State

जिला नगर योजनाकार के नेतृत्व में टीम द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माणों के विरूद्व तोडफोड कर की गई कारवाई

पंचकूला, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला नगर योजनाकार के नेतृत्व में आज सहायक नगर योजनाकार की टीम द्वारा नियत्रितं क्षेत्र रायुपर-रानी व अर्बन एरिया पंचकूला में एक अनाधिकृत काॅलोनीे के विरूद्ध तोड़-फोड़ की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान गांव बड़ोना में अनाधिकृत काॅलानी रोड़ नेटवर्क को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया। यह कार्यवाही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, अजमेर सिंह एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।   इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि अवैध काॅलानी को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है।   तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है। उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में मकान या दुकान ना लें ताकि उनकी कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Oct 15, 2024

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

पंचकूला, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बाल दिवस 2024 के उपलक्ष पर जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, समूह व एकल नृत्य देशभक्ति गायन, एकल गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी मंजू चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में लगभग 14 स्कूलों के 250 बच्चों ने अलग-अलग प्रतिभा अनुसार अपनी प्रस्तुति दी।    इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि बाल दिवस की सभी प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर 14 से 23 अक्टूबर 2024 तक करवाई जाएगी और इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेता डिवीजन लेवल पर अपनी प्रस्तुति देंगे। भगत सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों के सर्वांगीण विकास व अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है इस मौके पर सभी स्कूलों के अध्यापक /अध्यापिकाएं बच्चों के अभिभावक के साथ-साथ जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला के सभी कर्मचारी मौजूद थे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 15, 2024

