Regional

शहर में खुलेआम सट्टा और जुआ का खेल कोसीकलां

मथुरा,08 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कोसीकलां  शहर में मैन बाजार से सटे सरायशाही में खुलेआम सट्टा और जुआ का खेल चल रहा है। शाम होते ही सट्टा लगना शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता है। खुलेआम चल रहे इस कारोबार पर न तो पुलिस की नजर है और न ही वह इस पर लगाम कसने का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि यह कारोबार लगातार बढता जा रहा है। स्थानीय लोग कई बार पुलिस को शिकायत देकर इस पर प्रतिबंध लगाने की फरियाद लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बात को लेकर शहरवासियों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्यक्त है। सट्टे के धंधे को लेकर कई बार मारपीट व पथराव भी हो चुका है। दरअसल शहर में पर्ची व ताश के पत्ते के सहारे सट्टे का खेल सरायशाही में लंबे समय से चल रहा है। सट्टे के इस बाजार में जाना वाला हर व्यक्ति अपनी जेब ढीली कर रहा है। दिनों दिन बढते इस कारोबार में सट्टा संचालक मोटी रकम हासिल कर रहे हैं जिन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। बढते सट्टे व जुए के कारोबार के चलते आसपास के लोग काफी परेशान हैं। उनका आरोप है कि अगर इन लोगों के खिलाफ कुछ कहा जाता है तो वो जान से मारने की धमकी देते हैं। कई बार स्थानीय लोग सट्टा संचालकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग कर चुके हैं लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लोेगों का कहना है कि शरारती तत्व शराब पीकर सट्टा लगाने आते हैं। जिसकी वजह से वह परेशान होते हैं। सट्टे के कारण युवकों पर जहां बुरा प्रभाव पड रहा है वहीं शराब के नशे में धुत यह गालियां भी देते हैं। इससे महिलाऐं भी परेशान हैं। जरूरत पडने पर वह घरों से निकलने में संकोच करती हैं। सट्टे के इस धंधे को लेकर पूर्व में मारपीट, पथराव की कई घटनाऐं हो चुकी हैं। लोगो का कहना है सट्टा कारोबार को इलाका पुलिस का बरदहस्त प्राप्त है। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jul 8, 2024

दरोगा रेस्टोरेंट में उसके साथ कर रहे पार्टी,बनाई रील-मथुरा में लगे कुख्यात अपराधी के पोस्टर

