State

दिल्ली चुनाव: लिट्टी-चोखा के जायके के साथ पूर्वांचलियों को साधने की तैयारी में भाजपा

नई दिल्ली,11 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। पूर्वांचली मतदाता सभी दलों के लिए अहम हैं। आम आदमी पार्टी जहां इसी वर्ग के बूते सरकार के गठन में आगे रही है और पूर्वांचली नेताओं को पार्टी में शामिल करके टिकट दे रही है, वहीं भाजपा भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस वर्ग पर फोकस कर रही है। प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने इस बार लिट्टी-चोखा को भाजपा की नीति से जोड़ा है। इसी व्यंजन के साथ भाजपा पूर्वांचलियों के साथ चुनावी चर्चा करेगी। पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने के लिए 41 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करने योजना है। पूरी दिल्ली में 1500 से अधिक छोटी-बड़ी बैठकें होंंगी। इसके अलावा विभिन्न छठ समितियों, संस्कृति एवं धार्मिक समिति, भोजपुरी समाज समिति, मिथिला सांस्कृतिक समिति और धार्मिक समितियों के माध्यम से पूर्वांचल समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा। लिट्टी-चोखा जैसे व्यंजन भी एक माध्यम के रूप में शामिल रहेगा। पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा ने का कहना है कि हरेक पूर्वांचली का लक्ष्य दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाना है। इसे देखते हुए भाजपा सभी स्तरों पर प्रयास कर रही है।   पूर्वांचली बहुल 41 विधानसभाओं में 12 दिसंबर के बाद से बड़े सम्मेलन का आयोजन करने की योजना है। सम्मेलन में केंद्रीय नेतृत्व व केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। प्रत्येक विधानसभा में ढाई से तीन हजार लोग शामिल होंगे। मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ व खंड स्तर पर छोटी-छोटी सभा कर पूर्वांचली मतदाताओं से संपर्क साध रहे है। प्रत्येक जिले में 100 समिति अध्यक्षों से संपर्क का लक्ष्य रखा गया है। पूर्वांचल समाज संवाद के तहत ड्राइंग रूम बैठक होगी जिसमें 35 से 50 पूर्वांचली मौजूद रहेंगे। बैठक में आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत किया जाएगा। पूर्वांचल लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत पूर्वांचल बाहुल्य विधान सभा में लाभार्थियों को चिन्हित कर उनके साथ संवाद और गोष्ठी करने की भी योजना है।   *पटपड़गंज को दिल्ली के विकास का चेहरा बनाएगी भाजपा* प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पिछले 12 साल में मनीष सिसोदिया पटपड़गंज को बदहाल करने का काम किया। शराब घोटाला कर पूरे क्षेत्र के लोगों को बदनाम करने का काम किया। क्षेत्र में भारी पेयजल संकट है, स्कूलों व मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर छलावा किया। क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में उच्चतम स्तर पर विज्ञान नहीं पढ़ाया जाता वहीं मोहल्ला क्लीनिक ठप है। यहां की जनता ने भाजपा का प्रतिनिधी चुनने का मन बना ली है। भाजपा सत्ता में आते ही पटपड़गंज को दिल्ली में विकास का चेहरा बनाएगी। दिल्ली वाले जानना चाहते हैं कि पटपड़गंज सुरक्षित सीट है तो सिसोदिया ने उसको क्यों छोड़ा। सच यह है कि इस क्षेत्र के लोगों ने सिसोदिया को नाकारा है।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Dec 11, 2024

