State

चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो शातिर गौकश गिरफ्तार

बडौत, 06 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस द्वारा देर रात करीब 11.15 बजे संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग नहर पटरी  औद्योगिक क्षेत्र पर करते हुए दो मोटरसाईकिल सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और भागने लगे। इसी दौरान बाइक सवारों ने पुलिस पार्टी पर फायर भी कर दिया। जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षा में जबाबी कार्यवाही करते हुये 2 शातिर गौकशों को ईदरीशपुर-शिकोहपुर मार्ग पर मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया ।   पुलिस ने उनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 रस्सी, 1 अवैध छुरा तथा घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट स्प्लेन्डर प्लस भी बरामद किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भेजा गया है।   गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद पुत्र इन्तजार निवासी नन्द नगरी थाना नन्दनगरी नोर्थ ईस्ट दिल्ली व साहिल पुत्र मकसूद निवासी पूजा कालौनी थाना खजूरी खास नोर्थ ईस्ट दिल्ली का रहने वाला है। जबकि चैकिंग के दौरान मुठभेड़ व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल व एसआई प्रेमपाल सिंह, उप निरीक्षक आशीष कमार आदि शामिल रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 6, 2024

मैट्रो संघर्ष समिति ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन , मंडोला विहार तक मेट्रो विस्तार की मांग

लोनी गाजियाबाद, 06 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कुमार से पदयात्रा के दौरान लोनी में मैट्रो संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर शिव विहार मैट्रो स्टेशन से मंडौला विहार तक मैट्रो लाईन विस्तार  कराने  की मांग की गई है। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को सौंपे ज्ञापन में संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि, लोनी तहसील में 41 गांव ओर लगभग 256 कॉलोनियां हैं,जिसकी आबादी 30 लाख से ज्यादा है और देश की राजधानी से 0 किमी की दूरी पर यह क्षेत्र स्थित है। फिर भी दिल्ली के लिए ना तो कोई परिवहन व्यवस्था है और ना हीं ही दिल्ली जाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था है। लोनी की सीमा से सटे शिव विहार तक मैट्रो लाईन चालू है। शिव विहार मैट्रो स्टेशन बिल्कुल लोनी की सीमा से लगा हुआ है।    इस अवसर पर मंत्री जी को बताया गया कि,लोनी के निवासी हजारों की संख्या में प्रतिदिन दिल्ली में कार्य करने जाते हैं ,जिनको केवल आटो रिक्शा ई रिक्शा व थ्री व्हीलर पर ही निर्भर रहना पड़ता है। मंहगाई के दौर में प्रतिदिन प्राइवेट वाहन से आना जाना महंगा पड़ता है दूसरी ओर आएदिन इनसे दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं, जिस कारण लोनी में मैट्रो परिवहन व्यवस्था का होना बहुत जरूरी है। मैट्रो विस्तारीकरण से लोनी के लोगों को काफी सहूलियत होगी और अनावश्यक अधिक व्यय और समय की बचत भी होगी।    कहा गया कि,सरकार का यह  विस्तारीकरण करने का कदम, जन मानस के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। शिव विहार मैट्रो स्टेशन से मंडौला विहार गाजियाबाद जनपद की सीमा तक मैट्रो लाईन विस्तार होना अति आवश्यक है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने  मैट्रो संघर्ष समिति के पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि ,आपकी बात कैबिनेट मीटिंग में जरूर रखी जाएगी। इस मौके पर मेट्रो संघर्ष समिति के अध्यक्ष एड विनोद कुमार, एड सरफराज अहमद लोनी तहसील बार एसो के अध्यक्ष जेपी शर्मा एड अनिल कर्दम एड हरेन्द्र बौद्ध एड लोनी विकास समिति के महामंत्री जितेंद्र कुमार एड भी मौजूद रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 6, 2024

मंसूरपुर में डबल मर्डर और रोहतक के ट्रिपल मर्डर के आरोपी दीपक फुर्तीला पर था 50 हजार का ईनाम