मथुरा,08 जुलाई  2024 (यूटीएन)। अपराधियों को गिरफ्तार कर समाज में अपराध रोकने की सरकार से तनख्वाह लेती है, उन्हें जेल भेजने के बजाए रेस्टोरेंट में बैठकर पार्टी करती है। अपराधी दरोगाओं के साथ रील बनाते हैं और फेसबुक पर अपलोड कर देते हैं। गोवर्धन पुलिस का यह बेशर्मी भरा कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है, इसमें गोवर्धन थाने के दो दरोगा और टॉप-10 साइबर अपराध की सूची में शामिल अपराधी शाहिद और शाकिर हैं। यह एक रेस्टोरेंट में बैठ हुए हैं। शाहिद और शाकिर निवासी देवसेरस, गोवर्धन टेबल के एक ओर बैठे हैं, दूसरी ओर थाने के दो दरोगा बैठे हैं। शाहिद खान द्वारा 20 सेकंड की रील बनाई जाती है। इसमें वह पहले खुद को बाल संवारते हुए कैद करता है। इसके बाद अपने साथी शाकिर को कैद करता है और फिर दोनों दरागाओं की ओर भी कैमरा घुमाकर उनको कैद करता है। रील बनाने के बाद यह फेसबुक पर भी डालता है। मगर, कुछ ही देर बाद रील को हटा देता है। मगर, रील अपलोड होते ही लोग इसे सेव कर वायरल कर देते हैं। इसको लेकर थाना पुलिस से लेकर जिला पुलिस की भारी फजीहत हो रही है। पुलिस महकमे में ही वायरल वीडियो को लेकर चर्चा है कि टॉप-10 साइबर अपराधी शाहिद को गोवर्धन थाना पुलिस के साथ अक्सर थाने और होटलों में देखा जाता है। रेंज के एक आलाधिकारी का हाथ होने के चलते थाना मुखिया के खिलाफ कोई बोलता नहीं है। जिन अपराधियों के साथ गोवर्धन थाने के दो दरोगा रेस्टोरेंट में बैठे हैं। उनमें से एक शाहिद तो कोसीकलां थाने में धोखाधड़ी के संबंध में क्राइम नंबर 91/2024 पर दर्ज मुकदमे में वांछित है। पुलिस पर इन्हें संरक्षण देने का आरोप लग रहा है। इधर, बताया यह भी जा रहा है कि पिछले दिनों सादा वर्दी वाली पुलिस टीम ने पिछले दिनों इन अपराधियों को पकड़ा था। मगर, गोवर्धन थाने से ही इनको छोड़ने की सिफारिश हुई। इसके बाद मोटे पैसे का लेन-देन कर इनको छोड़ दिया गया। मथुरा जिला देश भर में साइबर अपराध के लिए बदनाम है। गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव देवसेरस, दौलतपुर, मढ़ौरा और हाथिया में बैठे नवयुवक देश में ऑनलाइन ठगी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर दूसरे दिन देश के हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि प्रांतों की पुलिस मथुरा पहुंचती है। लेकिन मथुरा पुलिस की संलिप्तता के चलते इन अपराधियों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती। मढ़ौरा के साइबर अपराधी सकुदीन खान और सराफत खान अक्तूबर 2020 में यूपी के मुख्य सचिव रहे राजेंद्र प्रसाद तिवारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना चुके हैं।  राजेंद्र प्रसाद तिवारी की फर्जी फेसबुक आईडी पर फोटो लगाकर मैसेंजर के जरिये ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते यूपी एसटीएफ ने शराफत खान और सकुदीन को मथुरा से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फर्रुखाबाद के एसपी रहे अशोक कुमार मीणा के पिता को ऑनलाइन ठगी का साइबर का शिकार बनाया था। उस समय पुलिस एक्टिव मोड में आई और आरोपियों से रुपये वापस कराए। इसके बाद अप्रैल 2024 में सीओ औरेया राम मोहन शर्मा के भतीजे से दौलतपुर के साइबर अपराधियों ने 35000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी। त्रिगुण बिसेन, एसपी देहात ने कहा, मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jul 8, 2024

भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बख्शे न जाएं- सीएम योगी

लखनऊ,08 जुलाई  2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बख्शे न जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सरकार का संकल्प है कि किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जमीन कब्जा करने के मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। बारिश के कारण मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके, इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। करीब 400 लोगों से मुलाकात कर उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सबको न्याय मिलेगा और सबकी पीड़ा दूर की जाएगी। जनता दर्शन में दूसरे जिलों के भी लोग आए थे। सीएम से मिलकर समस्या बताने वालों में महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा काफी अधिक रही। जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने भूमाफिया और दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा। उनके रहते कोई भी किसी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई करें। सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए। मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। सीएम ने अफसरों से कहा कि वे हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि इलाज के लिए उन्हें परेशान न होना पड़े। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दो टूक हिदायत देते दी कि जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी। हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इस दौरान पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। कड़े तेवर के साथ उन्होंने कहा कि संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jul 8, 2024

सेडभर गांव के चार एथलीट डोपिंग टेस्ट में मिले पॉजिटिव , चार साल के लिए निलंबन की तैयारी