एम्स के अध्ययन में खुलासा: मधुमेह की तरह पैर पसार रहा पीसीएसओ

नई दिल्ली,11 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। मधुमेह की तरह देश की महिलाओं में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसका खुलासा एम्स के एक अध्ययन से हुआ। 18 से 40 साल की सामान्य महिलाओं में पीसीओएस होने का कारण जानने के लिए दिल्ली सहित देश के 10 केंद्रों पर ट्रायल हुआ। इसमें 10 से 30 फीसदी तक महिलाएं पीसीओएस से पीड़ित पाई गईं। ऐसी महिलाओं में गर्भधारण करने में दिक्कत, सिर के बाल झड़ना, चेहरे पर बाल सहित दूसरी परेशानी हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि पीसीओएस हार्मोन से जुड़ी बीमारी है। इसकी वजह से महिलाओं के अंडाशय (ओवरी) का आकार बढ़ जाता है। साथ ही इसके बाहरी किनारों पर छोटी-छोटी गांठें (सिस्ट) हो जाती हैं।   इस रोग के होने का कारण पता लगाने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से दिल्ली, चंडीगढ़, श्रीनगर, कोलकत्ता, नार्थ ईस्ट, केरल सहित 10 सेंटरों से सैंपल लिए गए। इसमें महिलाएं 10 से 20 फीसदी तक इस रोग से पीड़ित पाई गई। एम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रमुख डॉ. नीना मल्होत्रा ने बताया कि पीसीएसओ की समस्या महिलाओं में तेजी से बढ़ रही है।   अध्ययन में पाया गया कि खराब जीवन शैली, खान-पान में बदलाव, बढ़ता प्रदूषण इस रोग की प्रमुख वजह पाई गई है। यह समस्या तेजी से गांव की तरफ भी बढ़ रही है। देश के शहरीकृत गांव में रोग के असर को देखने के लिए हरियाणा के बल्लभगढ़ और दिल्ली के संगम विहार में अध्ययन किया गया। इसमें पाया गया कि जीवन शैली में बदलाव के कारण इन क्षेत्रों में भी समस्या तेजी से बढ़ रही है।    *वजन घटाकर दूर कर सकते हैं समस्या* रोग के निदान के लिए किए गए आईपीओएस ट्रायल में पाया गया कि महिलाएं यदि वजन घटाए और जीवन शैली में सुधार करें तो समस्या दूर हो सकती है। ट्रायल के दौरान पीजीआई चंडीगढ़, सीएमसी बेल्लोर, एम्स भुवनेश्वर व एम्स जोधपुर को चुना गया। देश के चारों दिशाओं से सैंपल लेने पर पाया गया कि जीवन शैली सुधार लाने, वजन घटाने से रोग में सुधार होता है। इस अध्ययन के दौरान महिलाओं में सुधार हुआ। 23 से 27 फीसदी महिलाएं बिना दवा व इलाज के लिए गर्भधारण करने में सफल रही। इसमें पाया गया कि वजन घटना रोग से मुक्ति का सबसे आसान निदान है। पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं में गर्भधारण करने की क्षमता काफी खराब होती है। मोटापा होने के कारण इन महिलाओं में अंडे बनने की क्रिया प्रभावित होती है।   *रुक गया ट्रायल* अध्ययन के दूसरे फेस में पीसीएसओ के कारण दिल का दौरा होने का कारण पता लगाने के लिए ट्रायल होना था, लेकिन किसी कारण इस यह रुक गया है। विदेशी अध्ययन बताते हैं कि इस रोग के कारण महिलाओं में दिल का दौरा होने की आशंका ज्यादा रहती है। लेकिन इसका भारतीय डाटा नहीं है।    *छोड़ दिया पारंपरिक कार्य* डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि ट्रायल के दौरान देखा गया कि बल्लभगढ़ में रहने वाली महिलाएं जो पहले खेत में काम करने के अलावा दूसरे तरह की शारीरिक परिश्रम किया करती थी। उसे अब छोड़ दिया जिस कारण उसमें तेजी से वजन बढ़ा। इसके अलावा इन महिलाओं में चाऊमिन, बर्गर खाने की लत भी ज्यादा दिखी।    *पीसीओएस से यह होती है समस्या* गर्भधारण करने में परेशानी, अनियमित पीरियड्स,अत्यधिक बाल उगना,वजन बढ़ना,बालों का पतला होना या झड़ना, तैलीय त्वचा या मुंहासे.     विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Dec 11, 2024

लाइफबॉय और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने लॉन्च किया "एआई टीचर हिप्पो" टूल

