Regional

बाजार से सामान लेने जाएं, तो कपड़े का थैला साथ लाएं

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली के कलाकारों ने बुधवार को कस्बे में लोगों को पॉलिथिन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया तथा नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को पॉलिथिन से पर्यावरण और मानव जीवन पर पडने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। कस्बे में प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथिन बैग का बड़े पैमाने पर प्रयोग हो रहा है। नगर पालिका परिषद प्रशासन ने लोगों को पॉलिथिन के प्रति जागरूक करने के लिए दिल्ली के कलाकार बुलाए। उन्होंने कस्बे में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को पॉलिथिन के दुष्परिणामों की जानकारी दी। बताया कि पॉलिथिन पर्यावरण और मानव जीवन पर भयंकर दुष्प्रभाव डाल रही है। लोग इसके प्रयोग से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं।   नुक्कड़ नाटक करके आम लोगों को प्लास्टिक के बहिष्कार का संदेश दिया और प्रेरित किया कि, वे अपने रोजमर्रा के काम में प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। पॉलिथिन की थैलियों में बाजार से सामान लाने के बजाए कपड़े का थैला साथ में रखने के लिए प्रेरित किया। कस्बे के करीब एक दर्जन स्थानों पर हुए नाटक को देखने भीड़ जुटी रही। नाटक टीम में देव, रूबी, लवकुश, सत्यम, रघुबीर शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

खाफ चौधरी जितेंद्र धामा ने नील गाय के बच्चे को कुत्तो से बचाकर वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के जंगल में किसानों ने कुत्तों से घिरे नील गाय के बच्चे को बचाया। घायल अवस्था में उसे घर लाकर उपचार कराया तथा वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। कस्बे के जंगल में बुधवार सुबह एक नील गाय के बच्चे को कुत्तों के समूह ने घेर लिया। वे उसे घायल करने में लगे थे, तभी खेतों में काम कर रहे खाफ चौधरी जितेन्द्र धामा की नजर उन पर पडी।    उन्होंने शोर मचाकर बाकी किसानों को बुलाकर लाठी डंडों से कुत्तों को भगाया। नील गाय के बच्चे को घर लाकर उपचार दिलाया। वन विभाग बागपत अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम आकर नील गाय के बच्चे को अपने साथ ले गई। बताया कि स्वस्थ होने पर वही जंगल में नील गायों के समूह के साथ छोड दिया जाएगा। नील गाय को देखने के लिए खाफ चौधरी के घर बच्चों व बडों की भीड लगी रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

अंधविश्वास के खिलाफ रेडक्रास सोसाइटी के संयोजन में गुरुकुल विद्यापीठ में मैजिक शो

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ में बुधवार को मैजिक शो के माध्यम से अंधविश्वास के खिलाफ बच्चो को जागरूक किया गया।इस दौरान बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए गए।    रेडक्रास सोसाइटी के सामाजिक जागरूकता और नैतिक शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को गुरुकुल विद्यापीठ में जादूगर रमेश भारती ने जादू दिखाए। शुभारम्भ प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने किया। बताया कि, ये सब हाथ की सफाई से होता है। कोई जादू टोना नजरबंदी नहींं होता है।   ऐसे में किसी के बहकावे में नहींं आना है। जादू के जरिए जादू से अभिभूत होकर बच्चों ने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम में जल ही जीवन है, धूम्रपान जानलेवा है, का संदेश भी दिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ भी दिलाई गई। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, उपप्रधानाचार्या राखी झा, मीनू बंसल, अनिता धामा, दीप्ति गर्ग, प्रियंका तिवारी, मोना वत्स, कोमल जैन आदि स्टाफ मौजूद रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

ललियाना में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर, करीब 80 ग्रामीणों की जांच कर दी गई दवा

