State

बागपत में महिला जनसुनवाई: राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत द्वारा 55 प्रकरणों की सुनवाई

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने की। इस जनसुनवाई में जिला प्रोबेशन अधिकारी मुशफेकिन और सीओ खेकड़ा प्रीता भी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 55 प्रकरण प्राप्त हुए, जो महिला अपराध, शोषण, दहेज उत्पीड़न, प्रॉपर्टी विवाद, घरेलू हिंसा और बलात्कार से संबंधित थे।   महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि,राशन कार्ड बनाने, बच्चों की शिक्षा, न्याय और रोजगार में उनकी पूरी सहायता की जाए। इसके साथ ही, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को प्राथमिकता से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि, इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।   सम्मानित सदस्या मनीषा अहलावत ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ,सभी प्रकरण पुलिस के संज्ञान में हैं और उन पर कार्यवाही की जा रही है।कहा कि, पुलिस प्रशासन पीड़ित महिलाओं के साथ समन्वय से काम कर रहा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान, चार बच्चों को लैपटॉप भी वितरित किए गए, ताकि उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने मनीषा अहलावत को लेखिका अमृता प्रीतम की पुस्तक 'सात सौ बीस कदम' भेंट की और महिला सशक्तिकरण सहित युवाओं के सशक्तिकरण के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।   जनसुनवाई के बाद, मनीषा अहलावत ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और इलाज की गुणवत्ता का फीडबैक प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉफ़ सेंटर और जिला कारागार खेकड़ा का दौरा कर महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकार प्रीता , डिप्टी सीएमओ डॉ रॉबिन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, यूनिसेफ इंडिया के यूथ एम्बेसडर अमन कुमार भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

रटौल के मकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किए गहने भी बरामद

खेकडा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 चोरों को किया गिरफ्तार। चोरों के कब्जे से मिली चोरी की हुई 1 जोड़ी पाजेब, 1 ब्रेसलेट व 1 चांदी का सिक्का । वादी शाबिर पुत्र अख्तर कस्बा रटौल द्वारा थाने पर गत दिवस सूचना दी कि, उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती आभूषण चोरी कर लिये गये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।   अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया, जिसके संबंध में 3 चोरों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से चोरी की हुई 1 जोड़ी पाजेब, 1 ब्रेसलेट व 1 रुपया ( तीनों सफेद धातु) बरामद हुआ है। अभियुक्त अली पुत्र अनवार निवासी कस्बा रटौल थाना खेकड़ा, टक्कर उर्फ शहनवाज पुत्र अकरम कस्बा रटौल व पॉली उर्फ शहजाद पुत्र नूर मोहम्मद कस्बा रटौल  के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू की गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

महिला ई-रिक्शा चालकों को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलेभर में 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करना रहा। इन कार्यक्रमों में स्कूल, कॉलेज, संस्थान एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।   पखवाड़े के समापन समारोह में विशेष रूप से जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला ई-रिक्शा चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन महिला चालकों ने अपने साहसिक कदम से न केवल अपने परिवार के भरण-पोषण का मार्ग चुना है, बल्कि समाज में एक मिसाल भी कायम की है। जिलाधिकारी ने कहा, महिला ई-रिक्शा चालकों ने समाज की रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए स्वावलंबी बनने का साहसिक निर्णय लिया है।   जो प्रेरणादायक है। इनके इस प्रयास को हम सभी को सराहना और समर्थन देना चाहिए। समापन समारोह की रैली का अंत आरटीओ कार्यालय में हुआ, जहां सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, संभागीय निरीक्षक विंध्याचल गुप्ता व परिवहन विभाग के स्टाफ ने उपस्थित चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। विशेष रूप से महिला ई-रिक्शा चालकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।   ताकि उनके इस साहसिक प्रयास को समाज में एक नई दिशा मिल सके। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि, सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सड़क सुरक्षा नियमों पर चर्चा, ट्रैफिक पुलिस की भूमिका, और आम जनता को सुरक्षित यात्रा के टिप्स दिए गए। इसके साथ ही प्रमुख मार्गों और स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित होर्डिंग्स लगाए गए और जागरूकता रैलियों का भी आयोजन किया गया।पूरे पखवाड़े के दौरान छात्रों, युवाओं, और विभिन्न संगठनों की सहभागिता से जागरूकता का व्यापक संदेश दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता तनु को पिचोकरा के ग्रामीणों ने किया सम्मानित