नई दिल्ली,11 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। लाइफबॉय और भारत के सबसे बड़े युवा संगठन भारत स्काउट्स एवं  गाइड्स ने स्वच्छता शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक गौरवपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है। दोनों के संयुक्त तत्वधान में "एआई-टीचर हिप्पो" टूल का लॉन्च दिल्ली में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय पर आयोजित भव्य समारोह में किया गया । "एआई-टीचर हिप्पो" एक बेहतरीन टूल है जो बच्चों को आकर्षक गेम, गाने और पेटिंग की गतिविधियों के माध्यम से हाथ की स्वच्छता के बारे में सिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।    "एआई-टीचर हिप्पो" टूल लाइफबॉय के 'एच फॉर हैंडवाशिंग' आंदोलन का हिस्सा है, जो बच्चों के लिए व्यक्तिगत हाथ धोने का अनुभव बनाने के लिए एआई और एआर तकनीक का उपयोग करता है। डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के अनुसार यह पहल ऐसे महत्वपूर्ण समय में आई है जब दुनिया भर में 646 मिलियन बच्चों के पास स्कूल में बुनियादी स्वच्छता सेवाओं का अभाव है।    भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, अपने 6.3 मिलियन सदस्यों के साथ अनौपचारिक शिक्षा और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साझेदारी का लक्ष्य भारत के 9000 स्कूलों में 900,000 से अधिक बच्चों तक पहुचाना है, जिससे स्वच्छता शिक्षा के पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जा सके ।   "एआई-टीचर हिप्पो" टूल को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के.के. खंडेलवाल, आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त और आकाशवाणी के अतिरिक्त महानिदेशक अतुल गुप्ता द्वारा लॉन्च किया गया। माइक्रोसॉफ्ट और एयरकार्ड्स के सहयोग से विकसित यह टूल सीखने के लिए एक नया, प्रौद्योगिकी-संचालित दृष्टिकोण प्रदान करता है, जो आकर्षक अनुभव पैदा करता है और सकारात्मक प्रभाव डालता है ।   इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहे अरूप सरकार ने कहा "शिक्षा सिर्फ तथ्यों को सीखने के बारे में नहीं है, बल्कि आदतों को संवारने के बारे में है। "एआई-टीचर हिप्पो" के साथ, हम अपनी तकनीकी क्षमताओं का उपयोग करके बच्चों में हाथों की स्वच्छता की जीवन रक्षक आदत को विकसित कर रहे हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

