Regional

असाधारण आसूचना कुशलता पदक 2024 से सम्मानित हुए बुढ़सैनी के देवदत्त शर्मा

बागपत,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत को गौरवान्वित करने वाले बुढ़सैनी गांव के देवदत्त शर्मा पुत्र स्वर्गीय ईलमचंद शर्मा को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सैना ने असाधारण आसूचना कुशलता पदक 2024 से पुरस्कृत व सम्मानित किया। देवदत्त शर्मा को असाधारण आसूचना कुशलता पदक 2024, उनके उत्कृष्ट कार्य निष्पादन, अदम्य एवं साहसिक आसूचना सेवा, आतंकवाद, उग्रवाद व विद्रोह की रोकथाम करने, आतंकवाद, उग्रवाद व संगठित अपराधों के मॉड़यूल्स का पता लगाने, इनसे जुड़े सदस्यों को गिरफ्तार करने, गंभीर और व्यापक रूप से अपराध और सार्वजनिक अव्यवस्था के विरूद्ध आसूचना एकत्र करने में असाधारण साहस और कौशल के लिए प्रदान किया गया।   देवदत्त शर्मा प्रेसिडेंट मेड़ल ऑफ गैलेंट्री सहित अनेकों पुरस्कारों से पुरस्कृत व सम्मानित किये जा चुके है। वह 5 बार पुरस्कार स्वरूप कमीशनर ऑफ दिल्ली की और से 5 लाख रूपये कैश रिवार्ड रूप में प्राप्त कर चुके है। उनके कार्यो को देखते हुए उनको तीन बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला। वह वर्ष 1990 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर दिल्ली पुलिस के सुरक्षा विभाग में तैनात हुए। वर्ष 2003 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल में तैनाती हुई। वर्ष 2004 में हैड़ कांस्टेबल, वर्ष 2013 में एएसआई और वर्ष 2019 में सब इंस्पेक्टर बने।   देवदत्त शर्मा ने छोटा शकील एंड़ दाउद के शूटरों, बटला हाउस केस के अपराधियों, जामा मस्जिद शूट एंड़ ब्लास्ट केस में अंड़र वर्ल्ड डान फजलू रहमान की गिरफ्तारी, मुन्ना बजरंगी की गिरफ्तारी सहित अनेकों बड़े अपराधियों को गिरफ्तार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और शुरू से लेकर अब तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल में अपनी अहम सेवा प्रदान कर रहे है। देवदत्त शर्मा ने अपनी समस्त उपलब्ध्यिों को श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों और सहयोगियों को दिया है। कहा कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ भी नही है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

दाहा गाँव के जंगल में शावक सहित दिखा तेंदुआ, पंजे के निसान पर असमंजस, गश्त बढी, किसानों में दहशत

बड़ौत, 09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के दाहा गांव के जंगल में शावक के साथ देखा गया एक तेंदुआ । देखते ही ग्रामीणों में बढी दहशत , जिसके कारण अब खेतों में जाने से भी घबराने लगे हैं। इतना ही नहीं ग्रामीण लाठी डंडों के सहारे पशुओं के लिए खेतों में चारा लेने जा रहे हैं इकठ्ठे होकर।   नलकूपों पर भी सामूहिक रूप से तथा लाठी डंडे आदि लेकर जाने को मजबूर हैं । खेतों में काम कर रहे किसानों ने रविवार की दोपहर में शावक के साथ तेंदुए को देखा ,तो किसानों के होश उड़ गए । सूचना पाकर किसान लाठी डंडों से लैस होकर खेतों में पहुंचे तथा तेंदुए को तलाश किया ,मगर तेंदुआ गन्ने के खेतों में छुप गया।    शैलेंद्र चौधरी बिल्लू चौधरी सुनील चौधरी प्रदीप चौधरी इलियास शौकीनपाल रमेश धर्मपाल चौधरी देवेंद्र पंवार सुरेश पंवार मनोज पवार रविंद्र पवार धर्मपाल सिंह आदि किसानों का कहना है कि ,जंगल में तेंदुए को देखा गया है। वन विभाग की टीम ने भी जंगलों में जाकर छानबीन की है ,मगर तेंदुआ हाथ नहीं लगा। तेंदुए के पंजे के निशान खेतों में देखे गए हैं ,इसकी जांच भी की जा रही है। मामले में दरोगा राहुल कुमार का कहना है कि, किसानों द्वारा दिखाए गए पंजे कुत्ते के भी हो सकते हैं ।   जांच के बाद ही पता लगेगा कि, यह पंजे तेंदुए के हैं या कुत्ते के। फिर भी किसानों को सावधान रहने के लिए वन विभाग की टीम ने सचेत किया है तथा वन विभाग की टीम भी जंगलों में तेंदुए की तलाश में गश्त कर रही है, मगर अभी तक तेंदुए का कोई अता पता नहीं लग रहा है।   संवाददाता,आशीष चंद्रमौलि।  