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। ललियाना गांव में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर 80 ग्रामीणों की जांच की। उनको दवा वितरित कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनाए रखने की सलाह दी। ललियाना गांव में सलमान की पांच वर्षीय पुत्री सानिया की बुखार के चलते मौत हो गयी थी।   सानिया का उपचार पांची के एक कथित चिकित्सक के यहां चल रहा था। इसके अलावा गांव में काफी लोगो के बुखार से पीडित होने का समाचार मीडिया में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाई। बुधवार को गांव में मेडिकल टीम भेज कर करीब 80 ग्रामीणों की जांच की गई।    सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि, अधिकांश ग्रामीण खांसी जुकाम से पीडित मिले। इनमें 16 लोगों में बुखार की शिकायत मिलने पर उनकी खून जांच के साथ दवा दी गई। शिविर में डा गौरव वर्मा, नर्सिंग आफिसर संदीप संधु, शिवशरण, ज्योति, राखी आदि शामिल रहे।   *जिला मलेरिया अधिकारी व डीएसओ ने किया गांव का भ्रमण*   ललियाना गांव में जिला मलेरिया अधिकारी सावित्री और डीएसओ डा सुरुचि ने भी भ्रमण किया। उन्होंने गांव में भ्रमण करते हुए साफ सफाई पर बल दिया। ग्रामीणों को पानी एकत्र ना होने देने, पूरे बाजू की कमीज पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने आदि जरूरी सलाह भी दी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बागपत नगर के महाराजा अग्रसैन भवन में महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अग्रवाल समाज बागपत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरान्त अग्रवाल समाज बागपत के अध्यक्ष कपिल गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गोयल, महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, मंत्री संदीप गुप्ता, उप-कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने आये अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज बागपत के अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने महाराजा अग्रसैन जी के महान व्यक्तित्व से लोगों को अवगत कराया और उनके दिखाये मार्ग पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम में दिल्ली के प्रसिद्ध जादूगर विनोद का मैजिक शौ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश गुप्ता, राकेश मोहन गर्ग, बलराम गुप्ता, सतीश गुप्ता, एड़वोकेट विभोर गुप्ता, अमित अग्रवाल, ब्रजमोहन गुप्ता, प्रेमचन्द गुप्ता, रोहताश गुप्ता, राजेन्द्र स्वरूप गोयल, आनन्द गोयल, मुन्नालाल गोयल, विशाल गुप्ता, सतीश गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, अजय गोयल, विनोद गुप्ता, मयंक गोयल, सीताराम गर्ग, विनय गुप्ता, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, अमित गोयल, जयपाल गर्ग, दिनेश गोयल, मनीष गर्ग, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, अरविन्द गोयल, अनिल गुप्ता, अमनदीप गुप्ता, अनिल बंसल, अंकित गर्ग, रोहित गुप्ता, अभिनव अग्रवाल, सचिन गुप्ता, अभिषेक मित्तल, सोनू गुप्ता, हर्षित गोयल, राजेश गोयल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल कुंडली, विनोद गोयल बड़ौत, डॉ योगेश जिन्दल, सचिन गुप्ता बड़ौत, रविन्द्र गुप्ता, अर्चित गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, सन्नी गुप्ता खेकड़ा, ईश्वर दयाल गोयल अमीनगर सराय, पंकज गुप्ता टटीरी, मनोज गर्ग रटौल, सचिन गर्ग, सतीश गर्ग, युगल किशोर गर्ग सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

बागपत में महिला जनसुनवाई: राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत द्वारा 55 प्रकरणों की सुनवाई

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने की। इस जनसुनवाई में जिला प्रोबेशन अधिकारी मुशफेकिन और सीओ खेकड़ा प्रीता भी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 55 प्रकरण प्राप्त हुए, जो महिला अपराध, शोषण, दहेज उत्पीड़न, प्रॉपर्टी विवाद, घरेलू हिंसा और बलात्कार से संबंधित थे।   महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि,राशन कार्ड बनाने, बच्चों की शिक्षा, न्याय और रोजगार में उनकी पूरी सहायता की जाए। इसके साथ ही, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को प्राथमिकता से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि, इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।   सम्मानित सदस्या मनीषा अहलावत ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ,सभी प्रकरण पुलिस के संज्ञान में हैं और उन पर कार्यवाही की जा रही है।कहा कि, पुलिस प्रशासन पीड़ित महिलाओं के साथ समन्वय से काम कर रहा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान, चार बच्चों को लैपटॉप भी वितरित किए गए, ताकि उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने मनीषा अहलावत को लेखिका अमृता प्रीतम की पुस्तक 'सात सौ बीस कदम' भेंट की और महिला सशक्तिकरण सहित युवाओं के सशक्तिकरण के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।   जनसुनवाई के बाद, मनीषा अहलावत ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और इलाज की गुणवत्ता का फीडबैक प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉफ़ सेंटर और जिला कारागार खेकड़ा का दौरा कर महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकार प्रीता , डिप्टी सीएमओ डॉ रॉबिन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, यूनिसेफ इंडिया के यूथ एम्बेसडर अमन कुमार भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

रटौल के मकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किए गहने भी बरामद

खेकडा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 चोरों को किया गिरफ्तार। चोरों के कब्जे से मिली चोरी की हुई 1 जोड़ी पाजेब, 1 ब्रेसलेट व 1 चांदी का सिक्का । वादी शाबिर पुत्र अख्तर कस्बा रटौल द्वारा थाने पर गत दिवस सूचना दी कि, उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती आभूषण चोरी कर लिये गये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।   अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया, जिसके संबंध में 3 चोरों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से चोरी की हुई 1 जोड़ी पाजेब, 1 ब्रेसलेट व 1 रुपया ( तीनों सफेद धातु) बरामद हुआ है। अभियुक्त अली पुत्र अनवार निवासी कस्बा रटौल थाना खेकड़ा, टक्कर उर्फ शहनवाज पुत्र अकरम कस्बा रटौल व पॉली उर्फ शहजाद पुत्र नूर मोहम्मद कस्बा रटौल  के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू की गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