बडौत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। शूटिंग में पदक विजेता निशानेबाज तनु को पिचोकरा गांव में प्रोत्साहित करने तथा सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन हुआ। बता दें कि, तनु 24 वीं यूपी स्टेट इंटर स्कूल शूटिंग चेंपियनशिप में पदक जीतकर लौटी है। पिचोकरा गांव के तेजपाल प्रजापत की बेटी तनु ने 10 से 13 अक्टूबर तक पिलखुवा हापुड़ के भविष्य पब्लिक स्कूल में आयोजित।   इस चेंपियनशिप में दस मीटर एयर पिस्टल आई एसएसएफ वोमेन स्पर्धा में 600 में से 566 का स्कोर प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। बुधवार को ग्रामीणों ने पदक विजेता तनु का स्वागत करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर जयपाल सिंह, सुशील चौधरी, विजय उर्फ रिंकू प्रधान, निखिल, संजीव कुमार, राजकपूर, सुंदर पाल, गौरव, मोनू सुंदर पाल स्वामी, गौरव चौधरी, समीम डीलर, मस्टर मोनू, काजल, अजय, आशीष, प्रवेश विजय सचिन आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

मां वैष्णो सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने किया समाजसेवी लोगों का सम्मान

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मां वैष्णो सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा चांदन की द्वादशी को बडौत में बाबा खाटू श्याम जी का कीर्तन कराया गया। इस मौके पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन व सुप्रसिद्ध समाज सेवी रितिक तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने बाबा खाटू श्याम जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कीर्तन का शुभारंभ किया।   इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, सचिव शुभम गुप्ता व योगेंद्र गुप्ता ने समाजसेवी लोगों, धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले व्यक्तियों तथा सोसायटी के सभी पदाधिकारियो व मेम्बर्स का पटका पहनाकर तथा खाटू श्याम जी का चित्र देकर सम्मान किया। इस मौके पर उन्होंने श्री श्याम बालाजी सेवा समिति का भी सम्मान किया।   कीर्तन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सुनील कुमार गुप्ता अध्यक्ष, शुभम गुप्ता सचिव, सोनम जैन कोषाध्यक्ष, रामहरि चौधरी उपाध्यक्ष, राकेश कश्यप उपसचिव, योगेंद्र गुप्ता मेम्बर, इशान गुप्ता मेम्बर, विजय जैन मेम्बर, पवन ठाकुर मेम्बर, आलोक जैन मेम्बर, महेश अंतल मेम्बर, जयपाल कश्यप मेम्बर, बिजेन्द्र दीक्षित मेम्बर आदि थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 16, 2024

किसानों व गरीबों को मांगों को लेकर भाकियू प्रधान ने किया प्रदर्शन, दिया जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी पर तुरंत रोक, पिछले सत्र के गन्ना भुगतान न होने से सरकारी देयकों व बैंक ऋण चुकाने में आ रही किल्लत सहित 60 वर्ष आयु से ऊपर वाले किसानों को दस हजार रुपये पैंशन दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन प्रधान ने प्रदर्शन करते हुए सीडीओ को ज्ञापन दिया।    जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रधान व संजीव दांगी के नेतृत्व में आए किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि, बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की जो तैयारी की जा रहीं है, उसपर बिलकुल रोक लगाई जाएं और किसान लंबे समय से गन्ना भुगतान न होने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है तथा बैंक व अन्य विभागों के ऋण चुकाने में भी असमर्थ है, इसलिए किसानों का जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराया जाए। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि।    गन्ने का भुगतान तो ही नहीं रहा, ऊपर से आवारा गोवंशों को भी नहीं पकड़ा जा रहा, जिसके कारण किसानों की फैसले बर्बाद हो रही हैं, जो सरासर गलत है, आवारा गोवंशु को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि, गांवों में रात के अंधेरे में किसानों के घरों पर बिजली विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है, उसके बदले किसानों से अवैध उघाई की जाती है, उसे पूर्ण रूप से रोका जाए। भाकियू प्रधान ने कहा, गरीबों के पूर्व में हुई मूसलाधार बरसात के चलते गांवों में बहुत से गरीबों के मकान गिर गये थे, उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है, सभी पीड़ितों को चिन्हित कर मुआवजा दिलवाया जाए।    जिले भर में सैकड़ों गरीब हर रोज राशन कार्ड बनवाने के लिये अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, उन सभी गरीबों के राशन कार्ड बनवायें जाएं। किसानों को फ्री बिजली देने का सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जाए ना की किसानों की ट्यूबवेलो पर मीटर लगाए जाएं ,किसान किसी भी कीमत पर अपनी ट्यूबलों पर मीटर नहीं लगने देगा। 60 साल से ऊपर के किसान व विधवा महिलाओं को ₹10000 पेंशन दी जाए और गांव-गांव कैंप लगाकर राशन कार्ड व पेंशन का कार्य किया जाए। मांगे जल्द से जल्द पूरा न होने की स्थिति में भाकियू प्रधान ने धरने प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

