-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking News
स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर दुर्व्यवहार दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह है :भाजपा
नई दिल्ली, 15 मई 2024 (यूटीएन)। भाजपा महामंत्री श्रीमती कमलजीत सहरावत एवं मंत्री सुश्री बांसुरी स्वराज ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मलेन कर स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की और कहा कि जब आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद एवं पूर्व में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा सी.एम. आवास में सुरक्षित नहीं है तो फिर दिल्ली की महिलाएं कैसे सुरक्षित हो सकती है। मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर द्वारा संचालित प्रेसवार्ता में प्रदेश मंत्री श्री हरीश खुराना एवं मीडिया रिलेशन प्रमुख श्री विक्रम मित्तल उपस्थित थे। प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पिछले सात से आठ सालों में सुश्री स्वाति मालीवाल कहती रही कि महिलाओं को विसल ब्लोअर बनना चाहिए और आज उन्होंने अपनी घटना की शिकायत की पुलिस काल की पर फिर चुप हैं। दिल्ली की नागरिकों की ओर से अपिल है कि इस घटना को आगे बढाते हुए पुलिस को बयान दीजिए ताकि दिल्ली की लाखों महिलाओं को हिम्मत मिले। श्रीमति कमलजीत सहरावत ने कहा कि सुश्री स्वाति मालीवाल जब महिला आयोग की अध्यक्षा रहते हुए इस बात का दावा करती रही कि वह दिल्ली में महिलाओं को सुरक्षित रखने का लगातार काम कर रही हैं, जब वह महिला सी.एम. कार्यालय गाड़ी से जाती हैं पर घबराई हुई स्थिती में पैदल बाहर निकलती है तो यह काफी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पीसीआर में कॉल किया और अभी वह ट्रेसेबल नहीं है, इससे समझा जा सकता है कि उनके ऊपर कितना दवाब है। श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि जो सी.एम. केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा की बात करते था, आज उनके घर के अंदर ही महिला के साथ बदतमिजी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के विषय इससे पहले भी हो चुके हैं और एक महिला होने के नाते मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं और दिल्ली पुलिस से गुजारिश है कि इस घटना की जांच जल्द कर इसका खुलास करे। सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि एक महिला पर हाथ उठाना और उनके साथ दुर्व्यवहार करना काफी शर्मसार करने की बात है और यह दुर्व्यवहार है कि अधिकारिक कार्यालय में इस तरह की घटना का होना बेहद ही दुखद है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विचारधारा को दरकिनार करते हुए भारतीय जनता पार्टी और खासकर पार्टी की महिला कार्यकर्ता होने के कारण केजरीवाल से इस बारे में हम स्पष्टिकरण मांगते हैं। सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि सुश्री स्वाति मालीवाल को डी. सी.डब्ल्यू. का अध्यक्ष बनाया गया और जिन्हें जिम्मेदारी दी गई थी कि महिलाओ के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के लिए आवाज उठाने की आज उसी के साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है इससे पहले भी दिल्ली की चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। यह केजरीवाल की एक रिवायत बन गई है कि जब भी उनकी पार्टी की महिला विरोधी गतिविधियां मीडिया मे आती है तो वह मौन धारण कर लेते हैं। सुश्री स्वराज ने कहा की भाजपा इस घटना को दबाये जाने के प्रयास की निंदा करती है और मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग करती है की वह स्पष्टीकरण दें। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
May 15, 2024
सीएम हाउस में केजरीवाल के पीए पर स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट
