि कई जगह तो दो से चार दिन बाद पानी की सप्लाई दी जा रही है जिसके कारण लोगो को पीने के पानी तक के वांदे पड़ गए हैं, कहा कि आए दिन मजबूरन पानी का टैंकर मंगवा गुजर बसर करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि एरिया में स्ट्रे डाग्स की भरमार है। यह आवारा कुत्ते राह चलते लोगों को काटने को पड़ते हैं और दो पहिया वाहनों के पीछे भौंकते हुए दौड़ने लगते है। बताया कि इनकी तादाद बहुत बढ़ गई है लेकिन प्रशासन इस संबध में कोई समाधान नही निकाल पाया है।    *समस्याओ के समाधान का दिया आश्वासन*   संतराम शर्मा ने कहा कि वह जल्द डीसीपी पंचकूला से मुलाकात कर कालका-परवाणू बैरियर से लेकर कालका कालेज के समीप तक ट्रैफिक बा​धित न हो इसको लेकर कोई ठोस योजना बनाई जाने व शहर के वह प्वाइंट जहां पर जाम लगता है, वहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात करने की बात रखेंगे। वहीं मंदिर पार्किंग को लेकर शर्मा ने कहा कि सब कुछ क्लीयर है लेकिन मां काली जिसके हाथो से चाहेगी, उसी के कर कमलो से यह काम होगा। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता की समस्या को समझते हैं, इसी बाबत उन्होने जगह-जगह समाधान ​शिविर आयोजित करवाए हैं ताकि लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्हाेने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा जनता के हित ​के लिए लगातार प्रयासरत हैं। शर्मा ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व विकास कार्यो के बारे में लोगो को विस्तार से बताया। वहीं कार्यक्रम के अंत में शर्मा ने मांं काली के चरणो में प्रणाम कर अपने शब्दो पर विराम लगाया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

पिंजौर के सीताराम मंदिर में निशुल्क मेडिकल कैंप में भारी संख्या में लोगों ने उठाया कैंप का लाभ

पिंजौर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। पंडित केदारनाथ हॉस्पिटल और चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पिंजौर में रविवार को निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह मेडिकल कैंप सीताराम मंदिर में सुबह 10 बजे शुरू हुआ और इसका शुभारंभ राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा किया गया। इस कैंप में विभिन्न प्रकार के टेस्ट नि:शुल्क किए गए और 367 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। 78 लोगों ने विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्ट भी कराए। कैंप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स की टीम ने आंखों, हड्डी रोग, और जनरल रोग से संबंधित मरीजों की जांच की और उन्हें संबंधित दवाइयाँ नि:शुल्क दीं।    कालका और पिंजौर के लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया और अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने स्वास्थ्य जांच के लिए आए लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लंबे समय से लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के मेडिकल कैंप आयोजित किए जाते हैं। शर्मा ने कहा कि हर रविवार को अंबाला कैंट में भी ऐसे मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं और अब कालका और पिंजौर में भी नियमित रूप से लगाए जाएंगे। उनका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाए और जिनका उपचार नहीं हो सकता, उन्हें पीजीआई में उपचार के लिए भेजा जाए।   *शर्मा परिवार के प्रयासों से अंबाला में कोरोना काल से लग रहे कैंप*   पंडित केदारनाथ अस्पताल और चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। कोरोना काल के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा, अंबाला नगर निगम मेयर शक्ति रानी शर्मा, और सांसद कार्तिकेय शर्मा के प्रयासों से पूरे अंबाला को सैनिटाइज करवाया गया और इम्यूनिटी बूस्टर किट का वितरण किया गया था। अंबाला में आयोजित इन मेडिकल कैंपों में जरूरतमंदों को निशुल्क दवा वितरित की गई और आंखों के रोगियों के लिए निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा भी प्रदान की गई।   *पंडित विनोद शर्मा और मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बच्चों को साइकिलें और जूते बांटे*   शर्मा परिवार हमेशा से समाज सेवा में अग्रणी रहा है। अंबाला की मेयर बनने के बाद शक्ति रानी शर्मा ने समाजसेवा के कार्यों को और बढ़ावा दिया। पंडित विनोद शर्मा और मेयर शक्ति रानी शर्मा ने अंबाला के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जूते और साइकिलें वितरित कीं। पंडित विनोद शर्मा का कहना है कि साइकिल मिलने से बच्चे समय पर स्कूल जाकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। मेयर शक्ति रानी शर्मा का कहना है कि साइकिल मिलने से बच्चों को दूर स्कूल जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और वे अच्छे से पढ़ाई में मन लगा सकेंगे। इस प्रकार के आयोजनों से समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है और स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो रही हैं।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