बालैनी, 06 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा के रोहतक में पुलिस मुठभेड़ मे ढ़ेर हुआ बागपत का 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीपक फुर्तीला ने चांदीनगर थाने के मंसूरपुर के जंगल मे अपने साथियो के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर कविंद्र और उसके साले की गोलियो से भूनकर हत्या की थी। इसके अलावा वह रोहतक के ट्रिपल मर्डर मे भी शामिल रहा था। तीन राज्यो की पुलिस दीपक को तलाश कर रही थी।   बीती 2 अगस्त की रात्रि में चांदीनगर थाने के मंसूरपुर के जंगल में हिस्ट्रीशीटर कविंद्र और उसके साले कुलदीप की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें कुलदीप के भाई ने चार नामजद समेत 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना में शामिल हर्ष, गौतम, हरेंद्र, प्रदीप और सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,जबकि घटना का मुख्य आरोपी बालैनी निवासी 50 हजार रुपये का इनामी दीपक फुर्तीला फरार चल रहा था।   इसके बाद हरियाणा के रोहतक जनपद में बलियाना मोड़ पर शराब ठेके के पास 19 सितंबर की रात को ट्रिपल मर्डर हुआ था, जिसे गैंगस्टर राहुल बाबा के कहने पर अंजाम दिया गया था। इस घटना मे दीपक फुर्तीला भी शामिल रहा था । तभी से हरियाणा, यूपी और दिल्ली की पुलिस दीपक की तलाश में लगी हुई थी।    मंगलवार की रात रोहतक के बलियाना मोड़ पर पुलिस और ट्रिपल मर्डर के आरोपी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई ,जिसमे बालैनी निवासी दीपक फुर्तीला मारा गया, जबकि उसके साथी गैंगस्टर राहुल बाबा और एक अन्य साथी मुठभेड़ में घायल हो गये।   *मकान की हो चुकी है कुर्की*   दीपक फुर्तीला पर बालैनी थाने मे 19 मुकदमे दर्ज हैं और वह थाने का हिस्ट्रीशीटर था। चांदीनगर डबल मर्डर मे गिरफ्तारी न होने के बाद कोर्ट के आदेश पर दीपक के मकान की कुर्की भी की जा चुकी है।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 6, 2024

बागपत के खिलाड़ियों के दम पर यूपी की कबड्डी टीम ने गोरखपुर में जीता ऑल इंडिया ए ग्रेड कबड्डी टूर्नामेंट

खेकड़ा, 06 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। गोरखपुर में आयोजित ऑल इंडिया ए ग्रेड कबड्डी टूर्नामेंट यूपी कबड्डी टीम ने आन्ध्रप्रदेश की टीम को हराकर जीता। विजेता टीम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। विजेता यूपी टीम के कोच बसी के कुलदीप हैं, जबकि टीम में बागपत के चार खिलाड़ियों को दमदार खेलने का सौभाग्य मिला, जिसके बल पर टीम प्रथम रही,इससे जनपद में हर्ष का माहौल है।   प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ की स्मृति में गोरखपुर में ऑल इंडिया ए ग्रेड कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। यूपी टीम के कोच और बागपत के बसी गांव के कुलदीप सिंह ने बताया कि, टूर्नामेंट में देश की बेस्ट 12 टीमों को आमंत्रित किया गया था।   इनमें यूपी के अलावा भारत पैट्रोलियम मुम्बई, हरियाणा, आर्मी रेड नई दिल्ली, एसएसबी नई दिल्ली, राजस्थान, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली, पंजाब, वेस्टर्न कमांड आर्मी दिल्ली, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ की टीमों ने प्रतिभाग किया।    फाइनल मुकाबले में यूपी टीम ने आंध्रप्रदेश की टीम को हराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। कोच ने बताया कि, टीम में बागपत के बडौली के रोहित तोमर, धनौरा के आर्यन शर्मा, दोघट के आदित्य पंवार और बसी के विशाल नैन भी शामिल रहे। इससे यह जीत बागपत जनपद के लिए विशेष रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 6, 2024

निषाद पार्टी सुप्रीम व केबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में संवैधानिक अधिकार यात्रा का जोरदार आगाज