नई दिल्ली, 15 मई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से सनसनीखेज आरोप लगाए जाने का दावा किया. पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई. कॉल करने वाले ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया. आइए, जानते हैं कि इस पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? दिल्ली पुलिस सूत्रों ने शुरुआत में बताया था कि दिल्ली सीएम आवास के भीतर से सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर कॉल की गई थीं. कॉल करने वाले ने बताया कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही हैं. उन्होंने सीएम हाउस के भीतर खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. ये आरोप मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगाए गए. स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह 9.10 बजे सीएम हाउस पहुंची थीं. वह मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलना चाहती थीं लेकिन सीएम के निजी स्टाफ ने उन्हें केजरीवाल से मिलने नहीं दिया. इसके बाद मालीवाल ने सुबह 9.31 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. यह कॉल सुबह 9.34 बजे नॉर्थ कंट्रोल रूम को ट्रांसफर की गई. नॉर्थ कंट्रोल रूम ने सुबह 9.39 बजे डीडी एंट्री में सुधार किया. दिल्ली पुलिस की डेली डायरी (डीडी) एंट्री से पता चला है कि सुबह 9.34 बजे पुलिस को कॉल की गई. पुलिस लॉगशीट के मुताबिक, कॉलर ने कहा, "मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने और उनके पीए ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की है." इसके बाद डीडी एंट्री में सुधार किया गया, जिसमें कहा गया कि सीएम ने विभव से पिटवाया है. पुलिस के मुताबिक, एक ही पीसीआर कॉल आई थी. इस कॉल एंट्री में बाद में सुधार कराया गया.इस सूचना के बाद पुलिस स्टेशन ऑफिसर सीएम आवास पर पहुंचे. उन्होंने स्वाति मालीवाल को पुलिस स्टेशन आने के लिए राजी किया. इसके कुछ मिनट बाद ही मालीवाल पुलिस स्टेशन पहुंचीं. इस बीच ही उनके साथ मारपीट की खबर फैल गई. थोड़ी देर में ही मालीवाल पुलिस स्टेशन से चली गईं. *दिल्ली पुलिस का क्या है कहना?* वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने आई थीं, उन्होंने घटना के बारे में बताया है, हम वेरिफाई कर रहे हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि स्वाति ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
May 15, 2024
अमित शाह को बनाया जाएगा प्रधानमंत्री, योगी को हटाने की कर रहे साजिश: केजरीवाल
नई दिल्ली, 11 मई 2024 (यूटीएन)। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। कल केजरीवाल जेल से बाहर आए। जिसके बाद आज सीएम हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। आप कार्यालय में सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबको मेरा प्रणाम। 50 दिन बाद सीधा जेल से आपके पास आया हूं, अच्छा लग रहा है। बजरंगबली की कृपा है। आप के शीर्ष नेताओं को जेल भेजा गया। आप कुचलने में पीएम ने कसर नहीं छोड़ी। मेरे को इन्होंने जेल भेज दिया। सबसे चोर लोगों को इन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। *'योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करेगी भाजपा'* केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मानते हैं कि भाजपा को चुनौती आम आदमी पार्टी देगी। पीएम मोदी ने एक खतरनाक मिशन शुरू किया है और वो है वन नेशन वन लीडर। इसके तहत वो सभी देश के नेताओं को ख़त्म करना चाहते हैं, सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल देंगे और सभी भाजपा के नेताओं को निपटा देंगे, उनकी राजनीति खत्म कर देंगेI मुझसे लिखवा लो- कुछ दिनों बाद ममता बनर्जी, स्टालिन, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के सभी नेता जेल में होंगेI यूपी के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करने की साजिश की जा रही है। भाजपा जीत जाएगी तो योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करेंगे। *भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया* सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखो। मैंने अपने नेता को भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई को सौंप दिया था। तानाशाह जनतंत्र खत्म करना चाहता है। देश को तानाशाह से बचाने का वक्त है। भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया है। मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया गया। इन्होंने रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल की राजनीति को खत्म कर दिया है। अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में