Dec 11, 2024

भारतीय डिजिटल क्रांति का जलवा, दुनिया के 7 देशों में यूपीआई का इस्तेमाल

नई दिल्ली,11 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। केंद्रीय विदेश तथा पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने देश की डिजिटल क्रांति का जिक्र कर भारत की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 01 जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य डिजिटल सेवाओं, डिजिटल पहुंच, डिजिटल समावेशन और डिजिटल सशक्तिकरण को सुनिश्चित करके भारत को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था और डिजिटल रूप से सशक्त समाज में परिवर्तित करना था। आज अगर आप एक क्लिक से पैसा ट्रांसफर करने से लेकर तमाम जरूरी काम कर पाते हैं तो इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यापक सोच है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया डिजिटल क्रांति की तारीफ कर रही है।   सिंह पर्यावरण भवन में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तथा कनेक्टिविटी विषय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया ने 2047 में विकसित भारत की नींव रख दी है। पिछले 11 साल में मोदी सरकार ने देश में डिजिटल क्रांति लाने और लोगों को डिजिटली काम करने के लिए प्रेरित किया है, जो अभूतपूर्व है। इसका सीधा सकारात्मक असर 140 करोड़ देशवासियों पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब विदेश दौरे होता हूं तो वहां के सरकार के प्रतिनिधि और आम लोग बताते है कि भारत में जो डिजिटल क्रांति आई है, वह वाकई अभूतपूर्व है। यह सुखद है कि डिजिटल इंडिया को लेकर पीएम मोदी के विजन ने पूरे देश को विश्व मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाई है। जब डिजिटल इंडिया की शुरुआत हो रही थी, तब विपक्ष के मित्रों ने जमकर आलोचना की। लेकिन वे सब गलत साबित हुए। देश में डिजिटल सेवाओं की वजह से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है। यूपीआई, डिजी लॉकर, डिजी यात्रा, को-वीन, आरोग्य सेतु, ई-संजीवनी, उमंग, जेम, दिक्षा, ई-हॉस्पिटल, ई-कोर्ट आदि ऐसे कई पहल करोड़ों जिंदगियों को छू रहा है। उनके कार्यों को सरल और सुगम बना रहा है।   देश में डिजिटल क्रांति का ही कमाल है कि अगर देश की राजधानी से 100 रुपये निकलता है तो वो 100 के 100 रुपये लाभार्थियों के पास पहुंचता है। गांवों में इंटरनेट की पहुंच हुई है। उन्होंने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का जिक्र करते हुए कहा कि डिजिटल माध्यम से यहां का कार्य काफी व्यवस्थित हुआ है। परिवेश पोर्टल से समस्याओं का समाधान शीघ्र हो रहा है। पहले एनवायरमेंट क्लीयरेंस के लिए काफी वक्त लगता था। अब परिवेश पोर्टल ने उसे काफी सुगम और पारदर्शी बना दिया है। देश में डिजिटल क्रांति की वजह से कार्यों में पहले की तुलना में काफी सुगमता आई है। सिंह ने कहा कि भारत की डिजिटल भुगतान क्रांति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गति पकड़ रही है। वर्तमान में, यूपीआई का उपयोग 7 देशों में पेमेंट के लिए किया जा सकता है। यूएई, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस में यह सुविधा उपलब्ध है। फ्रांस में यूपीआई का आना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह यूरोप में पहली बार उपयोग किया जा रहा है। यह विस्तार भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों को विदेश में रहते हुए या यात्रा करते हुए भी सहजता से भुगतान करने और प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। कई देशों ने भारत के द्वारा स्थापित डीपीआई का उपयोग करने के लिए एमओयू भी किए हैं। इससे विश्व पटल पर भारत की डिजिटल क्रांति की विश्वसनीयता बढ़ी है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Dec 11, 2024

जो अत्याचार लाला लाजपत राय के साथ अंग्रेजों ने किए वही भाजपा सरकार किसानों के साथ कर रही है: विधायक चंद्रमोहन

पंचकूला,11 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एवं पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मुहिम बिल्कुल सही थी कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है लेकिन कांग्रेस ने भाजपा के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया। चंद्रमोहन ने कहा कि जिस तरह शंभू बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है, निहत्थे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं यह भाजपा सरकार का संविधान विरोधी चेहरा साफ नजर आता है।   पांचवी बार विधायक व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन ने केंद्र व भाजपा सरकार को आड़े हाथे लेते हुए कहा कि सरकार बताए कि संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा सकता है। चंद्रमोहन ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने साइमन कमीशन का विरोध करने वाले लाला लाजपत राय के सिर पर लाठियां मार उनकी हत्या की ठीक वैसा ही केंद्र व भाजपा सरकार निहत्थे किसानों के साथ कर रही है जबकि किसानों ने कभी सरकार के हिंसक रवैये का जवाब हिंसा से नहीं दिया।    पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि यदि राहुल गांधी पूरे देश में पैदल यात्रा न करते तो 2024 के नतीजे कुछ और होते और भाजपा संविधान बदल कर देश में मनमर्जी करती। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों पर आंसू गोले छोड़ देश की जनता को अंगे्रजी हुकूमत की याद दिलाई। चंद्रमोहन ने सीएलपी के लीडर के फैसले पर कहा कि कांग्रेस चिंतन कर रही है इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त थे और जल्द ही हरियाणा के सीएलपी लीडर का फैसला हो जाएगा। वहीं चंद्रमोहन ने कहा कि नायब सैनी सरकार कांग्रेस को कोसना बंद करे और द्वेष भावना से व्यापारी वर्ग, सरपंचों को सरकारी मशीनरी से परेशान न करे। उन्होेंने कहा कि हर आदमी को लोकतंत्र में बोलने का अधिकार है।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

Ujjwal Times News

Dec 11, 2024

पंचकूला और कालका न्यायालयों में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