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

चौभली के ग्राम प्रधान रहे कांति प्रसाद त्यागी की रस्म पगड़ी व श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा समाज

बड़ौत,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। पांच दशकों तक गाँव, क्षेत्र और जनपद में जनसेवा तथा जनप्रतिनिधि के रूप में निष्पक्ष और निर्विवाद व्यक्तित्व वाले कांति प्रसाद त्यागी की रस्म पगड़ी में उमड़ा समाज। यूपी के विभिन्न जिलों सहित हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों से आए विभिन्न दलों व संगठनों ने उनके कार्यों की सराहना की तथा उनके आदर्श अपनाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।    गाँव चौभली गांव के कई योजनाओं में ग्राम प्रधान रहे कांति प्रसाद त्यागी अपने जातीय समाज सहित बेदाग जनप्रतिनिधि, सेवाभावी तथा हर किसी की समस्या समाधान के लिए तुरंत साथ चलने वाले रहे हैं। जिले में उनकी छवि और पीडितों के लिए सहयोग के साथ ही अतिथि सम्मान में प्रशंसनीय भूमिका की प्रत्येक वक्ता ने सराहना की।   इस अवसर पर उनके बडे बेटे विनोद त्यागी को पगड़ी बांधी गई। रस्म पगड़ी की प्रमुख बात यह रही कि, ओढापुर, जागोस , सिनौली, लोयन, मलकपुर, बसास, कोताना नंगला आदि दर्जनों गांवों के प्रतिनिधियों ने साझा पगड़ी बांधी तथा कहा कि, उनके आदर्श और सेवाभाव जात बिरादरी से ऊपर उठकर रहे।    इस अवसर पर सांसद डॉ राजकुमार सांगवान सहित दर्जनों राजनेताओं ने अपने शोक संवेदना संदेश भी भेजे। अमेरिका में बसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक शिवराज त्यागी ने वहीं से वाइस मैसेज भेजकर उनके व्यक्तित्व को हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।    प्रधानाचार्य डॉ केके त्यागी के संचालन में संपन्न हुई श्रद्धांजलि सभा में रालोद के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ,अश्विनी तोमर, सुखबीर गठीना, आर्य समाज के जिला मंत्री रवि शास्त्री, महामंडलेश्वर विश्रुतपाणी, मा कृष्णपाल शर्मा सिनौली, रामनरेश त्यागी आदि सहित बडी संख्या में लोगों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

एनबीसीसी में अश्लील हरकतें करते प्रेमी जोड़े की दबंगई,साथियों को बुलाकर आपत्तिकर्ता पडौसी को धुना

खेकड़ा,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कस्बे के दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर स्थित एनबीसीसी कॉलोनी में प्रेमी जोडे का विरोध करना एक पडोसी को भारी पड गया। प्रेमी जोडे ने अपने साथियों को बुलाकर पडोसी की धुनाई कर डाली तथा पुलिस आने पर आरोपी फरार हो गए।   कस्बे की एनबीसीसी कॉलोनी में आएदिन मकानों में तमाम व्यभिचार की सूचनाएं मिलती रहती हैं। रविवार को भी एक युवती के पास उसका प्रेमी पहुंच गया। आरोप है कि, वे गलत हरकतें कर रहे थे। पडोसी ने इसका विरोध किया। विवाद बढा तो दबंग प्रेमी ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और विरोध करने वाले पडोसी पर हमला बोल दिया।   सूचना पर पुलिस पहुंची ,तो हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को उपचार दिलाया और हमलावरो की तलाश में जुटी है।उधर कॉलोनी की वेलफेयर समिति ने कड़ा विरोध जताते हुए पुलिस से कॉलोनी में ऐसे तत्वो के प्रवेश पर रोक लगवाने की मांग की है।   संवाददाता, शशि धामा।