यूपी का मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा। जो तानाशाही है। देश के सभी नेताओं को पीएम खत्म करना चाहते हैं। *मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं* केजरीवाल ने कहा कि मैं 140 करोड़ लोगों का साथ चाहता हूं। इस देश को बचाना है। मैं लोकतंत्र को बचाना चाहता हूं। मैं मंत्री, मुख्यमंत्री बनने नहीं आया नौकरी छोड़कर यहां आया हूं। मेरा देश के लिए सबकुछ कुर्बान है। ये इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं भाजपा से पूछता हूं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जायेंगे। मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी, क्या आप अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं? *'मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है* 'केजरीवाल ने कहा कि हमारा देश 4000 हजार साल पुराना है। जब भी देश में किसी ने तानाशाही की कोशिश की है। जनता ने उसे बाहर कर दिया। मैं उनके खिलाफ लड़ रहा हूं। देश के 140 करोड़ लोगों से भीख मांग रहा हूं। देश को बचा लो। सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन दिए हैं। मैं पूरे देश में घूमूंगा। मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है। ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आप का प्रधानमंत्री कौन होगा। हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि आप का प्रधानमंत्री का दावेदार कौन है। पहले योगी को निपटाएंगे फिर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। ये मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा। क्या अमित शाह पूरी करेंगे। 4 जून के बाद भाजपा की सरकार नहीं बन रही है। हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, यूपी और दूसरे राज्यों में इनकी सीट घट रही हैं। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 11, 2024
देश बन गया आत्मनिर्भर, अब विदेशों से हथियार नहीं मंगाएगी सेना
नई दिल्ली, 10 मई 2024 (यूटीएन)। सेना अगले वित्त वर्ष से गोला-बारूद का आयात पूरी तरह बंद करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि घरेलू उद्योगों ने सभी मांगों को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ा ली है। वो वैश्विक बाजार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए भी तैयार है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ खरीद अधिकारी ने दी है। सेना, जो कुछ साल पहले तक सालाना जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्सपोर्ट पर बहुत अधिक निर्भर थी। अब उन्होंने अपने इस्तेमाल किए जाने वाले 175 प्रकार के गोला-बारूद में से करीब 150 के लिए स्वदेशी सोर्स ढूंढ लिए हैं। इस कदम के पीछे अहम लक्ष्य यही है कि 2025-26 तक हथियारों के एक्सपोर्ट को पूरी तरह से बंद करना है। *अब गोला-बारूद का आयात नहीं* भारतीय सेना के एडीजी (खरीद) मेजर जनरल वीके शर्मा ने कहा, 'अगले वित्त वर्ष में हम गोला-बारूद का कोई आयात नहीं करेंगे। सिवाय उन मामलों के जहां मात्रा बहुत कम है और उद्योग के लिए उनका निर्माण करना किफायती नहीं है।' पीएचडी चैंबर की ओर से गोला-बारूद उत्पादन पर आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे सेना के अधिकारी ने बताया कि आर्मी वर्तमान में सालाना 6000-8000 करोड़ रुपये का गोला-बारूद खरीद रही है। अब इनकी आपूर्ति भारतीय सोर्स से आएगा। *ऐसे स्वदेश में होगी हथियारों की आपूर्ति* सेना के अधिकारी ने कहा कि निगेटिव लिस्ट के जरिए गोला-बारूद के आयात पर धीरे-धीरे अंकुश लगाया जाएगा। इसके साथ ही अब विदेशी आपूर्तिकर्ताओं से केवल 5 से 10 फीसदी आवश्यकताएं पूरी की जा रही हैं। ऑर्डनेंस फैक्ट्री के अलावा, पिछले कुछ वर्षों में कई प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों भी इस क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी हैं। इन्हें अब निगमीकृत किया गया है। इनके जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में नए गोला-बारूद के प्लांट आ रहे हैं। *भारतीय कंपनियों का वैश्विक स्तर पर भी बढ़ेगा असर* सेना का मानना है कि आगामी क्षमता को देखते हुए, भारतीय कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी एक मेजर प्लेयर बन सकती हैं। मेजर जनरल शर्मा ने कहा कि जहां तक दुनिया की डिमांड का सवाल है, 30 बिलियन डॉलर से अधिक का बाजार उपलब्ध है। वर्तमान में भारतीय स्रोतों से 1 फीसदी भी नहीं आ रहा है। हमारे पास अगले 4-5 वर्षों में ये 5 से 10 फीसदी और शायद भविष्य में 25-30 फीसदी तक आने की क्षमता है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 10, 2024