अमीनगर सराय,06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। लखनऊ मे एक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सेडभर गांव के चार एथलीट डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है। ये भावी एथलीट सेडभर गांव की वेदीराम मेमोरियल वेटलिफ्टिंग अकादमी के  एथलीट रहे हैं। अब चारों एथलीट को सस्पेंड कर डोपिंग की जांच की जाएंगे।    सेडभर गांव स्थित वेदीराम मेमोरियल वेटलिफ्टिंग अकादमी से प्रशिक्षण  प्राप्त कर लखनऊ पहुंचे अकादमी के चार एथलीट डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएसन एनसीओई प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के पूर्व डोपिंग टेस्ट हुआ था,जिसमे सेडभर गांव के चार एथलीट सुहेल पुत्र सहमोदीन, निर्णय यादव पुत्र मुकेश कुमार,  हर्षवर्धन पुत्र सर्वशांति व सनीर पुत्र शमशाद, पॉजिटिव पाए गए।    उत्तर प्रदेश वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्षा सबीना यादव ने बताया कि, डोपिंग सभी स्तरों पर अस्वीकार्य है। यह केवल व्यक्ति को ही नहींं,बल्कि पूरे समुदाय व समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है। बताया कि, चारो एथलीटों को उनके खिलाफ मामले की कार्यवाही पूरी होने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी दिल्ली द्वारा चार साल के लिए निलंबित किया जाएगा तथा निलंबन अवधि तक सभी खेल गतिविधियों से प्रतिबंधित भी कर दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 6, 2024

कांवड यात्रा मार्ग व पुरा महादेव के श्रावणी मेले की पुलिस व प्रशासनिक तैयारियां, ब्राह्मण महासभा ने की प्रशंसा

बागपत,06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। शिव भक्तों के श्रावणी कांवड़यात्रा व मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की गंभीरता और यात्रा मार्ग का बारीकी से निरीक्षण व संबंधित विभाग तथा अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशन से सामाजिक संगठनों ने भी पूर्ण सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया है।   अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं राकेश शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बाकायदा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर श्रावणी मेले तथा कांवड यात्रा के दौरान पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि, जिले के पुलिस व प्रशासन द्वारा इस दौरान शांति, कानून व्यवस्था, यात्रा मार्ग को गड्ढामुक्त करने की कवायद के साथ ही, मार्ग कै जगमग करने तथा यात्रा मार्ग के हैंडपंप ठीक किए जाने के दिशा निर्देश सराहनीय हैं। वहीं कांवड यात्रा मार्ग पर साफ सफाई को भी प्राथमिकता दी जा रही है।    अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा  के जिलाध्यक्ष पं राकेश शर्मा के नेतृत्व पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल, सुशील शर्मा मऊ, प्रवीण शर्मा लहचोडा, देवेंद्र शर्मा सुनेहरा, लोकेश वत्स, सुनील शर्मा, मास्टर रवि दत्त शर्मा ने जिलाधिकारी को मेले व यात्रा मार्ग की अग्रिम तैयारियों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि, जिला प्रशासन की प्राथमिकता के कारण ही जनपद में शांति, सौहार्द, सहयोग व कानून व्यवस्था प्रशंसनीय है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 6, 2024

मायके से बुलाए लोगों से पति की माँ, भाई व भाभी के साथ की मारपीट

लैनी,06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। पति ने फोन देखने से मना किया, तो भड़क गई पत्नी । पति को मारा चांटा । फोन करके पत्नी ने अपने मायके से बुलाए परिजन। परिजनों ने अपने रिश्तेदार के साथ की मारपीट।    क्षेत्र के गांव मतानतनगर निवासी आकाश पुत्र रामपाल ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि, उसकी शादी करीब एक साल पहले अंजू पुत्री बिक्रम लोनी के साथ हुई थी। 3 जुलाई की रात को उसकी पत्नी फोन चला रही थी , जिसपर उसने कहा कि, फोन दिखा । बस, इतनी सी बात को लेकर पत्नी आग बबूला हो गई और उसे एक चांटा मार दिया।   इतना ही नहींं,पत्नी ने इसके बाद अपने घर पर फोन करके अपने घर वालो को बुलाया और उन सबने उसकी मां भाई भाभी के साथ भी मारपीट कर दी ,जिससे मां व भाभी को काफी चोट आई है ,जिनका इलाज बालैनी के देव भूमि नर्सिंग होम में चल रहा है।      थाना पुलिस का कहना है कि, पीड़ित की तहरीर पर, बिक्रम अनुज लोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,जांच की जा रही है तथा जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।   संवाददाता, संजीव शर्मा। 

