-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Regional
मेरे देश की माटी ऐसी जैसे बिखरा चंदन, महर्षि वाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा पर हुई काव्य गोष्ठी
खेकड़ा, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। महर्षि वाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा पर कस्बे में गुरुवार को आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं से नमन किया। कवियों ने संस्कृति से जुडी कविताओं की प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय कवि संगम और लोक साहित्य संस्कृति के तत्वाधान में कस्बे के गांधी इंटर कालेज में आयोजित काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ वरिष्ठ कवि नगेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कवयित्री पारूल चौधरी ने सुनाया, मेरे देश की माटी ऐसी जैसे बिखरा चंदन। कवयित्री डा बबीता खोखर ने सुनाया, वो मेरा गांव है पुराना नया सा, पुराना नया सा। कवयित्री भावना तोमर ने सुनाया, बेटी से ही घर की बगिया महके। कवि कश्यप राजेश ने सुनाया, शान जो वतन की है पावन ये गंगा। कवि विद्या सागर मौर्य ने सुनाया, दिल की दौलत से ज़माने खरीदे जाते हैं। कवयित्री पूनम नैन मलिक ने सुनाया, डगर की मुश्किलों से भागना अच्छा नहीं लगता। विभिन्न शहरों से आए कवियों में मन्जू देवी, रविन्द्र सिरोही, अमित गोयल आदि रचनाकारों ने ग़ज़ल, गीत, छंद विधा में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। अध्यक्षता गजेंद्र कौशिक ने की। संचालन भावना तोमर ने किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
तीन दिन पूर्व दुर्घटना में घायल ई रिक्शा चालक की मौत, रिपोर्ट दर्ज
बालैनी, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र मे पिलाना- ढिकोली मार्ग पर बाइक और ई रिक्शा की टक्कर से ई रिक्शा चालक की उपचार के दौरान मौत। मृतक के बेटे की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज । चांदीनगर क्षेत्र के मेवला गांव निवासी मनवीर सिंह ई रिक्शा चलाता था। तीन दिन पहले वह पिलाना- ढिकोली मार्ग पर रोशनगढ़ गेट के समीप खाना लेने के लिये जा रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी जोरदार भिडंत हो गई, जिसमे मनवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले पिलाना सीएचसी मे भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया, लेकिन वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र अंकित ने अज्ञात बाईक सवार के खिलाफ बालैनी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। थाना पुलिस का कहना है कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
आदर, सेवा, त्याग व भोग के साथ ही जीवन जीने की सर्वोत्तम कला की सीख भी रामकथा के द्वारा
बालैनी, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। पुरा महादेव स्थित परशुराम खेड़ा मंदिर पर चल रही 7 दिवसीय श्री रामकथा के पांचवे दिन कथावाचक आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि, दूसरो की संपत्ति चाहे कितनी भी मूल्यवान हो उस पर हमारा कोई अधिकार नहींं है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि रामायण हमें जीवन जीने के तरीके सिखाती है, रामायण हमें आदर सेवा भोग, त्याग व बलिदान के साथ दूसरो की संपत्ति पर हमारा अधिकार नही यह ज्ञान भी देती है। कहा कि,जिस प्रकार श्रीराम ने दीन-दुखियो, वनवासियो, आदिवासियो के कष्ट दूर करते हुए। उन्हें संगठित करने का कार्य किया एवं उस संगठित शक्ति के द्वारा ही समाज में व्याप्त बुराइयो को दूर किया। इसलिये हमे भी जरूरतमंदो एवं दीन-दुखियो की सेवा करनी चाहिये। इस दौरान सुरजमुनि महाराज, देवमुनि महाराज, डॉ एसपी यादव, पंडित आदेश फौजी, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी परियोजनाएं समय पर पूरी हों और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर दिया कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है ताकि जनता को इनसे अधिक से अधिक लाभ मिल सके। विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट, समयसीमा के भीतर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उपाय व गुणवत्तापूर्ण नियंत्रण और मानकों का पालन सुनिश्चित करना प्राथमिकता हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करें और विकास कार्यों का निरीक्षण करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन को प्राप्त होना चाहिए, जो पेंशन प्रकरण लंबित हैं, उनकी पेंशन बन जानी चाहिए पेंशन कैंप लगाए जाएं। जिन अधिकारियों के कार्य प्रगति अच्छी नहीं थी उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथलाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
मुबारिकपुर में प्रारम्भ हुआ वालीबाल लीग सीजन-वन, प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाए जौहर