बागपत,05 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। निषाद पार्टी के तत्वाधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा पाँचवे दिन जनपद बागपत में पहुँची। यात्रा आज बडौत के निरीक्षण भवन से शुरू होकर बावली रोड, मेन बाज़ार ,दिल्ली अड्डा हाईवे, छपरौली चुंगी से गायत्री कॉलेज , मलकपर होते हुए जौनमाना से ढिकाना,लुहारी, खामपुर, फ़ेज़पुर , निनाना व गौरीपुर काँठा से खेखडा तक निकली गई।   निषाद पार्टी द्वारा सहारनपुर के माँ शाकुंभरी देवी शक्तिपीठ से यह संवैधानिक अधिकार यात्रा शुरु की गई  ,जिसका नेतृत्व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद कर रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी सुप्रीम संजय निषाद ने कहा कि, निषाद पार्टी की स्थापना देश व प्रदेश के मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की गई थी।कहा कि, संवैधानिक अधिकार यात्रा प्रदेश के सभी 18 मण्डल, 200 विधानसभा में जाएगी। तीन चरणों में निकाली जा रही इस यात्रा का अंतिम पड़ाव नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम में समान समारोह के साथ किया जाएगा।    केबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में मछुआ समाज की अनदेखी की वजह से उन्हें निषादपार्टी बनाने का फ़ैसला लेना पड़ा था। प्रदेश में मछुआ समाज की सभी उपजातियों को एकजुट करने के लिए यात्रा निकाली जा रही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सेंसर मैनुएल 1961 के तहत  प्रदेश में मझवार व तुरैहा को अनुसूचित जाति का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने भारत के संविधान में सूचीबद्ध मझवार और तुरैहा नाम से अंकित अनुसूचित जाति का लाभ निषाद समेत अन्य 17 उपजातियों को नहीं मिल पाने के मुद्दे को अपनी प्राथमिकता मानते हुए, समाज को एकजुट करना शुरू किया और तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने समक्ष पूर्ववर्ती केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मछुआ समाज के साथ हुए अन्याय व पक्षपातपूर्ण रवैये को रखने का काम किया।    प्रदेश सरकार में मंत्री श्री निषाद ने कहा कि, 1990 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने संसद में बिना किसी बहस कराये संविधान में सूचीबद्ध मझवार और तुरैहा को बाहर किया गया था।कहा कि ,यात्रा के माध्यम से प्रदेश के कश्यप, निषाद, केवट, बिंद, मल्लाह, कहार, धीवर, बाथम समेत अन्य 17 उपजातियों का अनुसूचितजाति का लाभ नहीं मिल जाने तक समाज को एकजुटता दिखानी होगी। रथ यात्रा निकालने की संकल्पना को लेकर बताया कि, प्रदेश के निषाद, कश्यप समेत अन्य 17 पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिया योजना बनाई थी, क्योंकि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा प्रदेश की निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप समेत अन्य जातियों के साथ भेदभाव किया गया था।   कहा कि, प्रदेश में निषाद समाज की दिशा-दशा अनुसूचित जातियों से भी बदतर थी और पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने समाज की जातियों को खुश करने के लिए निषाद समाज को फुटबॉल समझकर  मछुआ समय को अनुसूचितजाति में होने का बाद भी कभी अनुसूचित जाति को मिलने वाले लाभ से वंचित रखा।ऐसे में निषाद पार्टी के गठन से बाद से उत्तर प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी को निषाद पार्टी के बैनर तले लामबंद करके, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मछुआ समय को दिलवाने के लिए किया रहा है।    कहा कि ,निषाद पार्टी प्रदेश सरकार में सहयोगी पार्टी है और जबसे वह मंत्री बने हैं, प्रदेश के मछुआ समाज के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। मत्स्य विभाग की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मछुआ समाज को प्रथमकिता से दिया जा रहा है।रथ यात्रा के माध्यम से कश्यप-निषाद-मछुआ बाहुल्य ग्राम समाज को जोड़ने का काम किया जायेगा, साथ ही मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 5, 2024

लोनी तहसील के बार संघों ने की कलमबंद हड़ताल, दिया धरना, गाजियाबाद न्यायालय में लाठीचार्ज के दोषियों पर एफआईआर की मांग

लोनी गाजियाबाद, 05 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। जिला बार एसोसिएशन गाजियाबाद के आह्वान  पर लोनी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल करते हुए सब रजिस्टर कार्यालय पर धरना देकर तालाबंदी की। धरने में वक्ताओं ने जिला बार को हर तरीके से अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।   जिला कोर्ट में 29 अक्तूबर को जिला जज द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग ओर पुलिस बल बुलवाकर लाठी चार्ज कराने के विरोध में गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आह्वान पर लोनी तहसील बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य ओर पंजीकृत कार्य का बहिष्कार कर पूर्ण ताला बंदी की।   ताला बंदी का आज दूसरा दिन है। इसके साथ ही लोनी तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार तक ताला बंदी कर उपनिबंधक कार्यालय पर धरना देने की घोषणा करते हुए बैठ गये। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने जिला जज अनिल कुमार दशम की कोर्ट में निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर निलंबन की कार्रवाई किए जाने तक सभी अधिवक्ता शनिवार तक कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे ।    धरने पर अध्यक्ष जे पी शर्मा सचिव विजय आनन्द इश्तियाक खान एड मनोज शर्मा एड रविन्द्र बंसल एड हाजी सरफराज अहमद सचिव उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन तहसील लोनी जितेंद्र कुमार एड ईश्वर चौधरी एड विनोद कुमार एड प्रमोद शर्मा एड रामनिवास एड सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 5, 2024

