State

कृषि मेले में सम्मानित की गई उत्कृष्ट महिला किसान

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कृषि विज्ञान केन्द्र पर आयोजित मेले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला किसानों को सम्मानित किया गया। वहीं किसानों को रबी फसल की बुआई, रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। नेशनल मिशन ऑन एडिबिल आयल, त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम, कृषि सूचना तंत्र का सुदृढीकरण और जागरूकता कार्यक्रम, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में मेला व रबी गोष्ठी, महिला किसान दिवस का आयोजन हुआ। शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि परवेन्द्र धामा ने फीता काटकर किया। किसानों का गन्ने की नवीनतम खेती, कीट रोग उपचार की जानकारी दी।    इस दौरान मक्का विकास कार्यक्रम, सरसो, तिलहन फसलों की बुवाई व रोगों से बचाव के बारे में बताया गया। पशु चिकित्सकों ने खुरपका मुंहपका टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी दी। महिला किसान दिलशाना, इन्द्रा, विजयलक्ष्मी, नीलम, रंजीता आदि को निशुल्क सरसों बीज की मिनी किट दी गई। ममता, अंजली, संगीता, कविता, सलोनी, महेन्द्री, मंजु, अनिता, गुलसफा व मोनिका को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया गया। संचालन डा विकास मलिक ने किया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी बाल गोविन्द यादव, डा संजय श्रीगुप्ता, डा लक्ष्मीकांत, दुर्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

इंटरनेशनल हैंड वॉश डे, स्कूलों में बच्चों को बताया स्वच्छता का महत्व, किया सामुहिक हेंडवॉश

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। इंटरनेशनल हैंड वॉश डे पर मंगलवार को क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों ने सामूहिक रूप से हाथों को धोया। शिक्षकों ने उनको नियमित रूप से खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद अच्छी तरह हाथ धोने का महत्व बताया। निर्मल भारत अभियान के तहत ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय और प्राइवेट स्कूलों में इंटरनेशनल हैंड वाश डे मनाया गया।    कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया व शिक्षकों ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि, पहला सुख निरोगी काया अर्थात् जिसके पास स्वस्थ शरीर है उसके पास संसार की सभी अनमोल वस्तुएं है। भैडापुर के कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षिका छाया सिंह ने सभी बच्चों को खाना-खाने से पहले।   और शौच जाने के बाद अच्छे से सभी छह स्टेप अपनाते हुए हाथ साफ करने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्र के कई स्कूलों में बच्चों केे साबुन से हाथ धुलवाए गए। मुबारिकपुर स्कूल में सुषमा अरोडा, काठा पाली के अशोक स्मारक हाई स्कूल में ममता देवी, हरचंदपुर के कम्पोजिट स्कूल में आस्था, विनयपुर में सीमा गुप्ता, बडागांव में सुमन, डूंडाहैडा में अरूण मोगा, सुभानपुर में नेहा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल में हेंडवॉश दिवस मनाया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

ललियाना में बुखार से 5 वर्षीया बच्ची की मौत, पचास से ज्यादा बीमार, चिकित्सा शिविर की दरकार

चांदीनगर, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के ललियाना गांव में एक 5 वर्षीय बच्ची की बुखार से मौत हो गई, जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है तो दूसरी ओर गांव में 50 से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं, जिनमें बच्चे व बुजुर्ग ज्यादा हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग की है।  ललियाना निवासी सलमान की 5 वर्षीया पुत्री सानिया को पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था।   जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां गांव में चल रहा था। सलमान के भाई असलम और शहजाद ने बताया कि, सोमवार दोपहर बच्ची की ज़यादा हालत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । मौत की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण फिरोज जावेद इंतिजार ने बताया कि, गांव में जगह-जगह गंदगी फैली है।   जिसके कारण मच्छर पैदा हो गए हैं इससे गांव में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।बताया कि बस्ती में हर घर में कोई ना कोई सदस्य जुखाम खांसी बुखार से पीड़ित है तथा 50 से ज्यादा बच्चे और बड़े पीडित हैं। बताया कि, गांव में एकमात्र छोटा सा स्वास्थ्य केंद्र है, जो देर सवेर खुलता है लेकिन उसमें पर्याप्त मात्रा में दवाई प्राप्त नहीं रहती मजबूरी में बीमार लोग दूसरे दूरदराज गांव में जाकर अपना इलाज कराने को मजबूर हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

महाविद्यालय संघ के महामंत्री द्वारा कुलपति को पत्र: शिक्षण कार्य पूरे नहीं, फिर भी छात्रों पर थोपी जा रही है परीक्षा