हमारे द्वारा स्थापित मानक केवल तकनीकी मानक नहीं हैं, वे नैतिक दिशानिर्देश हैं: संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। पांचवीं वैश्विक मानक संगोष्ठी (जीएसएस-24) नई दिल्ली में संपन्न हुई। यह संगोष्ठी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहली बार आयोजित की गई। अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) द्वारा आयोजित और भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की मेजबानी में हुई इस ऐतिहासिक संगोष्ठी में दुनिया भर के रिकॉर्ड 1500 अग्रणी नीति-निर्माता, नवोन्मेषक और विशेषज्ञ, डिजिटल परिवर्तन के भविष्य और उभरती प्रौद्योगिकी के अगले स्तर को सक्षम करने में अंतर्राष्ट्रीय मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए। समापन समारोह को संबोधित करते हुए संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व परिवर्तन हासिल किया है जिसे अब वैश्विक स्वीकृति मिली है।   उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानकों का विकास समावेशी और लोकतांत्रिक होना चाहिए जो सभी क्षेत्रों की आवश्यकताओं को प्रतिबिंबित करे और विकासशील देशों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करे। डॉ. पेम्मासानी ने कहा कि इस उल्लेखनीय संगोष्ठी के समापन पर उन्हें विश्वास है कि हम जो मानक स्थापित करते हैं, वे केवल तकनीकी मानक नहीं हैं, वे नैतिक दिशा-निर्देश भी हैं जो हमें साझा वैश्विक प्रगति के भविष्य की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस यात्रा को अकेले नहीं, बल्कि सभी के साथ भागीदार के रूप में आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। इस संगोष्ठी का विषय ‘अगली डिजिटल लहर की रूपरेखा तैयार करना: उभरती हुई तकनीक, नवाचार और अंतर्राष्ट्रीय मानक’ था। इसमें उभरती हुई तकनीक के प्रशासन और मानकीकरण के लिए एक सुसंगत और दूरदर्शी दृष्टिकोण की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर चर्चा हुई।   जीएसएस एक उच्च-स्तरीय मंच के रूप में कार्य करता है जो प्रौद्योगिकी और मानकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और समन्वय के लिए एक माध्यम प्रदान करता है। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने सुबह कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने दूरसंचार और डिजिटल नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की भूमिका पर बल दिया और विज्ञान, नवाचार व नियमों की भूमि के रूप में भारत की भूमिका का उल्लेख किया जो दुनिया की समृद्धि में सहायक है। संगोष्ठी में एक उच्च-स्तरीय सत्र था जिसमें उद्योग जगत के नेताओं और मंत्रियों के बीच सहयोग को सुगम बनाया गया और नवाचार तथा डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के भविष्य पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस कार्यक्रम में एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) प्रशासन के लिए मजबूत अंतरराष्ट्रीय मानकों का आह्वान किया गया। संगोष्ठी में विकसित और विकासशील देशों के बीच मानकों के अंतर को पाटने की आवश्यकता पर बल दिया गया।   जिससे प्रौद्योगिकी तक सभी के लिए समान पहुंच सुनिश्चित हो सके। प्रमुख सत्रों में ओपन-सोर्स प्रौद्योगिकी, ब्लॉकचेन-आधारित प्रमाणीकरण और सार्वजनिक सेवाओं और उद्योग पर एआई और मेटावर्स के प्रभाव की भूमिका पर चर्चा की गई और अधिक समावेशी तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए डेवलपर्स के साथ सहयोग पर बल दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एआई मानक शिखर सम्मेलन में इस बारे में भी चर्चा की गई कि कैसे आम सहमति-आधारित मानक विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं और तकनीकी विकास हो सकता है। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने जीएसएस 2024 की अध्यक्षता की। यह पहली बार है जब भारत ने इस संगोष्ठी का नेतृत्व किया है। संगोष्ठी के समापन पर एक दस्तावेज़ जारी किया गया जिसमें वैश्विक स्तर पर डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने में अंतर्राष्ट्रीय मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया गया। डॉ. उपाध्याय ने प्रमुख निष्कर्ष प्रस्तुत किए जो इस तरह से हैं।   *डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना:* संगोष्ठी के समापन पर पारित दस्तावेज वैश्विक स्तर पर डिजिटल रूपांतरण के लिए आधारशिला के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मानकों को रेखांकित करता है। वैश्विक नेताओं को एकजुट करना: जीएसएस-24 ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिक पर मानकों के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए उद्योग जगत के दिग्गजों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाया।   *मानकों के माध्यम से नवाचार:* एआई मानक शिखर सम्मेलन ने दिखाया कि कैसे आम सहमति-आधारित मानक विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा दे सकते हैं। अंतर को कम करना: इस संगोष्ठी में विकसित और विकासशील देशों के बीच मानक अंतर को पाटने की आवश्यकता पर बल दिया गया जिससे प्रौद्योगिकी तक सभी की समान पहुंच सुनिश्चित हो सके।   *एआई और मेटावर्स का उपयोग:* जीएसएस-24 ने सार्वजनिक सेवाओं और शहरी नियोजन में एआई और मेटावर्स की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डाला तथा आईटीयू से वर्चुअल वर्ल्ड पर वैश्विक पहल जैसी पहलों को मजबूत करने का आग्रह किया।   *सतत विकास लक्ष्यों में तेजी लाना:* इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में अंतर्राष्ट्रीय मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया जिससे सतत डिजिटल रूपांतरण का मार्ग प्रशस्त हुआ।   *उच्च स्तरीय संवाद:* एक अभूतपूर्व उच्च स्तरीय सत्र में उद्योग जगत के नेताओं और मंत्रियों के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया गया जिसमें नवाचार और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के भविष्य पर ध्यान केंद्रित किया गया।   *एआई गवर्नेंस की स्थापना:* जीएसएस-24 ने एआई प्रशासन के लिए मजबूत अंतर्राष्ट्रीय मानकों का आह्वान किया तथा ‘एआई फॉर गुड’ और ‘एआई फॉर स्किल्स’ गठबंधन जैसी पहलों को भी प्रोत्साहित किया। ओपन सोर्स को सशक्त बनाना: इस संगोष्ठी में नवाचार को बढ़ावा देने में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी गई तथा अधिक समावेशी तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए डेवलपर्स के साथ सहयोग पर बल दिया गया।   *स्मार्ट शहरों की उपलब्धि:* जीएसएस-24 ने स्मार्ट और टिकाऊ पहलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता दी तथा आईटीयू, यूएनईसीई और यूएन-हैबिटेट के नेतृत्व में यूनाइटेड फॉर स्मार्ट सस्टेनेबल सिटीज (यू4एसएससी) पहल के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत किया। वैश्विक मानक संगोष्ठी 2024 ने उभरती प्रौद्योगिकी के भविष्य के लिए सफलतापूर्वक आधार तैयार किया। साथ ही यह भी दिखाया कि कैसे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और मानकीकरण समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं। संगोष्ठी के समापन पर पारित दस्तावेज़, 15 से 24 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित हो रहे विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए-24) में चर्चा के लिए एक आधार तैयार करता है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 15, 2024