पंचकूला,10 दिसंबर 2024 (यूटीएन)।  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), अजय घनघस ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर, 2024 को जिला न्यायालय पंचकूला और कालका उप-मंडल न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। लोक अदालत का आयोजन एस.पी. सिंह, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) और श्री वी.पी. सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकूला के मार्गदर्शन में किया जाएगा। यह लोक अदालत मुख्य रूप से ऑनलाइन ट्रैफिक चालान, जब्त वाहनों से संबंधित चालान और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों के समाधान पर केंद्रित होगी।    श्री घनघस ने इस बात पर जोर दिया कि लोक अदालत के दौरान लगाए जाने वाले जुर्माने ट्रैफिक चालान शाखाओं में लगाए जाने वाले नियमित जुर्माने की तुलना में काफी कम होंगे। इस पहल का उद्देश्य लोगों को लोक अदालत के दिन अपने लंबित मामलों को हल करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे समय और धन की बचत होगी।    *सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए*   उन्होंने बताया कि जनता की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए रणनीतिक स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं इनमें डिप्टी कमिश्नर ऑफिस सचिवालय, एसबीआई बैंक, सेक्टर-8, ट्रैफिक चालान शाखा, सेक्टर-12, जिला न्यायालय परिसर, शामिल है। ये हेल्प डेस्क व्यक्तियों को उनके मामलों को हल करने और लोक अदालत द्वारा दिए जाने वाले लाभों तक पहुँचने के बारे में मार्गदर्शन करेंगे।   *मामलों के प्रभावी निपटान के लिए बेंच*   मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि लोक अदालत के दौरान मामलों के कुशल निपटान के लिए विशेष 6 बेंचों का गठन किया गया है। ये बेंच जिला और सत्र न्यायाधीश, पंचकूला की मंजूरी से कार्य करेंगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वादियों को शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान मिले।   *पंचकूला में कानूनी सहायता क्लीनिकों का विस्तार*   उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी सहायता का विस्तार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंचकूला के गांव रत्तेवाली, रायपुरानी, गोरखपुर, भोज जबियाल, मोरनी सहित विभिन्न ब्लॉकों में नए कानूनी सहायता क्लीनिक स्थापित किए गए हैं।    इन क्लीनिकों का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में निवासियों को मुफ्त कानूनी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है, जिससे न्याय की समान पहुंच सुनिश्चित हो सके। इन क्लीनिकों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, जिला विकास और पंचायत अधिकारियों (डीडीपीओ) को अपने-अपने गांवों में मुनादी (सार्वजनिक घोषणा) आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।   *पंचकूला में नियमित जेल लोक अदालतें*   श्री घनघस ने कैदियों के कानूनी मुद्दों को हल करने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री एस.पी. सिंह, सदस्य सचिव, एचएएलएसए के मार्गदर्शन में महीने के पहले और तीसरे बुधवार को नियमित रूप से जेल लोक अदालतें आयोजित की जा रही हैं। ये लोक अदालतें कैदियों से जुड़े मामलों के त्वरित समाधान के लिए एक मंच प्रदान करेंगी जिससे पुनर्स्थापनात्मक न्याय को बढ़ावा मिलेगा।    *नालसा हेल्पलाइन पर जागरूकता अभियान*   श्री घणघस ने बताया कि कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों से रिपोर्ट मांगी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके कार्यालयों की बाहरी दीवारों पर नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल का विवरण लिखा गया हो। इस पहल का उद्देश्य जनता, विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता की उपलब्धता को बढ़ावा देना है।   उन्होंने जन भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि डीएलएसए पंचकूला नागरिकों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने का आग्रह करता है ताकि उनके लंबित चालान और मामलों को कुशल और लागत प्रभावी तरीके से हल किया जा सके। यह आयोजन न केवल कम जुर्माने के माध्यम से वित्तीय राहत प्रदान करता है बल्कि सौहार्दपूर्ण विवाद समाधान की भावना को भी बढ़ावा देता है।   उन्होंने कहा कि लोक अदालत के बारे में अधिक जानकारी और सहायता के लिए, व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर स्थापित हेल्प डेस्क से भी संपर्क किए जा सकते हैं।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

