-
○ दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी
○ मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी
○ असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर
○ भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल
○ देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतें मौके पर निस्तारित
बागपत,08 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को 10 बजे से 2 बजे तक तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने व एसपी अर्पित विजय वर्गीय जन सामान्य की शिकायत सुनी तथा 56 में से मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश शासन के शासनादेश के निर्देश के क्रम में निर्देशित किया कि, जिन शिकायतों का निस्तारण आज नहीं हो पाया है, उन्हें अगले 7 दिन के अंतर्गत अवश्य निस्तारण कर लें। शिकायतकर्ता को एक शिकायत करने के लिए बार-बार न आना पड़े, जो उनकी समस्या है उसका निस्तारण अवश्यक हो जाना चाहिए। इस दौरान खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 32 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 7 का निस्तारण मौके पर ही किया गया, वहीं बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 35 शिकायतों में से 4 का मौके पर ही समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ,जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए तहसील समाधान दिवस किया जाता है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं , वे सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण 7 दिन में सुनिश्चित कराएं, ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए जनपद स्तरीय तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज बड़ौत तहसील में दिव्यांग कैंप व अन्य सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप भी लगाए गए और उन्हें लाभान्वित किया गया ।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने 22 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किये । इस अवसर एसडीएम मनीष कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, पुलिस क्षेत्र अधिकारी जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 8, 2024
विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सिंथेटिक ट्रैक बनाए जाने को मिली मंजूरी, ₹ 84 लाख की लागत से बनेगा ट्रैक, युवाओं में खुशी की लहर
छपरौली,08 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बनेगा जिले का पहला सिंथेटिक ट्रैक। ट्रैक को बनाने का रास्ता हुआ साफ, निर्माण हेतु 84 लाख रुपये का बजट हुआ जारी। समझा जाता है कि, मार्च 2025 तक ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें युवाओं को विश्वस्तरीय दौड से लेकर भर्ती तक में स्वयं को बेहतर मौके मिलेंगे और सफलता उनके कदम चूमेगी। बता दें कि, केंद्रीय राज्यमंत्री चौ जयंत सिंह सिंथेटिक ट्रैक के लिए अपनी सांसद निधि से धन आवंटित कर चुके थे , इसपर बार बार अडंगा लगाया जाता रहा। चौ जयंत सिंह के अनुसार सिंथेटिक ट्रैक जैसी सुविधा न होने से जनपद के युवाओं को पुलिस व सेना की भर्ती की तैयारी अच्छे से करने में भारी परेशानी होती रहती है और वे भर्ती में पिछड़ जाते हैं। ट्रैक पर अभ्यास करने की सुविधा मिलने पर भर्ती व खेलों में भी आगे रह सकते हैं। उनके इस कथन पर उस समय अधिकारियों ने यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि ,सांसद निधि से सिंथेटिक ट्रैक बनवाने का कोई प्रावधान नहीं है। इसको लेकर सरकार ने बाद में स्थिति साफ की गई कि, सिंथेटिक ट्रैक बनवाया जा सकता है।इसके बाद ही ट्रैक बनवाने की कार्रवाई शुरू हुई। विद्या मंदिर इंटर कालेज में अब जल्द ही सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण शुरू होगा,इसके लिए 84 लाख रुपये का बजर जारी हो गया है। बताया कि, 200 मीटर का ट्रैक बनाया जाएगा, जो निर्माण शुरू होने के तीन महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा और जल्द ही युवा इसपर दौड लगाकर विभिन्न भर्तियो व खेलों में बेहतर कर सकेंगे। ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अखिलेश चौबे के अनुसार,सिंथेटिक ट्रैक के लिए बजट जारी कर दिया गया। छपरौली के श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा और ट्रैक को युवाओ को प्रैक्टिस करने के लिए दे दिया जाएगा। यह जिले का पहला सिंथेटिक ट्रैक होगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 8, 2024
लोनी में सड़कों पर निराश्रित पशुओं का बोलबाला, संरक्षित करने का दावा खोखला साबित