कैदियों की भीड़ कम करने का समाधान हो सकती है खुली जेल: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, 09 मई 2024 (यूटीएन)। देश की सर्वोच्च अदालत ने कैदियों के पुनर्वास पर टिप्पणी करते हुए खुली जेलों का सुझाव दिया है। अदालत ने कहा है कि खुली जेल की मदद से कैदियों की अधिक भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है। खुली या आंशिक रूप से खुली जेल में कैदियों को दिन के समय में परिसर के बाहर काम करने दिया जा सकता है, जिससे कि वह अपने जीवन यापन के लिए कुछ कमा सकें। इसके बाद काम निपटा कर शाम को सभी कैदी जेल में वापस लौट सकते हैं। *कैदियों की याचिका पर की गई सुनवाई* अदालत ने यह सुझाव इसलिए दिया क्योंकि कैदी भी समाज से जुड़ सकें और उनका मनोवैज्ञानिक दबाव कम हो सके। कैदियों की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति बी आर गवई और संदीप मेहता की पीठ ने कहा कि पूरे देश में खुली जेलों के प्रसार पर ध्यान देने की जरूरत है। पीठ ने कहा ‘राजस्थान में इस तरह की व्यवस्था है और इस पर कुशलता से काम किया जा रहा है। जेलों में भीड़ भाड़ को कम करने का सबसे अच्छा तरीका खुली जेल या खुले कैंप हैं। इससे भीड़भाड़ कम होगी और कैदियों के पुनर्वास की समस्या का भी समाधान होगा। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 9, 2024
मोदी और राहुल गांधी को खुली बहस का न्योता
नई दिल्ली, 09 मई 2024 (यूटीएन)। देश की जानी-मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ओपन डिबेट का न्योता दिया. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन बी लोकुर, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अजीत पी शाह और द हिंदू के पूर्व एडिटर इन चीफ एन राम की ओर से दोनों नेताओं को खुली बहस के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इस चिट्ठी में कहा गया कि हमारा मानना है कि एक सार्वजनिक बहस के माध्यम से हमारे राजनीतिक नेताओं को सीधे सुनने से नागरिकों को अत्यधिक लाभ होगा. हमारा मानना है कि इससे हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को काफी मजबूत करने में मदद मिलेगी. *क्या लिखा है चिट्ठी में?* पूर्व जज मदन बी लोकुर, पूर्व जज एपी शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम की ओर से दोनों नेताओं को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया कि आपने विभिन्न क्षमताओं के जरिए देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है. हम आपके पास एक ऐसे प्रस्ताव के साथ आ रहे हैं, जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह पक्षपातपूर्ण नहीं है और प्रत्येक नागरिक के व्यापक हित में है. 18वीं लोकसभा का आम चुनाव अपने मध्य बिंदु पर पहुंच चुका है. रैलियों और सार्वजनिक संबोधनों के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के सदस्यों ने हमारे संवैधानिक लोकतंत्र के मूल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे हैं. पूर्व जज मदन बी लोकुर, पूर्व जज एपी शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम की ओर से दोनों नेताओं को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया कि आपने विभिन्न क्षमताओं के जरिए देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है. हम आपके पास एक ऐसे प्रस्ताव के साथ आ रहे हैं, जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह पक्षपातपूर्ण नहीं है और प्रत्येक नागरिक के व्यापक हित में है. 