देश पहले से 6 गुना ज्यादा मोबाइल बना रहा है, इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन किया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ - विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा 2024 का उद्घाटन भी किया गया.  इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश पहले से 6 गुना ज्यादा मोबाइल बना रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश क्वालिटी सर्विस पर ध्यान दे रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्पेस मिशन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि देश का स्पेस मिशन भी तेजी से काम कर रहा है।   पीएम मोदी ने बताया कि देश में सभी जिले 5जी सर्विस से जुड़ गए हैं। नेशनल मोबाइल कांग्रेस एक टेक इवेंट है। इस बार इसका 6वां आयोजन हो रहा है। इसका आयोजन 18 अक्टूबर तक होगा। इस इवेंट में दुनियाभर के 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही इसमें 400 से ज्यादा एग्जीबिटर और करीब 900 स्टार्टअप भी मौजूद हैं। साथ ही इसमें 190 से ज्यादा देशों के तीन हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। इस इवेंट के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।   ऑप्टिकल फाइबर में बनाई अलग पहचान पीएम मोदी ने देश में ऑप्टिकल फाइबर को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले 10 साल में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, उसकी लंबाई धरती और चंद्रमा के बीच की दूरी से भी आठ गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले मोबाइल कांग्रेस में ही हमने 5जी लॉन्च किया था, आज भारत का करीब-करीब हर जिला 5जी सर्विस से जुड़ चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5जी मार्केट बन चुका है और अब हम 6जी टेक्नॉलजी पर भी तेजी से काम कर रहे हैं।   *एआई के सही इस्तेमाल की अपील* पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस तरह विमानन क्षेत्र के लिए वैश्विक समुदाय ने एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है, उसी तरह डिजिटल दुनिया को भी नियमों तथा विनियमों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक संस्थाओं को एक साथ मिलकर यह तय करना चाहिए कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। मोदी ने सुरक्षा, सम्मान और समानता को केंद्र में रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के नैतिक इस्तेमाल पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशक में भारत मोबाइल फोन का आयातक से निर्यातक बन गया है। उसने पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से आठ गुना अधिक दूरी का ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाया है। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रस्तुत भारत का डिजिटल विजन चार स्तंभों…. उपकरणों को सस्ता बनाना, सभी तक संपर्क सुविधा देना, किफायती डेटा और डिजिटल-फर्स्ट पर आधारित है।   मोदी ने कहा,‘‘ हमने डिजिटल संपर्क को अंतिम छोर तक आपूर्ति के लिए एक प्रभावी साधन बना दिया ’’ उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के सफल निर्माण के अपने अनुभव को शेष विश्व के साथ साझा करने का इच्छुक है। आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए पहली बार भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. 190 से अधिक देशों के 3,000 उद्योग नेता, नीति-निर्माता और तकनीकी विशेषज्ञ आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए में भाग ले रहे हैं. पीएम ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ और विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा का एक साथ होना भी महत्वपूर्ण हैं. विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा का लक्ष्य ग्लोबल स्टैंडर्ड  पर काम कर रहा है. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "पहले जमाने में मोबाइल और टेलीकॉम को केवल दूरभाष का साधन समझा जाता था और पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के आधार आज ये एक-एक व्यक्ति को विश्व के साथ और भारत में एक-एक व्यक्ति को दूसरे के दिलों के साथ जोड़ने का संसाधन बन चुका है. भारत में टेलीकॉम का महत्व केवल टीवी, इंटरनेट और फोन के साथ जोड़ने का नहीं है   लेकिन भारत में अगर एक परिवार को मोबाइल और इंटरनेट की सेवा मिल जाता है तो वह बैंकिंग, वेलफेयर स्कीम और संपूर्ण विश्व के साथ जुड़ गया है." आईटीयू-जीएसएस 15 से 24 अक्टूबर 2024 के दौरान भारत के नई दिल्ली में होने वाली विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) के लिए मंच तैयार करेगा. सिंधिया ने कहा, “यह ऐतिहासिक सभा भारत के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतीक है. हम वैश्विक मानकों के भविष्य को आगे बढ़ाएंगे, सभी के लिए कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे और अपनी तकनीकी क्षमता को प्रदर्शित करेंगे.” रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहें. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस आज ग्लोबल स्टैंडर्ड पर है. प्रधानमंत्री ने इनोवेशन पर फोकस किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व से बड़े बदलाव हुए. जियो ने बड़े रिफॉर्म में अहम भूमिका निभाई है. जियो ने हर सोसायटी के लिए बेहतर कदम उठाए हैं. हेल्थ सेक्टर, शिक्षा सेक्टर पर फोकस किया. 'विकसित भारत 2047' मिशन पर फोकस बना हुआ है.   डाटा सेंटर पॉलिसी पर भरोसेमंद फैसले लिए गए. भारत को ग्लोबल एआई लीडर बनाने पर फोकस है. भारत मोबाइल इनोवेशन के साथ एआई में भी अग्रसर. भारत का डेटा भारतीय डेटा सेंटर में ही रहना चाहिए: आकाश अंबानी उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि डेटा सेंटर नीति 2020 के मसौदे को जल्द अपडेट करें. प्रधानमंत्री की विजनरी लीडरशिप की प्रशंसा करते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि आज भारतीय मोबाइल कंपनियां और फलते-फूलते स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की वजह से भारत विकसित देशों सहित दुनिया भर को एआई सॉल्युशन दे सकता है. सरकार द्वारा उद्योग और इनोवेशन को आगे बढ़ाने के कारण भारत में सबसे बड़ी डिजिटल क्रांति आई है. नए भारत में कारोबार अब पूरी तरह बदल गया है. 145 करोड़ भारतीयों की जरूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार और इंडस्ट्री तालमेल के साथ काम कर रहे हैं.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 15, 2024