लोनी, 08 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सड़कों पर खुलेआम घूम रहे निराश्रित गौवंश से नागरिक परेशान हैं, लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को सड़कों पर घूमते ये गौवंश दिखाई नहीं देते हैं या इनकी अनदेखी की जा रही है। यही कारण है कि, इन गौवंश से पालिका के सम्बंधित अधिकारी अंजान बने बैठे हैं । लक्ष्मी गौरक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष आशू पहलवान ने प्रदेश सरकार को भेजे अपने पत्र में उल्लेख किया है कि, लोनी नगर पालिका परिषद् क्षेत्र में सड़कों पर खुलेआम घूम रहे निराश्रित गौवंश संरक्षित किए जाने की पोल खोलते नजर आते हैं, जबकि लोनी नगरीय क्षेत्र में दो गौशाला संचालित हैं जिनमें एक में 132 और दूसरी में 187 पशु संरक्षित हैं। बताया कि,प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाकर सड़कों पर खुलेआम घूमते पशुओं को पकड़कर संरक्षित करने के आदेश दिए गए थे , लेकिन संबंधित नगर पालिका क्षेत्र के अधिकारियों ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही इन निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए कोई अभियान चलाया। बल्कि दो गौशाला संचालित कर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर ली। कहा,प्रदेश सरकार व जिला अधिकारी गाजियाबाद के आदेश भी इन अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखते । अपनी हठधर्मिता के चलते अधिकारियों ने शासन की प्राथमिकता वाले इस कार्य को सही अमली-जामा नहीं पहनाया और प्रदेश सरकार के खुलेआम घूम रहे सभी पशुओं को संरक्षित करने के दावे धरे के धरे रह गए। लक्ष्मी गौरक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष आशू पहलवान ने शीध्र ही इन पशुओं को पकड़कर संरक्षित करने की मांग की है ताकि इन निराश्रित पशुओं को सर्दी और सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके। शिकायती पत्र में अंकुर त्यागी, सोनू,राजू, मोहित आदि के हस्ताक्षर हैंं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 8, 2024
हक की बात- जिलाधिकारी के साथ ; 25 महिलाओं व बेटियों से जिलाधिकारी ने किया सीधा संवाद
बागपत,08 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। मिशन शक्ति अभियान 5 के अंतर्गत आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार बागपत में ,हक की बात जिलाधिकारी के साथ, कार्यक्रम में आह्वान किया गया कि झिझक तोड़ करें अपने हक की बात, उत्तर प्रदेश सरकार है महिलाओं के साथ। हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में यौन हिंसा ,लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा ,कन्या भ्रूण हत्या ,कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि की पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं से जिलाधिकारी द्वारा परस्पर संवाद किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं व बेटियों ने बढ चढकर भाग लिया। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित मामलों को निस्तारित करने के लिए सलाह दी। कहा कि, घर परिवार में प्रेमभाव से रहा जाए, जो आर्थिक छोटी-मोटी समस्याएं हैं उनके लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा ,मामलों को बढ़ाये नहीं ,बल्कि निपटाएं । हक की बात जिलाधिकारी के साथ, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाना तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करने हेतु यह मिशन शक्ति अभियान 5 के अंतर्गत वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है ,जिससे कि बेटियां ,महिलाएं ,आत्मनिर्भर बनें सशक्त बनें शक्तिशाली बनें बेटियां व सरकारी योजनाओं से जुड़ें।जिलाधिकारी ने कहा, एक शिक्षित बेटी दो कुलों को रोशन करती है, इसलिए बेटियों को अच्छे संस्कार दें अच्छी शिक्षा दें ,जिससे कि अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो और घर परिवार में खुशहाली हो। जिलाधिकारी ने कहा कि, मुख्यधारा से जोड़ना, बेटियों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देना ही मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य है।