admin

Jul 6, 2024

बेखौफ बदमाश :पुरा महादेव गांव के जंगल में पांच नलकूपों से सामान किया चोरी

बालैनी, 06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के पुरा महादेव गांव के जंगल मे गुरुवार की रात चोरों ने बेखौफ होकर पांच नलकूपों को अपना निशाना बनाया। चोर यहां से स्टार्टर, केबिल, किट सहित हजारों के विद्युत उपकरण चोरी कर ले गए। इससे जहां फसलों की सिंचाई व्यवस्था ठप्प हो गई, वहीं पीड़ित किसानाें ने मामले की तहरीर थाने में दी और पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाए जाने सहित चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।   गुरुवार की रात चोरों ने पुरा महादेव गांव के जंगल मे राजेन्द्र, मुकेश, सतपाल, जितेंद्र और जगदीश के नलकूपो पर धावा बोल दिया। इस दौरान नलकूप की दीवार तक में बेधड़क होकर कुंबल किया गया तथा आराम से चोर इनके नलकूपों से स्टार्टर, केबिल, ​किट सहित अन्य कीमती विद्युत उपकरण चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह को किसान अपने-अपने खेतों पर ​काम करने के लिए पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।    बालैनी क्षेत्र मे लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि में भी गश्त करने की मांग की है । पीड़ित किसानो ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि ,जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 6, 2024

प्रधानाचार्य भूपति आर्य की सेवा निवृति पर आर्य समाज द्वारा किया गया विदाई समारोह

दोघट,06 जुलाई 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रीय वाचस्पति परोपकारिणी सभा के अध्यक्ष आचार्य धनकुमार शास्त्री ने प्रधानाचार्य भूपति आर्य की सेवा निवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में कहा कि, श्रेष्ठ शिक्षक समाज की रीढ़ होता है,वह ही समाज को सही दिशा देने में भी सक्षम होता है। इस क्षेत्र में भूपति आर्य ने छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावकों व समाज को नयी दिशा देने का काम किया है।    जवाहर स्मारक इंटर कालेज निरपुड़ा में एक दिसंबर 1990 में प्रधानाचार्य के पद पर भूपति आर्य की नियुक्ति हुई थी, जिनकी 30 मार्च को सेवानिवृति हो गई। सेवानिवृत हुए प्रधानाचार्य के सम्मान में आर्य समाज मंदिर निरपुड़ा में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।   जिसमें प्रधानाचार्य भूपति आर्य को सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आचार्य धनकुमार शास्त्री ने कहा कि, श्रेष्ठ शिक्षक समाज को अच्छी दिशा की ओर ले जाता है। शिक्षक का सदा ही सम्मान किया जाता है।    कार्यक्रम की अध्यक्षता मा अजब सिंह व संचालन बिल्लू शर्मा ने किया। इस मौके पर चैयरमैन बुढ़ाना सुबोध त्यागी बालकिशोर त्यागी,सुरेंद्र देव,पप्पू आर्य, इकबाल सिंह,हरपाल आर्य,सतेंद्र राणा ब्रजपाल आर्य, सुमेश जैन,रुकुमपाल सिंह यादव,विजय सिंह राठी, कृष्णपाल राणा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 6, 2024

ज्ञापन :हिंदुओं के संबंध में राहुल गाँधी के बयान पर नाराजगी जताते हुए राष्ट्रपति से कार्यवाही की मांग