राहुल पंवार की 11 दिनों की खड़ी तपस्या के पूर्ण होने पर हुआ हवन का आयोजन

बागपत, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद से जुड़े समाजसेवी राहुल पंवार की 11 दिनों से चल रही खड़ी व मौन तपस्या के पूर्ण होने पर राहुल पंवार के बागपत स्थित आवास पर हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद के संचालक व आध्यात्मिक गुरू सुरेश भगत जी द्वारा राहुल पंवार को पानी पिलाकर मौन व्रत समाप्त कराया गया। इस अवसर पर अनुज पंड़ित द्वारा विधि-विधान के साथ हवन कराया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने विश्व के कल्याण के लिए आहुतियां डाली। सुरेश भगत जी ने बताया कि इस प्रकार की तपस्या करने से आध्यात्मिक शक्तियां प्राप्त होती है।   ईष्ट देव प्रसन्न होते है और जग का कल्याण होता है। राहुल पंवार ने बताया कि सुरेश भगत जी विश्व प्रसिद्ध त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार के शिष्य है। पंडोखर धाम मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित है। पंडोखर सरकार के शिष्य सुरेश भगत जी भी भूत, वर्तमान बताने के साथ-साथ भविष्य में आने वाली समस्याओं का समाधान बताते है। बताया कि सुरेश भगत जी का आश्रम गुरू गोरखनाथ धाम, जनपद बागपत के सांकरौद गांव में स्थित है और आश्रम में हर रविवार को विशाल दरबार लगता है, जिसमें सुरेश भगत जी लोगों की समस्याओं का समाधान करते है और समस्याओं के निदान के लिए उपाय बताते है।   राहुल पंवार ने बताया कि वह लगभग 3 वर्षो से गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद से जुड़े है और गुरूजी की आज्ञानुसार ही उन्होंने 11 दिनों की खड़ी व मौन तपस्या की है। बताया कि लगातार खड़े रहने से पैरों में स्वैलिंग जरूर आयी, लेकिन गुरूजी के आशीर्वाद से तपस्या निर्विध्न पूर्ण हुई। इस अवसर पर सोनिया चौधरी, मनजीत कौर, रीमा शर्मा, अनीता खोखर, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रमोद खोखर, दीपेश तोमर, विशेष जैन, प्रवीण गुप्ता, रितिक, गौरव, आशु, शानु, आशीका, रितिन, वायु सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 15, 2024