घासीपुरा में भी चख सकेंगे अब लोग भगत जी की बालूशाही का स्वाद

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भगत जी टटीरी बालूशाही वालों की नई ब्रांच भगत जी स्वीट हाउस एनएच-58 हीरो शोरूम के सामने घासीपुरा मुजफ्फरनगर में भी खुल गई है। अब घासीपुरा व आसपास के लोग भगत जी टटीरी बालूशाही वालों की बालूशाही का स्वाद चख सकेंगे। दुकान व रेस्टोरेंट के शुभारंभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया, इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डाली। इस मौके पर दुकान स्वामी सोनिया जाखड़, अनिरुद्ध जाखड़ व देवेंद्र भगत जी ने कहा कि।    उनके यहां पर शुद्ध मावे व शुद्ध देशी घी से बनी मिठाईयों की बिक्री की जाएगी और ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका पहला कार्य होगा, वह इसमें किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगे। बताया कि मिठाई के अलावा फास्ट फूड आइटम जैसे-डोसा सांभर, छोले- भटूरे, पकौड़ी, स्नैक्स, बेड़मी-पूरी पनीर पकोड़ा आदि व्यंजनों की बिक्री भी की जाएगी। पंडित नवनीत शर्मा ने मंत्रोचार के साथ हवन व पूजन कार्य संपन्न कराया। उसके बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर बाला देवी, सुनीता भगत जी, अक्षय भगत जी, आकांक्षा आदि समेत काफी लोग मौजूद रहे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 16, 2024

मानिक राज जाखड़ ने स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झटका गोल्ड मेडल

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। वी राज्य स्तरीय माध्यमिक- उच्च माध्यमिक विद्यालयी छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिंग्स जिला सीकर में आयोजित की गई। इसमें मंसूरपुर निवासी सुप्रसिद्ध समाजसेवी अनिरुद्ध जाखड़ के बेटे मानिक राज जाखड़ ने उच्च माध्यमिक विद्यालय पिलानी जिला जूनागढ़ की तरफ से अंडर-17 स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। उसने प्रतिद्वंदी टीम को हराकर अपनी टीम को जीत हासिल कराई और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। उसे बजरंगलाल अध्यक्ष एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षक चुरू संभाग चूरु, शीशराम कुल्हरी सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी सीकर तथा सीमा चौधरी संयुक्त सचिव एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी सीकर ने पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उसकी उपलब्धि पर उसे बधाई दी।मानिक राज जाखड़ के गोल्ड मेडल व ट्रॉफी जीतकर लौटने पर लोगों ने उसका स्वागत किया और आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 16, 2024

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लें सभी : अजय चौहान

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलेभर में देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन व भारत रत्न से सम्मानित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। सभी ने उनके चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें नमन किया और उनके विचारों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।   इस मौके पर सुप्रसिद्ध समाज सेवी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर देश के राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद को सुशोभित किया। उनका पूरा जीवन भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में समर्पित रहा।   अपने ज्ञान और सादगी से उन्होंने देश के युवाओं को प्रेरित किया। उनके विचार व आदर्श सदैव देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा। कहा कि भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। सभी लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 16, 2024

दुर्घटना में कार सवार महिला समेत तीन घायल, यू-टर्न लेते हुए कार से भिडी कार

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। डूंडाहैडा गांव के पास दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर एक कार चालक के यू-टर्न लेने के दौरान दूसरी ओर से तेज गति आ रही कार में जोरदार टक्कर हुई। इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। यू-टर्न ले रहा चालक कार छोडकर फरार हो गया। शामली के भभीसा गांव का सुभाष अपनीं भाभी राशि, जीजा आशीष और दो बच्चों के साथ दिल्ली से गांव वापिस लौट रहा था।    डूंडाहैडा में पैट्रोल पम्प के पास एक कार ने अचानक यू-टर्न ले लिया और उनकी कार के सामने आ गई। दोनों कार में तेज भिडंत हो गई। इसमें चालक सुभाष, उसकी भाभी राशि, जीजा आशीष गम्भीर रूप से घायल हो गए। हालांकि दोनो बच्चों को खरोंच तक नही आई। तीनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। यू-टर्न मार रहा चालक कार छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। दोनों वाहनो को मार्ग से हटवाकर चौकी पर खडा कराया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024