Ujjwal Times News

Dec 10, 2024

36 लाख रुपए सोने- चांदी के जेवर और मोबाइल के साथ 4 साइबर ठग गिरफ्तार

नालंदा,10 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। 36 लाख रुपए सोने- चांदी के जेवर और मोबाइल के साथ 4 साइबर ठग गिरफ्तार , लॉटरी में इनाम और लोन का देता था झांसा , इओयू के इनपुट के आधार पर हुई गिरफ्तारी. साईबर थाना पुलिस ने मानपुर थाना इलाके के डम्बरबिगहा गांव में छापेमारी कर 4 शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है । एसपी भारत सोनी ने बताया कि लगातार मिल रही सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है । गिरफ्तार साइबर ठग सोशल साइड के माध्यम से लिंक भेजकर केरला लॉटरी खेलो और हर दिन इनाम पाओ और लोन दिलाने का झांसा देकर देश के विभिन्न राज्यों के भोले भाले लोगों से ठगी करता था । लॉटरी हर दिन 3 बजे खुलने और इनाम पाने के लिए ऑनलाइन रुपया  मांगा कर और लोन दिलाने का झांसा देकर रुपए ठगी करता था । इसके बाद मोबाइल फोन और सोशल साइड पर जारी बेबसाइड को बंद कर देता था । इनलोगों के घर की तलाशी लेने पर  साईबर अपराध से अर्जित भारी मात्रा में कैश, गहने तथा साईबर अपराध में प्रयुक्त मोबाईल इत्यादि बरामद किया गया। छापामारी दल में सदर डीएसपी, साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी और मानपुर थानाध्यक्ष शामिल थे *साइबर ठगी के रुपए से खरीदता से जेवरात * एसपी ने बताया कि ठगी के पैसो को निकालकर गहने तथा अन्य सामग्री खरीद कर रखते थे। इन लोगों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है । यह भोले भाले युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का तरीका सिखा कर उनसे कमीशन वसूल करता था । *गिरफ्तार अपराधी * मानपुर थाना के डमर बिगहा निवासी रोहित कुमार , नीतीश कुमार, दयानन्द और परवलपुर थाना क्षेत्र के शिवचक निवासी धर्मेंद्र कुमार शामिल है ।  *क्या क्या हुआ बरामद * 36 लाख 78 हजार 155 रू०,15 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 प्रिन्टर, 03 सीम एवं सोने चाँदी का आभूषण जिसका बाजार मूल्य 4 लाख से अधिक है और एक अपाची मोटर साईकिल बरामद किया गया। बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) | 

admin

Dec 10, 2024

परिषदीय खेलों में बंदपुर की अनन्या बनी ओवरऑल चैम्पियन, घिटौरा के सागर और फतेहपुर के गुड्डू का भी श्रेष्ठ प्रदर्शन

खेकड़ा,08 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। परिषदीय स्कूलो की जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में अनन्या ओवरऑल चेम्पियन बनी।समारोह पूर्वक विजेताओं को सम्मानित किया गया। परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को मवीकलां के किसान इंटर कालेज में हुआ।शुभारम्भ ग्राम प्रधान दीपक कुमार और कालेज प्रधानाचार्य बीर सिंह ने फीता काटकर किया। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग 50 मीटर दौड कनवाडा की रीतू ने जीती, सौ मीटर दौड में पुरामहादेव की शिवानी, 200 मीटर में फतेहपुर पुट्ठी की नेहा, 400 मीटर दौड में सुन्हैडा की अन्तिम प्रथम रही।    बालक वर्ग की 50 मीटर दौड में कुर्डी का आरिस, 200 मीटर मे घिटौरा का सागर, 400 मीटर में खेकड़ा का करण प्रथम रहे। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग की सौ और दोज्ञसौ मीटर में बंदपुर की अनन्या, 400 मीटर में आदमपुर की आयुषी, 600 मीटर में घिटौली की डोली, प्रथम रही। बालक वर्ग में सौ और दो सौ मीटर में फतेहपुर पुट्ठी का गुडडू, 400 मीटर में सिंगोली तगा का करण, 600 मीटर में पुरामहादेव का शिवांश प्रथम रहे।    प्राथमिक बालिकाओं की लम्बी कूद में पुरा महादेव की शिवानी, बालक वर्ग में घिटौरा का सागर प्रथम रहे। प्राथमिक कबड्डी बालक वर्ग पिलाना, बालिका वर्ग बागपत ब्लाक विजयी रहा। उच्च प्राथमिक वर्ग कबड्डी बालिका में बागपत और बालक वर्ग में पिलाना ब्लाक प्रथम रहा। प्राथमिक बालिका वर्ग खोखो में बिनौली और बालक वर्ग में बडौत ब्लाक प्रथम रहे।    योग में बालिका वर्ग में पिलाना और बालक वर्ग में खेकड़ा ब्लाक विजयी रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने बालको को सम्मानित किया। संचालन में नोडल शिक्षक शिवम शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक सुनील वशिष्ठ, सुनील डागर, आर्यव्रत आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 8, 2024