मेरठ के विक्टोरिया पार्क में हुई दौड प्रतियोगिता में साईकिल जीत कर लौटी खेकड़ा की दो बेटियां

खेकड़ा, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की दो बेटियों ने मेरठ में आयोजित दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार में प्रमाणपत्र के साथ ही उन्हें साईकिल भी मिली।    इससे कस्बे में हर्ष है मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित दौड प्रतियोगिता में खेकड़ा की शहीद भगत सिंह एकेडमी की युवा एथलीट अनन्या और नीति ने भी प्रतिभाग किया। कोच विकास फौजी ने बताया कि।   प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनन्या ने 400 मीटर और नीति ने 800 मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति की ओर से उनको प्रमाण पत्र के साथ एक-एक साईकिल भी पुरस्कार में दी गई। बेटियों की सफलता पर कस्बावासियों में हर्ष है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 15, 2024

शेखपुरा में एक दर्जन लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

खेकड़ा, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के शेखपुरा मोहल्ले में गाली गलौज का विरोध करने पर एक युवक पर जानलेवा हमला बोला गया। एक दर्जन से अधिक की भीड ने उस पर पत्थर भी बरसाए। गंभीर रूप में घायल होने के साथ वह मौके पर ही बेहोश भी हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। कस्बे के शेखपुरा मोहल्ले का रहने वाला युवक गजेंद्र रविवार की देर शाम बाजार से वापस घर आ रहा था। रास्ते में पांच- छह युवक उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसने विरोध किया, तो उन्होंने अपने परिजनों को बुला लिया।    और उस पर लात घूसो और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। परिवार की महिलाओं ने छत से उस पर पत्थर बरसा दिए। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के साथ वह मौके पर बेहोश हो गया। पता चलने पर उसके परिजन वहां पहुंचे। हमलावरों ने उनमें से भी एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि, घटना की तहरीर मिल गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 15, 2024

लडके ने मांगी दहेजमे कार तो लडकी पक्ष ने तोडा रिश्ता व दिखाया दहेज लोभियों को आईना

खेकड़ा, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रटौल के परिवार ने मेरठ में बेटी का रिश्ता तय किया था। शादी की तारीख भी पक्की हो गई थी और कार्ड भी छप गए थे। इस बीच लड़के पक्ष ने कार की डिमांड रख दी, जिससे लड़की पक्ष ने दहेज लोभियों के वहां अपनी बेटी न भेजने का निर्णय ले लिया। क्षेत्रभर में इस निर्णय की प्रशंसा हो रही है। रटौल के डा शकील अहमद ने अपनी बेटी का रिश्ता मेरठ के एक गांव के युवक से तय किया था। आगामी पांच नवम्बर शादी की तारीख भी तय हो गई थी। लडके पक्ष से 21 लोग चिठ्ठी लेने रटौल भी आए।   लेकिन उन्होंने चिठ्ठी के बाद शादी में 20 लाख की कार देने की डिमांड रख दी, जिससे रटौल का परिवार सकते में आ गया। उन्होने घर परिवार में सलाह करने के बाद दहेज लोभियों के यहां अपनी बेटी ना भेजने कडा निर्णय ले लिया। डा शकील ने बताया कि, उन्होने बेटी को पढा लिखा कर डाक्टर बनाकर आत्मनिर्भर बनाया। वे शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार खर्च भी करने वाले थे, लेकिन दहेज लोभी लडके के घर वे अपनी बेटी नही देंगे। उधर रटौल समेत क्षेत्रभर में बेटी के परिवार के निर्णय की प्रशंसा हो रही है। पूरा प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 15, 2024