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ ने विषम सेमेस्टर परीक्षा 2024 का शिक्षण कार्य पूर्ण ना होते हुए भी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा घोषित करने पर नाराज़गी जतायी। संगठन के महामंत्री डॉ राजीव गुप्ता ने कुलपति को पत्र लिखकर इसपर विचार करने के लिएअनुरोध किया।   उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 27 जून से शुरू होकर 25 सितम्बर तक 4 महीने 9 दिन चली, इसके बाद एकदम से परीक्षा की घोषणा विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव का‌ काम कर रहा है। कहा कि सत्र नियमित करने के लिए अचानक से परीक्षा कराना अन्यायपूर्ण निर्णय होगा। संगठन के महामंत्री डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि 25 सितम्बर के बाद शिक्षण कार्य को देखें।   तो मुख्यतः 8 रविवार, 3 दशहरा, 4 दीपावली के अवकाश के बाद यदि 20 नवम्बर को परीक्षा होती है, तो छात्रों को मात्र 1 महीना 11 दिन ही पढ़ाई के लिए मिलेगा, जिसमें किसी भी प्रकार से कोई भी अतिरिक्त शिक्षण कार्य को पूर्ण होना संभव नहीं होगा। कहा कि इस विषय में छात्रहित में आवश्यक है कि, छात्रों को उचित शिक्षण का समय मिले ताकि उनको बिना किसी दबाव के परीक्षा देने का अवसर प्रदान हो सके।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

ग्राम नंगला रवा में अवैध रूप से संचालित पाया गया मेडिकल स्टोर, औषधि निरीक्षक ने की कार्यवाही

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के अंतर्गत जनपद में औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने ग्राम नगला रवा तहसील बडौत थाना सिंघावली अहीर के संबंध में  प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मारा छापा। पुलिस बल के साथ औषधि निरीक्षक को ग्राम नगला रवा में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर कोई भी लाइसेंस नहीं मिला।   औषधि निरीक्षक ने राहुल पुत्र चतरसैन, निवासी ग्राम नंगला रवाा, जनपद बागपत पर स्थित अवैध रूप से संचलित मेडिकल स्टोर पर संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की गई तथा मौके से लगभग 52478 रूपये मूल्य की औषधि जब्त कर अपनीअभिरक्षा में ली गई। इस दौरान भंडारित औषधियां में से 6 नमूने संग्रहित कर जाॅच एवं विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए।   बताया कि, नमूना रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित मेडिकल संचालक के खिलाफ माननीय न्यायालय में सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। कहा कि, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सख्त निर्देश हैं कि, जनपद में किसी भी मेडिकल पर नशे की दवाई विक्रय ना की जाए, अगर जो मेडिकल युवाओं को बुजुर्गों को इस तरीके की ड्रग्स विक्रय करने में संलिप्त हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए और ऐसे मेडिकल संचालकों का मेडिकल रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया जाए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