बागपत, 05 जुलाई 2024 (यूटीएन)। संसद में हिंदुओं से संबंधित राहुल गाँधी द्वारा संसद में दिए गए बयान पर कावड़ सेवा समिति ने जताई गहरी नाराजगी। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया प्रदर्शन और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी के खिलाफ कार्यवाही हेतु लोकसभा अध्यक्ष को निर्देश देने का अनुरोध।    कांग्रेस सांसद तथा विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने 1 जुलाई को संसद सत्र के बीच कथित विवादित बयान उस समय दिया गया ,जब वे राष्ट्पति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे। चर्चा के दौरान राहुल गाँधी ने अपने भाषण में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए अभय मुद्रा मे हिन्दू धर्म का उपहास उड़ाने का भी आरोप लगाया गया तथा कहा था कि ,जो लोग खुद को हिन्दू कहते हैं, वो हिंसा - नफरत करते हैं!   प्रदर्शनकारियों का कहना है कि,राहुल गाँधी द्वारा पूरे हिन्दू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय हैं तथा यह उन्होंने जानबूझ कर हिन्दू समाज को आहत करने की नियत से कहा हैं और इससे राहुल गाँधी की हिन्दुओ के प्रति घृणित मानसिकता का पता चलता हैं। कांवड सेवा संघ ने कहा कि, उनके बयान से हिन्दू समाज मे रोष व्याप्त है।    राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर एडीएम को सौंपा गया जिसमें राहुल गाँधी के खिलाफ कार्यवाही हेतु लोकसभा अध्यक्ष को निर्देश देने की बात कही गई है।ज्ञापन देने वालों मे जयकुमार कंडेरा, प्रतिभा शर्मा डिमरी,सत्यवीर ठाकुर, कपिल शर्मा, प्रियंका आर्या, पूजा शर्मा, ऊषा मलिक, सतीश एडवोकेट, राजीव राजपूत, अजय शर्मा, दीपक मानव, सतीश बाल्मीकि,मुकेश तोमर, सुनील, हिमांशु कौशिक, सुनील मान, ललित, राकेश आर्या, पारुल आर्या, प्रियांशी आर्या, प्रवेश, अनिल अमित आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 5, 2024

रटौल आम को जीआई टैग से बनी राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान, 6 जुलाई को रटौल में आम महोत्सव

बागपत,05 जुलाई 2024 (यूटीएन)। राष्ट्र व प्रदेश स्तर पर जनपद बागपत की खेकड़ा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत रटौल का आम अपनी  एक नई पहचान रखता है। रटौल आम प्रजाति के नाम से प्रसिद्ध यह आम राज्य स्तर पर आम महोत्सव का प्रशंसनीय व आकर्षण का केंद्र रहा है। प्रतिवर्ष लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी इस आम का अवलोकन किया जाता रहा है। इस बर्ष जनपद बागपत में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में तहसील खेकड़ा क्षेत्र के नगर पंचायत रटौल में आम महोत्सव का आयोजन 6 जुलाई को अपराह्न 2: बजे से किया जाएगा।   जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने बताया कि, इस जनपद स्तरीय आम महोत्सव में जनपद के सभी अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।बताया कि, भारतवर्ष में पायी जाने वाली आम की प्रजातियों में रटौल प्रजाति मुख्य स्थान रखती है, जो उत्तर भारत के बागपत जनपद के खेकड़ा तहसील क्षेत्र के रटौल नगर पंचायत में उगायी जाती हैं।    वर्ष 1917 में रटौल के कृषक आफाक फरीदी ने अपने आम के बाग में एक विशेष प्रकार का आम का पौधा देखा, जिसका फल बहुत ही सुन्दर एवं गाजर जैसी सुगन्ध होने के कारण इन्होंने इसको अपने गांव के नाम से ही रटौल नाम दे दिया था तथा इसका एक अलग बाग भी तैयार किया था।   उनकी लगन व मेहनत आजादी के बाद रंग लाई,जो भारत ही नहींं विदेश में भी काफी सराही गई। स्व इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी, चौ अजित सिंह भी इस आम के मुरीद रह चुके हैं।यह रटौल आम लगभग 150 से 200 ग्राम औसत में मध्यम आकार का होता है, खूबी यह कि, इसमें रेशे जरा भी नहीं, भरपूर रस का स्वाद तथा नारंगी रंग का आकर्षण, सबकी पहली पसंद बन जाता है। रटौल आम बहुत मीठा और बेहद ही स्वादिष्ट फल है, जिसके कारण लोग इसे खाना पसन्द करते हैं।   जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि, वर्ष 2022 में रटौल आम को जीआई टैग संख्या-206 प्रदान की गयी थी। जीआई टैग मिलने के कारण इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस बार रटौल में जनपद स्तरीय आम महोत्सव का आयोजन 6 जुलाई को किया जा रहा है, जिससे आम बागान मालिकों में काफी उत्साह और उम्मीद जगी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 5, 2024