-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Regional
ग्राम नंगला रवा में अवैध रूप से संचालित पाया गया मेडिकल स्टोर, औषधि निरीक्षक ने की कार्यवाही
बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के अंतर्गत जनपद में औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने ग्राम नगला रवा तहसील बडौत थाना सिंघावली अहीर के संबंध में प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मारा छापा। पुलिस बल के साथ औषधि निरीक्षक को ग्राम नगला रवा में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर कोई भी लाइसेंस नहीं मिला। औषधि निरीक्षक ने राहुल पुत्र चतरसैन, निवासी ग्राम नंगला रवाा, जनपद बागपत पर स्थित अवैध रूप से संचलित मेडिकल स्टोर पर संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की गई तथा मौके से लगभग 52478 रूपये मूल्य की औषधि जब्त कर अपनीअभिरक्षा में ली गई। इस दौरान भंडारित औषधियां में से 6 नमूने संग्रहित कर जाॅच एवं विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए। बताया कि, नमूना रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित मेडिकल संचालक के खिलाफ माननीय न्यायालय में सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। कहा कि, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सख्त निर्देश हैं कि, जनपद में किसी भी मेडिकल पर नशे की दवाई विक्रय ना की जाए, अगर जो मेडिकल युवाओं को बुजुर्गों को इस तरीके की ड्रग्स विक्रय करने में संलिप्त हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए और ऐसे मेडिकल संचालकों का मेडिकल रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया जाए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 16, 2024
संजीदा की मौत में डाक्टरों की लापरवाही के आरोप निराधार, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड
बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। संजीदा की मौत, बीमारी के प्रति डाक्टरों की लापरवाही से नहीं, बल्कि अस्पताल लाने में देरी के कारण हुई। पर्ची बनवाने के मात्र 15 मिनट में चक्कर आने, बैंच से गिरने तथा तुरंत ही डाक्टरों द्वारा जीवनरक्षा के लिए किए गए सभी जरूरी उपचार के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने दावा किया कि, सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है तथा लापरवाही के आरोप निराधार हैं। प्रातः 07:57 बजे संजीदा पत्नी अली मोहम्मद आयु लगभग 36 वर्ष निवासी कयामपुर जनपद बागपत नामक महिला चिकित्सालय में उपचार हेतु चिकित्सालय में आई थी। मरीज का पर्चा बनाए जाने के बाद इनके पति द्वारा इन्हे एमसीएच विंग ओपीडी में स्थित बैंच पर बैठा दिया गया। इसके कुछ समय बाद ही मरीज अचानक बेहोश होकर गिर गई। वहां पर उपस्थित फार्मासिस्ट द्वारा तत्काल इसकी सूचना लेबर रूम में स्टाफ को दी गई। उपस्थित समस्त स्टाफ द्वारा मरीज को सीपीआर एवं आक्सीजन दी गई ,परन्तु समस्त प्रक्रिया के उपरांत भी मरीज को नहीं बचाया जा सका तथा सवा आठ बजे चिकित्सको द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह सम्पूर्ण घटनाक्रम लगभग 15-20 मिनट का है तथा उक्त सभी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग में उपलब्ध है। मृतका के पति द्वारा गाइनेकोलोजिस्ट को अवगत कराया गया कि उसकी पत्नी का कुछ दिनों पूर्व किसी निजी चिकित्सक द्वारा गर्भपात कराया गया तथा उसका उपचार भी किसी लोकल चिकित्सक के यहां चल रहा था। तभी से उसको ब्लीडिंग हो रही थी तथा बुखार भी आ रहा था। घर पर भी वह कई बार बेहोश हो चुकी थी। इसके बाद उसे उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में लाया गया था। इसके विपरीत मृतका के पति द्वारा उपचार में लापरवाही के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है। संजीदा की मृत्यु का कारण जानने हेतु पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया, परन्तु मृतका के पति ने लिखित में पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। यद्यपि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नही हुई है, तथापि प्रकरण की जांच हेतु तीन सदस्सीय जांच समिति का गठन कर जांच कराने के निर्देश दिए गए है। ज्ञात हुआ है कि मीडिया में इस संबंध में कुछ निराधार एवं भ्रामक खबरो प्रसारित की जा रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि, मरीज जिला चिकित्सालय में रात से भर्ती था तथा उपचार न मिलने के कारण उसकी मृत्यु हुई है, जबकि सत्य यह है कि मरीज सुबह आठ बजे से तीन मिनट पहले ही चिकित्सालय में आया तथा कुछ ही समय में उसकी मृत्यु हो गई। मरीज का कुछ दिन पूर्व गर्भपात हुआ था तथा बुखार के साथ साथ उसे लगातर ब्लीडिंग भी हो रही थी एवं इसका उपचार किसी स्थानीय चिकित्सक के माध्यम से कराया जा रहा था। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 16, 2024
पीएम सूर्य घर मुप्त बिजली योजना में जिले के एक मॉडल सोलर गांव चयन हेतु समिति गठित
बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक का आयोजन कर पीएम सूर्य घर - मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जनपद के चयनित गांव को मॉडल सोलर गांव के रूप में विकसित करने पर विचार-विमर्श किया। योजना के अंतर्गत 5,000 से अधिक आबादी वाले गांवों में से एक गांव का चयन किया जाएगा, जिसमें पीएम कुसुम, पीएम सूर्य और अन्य सरकारी योजनाओं के तहत महत्वपूर्ण कार्य किए गए हों। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, वे चयनित गांव को मॉडल सोलर गांव के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। प्रतियोगिता के आधार पर समेकित रूप से सबसे अधिक क्षमता के गैर पारंपरिक ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करने वाले ग्राम को मॉडल सोलर ग्राम के रूप में 28 फरवरी 2025 तक चयनित किया जाएगा। बता दें कि,जनपद में 5000 से अधिक आबादी वाले 70 गांव हैं। इन 70 गांवों में से एक गांव को चयनित किया जाएगा, जिसके लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एक जिला स्तरीय समिति अपनी अध्यक्षता में गठित की है। समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष ,मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, जिला विकास अधिकारी सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य, उपनिदेशक कृषि सदस्य, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा, सदस्य सचिव होंगे । पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य जनपद के एक ग्राम का चयन कर सोलरराइज करना है जिसमें रूफटॉप सोलर का उपयोग को बढ़ावा मिलेगा चयनित ग्राम में विद्युत हेतु हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना ग्रामीण समुदायों को उनकी विद्युत आवश्यकता को पूरा करने हेतु आत्मनिर्भर बनाना जनपद के जिस गांव का भी इस योजना के अंतर्गत चयन किया जाएगा उसे गांव के सभी घरों में सोलर होम लाइट सिस्टम सौर आधारित जल प्रणाली कृषि के लिए सौर पंप गांव की मुख्य सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करना है। इस पात्रता की श्रेणी में 5000 से अधिक की आबादी बाले गांव को चयनित किया जाएगा । प्रत्येक मॉडल सोलर ग्राम के लिए भारत सरकार द्वारा एक करोड़ की वित्तीय सहायता का प्राविधान किया गया है जिसमें सार्वजनिक परियोजना के लिए शत प्रतिशत वित्तीय सहायता सामूहिक परियोजनाएं सहकारी समितियां जैसे श्रम सहायता समूह कोऑपरेटिव सोसाइटी यथा डेरी, मत्स्य पालन, पीएससीएस आदि के लिए 10% धनराशि लाभार्थी संस्था से लिया जाएगा। तथा शेष वित्तीय सहायता केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कर गांवों में नवीकरणीय ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी नेडा प्रमोद भूषण, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे सहित आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 16, 2024
राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत 16 में करेंगी महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई
बगपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत की अध्यक्षता में 16 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से बागपत में स्थिति पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जनपद बागपत की कोई भी पीड़ित महिला या महिला की ओर से कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित होकर अपनी समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर समस्या का निराकरण करा सकता है। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक या आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में संबंधित जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा के साथ ही महिला जनसुनवाई व निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में 16 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11बजे से महिला जनसुनवाई की जाएगी । स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 16, 2024
अप्रमाणित चिकित्सक गांवों में नागरिकों के लिए संजीवनी, इन्हें जीवन रक्षक मित्र कहा जाए
छपरौली, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में स्थित सुराजमल गार्डन में ग्रामीण अंचलीय जीवन रक्षक मित्र संघ की बैठक में बागपत जनपद ग्राम प्रधान व अप्रमाणिक चिकित्सा केन्दों के संचालको सहित हरियाणा प्रदेश के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और जिला चिकित्सा अधिकारी के आदेश का अनुपालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी चिकित्सा सेवा दे रहे जीवन रक्षक मित्र ने अपनी सेवायें बन्द करने व अपने अधिकारों व जीविका उपार्जन के लिए कानून के दायरे में रहकर आन्दोलन चलाने की घोषणा की। दूसरी ओर अनेक ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणो की समस्या को देखते हुए चिकित्सा केन्दो को खोलने का अनुरोध किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण अंचलीय जीवन रक्षक मित्र संघ के अध्यक्ष डॉ जगत सिंह ने कहा कि, हम कानून के दायरे में रह कर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे। कई