राज्यसभा सांसद से की मुलाकात, क्षेत्र में विकास को लेकर की बात

पिंजौर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। रविवार को स्थानीय भाजपा नेता एंव समाजसेवी बलवान सिंह ठाकुर ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा से पिंजौर में मुलाकात की जिसमें उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर बात करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जनहित के लिए हजारो योजनाए चलाई हुई है और विकास के लिए भी करोड़ो, अरबों खर्च कर रही है परन्तु कुछ सरकारी अधिकारी जनता के कार्य को गम्भीरता से नही ले रहे, लोगो के जायज काम भी समय पर नही कर रहे।   लोगो के कामो को जानबूझकर लटकाया जाता है। इससे सरकार की छवि पर बुरा असर पड़ता है जबकि सरकार की ओर से जनता के कार्यो को तुरन्त प्रभाव से करने के आदेश जारी किए हुए हैं। ठाकुर ने सांसद से क्षेत्र में नई गौशाला का निर्माण करवाने के लिए मांग करते हुए कहा कि गाय हमारी पूजनीय है परन्तु क्षेत्र में भारी संख्या में गाय व नन्दी आवारा गलियो में घूम रही है और कुड़ा व गन्द खा रही है। वाहनो से वो घायल हो रही है, कहा कि सांसद अपने स्तर पर क्षेत्र की सरकारी जमीन पर गौशाला बनवाए और अपने सांसद कोष से उनमें सहयोग करे। इस मौके पर भाजपा युवा मुकुल ठाकुर आदि भी मौजूद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

लोगों ने बताईं समस्याएं 'हरियाणा मांगे हिसाब' के तहत पिंजौर रतनपुर कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित

पिंजौर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। कार्यक्रम के तहत रथपुर कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता मनवीर कौर गिल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। लोगों ने उनको क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मनवीर ने कहा कि हलका कालका में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। आलम यह है कि जनता बिजली, पानी, गलियां, नालियां, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है। गिल ने कहा कि आज के समय में हरियाणा बेरोजगारी में पहले पायदान पर पहुंच गया है। कालका का युवा रोजगार के लिए पड़ोसी राज्य पर निर्भर है। भाजपा ने हरियाणा को पिछड़े राज्यों में सम्मिलित कर दिया है। दस साल से भाजपा केवल भाषणों में ही काम कर रही।   सड़कों की हालत दयनीय है। एचएमटी बंद होने के कगार पर है। रथपुर कॉलोनी निवासी कमलजीत बताया कि कालका शहर में कई बार कम आने का कार्यक्रम हो चुका है परंतु गलियों का हाल आज भी बुरा है बरसाती के दिनों में गलियों में और वही स्थानीय लोगों ने टूटी हुई गलियों का हाल बताया कहा कि कोई भी अधिकारी सुनते नहीं आता हमारी प्रॉब्लम आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है गलियां टूटी होने के कारण बरसाती पानी इकट्ठा हो जाता है तू व्हीलरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है परंतु प्रशासन के आधिकारिक कुंभकरणीय नींद सोए हुए हैं शायद किसी बड़ी आपदा का इंतजार कर रहे हैं इस मौके पर सभी स्थानीय लोगों ने मनवीर को अपनी समस्याओं से अद्भुत करवाया उन्होंने अवशोषण देते हुए कहा कि जल्द ही इसकी और करवाई करवाई जाएगी और संबंधित विभागों से मिल जाएगा।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

सामाजिक दायित्व को निभाते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग शिमला को ट्रैफिक बैरिकेड्स प्रदान किये