18वीं लोकसभा का आम चुनाव अपने मध्य बिंदु पर पहुंच चुका है. रैलियों और सार्वजनिक संबोधनों के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के सदस्यों ने हमारे संवैधानिक लोकतंत्र के मूल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे हैं. पीएम मोदी और खरगे के बयानों का किया जिक्र पत्र में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने आरक्षण, आर्टिकल 370 और धन पुनर्वितरण पर कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से चुनौती दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान, चुनावी बॉन्ड योजना और चीन के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया पर प्रधानमंत्री से सवाल किया है और उन्हें सार्वजनिक बहस की चुनौती भी दी है. दोनों पक्षों ने अपने-अपने घोषणापत्रों के साथ-साथ सामाजिक न्याय की संवैधानिक रूप से संरक्षित योजना पर उनके रुख के बारे में एक-दूसरे से सवाल पूछे हैं. *आरोप-प्रत्यारोप पर जताई चिंता* पत्र में आगे कहा गया कि जनता के सदस्य के रूप में हम चिंतित हैं कि हमने दोनों पक्षों से केवल आरोप और चुनौतियां सुनी हैं और कोई सार्थक प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली. जैसा कि हम जानते हैं कि आज की डिजिटल दुनिया गलत सूचना, गलत बयानबाजी और हेरफेर की प्रवृत्ति रखती है. इन परिस्थितियों में यह सुनिश्चित करना मौलिक रूप से महत्वपूर्ण है कि जनता को बहस के सभी पहलुओं के बारे में अच्छी तरह से शिक्षित किया जाए, ताकि वे मतपत्रों में एक सूचित विकल्प चुन सकें. यह हमारे चुनावी मताधिकार के प्रभावी अभ्यास का केंद्र है. *मिसाल बनेगी सार्वजनिक बहस* उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इन मुद्दों पर दोनों नेताओं की ओर से सार्वजनिक बहस की जाए, जिससे जनता को कई फायदे होंगे. वे दोनों नेताओं के विचारों को सीधे सुनकर खुद तय कर सकेंगे कि किसे अपना समर्थन देना है. इससे राजनीतिक जागरूकता भी बढ़ेगी और लोग ज्यादा जानकारी के साथ वोट डाल सकेंगे. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और पूरी दुनिया हमारे चुनावों पर उत्सुकता से नजर रखती है. इसलिए, इस तरह की सार्वजनिक बहस एक बड़ी मिसाल कायम करेगी. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 9, 2024
सड़क दुर्घटनाओं में विवाहिता समेत तीन घायल
खेकड़ा, 09 मई 2024 (यूटीएन)। बड़ागांव मार्ग पर मंगलवार को हुई दो दुर्घटनाओं में एक विवाहिता सहित तीन लोग गंभीर रूप में घायल हो गए। चिंताजनक हालात के चलते विवाहिता सहित दो को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया। पुलिस को दोनों घटनाओं के जानकारी दे दी गई। थाना चांदीनगर के मंसूरपुर गांव के रहने वाले धर्मपाल की पुत्रवधू सुरुचि बीमार चल रही है। मंगलवार सुबह धर्मपाल उसे बाइक से खेकड़ा चिकित्सक के यहां उपचार दिलाने ला रहा था। बड़ागांव के पास तेज गति की कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वे दोनों घायल हो गए । गंभीरावस्था के चलते सुरुचि को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है ,जबकि धर्मपाल का खेकड़ा में उपचार दिलाया गया। मंगलवार की सुबह ही बड़ागांव मार्ग पर खेकड़ा के पास खैला गांव के अजय की बाइक में तेज गति के कार ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत के चलते उपचार के लिए उसे दिल्ली ले जाया गया है। बताया जाता है कि अजय दिल्ली में नौकरी करता है। वह खेकड़ा से ट्रेन से रोजाना दिल्ली जाता आता है। सुबह भी वह ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए बाइक से खेकड़ा आ रहा था। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि ,दोनों घटनाओं के तहरीर मिल गई है। आरोपी कार चालकों की पता लगाया जा रहा है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 9, 2024
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई
मथुरा,09 मई 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर, उप जिलाधिकारी मांट, महावन, सदर तथा छाता से विगत वर्षो का बाढ़ के दृष्टिगत यमुना के अधिकतम व न्यूनतम जल स्तर का तुलात्मक जानकारी लेते हुए विगत वर्षो में की गयी तैयारियों व प्रभाव क्षेत्र की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी नालों की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के बिना अनुमति के कोई भुगतान न हो पाए ये सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने देवरहा बाबा, केशीघाट, विश्राम घाट सहित यमुना नदी के किनारों की सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर को निर्देश दिए कि