खेकड़ा, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मुबारिकपुर गांव में तीन दिवसीय वालीबाल लीग सीजन वन प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जौहर दिखाए। मुबारिकपुर गांव में पेरिफेरल हाइवे के पास वालीवाल लीग का शुभारम्भ पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा सत्यपाल सिंह ने वालीबाल खेलकर किया। आयोजक कपिल त्यागी ने बताया कि, इसमें जनपद की 45 टीमें शामिल हो रही हैं। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में रोजाना शानदार खेल देखने को मिलेगा। घोषणा की कि, बागपत में पहली बार शुरू हुई प्रतियोगिता अब प्रतिवर्ष कराई जाएगी। कार्यक्रम में बागपत वॉलीबाल एसोसिएसन के अध्यक्ष अनिल चौहान, सुभाष फौजी, मुकेश त्यागी, अनिल त्यागी, सत्यपाल त्यागी, राजेन्द्र त्यागी आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
आधा दर्जन उर्वरक की दुकानों से लिए सेम्पल, शटर गिराकर गायब हुए व्यापारियों को एसडीएम ने चेताया
खेकड़ा, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला कृषि अधिकारी और एसडीएम की टीम ने गुरुवार को कस्बे में उर्वरकों की दुकान पर छापे मारे। आधा दर्जन दुकानों से उर्वरक और कीटनाशकों के सेम्पल लिए। छापे की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा।एसडीएम ज्योति शर्मा और जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव दोपहर में कस्बे के पाठशाला रोड पर पहुंचे। वहां उन्होंने खाद की दुकानों पर चैकिंग की। आधा दर्जन दुकानों से यूरिया और कीटनाशकों के सेम्पल भी लिए। इसी दौरान अधिकांश खाद विक्रेताओं को छापेमारी का पता चल गया। वे दुकानों के शटर गिराकर गायब हो गए। जिला कृषि अधिकारी और एसडीएम ने उनको तलाश भी कराया,लेकिन उनका पता नहीं चल सका। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि कस्बे में नकली उर्वरक और कीटनाशकों की बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर यह कार्रवाई की गई है। दुकानों से लिए गए सेम्पलों को जांच के लिए लेबोरेटरी में भिजवाया जा रहा है। नकली पाए जाने पर आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने दुकान बंद कर फरार हुए दुकानदारों को भी चेताया। कहा कि, उनकी दुकानों से भी उर्वरक और कीटनाशकों के सैंपल लिए जाएंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
थूक की रोटी बनाते का विडियो वायरल, पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय, 20 किग्रा आटा कराया नष्ट
बडौत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बागपत जनपद में थूक जिहाद के एक के बाद एक, तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें दो पर तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थूक जिहादियों को जेल भेज दिया था, किंतु इसके बाद अब यह तीसरी घटना सामने आई, जिसका विडियो वायरल होते ही पुलिस तो सक्रिय हो ही गई, खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में गूंथे गये आटे को नष्ट करा दिया तथा गंदगी पर नोटिस भी जारी कर दिया।जनपद में रोटी पर थूक जिहाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। थूक की रोटी बनाते हुए गतदिवस एक और वीडियो वायरल हुई है। जिसमें वीडियो के आधार पर पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है। दरअसल थूक जिहाद की यह वायरल विडियो बडौत के छपरौली चुंगी चौराहे के पास अबरार होटल की है।जनपद में यह 30 दिन में तीसरी थूक कांड की वीडियो वायरल हुई है। कोतवाली क्षेत्र के छपरौली चुंगी के पास अल अबरार नाम के होटल से एक युवक थूक की रोटी बनाते हुए दिख रहा है। जिसकी किसी स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल की है। इससे पूर्व बागपत शहर के गुलजार ढाबे से सद्दाम नाम के युवक की वीडियो वायरल हुई थी। वहीं 15 दिन पूर्व नरेश चिकन पॉइंट से शहजाद नाम के जिहादी सोच के युवक की थूक की रोटी बनाते हुए वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, किंतु फिलहाल दोनों जमानत पर खुले घूम रहे हैं। दूसरी ओर तीसरी घटना के विडियो वायरल होते ही पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गये हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी को पकड़ने की महिम शुरू की है, तो खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पहुंचकर मौके पर 20 किग्रा गूंथा हुआ दुर्गंध युक्त और दूषित मैदा को नष्ट कराया गया। इसके अलावा होटल की रसोई में भी निरीक्षण के दौरान गंदगी मिली, जिस पर होटल संचालक को नोटिस जारी कर सफाई के निर्देश दिए गए है।साथ ही होटल संचालक को नियमों का पालन न करने पर उसका पंजीकरण निलंबित करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार,खाद्य सुरक्षा अंकिता, यज्ञदत्त आर्य भी मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, हजारों की दवाई जब्त, चार दवाओं के लिए सेंपल