दशक से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे वृद्ध चिकित्सक कहाँ जायेंगे। संगठन के मार्ग दर्शक समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी चिकित्सा सेवाएं दे रहे अप्रमाणिक चिकित्सको को झोला छाप कह कर अपमानित न करें। उन्होंने अधिकारियों व पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि। इन चिकित्सको को जीवन रक्षक मित्र कह कर संबोधित किया जाये। ये अप्रमाणित चिकित्सक ग्रामीण नागरिकों के लिए संजीवनी हैं। बैठक को पवन प्रधान सिनौली, विशाल प्रधान बाछौड, जगपाल प्रधान नांगल, विजय सिंह प्रधान किशनपुर, अमित प्रधान बुरपुर, अनिल खोखर, रमेश ढांडा हरियाणा ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश चिकित्सा संघ अध्यक्ष सुरेश शर्मा और संचालन डॉ मंजूर ने किया। बैठक में मुख रूप से डॉ यशवीर सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ अरुण, डॉ आन्नद कुमार, डॉ विकास आर्य, डॉ रामकुमार, डॉ मुकेश, डॉ विक्की, डॉ कैलाश, डॉ सुनील आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 16, 2024
मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण व बागपत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प
बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। स्वायतशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत और मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान संचालित किया गया, जिसके तहत पिलाना के श्री नेहरू इंटर कॉलेज में 21 पौधे लगाकर युवाओं ने बागपत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प दोहराया। पौधारोपण अभियान की शुरुआत जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी और श्री नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना के प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने स्वयं पौधा लगाकर की, साथ ही युवाओं को समूहों में बांटकर पौधा लगाने हेतु कहा गया। जिसपर विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में उचित स्थान का चयन कर गड्ढा खोदा और पौधा लगाया। इस दौरान युवाओं को प्रत्येक पौधे से संबंधित तथ्यों की जानकारी भी दी गई। विद्यालय प्रांगण में कुल 21 पौधे लगाए गए, जिसके उचित रखरखाव और देखभाल हेतु युवाओं को कहा गया। पौधे की उचित देखभाल करने वाले समूहों को मेरा युवा भारत बैज देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने युवाओं को शपथ दिलाई कि, बागपत को स्वच्छ और सुंदर जनपद के रूप में विकसित करने में योगदान देंगे, जिसकी शुरुआत पौधे लगाकर और स्वच्छता अपनाकर करेंगे। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बताया कि, जल्द ही स्वस्थ दिनचर्या हेतु स्वच्छता थीम पर फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 5.0 का भी आयोजन किया जाएगा। यूथ लीडर अमन कुमार ने मेरा युवा भारत के संबंध में जानकारी देते हुए विकसित भारत में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम आयोजन में सुदेश भारती, अनिल कुमार, विनोद चौधरी, अमित कुमार, सुशील, त्रियंबकेश्वर तिवारी, विमल चौहान, बिजेंद्र कुमार, आशुतोष, पूजा, राधा, अनुज ढाका समेत अन्य का योगदान रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 16, 2024
नेत्रदान को अपने परिवार की परंपरा बनाएं : रामकिशन शर्मा
बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। 39 वे राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के अंतर्गत जिला रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 के संयुक्त तत्वाधान में विगत माह आयोजित पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ग्लोबल पब्लिक स्कूल सुनेहरा में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में तृप्ती व निकिता प्रथम, मुस्कान सैकिंड और स्लोगन प्रतियोगिता में अक्षा प्रथम तथा आदित्य सेकिंड रहा। सभी को दृष्टि दूत एमजेएफ लॉयन अभिमन्यु गुप्ता पीएमजेएफ ला ईश्वर अग्रवाल, एमजेएफ ला पंकज गुप्ता स्कूल प्रबंधक रामकिशन शर्मा प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ने सभी छात्राओं एवं छात्रों को जियालाल प्रेमवती सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक रामकिशन शर्मा ने कहा कि, सभी को अपने परिवार में नेत्रदान की परंपरा प्रारंभ करनी चाहिए। मृत्यु उपरांत नेत्रदान से दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आ जाती है। ला अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, ईश्वर अग्रवाल ने अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में जियालाल प्रेमवती पुरस्कार की स्थापना की है, यह पुरस्कार 15 विद्यालय के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाएगा। लायन पंकज गुप्ता ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि, आपको नेत्रदान के बारे में घर परिवार में बताना है व सभी को प्रेरित करना है। इस अवसर पर पूजा शर्मा अभिजीत शर्मा पिंकी शर्मा प्रवेश धामा रिंकी ममता शर्मा सहित सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 16, 2024