कुछ ही महीनों में दुकान में हुई तीन बार चोरी

खेकड़ा, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की पाठशाला पुलिस चौकी के पास एक ही दुकान में तीन बार चोरी होने की घटनाओं के विरोध में सोमवार को धरना दिया गया, वहीं भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने धरने का समर्थन किया। कोतवाली की पाठशाला पुलिस चौकी के पास सांकरौद गांव के बृजपाल कश्यप की जूते चप्पलों की दुकान है। चंद महीनों के भीतर बदमाश दुकान में तीन बार चोरी कर चुके हैं। इसके विरोध में समाजसेवी तथा आम चुनाव में प्रत्याशी रहे सुभाषचंद कश्यप समेत पीडित परिवार ने धरना दिया।   धरनारत सुभाष चंद कश्यप ने आरोप लगाया कि, तीनों घटनाओं की बृजपाल ने खेकड़ा कोतवाली पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई,लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।वह अभी तक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की इसी निष्क्रियता के विरोध में पाठशाला पुलिस चौकी पर धरना शुरू किया गया है।  पीड़ित परिवार का आरोप है कि, पुलिस वाहनों से अवैध वसूली में तो सक्रिय बनी हुई है, लेकिन नाक के नीचे हो रही चोरी की घटनाओं को रोक नहीं रही है और ना ही घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ रही है ,जबकि उनकी आजीविका दुकान की आमदनी से ही चलती है।   बदमाश उसी दुकान से तीन बार मे पांच लाख रुपए से ज्यादा के जूते चप्पल चोरी कर चुके हैं। उन्होंने घटनाओं का खुलासा होने और बदमाशों के पकड़े जाने तक धरना जारी रखने की घोषणा की। धरने को भारतीय किसान युनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया और धरने में शामिल हुए। शाम तक चले धरने में मोनू, सुनील, अंकित, राजकुमार, कालूराम, भंवर सिंह, खाफ चौधरी बबली चौधरी, भाकियू टिकैत के जगपाल सिंह, सुधीर धामा, सुभाष चंद, संजय चौधरी, कंवरपाल, पीडित परिवार की रेखा, रामकली, बबीता, कमलेश, सरोज, रौशनी आदि शामिल हुए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 15, 2024

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 105 वें रैंक से उबरने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां जरूरी

बागपत, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। वैश्विक भूख इंडेक्स द्वारा जारी आंकड़े की भयावहता के मद्देनजर भूगोल विषय के विद्वान प्रो अविनाश शर्मा तथा प्रधानाचार्य नरेंद्र मान ने चिंता व्यक्त की है तथा इससे उबरने के लिए किसानों को प्रोत्साहन देने की नीतियों को बिना किसी देरी के शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया है।  कृषि, जलवायु और किसानों से संबंधित विषय पर बूढपुर और टीकरी के दोनों विद्वानों का कहना है कि।   हाल में जारी किए गए आंकड़ों में गग्ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 55 वे स्थान से खिसक कर 105 वें नंबर पर चला जाना, चिंता का विषय है। यह भी ऐसे समय में जबकि सरकार द्वारा गरीबों के लिए मुफ्त में अन्न बांटा जा रहा है। कहा कि, जब तक किसानों को अन्नदाता के रूप में उचित सम्मान और प्रोत्साहित करने के लिए नीतियों का निर्माण नहींं होता, तब तक ऐसी भयावह स्थिति हम सबके लिए चिंता का विषय रहेगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 15, 2024