सरकारी बंजर भूमि पर अतिकमण करने व अवैध रूप से निर्माण किए जाने को लेकर प्रदर्शन व ज्ञापन

बडौत,08 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। ग्राम कोताना के लोगों ने तहसील पर प्रदर्शन करते हुए गाँव की बंजर भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण और फिर उसपर निर्माण किए जाने सहित बेचे जाने की भी शिकायत तहसील दिवस में की। तहसील बडौत, जनपद बागपत में गाजी कोताना खसरा न० 884 रकबा 31-21-1 हैक्टेयर भूमि को मंगता, असगर, अख्खार पुत्रगण भूरु फेमिना द्वारा वर्तमान ग्राम प्रधान के साथ मिलकर सरकारी बंजर भूमि को अपना दर्शाया, जबकि अम्बेडकर भवन कोताना के पीछे की जमीन लगभग 40 से 50 वर्षों से बंजर पडी थी।    आरोप लगाया कि,वर्तमान ग्राम प्रधान ने जालसाजी व चालाकी से सरकारी जमीन का बैनामा अपने चचेरे भाई मंगता से अपने हक में कराकर सरकारी भूमि पर निर्माण कर रहा है तथा कुछ सरकारी भूमि को अनाधिकृत तरीके से वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा कमशः नरारू पुत्र कबूल, गीता पत्नी राजपाल, तैथव, उम्मेद पुत्र जहीर, नीरज पुत्र प्रहलाद को विकय कर दिये गये हैं। उक्त व्यक्ति अवैध धन उगाही कर रहे हैं ओर नाजायज तरीके से ग्राम समाज की भूमि को खुर्द बुर्द करना चाहते हैं।   बताया कि, वर्तमान में उक्त व्यक्ति उस भूमि में निर्माण कार्य कर रहा था,जिसे तहसीलदार बडौत द्वारा गौके पर जाकर रोक दिया गया था तथा सम्बन्धित को अपने सभी कागजात सत्यापन कराने हेतु तहसील बुलाया गया ,किन्तु जिस पट्टे का उल्लेख इनके द्वारा किया गया ,उसका कोई कागजात इनके द्वारा तहसील में पहुँचकर उसका सत्यापन नही कराया गया। उपरोक्त व्यक्ति वर्तमान ग्राम प्रधान मुकीद खां के परिवार से हैं एवं ग्राम प्रधान के साथ मिलकर ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।   ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश, विकास, सतीश कुमार सुन्दर, विनित प्रविन्द्र कुमार ,सुशील कुमार ,सुरेन्द्र बलवीरा, रियाज ,राजेश सैनी मुकेश कुमार मनोण त्यागी अमित कुमारबालेश्वर कुमार आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 8, 2024

चिंता का विषय : वृक्षों के कटान में भारत दूसरे पायदान पर, बच्चों को भी बुरी तरह प्रभावित कर रही है सांस की बीमारी