संजीदा की मौत में डाक्टरों की लापरवाही के आरोप निराधार, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। संजीदा की मौत, बीमारी के प्रति डाक्टरों की लापरवाही से नहीं, बल्कि अस्पताल लाने में देरी के कारण हुई। पर्ची बनवाने के मात्र 15 मिनट में चक्कर आने, बैंच से गिरने तथा तुरंत ही डाक्टरों द्वारा जीवनरक्षा के लिए किए गए सभी जरूरी उपचार के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने दावा किया कि, सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है तथा लापरवाही के आरोप निराधार हैं।    प्रातः 07:57 बजे संजीदा पत्नी अली मोहम्मद आयु लगभग 36 वर्ष निवासी कयामपुर जनपद बागपत नामक महिला चिकित्सालय में उपचार हेतु चिकित्सालय में आई थी। मरीज का पर्चा बनाए जाने के बाद इनके पति द्वारा इन्हे एमसीएच विंग ओपीडी में स्थित बैंच पर बैठा दिया गया। इसके कुछ समय बाद ही मरीज अचानक बेहोश होकर गिर गई। वहां पर उपस्थित फार्मासिस्ट द्वारा तत्काल इसकी सूचना लेबर रूम में स्टाफ को दी गई।   उपस्थित समस्त स्टाफ द्वारा मरीज को सीपीआर एवं आक्सीजन दी गई ,परन्तु समस्त प्रक्रिया के उपरांत भी मरीज को नहीं बचाया जा सका तथा सवा आठ बजे चिकित्सको द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह सम्पूर्ण घटनाक्रम लगभग 15-20 मिनट का है तथा उक्त सभी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग में उपलब्ध है। मृतका के पति द्वारा गाइनेकोलोजिस्ट को अवगत कराया गया कि उसकी पत्नी का कुछ दिनों पूर्व किसी निजी चिकित्सक द्वारा गर्भपात कराया गया तथा उसका उपचार भी किसी लोकल चिकित्सक के यहां चल रहा था।   तभी से उसको ब्लीडिंग हो रही थी तथा बुखार भी आ रहा था। घर पर भी वह कई बार बेहोश हो चुकी थी। इसके बाद उसे उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में लाया गया था। इसके विपरीत मृतका के पति द्वारा उपचार में लापरवाही के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है। संजीदा की मृत्यु का कारण जानने हेतु पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया, परन्तु मृतका के पति ने लिखित में पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। यद्यपि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नही हुई है, तथापि प्रकरण की जांच हेतु तीन सदस्सीय जांच समिति का गठन कर जांच कराने के निर्देश दिए गए है।   ज्ञात हुआ है कि मीडिया में इस संबंध में कुछ निराधार एवं भ्रामक खबरो प्रसारित की जा रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि, मरीज जिला चिकित्सालय में रात से भर्ती था तथा उपचार न मिलने के कारण उसकी मृत्यु हुई है, जबकि सत्य यह है कि मरीज सुबह आठ बजे से तीन मिनट पहले ही चिकित्सालय में आया तथा कुछ ही समय में उसकी मृत्यु हो गई। मरीज का कुछ दिन पूर्व गर्भपात हुआ था तथा बुखार के साथ साथ उसे लगातर ब्लीडिंग भी हो रही थी एवं इसका उपचार किसी स्थानीय चिकित्सक के माध्यम से कराया जा रहा था।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

पीएम सूर्य घर मुप्त बिजली योजना में जिले के एक मॉडल सोलर गांव चयन हेतु समिति गठित

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक का आयोजन कर पीएम सूर्य घर - मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जनपद के चयनित गांव को मॉडल सोलर गांव के रूप में विकसित करने पर विचार-विमर्श किया। योजना के अंतर्गत 5,000 से अधिक आबादी वाले गांवों में से एक गांव का चयन किया जाएगा, जिसमें पीएम कुसुम, पीएम सूर्य और अन्य सरकारी योजनाओं के तहत महत्वपूर्ण कार्य किए गए हों।    जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, वे चयनित गांव को मॉडल सोलर गांव के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। प्रतियोगिता के आधार पर समेकित रूप से सबसे अधिक क्षमता के गैर पारंपरिक ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करने वाले ग्राम को मॉडल सोलर ग्राम के रूप में 28 फरवरी 2025 तक चयनित किया जाएगा। बता दें कि,जनपद में 5000 से अधिक आबादी वाले 70 गांव हैं।   इन 70 गांवों में से एक गांव को चयनित किया जाएगा,  जिसके लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एक जिला स्तरीय समिति अपनी अध्यक्षता में गठित की है। समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष ,मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, जिला विकास अधिकारी सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य, उपनिदेशक कृषि सदस्य, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा, सदस्य सचिव होंगे । पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य जनपद के एक ग्राम का चयन कर सोलरराइज करना है   जिसमें रूफटॉप सोलर का उपयोग को बढ़ावा मिलेगा चयनित ग्राम में विद्युत हेतु हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना ग्रामीण समुदायों को उनकी विद्युत आवश्यकता को पूरा करने हेतु आत्मनिर्भर बनाना जनपद के जिस गांव का भी इस योजना के अंतर्गत चयन किया जाएगा उसे गांव के सभी घरों में सोलर होम लाइट सिस्टम सौर आधारित जल प्रणाली कृषि के लिए सौर पंप गांव की मुख्य सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करना है।    इस पात्रता की श्रेणी में 5000 से अधिक की आबादी बाले गांव को चयनित किया जाएगा । प्रत्येक मॉडल सोलर ग्राम के लिए भारत सरकार द्वारा एक करोड़ की वित्तीय सहायता का प्राविधान किया गया है जिसमें सार्वजनिक परियोजना के लिए शत प्रतिशत वित्तीय सहायता सामूहिक परियोजनाएं सहकारी समितियां जैसे श्रम सहायता समूह कोऑपरेटिव सोसाइटी यथा डेरी, मत्स्य पालन, पीएससीएस आदि के लिए 10% धनराशि लाभार्थी संस्था से लिया जाएगा।   तथा शेष वित्तीय सहायता केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कर गांवों में नवीकरणीय ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी नेडा प्रमोद भूषण, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे सहित आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत 16 में करेंगी महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई

बगपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत की अध्यक्षता में 16 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से बागपत में स्थिति पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जनपद बागपत की कोई भी पीड़ित महिला या महिला की ओर से कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित होकर अपनी समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर समस्या का निराकरण करा सकता है। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।   उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक या आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में संबंधित जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा के साथ ही महिला जनसुनवाई व निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में 16 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11बजे से महिला जनसुनवाई की जाएगी ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

अप्रमाणित चिकित्सक गांवों में नागरिकों के लिए संजीवनी, इन्हें जीवन रक्षक मित्र कहा जाए

छपरौली, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में स्थित सुराजमल गार्डन में ग्रामीण अंचलीय जीवन रक्षक मित्र संघ की बैठक में बागपत जनपद ग्राम प्रधान व अप्रमाणिक चिकित्सा केन्दों के संचालको सहित हरियाणा प्रदेश के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और जिला चिकित्सा अधिकारी के आदेश का अनुपालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी चिकित्सा सेवा दे रहे जीवन रक्षक मित्र ने अपनी सेवायें बन्द करने व अपने अधिकारों व जीविका उपार्जन के लिए कानून के दायरे में रहकर आन्दोलन चलाने की घोषणा की।   दूसरी ओर अनेक ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणो की समस्या को देखते हुए चिकित्सा केन्दो को खोलने का अनुरोध किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण अंचलीय जीवन रक्षक मित्र संघ के अध्यक्ष डॉ जगत सिंह ने कहा कि, हम कानून के दायरे में रह कर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे। कई दशक से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे वृद्ध चिकित्सक कहाँ जायेंगे। संगठन के मार्ग दर्शक समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी चिकित्सा सेवाएं दे रहे अप्रमाणिक चिकित्सको को झोला छाप कह कर अपमानित न करें। उन्होंने अधिकारियों व पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि।   इन चिकित्सको को जीवन रक्षक मित्र कह कर संबोधित किया जाये। ये अप्रमाणित चिकित्सक ग्रामीण नागरिकों के लिए संजीवनी हैं। बैठक को पवन प्रधान सिनौली, विशाल प्रधान बाछौड, जगपाल प्रधान नांगल, विजय सिंह प्रधान किशनपुर, अमित प्रधान बुरपुर, अनिल खोखर, रमेश ढांडा हरियाणा ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश चिकित्सा संघ अध्यक्ष सुरेश शर्मा और संचालन डॉ मंजूर ने किया। बैठक में मुख रूप से डॉ यशवीर सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ अरुण, डॉ आन्नद कुमार, डॉ विकास आर्य, डॉ रामकुमार, डॉ मुकेश, डॉ विक्की, डॉ कैलाश, डॉ सुनील आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण व बागपत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। स्वायतशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत और मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान संचालित किया गया, जिसके तहत पिलाना के श्री नेहरू इंटर कॉलेज में 21 पौधे लगाकर युवाओं ने बागपत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प दोहराया। पौधारोपण अभियान की शुरुआत जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी और श्री नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना के प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने स्वयं पौधा लगाकर की, साथ ही युवाओं को समूहों में बांटकर पौधा लगाने हेतु कहा गया।   जिसपर विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में उचित स्थान का चयन कर गड्ढा खोदा और पौधा लगाया। इस दौरान युवाओं को प्रत्येक पौधे से संबंधित तथ्यों की जानकारी भी दी गई। विद्यालय प्रांगण में कुल 21 पौधे लगाए गए, जिसके उचित रखरखाव और देखभाल हेतु युवाओं को कहा गया। पौधे की उचित देखभाल करने वाले समूहों को मेरा युवा भारत बैज देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने युवाओं को शपथ दिलाई कि, बागपत को स्वच्छ और सुंदर जनपद के रूप में विकसित करने में योगदान देंगे, जिसकी शुरुआत पौधे लगाकर और स्वच्छता अपनाकर करेंगे।   जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बताया कि, जल्द ही स्वस्थ दिनचर्या हेतु स्वच्छता थीम पर फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 5.0 का भी आयोजन किया जाएगा। यूथ लीडर अमन कुमार ने मेरा युवा भारत के संबंध में जानकारी देते हुए विकसित भारत में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम आयोजन में सुदेश भारती, अनिल कुमार, विनोद चौधरी, अमित कुमार, सुशील, त्रियंबकेश्वर तिवारी, विमल चौहान, बिजेंद्र कुमार, आशुतोष, पूजा, राधा, अनुज ढाका समेत अन्य का योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024