यमुना में बाढ़ की सम्भावना के दृष्टिगत आपस में सभी अधिकारियों से संपर्क करते रहें। उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ व्यवस्था को नियंत्रित रखने में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। राहत सामग्री आदि व्यवस्थाएं स्थानीय स्तर पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बाढ़ क्षेत्र के आस-पास वाले स्थान को भी चयनित कर लिया जाए। बाढ़ से जुड़े सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित रहे, इसके लिए भी स्थानीय स्तर पर समर सेबल पंप, वॉटर टैंकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहां नाव लगेगी वहां से शहर या गांव में जाने का रास्ता ठीक होना चाहिए। अगर ठीक नहीं है तो ठीक करा दिए जाएं, जिससे आवागमन बाधित न हो। वैकल्पिक व्यवस्था में भवन जनरेटर व सोलर लाइट आदि की व्यवस्था पहले सुनिश्चित करें। नाव संचालकों की एक लिस्ट होनी चाहिए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर नाव की व्यवस्था हो सके। बाढ़ नियंत्रण कक्ष गोताखोर भी चिन्हित कर लिए जाए। जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए। नहर से कनेक्ट सभी तालाबों को पानी से भरा जाए। तालाब के लिए जाने वाले नालों की साफ सफाई पहले से ही रखी जाए। कृषि विभाग अपने स्तर से कृषि संबंधी सभी कार्य योजना बना लें, जिससे कृषकों को कोई परेशानी न हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अधिशासी अभियंता विकास कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही सहित सभी उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।
admin
May 9, 2024
रैगिंग रोकने के लिए यूजीसी और दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को लागू कर रहे हैं कॉलेज
नई दिल्ली, 04 मई 2024 (यूटीएन)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) व दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए कॉलेजों/संस्थानों ने यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र-2024-25 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व विद्यार्थियों के लिए कॉलेजों ने अपने-अपने स्तर पर कमेटियाँ बनानी शुरू कर दी हैं। कमेटी में शिक्षकों , छात्रों व कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है । इसी कड़ी में अरबिंदो कॉलेज ने यूजीसी द्वारा जारी की गई। गाइडलाइंस का पालन करते हुए कॉलेज को रैगिंग मुक्त बनाने के लिए उचित कदम उठाए हैं। अरबिंदो कॉलेज एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि किसी भी छात्र द्वारा कॉलेज में किसी अन्य छात्र को बोले गए शब्दों या लिखित अथवा किसी अन्य प्रकार से अपने से जूनियर छात्र को परेशान करने के उद्देश्य से उसके साथ अशिष्टता या दुर्व्यवहार करता है तो वह रैगिंग की श्रेणी में आएगा। कॉलेज में रैगिंग रोकने के लिए कमेटी गठित की गई और छात्र हित में कई निर्णय लिए गए । इसके अलावा स्टूडेंट्स ग्रीवेंस कमेटी , इंटरनल कम्पलेंड कमेटी तथा स्कॉलरशिप सेल आदि की कमेटियों का बोर्ड सूचनापट्ट पर लगाया गया है। कमेटी के सदस्य डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि रैगिंग रोकने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज खुलने के पहले ही दिन ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से जानकारी दी जाती है, साथ ही एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा यूजीसी की गाइडलाइंस को छात्रों में वितरित भी किया जाता है। फिर भी कोई छात्र रैगिंग करता हुआ पकड़ा जाता है तो कॉलेज उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि यूजीसी ने डीयू समेत सभी शिक्षण संस्थानों / कॉलेजों को सख्त निर्देश जारी किए हैं जिसमें रैगिंग रोकने के उपायों को आवश्यक रूप से लागू करने पर जोर दिया गया है। इसके लिए कॉलेज में एंटी रैगिंग सेल बनाने, वर्कशाप करने, कैम्प लगाकर कानूनी पहलुओं के विषय में बताने का निर्देश दिया गया है। उनका कहना है कि यूजीसी की गाइडलाइंस में स्पष्ट है कि शिक्षण संस्थानों / कॉलेजों में रैगिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।डॉ.