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

हमारी मांगें पूरी करो :माध्यमिक शिक्षकों द्वारा 19 जुलाई को धरने का ऐलान, विद्यालयों में संपर्क शुरू

बडौत, 09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का चेतनारायण गुट 19 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर देगा धरना। मांगों के संबंध में दिया जाएगा ज्ञापन। धरने की सफलता और तैयारी को लेकर विद्यालयों में संपर्क अभियान शुरू। शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद इकाई जिले के शिक्षकों की मांगों के समर्थन में 19 जुलाई को ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक धरना देगी।धरने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के उद्देश्य से जनपद के शिक्षकों सहित शिक्षिकाओं को धरना किए जाने के कारणों को समझाते हुए,संगठन के पदाधिकारी विद्यालय दर विद्यालय भ्रमण कर रहे हैं।   संगठन के प्रांतीय संरक्षक मण्डल के सदस्य स्वराज पाल दुहूण के साथ संगठन ज़िलाध्यक्ष डा राजवीर सिंह तोमर व पूर्व जिला मंत्री जितेन्द्र तोमर ने मुस्लिम इण्टर कॉलेज असारा,गांधी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज बूढ़पुर रमाला,डीएवी इण्टर कॉलेज किशनपुर बराल,चेतना इण्टर कॉलेज बराल व सर्वोदय विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बावली का भ्रमण किया।   इस अवसर पर बताया गया कि, संगठन की प्रमुख मांगों में पुरानी पैंशन बहाली, स्ववित्तपोषित विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षिकाओं को समान कार्य के लिए समान वेतन ,राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की भांति चिकित्सकीय सहायता, राजकीय कर्मचारियों की भांति 30 जून व 31दिसम्बर को सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को एक अतिरिक्त वेतन-वृद्धि का लाभ सहित वर्ष 2000 के बाद नियुक्त तदर्थ शिक्षक व शिक्षिकाओं को मानदेय पर नियुक्त करने के स्थान पर उन्हें नियमित किया जाने की मांग भी शामिल हैं ।   बताया कि,जनपद के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ,शिक्षक व शिक्षिकाओं को अभी तक जीपीएफ का भुगतान नहींं  किया गया,इसके लिए तुरंत भुगतान कराने की मांग को लेकर दबाव बनाया जाएगा तथा एनपीएस एकाउंट को नियमित करते हुए प्रत्येक शिक्षक व शिक्षिका को लेखा पर्ची उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिया जाएगा । साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत के कार्यालय पर लम्बित अन्य सभी प्रकरणों का निस्तारण 15 दिन के अन्तर्गत किये जाने हेतु प्रयास होंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

सेवा निवृत्त वार्ड ब्वॉय को ट्रक ने कुचला, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

बागपत,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त बाइक सवार वार्ड ब्वॉय को ट्रक ने कुचला। अस्पताल ले जाते समय हुई मौत। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम।    जनपद के टीकरी कस्बे का निवासी धर्मबीर (59) ने जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय की सर्विस की है। उसने कुछ समय पहले वीआरएस ले लिया था। आज सुबह वह बाइक पर टीकरी से किसी काम से बागपत आया था। दिल्ली सहारनपुर रोड पर वन्दना चौक से करीब 100 मीटर स्थित पैट्रोल पंप के निकट एक ट्रक ने धर्मबीर को कुचल दिया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।    टीकरी संवाददाता ने बताया कि, धर्मबीर के एक पुत्र है, जो दिल्ली मैट्रो में सर्विस करता है तथा चार बेटियां हैं, जिनकी शादी की जा चुकी है। धर्मबीर की मौत पर परिवार और आस पड़ोस में शोक की लहर दौड़ गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

