-
○ सिरसली के जंगल में शिकारियों के खटके में फंसा तेंदुआ, 4 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू
○ होली चाइल्ड एकेडमी में हुआ मातृ पितृ पूजन
○ भाजपा ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सफाई ठेके व विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत
○ विद्या भवन में मोदी हाऊस बना चैम्पियन
○ कोणार्क के तीन दिवसीय खेलों के समापन अवसर खिलाड़ी किए पुरस्कृत, बढाया हौसला
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
जिले में खेल सुविधाओं की विस्तार योजना, ₹ एक करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का होगा कायाकल्प
बागपत,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। जिले में खेल अवस्थापना को नया आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। भारत सरकार के कौशल विकास, उद्यमिता एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी के प्रयासों से करोड़ों रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का पुनरुद्धार होगा । इसमें खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद को सीडीओ कार्यालय द्वारा एचडीएफसी सीएसआर फंड से कार्य कराए जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। *पुनरुद्धार के बाद खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं* बागपत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, लंबे समय से उपेक्षित था। इसके पुनरुद्धार से जिले के खिलाड़ियों को न केवल अभ्यास के लिए एक उत्कृष्ट स्थान मिलेगा, बल्कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी उपयुक्त मंच तैयार होगा। यह परियोजना जिले के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी। बता दें कि, जिले के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल और ट्रॉफी जीतकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इस पहल से उनकी क्षमता और अधिक निखरेगी। *सीएसआर फंड की मदद से होगी नई सुविधाओं की स्थापना* एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत इस हॉल में लेटस्ट सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इनमें उच्च गुणवत्ता के खेल उपकरण, प्रशिक्षण सुविधाएं और ऊर्जा दक्ष प्रकाश व्यवस्था शामिल होंगी। साथ ही बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग सहित अन्य खेलों हेतु जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। यह परियोजना जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की सहायता से क्रियान्वित की जाएगी। साथ ही क्रिटिकल गैप्स योजना के तहत भी बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में जरूरत के अनुसार कार्य कराया जाएगा। सीडीओ द्वारा समयबद्ध तरीके से एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई है, जिससे कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके। इस पर, खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद के सीएसआर महाप्रबंधक अमित खन्ना ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के सलाहकार प्रभात कुमार द्वारा भी बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का भ्रमण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 4, 2024
शादी समारोह में गाड़ी पार्किंग को लेकर बढ़ा विवाद, गाली गलौज के बाद हुई फायरिंग में तीन घायल
बडौत, 04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर नहर यमुन के पास स्थित एक विवाह मंडप में सोमवार की रात भाजपा नेता व पूर्व नगराध्यक्ष चंद्रवीर तोमर के बेटे के शादी समारोह में गाड़ी पार्किंग को लेकर बढा विवाद। गुस्साए युवकों ने पिस्टल से की फायरिंग। पैर में गोली लगने से तीन घायल। घायलों में एक दिल्ली पुलिस का दरोगा बताया जा रहा है। बताया गया कि,क्षेत्र के बड़का गांव निवासी राजेश, दिगंबर जैन कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षय चौहान और शुभम् को साथ लेकर दीपेश तोमर के शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्नेह फार्म हाउस गए थे।इस दौरान विवाह मंडप के बाहर गाड़ी पार्किंग करने को लेकर गुराना रोड निवासी अंकुर पलडिया ,अभिषेक सादुल्लापुर गांव व शिवा आदि के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी। राजेश के अनुसार अंकुर व अन्य ने उनके साथ गालीगलौज कर दी, जिसका विरोध करने पर उन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी गई, जिसमें शादी में आए दिल्ली पुलिस के दरोगा एलम निवासी जितेंद्र पंवार, डीजे कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष रहे अक्षय चौहान व शिवम पैर में गोली लगने से घायल हो गए। गोली चलने की घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने आनन फानन में घायलों को आस्था अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी गई है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 4, 2024
Kalki 2898 AD: Swapna Dutt Chalasani shares her inspiring experience of working with Amitabh Bachchan
Mumbai, 04 December 2024 (UTN). Kalki 2898 AD has emerged as one of the biggest films of the year, setting new benchmarks for Indian cinema. Directed by National Award-winning filmmaker Nag Ashwin, the film blends futuristic science fiction with mythological themes, presenting a dystopian narrative that delves into profound philosophical and cultural questions. With its visually immersive storytelling, the film has captured the imagination of audiences worldwide. Swapna Dutt Chalasani, producer at Vyjayanthi Movies, recently reflected on her extraordinary experience working with the legendary Amitabh Bachchan. Speaking about the collaboration in a podcast, Swapna described him as “phenomenal and wise,” crediting his presence for elevating the film to new heights. “His dedication and discipline are unmatched. Despite decades of experience, he approaches every role with the enthusiasm and curiosity of a child. His willingness to learn and evolve is extraordinary,” she shared. What resonated deeply with the producer was his humility, a quality that permeated the atmosphere on set. “It’s unbelievable how much respect he gives to filmmakers who are relatively smaller than him in stature or experience. His humility is unmatched, and we’ve all learned so much from him,” she added. Produced by Vyjayanthi Movies, Kalki 2898 AD boasts a stellar cast, including Amitabh Bachchan, Kamal Haasan, Prabhas, and Deepika Padukone. The film is a milestone in Indian cinema, redefining the scope of storytelling with its ambitious vision and groundbreaking execution. Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).