पंचकूला, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। विश्वविद्यालय कालूझंडा बद्दी द्वारा शिमला में यातायात को सुचारू बनाने हेतु एवं सामाजिक दायित्व को निभाते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग शिमला को ट्रैफिक बैरिकेड्स प्रदान किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस विभाग की तरफ से डी इस पी संदीप शर्मा व आशीष सामुएल और विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर विवि के IGID विभाग के क्लस्टर हेड.नरेश कुमार ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और संक्षेप मे इक्फ़ाई ग्रुप की जानकारी दी। उन्होंने बताया की इक्फ़ाई विवि विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की स्कॉलरशिपों भी प्रदान करती है। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार, निरंजलि, ऋतू कोटवी, कनिष्क रचित एवं पुलिस विभाग शिमला और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। आखिर में पुलिस विभाग ने विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया और भविष्य मैं भी इसी तरह के सहयोग की कामना की। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

बीजेपी ने 10 साल के शासनकाल में तानाशाही के अलावा कुछ नही किया- विधायक, प्रदीप चौधरी

पंचकूला, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। कांग्रेस पार्टी के कालका विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी ने रायपुररानी ब्लॉक के गांव मौली में तीन जगह, नटवाल में तीन जगह, ककराली में दो जगह, टोडा, जासपुर, बहबलपुर, गोलपुरा और बागवाली गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत इन गांवों में जाकर लोगों से कई मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि बीजेपी ने अपने बीते 10 साल के कार्यकाल में केवल लोगों को परेशान करने का काम किया है। विधानसभा चुनाव नजदीक होने कि स्थिति में विकास की ठेकेदार बनकर दिखा रही है। जबकि सड़कों कि जितनी बुरी हालत इनके शासन में रही, उतनी कभी नही देखी गई। चौधरी ने कहा कि आज युवा नौकरी नही मिलने से परेशान है।   और बीजेपी राज में सबसे ज्यादा नशा फैला है। नौकरी और इनकम के साधन नही होने की वजह से भी युवा नशे की चपेट में आ रहा है। वर्ष 2023 में हुई भारी बरसात में जो रास्ते और पुल टूटे थे। वो आज तक नही बने है। अस्थाई रास्तों के सहारे लोगों की आवाजाही टिकी हैं। जो कब भारी बरसात में बन्द हो जाए। विधायक को जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने कई समस्याएं भी बताई। जिनकों लेकर विधायक प्रदीप चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों से समाधान को लेकर बात भी की। इस मौके पर इस मौके पूर्व सरपंच संजीव राणा मौली, विजय मोहन वर्मा, अर्जून राणा नटवाल, मदन राणा नटवाल, पूर्व सरपंच सुरजीत, अमर सिंह चेची, जसमेर सैनी टाबर, रमेश ककराली, बालक राम, पूर्व सरपंच सुखबीर, जनक राज सैनी, कर्ण नंबरदार, रिंका राणा, रजत राणा, सरपंच भरत भूषण, सरपंच भीम सिंह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

सांसद वरुण चौधरी से मिले विजय बंसल, एचएमटी फैक्ट्री रिवाइव करने और यमुनानगर रेलवे लाइन चलाने की मांग