नारी शिक्षा ,नारी सुरक्षा, नारी स्वालम्बन को बढ़ावा देना मुख्य प्राथमिकता है । कहा कि, विभिन्न प्रकार की समाज में नकारात्मक परंपराओं एवं कुरीतियों को समाप्त करना होगा ,जिस महिला को जो समस्या है, उसे अपनी आवाज उठानी होगी और आगे बढ़ना होगा ,अपनी आवाज को दबाए नहीं उठाएं। जिलाधिकारी ने कहा ,सरकार द्वारा वन स्टॉप सेंटर की स्थापना एक छत के नीचे जनपद बागपत में की गई है और उनका किसी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को परामर्श की सुविधा पुलिस सहायता कानूनी व चिकित्सा सहायता और परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए की गई है। केंद्र पर बैंकिंग सुविधा हेतु बैंकिंग पटल एवं आधार कार्ड सेवा केंद्र भी बनाया गया है ,जिसका महिलाएं लाभ ले सकती हैं। वन स्टॉप सेंटर में एक महिला हेल्पलाइन भी संचालित है, कोई भी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर परामर्श ले सकता है और सहायता प्राप्त कर सकता है। जिलाधिकारी से 25 महिलाओं का आज संवाद हुआ जिनकी जो समस्याएं थी, संबंधित अधिकारियों की उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो भी मदद की जाए ,सरकार की योजनाओं के अंतर्गत और महिलाओं को मदद दी जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को बहुत ही गंभीरता से सुना और उनसे संवाद किया और कहा ,आप घबराइए मत ,आप सभी की शिकायतों को महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से दर्ज करा कर कार्यवाही की जाएगी और आप को न्याय दिलाया जाएगा।कहा, जो दहेज प्रथा से संबंधित हैं, ऐसे परिवारों की काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और न्याय कराया जाएगा ।जिलाधिकारी ने कहा जो ग्राम पंचायत सचिव सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में असमर्थ हैं, सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं ,उनका प्रशिक्षण कराया जाए। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,जिला प्रोवेशन अधिकारी तूलिका शर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ रोबिन, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 8, 2024
अभद्रता का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मियों ने सभासद के ऑफिस के बाहर डाला कूड़ा , किया हंगामा
लोनी गाजियाबाद, 08 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। लोनी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 41 में सफाई कर्मचारी व वार्ड सभासद के परिजन के बीच हुई कहासुनी से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने उनके ऑफिस के सामने कूड़ा डालकर जमकर हंगामा काटा। दो घंटे तक चल हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में लाकर मामले को दबाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि, गुलाब वाटिका कॉलोनी, लोनी बॉर्डर के वार्ड संख्या 41 में सफाई कार्य के लिए नगर पालिका परिषद के सुपरवाइजर ने सफाई कर्मियों को भेज कर सफाई कार्य करने के निर्देश दिए थे। जब सफाई कर्मी वार्ड सभासद अंकुश जैन के ऑफिस के पास पहुंचे, तो महिला सफाई कर्मी ममता को सभासद के परिजन ने ठीक तरह से सफाई कार्य करने के लिए कहा। इससे महिला सफाई कर्मी ममता भड़क उठी और उसने सभासद के परिजन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और धक्का मुक्की का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिया, जिससे वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही वार्ड में सफाई कार्य कर रहे अन्य सफाई कर्मचारी भी कूड़े की गाड़ी के साथ सभासद के ऑफिस पर पहुंचे और जमकर बवाल काटा तथा उनके ऑफिस के पास कूड़ा डालकर अपना विरोध जताया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले आई। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता डॉ प्रमेंद्र व अन्य सभासद भी थाने पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर आपसी मन मुटाव दूर कराने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा एक दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया था। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 8, 2024
छपरौली-तुगाना मार्ग पर जमा हुआ गन्दा पानी, सड़क मार्ग अवरूद्ध, आवागमन मुश्किल: उपाध्याय
छपरौली, 08 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे से आधा दर्जन गांवों को जोडने वाले छपरौली-तुगाना मार्ग पर फैले दुर्गंध युक्त जल भराव से निजात दिलाने तथा मार्ग को ठीक कराने के लिए समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र। समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने राहगीरों व किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को पत्र लिखकर कस्बे के निकट सावन पब्लिक स्कूल के पीछे छपरौली तिलवाड़ा, कूर्डी और तुगाना को जोडने वाले छपरौली-तुगाना मुख्य मार्ग पर निकासी बाधित होने से व घरों से निकलने वाले गन्दे पानी में विवश होकर चलने से फैलने वाली बीमारी की आशंका से अवगत कराया। समाजसेवी ने बताया कि, इन मार्गों चलने वाले राहगीर और खेत में जाने वाले किसानों को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है। सड़क के दोनो ओर मेड़ व गन्दगी के ढेर होने के कारण यह जल भराव लगभग 250 मीटर के क्षेत्र में सड़क की लम्बाई में फैला है। जिसने सड़क के वास्तविक स्वरूप को बदलकर नाला बना दिया है। बताया कि, जलभराव में लगातार ट्रेक्टर, बुग्गी व बड़े वाहनों के चलते रहने से सड़क पर गहरे गड्डे बन गये हैं। इस मार्ग पर टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों को ले जाना मुश्किल हो गया है।समाजसेवी ने जिलाधिकारी से जल निकासी की व्यवस्था के साथ मार्ग शीघ्र ठीक कराने हेतु आवश्यक निर्देश देने की मांग की है ।वहीं किसान सुधीर कुमार खोखर ने बताया कि, साईकिल व मोटरसाइकिल लेकर जाने वाले कई लोगों को चोटें भी लग चुकी है, जबकि किसानों के पास दूसरा कोई विकल्प न होने के कारण उन्हें गन्दगी से होकर खेत जाना पडता है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 8, 2024