admin
Dec 4, 2024
Mouni Roy dazzles in gold as she opens a spellbinding fashion extravaganza for a grand event in Hyderabad
Mumbai, 04 December 2024 (UTN). Mouni Roy recently graced a brand's launch event in Hyderabad, mesmerising everyone with her enchanting presence. The entrepreneur-actress opened the show with a breathtaking performance, looking ethereal in a stunning gold ensemble that perfectly complemented the luxurious vibe of the evening. Her dazzling appearance and commanding aura set the tone for what was to come, leaving the audience spellbound. The event was an extravagant experience in the form of a fashion parade. It was a night of unparalleled glamour, with Naga Chaitanya closing the show. Mouni's opening performance created an unforgettable, magical evening that redefined fashion and luxury in India. Anaita Shroff Adajania curated the show and styled Mouni’s stunning red carpet look. The star-studded event also featured appearances from celebrities like Saba Azad, Anaita Shroff Adajania, Shibani Dandekar and others. Mouni’s ravishing looks in her golden outfit were undoubtedly the highlight and the overall grandeur of the show made it one of the most spectacular fashion nights Hyderabad has ever witnessed. Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).
Ujjwal Times News
Dec 4, 2024
काशिका कपूर की स्पेन वेकेशन तस्वीरें आपको अपनी अगली छुट्टी बुक करने पर मजबूर कर देंगी
मुंबई, 04 दिसंबर 2024 (यूटीआईएन)। अभिनेत्री काशिका कपूर अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से एक छोटा सा ब्रेक लेकर अपना सपना जी रही हैं। हाल ही में उन्होंने बार्सिलोना, स्पेन का रुख किया और वहां की मजेदार छुट्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जो उनके फैंस को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। शानदार बिजनेस-क्लास उड़ान से लेकर अपनी बहन के साथ समय बिताने और हॉलिडे चीयर का आनंद लेने तक, काशिका हमें जबरदस्त ट्रैवल गोल्फ दे रही हैं। इस फोटो डंप में उनके खुशी से भरे हर पल कैद किए गए हैं। काशिका ने अपने सफर की शुरुआत स्टाइल के साथ की, बिजनेस-क्लास सीट पर बैठकर गर्म चॉकलेट का आनंद लेते हुए। उनका नो-मेकअप लुक उनकी प्राकृतिक खूबसूरती को उजागर करता है, जिसे देखकर फैंस उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं। उनकी तस्वीरों में सुकून और खुशी झलक रही है, जो उनकी व्यस्त जीवनशैली से बिल्कुल अलग है। बार्सिलोना पहुंचते ही काशिका ने वहां की रंगीन गलियों को एक्सप्लोर करना शुरू कर दिया। वह एक बड़े खिलौने की स्थापना के पास मस्ती भरे अंदाज में पोज देती नजर आईं, जिसमें उनका अंदर का बच्चा झलक रहा था। उनकी छुट्टियों की एक और खास बात क्रिसमस के जश्न का अनुभव करना था, जो तस्वीरों में जगमगाती लाइट्स और आरामदायक छुट्टी के वाइब्स में साफ दिखता है। उनके स्टाइल के अलावा, उनके कैंडिड पलों ने भी फैंस का दिल जीत लिया है। काशिका की इन शुरुआती तस्वीरों ने हमें निश्चित रूप से ईर्ष्या से भर दिया है और हमारी भी जल्द से जल्द छुट्टी पर जाने की इच्छा जगा दी है। बार्सिलोना एडवेंचर की इतनी शानदार शुरुआत के साथ, काशिका कपूर ने अर्ली क्रिसमस सेलिब्रेशन का मूड सेट कर दिया है। जैसे-जैसे उनकी ट्रिप आगे बढ़ेगी, फैंस बेसब्री से उनके आने वाले पलों को देखने का इंतजार कर रहे हैं। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
Ujjwal Times News
Dec 4, 2024
फैक्ट्री में चोरी करने वाला चोर गिरफतार किया