बागपत कोऑपरेटिव शुगर मिल्स का जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण ,रिकवरी दर बढ़ाने के दिए निर्देश

बागपत,05 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दी बागपत कोऑपरेटिव शुगर मिल्स का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान रखरखाव एवं सुरक्षा मानकों में लापरवाही पाई गई, जिसके संबंध में चीफ इंजीनियर द्वारा आपत्ति जताई गई। जिलाधिकारी ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।   निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि ,मिल के बॉयलर में मोस्चर (नमी) अधिक होने की वजह से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने मोस्चर को नियंत्रित करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शुगर रिकवरी दर बढ़ाने व मिल के रखरखाव में सुधार करने पर जोर दिया। वर्तमान में बागपत शुगर मिल की रिकवरी 10.05 किग्रा प्राप्त हो रही है।   जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि, किसानों को मिल से अधिकतम लाभ प्राप्त हो और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। कहा कि ,किसान मिल की प्रक्रिया का मुख्य केंद्र हैं और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा, तथ्यों  की आख्या को गन्ना प्रमुख सचिव व  गन्ना आयुक्त को भेजा जाएगा।   इस अवसर पर मुख्यालय प्रधान प्रबंधक मैन्युफैक्चरिंग सुनील कुमार अहोरी ,बागपत शुगर मिल प्रधान प्रबंधक प्रदीप कुमार तेवतिया ,जिला गन्ना अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, सीसीओ राजदीप बालियान आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 5, 2024

कृषि राज्यमंत्री से मिले सांसद : पुसार में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान व किसान सेवा केंद्र को चालू कराने की मांग

बागपत,05 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। स्थानीय सांसद व लोकसभा में प्राक्कलन समिति के सदस्य डॉ राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात के दौरान जनपद के गांव पुसार में स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, किसान सेवा केन्द्र को पुनः आरम्भ कराने की मांग की।    सांसद ने कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी को बताया कि ,राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान का एक केन्द्र गांव पुसार में तत्कालीन केन्द्रीय कृषि मन्त्री एवं बागपत सांसद के प्रयास से शुरू किया गया था , जिसका मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक विधि से पशुपालन एवं किसानों की तकनीकी जानकारी बढ़ाना व किसानों के पशु की नस्ल में सुधार करके उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाना था। यह केन्द्र वर्ष: 2005 में स्थापित किया गया था, परन्तु इसके बाद यहाँ कोई गतिविधि शुरू नहीं हुई, जिसके लिये इसको बनाया गया था।    किसानों के अनुरोध पर इस सेन्टर पर फिर से गतिविधि शुरू करना चाहते हैं, जिससे यहाँ के आसपास के गांव के किसानों को इसका लाभ मिले, जब अच्छा पशुधन किसानों के पास होगा, तो उसका दुग्ध उत्पादन अधिक होगा, और किसानों की आय में वृद्धि होगी। बताया कि, अभी यहाँ के किसान अच्छे पशु हरियाणा से खरीद कर लाते हैं, जिससे उनको बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ती है तथा उनकी निर्भरता अधिकतर हरियाणा के पशुधन पर बनी रहती है। कहा कि,अगर यहाँ पर ही किसानों को अच्छी नस्ल के सांडों का सीमेन के गर्भित कराया जाए, तो उससे यहाँ के पशुओं की नस्ल में सुधार होगा।    सांसद सांगवान ने मंत्री से अनुरोध किया कि, किसानों के पशुधन की नस्ल सुधार कर उनके दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के लिए इस सेन्टर पर फिर से पशुधन नस्ल सुधार एवं प्रजनन सुधार अन्य गतिविधियां शुरू कराने से किसानों के लिए वरदान सिद्ध होगा, अतः किसानों के व्यापक हित में इसे शुरू कराया जाए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 5, 2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 144 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न