ऋग्वैदिक सिनौली साइट व महाभारतकालीन बरनावा को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर मिलें पहचान
बागपत, 08 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। सिनौली साइट और महाभारतकालीन ऐतिहासिक बरनावा में आज भी मौजूद अवशेषों के अंतर्राष्ट्रीय पटल पर महत्व को देखते हुए विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन विकास मंत्री गजेंद्र शेखावत से की मुलाकात। सांसद ने मंत्री शेखावत को दोनों स्थलों की अब तक हो रही उपेक्षा का भी हवाला दिया और शीघ्र ही व्यापक स्तर पर कार्य कराने की मांग की। सांसद ने बताया कि,मेरठ और बागपत के मध्य में स्थित बरनावा एक अत्यंत महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है जहां महाभारत कालीन लाक्षागृह के अवशेष आज भी एक टीले के रूप में दिखाई देते हैं। दुर्योधन ने षड्यंत्र के तहत पांडवों को इस महल में ठहराया था , जिसमें जलाकर उन्हें मारा जा सके , लेकिन पांडव गुप्त सूचना मिलने पर वहां से गुप्त सुरंग द्वारा निकल भागे थे। ये सुरंग आज भी मौजूद है, जो बरनवा में हिंडन नदी के किनारे पर खुलती है। उन्होंने बताया कि ,पांडवों ने जो पाँच गाँव दुर्योधन से माँगे थे ,वह गाँव पानीपत, सोनीपत, बागपत, तिलपत, वरुपत (बरनावा) नाम से जाने जाते हैं।श्रीकृष्ण के संधि प्रस्ताव को दुर्योधन ने यह कहकर अपमान कर दिया था कि "युद्ध के बिना सूंई की नोक के बराबर भी जमीन नहीं मिलेगी। चर्चा के दौरान मंत्री शेखावत से उन्होंने कहा कि, वर्तमान में यह वरुपत या वारणावत स्थल पूरी तरह से उपेक्षित है। इस ऐतिहासिक धरोहर स्थल को एक विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रू में विकसित किए जाने की आवश्यकता को देखते हुए सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन विकास मंत्री से मुलाकात की और बताया कि,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की निकटता को ध्यान में रखते हुए इस स्थल पर पर्यटकों हेतु समस्त आवश्यक सुविधाएँ विकसित की जानी चाहिए। इतिहासकारों, पुरातत्वविदों, छात्र-छात्राओं एवं सैलानियों के भ्रमण हेतु यह ऐतिहासिक स्थल आदर्श पर्यटक केन्द्र बन सकता है। सांसद द्वारा मंत्री के सम्मुख मांग की गई कि, बरनावा के पुरातन एवं ऐतिहासिक स्थल को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए जरूरी अवस्थापना सुविधाओं के साथ-साथ महाभारत पर आधारित एक वर्चुअल म्यूजियम स्थापित करने हेतु अपने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें। सांसद डॉ सांगवान ने संस्कृति और पर्यटन विकास मंत्री को यह भी बताया कि,बागपत जिले में स्थित पुरातत्व स्थल सिनौली-तिलवाड़ा, सिंधु घाटी सभ्यता का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है, जो दिल्ली से मात्र 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इतने निकट कोई भी सिंधु घाटी सभ्यता का स्थल मौजूद नहीं है। इस पुरातत्व स्थल पर पहली बार रथ मिला है एवं डीएनए जांच रिपोर्ट में घोड़े के अवशेषों की भी पुष्टि हुई है। वैदिक काल से भी इस स्थल को जोड़ा जा सकता है,क्योंकि ऋग्वेद में जिस प्रकार की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया वर्णित है ,ठीक उसी प्रकार के साक्ष्य खुदाई में यहां मिले हैं। बताया कि,दिल्ली से हजारों किलोमीटर दूर धोलावीरा एवं लोथल में पुरातत्व स्थल पर प्रतिदिन हजारों पर्यटक जाते हैं,जबकि सिनौली-तिलवाड़ा में पर्यटकों हेतु किसी प्रकार की सुविधा न होने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या नगण्य है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की लगभग 4 करोड़ जनसंख्या वाले क्षेत्र की निकटता को ध्यान में रखते हुए, इस पुरातत्व स्थल पर अन्य प्रसिद्ध पुरातत्वस्थलों के समान,पर्यटकों हेतु आवश्यक सुविधाएँ विकसित किए जाने की जरूरत है, जिससे विद्यालयों के लाखों छात्र-छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण हेतु यह आदर्श स्थल बन सकता है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 8, 2024