पिंजौर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी से शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने मुलाकात करके इलाके की समस्याओं से सांसद वरुण को अवगत करवाया। विजय बंसल ने प्रमुख्तः एचएमटी फैक्ट्री को रिवाईव करने और यमुनानगर से चंडीगढ़ रेलवे लाइन मंजूर करवाकर निर्माण करवाने की मांग की। इसके साथ ही विजय बंसल ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी सकारात्मक चर्चा की। सांसद वरुण चौधरी ने विजय बंसल को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान संसद की पटल पर आवाज उठाकर करवाया जाएगा।    विजय बंसल के साथ एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जिला चेयरमैन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल आरटीआई ह्यूमन राइट्स सेल दीपांशु बंसल एडवोकेट, सदरू खान, गुरुप्यरा आदि मौजूद रहे। विजय बंसल ने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2013-14 में यमुनानगर-चंडीगढ़ रेल लाइन वाया नारायणगढ़ सढौरा मंजूर की गई थी लेकिन पिछले बजट के दौरान केंद्र सरकार ने हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा कोई रुचि ना दिखाने के कारण परियोजना को रद्द कर दिया गया था और अब इस मुद्दे को संसद में उठाकर रद्द किए गए प्रोजेक्ट को पुनः आरंभ करवाने का प्रयास करने की मांग बंसल ने वरुण से की।   भारत सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए रेल बजट 2021-22 में हरियाणा प्रदेश के लिए किसी नए रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी नही मिली थी। इसी प्रकार से एच एम टी ट्रेक्टर प्लांट को भाजपा सरकार द्वारा बिना किसी सोच के साथ बंद किया गया था, मशीन टूल्स की हालत भी इसी प्रकार से खस्ता है। विजय बंसल ने डिटेल्ड मांग पत्र इस संदर्भ में सांसद वरुण को सौंपा जिसमें विशेष रूप से एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट को रिवाइव करने को लेकर मांग रखी गई है। विजय बंसल ने कहा कि एचएमटी में किसी नए प्लांट को लाने की बजाए सेब मंडी खोली गई, जिससे आमजन और युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिलने वाला जबकि यहां कोई बड़ा प्लांट लगाकर हजारों युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है। इसी प्रकार से बंसल ने अन्य मुद्दो पर भी चर्चा की।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

जेएनयू में हिन्दू, बौद्ध, जैन अध्ययन के लिए केंद्र स्थापित होंगे

नई दिल्ली, 12 जुलाई  2024 (यूटीएन)। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय हिंदू अध्ययन केंद्र के साथ-साथ बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्र भी खोलेगा। इसमें कहा गया है कि तीन नए केंद्र स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज के तहत स्थापित किए जाएंगे। नए केंद्र स्थापित करने के निर्णय को जेएनयू की कार्यकारी परिषद ने 29 मई को एक बैठक में मंजूरी दी थी। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और भारतीय ज्ञान प्रणाली को लागू करने का पता लगाने और सिफारिश करने के लिए जेएनयू द्वारा एक समिति का गठन किया गया था। बता दें कि कांग्रेस का आरोप कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आरएसएस के एजेंडे के तहत तैयार किया गया है। नई शिक्षा नीति का ही हवाला देकर दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी में मनुस्मृति पढ़ाने का प्रस्ताव लाया जा रहा था लेकिन सरकार के संकेत पर अब इसे रोक दिया गया है।   जेएनयू में तीन केंद्र स्थापित करने से संबंधित अधिसूचना में कहा गया है कि "कार्यकारी परिषद ने 29.05.2024 को आयोजित अपनी बैठक में नई शिक्षा नीति एनईपी-2020 और भारतीय ज्ञान प्रणाली और इंडिक स्टडीज का पता लगाने और विश्वविद्यालय में इसके आगे कार्यान्वयन और संस्कृत स्कूल के भीतर निम्नलिखित केंद्रों की स्थापना के लिए गठित समिति की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।'' दरअसल, ये अधिसूचना 9 जुलाई को ही जारी हो गई थी लेकिन मीडिया के सामने यह 12 जुलाई शुक्रवार को सामने आई। हालांकि तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालय इन्फ्रास्ट्रक्चर, टीचरों और अन्य स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने कभी उनका बजट बढ़ाने या अतिरिक्त सहायता इन मदों में नहीं की। लेकिन जैसे ही संस्कृत अध्ययन की बात आती है, सरकार खुश होकर ग्रांट जारी कर देती है। हालांकि देश में संस्कृति हिन्दी या अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की तरह नही बोली जाती।   *नये एकेडमिक सेशन से हो सकते हैं शुरू* अकादमिक परिषद् की हुई बैठक में ये तय हुआ था कि नई सेंटर एकेडमिक सेशन 2025-26 से इन तीनों सेंटर्स की शुरुआत होगी. इनके नाम हैं - फॉर हिंदू स्टडीज, सेंटर फॉर बुद्धिस्ट स्टडीज और सेंटर फॉर जैन स्टडीज.   *कैसे मिलेगा एडमिशन* इन तीनों सेंटर्स द्वारा कराए जाने वाले कोर्सेस में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी पास करना होगा. सीयूईटी स्कोरी को जेएनयू एडमिशन के लिए आधार बनाएगा.   *इसके अंतर्गत होंगे स्थापित* ये तीनों ही सेंटर स्कूल और संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज के अंतर्गत स्थापित किए जाएंगे. इस बाबत जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग 29 मई के दिन हुई थी इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई थी. जेएनयू ने एक कमेटी स्थापित की थी जिसका काम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 और इंडियन नॉलेज सिस्टम को यूनिवर्सिटी में कैसे लागू करें, इस पर काम करना था.   *‘विकसित भारत’ की तरफ एक कदम* इस बारे में जेएनयू वीसी का कहना है कि ये कदम हमें परंपरा के साथ आधुनिकता की और ले जाएगा. मिथ और रिएलिटी के बीच के अंतर को बताएगा और विकसित भारत के मसौदे की ओर एक नया कदम बढ़ाएगा. यूनिवर्सिटी ने इस बारे में ये भी जानकारी दी कि इस बारे में सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. ये एनईपी 2020 के विजन को पूरा करने की ओर यूनिवर्सिटी का एक प्रयास है जहां पारंपरिक भारतीय ज्ञान को मॉडर्न एकेडमिक्स के साथ जोड़ा जाएगा.   *शुरुआत में होंगी इतनी सीटें* इस बाबत अभी बहुत से काम प्लानिंग लेवल पर हैं जिनका इम्प्लिमेंटेशन होना बाकी है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआत में इन तीनों सेंटरों में 20-20 सीटें होंगी. बाद में इनकी संख्या बढ़ायी जा सकती है. इन सेंटरों में एडवांस्ड स्टडी करायी जाएगी. सिलेबस से लेकर कार्यक्रम की बाकी रूपरेखा जल्द ही तैयार होगी. बेहतर होगा इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने और अपडेट से रूबरू रहने के लिए समय-सयम पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 12, 2024