पकडकर मारपीट की सूचना पर छुडाने गई पुलिस टीम पर ही ग्रामीणों के हमलावर होने के मामले में 8 गिरफ्तार
बडौत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। करीब 25 दिन पूर्व मारपीट होने की सूचना पर गई पुलिस पार्टी द्वारा जब पकड़े गए व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया ,तो मौके पर मौजूद लोग पुलिस टीम पर ही हमलावर हो गये थे तथा लाठी डंडे सहित पत्थर भी बरसाए गये थे। इस दौरान पुलिस गाड़ी चालक व एक होमगार्ड घायल हो गया था तथा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। थाना रमाला पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया गया, तो मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान सचिन पुत्र राजपाल, आसिफ पुत्र गय्यूर,अय्यूब पुत्र गय्यूर, कय्युम पुत्र रशिद, असगर पुत्र मेगा, हकीमू पुत्र शेरदीन, इरफान पुत्र हकीमू, फारुख पुत्र महमूद,मुन्ना पुत्र शरीफ, शोएब पुत्र कय्युम मोमिन पुत्र हमीद, हमीद पुत्र मंगा, सागर पुत्र समीन व 02 महिला। सभी निवासीगण ग्राम बूढपुर तथा 20-25 अज्ञात व्यक्ति पुलिस पार्टी पर हमलावर हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा मौजूदा भीड को काफी समझाने प्रयास किया, लेकिन नहीं माने तथा पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला करने लगे, जिसमें कां चालक सोनित कुमार व होमगार्ड सुभाष घायल हो गये तथा सरकारी गाडी बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस सम्बन्ध में थाना रमाला पर विभिन्न धाराओं सहित 2/3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रमाला थाने के वांछित 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें सागर, फारुख, इरफान, कय्यूम, हमीद, असगर, अय्यूब व हकीमू ग्राम बूढपुर थाना रमाला के निवासी हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 16, 2024
राहुल पंवार की 11 दिनों की खड़ी तपस्या के पूर्ण होने पर हुआ हवन का आयोजन
बागपत, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद से जुड़े समाजसेवी राहुल पंवार की 11 दिनों से चल रही खड़ी व मौन तपस्या के पूर्ण होने पर राहुल पंवार के बागपत स्थित आवास पर हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद के संचालक व आध्यात्मिक गुरू सुरेश भगत जी द्वारा राहुल पंवार को पानी पिलाकर मौन व्रत समाप्त कराया गया। इस अवसर पर अनुज पंड़ित द्वारा विधि-विधान के साथ हवन कराया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने विश्व के कल्याण के लिए आहुतियां डाली। सुरेश भगत जी ने बताया कि इस प्रकार की तपस्या करने से आध्यात्मिक शक्तियां प्राप्त होती है। ईष्ट देव प्रसन्न होते है और जग का कल्याण होता है। राहुल पंवार ने बताया कि सुरेश भगत जी विश्व प्रसिद्ध त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार के शिष्य है। पंडोखर धाम मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित है। पंडोखर सरकार के शिष्य सुरेश भगत जी भी भूत, वर्तमान बताने के साथ-साथ भविष्य में आने वाली समस्याओं का समाधान बताते है। बताया कि सुरेश भगत जी का आश्रम गुरू गोरखनाथ धाम, जनपद बागपत के सांकरौद गांव में स्थित है और आश्रम में हर रविवार को विशाल दरबार लगता है, जिसमें सुरेश भगत जी लोगों की समस्याओं का समाधान करते है और समस्याओं के निदान के लिए उपाय बताते है। राहुल पंवार ने बताया कि वह लगभग 3 वर्षो से गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद से जुड़े है और गुरूजी की आज्ञानुसार ही उन्होंने 11 दिनों की खड़ी व मौन तपस्या की है। बताया कि लगातार खड़े रहने से पैरों में स्वैलिंग जरूर आयी, लेकिन गुरूजी के आशीर्वाद से तपस्या निर्विध्न पूर्ण हुई। इस अवसर पर सोनिया चौधरी, मनजीत कौर, रीमा शर्मा, अनीता खोखर, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रमोद खोखर, दीपेश तोमर, विशेष जैन, प्रवीण गुप्ता, रितिक, गौरव, आशु, शानु, आशीका, रितिन, वायु सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
Oct 15, 2024
मेरठ के विक्टोरिया पार्क में हुई दौड प्रतियोगिता में साईकिल जीत कर लौटी खेकड़ा की दो बेटियां
खेकड़ा, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की दो बेटियों ने मेरठ में आयोजित दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार में प्रमाणपत्र के साथ ही उन्हें साईकिल भी मिली। इससे कस्बे में हर्ष है मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित दौड प्रतियोगिता में खेकड़ा की शहीद भगत सिंह एकेडमी की युवा एथलीट अनन्या और नीति ने भी प्रतिभाग किया। कोच विकास फौजी ने बताया कि। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनन्या ने 400 मीटर और नीति ने 800 मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति की ओर से उनको प्रमाण पत्र के साथ एक-एक साईकिल भी पुरस्कार में दी गई। बेटियों की सफलता पर कस्बावासियों में हर्ष है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 15, 2024