खेकड़ा,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। सुभानपुर की एक फैक्ट्री से तीन मोटर सहित हजारों ₹ की कीमत का सामान चोरी हुआ था। चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। घटना के संबंध में पुलिस ने एक चोर को गिरफतार कर चालान कर दिया। सुभानपुर गांव जंगल में गाजियाबाद के अगरौला गांव के सोहनबीर सिंह की स्क्रैप फैक्ट्री है। इससे बीती 28 नवम्बर की रात अज्ञात चोर ताला तोड कर तीन बिजली मोटर, एक पाइप कटर समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गया था। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडित ने कोतवाली में सूचना दी है। गांव अगरौला थाना ट्रानिका सिटी जनपद गाजियाबाद के रहने वाले सोहनवीर सिंह ने कोतवाली में शिकायत कर बताया कि, उसने सुभानपुर गांव के जंगल में स्क्रैप फैक्टरी लगाई हुई है। 28 नवंबर की रात फैक्टरी के गेट का ताला तोडकर चोर मशीन पर लगे तीन मोटर, एक पाइप कटर सहित हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की घटना फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार को पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफतार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया। आरोपी सुभानपुर का पवन है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 4, 2024
तीर्थंकर के मोक्ष पाते ही जयकारों से गूंज उठा पांडाल ,पंचकल्याणक महामहोत्सव हुआ सोल्लास संपन्न
खेकड़ा,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। पारस प्रभु अतिशय क्षेत्र बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम में चल रहे पंचकल्याणक महामहोत्सव में सोमवार को तीर्थंकर के मोक्ष कल्याणक का पूजन हुआ ,जहां प्रभु की प्रतिमाएं वेदियों पर विराजमान की गई तथा धर्मावलम्बियों ने भजनों पर नृत्य किया। पंचकल्याणक महामहोत्सव में सुबह प्रभु का अभिषेक किया गया। शांति धारा की गई। जैन संत श्रुत सागर जी महाराज के सानिध्य में तीर्थंकर के मोक्ष कल्याण का पूजन हुआ। शुद्धि और विश्व शांति के लिए महायज्ञ किया गया। यज्ञ में बड़ी संख्या में जैन धर्मालंबी शामिल हुए ,जहां सभी ने आहुतियां दी। पूजन और यज्ञ प्रतिष्ठाचार्य जय निशांत ने मंत्रोच्चार के जरिए कराया। बाद में देवों की प्रतिभाओं को विधि विधान के साथ वेदियों पर विराजमान किया गया। इसके बाद धाम पर विराजमान 31 फुट उतुंग भगवान आदिनाथ का महामस्तकाभिषेक किया गया। महामस्तकाभिषेक के दौरान पूरा धाम परिसर श्री जी के जयकारों से गुजेयमान रहा महामस्तकाभिषेक के साथ ही पंचकल्याणक महोत्सव का समापन हो गया। *ये रहे अनुष्ठान सहयोगी* माता पिता बने राजेन्द्र प्रसाद जैन व मुन्नी जैन नोएडा, सामग्री प्रदाता अजय कुमार राजेश जैन दिल्ली, शास्त्र भेंट दीपक व शिखा जैन गाजियाबाद, भरत चक्रवर्ती आशीष व अंजु जैन सोनीपत, बाहुबली सुनील व बबीता जैन, दिल्ली, भोजन प्रदाता राजेश नोमिता जैन दिल्ली। *आयोजकों ने सहयोगियों का आभार जताया* पंचकल्याणक महामहोत्सव के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर आयोजकों ने समाज के सहयोगियों का आभार जताया। उन्होने कहा कि जैन परिवारों के साथ अन्य समाज के लोगो ने भी पांच दिनों तक कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लिया। महाराज श्री के प्रवचन सुनकर आशीर्वाद लिया। अनुष्ठान के शांतिपूर्वक सम्पन्न होने में सभी का सहयोग रहा। *धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने वालों की रक्षा करते हैं प्रभु* जैन संत श्रुत सागर महाराज ने अनुष्ठान के पात्रों और सहयोगियों को आशीर्वाद दिया कहा कि मुनि हमेशा भक्तों को अच्छे उपदेश देता है,जिससे जीव के उज्ज्वल जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है। पंचकल्याणक महोत्सव में थोडा सा भी समय देने वालों के दुखों में कमी आएगी। प्रभु उनकी रक्षा करेंगे। कहा कि रागी जीव चार प्रकार के होते हैं। इनमें पहला धर्मानुरागी, दूसरा विषयानुरागी, तीसरा प्रेमानुरागी और चौथा मज्जानुरागी होता है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 4, 2024