जिलाधिकारी व एसपी द्वारा बागपत शहर में प्रातः कालीन भ्रमण ,पक्का घाट पर लोगों से किया संवाद
बागपत,06 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सुबह 6 बजे बागपत कस्बे का भ्रमण किया। उन्होंने वंदना चौक से लेकर पक्का घाट मॉर्निंग वॉक स्थल तक पैदल भ्रमण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जहां गंदगी मिली उसके लिए अधिशासी अधिकारी हरी लाल पटेल को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया तथा कहा, शहर के मुख्य स्थल पर लोग मॉर्निंग वॉक करने आते हैं ,उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। बृहद् स्तर पर साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर में सड़कों पर यातायात की स्थिति का भी जायजा लिया व सड़कों पर अतिक्रमण या अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों की समस्या की जांच की गई। उन्होंने राहगीरों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और यह सुनिश्चित किया कि, कस्बे में सुचारु यातायात और नागरिकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि, शहर में अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की बाधा न होने दी जाए। अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने आज सुबह 5 बजे बड़ौत शहर का भ्रमण किया व यातायात व्यवस्था देखी तथा कहा, साफ सफाई अच्छी हो। मॉर्निंग वॉक पर आ रहे लोगों से वार्ता करते हुए उनसे पूछा कि किसी तरह की कोई समस्या हो ,तो प्रशासन को अवश्य बताएं सुरक्षा ,सफाई प्रकाश के लिए सरकार गंभीर है, प्रशासन आपके साथ है। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शहर में नागरिकों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल सुनिश्चित करना था। प्रशासन शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 6, 2024
सिंघावली अहीर थाना पुलिस व सर्विलांस सैल के साथ हुई मुठभेड़ में दो गौकश गिरफ्तार
बागपत,06 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन में बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिंघावली अहीर पुलिस एवं सर्विलांस सैल बागपत की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान डौला नहर पटरी ग्राम बसौद के जंगल में 2 शातिर गौकश को मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर मय 3 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस सहित1 प्रतिबंधित पशु ,1 गण्डासा व 4 अवैध छुरे भी बरामद। पुलिस ने गौकशों के कब्जे से 2 पेचकसनुमा लोहा, 1 इन्जैक्शन बेहोश करने वाला व 2 सिरिंज,1 रस्सी तथा घटना में प्रयुक्त 1 गाडी 110 एरा बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त नफीस पुत्र रफीक निवासी ग्राम बडका थाना बडौत जो हाल निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली व नईम पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम किवाड थाना सिवाल कला जनपद बिजनौर हाल पता गाजियाबाद के डिफेन्स कालोनी भोपुरा थाना टीला मोड का रहने वाला है।गिरफ्तार अभियुक्त नफीस पुत्र रफीक पर 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौकशी के भी कई मामले पूर्व में ही दर्ज हैं। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक शिवदत्त व सर्विलांस सैल टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 6, 2024
चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो शातिर गौकश गिरफ्तार
बडौत, 06 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस द्वारा देर रात करीब 11.15 बजे संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग नहर पटरी औद्योगिक क्षेत्र पर करते हुए दो मोटरसाईकिल सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और भागने लगे। इसी दौरान बाइक सवारों ने पुलिस पार्टी पर फायर भी कर दिया। जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षा में जबाबी कार्यवाही करते हुये 2 शातिर गौकशों को ईदरीशपुर-शिकोहपुर मार्ग पर मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने उनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 रस्सी, 1 अवैध छुरा तथा घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट स्प्लेन्डर प्लस भी बरामद किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद पुत्र इन्तजार निवासी नन्द नगरी थाना नन्दनगरी नोर्थ ईस्ट दिल्ली व साहिल पुत्र मकसूद निवासी पूजा कालौनी थाना खजूरी खास नोर्थ ईस्ट दिल्ली का रहने वाला है। जबकि चैकिंग के दौरान मुठभेड़ व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल व एसआई प्रेमपाल सिंह, उप निरीक्षक आशीष कमार आदि शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 6, 2024