बागपत, 05 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इंद्रदेव इंस्टिट्यूट में समारोह का का आयोजन किया गया ,जिसमें 144 जोड़ों का सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन हुआ तथा भव्य पांडाल में वरवधू के धार्मिक रीतिरिवाजों के अनुसार अनुष्ठान कराए गए। स्वयं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने वर वधु को आशीर्वाद दिया व सभी नव दंपत्तियो को नये वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।   जिलाधिकारी ने कहा ,शासन की महत्वकांक्षी योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को परिणय सूत्र में बांधने कार्य हो रहा है। कोई भी गरीब व्यक्ति अपनी बेटी की शादी करने से वंचित ना रह सके ,दोनों पक्षों के परिवारों के मान सम्मान के साथ यह शादियां कराई जाती हैं तथा शादियां सभी के धर्म के रीति रिवाज के अनुसार ही संपन्न कराई जाती हैं। कहा कि,सरकार हर किसी के बारे में गंभीर है और योजना से सीधा-सीधा जोड़ भी रही है , जिससे हर किसी के जीवन में खुशी आए। सरकार हर व्यक्ति के उत्थान हेतु उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।    बताया कि,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं कन्यादान किया जाता है। योजना के तहत आज 144 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें 110 हिंदू व 34 मुस्लिम जोड़े थे। जिनको अतिथियों ने आशीर्वाद दिया और उनकी शादी को धूमधाम से संपन्न कराया। बागपत हिंदू धर्म की शादी वेद मंत्रोच्चार व मुस्लिम शादियां निकाह के माध्यम से संपन्न की गई।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक जोड़े पर सरकार द्वारा ₹51000 की धनराशि खर्च की जाती है जिसे ₹35000 लड़की के खाते में ₹ 10,000 का श्रंगार ,ज्वेलरी , कपड़ों व बर्तन पर खर्च किये जाते हैं जबकि 6 हजार रुपए की धनराशि से विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर व्यय किए जाते हैं ।    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह इंद्रदेव इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे , जहां उनकी नजर उपहार के रूप में दिए जाने वाली सामग्री पर पपड़ी, जिसकी गुणवत्ता संतोषजनक न दिखने पर उन्होंने त्रिस्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित की, जिसमें अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, खंड विकास अधिकारी बड़ौत ज्योति बाला व लेखाधिकारी आशीष तीनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विवाह स्थल पर ही जांच की।    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष  सिंह, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे,  जिला समाज कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह , सहायक आयुक्त सहकारिता इंदू सिंह , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत डॉ विभास राजपूत, अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ,हरिलाल पटेल वीरज कुमार त्रिपाठी ,सभी खंड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 5, 2024

गुलाब वाटिका कालोनी में गुलाब की खुशबू के बदले गंदगी और जलभराव, लोगों ने डीएम से की शिकायत

लोनी गाजियाबाद, 05 दिसंबर 2024 (यूटीएन)।  नगर पालिका परिषद् लोनी की गुलाब वाटिका कॉलोनी के गली नं 14 नहर पर हुए जल भराव व गंदगी से संक्रामक रोग फैलने का खतरा। इसके लिए ईओ के आदेश भी धरे रह गए, जिससे नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। लोनी में सफाई कर्मचारी कितने आदेशों को मानते हैं, इसका जवाब गुलाब वाटिका के लोग बखूबी देते हैं और कहते हैं कि,वे तो अधिशासी अधिकारी की बात को भी नहीं सुनते ।   प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन के काम को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत मिशन की यह योजना गुलाब वाटिका  गली नंबर 14 में नहर साइड रोड पर दम तोड़ती नजर आ रही है। गली में बाबू नामक व्यक्ति की लड़की की शादी है ,लेकिन उसके घर के सामने गली में पानी भरा होने व सफाई न होने के कारण गंदगी के अंबार लगे हुए हैं । ऐसा लगता है कि, इस गली में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है।   आज सुबह अधिशासी अधिकारी लोनी को फोन कर गली वालों ने अपनी व्यथा सुनकर गली में साफ सफाई कराने का अनुरोध किया, जिसपर सफाई कर्मचारी भेजने का आश्वासन भी दिया,लेकिन सफाई कर्मचारी केवल कुछ पानी निकाल कर ही चले आए और स्थिति जस की तस बनी हुई है । पीड़ित गली वासियों ने गाजियाबाद जिलाधिकारी और प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने शिकायती पत्र भेजकर गंदगी की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है।   संवाददाता- ऋषभ तोमर।

Ujjwal Times News

Dec 5, 2024