हंसराज सुमन ने यह भी बताया है कि रैगिंग को रोकने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी दस्तों की स्थापना, एंटी रैगिंग सेल का गठन करने के अलावा कमेटी कॉलेज की महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, समय-समय पर विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने आदि कार्य करेगी। उन्होंने यह भी बताया है कि यूजीसी व डीयू ने रैगिंग की घटनाओं से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर, विद्यार्थी टोल फ्री नंबर व एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी है इसमें छात्र अपनी पहचान छिपाकर भी शिकायत कर सकते हैं । उनका कहना है कि हमें अपने कॉलेज में अनुशासन की एक स्वस्थ परम्परा का निर्वाह करते हुए रैगिंग मुक्त बनाना है । डॉ.सुमन ने बताया है कि रैगिंग को लेकर इस साल यूजीसी ने सख्त कदम उठाए है , यूजीसी ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव और कॉलेज प्रिंसिपल की भी जवाबदेही तय की है। यदि कार्यवाही में देरी होती है और नियमों के मुताबिक एक्शन नहीं लेते है तो अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए । उनका कहना है कि लोगों के बीच सख्त संदेश जाए तभी रैगिंग के मामलों को कम किया जा सकता है और कुछ हद तक इसे रोका जा सकता है । यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति अपनी ड्यूटी समझकर रैगिंग जैसी बीमारी की रोकथाम करें । डॉ.सुमन ने बताया है कि हाल ही में यूजीसी ने पिछले साल रैगिंग संबंधी छात्रों की 1240 शिकायतें मिली थीं जिसमें से 1113 का निपटारा किया गया है । यूजीसी का कहना है कि अभी रैगिंग के 127 केस पेंडिंग है जिनकी जांच चल रही है। कॉलेजों में रैगिंग के केस न आएं इसके लिए छात्रों को वर्कशाप व सेमिनार के माध्यम से जागरूक करने की आवश्यकता है । विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 4, 2024
पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने की तारीख हुई तय
नई दिल्ली, 04 मई 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 14 मई को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले 13 मई को वाराणसी में रोड शो भी करेंगे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग होगी। *10 मई से वाराणसी में डेरा डालेंगे शीर्ष नेता* पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेशों के नेता मई के दूसरे सप्ताह से वाराणसी पहुंचना शुरु हो जाएंगे। यहां छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे, पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें करेंगे और मतदाताओं से संपर्क भी करेंगे। इसके अलावा समाज के अलग-अलग लोगों के साथ बैठकें की जाएगी। *नेता-कार्यकर्ता की सूची हो रही तैयार* बनारस पहुंचने वाले नेताओं की सूची भी तैयार की जा रही है और कार्यकर्ताओं से भी सूची मांगी जा रही है। प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और गुजरात से आए जगदीश पटेल ने बैठकें शुरू कर दी हैं। इसमें महिला मोर्चा की भी प्रमुख भूमिका रहने वाली है। *एक दिन पहले सभी शीर्ष नेता पहुंचेंगे वाराणसी* महिलाओं के ग्रुप के अलावा, युवा बाइकों से भी रहेंगे और नामाकंन के एक दिन पहले सभी शीर्ष नेता भी वाराणसी पहुंच जाएंगे। इसके बाद कुछ नेता मतदान तक बनारस में ही प्रवास करेंगे और यहां चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे। *महिला नेताओं को विशेष जिम्मेदारी* वहीं कुछ महिला नेताओं की एक सूची भी तैयार की जा रही है, अंतिम सप्ताह में कुछ छोटी-छोटी जनसभाएं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से भी कराई जाएंगी और ग्रामीण क्षेत्र में सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर जनसभाएं करेंगे। इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। *वाराणसी में पीएम को मिलेगी इनसे टक्कर* इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम मोदी को इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से टक्कर मिलेगी। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने सैयद नियाज अली मंजू को उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा ने इससे पहले अतहर जमाल लारी को टिकट दिया था लेकिन, उनका टिकट काटकर अब सैयद नियाज अली को मौका दिया है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
May 4, 2024