बाढ पूर्व तैयारी बैठक में बोली एसडीएम ,नदी उफान की जानकारी में न करें देरी

खेकड़ा,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। तहसील में सोमवार को बाढ पूर्व तैयारी समीक्षा बैठक में एसडीएम ने कहा कि, नदी के उफान व कटान की जानकारी देने में जरा भी देरी न करें तथा निरंतर जलस्तर पर निगाह रखें। सभी विभाग स्थितियों से निबटने की तैयारी पूरी रखें।   एसडीएम ज्योति शर्मा ने सोमवार को तहसील सभागार में बाढ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक ली। सभी सम्बन्धित को अपने स्तर पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कहा कि, यमुना या हिंडन नदी का जलस्तर बढने की समय पर सूचना दें। प्रभावित क्षेत्रों में किसानों, ग्रामीणों को अलर्ट पर रखें। बचाव सामग्री तैयार रखें।   बांध मे किसी सेह आदि जानवर का सुरंगनुमा घर दिखाई दे ,तो तत्काल नियंत्रण कराएं। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी, नगरपालिका, सीएचसी प्रभारी, पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारी विद्युत, सीडीपीओ ग्रामीण व शहरी आदि शामिल हुए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 9, 2024

सिद्धपीठ श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का हुआ भव्य शुभारम्भ

बागपत, 08 जुलाई 2024 (यूटीएन)।  जनपद बागपत के अग्रवाल मंड़ी टटीरी में सिद्धपीठ श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन स्वदेश स्वरूप जी महाराज वृंदावन वालो के पावन सानिघ्य में किया जा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर टटीरी नगर में भ्रमण करने के उपरान्त मंदिर परिसर पर पहुॅंची। आचार्य पंड़ित मनोहर लाल जी निबाली वाले, मुख्य पुजारी अनिल जी व अवधेश द्विवेदी जी क्यामपुर वालों ने इसके उपरान्त सभी भगवानों का पूजन और जलाधिवास कराया।   श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के सचिव अंकुर शर्मा ने बताया कि 7 जुलाई 2024 से 11 जुलाई 2024 तक मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान जी की मूर्तियों का पूजन होगा। 12 जुलाई को भगवान जी की मूर्तियां को नगर भ्रमण कराने के उपरान्त उनको मंदिर में स्थापित किया जायेगा। इस अवसर पर विशाल भंड़ारे का आयोजन होगा। बताया कि मंदिर में भगवान शनिदेव जी, खाटूश्याम जी, रामदरबार, राधाकृष्ण जी, मॉं दुर्गा जी, हनुमान जी, शिव परिवार व भगवान गणेश जी की मूर्तियां स्थापित की जायेगी।   श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण गोयल, उपाध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव अंकुर शर्मा, कोषाध्यक्ष नितिन मानव, सहकोषाध्यक्ष तरूण गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, समाज सेवी संजीव शर्मा, दीपक गोयल, मयंक गोयल कमलकांत शर्मा, विष्णु मित्तल, कोषाध्यक्ष नितिन मानव, विकास मानव सहित कमेटी के समस्त सदस्यो ने लोगो से महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्मलाभ उठाने को कहा है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Jul 8, 2024