नए भारत को सुस्त रवैया पसंद नहीं, उत्प्रेरक एजेंट बने: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 12 जुलाई  2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस 2022 बैच के उन 181 प्रशिक्षुओं से मिले जिन्हें विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सहायक सचिव के तौर पर शामिल किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए भारत को सुस्त रवैया पसंद नहीं है। इसलिए अधिकारियों को उत्प्रेरक एजेंट के तौर पर काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र प्रथम सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने इसे सफल बनाने में साथ देने का आह्वान भी किया।   पीएम के साथ इस बातचीत के दौरान विभिन्न अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए। वहीं, प्रधानमंत्री ने 2022 में आरंभिक पाठ्यक्रम के दौरान उनके साथ पिछली बातचीत को याद किया। सहायक सचिव पाठ्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए।   उन्होंने कहा कि इसके पीछे का उद्देश्य प्रशासनिक पिरामिड के शीर्ष से नीचे तक युवा अधिकारियों को अनुभव के आधार पर सीखने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आईएएस के रूप में चयन के बाद उन्हें जो सराहना मिली थी, वह अब अतीत की बात हो गई है और अतीत में रहने के बजाय उन्हें भविष्य की ओर बढ़ना चाहिए। जब वे अपनी आंखों के सामने बदलाव होते देखेंगे तो उन्हें संतुष्टि महसूस होगी। साथ ही कहा कि अब यह उनकी पसंद है कि वे सेवा वितरण में स्पीड ब्रेकर बनना चाहते हैं या सुपरफास्ट हाईवे।    *संपूर्णता का दृष्टिकोण अपनाएं* उन्हें सभी नागरिकों को सर्वोत्तम संभव शासन, विनिर्माण की गुणवत्ता और जीवन की गुणवत्ता प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए। लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, पीएम आवास योजना आदि योजनाओं के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा कि इन सभी को इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए संपूर्णता के दृष्टिकोण के साथ काम करना चाहिए। संपूर्णता का दृष्टिकोण सामाजिक न्याय सुनिश्चित करता है और भेदभाव को रोकता है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 12, 2024