बडौत, 08 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। नगर के सुभाष नगर कालोनी में एनवायरमेंट एंड सोशल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एस्रो) के कैंप कार्यालय पर संस्था का 11 वा वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतम सिंह वर्मा ने की तथा संचालन संस्था के सचिव देवेंद्र फोगाट ने किया । मुख्य अतिथि सुरेश चौधरी को संस्था की ओर से उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यावरणविद और रक्षा सूत्र आंदोलन के सूत्रधार सुरेश चौधरी को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मध्य हिमालय में 12 लाख पेड़ कटने से बचाने हेतु दिया गया।    संस्था की ओर से 11 वें "बदलाव के पुरोधा सम्मान 2024" से अलंकृत सुरेश चौधरी ने कहा कि, हिमालय क्षेत्र में तापमान का बढना और ग्लेशियरों का पिंघलना तथा नदियों को प्रदूषित किया जाना चिंता का विषय है। इस अवसर पर 11 वा "पर्यावरण प्रहरी सम्मान 2024" से मुकेश चौधरी (बड़ौत), श्रीमती परवीन इत्तन (दिल्ली),  पुनीत कुमार (मेरठ) और श्रीमती यशपाली देवी (मेरठ) को, उनके द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ,सम्मानित किया गया। वहीं "बाल प्रतिभा सम्मान 2024" के लिए 12 विद्यालयों से आए 36 विद्यार्थियों को दिया गया ,साथ ही सभी अतिथियों ने नव वर्ष 2025 के कैलेंडर का अनावरण भी किया।    इस अवसर पर पर्यावरणविद सुरेश चोधरी ने कहां कि ,आज संपूर्ण विश्व जलवायु परिवर्तन से बुरी तरह से प्रभावित है, इससे अछूता हिमालय भी नहीं रहा। आज के परिदृश्य में देश में दो स्थितियों विकराल रूप धारण करती जा रही है ,पहली हिमालय में तापमान बढ़ने से ग्लेशियरों का तेजी से पिघलना और दूसरी मैदानी क्षेत्रों में नदियों को प्रदूषित करना, मगर समाज और व्यवस्थाएं गहरी नींद में सोने का नाटक कर रही हैं । अगर इन दोनों स्थितियों पर कार्य नहीं किया गया ,तो देश पानी के गंभीर संकट से जूझेगा।   कहा,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता का हाल चिंताजनक है, सुप्रीम कोर्ट से लेकर शीर्ष नेतृत्व चिंतित तो नजर आ रहे हैं, मगर हल किसी के पास नजर नहीं आ रहा है। चिंताजनक यह है कि, छोटे छोटे मासूम बच्चे सांस की बीमारी से ग्रसित हैं, मगर हम विकास के नाम पर पेड़ो को काटने से परहेज नहीं कर रहे है। हम पेड़ो के कटान के मामले में विश्व में दूसरे पायदान पर हैं।   इस अवसर पर संस्था के निदेशक संजय राणा ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव एवं आपदा पर एक अध्ययन यात्रा की रिपोर्ट सब के सामने रखते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ता तापमान चिंताजनक है, अगर समाज इस तापमान को कम रखना चाहता है तो धरती की हरियाली वापस लानी होगी।   प्रीतम सिंह वर्मा ने छात्रों को आह्वान किया कि उन्हें जीवन में सफल होना है ,तो अनुशासित होना होगा। देशवीर नैन, डॉ सतेंद्र तोमर, राजेंद्र आर्य, ओमप्रकाश मलिक, ओंकार तोमर, राजकुमार आर्य, राजीव चौधरी, श्रीमती सुषमा रानी, वर्षा चौधरी, शानवी पांडेय, अवनी सैनी, शिवानी, कार्तिक, तुलसी, राशि गुप्ता, रौनक तोमर, पलक त्यागी, राखी तोमर, समावल कुरैशी, मानसी, वीरा जैन, रूबी शर्मा, अंजली, सुमन त्यागी आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 8, 2024

लेटेस्ट न्यूज़

दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी

Regional

Dec 20, 2024

मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी

Regional

Dec 20, 2024

असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर

Regional

Dec 20, 2024

भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल

National

Dec 20, 2024

देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी

National

Dec 20, 2024

मुफासा द लॉयन किंग:शाहरुख खान की आवाज, शानदार विजुअल्स, दिल जीत लेगी मूवी

National

Dec 20, 2024