सुन्हैड़ा गांव के प्राचीन शिव मंदिर में हुई भगवान शनिदेव की स्थापना

बागपत, 08 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के सुन्हैड़ा गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शनिदेव की धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ स्थापना हुई। सर्वप्रथम रामानुज मिश्रा, नंदलाल शास्त्री, शंकरलाल शास्त्री और सुरेश दीक्षित ने विधि-विधान के साथ भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना करायी। इसके उपरान्त भगवान शनिदेव की भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से ढ़ोल-नंगाड़ो के साथ प्रारम्भ हुई। शोभायात्रा में 40 से अधिक ट्रैक्टरो, कारों आदि में श्रद्धालुगण सवार थे।   अनेकों श्रद्धालुगण पैदल चल रहे थे। शोभायात्रा में कीर्तन के साथ-साथ श्रद्धालुगण भगवान शनिदेव और अन्य भगवानों व देवी-देवताओं के जय-जयकारे लगा रहे थे। पूरे गांव का भ्रमण करने के उपरान्त शोभायात्रा मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। इसके उपरान्त भगवान शनिदेव की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया गया। इसके उपरान्त मंदिर में यज्ञ का आयोजन हुआ। सैंकड़ों लोगो ने गांव की सुख-शांति और समृद्धि के लिए यज्ञ में आहुति दी और समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।   यज्ञ में गांव के प्रधान राजकुमार और उनकी धर्मपत्नी मुख्य यजमान रहे। गांव के प्रधान राजकुमार ने बताया कि गांव के लोगों की काफी समय से इच्छा थी की मंदिर में भगवान शनिदेव की प्राण-प्रतिष्ठा होनी चाहिए। कहा कि आज समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भगवान शनिदेव मंदिर में विराजमान हो गये है। उन्होंने बिना किसी विध्न के भगवान शनिदेव की प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण होने पर समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी। प्रमुख समाजसेवी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिदेव भगवान के मंदिर का निर्माण रामपाल और पुष्पादेवी द्वारा कराया गया।   मंदिर में भगवान शनिदेव की प्रतिमा, यज्ञ, भंड़ारा आदि की व्यवस्था गांव के प्रधान राजकुमार और ग्रामवासियों द्वारा की गयी। भगवान शनिदेव की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्रपाल, देवेन्द्र शर्मा, गंगाशरण शर्मा, देवी शरण शर्मा, शामे, मुकेश, त्रिपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संजय, वेदपाल सिंह, नितिन सहित सैंकड़ों ग्रामवासियों का सहयोग रहा।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Jul 8, 2024

पुलिस द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों के संचालकों से सहयोग की अपील,गोवर्धन मुड़िया मेला में दंडवती परिक्रमा पर रहेगी रोक

मथुरा,08 जुलाई 2024 (यूटीएन)। गोवर्धन में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेला की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आईजी आगरा दीपक कुमार ने थाना परिसर में समीक्षा बैठक ली। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडेय भी रहे। गौरतलब है कि मुड़िया पूर्णिमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, अस्थाई पुलिस चौकी वाॅच टाॅवर आदि के खास इंतजाम किए जायेंगे । सुरक्षा की दृष्टि से अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। आई जी आगरा ने बैठक में सीसीटीवी कैमरे, कंट्रेाल रूम पार्किंग स्थल आदि की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेला के पूर्व के अनुभव को साझा करते हुए खास इंतजाम किए जाएंगे। मथुरा जनपद के अलावा अलीगढ़ आगरा इटावा हाथरस व अन्य जनपदों से पुलिस फोर्स ड्यूटी पर रहेगा। गिरिराज जी की परिक्रमा में श्रद्धालुओें के लिए चलते रहो की रणनीति रहेगी। लेटकर दंडवती करने पर रोक रहेगी। पुलिस द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों के संचालकों से सहयोग की अपील की है। प्रमुख दानघाटी मंदिर, मुखारविंद मंदिर व जतीपुरा के मुखारविंद मंदिर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि विगत वर्षों की भांति गोवर्धन में लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन सीओ अलोक सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा आदि थे।  *मुड़िया मेला में छोटे बच्चों व वृद्धजनों को लेकर न आएं*गोवर्धन अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे ने बताया है कि 17 से 22 जुलाई तक गोवर्धन में विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला आयोजित होगा। पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य सुरक्षा यातायात परिवहन साफ सफाई पेयजल शौचालय, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाएं सुदृंढ़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम सड़को की मरम्मत नालों की सफाई पार्किंग बैरिकेडिंग बैरियर कुंडो की सफाई परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण आदि का कार्य किया जा रहा है। मुड़िया पूर्णिमा मेला 2024 में अधिक संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करने आएंगे तथा इस वर्ष मुड़िया पूर्णिमा मेला वर्षा ऋतु में है जिसमें वर्षा होने की संभावनाएं है। प्रशासन द्वारा सभी देश प्रदेश एवं जनपदवासियों से अनुरोध किया गया है कि गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेले में बीमार वृद्ध व छोटे बच्चों को साथ लेकर न आए। सुदृंढ़ सुविधाएं बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करे।   मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jul 8, 2024