महिला ई-रिक्शा चालकों को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलेभर में 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करना रहा। इन कार्यक्रमों में स्कूल, कॉलेज, संस्थान एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।   पखवाड़े के समापन समारोह में विशेष रूप से जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला ई-रिक्शा चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन महिला चालकों ने अपने साहसिक कदम से न केवल अपने परिवार के भरण-पोषण का मार्ग चुना है, बल्कि समाज में एक मिसाल भी कायम की है। जिलाधिकारी ने कहा, महिला ई-रिक्शा चालकों ने समाज की रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए स्वावलंबी बनने का साहसिक निर्णय लिया है।   जो प्रेरणादायक है। इनके इस प्रयास को हम सभी को सराहना और समर्थन देना चाहिए। समापन समारोह की रैली का अंत आरटीओ कार्यालय में हुआ, जहां सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, संभागीय निरीक्षक विंध्याचल गुप्ता व परिवहन विभाग के स्टाफ ने उपस्थित चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। विशेष रूप से महिला ई-रिक्शा चालकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।   ताकि उनके इस साहसिक प्रयास को समाज में एक नई दिशा मिल सके। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि, सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सड़क सुरक्षा नियमों पर चर्चा, ट्रैफिक पुलिस की भूमिका, और आम जनता को सुरक्षित यात्रा के टिप्स दिए गए। इसके साथ ही प्रमुख मार्गों और स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित होर्डिंग्स लगाए गए और जागरूकता रैलियों का भी आयोजन किया गया।पूरे पखवाड़े के दौरान छात्रों, युवाओं, और विभिन्न संगठनों की सहभागिता से जागरूकता का व्यापक संदेश दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता तनु को पिचोकरा के ग्रामीणों ने किया सम्मानित

बडौत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। शूटिंग में पदक विजेता निशानेबाज तनु को पिचोकरा गांव में प्रोत्साहित करने तथा सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन हुआ। बता दें कि, तनु 24 वीं यूपी स्टेट इंटर स्कूल शूटिंग चेंपियनशिप में पदक जीतकर लौटी है। पिचोकरा गांव के तेजपाल प्रजापत की बेटी तनु ने 10 से 13 अक्टूबर तक पिलखुवा हापुड़ के भविष्य पब्लिक स्कूल में आयोजित।   इस चेंपियनशिप में दस मीटर एयर पिस्टल आई एसएसएफ वोमेन स्पर्धा में 600 में से 566 का स्कोर प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। बुधवार को ग्रामीणों ने पदक विजेता तनु का स्वागत करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर जयपाल सिंह, सुशील चौधरी, विजय उर्फ रिंकू प्रधान, निखिल, संजीव कुमार, राजकपूर, सुंदर पाल, गौरव, मोनू सुंदर पाल स्वामी, गौरव चौधरी, समीम डीलर, मस्टर मोनू, काजल, अजय, आशीष, प्रवेश विजय सचिन आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

मां वैष्णो सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने किया समाजसेवी लोगों का सम्मान

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मां वैष्णो सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा चांदन की द्वादशी को बडौत में बाबा खाटू श्याम जी का कीर्तन कराया गया। इस मौके पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन व सुप्रसिद्ध समाज सेवी रितिक तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने बाबा खाटू श्याम जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कीर्तन का शुभारंभ किया।   इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, सचिव शुभम गुप्ता व योगेंद्र गुप्ता ने समाजसेवी लोगों, धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले व्यक्तियों तथा सोसायटी के सभी पदाधिकारियो व मेम्बर्स का पटका पहनाकर तथा खाटू श्याम जी का चित्र देकर सम्मान किया। इस मौके पर उन्होंने श्री श्याम बालाजी सेवा समिति का भी सम्मान किया।   कीर्तन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सुनील कुमार गुप्ता अध्यक्ष, शुभम गुप्ता सचिव, सोनम जैन कोषाध्यक्ष, रामहरि चौधरी उपाध्यक्ष, राकेश कश्यप उपसचिव, योगेंद्र गुप्ता मेम्बर, इशान गुप्ता मेम्बर, विजय जैन मेम्बर, पवन ठाकुर मेम्बर, आलोक जैन मेम्बर, महेश अंतल मेम्बर, जयपाल कश्यप मेम्बर, बिजेन्द्र दीक्षित मेम्बर आदि थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 16, 2024