दस लाख ₹ और बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर फेंका, मायके वालों को भी नहीं बख्शा
बड़ौत, 04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एट विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर फेंके जाने की घटना । मायके वालों को जब सूचना मिली, तो वे भी लडकी की ससुराल पहुँच गए, किंतु मायके वालों के साथ भी लडके वालों ने मारपीट कर दी। पीड़ित मायके वालों की ओर से विवाहिता ने उक्त आरोप लगाते हुए विवाहिता ने केस दर्ज कराया है। शहर के पठानकोट निवासी आसमा की शादी दो साल पहले दिल्ली निवासी अनीस के साथ हुई थी। आरोप है कि ,शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए आसमा को प्रताड़ित करने लगे थे। ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दस लाख रुपये व एक बाइक की माग कर रहे थे। पिछले साल मायके वालों ने दो लाख रुपये दिए भी, किंतु दहेज की मांग का सिलसिला लगातार जारी रहा तथा रुपयों की मांग की जाती रही। इसबीच आसमा ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने से इंकार कर दिया , जिससे गुस्साए ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू की और उसे घर से बाहर फेंक दिया। घटना की सूचना पर आसमा के भाई व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, किन्तु उनके साथ भी मारपीट की गई। बाद में आसमां अपने परिजनों के साथ कोतवाली आई और पति समेत अन्यों के खिलाफ तहरीर दी। सीओ विजय चौधरी के अनुसार आसमां की तहरीर पर पति अनीस,सास बिलकिस,ससुर खुर्शीद,जेठ नफीस, नंदोई फईम आदि छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 4, 2024
संभल हिंसा के विरोध में धरना प्रदर्शन से पहले ही कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रात में उठाया
लोनी गाजियाबाद,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्रवाई के विरोध में लोनी इंटर कॉलेज से इंदिरा पुरी 2 नंबर तक पदयात्रा के बाद ज्ञापन देने की घोषणा के बाद कार्यक्रम के आयोजको को पुलिस ने रात में ही लिया हिरासत में। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेशमहासचिव अकबर चौधरी व कांग्रेस के जिला महासचिव सलीम इदरीसी ने संभल की जामा मस्जिद को लेकर हुई हिंसा में उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही के विरोध में लोनी में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन व लोनी इंटर कॉलेज से लेकर दो नंबर बस स्टैंड पर डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तक पदयात्रा कर ज्ञापन देने की घोषणा की थी। कांग्रेसियों द्वारा पदयात्रा व धरना प्रदर्शन की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और उन्होंने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकबर चौधरी को टीला मोड़ पुलिस ने रात्रि में ही उनके घर से पकडा और थाने ले आई। बाद में कांग्रेस के जिला महासचिव सद्दाम चौधरी व सलीम इदरीसी को ट्रोनिका सिटी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा अन्य कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट करने का आरोप कार्यकर्ता लगा रहे हैं,जिस कारण कांग्रेस का धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम नहीं हो पाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीला मोड़ थाने पर पहुंचकर अकबर चौधरी को अवैध रूप से थाने पर बैठाकर रखने पर विरोध करने की जानकारी टीला मोड़ पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई,जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया । अकबर चौधरी की गिरफ्तारी का विरोध करने वाले में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी यामीन मलिक, सलीम इदरीसी जिला महासचिव कांग्रेस गाजियाबाद, वारिस अली नगर अध्यक्ष लोनी अल्पसंख्यक कांग्रेस, पूर्व जिला सचिव जाकिर इदरीसी जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस मुन्तयाज सैफी ,आसमोहम्मद सैफी, मुदस्सिर खान, उम्मेद, यासीन, जुनैद ,सोना खान आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 4, 2024
पंचकल्याणक महोत्सव में समवसरण की दिव्य ध्वनि सुन हर्षित हुए धर्मावलम्बी
खेकड़ा,04 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। धर्मनगरी बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थधाम में चल रहे पंचकल्याणक महामहोत्सव में रविवार को तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की प्रथम आहारचर्या हुई। समवसरण रचना की दिव्य ध्वनि सुनकर धर्मावलम्बी हर्षित हो झूम उठे तथा पंडाल श्रीजी के जयकारों से गूंज उठा। जैन संत श्रुत सागर जी महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव सुबह नित्य पूजन के साथ शुरू हुआ। इसके बाद प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा व तपकल्याणक पूजन हुआ। तीर्थंकर महामुनिराज आदिनाथ भगवान की प्रथम आहारचर्या कराई गई। उन्हें खीर का प्रथम आहार कराया गया। आहार कराने का सौभाग्य सुशील जैन परिवार को मिला। ज्ञान कल्याणक और समवशरण ज्ञान कल्याणक का पूजन प्रतिष्ठाचार्य जय निशांत ने मंत्रोच्चार से कराया। समवसरण में दिव्य ध्वनि सुनकर धर्मावलम्बी प्रसन्न हो झूम उठे। जैन संतों ने समवसरण की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि अरिहंत भगवान के उपदेश देने की सभा का नाम समवसरण है। कहा, तेरहवें गुण-स्‍थान में प्रवेश कर श्रेष्‍ठ ज्ञान की प्राप्ति हो जाने के बाद अरिहंत भगवान विहार करते हुए जीवों को मोक्षमार्ग बताते हैं। जग को मोक्ष मार्ग बताने वाली ध्वनि को दिव्य ध्वनि कहते है।भगवान की दिव्य ध्वनि जहां खिरती है, उस सभा को समवसरण कहा जाता है। अनुष्ठान मे दिल्ली, हरियाणा, यूपी के हजारों जैन धर्मावलम्बियों ने शामिल हो धर्मलाभ लिया। *त्रिलोक तीर्थ धाम के प्रेरणा स्रोत संत की जयंती मनी* पंचकल्याणक अनुष्ठान में रविवार को ब्रह्मलीन जैन संत विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज की जयंती भी मनाई गई। जैन धर्मालम्बियो ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किए। पुष्प अर्पित किए व श्रीफल भेंट किए। पूजा अर्चना कर उनके चित्रों का अनावरण भी किया गया। धाम कमेटी के त्रिलोकचंद जैन ने कहा कि , आचार्य विद्या भूषण सन्मति सागर महाराज महान संत थे। त्रिलोक तीर्थ धाम उन्ही की प्रेरणा है। वे धर्म का प्रचार करने के साथ हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयासरत रहे। धाम में स्यादवाद स्कूल उन्हीं के प्रयासों की देन है। पंचकल्याणक महोत्सव में गुरुदेव द्वारा स्थापित स्याद्वाद युवा क्लब की विशेष भूमिका रही। युवा क्लब के अध्यक्ष शैलेश जैन नोयडा के नेतृत्व में युवाओं ने कार्य किया। *सांसद ने जैन संतों का लिया आशीर्वाद* पंचकल्याणक महोत्सव में रविवार को सांसद डा राजकुमार सांगवान शामिल हुए। उन्होंने जैन संतों का आशीर्वाद लिया। अनुष्ठान में शामिल हो धर्म लाभ उठाया। पारस प्रभु की पूजा अर्चना की व धाम कमेटी को तीर्थधाम के उत्थान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। धाम कमेटी के पदाधिकारी गजराज जैन गंगवाल, राजेन्द्र प्रसाद जैन, त्रिलोक चंद जैन, महेन्द्र जैन, श्यामलाल जैन ने उनका स्वागत किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 4, 2024