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। औषधि निरीक्षक द्वारा छापेमारी की कार्रवाई जारी रखते हुए एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया जहां से दवाइयों के सेंपल के साथ ही बडी मात्रा में दवाई भी जब्त की गई, शिकायतकर्ता द्वारा की गई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जनपद के ग्राम फखरपुर, थाना खेकडा पर नीरज कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह, ग्राम फखरपुर पर स्थिति अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर पहुंचे औषधि निरीक्षक द्वारा छापामार कार्यवाही की गई तथा मौके से लगभग 22622 रूपये मूल्य की औषधि जब्त करते हुए अपनी अभिरक्षा में ली गई । तथा भण्डारित औषधियों में से 4 नमूने भी संग्रहित कर जाॅच एवं विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित करने की बात कही । बताया कि, नमूना रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त माननीय न्यायालय में संबंधित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
गुरु बिन ज्ञान नहीं रे नहीं, को साकार करते हुए बच्चे बने लव और कुश
खेकड़ा, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल में वाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर जयंती समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला व बताया कि, इंसान जन्म से नहीं, अपितु अपने कर्म से महान बनता है। बताया कि, किस प्रकार रत्नाकर नाम का डाकू नारदमुनि के मार्गदर्शन से महर्षि वाल्मीकि बन गया और उन्होंने "रामायण" जैसे महान पवित्र ग्रंथ की रचना का गौरव मिला, जिसमें चौबीस हजार श्लोक और सात कांड लिखे गये। बताया कि, महर्षि वाल्मीकि की रामायण सिर्फ एक कथा नहीं, बल्कि जीवन को धर्म से जोड़ने वाला एक मार्गदर्शक ग्रंथ हैं। मनुष्य को हमेशा अपने कर्म श्रेष्ठ रखने चाहिए। अपने सत्कर्मों द्वारा वाल्मीकि जी ने समाज के आगे एक बड़ा उदाहरण पेश किया। इस अवसर पर वाल्मीकि के रूप में आरव सेहरावत, सीता के रूप में रिद्धि, लव व कुश के रूप में सम्राट त्यागी तथा अक्षित जैन ने सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम में मोनिका, अंजली, राधिका, खुशी, दीपा, नीतू, रेखा, विदुषी, सरिता, शिवानी, संध्या, सारिका, पायल, नितिन सुरेखा, बीना, रुखसार, संजय, प्रमोद, सचिन, दीपक आदि का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत हुनरमंदों को दिया गया प्रशिक्षण
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आईटीआई खेकड़ा में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आईटीआई के 64 प्रशिक्षणर्थियों को टेबलेट वितरण किये एवं पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर 2023 को कारीगरों और शिल्पकारों को संपूर्ण समर्थन प्रदान करने के लिए किया गया था । बता दें कि, यह योजना 18 ट्रेड के उन कारीगरों को सहायता प्रदान करती है जो अपने हाथों और औजारों से काम करते हैं, जिनमें बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार बनाने वाला,लोहार, हथौड़ा और औजार किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, मोची जूता बनाने वाला पादुकाशिल्पी,राजमिस्त्री टोकरी चटाई/झाडू निर्माता/नारियल रस्सी बुनकर, गुड़िया एवं खिलौना निर्माता, नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली जाल निर्माता आते हैं। पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत कारीगर और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र द्वारा मान्यता प्रदान की जाती है। चयनितों को 5-7 दिन का बेसिक प्रशिक्षण और 15 दिन या अधिक का ऑनलाइन प्रशिक्षण ₹ 500 प्रतिदिन के स्टाइपेंड और ₹1000 की यात्रा भत्ता के साथ दिया जाता है । उपकरण प्रोत्साहन के लिए यह वाउचर के माध्यम से ₹15000 तक का उपकरण प्रोत्साहन दिया जाता है, जिससे कि कारीगर कहीं से भी खरीद कर सकता है। आईटीआई खेकड़ा में दो लोहार व राजमिस्त्री के बैच को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 5 दिन चलेग जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पीएम विश्वकर्म योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा कहा कि, हुनर से देश का नया निर्माण हो रहा है। व्यक्ति के अंदर इच्छा शक्ति होनी चाहिए जिससे वह कुछ भी बड़ा कर सकता है।कहा कि, सीखने की ललक अगर व्यक्ति में है, तो वह अवश्य ऊंचाइयों पर जा सकता है। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रशंसा की। इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य परवेज खान, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी सहित आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024